आयकर विभाग का बिहार में तलाशी के दौरान 100 करोड़ रुपए के बेहिसाब का चला पता और 14 बैंक लाकर सीज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 22 नवम्बर  :

            केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आयकर विभाग ने सोने और हीरे के आभूषणों और रियल एस्टेट के कारोबार में लगे कुछ समूहों के ठिकानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। इन समूहों के पटना, भागलपुर, डेहरी-ऑन-सोन, लखनऊ और दिल्ली में फैले 30 से अधिक परिसरों पर यह तलाशी अभियान चलाया गया।

            तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जो आय चोरी को दर्शाते हैं। इन सभी साक्ष्यों को जब्त कर लिया गया है।

            सोने और हीरे के आभूषणों के कारोबार में लगे एक समूह से जब्त किए गए साक्ष्यों के विश्लेषण से पता चला है कि इस समूह ने अपनी बेहिसाब आय का आभूषणों की नकद खरीद, दुकानों के नवीनीकरण और अचल संपत्तियों में निवेश किया है। इस समूह को ग्राहकों से अग्रिम राशि की आड़ में अपनी लेखा बहियों में 12 करोड़ से अधिक की बेहिसाब धनराशि शामिल करने का भी पता चला है। इसके अलावा, तलाशी अभियान के दौरान  स्टॉक के भौतिक सत्यापन पर 12 करोड़ रुपए से अधिक का बेहिसाब स्टॉक भी मिला है।रियल स्टेट व्यापार में लगे एक अन्य समूह के मामले में भूमि की खरीद, भवनों के निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में बेहिसाब नकद लेन-देन करने के भी सबूत मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। एक जाने-माने भूमि दलाल के मामले में उपरोक्त बेहिसाब लेनदेन की पुष्टि हुई है। इस तरह के बेहिसाब नकद लेनदेन की मात्रा 80 करोड़ रुप‌ए से अधिक है। समूह के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार अर्जित की गई अघोषित आय का बड़े भूमि खंडों सहित कई अचल संपत्तियों की खरीददारी में निवेश किया गया है।

            तलाशी अभियान के दौरान 5 करोड़ रूपए से अधिक मूल्य की बेहिसाब नकदी और जेवरात भी जब्त किए गए हैं। कुल 14 बैंक लॉकरों को सीज किया गया है। अभी तक की गई तलाशी कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता चला है। आगे की जांच चल रही है।

आईएएफ हैरिटेज सैंटर को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से “एयरफोर्स कानपुर-1” की प्राप्ति : रक्षा मंत्रालय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 22 नवम्बर  :

            रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चंडीगढ़ के सैक्टर 18 में स्थापित किए जा रहे भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हैरिटेज सैंटर को एक विंटेज प्रोटोटाइप विमान “कानपुर -1” प्राप्त हुआ है। यह दुर्लभ एकल इंजन वाला एयरक्राफ्ट 1958 में स्वर्गीय एयर वाइस मार्शल हरजिंदर सिंह वी.एस.एम. -1, एम.बी.ई .द्वारा डिजाइन एवं निर्मित किया गया था और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) चंडीगढ़ के गौरवपूर्ण नियंत्रण में था।

            पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज,चंडीगढ़ के एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग डिवीजन में इस स्वदेशी मशीन को लेने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विमान एयर मार्शल आर रदीश, एस.ए.एस.ओ., मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान द्वारा प्रो.बलदेव सेतिया, निदेशक पी.ई.सी.से प्राप्त किया गया है। यह विंटेज विमान 1967 में ए.वी.एम.हरजिंदर सिंह द्वारा पी.ई.सी.को उपहार में दिया गया था और भारतीय विमानन विरासत के साथ एक मजबूत नाता रखता है। “कानपुर -1” को अन्य विमानों के साथ आई.ए.एफ. हैरिटेज सैंटर में प्रदर्शित किया जाएगा। इस विमान को आने वाली पीढ़ियों के लिए आत्मनिर्भरता, नवाचार और ‘मेक इन इंडिया’ के सपने के महत्व को समझने के लिए एक गौरव के पल के तौर पर देखा जाना है।इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए एयर मार्शल आर मूलीश ने कहा कि इस विमान के आई.ए.एफ. हैरिटेज सैंटर में होने से न केवल हैरिटेज सैंटर का महत्व होगा बल्कि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज और भारतीय वायु सेना के बीच मजबूत संबंध भी बनेंगे । उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि पीईसी में 1964 के बैच में 17 छात्र भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे और बाकी डीजीसीए में शामिल हुए थे।

