मुख्यमंत्री की रैली में प्रदेश भर से किसानों ने शिरकत की

 

चंडीगढ़, 5 अगस्त

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कपास बोने वाले किसानों को उनकी 3433 रुपये प्रति क्विंटल की लागत के मुकाबले अब उन्हें कम से कम 5150 रुपये का प्रति क्विंटल भाव जरूर मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत से डेढ़ गुणा करके उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है जिसके तहत 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा।
यह घोषणा मुख्यमंत्री ने आज बरवाला की कपास मंडी में आयोजित कपास-किसान धन्यवाद रैली में प्रदेश के कोने-कोने से आए किसानों के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए की।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजरा उगाने वाले किसानों को सर्वाधिक लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं के बाद खुशहाली में किसान पीछे नहीं रहेगा।
इस अवसर पर एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 2 लाख नए बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाएंगे ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ और अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा में शुरू हुआ स्मार्ट सिटी का पहला बड़ा प्रोजेक्ट


फरीदाबाद :

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के निर्माण के लिए पहले बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो गया है। फरीदाबाद विधानसभा की संत नगर कॉलोनी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों का विवरण इस प्रकार है –

1- मीठे पीने का पानी का 15/15 मीटर का टैंक बनाया जाएगा।
2-  घरों को रेनीवेल का मीठा पानी मिल सकेगा इसके लिए 16A बूस्टर से लाइन बिछाई जाएगी।
3 – संत नगर के चारों तरफ सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी
4- संत नगर को नालियों से छुटकारा मिल सके इसके लिए यहां पर सीवर लाइन डाली जाएगी।
5-  संत नगर में स्कूल को बड़ा बनाया जाएगा और स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा।
6- एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
7- संत नगर के चारो तरफ नए 4 बड़े ट्यूबेल लगाए जाएंगे।
8 – संत नगर की चार प्रमुख नए द्वार बनाये जायेगे ।
9 – संत नगर में सभी खम्भों पर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी ।

10- सीवर लाइन के बाद सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा।
11 – सभी घरों पर नए नंबर लिखे जाएंगे
12 – दो नए बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे।
13 – नया और बडा छठ घाट बनाया जाएगा।
14-  जिन गलियो में बिजली नही है वहां पर नए खम्भे लगाए जाएंगे।
15-  जिन गलियों में सीवर नही डल सकेगी ,उन में नालियां बनाई जाएगी ।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा की स्मार्ट सिटी का पहला प्रोजेक्ट झुग्गी बस्ती में शुरू हो रहा है यह दिखाता है कि बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब और पिछड़ों का विकास करना है। उन्होंने कहा की पिछले 4 साल में बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद को फिर से विकास के पथ पर अग्रसर किया है । वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि उन्हें खुशी है कि स्मार्ट सिटी का पहला बड़ा प्रोजेक्ट उनकी विधानसभा में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों के लिए शुरू किया गया है जहां सुविधाओं का अबतक अभाव रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में आज सेक्टरों ,कॉलोनियों और गांव में एक समान विकास कार्य जारी है और पिछले 4 साल में सरकार ने जितना काम किया है उतना 40 साल में भी नहीं हुआ।
विपुल गोयल ने कहा कि जो लोग लोगों को शौचालय, मीठा पानी सीवर और सड़क जैसी सुविधाएं भी नहीं दे पाए तो किस बात का नंबर वन हरियाणा था । ऐसे लोग कैसे 4 साल में हम से हिसाब मांग सकते हैं।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का नाम स्मार्ट सिटी में आया है तो हमारा मकसद ऐसी स्मार्ट सिटी बनाने का नहीं है,जिसमें कुछ एरिया स्मार्ट हो, बल्कि समूचा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के तहत विकसित हो सकें इसके लिए बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है और हर आदमी की विकास में भागीदारी होगी तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा। विपुल गोयल ने इस मौके पर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों से प्रोजेक्ट को रफ्तार के साथ समय से पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संत नगर में तंग गलियां है, इसीलिए लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए समय से सारे प्रोजेक्ट पूरा करना जरूरी है। इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम की मेयर सुमन बाला, स्थानीय पार्षद छत्रपाल, पार्षद नरेश नंबरदार, नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन, अजय गौड़, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

