जिला में लगाए जाएगें दो लाख पौधे-ग्रोवर


-इन्दौर की तर्ज पर हरा-भरा बनाने के दिए निर्देश
-नगर के सभी राउंड अबाउट पर लगाए आकर्षक फूल वाले पौधे-डॉ. गर्ग
-पौधारोपण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


रोहतक, 30 जुलाई:र ने कहा है कि कंकरीट की परियोजनाओं के साथ-साथ अब रोहतक नगर का हरियाली से भी सौन्दर्यकरण किया जायेगा। श्री ग्रोवर आज प्रात: लघु सचिवालय के सभागार में पौधारोपण को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अगले 20 दिनों में खाली स्थानों पर दो लाख पौधे लगाने के निर्देश दिये।
श्री ग्रोवर ने कहा कि मौजूदा समय पौधारोपण के लिए सबसे उचित है और इस सीजन में पौधा जल्दी से बढ़ता है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जिला में अब कोई कमी नहीं है। अगर कंकरीट के विकास के साथ हरियाली भी बढ़ जाये तो नगर का नजारा कुछ अलग ही होगा। इस संबंध में उन्होंने इन्दौर का उदाहरण देते हुए कहा कि इस शहर में हरियाली ही हरियाली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन्दौर की तर्ज पर हर घर, कार्यालय व दुकानों के सामने पौधे लगाये जाये।
सहकारिता मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि हरियाली के लिए पूरा समाज आगे आने को तैयार है। इसलिए प्रशासन को भी उनकी भावनाओं के अनुरूप रूचि लेकर पौधारोपण के कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पौधारोपण के लिए सामजिक, धार्मिक व अन्य संगठनों का सहयोग भी लिया जाये। ग्रोवर ने कहा कि अधिकारी तुरंत जगह की पहचान करके वहां पर पौधारोपण का कार्य आरम्भ करें और 20 दिनों में पौधारोपण के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां भी खाली जगह नजर आती है वहां पर अलग-अलग श्रेणी के पौधे लगाये।
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने पौधारोपण के लिए बैठक मं अलग-अलग विभागोंं के अधिकारियों को नॉडल ऑफिसर के रूप में जिम्मेदारी निर्धारित की। उन्हांने कहा कि अगल-अलग विभाग के अधिकारी प्रमुख मार्गो की पहचान करके वहां पर तुरंत प्रभाव से पौधारोपण का कार्य आरम्भ करें। डॉ. गर्ग ने निर्देश दिये कि शहर के सभी गोल चक्करों पर सुन्दर फूलों के पौधे लगाये ताकि विभिन्न मार्गों से गुजरने वाले लोगों को नगर की सुन्दरता का आभास हो सकें।
बैठक में वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक श्री अनिल कुमार हुड्डा, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, एसडीएम महम दलबीर फौगाट, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रविंद्र कुमार, डीटीपी केके वाष्र्णेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विकास कार्यों का अधिकारी एस्टीमेंट करे तैयार-अमरेंद्र सिंह


कहा, मुख्यमंत्री का दोनों गांवों से है भावनात्मक जुड़ाव
-ओएसडी ने ली बनियानी व निंदाना के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट
-फोन कर अधिकारियों को गांवों का दौरा करने के दिए निर्देश
-कहा, हर मंगलवार पंचायत सचिव गांव में रहेगा मौजूद
-गांव निंदाना की किलाबंदी-चकबंदी समस्या का होगा समाधान