            आई.ए.एफ.हैरिटेज सैंटर चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब के माननीय राज्यपाल और इस केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित और पिछले साल वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर .चौधरी द्वारा देखी गई एक ड्रीम परियोजना थी। भारतीय वायुसेना में संचालन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने के लिए इंडियन एयरफोर्स हैरिटेज सैंटर, चंडीगढ़ में कलाकृतियां, सिमुलेटर और इंटरैक्टिव बोर्ड शामिल होंगे। यह अपनी लड़ाकू क्षमताओं के अलावा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत के लिए आई.ए.एफ. द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करेगा। इसमें विभिन्न पुराने विमान भी होंगे। हैरिटेज सैंटर भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए इस शहर के युवाओं को उत्साह एवं प्रेरणा देने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

विनीत कुमार ने खादी व ग्रामोद्योग आयोग के सी. ई.ओ. का संभाला कार्यभार 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो22 नवम्बर  :

            सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय ने कहा कि इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स अधिकारी  विनीत कुमार ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के मुम्बई स्थित केंद्रीय कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाल लिया। उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम मंत्रालय के अधीन खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मुम्बई का सीईओ नियुक्त किया गया है। केवीआईसी के मुम्बई स्थित केंद्रीय कार्यालय में केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने उनका स्वागत किया।श्री विनीत कुमार 1993 बैच के आईआरएसईई अधिकारी हैं। वे खादी और ग्रामोद्योग आयोग का सी.ई.ओ.नियुक्त होने के पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के अध्यक्ष थे। उन्होंने मुम्बई रेल विकास निगम, लिमिटेड में चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में भी सेवायें दी हैं। वे कीवीआईसी के सीईओ का पदभार संभालने के पहले विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित एमयूटीपी परियोजना की देखरेख करते थे।

            कुमार ने मध्य रेलवे के सचिव के प्रशासनिक पद पर काम करते हुये सामान्य प्रशासनिक कामकाज का भी अनुभव प्राप्त किया है। वे मुम्बई में मध्य रेलवे की उपनगरीय रेल व्यवस्था में भी काम कर चुके हैं। यह उपनगरीय रेल रखरखाव, गाड़ियों के परिचालन और ट्रैक्शन इंस्टालेशन में दुनिया की सबसे सघन उपनगरीय प्रणाली है। पुणे और नागपुर में कुमार के पास ट्रैक्शन और लोकोमोटिव वर्कशॉप का स्वतंत्र प्रभार भी था।

            श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के अध्यक्ष के रूप में कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2018-19 और 2019-20 में, यानी लगातार दो वर्षों तक बंदरगाह ने सबसे अधिक सामान की संभाल की। इस कार्य में कुमार ने केंद्रीय और सक्रिय भूमिका निभाई थी। इस तरह उनके समय में जो रिकॉर्ड बना, उसने बंदरगाह की 150 वर्षीय इतिहास को पीछे छोड़ दिया था। माल-सामान की संभाल के अलावा, बंदरगाह ने कुमार की दूरगामी सोच और उनके ऊर्जावान नेतृत्व में 150 वर्षों में पहली बार 60 करोड़ रुप‌ए का लाभ अर्जित किया था। उनके शानदार कार्यकाल में ही माननीय प्रधानमंत्री ने 11 जनवरी, 2020 को कोलकाता बंदरगाह की 150वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह का उद्घाटन किया था। बंदरगाह सेक्टर में शामिल होने के समय से ही कुमार अवसंरचना विकास और क्षमता बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाते रहे हैं। उनके नेतृत्व में एसएमपी कोलकाता ने गहरे पानी स्थित गोदियों में माल-लदाई के जरिये केप-साइज जहाजों को संभाला।

