पाकिस्तान की तरह कनाडा में भी हो रहे हैं भारत के खिलाफ आतंकवादी तैयार

  • पाकिस्तान की तरह कनाडा में भी हो रहे हैं भारत के खिलाफ आतंकवादी तैयार: वीरेश शांडिल्य 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मां ज्वाला जी जाकर नवाया शीश और कहा कि हिन्दू मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं होंगे 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने ज्वाला जी सिद्धपीठ मंदिर में परिजनों व अपने साथियों सहित शीश नवाया और देशवासियों व देश के उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्वाला जी मंदिर परिसर पहुंचने पर मनोहर लाल, पंडित गणेश शर्मा, पंडित गणेश शर्मा, पंडित सुदामा ने वीरेश शांडिल्य का स्वागत किया। वीरेश शांडिल्य तकरीबन 6 घंटे ज्वाला जी सिद्धपीठ मंदिर में रहे और विधिवत पूजा हवन आदि किया। मंदिर परिसर में बने विश्राम गृह में ज्वाला जी के प्रमुख पंडितों ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को माता की चुनरी व मां ज्वाला जी की विशाल प्रतिमा देकर सम्मानित किया और उन्हें राष्ट्र सेवा, समाज सेवा को निरंतर व मजबूती से करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने परिवार सहित कंजकों की पूजा की व हलवा का प्रसाद कंजको सहित श्रद्धालुओं को बांटा। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 25 वर्ष से आतंकवाद, खालिस्तान, जरनैल सिंह भिंडरावाला मुहिम सहित पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। वहीं सनातन को मजबूत करने की लड़ाई उनकी जारी है और ज्वाला जी मंदिर में संकल्प लिया कि खून के अंतिम दौड़ रहे कतरे तक उनकी यह लड़ाई जारी रहेगी। 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पहले पाकिस्तान के मदरसों में भारत के खिलाफ आतंकवादी तैयार होते थे अब पाकिस्तान की तरह कनाडा में भी भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवादी तैयार किए जा रहे हैं और कनाडा में सनातनियों को न केवल डराया जा रहा है बल्कि हिन्दु मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। शांडिल्य ने प्रधानमंत्री से मांग की कि हिन्दु मंदिरो पर हमला करने वाले खालिस्तानियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ें और कनाडा और पाकिस्तान के खिलाफ भारत संबंध खत्म करें। वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नई सरकार का गठन तो हो गया लेकिन वहां की शांति फिर भंग करने की साजिश कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर दी और जम्मू कश्मीर का माहौल पाकिस्तान में बैठे आकाओं को खुश करने के लिए शुरू कर दी लेकिन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इसको लेकर जम्मू कश्मीर में प्रदर्शन करेगा और कहा कि जम्मू कश्मीर धारा 370 को बहाल कर मात्र जम्मू कश्मीर नहीं भारत का माहौल खराब करने की साजिश रच रही है जिस पर मोदी व अमित शाह को कश्मीर का माहौल खराब करने की साजिश रचने वाली नवगठित सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए इसके लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया मोदी सरकार के साथ है। इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के जम्मू कश्मीर के प्रभारी सुरेंद्र पाल केके व राष्ट्रीय सचिव गोल्डी पाहवा भी मौजूद थे।

कैप्टन रोहित कौशल के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता

  • कैप्टन रोहित कौशल के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता-कुलभूषण गोयल
  • -29वां शहीदी दिवस दी श्रद्धांजलि, 18 पंजाब बटालियन द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11       नवंबर :

कैप्टन रोहित कौशल, सेना मेडल (वीरता) का 29 वां शहादत दिवस सोमवार को जलौली (पंचकूला-बरवाला हाईवे) में बने उनके स्मारक पर मनाया गया। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कैप्टन रोहित कौशल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की। कुलभूषण गोयल ने कहा कि कैप्टन रोहित कौशल के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 18वीं पंजाब रेजिमेंट के कैप्टन रोहित ने 11 नवंबर 1995 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उग्रवाद से लड़ते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। 5 अगस्त, 1968 को अंबाला कैंट में पैदा हुए कैप्टन रोहित कौशल, वीना शर्मा और एसएस कौशल के इकलौते बेटे थे। कैप्टन रोहित ने हमेशा अपने सैनिकों का नेतृत्व किया और मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे रहे।  27 नवंबर 1995 को उनकी शादी होनी थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। 10-11 नवंबर, 1995 की भयावह रात को कैप्टन रोहित ने अपनी टुकड़ी के साथ आतंकवादियों के ठिकानों पर छापा मारा था। डोडा जिले के गंगोह इलाके में हुई मुठभेड़ में उन्होंने साहसपूर्वक लड़ते हुए अपने सीने और गर्दन पर गोलियां खाईं। जब उनका बहुत खून बह रहा था, तब भी उन्होंने गोलीबारी जारी रखी और दम तोड़ने से पहले दो आतंकवादियों को घातक रूप से घायल कर दिया था। नगर निगम पंचकूला ने जलौली में स्थित सामुदायिक केंद्र और एक सार्वजनिक पार्क को शहीद को समर्पित किया है।

