भाजपा सरकार के राज में प्रदेश का हर वर्ग दुखी और परेशान हैं: अरोड़ा

 

पंचकूला, 31 अगस्त:

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के पंचकूला शहरी प्रधान एवं जिला प्रवक्ता एसपी अरोड़ा ने भाजपा सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार के राज में प्रदेश का हर वर्ग दुखी और परेशान हैं। एसपी अरोड़ा ने कहा की 8 सितंबर को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी एसवाईएल को लेकर हरियाणा बंद करेगी इसको लेकर व्यापारी वर्ग के साथ बैठकें चल रही हैं। इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि आज शहर के दुकानदारों से सरकार दुकानों के बाहर लगे शाइन बोर्ड के नाम पर भी नोटिस भेजकर दबाव बना रही है कि इस एडवर्टिजमेंट का भी पैसा लगेगा। सरकार तानाशाही फैसले कर रही । कभी पेड पार्किंग लगा देती है। शहर की सड़कें टूटी पड़ी है, लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को सोनीपत जिला के गोहाना में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का 105वां सम्मान दिवस मना रही है। पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, कुलभूषण गोयल भी लगातार मीटिंग करके इनेलो-बसपा गठबंधन की नीतियों को आम जनता तक पहुचाने के लिए काम कर रहे है। उन्ही के निर्देशों पर व्यापार प्रकोष्ठ जिला प्रधान हरबंस सिंगला, मनोज शर्मा, गौरव मालिक सहित काफी कार्यकर्ताओं ने दुकानदार साथियों से 8 सितंबर को बंद का आह्वान किया है।

अनिल विज ने राहुल गांधी को नक्सलियों की पैरवी करने से चेताया

 

अम्बाला:

देश विरोधी ताकतों के हाथों मौत के घाट उतार दी गईं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके सुपुत्र पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिया बड़ा बयान।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी और नक्सली विचारधारा रखने वाले लोगों की पैरवी न करने की दी सलाह ।

अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को यदि कहीं पर भी खतरा हो तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

विज ने कहा कि किसी को भी बक्शा नहीं जाना चाहिए। हम पहले ही दो प्रधानमंत्री खो चुके हैं

भाजपा के नेताओं के मन में बहन बेटियों के लिए कोई इज्जत नहीं है: योगेश्वर शर्मा

पंचकूला,31 अगस्त:

आम आदमी पार्टी पंचकूला ने भी आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला पंचकूला के उपाध्यक्ष द्वारा व्हटसअप  ग्रुप में पोर्न फिल्में डालने के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। इस विरोध प्रदर्शन का अयोजन सभी विपक्षी दलों की ओर से किया गया था। आआपा ने अपने अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला जिला अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया। सभी ने मिल कर स्थानीय विधायक का पुतला भी फूंका और उन पर अपने इस रिश्तेदार को बचाने का आरोप भी लगाया। आआपा व कांग्रेस की महिला नेताओं ने इस दौरान भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

बाद में जारी एक प्रेस ब्यान में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि सत्ता पूरी तरह से भाजपाईयों के सिर चढ़ गई है। यही वजह है कि आए दिन भाजपा के नेता देश भर में गल्त कृत्य करते हुए पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला के जिला भाजयुमों नेता अमित गुप्ता द्वारा पोर्न फिल्में सोशल ग्रुप में डालने का यह एक अकेला मामला नहीं है, भाजपा के विभिन्न राज्यों के कई मंत्री भी अशलील हरकतें करते हुए पाए गये हैं। कईयों के वीडिय़ों समय समय पर व्हटसअप ग्रुपों में वायरल हुए हैं। हाल ही में एक राज्य के एक मंत्री का भी सेक्स वीडिय़ों वायरल हुआ था। इतना ही नहीं भाजपा के यूपी के एक मंत्री दुराचार के आरोप में संलिप्त रहे थे जिसे बचाने के लिए पूरी सरकार सक्रिय रही। इसी तरह जम्मू-कश्मीर के दुराचार मामले में भी आरोपियों को बचाने के लिए भाजपा नेता आगे थे। यही नहीं हरियाणा में तो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का बेटा ही छेड़छाड़ मामले में आरोपी रहा है। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा सिर्फ नाम के लिए ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है जबकि इनके नेताओं के मन में बहन बेटियों के लिए कोई इज्जत नहीं है।