            कुमार ने पड़ोसी देशों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विकास में केंद्रीय भूमिका निभाई है। उन्होंने विभिन्न रणनीतिक पहलों के जरिए बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और थाईलैंड के साथ व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने पर पूरा ध्यान दिया था।

सुच्चा सिंह खट्टड़ा, प्रो. भीम इन्द्र सिंह और आनंद प्रकाश शर्मा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अकादमिक कौंसिल के मैंबर नामज़द


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी करके सुच्चा सिंह खटड़ा, प्रो. भीम इन्द्र सिंह और आनंद प्रकाश शर्मा को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अकादमिक कौंसिल के मैंबर नामज़द किया है।


            नियुक्त किये सदस्यों में से सुच्चा सिंह खट्टड़ा रूपनगर ज़िले के आनंदपुर साहिब ब्लॉक के सरकारी हाई स्कूल दसग्रायी से सामाजिक शिक्षा अध्यापक के तौर पर सेवामुक्त हुए हैं।  खट्टड़ा गवर्नमैंट टीचर यूनियन पंजाब के 12 साल जनरल सचिव रहे हैं। जनरल सचिव रहने के अलावा ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमैंट इम्पलायज़ के वाइस चेयरमैन भी रहे हैं। इसके इलावा पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से चलाई गई ‘पढ़ो पंजाब’ स्कीम सम्बन्धी रिविऊ कमेटी के मैंबर भी रहे हैं।


            अकादमिक कौंसिल के नियुक्त किये गए दूसरे मैंबर प्रो. भीम इन्द्र सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी में पंजाबी साहित्य अध्ययन विभाग के प्रमुख के तौर पर सेवा निभाने के साथ-साथ शहीद करतार सिंह सराभा चेयर के चेयरमैन भी हैं। वह लम्बे समय से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं। उन्होंने पंजाबियों की राजनैतिक चेतना के विषय पर पी. एच. डी. की डिग्री भी हासिल की है। इसके साथ ही उनकी मार्क्सवादी आलोचना विधि पर बहुत गहरी पकड़ है।


            अकादमिक कौंसिल के नियुक्त किये गए तीसरे मैंबर आनंद प्रकाश शर्मा पिछले 30 सालों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। कुंदन विद्या मंदिर के डायरैक्टर के तौर पर सेवा निभा रहे शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में डाले योगदान के लिए कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हासिल हैं, जिनमें मुख्य तौर पर सी. बी. एस. ई. एवॉर्ड, यूनेस्को और दिल्ली कमीशन फार वूमैन की तरफ से अवार्ड, भारत के राष्ट्रपति से शिक्षा के क्षेत्र में डाले योगदान के लिए अवार्ड हासिल करने के इलावा 300 से अधिक वर्कशॉपों में हिस्सा लिया है। श्री शर्मा को ‘डिज़ाइन थिंकिंग’ के माहिर के तौर पर विलियम डी कूनिंग अकैडमी नीदरलैंड और एम. आई. टी. यू. एस. ए. के साथ काम करने का अनुभव है।

सीएचबी की अतिक्रमण के खिलाफ रुकावट डालने पर भाजपा के दो नेता पुलिस हिरासत में

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            चंडीगढ़ में लगातार नगर निगम, एस्टेट ऑफिस और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड(सीएचबी) की अतिक्रमण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में नेता रुकावट खड़ी कर रहे हैं। आज सेक्टर 29 में सीएचबी की टीम पुलिस सुरक्षा के बीच अवैध रूप से घरों में खड़े किए गए ढांचों को गिराने पहुंची थी। मौके पर चंडीगढ़ भाजपा के कुछ नेता पहुंच गए और सरकारी काम में बाधा खड़ी करते हुए सीएचबी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना के एसएचओ राम रतन भी पहुंच गए।