हर साल, पंचकूला-बरवाला रोड पर जलौली में राजमार्ग पर स्थित कैप्टन कौशल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदी दिवस मनाया जाता है। रक्षा अधिकारियों, कर्मचारियों और दिग्गजों सहित समाज के सभी क्षेत्रों के लोग पुष्पांजलि समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। शहीद कैप्टन रोहित कौशल ट्रस्ट के संरक्षक विनोद वशिष्ठ ने कहा, इस शहीदी दिवस पर भारतीय सेना की 18 पंजाब बटालियन द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया। शहीद कैप्टन रोहित कौशल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलौली के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा शहीद पर संस्मरण प्रस्तुत किया गया। 

रफी साहब के गानों से सजी महफिल

  • रफी साहब के गानों से सजी महफिल, वाॅयस ऑफ यूनिटी ने संगीतमय कार्यक्रम का किया आयोजन
  • ये चांद सा रोशन चेहरा और बदन पे सितारे लपटे हुए जैसे मनमोहक कई गानों को गाकर गायकों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध




डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:


सुप्रसिद्ध गायक मो रफी की याद में तथा उनके 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, के उपलक्ष्य में वाॅयस ऑफ यूनिटी संस्था द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था की प्रेसिडेंट व प्रसिद्ध समाज सेविका जया गोयल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मो रफी साहब के भारतीय सिनेमा में गानों के योगदान को सम्मानित करते हुए संस्था द्वारा केक काटकर जश्न मनाया गया।

कार्यक्रम   का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया  गया।  यहां होटल सोलिटियर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर गज़ल गायक शिवानंद, लोक गायक संजीव पराशर, गायक मुरलीधर सोनी व नीना सोनी, डाॅ राजू धीर ने शिरक्त की। इस दौरान उनके साथ वाॅयस ऑफ यूनिटी संस्था की प्रेसिडेंट व प्रसिद्ध समाज सेविका जया गोयल व अन्य नेहा मित्तल, नीना भाटिया और कंचन जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 30 कराओके गायकों ने अपने गायन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को समां बांधा।

इस अवसर पर आमंत्रित कराओके गायकों ने मो रफी साहब के सदाबहार गानों का प्रस्तुतीकरण किया, जिसने श्रोताओं को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया। रफी साहब के गानों ने संगीत प्रेमियों को अपनी पुरानी यादों में डुबो दिया और सभी को आनंदित किया। इसके साथ ही, नन्हे बच्चों और अन्य सभी उपस्थित लोगों ने रफी के गानों पर डांस किया, जिससे कार्यक्रम में और भी उत्साह का माहौल बना। गायकों ने मो रफी द्वारा गाए गए गानों में आंखों ही आंखो में इशारा हो गया; तेरी आंखों के सिवा दुनिया में; लिखे जो खत तुझे; गुन गुना रहे हैं भंवरे; जो बात तुझमें है; मेरी आवाज़ सुनो; सुहानी रात ढल्ल चुकी; जाने वालों ज़रा होशियार; ये चांद सा रोशन चेहरा; बदन पे सितारे; कहीं ना जा; दिवाना हुआ बादल; ले गई दिल गुडिया जापान की आदि शामिल है। गायकों ने लता मगेश्कर, आशा भोसले के गाने भी इस दौरान गाए।

कार्यक्रम में जया गोयल ने मो रफी साहब के संगीत के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके गाने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में संगीत प्रेमियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। इस आयोजन ने संगीत और कला के माध्यम से समाज में एकजुटता और सकारात्मकता का संदेश दिया। जया गोयल ने कहा कि रफी साहब के गाने संगीत जगत की अमूल्य धरोहर हैं।