खट्टर यू टर्न सरकार, इनैलो में चाचा भतीजा जुतम पजार इसलिए कांग्रेस आने को तैयार – सुरजेवाला


कहा – खट्टर सरकार के लुभावने वादे हर बार, चारों ओर फैला भ्रष्टाचार
इनैलो पर कटाक्ष – बाप बेटे की सरकार के बाद चाचा भतीजे की तकरार ! भाजपा व चौटाला एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
बोले – इनेलो में अन्धकार, अज्ञान, सूखा, गुंडागर्दी और कमजोरी लेकिन कांग्रेस में रोशनी, सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली !
पूर्व विधायक सुलतान सिंह जडौला द्वारा आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बत्तौर मुख्यातिथि पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला


पुण्डरी, 05 अगस्त 2018

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को अनाड़ी और यू टर्न सरकार करार देते हुए कहा कि खुद खट्टर और उनके कैबिनेट को यही जानकारी नही है कि उनके फैसलों का सिर और पैर कहाँ हैं? हर रोज नए फैसले करना और फिर अगले ही पल उन्हें पलटना यह खट्टर सरकार की पहचान बन गई है।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला आज पुण्डरी में पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला द्वारा आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

इनैलो में चल रही अंदरूनी कलह और भाजपा पर पर चुटकी लेते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर यू टर्न सरकार, इनैलो में चाचा भतीजा जुतम पजार इसलिए कांग्रेस आने को तैयार इनैलो में चाचा भतीजे की अंदरूनी जुतम पजार ही असली कहानी है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में चौटाला का शासन था तो समस्त हरियाणा व् कैथल में गुंडागर्दी, फिरौती, चोरी, डकैती और लूट की घटनाओं का बोलबाला था लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही हमने कैथल और हरियाणा में गुंडागर्दी पनपने नहीं दी यही फर्क है कांग्रेस और इनेलो के शासन में।

इनैलो पार्टी को भाजपा की बी टीम करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ तो लोकदल के सांसद व नेता जनता की भलाई की बात करते हैं और दूसरी तरफ जब जनता के हितों के लिए मोदी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं क्योंकि भाजपा व चौटाला एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। दोनों लोकदल सांसद दुष्यंत चौटाला व चरनजीत रोड़ी ने जनता के हकों की लड़ाई में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव में वोट न डालकर कन्नी काट ली व संसद छोड़ कर चले गए। जनता इस मिलीभगत को पहचानती है।

सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि सत्ता मिलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र के एक जलसे में किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का वायदा किया लेकिन सत्ता मिलने के बाद ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि मेरा सरकार से सवाल है कि जब देश के 12 उद्योगपतियों का 1 लाख 86 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया गया तो बाजार भाव क्यों नहीं बिगड़े। सुरजेवाला ने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो कांग्रेस पार्टी ने इस देश के किसानों का 72 हजार करोड़ रुपया कर्जा माफ किया और जब इस बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी तो भी 3-4 एकड़ तक के किसानों और भूमिहीन किसान खेत मजदूरों का 1 लाख तक का कर्जा माफ किया जायेगा। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज हर रोज 47 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। खट्टर सरकार के साढ़े तीन साल से ऊपर और मोदी सरकार के 4 साल से ऊपर में किसानों की दशा दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होने की हो गई है। कांग्रेस के शासन में बासमती की धान की कीमत 6,000 रु प्रति क्विंटल से 6500 रु प्रति क्विंटल और 1121 व 1509 किस्म की धान की कीमत 5000 रु प्रति क्विंटल से 5500 रु प्रति क्विंटल रही लेकिन आज भाजपा सरकार के शासनकाल में किसान फसलों को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर है।इतिहास में पहली बार हुआ है कि खेती पर भाजपा द्वारा ट्रैक्टर एवं अन्य सभी उपकरणों पर 12 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया जबकि टायर, ट्यूब और ट्रांसमिशन पार्ट्स पर 18 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया। कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत तथा कोल्ड स्टोरेज पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया गया है। किसानो के आलू को सुरक्षित रखने वाले कोल्ड स्टोरेज पर भी 12 प्रतिशत टैक्स लगाकर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया है।