रोहतक, 30 जुलाई: मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र ङ्क्षसह ने जिला के गांव बनियानी में चल रहे विकास कार्यों को अक्तूबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिये है। श्री सिंह ने आज गांव बनियानी व निन्दाना का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की और दोनों गांव में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी सरपंचों व अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने गांव बनियानी में पंचायत सचिव को मौके पर ही निर्देश दिये कि वे हर सप्ताह मंगलवार के दिन गांव में उपस्थित रहे ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
अमरेंद्र सिंह ने गांव बनियानी के पटवारी को निर्देश दिये कि वह ग्राम सचिवालय में काम के घण्टों में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने जब ओएसडी के समक्ष पेयजल की समस्या रखी तो उन्होंने तुरंत जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सीईएन को फोन पर निर्देश दिये कि वह गांव बनियानी में आकर पेयजल की समस्या का समाधान करवाये। इसके साथ ही उन्होंने गांव के सरपंच को भी निर्देश दिये कि गांव के मुख्य मार्ग को जोडऩे वाले रस्ते पर जो नाला टूटा पड़ा है, उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाये। श्री सिंह ने सिंचाई केे पानी के संबंध में भी सिंचाई विभाग के एसई को फोन कर उन्हें गांव का दौरा करने के निर्देश दिये।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी को बताया कि गांव में सभी पात्र लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन मिल रही है। मौके पर पंचायत विभाग के एक्सीईएन ने बताया कि गांव बनियानी में 18.67 लाख रुपए की लागत से कच्ची नालियों का काम चल रहा है, जिसे 30 सितम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार से 19.36 लाख रुपए की लागत से अनुसूचितजाति की बस्ती में गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। 9 लाख रुपए की लागत से नाला बनाया जा रहा है। 10.28 लाख रुपए खर्च करके शमशान घाट के फर्श को पक्का किया जा रहा है। ओएसडी ने निर्देश दिये कि गांव की सभी नालियों को ठीक किया जाये ताकि पानी की निकासी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकें।
श्री अमरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव बनियानी में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप लगभग 20 लाख रुपए की लागत से गांव की फिरनी का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव में गऊघाट व सामुदायिक केंद्र के सामने पार्क भी बनेगा।
गांव निंदाना में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव की किलाबंदी व चकबंदी से संबंधित समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। गांव की पेयजल की समस्या के बारे में उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सीईएन को फोन पर निर्देश दिये कि वे गांव में आकर समस्या का समाधान करें। उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अजायब लिंक रोड की मरमत के भी मौके पर ही निर्देश जारी किये। ग्रामीणों की मांग पर श्री सिंह ने मालहा वाले तालाब की रिटेनिंग वाल बनाने के भी निर्देश जारी किये।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गांव बनियानी व निंदाना से भावनात्मक लगाव है और उनके निर्देश पर ही ये दोनों की गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने व ग्रामीणों की समस्याओं को जानने आये है। उन्होंने कहा कि निन्दाना गांव के तीनों सरपंचों ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि गांव के शत-प्रतिशत लोगों को पेंशन मिल रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की पहली ऐसी सरकार है जिसने साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में 25 हजार लोगों को नियुक्तियां दी गई है। उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। ओएसडी ने कहा कि हरियाणा में लाखों करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और बड़ी संख्या में प्रदेश में उद्योग आ रहे है।
इस अवसर पर गांव बनियानी की सरपंच श्रीमती रिमा विज, सरपंच प्रतिनिधि बंसी विज, सत्यपाल विज, अशोक कुमार वासन, आजाद ङ्क्षसह, ओम प्रकाश, भूप सिंह, सुरेश, राजेश चौकीदार, तेजराम, ओम प्रकाश, इन्द्र, सतपाल, धर्मपाल, राजकुमार, मीनी, नन्द किशोर व कामसिंह के अलावा ग्राम पंचायत निन्दाना तिगरी की सरपंच श्रीमती सरोज, ग्राम पंचायत निन्दाना मोहमदपुर के सरपंच जसबीर सिंह, ग्राम पंचायत निंदाना खास की सरपंच श्रीमती राजरानी, समाजसेवी राजेश नेहरा, पूर्व सरपंच जयभगवान बबला, सुरेश वर्मा व सुभाष आदि उपस्थित थे।

विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकुला की पेड पार्किंग को नकारा

फ़ाइल फोटो

विधान सभा क्षेत्र पंचकुला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने आज निगम द्वारा शरवासियों पर थोपी गयी ‘पेड पार्किंग’ को नाजायज ठहराते हुए कहा कि वह इसे नकारते हैं

सनद रहे

नगर निगम पंचकूला ने आज पंचकूला की मेन शोरूम मार्केटस् की पार्किंग को पेड बना डाला। यह सभी पार्किंगस रातों रात पेड बना दी गई ! पिछले कुछ महीने से नगर निगम पंचकूला शहर के नागरिकों के हितों को नजरअंदाज करते हुए अपने कार्य कर रहा है ! शहर में प्रत्येक सेक्टर में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन बनी हुई है। नगर निगम को शहर के लिए कोई भी निर्णय लेने से पहले शहर के नागरिकों अथवा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनस को विश्वास में लेना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा। पिछले कई महीने से शहर के नागरिक नगर निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई या यूं कहिए कि उनकी आवाज़ को कोई तवज्जो ही नहीं दी गई।

पंचकुला कि पार्किंग को चंडीगढ़ कि तर्ज़ पर ही रखने का निर्णय मात्र इस लिए लिया गया क्योंकि पंचकुला वासी चंडीगढ़ में भी इसी दर पर पैसा देते हैं। दूसरे यह सारा पैसा red cross society को दिया जाएगा, शहर में आज तक red cross का क्या योगदान रहा है इसकी कभी कहीं चर्चा तक नहीं हुई, ओर आश्चर्य जनक ढंग से यह सोसाइटी कब और कहाँ से प्रगट हुई?