            भाजपा नेता नरेश अरोड़ा और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शशि शंकर तिवारी और अन्यों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की मगर यह लगातार मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। जिसके बाद इन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस इन्हें गाड़ी में बिठा ले गई। जिसके बाद विभाग की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चलाई गई। स्थानीय थाना एसएचओ ने बताया कि इन्हें कुछ समय के लिए पकड़ा गया था और बाद में छोड़ दिया गया। बोर्ड के कर्मियों को अवैध निर्माण के खिलाफ ड्राइव में स्थानीय लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में यह ड्राइव चलाई गई। बता दें कि शहर में लगातार अवैध रूप से ढांचे खड़े करने वालों को स्थानीय नेताओं की शह मिलती रही है। ऐसे में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने में रुकावट भी पैदा होती है।

            चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर  यशपाल गर्ग ने कहा कि शहर में कई सेक्टरों में अवैध निर्माणों की सूची तैयार की गई है। विभाग की ओर से आगे भी ऐसी ड्राइव चलाई जाएंगी।

दुष्यंत चौटाला ने पंचकुला में जेजेपी कार्यकर्ताओं में भरा जोश

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 नवम्बर :

            आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश व उत्साह है। उन्होंने कहा कि वे अब तक सात जिलों का दौरा कर चुके है और रैली को लेकर पार्टी की तैयारियों जोरों पर चल रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भिवानी रैली ऐतिहासिक होगी। वे सोमवार को पंचकुला में जेजेपी की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भिवानी रैली का न्यौता दिया और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई।

            डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हौसलों से संगठन मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हौसले और मेहनत के दम पर बहुत कम समय में सरकार में भागीदारी की है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है और हर गरीब को योजना का लाभ मिले इसके लिए लगातार प्रयासरत है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 9 दिसंबर को भिवानी रैली में अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह रैली पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देगी और इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़े इसके लिए रैली में पदाधिकारियों को भी कार्यकर्ताओ के बीच में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

            उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मौके पर नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों को बधाई दी और कहा कि कई बार चुनाव के दौरान आपसी मतभेद हो जाता है अब सरपंच बनने के बाद सरपंच को बिना भेदभाव व गुटबाजी के गांव में विकास कार्य कराने चाहिए जो कि उनका नैतिक दायित्व भी बनता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले गांव की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करें जिनमें गांव में जो भी जरूरी कार्य करवाने हो उन्हे प्रमुखता से करें।

            दुष्यंत चौटाला ने सभी सरपंचों को गांव में ज्यादा से ज्यादा विकास कराने के लिए प्रोत्साहित किया। 

            इस मौके पर काफी संख्या में सरपंचो ,पंचों ,पूर्व अधिकारियो एवं रविदास सभा से जुड़े काफी लोगो ने उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त की मौजूदगी में जजपा का दामन थामा । 

            आज की सभा मे जिला प्रभारी सतेंद्र राणा ,सह प्रभारी सुरजीत सोडा ,जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ,प्रदेश कार्यलय सचिव रणधीर सिंह ,अशोक शेरवाल , बलवंत राणा ,के सी भारद्वाज ,किरण पूनिया पार्टी के जिला पंचकूला के सभी पदाधिकारी , सभी हल्का अध्यक्ष , सभी पार्षद एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

विधायक असीम ने किया बाल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला – 21 नवंबर :

                        अम्बाला शहर के पुलिस आडिटोरियम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद अम्बाला द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल, विशिष्ट अतिथि के रूप में गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से करते हुए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।‌ इसके उपरांत जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने सभी अतिथिगण का स्वागत किया।

            इसके उपरांत हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताया व बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। इसके उपरांत गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया ने बच्चों को संबोधित किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि विधायक असीम गोयल ने बाल कल्याण परिषद के कार्यों की सराहना की व सांसद कटारिया द्वारा सांसद कोष से बाल कल्याण परिषद के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की । मंच का संचालन आजीवन सदस्य राकेश मक्कड़ ने किया ।

