अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर

असद मारपीट करने में काफी कुख्यात था। उससे बड़ी उम्र के लड़के आपस के विवाद उसके सामने लेकर जाते तो वह मामलों को सुलझाता था। बड़ी-बड़ी महंगी गाड़ियों से असद स्कूल पहुंचता तो उसे लड़के घेर लेते। कुछ साल पहले स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर रस्साकशी प्रतियोगिता में एक टीम को असद लीड कर रहा था। उसकी टीम हार गई। वह हार से इतना बौखला गया कि जीतने वाली टीम के लड़कों को वह पीटने लगा। जब अध्यापकों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अध्यापकों पर हाथ उठा दिया था। उस दिन स्कूल का मैदान अभिभावकों से भरा था। लोगों में काफी आक्रोश भी था लेकिन, अतीक का नाम सामने आने के बाद सब शांत हो गए थे। यहां तक स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी मामला दबाने की काफी कोशिश की। किसी ने भी थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। उस समय सोशल मीडिया पर मामले को दबाने के लिए प्रधानाचार्य को काफी खरी खोटी सुनाई गई थी।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उत्तर प्रदेश ब्यूरो 13 अप्रैल :

उमेशपाल हत्‍या कांड में पहले बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर अदालत में फूट-फूटकर रोने लगा यूपी का माफ‍िया डॉन अतीक अहमद. इसके बाद जब उसे न्‍याय‍िक ह‍िरासत में भेज द‍िया गया तो अतीक अहमद ने पहले बार अपने बेटे की मौत पर पहली बार चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा क‍ि यह सब मेरी वजह से हुआ है। उसने वहां पूछा भी क‍ि कहां दफनाया जाएगा। हालांक‍ि कोर्ट ने उमेश पाल मर्डर केस में अतीक और उसके भाई अशरफ की चार द‍िन की पुल‍िस कस्‍डटी पर भेजने का भी आदेश द‍िया है. इतना ही नहीं अतीक ने जेल प्रशासन से अपने बेटे अली से मिलने की इच्‍छा जाह‍िर की थी, ज‍िसे जेल प्रशासन ने खा‍र‍िज कर द‍िया है। इसके बाद अतीक जेल की बैरक में फर्श पर बैठ के रोने लगा।

प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया- इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं।

STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया।

24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही असद और गुलाम मोहम्मद फरार थे। STF 48 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल ने लीड किया।

STF के DIG अनंत देव तिवारी ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर असद और गुलाम ने पुलिस टीम को देखते ही बाइक से भागने की कोशिश की। STF टीम के पीछा करने पर विदेशी अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उनकी बाइक गिर गई। जिस पर दोनों ने भागते हुए पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। करीब 30 मिनट चली इस मुठभेड़ में 49 राउंड फायरिंग हुई।

माफिया अतीक के बेटे असद का शव। उसके हाथ में अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल भी है।
माफिया अतीक के बेटे असद का शव। उसके हाथ में अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल भी है।
  • उमेश पाल की मां बोलीं- मेरे बेटे को सरेआम गोली मार दी। आज की कार्रवाई से हम लोगों को थोड़ी सी शांति मिली है। मेरे बेटे के हत्यारे मारे गए। ये जो 2 एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें पाप की सजा मिली। देर है अंधेर नहीं है। योगीजी को धन्यवाद।
  • अमिताभ यश (ADG, यूपी STF)– हमें जानकारी थी कि इनके पास विदेशी हथियार हैं। हम तैयार थे। जिस तरह इस गैंग ने उमेश पाल और उनके दोनों गनर्स को मारा था, इन आरोपियों को पकड़ना आसान नहीं था। दोनों के पास ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वाल्थर पिस्टल मिली है। ये हथियार रेयर हैं। सामान्यत: मिलते नहीं हैं।
  • अखिलेश यादव (सपा प्रमुख)– भाजपाई कोर्ट में विश्वास नहीं रखते। ये फेक एनकाउंटर है। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।
  • असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM प्रमुख)- हरियाणा में जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मरोगे क्या बीजेपी वालों, नहीं करोगे क्योंकि मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो तुम। ये संविधान का एनकाउंटर है, अगर एनकाउंटर ही करना है है तो अदालतों पर ताला लगा दीजिए।
  • मायावती (बसपा प्रमुख)- अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेक प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। इसकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बोले- सरकार माफियाओं को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा- सरकार की अपराध और अपराधियों, माफियाओं को खत्म करने की जो प्रतिबद्धता है, वो आप जानते हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। 12.30 से 1.00 बजे के बीच सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। उस ऑपरेशन में एसटीएफ ने असद और गुलाम पर फायरिंग की। ये घायल हुए और बाद में दम तोड़ दिया।