विधायक रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और भाजपा एक तरफ तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के झूठे दावे करती है, लेकिन दूसरी ओर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और आम जनमानस भ्रष्टाचार से त्रस्त है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राइवेट मुनाफा कम्पनी व किसान शोषण योजना करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 20 हजार 500 करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 5000 करोड़ रुपया दिया गया। 14 हजार करोड़ रुपये देश की7 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि प्राइवेट मुनाफा कम्पनी होना चाहिए।

सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क का पता इस बात से चलता है कि दो भाजपा नेताओं के बीच हुई बातचीत के वायरल हो जाने के पश्चात कांग्रेस के दबाव में खट्टर सरकार को इसकी जांच के आदेश देने पड़े, लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों का सामना कर रहे भारत भूषण भारती को तीन साल के लिए स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन के रूप में एक्सटेंशन दे दी गई, जबकि अन्य सदस्यों को एक साल की एक्सटेंशन दी गई। भारती द्वारा ब्राह्मण समुदाय का अपमान करना और खट्टर सरकार द्वारा भारती को फर्जी संस्पेंड करना और फिर उसे फर्जी बहाल करना। अब एक नया खुलासा चेयरमैन भारती के बेटे का नौकरी धांधली को लेकर कथित ऑडियो भाजपा के भ्रष्टाचार में संलिप्त चेहरे को प्रदर्शित करता है। जनता यह साफ समझ रही है कि तथाकथित जांच केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए की गई थी और भारती की कारगुजारियों को भाजपा सरकार का पूरा समर्थन व संरक्षण प्राप्त है, जिसे कांग्रेस पार्टी व प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा कतई स्वीकार नहीं करेंगे। इस कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन को पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक फूलसिंह खेड़ी, सज्जन सिंह ढुल, बिल्लू चंदाना, रणसिंह देशवाल, संजीव भारद्वाज, हरियाणा कृषक समाज अध्यक्ष ईश्वर नैन, वीरेंद्र जागलान, सुरेश युनिसपुर, अमन चीमा, सुरेश रोड़, धर्मवीर कौलेखां आदि कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, कविराज शर्मा, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह, रघुबीर सिंह फौजी, नरेश ढुल पाई, सुलतान सिंह साकरा, रामचंद्र गुर्जर ढांड, विजयपाल कौल, सुरेन्द्र सिरसल, महेंद्र रसीना, बाबू राम पांचाल, सुमित चौधरी, राजू कश्यप, जगदीश कश्यप, प्रीतम सिंह नैन, शेरसिंह मुन्नारेह्डी, नरेश रंगा, रघबीर, सोमदत्त, राजपाल, दर्शन सिंह, नरेंद्र सिंह, ईश्वर जांगड़ा, कश्मीरी जांगड़ा. पाला राम सैन, सतपाल सैन, रामभज शर्मा, संदीप शर्मा, सुभाष खेड़ी, पुष्पिन्दर सिंह, ब्रिजेश गोरा, नवीन गोरा,रामफल मोहना, सुशिल जाम्बा, राजकुमार, संदीप कौशिक आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांवड़ियों की आपसी लड़ाई में एक की मौत

काँवड़ यात्रा का प्र्तीकात्मक चित्र

अजय कुमार

बहादुरगढ़

गांव आसोदा से हरिद्वार कावड़ लेने गए जत्थे मैं शामिल दो युवकों का आपस में शामली के पास विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक कावड़िया ने दूसरे कावड़िया को बोतल मार कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान गांव आसोदा निवासी परमजीत के रूप में हुई है

Nirankari Mata Savinder Hardev ji passes away

Nirankari Mata Savinder Hardev ji passes away after a prolong illness at 5:15 pm in New Delhi. She was 61. Born on 2nd January 1957 to Sh. Manmohan Singh and Smt. Amrit Kaur and later was adopted by Sh. Gurumukh Singh and Mrs Madan Kaur ji.

