India-UK relations getting strained over ‘Pro-Khalistan’ rally


 

 

India is believed to be quite upset with the United Kingdom for its refusal to ban a ‘pro-Khalistan’ rally to be held at Trafalgar Square in London on 12 August.

External Affairs Ministry spokesperson Raveesh Kumar on Thursday confirmed that India had conveyed to the UK Government in unequivocal terms that the proposed rally was a ‘‘separatist activity which impinges on India’s territorial integrity’’. It has also been pointed out to the UK authorities that the rally sought to propagate violence, secessionism and hatred.

‘’We also expect them (UK) to take into account the larger perspective about the relationship when they take a decision in such matters,’’ the spokesperson added.

It is understood that India not only wrote to the UK but also held meetings at various levels with British officials to prevail upon them to prevent the rally from taking place.

However, the UK Government rejected India’s request, saying, ‘’People in the UK have a right to protest provided that they are within the law.’’

However, New Delhi was also been assured that should a protest contravene the law of the land, police have comprehensive powers to deal with activities that spread hate or deliberately raise tensions through violence and public disorder.

But India is not convinced with the argument advanced by the UK authorities.

On record however, the MEA spokesperson did not agree with a suggestion that there had been a downslide in India-UK relations in view of the 12 August rally as well as other developments like New Delhi’s pending requests with London for the extradition of Indian fugitives Vijay Mallya and Nirav Modi.

The proposed rally has been organised by the US-based separatist group, Sikhs for Justice, to call for a “referendum” on creation of ‘Khalistan’. It is said to have received support from elements in Pakistan as well.

The MEA spokesperson said the government was aware that such anti-India rallies were proposed to be organised by secessionists in some other countries as well. New Delhi had written to its missions in some countries to take up the matter with their host governments.

युवा हल्का प्रधान सौरव गर्ग कांग्रेस से निलंबित 


—जिला पंचकूला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्ष से की बदसूलकी 

—युवा कांग्रेस की नीतियों के विरोध में कर रहे थे काम 


पंचकूला 9 अगस्त।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी ने युवा कांग्रेस के हल्का प्रधान सौरव गर्ग को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह तुरंत कार्रवाई हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं पंचकूला युवा कांग्रेस प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क, परमजीत सिंह राणा एवं जिला युवा अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल की सिफारिश पर की गई है। सौरव गर्ग पिछले लंबे से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था और जिला अध्यक्ष के आदेशों की उल्लंघना कर रहा था। हाइकमान ने भी इस बारे में सौरव गर्ग को निर्देश दिये थे, लेकिन इसके बावजूद वह पार्टी विरोधी गतिविधियां करता रहा। वीरवार को युवा कांग्रेस की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें जिला प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क, परमजीत सिंह राणा बतौर अतिथि पहुंचे थे। इस बैठक में जिला प्रभारी युवा कांग्रेस की आगामी नीतियों के बारे में बताने लगे, तो सौरव गर्ग ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुये प्रभारी के साथ बैठ गया और स्वयं ही बैठक शुरु करने की कोशिश करने लगा। जब वरिष्ट युवा नेताओं ने कहा कि इस बैठक को विर्क और राणा संबोधित करने वाले हैं, तो गर्ग ने कहा कि यह बैठक मैं ही शुरु करुंगा। प्रभारी के रोकने पर सौरव गर्ग ने बदसलूकी करनी शुरु कर दी। इसी बीच सौरव गर्ग के भाई अमन गर्ग जोकि युवा कांग्रेस का सदस्य भी नहीं है, वह आ गया और पहले जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल से बदसलूकी की और जब प्रभारी ने अमन गर्ग को रोकने की कोशिश की, तो उससे भी बदसलूकी करने लगा। इसके बाद अमन गर्ग को बैठक से बाहर जाने के लिए कहा, तो वह नहीं गया। जिसके चलते बैठक सथगित कर दी गई। जिला प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क एवं परमजीत सिंह राणा पूरी जानकारी हाइकमान को दी, जिसके बाद हरियाणा प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी ने तुरंत प्रभाव से सौरव गर्ग को निलंबित करने का आदेश दे दियां
वहीं  पंचकूला जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह कांग्रेस को मजबूत करने एवं राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करें और जो लोग पार्टी विरोधी गतिविधियां करते हैं, उनका बहिष्कार करें। ताकि कांग्रेस पार्टी पंचकूला सहित पूरे देश में झंडे गाड़ सके। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने की जिम्मेदारी युवा साथियों की है।

The “Chhatra Aakrosh Rally” from Mandi House to Parliament Street by NSUI

New Delhi 8th August 2018:

“NSUI organized a national protest in Delhi today against the anti-student and anti-youth policies of the BJP Government. The “Chhatra Aakrosh Rally” from Mandi House to Parliament Street under the leadership of National President Fairoz Khan saw thousands of NSUI workers express the disappointment of crores of young people across the country” said National Media Co-ordinator Deepanshu Bansal. The national protest was followed by Vidhan Sabha/CM House Gherao in states across the country and had representation from all the states, including distant states from the NE and South. NSUI proceeded with the protest in a peaceful manner but the police force brutally attacked the students who were present there to raise their voices. Many NSUI activists including the National President Fairoz Khan and other National Office Bearers including Delhi In-charge Mr. Anushesh Sharma got injured in the protest said National Secretary Saimoon faruqi.
NSUI workers were protesting the defrauding of students and youth by the Modi Government. Young people are being systematically denied quality and affordable education with repeated fee hikes and appointment of mediocre RSS VCs and faculty. At the same time, young graduates are finding themselves excluded from productive participation in the economy due to lack of jobs. There is hatred and violence and mob justice across the country instigated by RSS and its affiliates.
NSUI representing the voice of the idealistic and free youth is committed to raising its voice against injustice everywhere. We are educated youth, we are the Future of India and will also play a constructive role in national politics. NSUI National President Fairoz Khan said, “The NSUI having raised its voice against this failed government will now launch a national campaign to draft the youth agenda for the Future of India.”

Legal notice to Majithia for “defaming” Zee News editor, seeks Rs 100 Cr as damages


Zee Media sends legal notice to Majihtia for defaming its editor, seeks Rs 100 crore as damages


Zee Media Corporation Limited (ZMCL) has sent a legal notice to Shiromani Akali Dal (SAD) leader Bikram Singh Majithia for his alleged defamatory allegation against TV channel’s Punjab, Haryana and Himachal editor Dinesh Sharma.

In the legal notice sent on behalf of the ZMCL, Supreme Court lawyer Petal Chandhok asked Majithia to tender an unconditional written apology and publicly withdraw the false allegation against his client.

While talking to mediapersons at Hoshiarpur on August 2, Majithia had reportedly alleged that Sharma had demanded Rs 20 crore from him before 2017 Punjab assembly elections for favourable reportage. However, Sharma had denied having made such an offer.

The ZMCL counsel has also sought an assurance from Majithia that he will not repeat such defamatory act in future, failing which they will seek Rs 100 crore on account of damages suffered by his client.

Killers of the cops will find their way behind bars: DGP Sandhu

 

Chandigarh, August 9, 2018:

Haryana Director General of Police, B.S. Sandhu said that those who were involved in the killing of Sub Inspector, Narender Kumar premises will not be spared. They will soon be put behind bars.

He was interacting with media persons after attending the last rites of  Narendra Kumar, who laid down his in the line of duty at Rohtak, in Karnal today. Cremation of Narendra Kumar was done with full state honour.

DGP Sandhu said that financial assistance of Rs 60 lakh would be given to the next-of-kin of deceased, of which Rs30 lakh would be given by the bank as per agreement and an equal amount of assistance will be given by the State government.

“Apart from this, Police will also send a proposal to the government regarding offering a job under special ex-gratia scheme to the son of deceased employee,” he added.

Sandhu said that police is making all efforts and culprits would be arrested soon. We will also try that the accused will be given severe punishment through the fast track court.

He said that Narender would be long remembered for his bravery and services to the Police department.

Earlier, DGP B. S. Sandhu paid floral tributes to Sub-Inspector Narendra Kumar.

On this occasion, BJP District President Jagmohan Anand paid tributes to the martyr on behalf of the Chief Minister. Karnal IG Navdeep Singh Virk and Karnal SP Surendra Singh Bhoria, Nilokhedi MLA Bhagwandas Kabirpanthi and Executive Vice President of Swachh Bharat Mission Subhash Chandra also paid floral tributes to Sub-Inspector Narendra Kumar.

सीआईए स्टाफ में तैनात एक और पुलिस कर्मचारी पर घातक हमला

यमुनानगर।

हरियाणा की खट्टर सरकार में जब पुलिस वाले भी सुरक्षित नही है तो आम इंसान की क्या गारन्टी ली जा सकती है। बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि किसी पर भी गोलियां बरसाना उनके लिए बच्चों का खेल बन चुका हैं। बुधवार रोहतक में एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की बात अभी सुर्खियों से उतरी भी नहीं थी, कि देर रात नारायणगढ़ सीआईए स्टाफ में तैनात एक और पुलिस कर्मचारी को गोलियों से भून दिया गया। पुलिस कर्मचारी विशाल शर्मा जैसे ही यमुनानगर स्थित अपने घर पहुंचा, बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बुरी तरह से घायल पुलिस कर्मचारी अस्पताल के आइसीयू में जिंदगी औऱ मौत के साथ संघर्ष कर रहा हैं। हमलावर बड़ी आसानी से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए।