भांज़ू को 16.5 मिलियन डॉलर की सीरीज़ बी फंडिंग मिली

  • भांज़ू को 16.5 मिलियन डॉलर की सीरीज़ बी फंडिंग मिली; भारत के प्रमुख मैथ प्लेटफॉर्म की पहुँच विश्व स्तर पर बढ़ाने की योजना
  •  भांज़ू की स्थापना दुनिया के सबसे तेज़ गणना करने वाले नीलकंठ भानु ने की है, जिन्होंने शकुंतला देवी के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़े हैं
  •  भांज़ू को नए एवं बेहद सरल तरीके से गणित पढ़ाने के लिए जाना जाता है, यही वजह है कि इसने देश में न सिर्फ पेरेंट्स, बल्कि छात्रों का भी विश्वास जीता है
  •  नई फंडिंग से, भांज़ू भारत में अपना और अधिक विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, साथ ही साथ अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य पूर्व के बाजारों में भी प्रवेश करेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

नीलकंठ भानु द्वारा स्थापित प्रमुख ग्लोबल मैथ-लर्निंग एडटेक स्टार्टअप, भांज़ू को सीरीज़ बी फंडिंग राउंड में 16.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है। यह फंडिंग एपिक कैपिटल ने दी है, जिसमें ज़ेड3 वेंचर्स, एट रोड्स और लाइटस्पीड वेंचर्स का सहयोग भी शामिल है। इस निवेश का उद्देश्य अगले पाँच वर्षों में भांज़ू की पहुँच 1 करोड़ छात्रों तक बढ़ाना, ताकि भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य पूर्व में गणित विषय को सबसे आसान भाषा के रूप में पहचान दिलाई जा सके। भांज़ू ने पिछले फंडिंग राउंड से अब तक 8 गुना बढ़त हासिल की है और रीसब्सक्रिप्शन में भी 5 गुना वृद्धि देखी गई है। यह पेरेंट्स और छात्रों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है। भांज़ू के कोर्सेस गणित को वास्तविक जीवन की स्थितियों से जोड़कर उसे इंटरैक्टिव और उपयोगी बनाने का काम करते हैं, जिससे छात्रों को इसे सिर्फ एक एकेडमिक विषय ही नहीं, बल्कि दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं के समाधान के रूप में भी देखने में मदद मिलती है। एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके, भांज़ू हर छात्र के सीखने की गति और जरूरतों के अनुसार अपने कोर्सेस तैयार करता है, जिससे पढ़ाई सरल और रोचक हो जाती है। यह अनुकूलन क्षमता छात्रों को उत्साहित रखती है, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है और उन्हें परीक्षा और जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करती है। इस नई फंडिंग के साथ, भांज़ू का लक्ष्य गणित शिक्षा में एक वैश्विक नेता बनना है, जो आत्मविश्वास से भरे गणित के शिक्षार्थियों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित कर सके।

भांज़ू के फाउंडर और सीईओ नीलकंठ भानु को वर्ष 2020 में लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपिक्स में मेन्टल कैल्कुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय के रूप में ख्याति प्राप्त है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें भारत के राष्ट्रपति से भी सराहना मिली। गणित के प्रति अपने जुनून से प्रेरित भानु का सपना है कि गणित को बच्चों के लिए मजेदार, सुलभ और उपयोगी बनाया जाए। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, भांज़ू द्वारा पढ़ाने के अनोखे और रोचक तरीके ने हज़ारों छात्रों को घर पर ही गणित से जुड़े रहने में मदद की।

भांज़ू के फाउंडर और सीईओ नीलकंठ, भानु ने कहा“यह फंडिंग हमारे लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कदम है कि बच्चों को गणित सिखाने का तरीका बदला जाए। भारत में हमें जो शानदार प्रतिक्रिया मिली है, वह वास्तव में उत्साहजनक है, और अब हम अपने इस प्रयोगात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोण को अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य पूर्व और अन्य देशों में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पेरेंट्स और छात्र हमारे प्लेटफॉर्म को इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यह गणित विषय को लेकर में उनमें वास्तविक आत्मविश्वास पैदा करता है। इस समर्थन के साथ, हम अपनी पहुँच का और भी अधिक विस्तार करने, अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने और भारत में विकसित वैश्विक गणित सीखने का एक अनुभव देने के लिए तत्पर हैं।”

“डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11       नवंबर :

दिशा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक अतुल पांडे और कॉलेज की पूर्व छात्रा सुश्री लक्ष्मी शर्मा द्वारा “डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित  राजकीय महिला महाविद्यालय की एमओयू कमेटी और एलुमनाई सेल द्वारा योग्य प्रिंसिपल डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के रुझानों, वेबसाइट रैंकिंग कारकों और करियर के अवसरों के बारे में जानकारी देना था।