आज जब पत्रकारों ने पार्किंग का दौरा किया तो न कहीं शौचालय, न मोबाइल चार्जिंग पॉइंट ओर न ही कहीं रेन शेलटर्स दिखाई पड़े। हाँ, वसूली धड़ल्ले से की जा रही थी।

मेयर इंद्रजीत कौर खुद आश्चर्यचकित थीं की ऐसी तो कोई प्रस्तावना भी नहीं थी फिर यह कैसे हो गया

 

 

दो गुटों में खूनी झड़प, चले लाठियां और गंडासे, वीडियो वॉयरल

 

टोहाना।

गुहला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यालय के बाहर के कार्यलय के बाहर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों के लोग हथयरों से लैस थे। दोनों गुटों की झड़प किसी ने कैमरे में कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रही है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह कसियों, लठ, गंडासियो से एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को शांत करवाने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।

Pregnant goat dies after being gang-raped by 8 men in Haryana

Aslu, owner of the goat courtesy ANI

 

Mewat (Haryana) [India], July 29 (ANI): A complaint has been registered against eight men in Haryana‘s Mewat district for allegedly gang-raping a pregnant goat, who later died.
The incident took place on the night of July 25 while the complaint was filed the next day in Mewat‘s Nagina police station.
“One person, Aslu registered a complaint on July 26 that his goat was gang-raped on the night of July 25 by Savakar, Haroon, Jaffar and five others whose identities are yet to be ascertained. All the accused are currently absconding,” said Nagina police station in charge (SI) Rajbir Singh.
Meanwhile, the owner of the goat, Aslu said: “They took my goat to an old home in the evening. One of the accused is mental. When I told them that I will file a complaint against them, they said you can do anything that you want, we will continue to do this. They don’t fear getting jailed as they claim to having contacts with big people.”
A medical of the goat will soon be conducted after which the police will take an action against those accused.

 

News Curtsy ANI 

Amendment to CrPC has been proposed for NRI marriage issue: Maneka

Union Women and Child Development (WCD) Minister Maneka Gandhi


The problem of women being abandoned in NRI marriages is a grave issue and the government of India has taken steps to provide coordinated support to women facing problems in their marriage to NRIs


Union Women and Child Development Minister Maneka Gandhi on Friday said that amendment to Code of Criminal Procedure has been proposed for better tackling of issues related to NRI men abandoning wives in India and absconding.

“Amendment to CrPC has also been proposed, wherein in case an erring spouse does not appear after the summons has been uploaded, he will be declared a proclaimed offender,” she tweeted after she attended a seminar on “NRI marriages and trafficking of women and children” here.

“The problem of women being abandoned in NRI marriages is a grave issue. For the first time, the government of India is providing coordinated support to women facing problems in their marriage to NRIs,” she wrote.

Gandhi also said that based on the recommendations by NCW, the Integrated Nodal Agency (INA) has been issuing Look-Out Circulars (LoCs) to absconding husbands in cases of NRI Marriages.

“Till now, 6 LoCs have been issued. MEA has also revoked passports of erring husbands,” she said.

कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए खट्टर सरकार अध्यादेश लाये- सुरजेवाला

वार्षिक वेतन बढ़ौतरी, प्रमोशन, एलटीसी, सीसीएल सुविधाएं रोकना कर्मचारी विरोधी मानसिकता
कांग्रेस सरकार बनने पर सभी एडहॉक, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के साथ किया जाएगा पूरा न्याय