मां शाइस्ता परवीन के साथ असद का फाइल फोटो।
अतीक ने पत्नी से कहा था- बेटे ने शेरों वाला काम किया है

उमेश पाल मर्डर में असद का नाम और CCTV फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जाहिर की थी। रोते हुए कहा था कि असद अभी बच्चा है। उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। यह सुनने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद नाराज हो गया था।

उसने शाइस्ता परवीन को डांटकर कहा था- असद शेर का बच्चा है। उसने शेरों वाला काम किया है। आज उसकी वजह से ही मैं 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं। उमेश के चलते मेरी नींद हराम हो गई थी। अब तुम बेवजह बात करके मेरा मूड न खराब करो। सब मैनेज हो जाएगा।

4 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 4 शूटर्स का एनकाउंटर कर चुकी है। पहला एनकाउंटर प्रयागराज में ही 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था। अरबाज उस क्रेटा कार को चला रहा था, जिससे बदमाश उमेश पाल के घर तक पहुंचे थे। इसमें असद भी था।

वहीं, दूसरा एनकाउंटर 6 मार्च को हुआ था। इसमें उमेश पर पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके अलावा, असद और गुलाम का गुरुवार को एनकाउंटर हुआ। यानी, अब तक इस मामले में 4 एनकाउंटर हो चुके हैं। अतीक के परिवार की मदद करने वाले 3 आरोपियों और करीबियों के घर पर बुलडोजर भी चल चुका है।

chandramohan

बिजली के रेट बढ़ाकर जनता पर महंगाई की एक ओर मार : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 13 अप्रैल :

हरियाणा में बिजली महंगी होने से पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहननाराज:बोले- FSA के नाम पर 52 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई दरें; हर परिवार को महीने में 300 रुपए का नुकसान
हरियाणा सरकार ने राज्य के 69 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट ईंधन अधिभार समायोजन (FSA) जोड़ दिया है। इस बढ़ी हुई दर के विरोध में पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट बिजली कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है। जबकि, बढ़ी हुई दरों से हरियाणा के एक परिवार को 300 रुपए हर महीने का नुकसान होगा।

भाई चन्द्रमोहन ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में पावर सरप्लस बिजली हुई करती थी, लेकिन BJP-JJP सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली नहीं बढ़ाई है।

रेट बढ़ाकर कम दे रहे बिजली

पूर्व डिप्टी सीएम ने पचकुला में अपने आवास पर बोलते हुए कहा कि जब स्वर्गीय चौधरी भजनलाल मुख्यमंत्री थे व कांग्रेस की सरकार के समय कई पावर प्लांट लगाए गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने 8 साल में कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है। साथ ही बिजली के रेट बढ़ाकर लोगों को बिजली कम दे रहे हैं। सरकार की कुनीतियों के कारण वर्तमान में प्रदेश में बिजली के रेट सबसे हाई हैं।

52 पैसे यूनिट बढ़े बिजली के रेट

पूर्व  डिप्टी सीएम ने कहा कि FSA के नाम पर सरकार ने बिजली के बिल में प्रति यूनिट के हिसाब से 52 रुपए जोड़ दिए हैं। जबकि हरियाणा के लोग पहले ही आर्थिक तौर पर परेशान हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से बिजली के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग उठाई। ओर यह भी कहा की सरकार सिर्फ सीधे तौर पर निजी बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है।

अप्रैल से देनी होंगी बढ़ी हुई दरें

हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियों ने चुपचाप से उपभोक्ताओं के बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट ईंधन अधिभार समायोजन (FSA) जोड़ दिया है। अब कंपनियां इस बढ़ी हुई दर की उपभोक्ताओं से 1 अप्रैल से जून 2023 तक इसकी वसूली करेंगी।