She got her education at convent of Christian and Mary Mussoorie As a better half of Baba Hardev Singh she supported him in prachar and welfare in india and abroad.

She was the 5th Saduru of nirankari mission

She is survived by three daughters. Samta, Renuka and Sudeeksha

Sadguru Sudiksha ji is the 6th head of Nirankari Mission

The body of Mata ji will be plaed for last ‘darshans’ in Samagam ground no. 8 till 7th of August, 2018, the cremation will be held at Nigam Bodh Ghat on 8th August at 12 noon in electrical crematorium. The mission sources told.

The Shradhaanjli samaroh will take place in samagam ground the same day at 2:00 pm

कुछ लोग असम बंगाल को धर्मशाला बनान चाहते हैं: शर्मा


भारत धर्मशाला नहीं है

2022 तक सरकार किसानों की आय दोगुना करने को प्रतिबद्ध


चण्डीगढ़, 4 अगस्त –

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा है कि वर्तमान सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुणी करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए फसलों के लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत का मुनाफा निर्धारित कर दिया है। श्री शर्मा आज रोहतक में तिलियार पर्यटन केंद्र पर एक संवादाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आजादी के कई दशकों के बाद देश में एक ऐसी सरकार आई है जिसने किसानों के कल्याण के लिए धरातल पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने न केवल किसानों की फसलों के दाम बढ़ाये है बल्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू करके किसानों को जोखिम मुक्त बना दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान जब किसान की सरसों की फसल मंडियों में आई थी तो तत्कालीन सरकार ने तेल का आयात बंद कर दिया था और किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया था। हरियाणा का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में किसानों की फसलों के पहुंचे नुकसान की क्षतिपूर्ति करने के लिए राज्य सरकार ने अब तक का सर्वाधिक राशि का मुआवजा दिया था।

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा का चार वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है और इन चार वर्षों में देश के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करके अभूतपूर्व कार्य किये है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पलवल में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मुंदडी कैथल में महर्षि बाल्मीकि के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पंडित लखीमीचंद के नाम से सोनीपत में कला विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 22 महाविद्यालय बनाये है और हर 20 किलोमीटर के दायरें में महिला महाविद्यालय स्थापित है।

असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल को धर्मशाला बनाना चाहते है। लेकिन भाजपा की सरकार ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा

अम्बाला के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का औचक निरीक्षण।

 

अम्बाला के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का औचक निरीक्षण।

अस्पताल में मरीजों को बाहर की दवाई लिखने को लेकर बड़ी करवाई।

करवाई के तहत किये आदेश।
डॉ गौरव सिंगला सस्पेंड।
डॉ अशवनी मोदगिल सस्पेंड

डॉ विनोद कंबोज चार्जशीट

डॉ पूजा सर्जन स्पष्टीकरण
डॉ राजेश गोयल स्पष्टीकरण
डॉ कुलदीप स्पष्टीकरण
डॉ रीटा कोतवाल स्पष्टीकरण

स्टाफ नर्स सुनीता स्पष्टीकरण

71st Independence Day all alert

Sareeka Tewari

Chandigarh Police is all ready for the secure and joyful 71st Independence Day. Police has launched the security check drive throughout the city. All busy places ISBT 43, Bus stand sector 17, Plaza sector 17 Railway Station, Malls etc. are being checked with the help of ladies police force, dog squad and bomb squad.

 

Photo by Rakesh Shah 1/14

 

Photo by Rakesh Shah 2/14

 

 

Photo by Rakesh Shah 3/14

 

 

Photo by Rakesh Shah 4/14

 

Photo by Rakesh Shah 5/14

 

Photo by Rakesh Shah 6/14

 

Photo by Rakesh Shah 7/14

 

Photo by Rakesh Shah 8/14

 

Photo by Rakesh Shah 9/14

 

Photo by Rakesh Shah 10/14

 

Photo by Rakesh Shah 11/14

 

Photo by Rakesh Shah 12/14

 

Photo by Rakesh Shah 13/14

 

Photo by Rakesh Shah 14/14

Cops are checking the luggage of the passengers, vendors, baggage to avoid any unpleasant happening before or at the time of Independence Day celebrations.