            इसके उपरांत 14 से 22 अक्टूबर तक जिला स्तर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में  भाजपा जिला अम्बाला कोषाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, रितेश गोयल, पार्षद हितेश जैन, डॉ विकास कोहली, अरविंद सूरी, अनिल कौशल, सुधीर वडेरा, अनिल गुप्ता, डॉ हेमंत कपिल, पारूल सभ्रवाल, अर्पित अग्रवाल, आर्यन बत्रा, रविन्द्र गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 पंजाब में लगाए जाएंगे 300 मेगावाट कैनाल टॉप और फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजैक्ट : अमन अरोड़ा


नहरों और झीलों पर सोलर पावर प्रोजैक्ट लगाने से हज़ारों एकड़ कृषि योग्य ज़मीन की होगी बचत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            प्राकृतिक स्रोतों के अधिक से अधिक प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में कुल 300 मेगावाट की क्षमता वाले सोलर पावर फोटोवोल्टिक (पी.वी.) प्रोजैक्ट लगाने का निर्णय लिया गया है, जिनमें 200 मेगावाट कैनाल टॉप सोलर पी.वी. पावर प्रोजैक्ट और जलाशयों और झीलों पर लगाए जाने वाले 100 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पी.वी. पावर प्रोजैक्ट शामिल हैं।  


            यह अहम निर्णय यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय-1 में पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा की अध्यक्षता अधीन हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया।  

             अमन अरोड़ा ने बताया कि प्रस्तावित 200 मेगावाट कैनाल टॉप सोलर प्रोजैक्ट चरणबद्ध लगाए जाएंगे, जिसके अंतर्गत पहले पड़ाव में 50 मेगावाट की क्षमता वाला प्रोजैक्ट लगाया जाएगा, जबकि बाकी प्रोजैक्ट अगले पड़ावों में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रोजैक्ट पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) द्वारा बिल्ड, ऑपरेट एंड ओन (बी.ओ.ओ.) मोड के अंतर्गत लगाए जाएंगे।  


            इन प्रोजैक्टों को स्थापित करने की संभावनाओं संबंधी चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन वित्तीय मामलों संबंधी विभाग के पास उनकी योजना के तहत वायबिलिटी गैप फंडिंग (वी.जी.एफ.) के लिए दावा पेश करने का प्रस्ताव है।  


            कैनाल टॉप सोलर पावर प्रोजैक्ट कम चौड़ाई वाले छोटे वितरिकाओं पर लगाए जाएंगे, जिससे यह प्रोजैक्ट लगाने पर कम से कम निर्माण कार्यों की ज़रूरत पड़े। 20 प्रतिशत वी.जी.एफ. को ध्यान में रखते हुए कैनाल टॉप सोलर पी.वी. प्रोजैक्ट की लागत तकरीबन 5 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट होने की आशा है। 200 मेगावाट कैनाल टॉप सोलर पी.वी. प्रोजैक्टों को लगाने से 1000 एकड़ के करीब कीमती कृषि योग्य ज़मीन की बचत होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजग़ार के अवसर बढ़ेंगे और नहरी पानी का वाष्पीकरण भी घटेगा।  


            इसी तरह जलाशयों और झीलों के संभावित क्षेत्र का सही प्रयोग करते हुए फ्लोटिंग सोलर पी.वी. प्रोजैक्ट लगाए जाएंगे, जो एक पृथक और रचनात्मक विचार है, और इससे हज़ारों एकड़ कृषि योग्य ज़मीन की बचत भी होगी। 20 प्रतिशत वी.जी.एफ. को ध्यान में रखते हुए फ्लोटिंग सोलर पी.वी. प्रोजैक्टों की लागत तकरीबन 4.80 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट पड़ेगी।  

     
            इस बैठक में पेडा के चेयरमैन एच.एस. हंसपाल, मुख्यमंत्री पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के ए.सी.एस. ए. वेणु प्रसाद, प्रमुख सचिव ऊर्जा तेजवीर सिंह, पी.एस.पी.सी.एल. के सी.एम.डी. बलदेव सिंह सरां, पेडा के मुख्य कार्यकारी  सुमित जारंगल और पेडा के निदेशक स. एमपी सिंह उपस्थित थे।

हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना का नाम ‘चिरायु’ : CM मनोहर