हरियाणा में बिजली विभाग रणजीत सिंह चौटाला के पास है।

फसल खरीद पर उठाए सवाल

 पूर्व डिप्टी सीएम  चन्द्रमोहन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए हरियाणा में फसल खरीद को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। किसानों को मुआवजा देने के लिए सरकार परेशान सिर्फ परेशान कर रही है। साथ ही मंडियों में गेहूं के उठान नहीं होने से भी किसानों को परेशानी हो रही है। वैल्यू कट होने से भी किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पंचांग 12 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12 अप्रैल 2023 :

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। 

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि काल 03.45 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल प्रातः 11.59 तक है, 

योगः परिघ़ अपराहन् काल 03.19 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

 सूर्योदयः 06.03, सूर्यास्तः 06.41 बजे। 

गुरू तेग़ बहादुर जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री ने संग्रहालय किया लोगों को समर्पित  

  • अति-आधुनिक तकनीक और ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति से लैस संग्रहालय गुरू साहब की सोच लोगों तक पहुँचाने में सहायक होगा  
  • राज्य का एक और टोल प्लाज़ा बंद करवाने का किया ऐलान  
  • राज्य सरकार द्वारा की गईं लोक-हितैषी पहलें गिनाईं
  • शानदार पँज प्यारा पार्क में हुए विकास कार्यों की भी की समीक्षा  
  • नौवें पातशाह के प्रकाश पर्व के अवसर पर उनके चरण स्पर्श प्राप्त गुरुद्वारा भौरा साहिब में हुए नतमस्तक  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को नवीनीकरण के बाद गुरू तेग़ बहादुर संग्रहालय लोगों को समर्पित किया और लोगों को नौवें पातशाह द्वारा दिखाए गए धर्म निरपेक्षता और मानवता की सेवा के ऊँचे एवं शुद्ध विचारों को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा।  


यहाँ पँज प्यारा पार्क में चल रहे कार्य की समीक्षा करने के बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नौवें पातशाह द्वारा बसाया गया पवित्र शहर श्री आनन्दपुर साहिब सामाजिक समानता एवं धर्म निरपेक्षता का केंद्र है, क्योंकि नौवें पातशाह ने मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। भगवंत मान ने लोगों से अपील की कि वह ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग़ बहादुर जी द्वारा दिखाए गए आत्म- बलिदान के रास्ते को जि़ंदगी में अपनाएँ। उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह ने मानवता और धर्म निरपेक्षता के नैतिक-मूल्यों को बरकरार रखने के अलावा धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की बाणी में सभी मनुष्य के एक ही ज्योति से उपजने, आपसी-भाईचारे, सत्य के मार्ग पर चलने, बहादुरी और दया का मार्ग दिखाया गया है, जिस पर सभी को चलने की ज़रूरत है।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता के इतिहास में धर्म की रक्षा के लिए गुरू तेग़ बहादुर जी द्वारा दिया गया बलिदान अद्वितीय है और यह समूची मानवता के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय नौवें पातशाह को विनम्र सी श्रद्धाँजलि है, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता और सत्य के मार्ग पर चलने वाले नैतिक-मूल्यों को बरकरार रखने के लिए बेमिसाल बलिदान दिया। भगवंत मान ने कहा कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी का महान बलिदान हम सभी को याद रखना चाहिए और गुरू साहब की शिक्षाओं को दुनिया के कोने-कोने तक ज़रूर पहुंचाना चाहिए।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी का जीवन और दर्शन समूची मानवता के लिए मार्ग-दर्शक है और यह संग्रहालय जहाँ एक ओर इस गौरवमयी विरासत के बारे में लोगों को अवगत करवाएगा, वहीं दूसरी ओर लोगों के आपसी रिश्तों को मज़बूत करेगा। श्री आनन्दपुर साहिब के नींव पत्थर को भारतीय इतिहास की क्रांतिकारी घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह ने इसी पवित्र धरती पर सामाजिक समानता एवं धर्म निरपेक्षता की नींव रखी। उन्होंने कहा कि दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिन्द सिंह ने इस पवित्र धरती पर ख़ालसा पंथ की नींव रखी, जो देश में जात-पात रहित धर्म निरपेक्ष समाज को कायम रखने के लिए मील पत्थर साबित हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि यह संग्रहालय अति-आधुनिक तकनीक और ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति से लैस होने के बाद लोगों को फिर समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले संग्रहालय में गुरू साहिब के जीवन और शिक्षाओं के बारे में दीवारों पर लगी पेंटिंग के द्वारा ही दिखाया जाता था और ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति और विशेष प्रकाश का कोई प्रबंध नहीं था। भगवंत मान ने कहा कि इस संग्रहालय के नवीनीकरण का काम पिछले एक साल के दौरान बहुत तेज़ गति से चला और इस पर तकरीबन 2 करोड़ रुपए की लागत आई है।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू साहिब द्वारा धर्म की रक्षा के लिए दिए बलिदान संबंधी विषय-वस्तु और शिक्षाओं को 2डी जैसी आधुनिक प्रौद्यौगिकी का प्रयोग के द्वारा एनिमेशन वीडियोज़, विशेष प्रकाश और मौखिक जानकारी के द्वारा दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी एक मोबाइल एप्लीकेशन भी विकसित की गई है, जिसे अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा प्रयोग से कोई भी व्यक्ति यहाँ सारी जानकारी हासिल कर सकता है। भगवंत मान ने कहा कि यह नवीनीकृत अति-आधुनिक संग्रहालय, जो श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के प्रकाश पर्व अवसर पर लोगों को समर्पित किया गया है, श्रद्धालुओं और अन्य आने वालों को ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में अवगत करवाएगा और नौजवानों को विरासत में मिले बलिदान के जज़्बे से रूबरू करवाएगा।  


