Halmet is must for pillion rider too

 

Today i.e. 16.07.2018, an awareness drive among females to wear helmet was conducted by Chandigarh Traffic Police at GCG-11, UT Chandigarh. During the drive, Sh. Shashank Anand IPS, SSP Traffic & Security appeal the women two wheeler riders to wear good quality ISI Mark Helmet and he presented roses & free coupons to the female two wheeler riders who found wearing helmet provided by the representative of Mann Filling Station, Sector 49-B, Chandigarh (Indian Oil). Inspector Sarwan Singh and Inspector Sukhdeep Singh of Chandigarh Traffic Police were also present during the awareness drive. Pamphlets of ‘Helmet mandatory for women’ were also distributed among the female two-wheeler riders and pillion riders.

helmet mandatory for two wheeler riding women. Only those Sikh women have been exempted who are wearing turbans. The administration has notified

Besides this, an awareness drive was also conducted by Chandigarh Traffic Police along with school students of Govt. Girls Sr. Sec. School, Sector-23, Chandigarh at Press L/point, UT Chandigarh. During the drive, Insp. Sita Devi I/C Children Traffic Park appeal the women two wheeler riders to wear good quality ISI Mark Helmet. It is for their own safety. Women two-wheeler riders should not compromise with their safety. Sh. Satish Bhaskar, Social Worker was also present during the awareness drive. Pamphlets of ‘Helmet mandatory for women’ were also distributed among the female two-wheeler riders and pillion riders.

कालका ब्लॉक पदाधिकारियों की नियुक्तियां कीं

 

 

पंचकूला,16 जुलाई। आम आदमी पार्टी पंचकूला जिला की एक बैठक इसके जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हुई। बैठक में कालका हल्के के संगठन के पुर्नगठन की घोषणा की गई। इसकी घोैषणा करते हुए आप के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की सहमती से ईश्वर सिंह को कालका विधानसभा हल्के का प्रधान, प्रवीण हुड़ा को संगठन मंत्री, हरप्रीत सिंह को महासचिव, बृजभूषण, विकास जरोरा को सचिव, जगदीश वर्मा को कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र लालर को सहायक कोषाध्यक्ष,स्र्वणपाल सिंह को मीडिया कोआर्डिनेटर,, सुखदेव सिंह, कर्मचंद,जर्नादन,जसवीर, सुनील को उपप्रधान तथा हर्ष नैन को कालका ब्लॉक का सहसंगठन मंत्री बनाया गया है। इन सबकी नियुक्ति के बाद इन्हें बधाई देते हुए जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने उम्मीद जताई कि सभी पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी संग जोडऩे का काम करेंगे।

भाजपा आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मुंह की खाने वाली है: कृष्णमूर्ति हूडा

चण्डीगढ़: 15 जुलाई, 2018
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वित्त मंत्री पहले यह स्पष्ट करें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर जाट आरक्षण आन्दोलन में उनकी संलिप्तता के आरोप किस आधार पर लगा रहे हैं ? क्या कोई ऐसी जाँच हुई है या सबूत मिले हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री की भूमिका पाई गई हो ? स्वयं सरकार द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी ने जाट आरक्षण आन्दोलन में हुए जानमाल के नुकसान के लिए व मामले से निपटने में हुई विफलता के लिए सीएमओ को दोषी ठहराया है तथा भूपेन्द्र सिंह हूड्डा पर कोई आक्षेप नहीं लगाया। कैप्टन अभिमन्यु अपनी झूठी ब्यानबाजी के लिए माफी मांगें या ऐसा नहीं किया तो कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार हो जायें।

कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि अच्छा हुआ कि कैप्टन अभिमन्यु पहले ही फौज छोड़ कर आ गये वरना पता नहीं कहां निशाना लगाते ? सच्चाई यह है कि जाट आरक्षण आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा के असली गुनाहगार पकड़े ही नहीं गये, क्योंकि उन्हें सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। मेरे बेटे गौरव हुड्डा समेत अनेक युवाओं को व्यक्तिगत रंजिश के कारण झूठा फसाया गया है। असली आरोपी को बचाने के उद्देश्य से ही सरकार ने पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायधीश से जाँच करवाने से इन्कार कर दिया।

पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि यह बात जन-जन की जुबान पर है कि अपने 10 वर्ष के शासनकाल में पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने किसी भी विरोधी पर मुकदमें नहीं बनाये और न ही विपक्षी पार्टियों को बदले की भावना से तंग किया। चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एक शरीफ व साफ छवि के नेता हैं। उनका व उनके परिवार का शराफत व ईमानदारी का रिकाडऱ् रहा है, जिसकी वजह से हुड्डा परिवार की तीन पीढि़यां रोहतक से 9 बार लोकसभा चुनाव जीती हैं। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के परिवार ने देश की आजादी की लड़ाई में बढ़चढ़ कर भाग लिया व उनके पिता तथा दादा ने वर्षों अंग्रजों की जेलों में बिताये। कैप्टन अभिमन्यु, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर बेबुनियाद आरोप लगा कर राजनीति में उनको पीछे धकेल देंगे तो वे मुगालते में हैं। कैप्टन अभिमन्यु पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं, पर मंत्री बन कर जितना अहंकार पाल लिया है और विरोधियों पर जिस तरह झूठे आरोप लगा रहे हैं, यह सब उनके राजनैतिक जीवन पर विराम लगाने का ही काम करेगा।

कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि भाजपा आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मुंह की खाने वाली है, क्योंकि हरियाणा की जनता और सभी वर्ग/समुदाय भाजपा सरकार से बेहद खफा हैं। हालात ये हैं कि अधिकांश भाजपा प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पायेंगे, जिनमें कैप्टन अभिमन्यु भी शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को जनक्रान्ति यात्रा में मिल रहा अपार जन समर्थन का संकेत भी यही कहता है। 2019 के चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आने पर प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करेगी और खनन में हुई धांधली व भाजपा सरकार में हुए घोटालों की जाँच करवायेगी। कैप्टन अभिमन्यु अपने विरोधियों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में भी झांक लें। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने खनन में हुए भ्रष्टाचार के खेल को जिस तरह उजागर किया है और तलख टिप्पणियां की हैं ये बात कैप्टन को ध्यान में रखनी चाहियें।

इस बार भाजपा को दहाई का आंकडा भी नहीं छूने देंगे: सुरजेवाला

कलायत, 15 जुलाई 2018
सुरजेवाला रविवार को कलायत विधानसभा क्षेत्र के बस स्टैंड के सामने नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मवीर कौलेखां के कार्यालय के उद्घाटन के बाद अनाज मंडी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस रैली में हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया। लगभग 2000 मोटर साइकिलों और 200 गाड़ियों व ट्रैक्टरों के काफिले के साथ मुख्यातिथि रणदीप सुरजेवाला रैली स्थल तक युवाओं के साथ पहुंचे। मंच संचालन हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैन ने किया।
कार्यक्रम के आयोजक नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मवीर कौलेखां ने रैली में रणदीप सुरजेवाला के पधारने पर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। धर्मवीर कौलेखां ने कहा कि हलके की खुशहाली, जातिवाद को दूर करने, हलके के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए इस हलके की जनता को 36 बिरादरी के नेता रणदीप सुरजेवाला के साथ खड़ा होना पड़ेगा। जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तब भी हरियाणा के हकों व किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग की आवाज़ हमेशा से ही रणदीप सुरजेवाला ने उठाई है और आज भी मुश्किल की इस घड़ी में सुरजेवाला ने हरियाणा में अलग अलग हिस्सों में रैलियाँ करके कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और कांग्रेस का ग्राफ बढाने में अपनी अहम् भागेदारी पेश कर रहे हैं। धर्मवीर सिंह क़ौलेखां ने रणदीप सुरजेवाला को भावी सीएम बताते हुए कहा कि 36 बिरादरी के नेता सुरजेवाला ने हमेशा ही गरीब, मजदूर, कमेरे वर्ग और किसानों के हकों की लड़ाई में हमेशा ही अग्रसर हैं और अबकी बार कांग्रेस की चौधर उत्तरी हरियाणा से शुरुआत होगी और जिसमे सबसे ज्यादा भागीदारी कलायत के लोगों की होगी।
उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि सत्ता मिलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट और कुरुक्षेत्र के एक जलसे में किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का वायदा किया लेकिन सत्ता मिलने के बाद ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि मेरा सरकार से सवाल है कि जब देश के 12 उद्योगपतियों का 1 लाख 86 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया गया तो बाजार भाव क्यों नहीं बिगड़े। सुरजेवाला ने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो कांग्रेस पार्टी ने इस देश के किसानों का 72 हजार करोड़ रुपया कर्जा माफ किया और जब इस बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी तो भी 2 एकड़ तक के किसानों और भूमिहीन किसान खेत मजदूरों का 50 हजार तक का कर्जा माफ किया जायेगा।