सत्र में डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें बताया गया कि छात्र इन कौशलों का लाभ उठाकर करियर कैसे बना सकते हैं या फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं। श्री पांडे ने वेबसाइट रैंकिंग तंत्र, सोशल मीडिया रणनीतियों और कंटेंट मार्केटिंग के प्रभाव के बारे में गहन जानकारी दी। कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लगभग 100 छात्रों ने डिजिटल मार्केटिंग में संभावित करियर पथों के बारे में जानने में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया।

श्रीमती शिवानी कौशिक, डॉ. पूजा और सुश्री कल्पना ने भी सत्र में भाग लिया। इस सत्र ने छात्रों की डिजिटल मार्केटिंग की समझ को सफलतापूर्वक व्यापक बनाया, उन्हें आधारभूत ज्ञान से लैस किया तथा उन्हें डिजिटल मार्केटिंग को एक व्यवहार्य करियर पथ के रूप में विचार करने के लिए प्रेरित किया।

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज, होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 11       नवंबर :

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान हर वर्ष करवाई जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सेहतमंद तथा फिट बनाये रखना होता है। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कॉलेज के एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट व मैडल दे कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को इस अवसर पर वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने, नशों से दूर रहने तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित स्कूलों , कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा शहर के लोगों ने इनके प्रति बनते अपने फजऱ् को ईमानदारी से निभाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। इस का मुख्य उद्देश्य समाज में से बुराई का अंत करना था तथा एक अच्छा इंसान बन कर समजा की भलाई के लिए कार्य करना था। प्रो. विजय कुमार के साथ कॉलेज के प्रो. सरोज शर्मा तथा प्रो. विजय कुमार के परिवारकि सदस्यों में उनकी पत्नी लैक्चरार रोमा देवी सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर भी शामिल हुई। उनके साथ स्कूल की छात्रायें भी शमिल हुई। सरकारी कॉलेज होशियारपुर तथा सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने एक यादगारी फोटो भी खिंचवाई। सभी ने प्रण लेते हुए नशों के प्रति, वारावरण के प्रति, प्लास्टिक के प्रति बनते अपने फजऱ् को निभाने के लिए वहां हस्ताक्षर भी किए।

क्रिसमस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है “राजू जेम्स बॉन्ड” 

क्रिसमस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फ़िल्म “राजू जेम्स बॉन्ड” 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 11       नवंबर :

हिंदी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में पूरे भारत में 27 दिसंबर, 2024 को  सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फिल्म ‘राजू जेम्स बॉन्ड’ एक बेहतरीन मनोरंजक सिनेमा का वादा करती है। निर्माता रिलीज से पहले और अधिक उत्साह पैदा करने के लिए जल्द ही इसका टीज़र और ट्रेलर जारी करने की तैयारी कर रहे हैं।

अपनी हिट फिल्म ‘फर्स्ट रैंक राजू’ के लिए मशहूर प्रतिभाशाली अभिनेता गुरुनंदन की मुख्य भूमिका वाली ‘राजू जेम्स बॉन्ड’ में नवोदित अभिनेत्री मृदुला भी नज़र आने वाली हैं। फिल्म में दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अच्युत कुमार, रवि शंकर, चिक्कन्ना, साधु कोकिला और जय जगदीश जैसे बेहतरीन कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

दीपक मधुवनहल्ली द्वारा निर्देशित यह फिल्म लंदन की शानदार पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांचक ड्रामा के साथ हास्य का मिश्रण है। फिल्म के मोशन पोस्टर की रिलीज ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है, जिससे ‘राजू जेम्स बॉन्ड’ साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।

डायरेक्टर मधुवनहल्ली एक हंसी-मजाक से भरपूर अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक अनूठी कॉमेडी एंटरटेनर का वादा करते हैं जो परिवार और बच्चों सहित सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।

निर्माता मंजूनाथ विश्वकर्मा (लंदन) और किरण भरथुर (कनाडा) ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “निर्माण के दौरान अनगिनत बार फिल्म देखने के बावजूद, इसने कभी अपना आकर्षण नहीं खोया। हम दिल खोलकर हंसे और पूरी तरह से अपनी सीटों से चिपके रहे। हमें विश्वास है कि दर्शकों को भी ऐसा ही अनुभव होगा और वे फिल्म से बड़े पैमाने पर जुड़ेंगे।”

फिल्म की अवधि 2 घंटे और 16 मिनट है, जिसमें लगभग 40 मिनट शुद्ध कॉमेडी है। फिल्म के चार गानों में से दो लंदन और उसके आसपास शूट किए गए हैं, जो दर्शकों को एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।