धार्मिक शहरों के विकास को नजऱअन्दाज़ करने के लिए अकाली लीडरशिप की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल चाहे हमेशा बड़ी-बड़ी शेखियाँ मारते हैं परन्तु उन्होंने इन शहरों के विकास के लिए कुछ भी व्यवहारिक कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि अकाली लीडरशिप की इसी उदासीनता के कारण लोगों ने उनको बाहर का रास्ता दिखाया। भगवंत मान ने कहा कि बादलों ने राज्य और इसके लोगों की अपेक्षा अपने स्वार्थों को अहमीयत दी।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवायती राजनीतिक पार्टियाँ उनसे ईष्र्या करती हैं, क्योंकि इन पार्टियों को साधारण घर के बेटे द्वारा समर्पित भावना से की जा रही सेवा बर्दाश्त नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि पंजाब निवासियों ने इन पार्टियों के पंजाब विरोधी और लोक विरोधी पैंतरों के कारण ही राज्य से इनका सफाया कर दिया है। भगवंत मान ने कहा कि यह पार्टियाँ और इनके नेताओं ने हमेशा अपने स्वार्थ ही पूरे किए हैं, जबकि लोगों ने राज्य की सेवा के लिए साधारण परिवारों के बच्चों को अवसर दिया है।  


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए राज्य भर में 500 आम आदमी क्लीनिक समर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ मुफ़्त मुहैया करवा रहे हैं और अब तक 21.21 लाख मरीज़ इलाज करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लाखों मरीज़ों ने केवल कुछ महीनों में मुफ़्त टैस्ट करवाए हैं।  


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने फसलों के हुए नुकसान की मुआवज़ा राशि में 25 प्रतिशत की वृद्धि कर किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि फ़सल का 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने की सूरत में किसानों को प्रति एकड़ 15000 रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य किसानों के कल्याण को हर कीमत पर सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य में विशेष गिरदावरी चल रही है और बैसाखी से पहले मुआवज़ा बाँट दिया जाएगा।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बच्चों को मानक शिक्षा देने के लिए 23 जि़लों में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह स्कूल इंजीनियरिंग, लॉ, कॉमर्स, यू.पी.एस.सी. और एन.डी.ए. समेत पेशेवर और प्रतियोगी पाठ्यक्रमों की तैयारी करवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह स्कूल विद्यार्थियों को राज्य से बाहर के हिस्सों में पढ़ रहे विद्यार्थियों से प्रतियोगिता करने के काबिल बनाएंगे।  


मुख्यमंत्री ने एक और ऐलान करते हुए कहा कि कल बुधवार को समाना में एक और टोल प्लाज़ा बंद किया जाएगा, जिससे लोगों की लूट बंद की जा सके। उन्होंने कहा कि यह टोल प्लाज़े पिछली सरकार की मिलीभगत के कारण ग़ैर-कानूनी ढंग से लोगों की लूट करती आ रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि जब आम आदमी सत्ता में है तो लोगों के पैसों की लूट बंद होकर रहेगी।  