भाजपा पर किसानविरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र पर टैक्स लगाया गया हो। भाजपा द्वारा ट्रैक्टर एवं अन्य सभी उपकरणों पर 12 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया जबकि टायर, ट्यूब और ट्रांसमिशन पार्ट्स पर 18 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया। कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत तथा कोल्ड स्टोरेज पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया गया है। किसानो के आलू को सुरक्षित रखने वाले कोल्ड स्टोरेज पर भी 12 प्रतिशत टैक्स लगाकर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया है। इसी प्रकार केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साईज डयूटी लगाकर इस देश की जनता से 10 लाख करोड़ रुपए और खट्टर सरकार 9 हजार करोड़ रुपए वसूल रही है। यही भाजपा व कांग्रेस की सोच का फर्क है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राइवेट मुनाफा कम्पनी व किसान शोषण योजना करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 20 हजार 500 करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 5000 करोड़ रुपया दिया गया। 14 हजार करोड़ रुपये देश की 7 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि प्राइवेट मुनाफा कम्पनी होना चाहिए।

भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार के साढ़े तीन साल और मोदी सरकार के 4 साल से ऊपर में किसानों की दशा दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होने की हो गई है। कांग्रेस के शासन में बासमती की धान की कीमत 6,000 रु प्रति क्विंटल से 6500 रु प्रति क्विंटल और 1121 व 1509 किस्म की धान की कीमत 5000 रु प्रति क्विंटल से 5500 रु प्रति क्विंटल रही लेकिन आज भाजपा सरकार के शासनकाल में किसान फसलों को कौड़ियों के भाव बेचने पर मजबूर हुआ।

खट्टर सरकार को पेपर लीक सरकार बताते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार के शासनकाल में अभी तक 17 पेपर लीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और भाजपा एक तरफ तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के झूठे दावे करती है, लेकिन दूसरी ओर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और आम जनमानस भ्रष्टाचार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क का पता इस बात से चलता है कि दो भाजपा नेताओं के बीच हुई बातचीत के वायरल हो जाने के पश्चात कांग्रेस के दबाव में खट्टर सरकार को इसकी जांच के आदेश देने पड़े, लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों का सामना कर रहे भारत भूषण भारती को तीन साल के लिए स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन के रूप में एक्सटेंशन दे दी गई, जबकि अन्य सदस्यों को एक साल की एक्सटेंशन दी गई। जनता यह साफ समझ रही है कि तथाकथित जांच केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए की गई थी और भारती की कारगुजारियों को भाजपा सरकार का पूरा समर्थन व संरक्षण प्राप्त है, जिसे कांग्रेस पार्टी व प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा कतई स्वीकार नहीं करेंगे।

विधायक रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर गरीबों के हक़ का कानून ख़त्म करने का लगाया आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल 2010 में गरीबों के लिए शुरू किया गया एससी सबप्लान को भी भाजपा सरकार ने ख़त्म करने के निर्णय को एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया है। यह कदम गरीबों व दलितों की सरकारों के बजट में सीधे सीधे हिस्सेदारी को ख़त्म करना है। इसका सीधा प्रभाव सरकारी खजाने में गरीब की हिस्सेदारी पर पड़ेगा।