आआपा के अंबाला के लोकसभा अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। क्यांकि उनका यह करीबी रिश्तेदार उनके दम पर ही शहर में उछलकूद करता है तथा कई बड़े बड़े काम उसने ले रखे हैं।

Phy. Edu. Department PU celebrates Sports Day

Photo by Rakesh Shah

 

The Director Sports, Panjab University in collaboration with Department of Physical Education  celebrated National Sports Day in memory of Lt. Sh. Dhyan Chand- a three times Olympic Gold Medalist-Hockey Player.

The Vice-Chancellor Prof. Raj Kumar was the Chief Guest on this day. The VC shared his experiences and also motivated the players.    The PU VC and Dr. Parminder Singh Ahluwalia, Director Phy. Edu. and Sports gives congratulations to all the players/coaches/staff on the occasion of National Sports Day.

Photo by Rakesh Shah

Approx 300 players participated in the celebration of National Sports Day. A friendly matches of Hockey and Volleyball was organized and a Work Shop is also organized by this directorate on National Sports Day.

Further it gives immense pleasure to inform that the 17 players (present and Ex- players) of Panjab University secures various position in the Asian Games at Indonesia (Jakarta) in which Mr. Neeraj Chopra of Panjab University sets new meet record in the event of Javelin throw.

VC motivated J&K students of RGNIYD

Photo by Rakesh Shah

The Vice Chancellor Prof Raj Kumar, Punjab University Chandigarh addressed to the students of Jammu and Kashmir who are attending a workshop at Rajiv Gandhi National Institute of Youth Development (RGNIYD),  Chandigarh. The VC motivated the students and highlighted the significance of nationalism towards the motherland. His ideas were applauded and well taken. The Vice Chancellor also emphasized upon the need of participation of girl students for the next meeting. He also asked students to work for betterment of the society.

The Regional Director Sh. R Shekhar,  R G N I Y D highlighted the goals of the institute and the work done for the development of youth of Kashmir.

Ek Bharat Shreshtha Bharat is only possible once we start interacting with each other to understand each other, respect each other and love the traditions and cultures of each other. Through this  initiative, the knowledge of culture, traditions and practices of different states and UTs will lead to an enhanced understanding and bonding between the states, thereby strengthening the unity and integrity of India.

Prof Devinder Singh,  Convener, Jammu Kashmir Study Centre (JKSC), Prof Renu Vig Prof Shivani Sharma and Shabbir Khan were present on the occasion.

डेंगू मलेरिया के चलते MPH कर्मचारियों पर लागू होगा एसमा: विज

चीर केवल संदर्भ हेतु

अम्बाला:

हरियाणा सरकार ने किया एस्मा लगाने का ऐलान। धरने पर बैठे MPHW विंग के स्वास्थ्य कर्मियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हड़तालियों पर की एस्मा लगाने की तैयारी।

अम्बाला- विज ने कहा ये कर्मचारी धरने पर गलत बैठे हैं। सरकार ने इनकी मांगें मानी हुई हैं। फाइनेंस मामलों में लगता है समय। स्वास्थ्य सेवाओं से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़। मलेरिया और डेंगू बुखार के सीजन को देखते हुए सरकार इन पर लगाने जा रही एस्मा।

एलआईसी दफ्तर सैक्टर 2 में 1 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा

Panchkula:

सैक्टर -2 स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम ,Panchkula कार्यालय मे 1st September (Saturday) को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ शाखा प्रबधक Sh.Anil Kumar ने बताया कि रोजगार मेले मे युवाओ को क्षेत्र मे रोजगार प्रदान करने के अवसर दिए जाएगा। इस रोजगार मेले मे जिला के सेवानिवृत कर्मचारी,युवा,ग्राहिणी एंव योग्य आवदेक आवदेन कर सकते है। उन्होने ने बताया कि बीमा क्षेत्र मे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को प्राथमिक दी जाएगी।

इस मेले में 21 साल या इससे अधिक के युवा, सेवानिवृत कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतक शैक्षणिक योग्यता 10वीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मेले में चयनित युवाओं को ग्रामीण करियर एजेंट के रूप में मासिक भत्ता Rs.5000/- & City Carrier Agent ko Rs.6000/- टारगेट पूरा करने पर कमीशन के अतिरिक्त दिया जाएगा। आवेदन करने वालों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र, आधार औैर पेन कार्ड की कॉपी देनी हो.

Jubiliant Hansraj Public School,Panchkula Wins the Title of Panchkula Distt. Inter School boys Under-14 Cricket


Panchkula:

Jubiliant Hansraj Public School,Panchkula teams ( with School Principal Mrs.Jaya Bhardwaj, Cricket Coach Mr.Jai Kapila & Sports Teacher Mr.Praveen kumar ) Wins the Title of Panchkula Distt. Inter School boys Under-14 Cricket tournament organised by Panchkula Education Deptt.under the aegis of Education Deptt.,Haryana.According to Mrs.Jaya Bhardwaj,Principal of Hansraj Public School,Panchkula total 28 Schools team of All over Panchkula Distt Participated in this inter School under-14 Cricket Tournament organised by Panchkula Education Deptt. Pradium Chanta of Hansraj Public School,Panchkula Was declared Man of the Match Award.

{Final match Brief Scores}
=======================
Saupins School, Panchkula = 41 for 4 in 10 overs ( khush 17,Archit 14,Vardaan 1 for 8,Divyansh 1 for 11)
Hansraj Public School,Panchkula 42 for 3 in 9.3 overs ( Pradium Chanta 19 not out,Dev 3 for 10)

कालका कालेज में एनएसयूआई ने किया चुनावी आगाज

दीपांशु बसंल ने किया छात्रो का संबोधित


कालेज के तानाशाही रवैए के विरुद्ध किया प्रदर्शन
प्रत्यक्ष चुनाव की की मांग


कालका :