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछली सरकारों ने हमारी सरकार को पावरकॉम का 9020 करोड़ रुपए का ऋृण विरासत में दिया था और अब उनकी सरकार 1804 करोड़ रुपए की पाँच किस्तों में यह ऋृण वापस कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 28,000 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दी हैं।  


मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा भौरा साहिब में माथा टेका और राज्य की अमन-शान्ति, तरक्की और ख़ुशहाली के लिए प्रार्थना की।

चण्डीगढ़ टूरिज्म पर एड मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 11 अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के विज्ञापन, बिक्री संवर्धन और बिक्री प्रबंधन विभाग ने विभागीय स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने एड-मेकिंग प्रतियोगिता, विज्ञापन क्विज, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

एड मेकिंग कॉम्पिटिशन का विषय था चण्डीगढ़ टूरिज्म। बीए फाइनल ईयर की आंचल और बीए फर्स्ट ईयर की खुशबू ने पहला, बीए फाइनल ईयर की करलीन कौर और बीए फर्स्ट ईयर की रंजना ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता मेक टैगलाइन फॉर योर फेवरेट कंपनी विषय पर थी, जो छात्रों को भविष्य में क्रिएटिव कॉपी राइटर बनने में मदद करेगी। बीए द्वितीय वर्ष के अक्षत, बीए अंतिम वर्ष की आंचल ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष के मो.अब्दुल्ला और बीए प्रथम वर्ष के गुनगुन को तृतीय पुरस्कार मिला। विज्ञापन क्विज के पुरस्कार विजेता बीए अंतिम वर्ष की आंचल रहीं; बीए प्रथम वर्ष की प्रियंका और भावना।

इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी मौजूद रहे। विज्ञापन, बिक्री संवर्धन एवं बिक्री प्रबंधन विभाग की प्रमुख डॉ. सुगंधा मित्तल द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

मात्र10 साल में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी बन कर रचा इतिहास : कर्मवीर सिंह बुटर     

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  11 अप्रैल :

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर व पटाखे चलाकर खुशी व्यक्त की इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को लड्डू बांटे। पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दस साल पहले आम आदमी पार्टी की नींव रखी थी जो वर्तमान में एक मजबूत पार्टी बनकर उभरी है। अंदोलन से निकली पार्टी ने आम जन की आवाज बुलंद करने का कार्य किया तथा साफ व स्वच्छ राजनीति के कारण लोगों ने दो राज्यों में  आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई एवं इसके अलावा भी कई राज्यों में विधायक, पार्षद,मेयर तक बनाए गए हैं।

कर्मवीर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज देश में एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आई है और भविष्य में देश के अधिकतर राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय हो चुका है। बुटर ने बताया कि चुनाव आयोग की घोषणा के पश्चात पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में खुशी का माहौल है।

मौके पर कर्मवीर सिंह बुटर योगेन्द्र चौहान राय सिंह लक्ष्मन विनायक ललित त्यागी, राजाराम ,गगनदीप , राहुलबान कपिल सागवान ,अनिल पंजेटा , प्रदीप, रूक्मणी देवी ,रूपेश पसारा , शिव कुमार शाशतरी, जिया लाल विकास जैन, मोहित त्यागी, कश्मीरी लाल ,अनिल प्रजापती ,जसविंदर काला ,विशाल ,अंकुर उपस्थित रहे।

गिरदावरी का कार्य करके,फसलों का मुआवजा जल्द दे सरकार : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर     

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  11 अप्रैल :


आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के द्वारा किसानों की खराब फसलों के मुआवजे और मंडियों में गेहूं की को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करवाए तथा खराब फसलों का मुआवजा किसानों को दें। उन्होंने बताया कि मंडियों में भी गेहूँ के उठान व्यवस्थित ढंग से नही हो रहा है जबकि 1 अप्रैल से खरीद शुरू हो चुकी है।सरकार व स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