इनैलो पार्टी पर प्रहार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हमेशा से ही देवीलाल और उनकी पीढियां इस हल्के से वोट तो बटोर लेते हैं लेकिन हमेशा से ही इस हलके को हर प्रकार से महरूम रखा। सच्चाई यह है कि इनैलो पार्टी और ओमप्रकाश चौटाला कभी भी कलायत हलके का भला नहीं कर सकते। अपने संबोधन के आखिर में सुरजेवाला ने कहा कि यह रैली सत्ता प्राप्ति, राजगद्दी प्राप्ति या चुनाव जीतने की मंशा से नहीं की गई बल्कि यहाँ की जनता के हकों को उन्हें सौंपने के लिए की गई है। यह रैली व्यवस्था परिवर्तन की रैली है। यह रैली किसान, मजदूर, छोटे छोटे दुकानदार का धंधा लौटाने के लिए है, यह रैली किसानों के चेहरों पर ख़ुशी लौटाने की है। इलाके की तस्वीर नेतृत्व से बदलती है, इलाके नेता बनाते हैं और नेता इलाके की तस्वीर बदलते हैं। जनता से अपील करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आप कांग्रेस को वोट दो, आपकी हर एक वोट रणदीप सुरजेवाला को पड़ेगी। हम कलायत की जनता के साथ गाँव गाँव, शहर के हर वार्ड में कांग्रेस पार्टी का अलख जगायेंगे और भाजपा को दहाई का आंकडा भी नहीं छूने देंगे।

बॉम्बे हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अभय एम थिप्से के कांग्रेस में शामिल


 

महाराष्ट्र के एक रिटायर्ड जज के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जजों के उस पैनल से हटा दिया जिसे महाराष्ट्र सरकार और स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के बीच के विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई थी.

प्रदेश सरकार द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अभय एम थिप्से के कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है.

थिप्से को महाराष्ट्र सरकार और स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के बीच राजकोषीय विवाद की मध्यस्थता करने के लिए मनोनीत किया गया था लेकिन बीते जून को देश में ‘बढ़ते फासीवाद और असहिष्णुता’ से लड़ने के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. यहां तक की थिप्से के स्वागत में राहुल गांधी ने एक फॉर्मल पार्टी का आयोजन भी करवाया था.

अब जब इस बात की खबर जजों के बेंच को लगी तो उन्होंने स्टेट कॉउंसल से कई सवाल जवाब किए और उस लेटर की मांग की जिसमें थिप्से के कांग्रेस ज्वाइन करने की बात लिखी हो. जजों को वो लेटर हैंडओवर की गई जिसमें लिखा था कि जस्टिस अभय एम थिप्से ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. ऐसे में उनकी जगह हम पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस एस.जे.वसीफदार को बेंच में शामिल कर रहे हैं. लेटर मिलने के बाद जजों ने मुस्कुराते हुए इसे बहुत विरले ही होने वाली घटना करार दिया.

CRIKC & CIIC to be developed soon

 

 

Dr Pramod Kumar, while speaking on the future of Chandigarh had that  “Chandigarh is emerging as the satellite town of Delhi. It has a potential to develop as a global destination in terms of culture, trade, knowledge exchange. It can locate a diplomatic enclave to realise this potential. The main focus should be to reach out to the people and influence policy planning institutions like CRIKC (Chandigarh Region Innovation and Knowledge Cluster) to be strengthened besides setting up an institution like India International Centre, Delhi.”

Both CM seconded the idea and also promised to contribute to turn the idea into reality.

It has been learnt that the proposed site of CIIC likely to be in one of the posh sectors of Chandigarh.

Here are some of the suggested features of the proposed CIIC

The underlying vision of CIIC will be aimed to have a vibrant space for preservation and dissemination of knowledge. The purpose is to make people’s contribution central in global processes through generation, dissemination and sharing of knowledge.

CIIC will try to support Chandigarh in its journey to emerge as an international city with number of knowledge imparting and disseminating institutions. To consolidate and reinforce its capacity to become a knowledge hub, CIIC shall make an effort to, preserve cultural impulse of the north-western region, promote spirit of enquiry to reinforce scientific temper and sustain dialogue. Chandigarh being a modern city with unique architecture will be used as an example to shape and influence process and pattern of urban development in the region in terms of people-centric growth of planned cities etc.