हरियाणा में कानून-व्यवस्था आईसीयू में सिसकियां भर रही हैं। बदमाशों के आगे कानून के रखवाले खुद की रक्षा करने में भी असमर्थ नजऱ आ रहें हैं। आखिर कारण क्या हैं कि प्रदेश में बदमाशो के हौंसले दिन-प्रतिदिन इस कदर बुंलद होते जा रहें हैं कि उन्हें ना तो खाकी का खौफ रहा हैं और ना ही कानून का डर। आईसीयू में जिंदगी और मौत के साथ संघर्ष कर रहा विशाल शर्मा हरियाणा पुलिस की नारायणगढ़ सीआईए में तैनात हैं। विशाल के दोस्त आदित्य ने बताया कि विशाल ने उसकी डोर-बेल बजाकर उसे बोला कि उसे गोलियां लगी हैं। जिसके बाद वह उसे अस्पताल ले आया और पुलिस को इस बारे सूचना दी।

आदित्य के बयानों पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में पूरे जिले की नाकाबंदी कर दी हैं। लेकिन ऐसे में सवाल खड़े हो रहें हैं कि कावड़ यात्रा के दौरान पहले से ही जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा हैं, और अगर इतने पहरे में बदमाश पुलिस कर्मचारी को गोली मारकर साफ निकल जाते हैं तो नाकाबंदी के क्या नतीजें निकलेंगे। इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता हैं। गौरतलब हैं कि बुधवार को रोहतक में भी बदमाशों द्वारा एक सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। 24 घंटों के भीतर बदमाशों का पुलिस पर यह दूसरा गोलीकांड हैं। इस मामले को लेकर सभी अधिकारी मीडिया को फेस करने से कतरा रहें हैं। जिसके साफ सकेंत हैं कि जिस प्रदेश में खुद पुलिस सुरक्षित नहीं रही वहां आम आदमी की जान-माल की हिफाज़त राम भरोसे ही चल रही हैं।

आरटीआई के माध्यम से गलत जानकारी देने वालों को अनिल विज ने किया सस्पेंड

चंडीगढ़ ।।अजय कुमार

आरटीआई के माध्यम से गलत जानकारी देने वालों को अनिल विज ने किया सस्पेंड ।

विज ने कहा मीडिया में आरटीआई के आधार पर खबर छपी थी कि सरकार आने के बाद प्रदेश में नही बना कोई नया होस्पिटल।

विज ने कहा 136 नए भवन बनाने की मंजूरी दी गई है जिसके लिए 643.41 करोड़ खर्च किया गया ।

12 बिल्डिंग पूरी हो चूकी है , 122 करोड़ का काम हो चुका है पूरा ।

पिछली सरकार जिनकी आधार शिला रखकर गई थी उन 86 बिल्डिंगो को हमने कंप्लीट की है

आरटीआई में गलत जानकारी दिए जाने की वजह से सरकार हुई बदनामी ।

विज ने कहा अधीक्षक रोताश कुमार ओर सहायक पकंज कोशिश को सस्पेंड किया है – अनिल विज

आईएएस अधिकारी को जांच के आदेश दे दिये है जो एक महीने मे देंगे रिपोर्ट

जांच के दौरान ये भी देखा जाएगा कि आरटीआई से जनकारी कब मांगी गई ।

क्या सरकार के खिलाफ कंपैन तो नही छेड़े हुए है इसकी भी की जाएगी जांच – विज

विज ने कहा 4 नए मेडिकल कॉलेजो को बनाने की भी मंजूरी दी है ।

दो नई यूनिवर्सिटी बनाई है ।
केजरीवाल के बयान पर भी साधा विज ने निशान किसी ने आत्महत्या करनी हो तो केजरीवाल से सीखे

छोटी – छोटी बातो पर हो रहे है दिल्ली में धरने प्रदर्शन

जो खुद प्रशाशन चलाने में असमर्थ रहा है

कोई पेड़ पर लटक कर मरना चाहता हो तो वो ही केजरिवाल से सलाह ले ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरिवाल के एसवाईएल के मुद्दे पर दिए बयान पर बोले विज ।

हरियाण की धरती पर खड़े होकर एसवाईएल के मुद्दे पर बोलने का केजरीवाल को अधिकार नही है ।

शहीद विकरमजीत सिंह पंचतत्व में विलीन

अम्बाला ,9 अगस्त:

स्वास्थ्य एवम खेल मंत्री अनिल विज ने आज गांव टेपला में जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान विक्रमजीत को अश्रुपूर्ण विदाई दी । शहीद के पार्थिव शरीर को अपने श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए विक्रम को देश का महान सपूत बताया जिस ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का गौरव बढ़ाया । स्वास्थ्य मंत्री ने शहीद के परिजनों का ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हरियाणा सरकार ही नही पूरा देश उन के साथ खड़ा है ।

याद रहे कि अंबाला के तेपला का रहने वाला लांस नायक विक्रमजीत आतंकवादियो से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये थे। बहुत ही गरीब परिवार का विक्रम 5 साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था । उसका छोटा भाई भी भारतीय सेना में है। विक्रम की शादी को 7 महीने ही हुए थे । बताया जा रहा है कि विक्रमजीत की पत्नी गर्भवती है। वो विक्रम की छुट्टी का इंतजार कर रही थी लेकिन ऐसा नही हो सका।

हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र भेंट करके श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने इस मौके पर मीडिया को बताया कि सरकार ने 8 अगस्त को ही शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती हरजीत कौर, पिता बलजिन्द्र सिंह और माता कमलेश कौर के बैंक खाते में 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जमा करवा दी है। इस राशि में से 23.34 लाख रूपए शहीद की धर्मपत्नी, 13.33 लाख रुपए पिता बलजिन्द्र सिंह और 13.33 लाख रुपए शहीद की माता कमलेश कौर के बैंक खाते में डाले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार के निर्णय के तहत शहीद की धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी और इसके लिए उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

दीपांशु बंसल एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त


राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने करी नियुक्ति
क्षेत्र में खुशी की लहर, कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिली एहम जिम्मेवारी
जिला पंचकूला के बेटे ने किया क्षेत्र का नाम रोशन


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन , एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दीपांशु बंसल को तुरन्त प्रभाव से एनएसयूआई का राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त कर राष्ट्रीय स्तर पर नई जिम्मेवारी सौपी है। दीपांशु बंसल छात्र राजनीति व देशहित के कार्यों में सक्रिय रहते है। पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि उन्हें उनकी बेटे की कामयाबी पर गर्व है ।दीपांशु सबसे युवा व सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आ चुके हैं जिससे प्रदेशवासियों में काफी खुशी की लहर है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति से दीपांशु की तुरंत प्रभाव से नियुक्ति की गई है।बंसल की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी।उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए ही राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।अपनी नियुक्ति पर दीपांशु बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान , राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता,प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ,बिट्ठल शर्मा राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रभारी,राष्ट्रीय सचिव साइमन फारूकी,गुलजेब एहमद तथा समस्त पदाधिकारियों का आभार जताया व ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पार्टी में शामिल कराने का आश्वासन दिया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। बंसल ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई उन उम्मीदों पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और देश के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र हितों के लिए कार्य करेंगे।दीपांशु बंसल ने बताया कि कांग्रेस हमेशा से छात्रों के हितो की आवाज़ को उठा रही है।गोरतलब है कि इन्हें राजस्थान का मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किया गया था जहाँ दीपांशु ने 20 जिलो में काम करके संगठन को मजबूत किया। इससे पूर्व दीपांशु को एनएसयूआई हरियाणा का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया था व अब पदोन्नति करदी गई है।साथ ही इसके साथ साथ वह शिवालिक विकास मंच व अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन के प्रवक्ता भी है।दीपांशु बंसल ने बताया कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा व संगठन की मज़बूती के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों को जोड़ा जाएगा ।साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया से तालमेल बनाने व संगठन की कार्यो को मीडिया में माध्यम से देशभर में जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Haryana Police gets FICCI award

Haryana Police has bagged maiden Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) award in the category of ‘Standards and Guidelines for Training’ in recognition of best practices for Private Security Agencies Regulation Act (PSARA) enforcement in the country.

While stating this on Wednesday, Director General of Police (ADGP), BS Sandhu said that it is proud moment for the entire police force as it has got recognition at national level.

Haryana Police has bestowed with the honor under the classification of licenses issuance process, PSARA verification process and timelines for granting the licenses.

He said that the award was presented by Union minister for skill development and entrepreneurship, Dharmendra Pradhan in the Private Security Industry Conclave- 2018 recently held in Delhi.

On behalf of Haryana Police, additional DGP (law and order) Mohd Akil, who is also controlling authority for enforcement of PSARA, received the award from Union minister.

While appreciating ADGP Mohd Akil and his entire team for this remarkable achievement, the DGP said that FICCI has for first time instituted the PSARA Enforcement Awards for the State Controlling Authorities, with the objective to showcase the practises adopted by them for the proper enforcement and implementation of PSARA in the state.

Akil said that Haryana Police has framed guidelines for effective training of private security guards or security supervisors as per norms under the PSARA.