राजकीय महाविद्यालय कालका में एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर व प्रदेश सचिव हरियाणा दीपांशु बंसल ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित कर कालेज में एनएसयूआई को मजबूत करने के लिए,छात्रो को छात्र राजनीति में आगे आने के लिए व छात्र संघ चुनावो का आगाज किया।इसके साथ ही दीपांशु ने छात्रो को प्रत्यक्ष चुनावो के बारे विस्तारपूर्वक बताया तथा भाजपा सरकार की छात्रो के हकों का हनन करने के लिए सरकारी तोते पैदा करने वाली अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के बारे भी बताया।एनएसयूआई के सेकड़ो छात्र नेता,कार्यकर्ताओ को कैम्पस से बाहर नही आने दिया गया बल्कि कुछ छात्र पहले से ही बाहर थे वही दीपांशु ने प्रशासन से आग्रह किया था कि यदि छात्रो को गेट के बाहर न आने का तानाशाही आदेश कालेज प्रशासन का है तो हम छात्रो को बाहर से सम्भोधित कर देते है चूंकि वह केवल साथियो से बात करने के किए 2 मिनट का समय मांग रहे थे परन्तु भाजपा सरकार के दबाव, प्रशासन की तानाशाही व प्रभावशील रवैए से कैम्पस के अंदर वाले छात्रो से बातचीत नही करने दी गई जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त कर प्रदर्शन किया।दीपांशु ने बताया कि एनएसयूआई ने कालका कालेज में एमए की कक्षाएं शुरू करवाई थी, ऑडिटोरियम, खेल ग्राउंड, साइंस ब्लाक का निर्माण करवाया व हाल ही में बंद हुए 8 विषयो को पुनः शुरू करवाया है। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के प्रयासों से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल हुए है व जवाब दो हिसाब दो यात्रा के तहत प्रत्यक्ष चुनावो की मांग को उठाया जा रहा है।
दीपांशु ने सम्भोधन में कहा सरकार के अप्रत्यक्ष चुनावो की घोषणा करी है जिससे असल मे छात्र नेता उभर कर नही आ पाएंगे।इसके साथ ही पैसे व राजनीतिक प्रभाव से सरकार तथा प्रशासन आसानी से मनपसिन्दा उम्मीदवार को प्रधान नियुक्त कर सकेंगे जिससे छात्रो की आवाज दब जाएगी व चुनावो का कोई महत्व नही रह जाएगा।प्रदेश सरकार छात्र राजनीति को बहाल करने की आड़ में अपना एजेंडा लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, पंजाब व राजस्थान की तर्ज पर सीधा चुनाव करवाने की बजाए कालेज और विश्वविद्यालय प्रबंधन के हस्तक्षेप के साथ विभाग प्रतिनिधि सीआर/डीआर चुनने और उनके माध्यम से अध्यक्ष बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।ऐसे में न तो विश्वविद्यालयों से कोई नया छात्र नेता पैदा होगा और न ही विद्यार्थियों की 22 साल पुरानी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इस प्रक्रिया से भाजपा छात्र राजनीति में न केवल सीधा हस्तक्षेप कर रही है बल्कि कालेजों और विश्वविद्यालयों में भी अब अपने ‘तोते’ पैदा करने पर लगी है।जिस तरह से सरकार छात्रों के हितों का गला घोटने की तैयारी कर रही है तो उससे साफ संकेत है कि भविष्य में पंच, सरपंच तथा विधायकों के चुनाव भी अप्रत्यक्ष तरीके से ही करवाए जाएं।सरकार द्वारा छात्र नेताओं के अप्रत्यक्ष चुनाव करवाकर लोकतांत्रिक प्रणाली का कत्ल किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में यह साफ है कि छात्रों की वर्षों पुरानी किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा।
दीपांशु के साथ महेश टिंकू,नीरज कश्यप,देवेंद्र ठाकुर,गौरव,चंदन,सजल पहुंचे व कालका कालेज के छात्र नेता सागर सोनकर,उदित कौशिक,राजन शर्मा,परविंदर,दिव्यांशु रावत,रवि,अंगद,विषभ,राजनदीप,मणि गर्ग ,दिव्या आदि सेकड़ो छात्र मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी सहित शहर के सभी कालेजों में नामांकन दाखिल

चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी सहित शहर के सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनावों के लिए वीरवार को नामांकन हुए। नामांकन शांतिूपर्वक हो इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। नामांकन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी थी। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक हो इसके लिए शहर के विभिन्न कॉलेजों के गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई थी जहां से स्टूडेंट्स के आईडी कार्ड चेक करके ही एंट्री दी जा रही थी। छात्र संघ चुनाव 6 सितंबर को होने हैं।

 पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी रहा मुस्तैद

कॉलेज में किसी प्रकार से कोई आउट साइडर एंट्री न कर सकें इसके लिए कुछ कॉलेजों ने गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाकर रखी ताकि आने-जाने वाले हर युवा पर तीखी नजर रखी जा सके। टीचर्स ने ही स्टूडेंट्स के आईकार्ड चेक करके ही कॉलेज परिसर में एंट्री दी। पुलिस और टीचर स्टाफ की मुस्तैदी के चलते सभी कॉलेजों में नामांकन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। किसी भी कॉलेज में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

स्टूडेंट्स में उत्साह : नामांकन भरने के बाद स्टूडेंट्स काफी उत्साह नजर आया। स्टूडेंट्स जहां पर नाम की घोषणा को लेकर उत्सुक दिखे वहीं पर अपनी-अपनी पार्टी को जिताने की भी होड़ नजर आई।