Chandigarh India International Centre will be a non-government institution, non-commercial in nature and carried out its activities in the spirit of public service. Its basic character and predisposition would be to remain non-aligned, non-governmental and non-affiliate to any political, economic or religious formations.

The aims and objectives of the proposed centre include:

  • To develop a place where statesmen, diplomats, policymakers, intellectuals, scientists, jurists, writers, artists and members of civil society meet to initiate the exchange of new ideas and knowledge in the spirit of international cooperation.
  • To promote dialogical tradition of lokayata  through lectures, seminars, workshops and conferencing etc.
  • To create a world class library fully equipped with modern technological facilities. It will have not only printed material, but also video and audio collections.
  • To invite cultural leaders, scholars, scientists and creative artists, who may or may not be members of the society, to exchange of new ideas, knowledge, art, skills and creativity.
  • To undertake, facilitate and provide for the publication of newsletters, research papers, and books, and of a journal for the exposition of cultural patterns and values prevailing in different parts of the world.

झज्जर के मातनहेल में जल्द बनेगा सैनिक स्कूल

झज्जर के मातनहेल में बनने वाले सैनिक स्कूल के लिए हरियाणा सरकार ने जमीन उपलब्ध करवाने और भवन निर्माण के लिए बजट की मंजूरी दे दी है. इस स्कूल का शिलान्यास तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नान्डीज़ ने 2003 में किया था. कांग्रेस सरकार के दस वर्ष के शासन में इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया जिसकी वजह से स्कूल शुरू नहीं हो पाया. वर्तमान सरकार के प्रयासों से स्कूल की स्थापना का सपना जल्द हकीकत में बदलने जा रहा है. प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इस मुद्दे को 2014 में रेवाड़ी में हुई भाजपा की पूर्व सैनिक रैली में भी जोरशोर से उठाया था. इस रैली को उस समय भाजपा के प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था. स्कूल के शुरू होने से हरियाणा के छात्रों को बहुत लाभ होगा. हरियाणा में यह तीसरा सैनिक स्कूल होगा. वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताया है.
हरियाणा के झज्जर जिले के मातनहेल गाँव में सैनिक स्कूल खुलने की योजना जल्दी ही धरातल पर उतरने वाली है. इस स्कूल के लिए हरियाणा सरकार ने गाँव मातनहेल और रुडियावास की करीब 100 एकड़ भूमि को स्कूल के नाम स्थानांतरित करने को मंजूरी दे दी है. हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की हरियाणा वीरों की भूमि है. हरियाणा के लाखों जवान देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. सेना में हरियाणा की भागीदारी को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नान्डीज़ ने झज्जर के मातनहेल में 7 सितम्बर 2003 को सैनिक स्कूल का शिलान्यास किया था. उसके करीब डेढ़ साल बाद केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गई और सैनिक स्कूल की योजना को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जिसकी वजह से यह स्कूल स्थापित नहीं हो पाया. विपक्ष में होते हुए भी उन्होंने इस मांग को जोर शोर से उठाया था और कांग्रेस सरकार से स्कूल को शीघ्र शुरू करने की मांग की थी लेकिन तत्कालीन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, उन्होंने बताया की केंद्र और हरियाणा में भाजपा सरकार का गठन होते ही इस स्कूल को स्थापित करने की दिशा में संजीदा प्रयास शुरू किये गये. इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा और रक्षा मंत्री की तरफ से जवाब आने के बाद सरकार ने स्कूल के लिए जमीन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाएं देने के लिए कार्यवाही शुरू की. इसी के चलते स्कूल के लिए ज़मीन ट्रांसफर का कार्य सबसे पहले किया गया है. प्रदेश सरकार ने इस स्कूल के लिए ज़मीन को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री ने बताया की एक पूर्व सैनिक होने की वजह से यह स्कूल उनके दिल के करीब है और वे चाहते हैं की स्कूल जल्द से जल्द खुले. उन्होंने कहा की स्कूल के भवन के साथ अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर हरियाणा सरकार की तरफ से तीन साल में करीब 50 करोड़ रूपये खर्च किये जाने का प्रस्ताव मंज़ूर किया गया है. इस सम्बन्ध में हरियाणा सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच एमओयु भी जल्दी साईन किया जाएगा. हरियाणा में पहले से ही करनाल के कुंजपुरा और रेवाड़ी में सैनिक स्कूल चल रहे हैं और मातनहेल में सैनिक स्कूल शुरू होते ही इनकी संख्या तीन हो जायेगी जो हरियाणा के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इसके साथ ही हरियाणा देश का ऐसा अकेला राज्य बन जाएगा जिसमे तीन सैनिक स्कूल होंगे.