चंडीगढ़, 28 जुलाई

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के 4,654 कर्मचारियों की वार्षिक वेतन बढ़ौतरी, प्रमोशन, एलटीसी, सीसीएल सुविधाएं बंद करने के कर्मचारी विरोधी निर्णय को वापस लेते हुए अध्यादेश लाकर और विधानसभा का मॉनसून सत्र में बिल के माध्यम से ऐसे सभी प्रभावित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है।
खट्टर सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए श्री सुरजेवाला ने याद दिलाया की सरकार ने पहले इन कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उनको रेगुलर करने के लिए अध्यादेश लाया जाएगा, लेकिन अब वायदे से पलटते हुए सरकार ने इन कर्मचारियों के भत्ते व सुविधाएं रोककर साफ कर दिया है कि यह सरकार झूठ व फरेब की नीति अपना रही है।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा के अस्थाई कर्मचारियों का दु:ख दर्द समझती है और दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है।यदि भाजपा सरकार ने अस्थाई कर्मचारियों को उनका हक नहीं दिया तो आठ महीने के बाद कांग्रेस सरकार बनने पर सभी एडहॉक, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के साथ न्याय किया जाएगा।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार की नीयत शुरू से ही ठीक नहीं थी और अपना राजनीतिक उल्लू साधने के लिए कर्मचारियों के भविष्य से खेल रही थी, जिसके कारण 2014 में पहले सरकार ने इस पॉलिसी पर रोक लगाई और बाद में हरियाणा सरकार के एडवोकेट जनरल कार्यालय ने भी इन रेगुलाइजेशन पॉलिसियों पर दिए गए अपने लीगल ओपिनियन में गलत तथ्यों का हवाला देकर इन पॉलिसियों को कानून के खिलाफ बताया था। इससे साफ हो जाता है कि इस सरकार का असली मकसद शुरू से ही हजारों अस्थाई कर्मचारियों को रेगुलर होने से वंचित रखना था।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार कर्मचारियों का आश्वासन देती रही कि अध्यादेश व एक्ट लाकर कर्मचारियों की नौकरी बचाई जाएगी, लेकिन अब इसी खट्टर सरकार ने अपने वायदे से पलटते हुए कर्मचारियों की सभी सुविधाएं व भत्ते रद्द कर दिए हैं। सरकार का यह कदम कर्मचारी विरोधी नज़रिये को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की मंशा साफ है तो सरकार को तुरंत विधानसभा का सत्र बुलाकर इन कर्मचारियों की नौकरी बचाए तथा अन्य कर्मचारियों को भी रेगुलर करे।

केजरीवाल सरकार से सीख ले हरियाणा सरकार : योगेश्वर शर्मा


बोले: जवान और किसान की जय करने वाली सरकार है दिल् ली की केजरीवाल की सरकार


चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की पंचकूला ईकाई ने  दिल्ली की आप की सरकार द्वारा कल लिए गये जवानों और किसानो के हित में एक ऐतिहसिक फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इसका स्वागत किया है। पार्टी ने इसे एक इतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी के लिए बनी है और आम आदमी के लिए ही काम करती है, ये केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है। पार्टी ने कहा कि हरियाणा सहित अन्य राज्यों को भी इससे सबक लेना चाहिए और आम आदमी के हित में ही काम करने चाहिए।

आज यहां जारी एक ब्यान में आप के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 3 साल पहले देश के जवानों के लिए जो स्कीम लागू की थी जिसे उपराज्यपाल द्वारा रोक दिया था, कल फिर दिल्ली मंत्रिमंडलने उसे लागू कर दिया है। जिसमे दिल्ली में रहने वाले सैनिक-अर्धसैनिक बल, आर्मी , एयर-फोर्स, नेवी , दिल्ली पुलिस, फायर सर्विस, रेस्क्यू सर्विस,होमगार्ड के शहीद होने पर जवान के परिवार की 1 करोड़ की आर्थिक मदद करेगी व युद्ध में गुमशुदा व विकलांग जवानो को 50 हजार रूपये व परिवार में से किसी एक सदस्य को दिल्ली सरकार पक्की नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का यह भी मानना है कि देश के जवानों की शहादत के आगे 1 करोड़ रूपये कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार व हरियाणा की खट्टर सरकार भी दिल्ली की आम आदमी की सरकार की तरह शहीद जवान के परिवार के ये आर्थिक मदद जारी करेगी ताकि जवान के शहीद होने के बाद उसके परिवार को कही धक्के न खाने पड़ें।