बुटर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और सुस्त कार्यशैली के कारण पूरे प्रदेश के किसानों में रोष है। पूरे प्रदेश की लगभग 20 लाख एकड़ फसल को  बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है,हालांकि सरकार ने गिरदावरी शुरू कर दी है परंतु अभी तक केवल मात्र ढाई लाख एकड़ की गिरदावरी हुई है और 5 दिनों में साढ़े सतरह लाख एकड़ फसल गिरदावरी संभव नहीं लग रही है। कर्मवीर ने बताया कि गिरदावरी न हो पाने के कारण खेतों में पड़ी हुई गेहूं का दाना भी काला पड़ने लगा है और फसल भी खेतों में सड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल भी नही चल रहा है जिसके कारण फ़सल खरीद व मुआवजे की परिक्रिया में रुकावट पैदा होने लगी है। वहीं किसानों की हजारों क्विंटल बारदाने के बगैर खुले में पड़ी है इसके लिए मण्डियों में अधिकारियों की निगरानी में फसल खरीद करवाई जाए। 


आम आदमी पार्टी ने सरकार का आह्वान किया कि जल्द से जल्द खराब फसलों की गिरदावरी व मुआवजे का कार्य तथा मंडियों में आने वाली फसल की खरीद शुरू करवाई जाए।

मौके पर कर्मवीर सिंह बुटर,योगेन्द्र चौहान राय सिंह लक्ष्मन विनायक , ललित त्यागी, राजाराम ,गगनदीप , राहुलबान कपिल सागवान ,अनिल पंजेटा , प्रदीप, रूक्मणी देवी ,रूपेश पलाका ,मांगे राम गुज्जर, शिव कुमार शाशतरी, सतीश शर्मा ,जिया लाल , दलीप जुडडा ,विकास जैन, मोहित त्यागी, कश्मीरी लाल ,अनिल प्रजापती ,जसविंदर काला , विशाल ,अंकुर ,अशोक कुमार उपस्थित रहे।

इनेलो नेता सतबीर सिंह व पिछड़ा वर्ग के नेता बलवीर धामा ने ज्वाइन की कांग्रेस

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व व कांग्रेस की नीतियों में व्यक्त की आस्था

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 11 अप्रैल :

हरियाणा कांग्रेस में लगातार ज्वाइनिंग का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में आज हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य और इनेलो प्रदेश सचिव (कानून प्रकोष्ठ) सतबीर सिंह एडवोकेट ने कांग्रेस का दामन थामा। उनके साथ पूर्व छात्र नेता, हरियाणा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष व चंडीगढ़ नागरिक समिति के पूर्व सचिव बलवीर सिंह धामा ने भी कांग्रेस ज्वाइन की। दोनों ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

हुड्डा ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में बीजेपी-जेजेपी व अन्य दलों के पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी समेत 50 से ज्यादा बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस के प्रति जनता का रुझान बता रहा है कि इसबार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।

इस मौके सतबीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि राजनीतिक जीवन के दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यकाल भी देखा और मौजूदा सरकार की कार्यशैली भी देखी। लेकिन हुड्डा कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की कोई बराबरी नहीं कर सकता। हरियाणा एकबार फिर विकास की उसी रफ्तार से दौड़ना चाहता है।

बलवीर सिंह धामा ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। हुड्डा सरकार के दौरान दलित, पिछड़े व गरीब तबके लिए शुरू की गई लाभकारी योजनाओं को बीजेपी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया। निजीकरण, कौशल निगम व क्रीमी लेयर की आय लिमिट को घटाकर लगातार पिछड़ों के आरक्षण पर प्रहार किया जा रहा है। वंचित वर्ग के अधिकारों को वापिस पाने के लिए जरूरी है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में फिर से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने।

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को दिया ज्ञापन

  • पंजाब सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी दे प्रदेश के किसानों को उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा : योगेश्वर शर्मा

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 अप्रैल :

आज आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि प्रदेश में पिछले दिनों में बारिश से खराब हुई फसल की गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा करवाने और मंडियों में पड़ी फसल की खरीद शुरू करवाई जाए। पार्टी ने आगे कहा है  कि प्रदेश के किसान भाइयों की हजारों क्विंटल फसल बारदाने के बगैर खुले में पड़ी है, इसलिए मंडियों में अधिकारियों की निगरानी में फसल की खरीद तुरंत करवाई जाए। 