एक तरफ विधायक द्वारा पौधारोपण दूसरी ओर प्रशासन की कुल्हाड़ी तैयार

पंचकूला 15 जुलाई ( पुरनूर)
आज सेक्टर 19 में पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने जहाँ एक और पौधरोपण किया वहीं इन्हीं के विधान सभा क्षेत्र में नहीं थमा पेड़ काटने का सिलसिला, सैक्टर 15-10. चौक में लगे दो और हरे भरे पेड़ काट डाले गए और दावा किया जाता है कि विकास की ब्यार चल रही है । हालांकि बताया जा रहा है कि ट्रैफिक regulation के लिए प्रशासन द्वारा ये कदम उठाये जा रहे हैं।

वहीं सैक्टर 19 के बाशिंदों ने विधायक से नाराजगी व्यक्त की। स्थानीय लोगों का मानना है कि लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली की क़िल्लत से यहां लोग बहुत ही परेशान हैं। इतना ही नहीं बरसात के दिनों में यहॉँ पानी के भराव की भी बहुत समस्या है। घरों के अन्दर पानी भर जाना आम बात है परन्तु कई जगह शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
आज ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा यहां पौधरोपण केवल चुनावी कदम है क्योंकि यहां की समस्याओ के प्रति विधायक का नकारात्मक रवैया निंदनीय है।

 

 

 

विद्यार्थियों को आगामी 15 अगस्त तक हर हालात में कक्षा के अनुरूप बनाया जाए सक्षम–नहीं तो होगी कार्रवाई :-डीसी डा. एसएस फुलिया ।


कुरुक्षेत्र 14 जुलाई। डीसी डा. एसएस फुलिया ने स्थानीय राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में पिहोवा और लाडवा ब्लॉक के तीसरी,पांचवी और सातवीं कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापकों की मीटिंग ली और उन्हें स्पष्टï निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को आगामी 15 अगस्त तक हर हालात में उनकी कक्षा के अनुरूप सक्षम बनाना सुनिश्चित करे। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को हिन्दी और गणित विषय में सक्षम बनाना सुनिश्चित करे। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पढ़ाई में कमजोर बच्चों की ओर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने स्कूलों के अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने स्कूलों में सफाई व्यवस्था, पीने के पानी, शौचालय आदि के उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करे। इसके साथ-साथ नियमित रूप से स्कूलों में बनने वाले मिड-डे-मिल को भी चैक किया जाए। अगर किसी भी स्कूल में किसी प्रकार की खामी पाई जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए अध्यापकों को निरंतर प्रयास करना होगा। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की अन्य गतिविधियों जिनमें खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास में भी वृद्घि हो सके।

इस अवसर पर डीसी ने यह भी बताया कि जिला में पौधगिरी कार्यक्रम के तहत सवा लाख विभिन्न किस्मों के पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से 80 हजार पौधे स्कूली बच्चों द्वारा लगाएं जाएंगे। जिला के विभिन्न स्कूलों में 40 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। सभी विद्यार्थी दो-दो पौधे लगाएंगे। एक पौधा सम्बन्धित स्कूल में और एक पौध अपने घर में लगाएंगे। शेष अन्य पौधे लगाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। इस कार्य में समाज सेवी संस्थाओंं और ऐच्छिक संगठनों का सहयोग भी लिया जा रहा है। ये पौधे वन विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाएं जा रहे है।