Inspector General of police appreciated the people of chandigarh for their cooperative and appealed public to be calm and more cooperative .

Photos by
Rakesh Shah

पंचकूला SIT टीम ने पंचकूला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी गुलाब सिंह को किया गिरफ्तार

अजय कुमार

पंचकुला, 4 अगस्त

पंचकूला SIT टीम की बड़ी कामयाबी।

पंचकूला SIT टीम ने पंचकूला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी गुलाब सिंह को किया गिरफ्तार।

SIT हेड ACP आदर्शदीप की टीम को मिली बड़ी कामयाबी।

50 हज़ार रुपये का ईनामी दंगा आरोपी है गुलाब सिंह।

पंजाब के जीरकपुर से दंगा आरोपी गुलाब सिंह को किया गया है गिरफ्तार।

25 अगस्त को पंचकूला में हुए दंगों और देशद्रोह के आरोप में FIR 345 के तहत किया गया गिरफ्तार।

आरोपी गुलाब सिंह सिरसा डेरे की कोर कमेटी में है शामिल।

पंचकूला पुलिस आरोपी गुलाब सिंह को आज करेगी पंचकूला कोर्ट में पेश।

पुलिस की दंगे की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी है बाबा का करीबी गुलाब सिंह शामिल।

पंचकूला पुलिस की आरोपी गुलाब सिंह की अधिकतम रिमांड लेने की तैयारी।

पंचकूला हिंसा में शामिल आरोपी से मिल सकती हैं अहम जानकारियाँ।

आरोपी की रिमांड के दौरान हो सकते हैं कई अहम खुलासे

Haryana approves 7th Pay Commission scales to universities, colleges staff

Chandigarh August 3, 2018:

Haryana Government has accorded approval for giving pay scales to the teaching and non-teaching staff of seven government universities, government colleges and government aided colleges from January 1, 2016 as per the recommendations of the 7th Pay Commission.

This would put an additional burden of Rs 230.6 crore annually on the State exchequer.

Finance Minister, Capt. Abhimanyu said that with this decision, teaching and non-teaching staff working on 2853 posts in various Universities and Colleges in the State would be benefited.

The Finance Minister said that with the implementation of 7th pay commission, Assistant Professors of Universities and Colleges would get Rs 57,700 to 79,800 whereas, Associate Professors would get Rs 1, 31,400 and Professors would get Rs 1,44,200 to Rs 1, 82,200. Similarly, Assistant Librarian of Universities and Colleges would get Rs 57,700 to Rs 68,900 and Deputy Librarian would get Rs 79,800 to Rs 1,31,400 and Librarian would get Rs 1, 44,200.

He said that while Lecturers, Physical Education in Universities and Colleges and Assistant Director of Sports Department would get Rs 57,700 to Rs 68,900, Deputy Director would get Rs 79,800 to Rs 1,31,400 and Director would get Rs 1,44,200. He said that now, the Registrar and Controller of Examination would get Rs 1,44,200, Sub Registrar and Sub Controller of Examination would get Rs 79,800 and Assistant Registrar and Assistant Controller of Examination would get Rs 56,100. Apart from this, Pro-Vice Chancellor and Vice Chancellor would also get pay scale as per the 7th pay commission, he added.

The Finance Minister said that the number of  teaching and non-teaching employees which would be benefited from the enhanced salary included 1990 in government colleges, 2956 in government aided colleges, 332 in Kurukshetra University, Kurukshetra, 287 in Maharshi Dayanand University, Rohtak, 64 in Ch. Devi Lal University, Sirsa,  12 in Ch. Bansi Lal University, Bhiwani, 18 in Ch, Ranbir Singh University, Jind, 116 in Bhagat Phool Singh Women University, Khanpur Kalan, Sonipat and 34 in Indira Gandhi University, Rewari.