फिल्म को पहले ही कन्नड़ में सेंसर से यूए सर्टिफिकेट मिल चुकी है, और टीम हिंदी के लिए भी इसी तरह की मंजूरी का इंतजार कर रही है। 

राशिफल, 11 नवंबर 2024

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 नवंबर 2024

11  नवंबर :

aries
मेष/Aries

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11  नवंबर :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर :

मिथुन/Gemini

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। आपके मन में आज अपने किसी खास को लेकर निराशा रेहेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11  नवंबर :

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11  नवंबर :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11  नवंबर :

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11  नवंबर:

असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11  नवंबर :

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर:

धनु/Sagittarius

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर :

मकर/Capricorn

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर :

मीन/Pisces

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 11 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11  नवंबर 2024

नोटः आज से भीष्म पंचक प्रारम्भ हो हैं। भीष्म पंचक, कार्तिक महीने के आखिरी पांच दिनों को कहते हैं

हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से पांच दिवसीय भीष्म पंचक व्रत की शुरुआत होती है, जिसका समापन पूर्णिमा तिथि को होता है। दृक पंचांग के अनुसार,इस साल 11 नवंबर 2024 से भीष्म पंचक व्रत की शुरुआत होगी और 15 नवंबर 2024 को समाप्त होगा।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः दशमी सांय काल 06.47 तक है, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतिभिषा प्रातः काल 09.40 तक है, 

योग व्याधात रात्रि काल 10.36 तक है, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कुम्भ,

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.45, सूर्यास्तः 05.25 बजे।

नोटः आज से भीष्म पंचक प्रारम्भ हो हैं।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ

भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन करती दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  09       नवंबर :

आज स्थानीय स्कूल, सेक्टर 21, पंचकूला के प्रांगण में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला प्रारंभ हुई। इसमें विभिन्न प्रदेशों जैसे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, व अपने ट्राई सिटी से आए प्रतिष्ठित एवं उभरते हुए कलाकार अपनी चित्रकला के माध्यम से भारतीय संस्कृति के विषयों पर सर्जनात्मक चित्रों द्वारा अपनी प्रतिभा व विचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं ।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। जिसके बाद स्काई वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना व अन्य गीतों के माध्यम से वातावरण को संस्कार मय कर दिया ।
सभी अतिथियों व कलाकारों को संस्कार भारती व स्काईवर्ल्ड स्कूल के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
आज के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजन दत्त जी कमिश्नर (इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज) ने इस कार्यशाला के माध्यम से किये जा रहे संस्कार भारती के अद्भुत प्रयासों का व मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि “हमें युवा पीढ़ी व कलाकारों को अपनी प्रतिभा के माध्यम से समाज में अपने भारतीय संस्कारों को प्रदर्शित करना तथा अपने भारतीय संस्कारों पर गर्व करना चाहिए। हमें भारतीय कलाकृतियां व धरोहर जैसे एलोरा, भीमबेटका, इत्यादि का भ्रमण भी करना चाहिए।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रविंद्र कुमार शर्मा जी (एमिनेंट आर्टिस्ट) ने संस्कार भारती द्वारा, आने वाले पीढ़ी के लिए किए जा रहे अथक सांस्कृतिक प्रयासों की विशेष सराहना की।
कार्यशाला के दौरान प्रदेश के विभिन्न चित्रकारों से क्षेत्र के विभिन्न बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा के बारे मे कलाकारों से सीधे तौर पर बातचीत की व सीखने का अवसर भी मिला।
सभी चित्रकार संगीतमयी वातावरण में अपने सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विचारों को रंगों के माध्यम से चित्रित करते नजर आए।
समाज के विभिन्न वर्गों में कला के द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं योग्य संस्कार जगाने, विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण व नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन देकर इनके माध्यम से सांस्कृतिक प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से संस्कार भारती कार्य कर रही है। इसी दिशा में यह कार्यक्रम चित्रकला विद्या के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
यह कार्यशाला 10 नवंबर रविवार सायं 5:00 बजे तक रहेगी। कलाकारों से मिलने व उनकी चित्रकारी देखने के लिए किसी भी समय आ सकते हैं।

कलाएं हमारी संस्कृति और गौरवपूर्ण इतिहास की सुंदरतम संवाहक हैं। आज के इस कार्यक्रम में इसके दर्शन भी हुए हैं। हम सब अपनी भारतीय संस्कृति को अपने अंदर जीवित रखें, यही कामना है।
यह कार्यशाला संस्कार भारती, पंचकूला इकाई द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा व स्काईवर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

दर्शकों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जम कर सराहना की।