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि खट्टर सरकार खरीफ की फसल पर 100 से 200 रूपये बढ़ा कर नाच रही है, जबकि केजरीवाल सरकार ने तो किसानों की आय लाखों में में कर दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार पहले ही देश में सबसे ज्यादा फसल खराब होने पर 20 हजार प्रति एकड़ दे रही है और अब किसान के लिए सोलर योजना शुरू कर किसानों को एक और तोहफा दे दिया है। जिसके तहत किसान के खेत में सोलर पेनल लगेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी कम्पनी किसान की जमीन के तीसरा हिस्सा पर सोलर प्लेट लगाएगी और सोलर जमीन से लगभग साढ़े 3 मीटर उपर होगा। जिससे पूरी जमीन किसान के लिए खेती के लिए रहेगी और कम्पनी किसानों को 1 लाख रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से उस जमीन का किराया आद करेगी।  जोकि हर साल 6 प्रतिशत बढ़ेगा और साथ में प्रति एकड़ 1000 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि अब दिल्ली के किसानों की आय अब 3 से 4 गुना बढ़ जायेगी जो आज तक कोई भी सरकार  किसानों के लिए ऐसा नहीं कर पाई है।

शर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली की केजरीवाल की सरकार जय जवान, जय-किसान के नारे ही नहीं लगाती बल्कि उनका सम्मान करके दिखाती भी है । उन्होंने  कहा कि  केजरीवाल सरकार द्वारा लिए फैसले ने जिस तरह से दिल्ली के किसानों के दिन फेर दिए हैं, उसी तरह हरियाणा के किसानों व जवानों के दिन भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बदल जायेंगे।

कुमारस्वामी के सत्संग के लिए निगम ने कुमारस्वामी को ही दिया जबरन वसूली का ठेका


अचानक ही पंचकूला की सभी शोरूम मार्केट में रातों रात पेड पार्किंग के बोर्ड लगाकर पेड पार्किंग शुरू कर दी गई है ! हर तरह से जनता का गला घोटने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही


नगर निगम पंचकूला ने आज पंचकूला की मेन शोरूम मार्केटस् की पार्किंग को पेड बना डाला ! यह सभी पार्किंगस रातों रात पेड बना दी गई ! पिछले कुछ महीने से नगर निगम पंचकूला शहर के नागरिकों के हितों को नजरअंदाज करते हुए अपने कार्य कर रहा है ! शहर में प्रत्येक सेक्टर में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन बनी हुई है ! नगर निगम को शहर के लिए कोई भी निर्णय लेने से पहले शहर के नागरिकों अथवा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनस को विश्वास में लेना चाहिए ! लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा ! पिछले कई महीने से शहर के नागरिक नगर निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई या यूं कहिए कि उनकी आवाज़ को कोई तवज्जो ही नहीं दी गई !


व्यापार मंडल पंचकूला ( रजि.) नगर निगम द्वारा शहर में की गई पेड पार्किंग का विरोध करता है ! इस संबंध में सभी व्यापारियों की एक बैठक बुलाई जाएगी और नगर निगम से आग्रह किया जाएगा कि इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और इस निर्णय को खारिज करें !

Kuldeep Chitkara, President


आज एक बार फिर पेड पार्किंग का जो निर्णय जनता पर थोप दिया गया है वह निर्णय अत्यंत अनुचित है ! शहर के नागरिकों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को विश्वास में लिए बगैर ऐसा निर्णय किया गया है ! इस वक्त मार्केट में जाने वाले सभी नागरिक पार्किंग फीस देने को मजबूर हो रहे हैं ! उनसे पार्किंग फीस वसूलने के लिए धक्केशाही की जा रही है ! नगर निगम के इस कदम का विरोध करने के लिए और इस पर विचार करने के लिए आज दोपहर 3:00 बजे रेड बिशप पंचकूला में मीटिंग बुलाई जा रही है ! शहर के सभी प्रबुद्ध वर्ग से एवं वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वह इस मीटिंग में आएं और अपने विचार रखें ताकि आगे की रूपरेखा बनाई जा सके !
सीमा भारद्वाज पंचकुला


बाबा कुमार स्वामी के दो दिन के सत्संग के लिए बिना कोई टेंडर निकाले, बिना शहर की जनता को बताए बेच डाली सैक्टर की पार्किंग….. बाबा के नुमाइंदे दो दिन लेंगे पार्किंग फीस… शोरूम में बैठे दुकानदारों भी हो रहे इस गुंडा गर्दी का शिकार…. ज़बरन उनके वाहन की फीस रहे वसूल