इसी संदर्भ में आज आम आदमी पार्टी पंचकूला द्वारा वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में सुरेंद्र राठी रंजीत उत्पल विनस ढाका सुरेश गर्ग ने जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन भेजा है। पंचकूला जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में पार्टी नेताओं ने सरकार और प्रशासन का पिछले दिनों खराब हुई फसल क्यों ध्यान दिलाते हुए कहा है कि प्रदेशभर के किसान सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान  है।  पार्टी का कहना है कि पूरे प्रदेश में 20 लाख  एकड़ फसल को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है। जिसको लेकर सरकार ने 1 अप्रैल से विशेष गिरदावरी शुरू करवाई थी, जो कि 10 दिनों में सिर्फ ढाई लाख एकड़ ही हो पाई है। अब सिर्फ 5 दिनों में साढे 17 लाख  एकड़ फसल की गिरदावरी संभव नहीं लग रही है। उधर गिरदावरी ना होने के कारण खेतों में पड़ी गेहूं का दाना भी काला पड़ने लगा है।

पार्टी का कहना है कि पहले तो ई फसल पोर्टल ही नहीं चल रहा था। अब सरकार किसानों की खराब फसल की गिरदावरी ना होने के बराबर करवा कर इसे टाल रही है। इतना ही नहीं जो किसान अपनी फसल को लेकर मंडी में पहुंचे हैं, उनकी फसल की खरीद भी शुरू नहीं हो पाई है ऐसे में किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। पार्टी का कहना है कि सरकार बिना देरी किए किसानों की सुध ले और विशेष गिरदावरी तत्काल प्रभाव से करवा कर किसानों की खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दें। इसके अलावा मंडियों में पहुंची किसान की फसल का एक-एक दाना तत्काल प्रभाव से खरीदवाया जाए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार को भी पंजाब सरकार की तर्ज पर किसानों की सुध लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों को तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की घोषणा कर रखी है और इसे 15 अप्रैल से पहले देना सुनिश्चित कर रखा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को भी इसी तरह से राज्य के किसानों को राहत देनी चाहिए और किसानों को उनकी खराब हुई फसल का तुरंत गिरदावरी करवाकर एक तय समय में मुआवजा देना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके। और वे निराश ना हो और वे अगली फसल की तैयारी में जुट जाएं।

मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में देश को हिन्दु राष्ट्र बनाना ही मेरा उद्देश्य : वीरेश शांडिल्य

  • शांडिल्य बोले,केंद्र सरकार अमृतपाल सिंह को पाकिस्तानी आतंकवादी घोषित करे, नारायणगढ़ रोड पर शांडिल्य का जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 10 अप्रैल :

प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह हिंदुस्तान के लिए एक अवतार व संकटमोचक हैं और मोदी व शाह के नेतृत्व में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने नारायणगढ़ रोड पर सैंकड़ो लोगो को संबोधित करते हुए कहे। शांडिल्य आज नारायणगढ़ रोड पर कवरदीप सिंह बन्नी व राजू बग्गन के ऑफिस में आएँ जहां उनका सैकड़ो युवाओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद गुलशन सोनू, अमरनाथ बग्गन, राजेश कुमार सौदा, विपिन बादल, पप्पू सिंह, हरपाल सिंघल, अरुण मिड्ढा, रवि कुमार, साहिल सचदेवा जलबेडा, विकास, दीपक सोनी, शिवम चौधरी, प्रीतम सिंह, राम सरूप, करण ,अभिषेक प्रदीप करणवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रशांत शर्मा, प्रीतपाल सिंह , मनीष वैश सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस वक़्त इस देश मे मोदी शाह की जोड़ी है जो देश को सोने की चिड़िया नही सोने का शेर बंनाने की मुहिम में है और 2024 तक देश मे राम राज होगा देश मे देशद्रोही ताकतों का अंत होगा।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को पाकिस्तानी आतंकवादी घोषित करें और जितने भी भारतीय जेलों में आतकवादी बंद है उन्हें जिंदा रखना अब राष्ट्र हित मे नही । शांडिल्य ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद खत्म करना है तो हम हिन्दुस्तनियो को भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान, सहित चंद्रसेखर आजाद,सुबाष चंद्र बोस व लाला लाजपतराय को जरूरत पड़ने पर इन शहीदों की तरह कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा उनका फ्रंट खून के अंतिम कतरे व शरीर मे चल रही अंतिम सांस तक खलिस्तानी, बब्बर खालसा,पाकिस्तानी आतंकवाद, व बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा सहित भिंडरावाला की मुहिम के खिलाफ फ्रंट की जारी रहेगी। वहीं उन्होंने कहा तिरंगे व संविधान का विरोध करने वालो को देशद्रोही धारा में जेलों में भेजा जाए ।