मौके पर उपस्थित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह भट्टी ने बताया सभी स्कलों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में घडी, कैलेंडर व दिशा सूचक लगाना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर डीईओ नमिता कौशिक भी उपस्थित थी।

नागरिक विकास मंत्री कविता जैन ने दो करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली गलियों का किया शिलान्यास


  •  लोगों के सहयोग से गुड़मंडी फ्लाईओवर निर्माण को मुख्यमंंत्री ने दी सैद्धांतिक मंजूरी: कविता जैन

  •  पूर्व सरकारों के सोनीपत के साथ किये गये भेदभाव ने बढ़ाई समस्याएं

  •  पानी की निकासी के स्थाई समाधान की ओर बढ़ा रहे कदम-दर-कदम


सोनीपत, 14 जुलाई। शहरी स्थानीय निकाय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने शनिवार को सोनीपत शहर को आधा दर्जन गलियों का तोहफा दिया, जिनके निर्माण पर करीब दो करोड़ 13 लाख 85 हजार रुपये की लागत आएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गलियों का निर्माण तयबद्ध समय में पूरा किया जाए, जिसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने गलियों के शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानंद चौक से सडक किनारे इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का नारियल तोडकर शिलान्यास किया, जिसपर करीब 44 लाख 66 हजार रुपये की लागत आएगी। इसके उपरांत उन्होंने आदर्श नगर तथा चिंतपूर्णी मंदिर के मध्य शर्मा अस्पताल वाली गली के साथ लगती विभिन्न गलियों के निर्माण का शिलान्यास किया।

इसमें इंटरलॉकिंग टाइल्स से कई गलियों का निर्माण किया जाएगा, जिन पर लगभग 72 लाख 68 हजार रुपये का व्यय होगा। इसके पश्चात् उन्होंने ककरोई रोड पर सडक किनारे इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का भी शुभारंभ किया, जिस पर करीब 72 लाख 52 हजार रुपये का खर्च होगा। अंत में उन्होंने मयूर विहार की गली नंबर-8 व 7 में बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, इसपर लगभग 23 लाख 99 हजार रुपये की लागत आएगी।

इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सभाओं को संबोधित किया। लोगों ने उनके समक्ष प्रमुख तौर पर पानी की निकासी तथा पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग की। इस पर उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं से जल्द ही लोगों को पूर्ण रूप से छुटकारा मिलेगा। ऐसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए कदम-दर-कदम बढ़ाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने सोनीपत के साथ विकास के मामले में हमेशा भेदभाव किया है। यही कारण है कि आज तक सोनीपत को सीवर, निकासी, पेयजल जैसी समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। किंतु भाजपा सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाये हैं, जिससे लोगों को भविष्य में ऐसी समस्याओं को नहीं उठाना पड़ेगा।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि गुड़मंडी फ्लाईओवर के विस्तारीकरण के लिए उनके प्रयासों को सफलता मिल रही है। मुख्यमंत्री ने इस कार्य को अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। इस कार्य को लोगों के सहयोग से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जन सहयोग जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस मांग को वे विधानसभा में उठाती रही हैं।

दशकों पुरानी मांग को पूरा कराया गया, किंतु स्थानीय कांग्रेसी विधायकों ने इसमें कोई रूचि नहीं ली। इस कारण फ्लाईओवर को गुड़मंडी की ओर एकतरफा बना दिया गया, जिसका वे विरोध करती रही हैं। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर का विस्तारीकरण आवश्यक है ताकि लोगों को और अधिक सुविधाएं मिल सके।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र दिलावर, मंडलाध्यक्ष नवीन मंगला, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन बिजेंद्र मलिक, जगमोहन भारद्वाज, सुरेंद्र मदान, नीरज, पूर्व पार्षद अशोक, सतपाल कटारिया, नीटू वाल्मीकि, ओमप्रकाश बतरा, लक्ष्मण, जयप्रकाश, सुरेंद्र शर्मा, नगर निगम के एसई टीएल शर्मा, एसडीओ आरडी गोयल, एसडीओ सोमबीर आदि अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।