      आयुष्मान योजना का लाभ अभी तक 9.5 लाख लोगों को मिलता था, लेकिन अब हरियाणा के 28 लाख परिवारों को इसे योजना के तहत लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। साथ ही इसके साथ किसी अन्य दस्तावेज दिखाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी।

समागम में संबोधित करते CM मनोहर लाल।
आयुष्मान भारत – PMJAY स्कीम अब चिरायु : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

कोरलपुरनूर‘, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

      हरियाणा में आयुष्मान भारत – PMJAY स्कीम अब चिरायु के नाम से जानी जाएगी। CM मनोहर लाल ने गुरुग्राम के मानेसर में योजना के विस्तार के शुभारंभ के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब राज्य में 12 लाख अंत्योदय परिवार और इस योजना से जोड़े गए हैं। सीएम ने कहा कि 31 दिसंबर तक सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाया गया है। लगभग 28 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 5 लाख तक का इलाज सरकारी व पैनल पर प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकेंगे।

      कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन से ही गरीब की मूलभूत सुविधाओं की कल्पना की है। इसी को लेकर हमने हमारे राज्य के हिसाब से केंद्र की 1,20,000 वार्षिक आय की सीमा को 1,80,000 तक लेकर गए। वहीं उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के जरिये आम लोगों की जरूरतों को समझा। सरकार का लक्ष्य है कि सरकार की सारी योजनाएं राज्य के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे. सीएम ने कहा कि योजनाओं की शुरुआत नीचे से की जाए तो प्रेदश ज्यादा तरक्की करेगा।

      इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन के सिंद्धांत पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 550 मेले लगाकर 1 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को मजबूत करने का लक्ष्य शुरू किया है। ओवरसीस प्लेसमेंट सेल बनाकर 1 लाख युवाओं को विदेश में भी रोजगार करने लायक बनाएंगे। कालेज के विद्यार्थियों के लिए पासपोर्ट की सुविधा दी जाएगी। 

समागम में मौजूद महिलाएं।

      वहीं सीएम ने कहा कि गरीब बच्चों के लिए वर्दी से लेकर भोजन और शिक्षा की व्यवस्था की, 7 लाख बच्चों को टैबलेट देकर तकनीक से जोड़ा गया है। अभी तक केवल साढे़ 9 लाख परिवारों को लाभ मिलता था। वहीं आज से 28 लाख परिवारों को ये लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक सभी को ये कार्ड मिल जाएंगे. इस योजना को चिरायु हरियाणा के नाम से जाना जाएगा। हरियाणा सरकार बड़े राज्यों में देश में सबसे आगे है, हरियाणा की जनता को सुविधाओं का लाभ मिले ये सुनिश्चित करेंगे। करीब 715 अस्पतालों और 575 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध, 1500 के करीब बीमारी इसमें समाहित हैं। वहीं सीएम ने कहा कि 1,80,000 से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को घर बैठे पीला कार्ड मिलेगा।

      कैथल के नागरिक हॉस्पिटल के प्रांगण आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये और राज्यमत्री कमलेश ढांडा ने प्रत्यक्ष रुप से कार्यक्रम में शिरकत और लाभार्थियों को मौके पर आयुष्मान कार्ड देकर सरकार द्वारा जारी इस योजना का शुभारंभ किया।

      आयुष्मान योजना में लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा प्रांगण में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा गरीब परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

      पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के तहत अयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अंत्योदय परिवारों के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड भी वितरित किए। 

      अंबाला में आज आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को बांटे गए। इस दौरान विधायक असीम गोयल मौजूद रहे. उन्होंने 65 लोगों को गोल्डन कार्ड दिए। विधायक असीम गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा तोहफा लोगों को दिया है। इससे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उन्हें मिल सकेगा।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना के विस्तार का जिला पंचकूला में किया शुभारंभ

  • जिला में 42913 अंत्योदय परिवारों के लगभग 1 लाख 93 हजार 108 लोग होंगे योजना से लाभान्वित
  • योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का उठा सकेंगे लाभ
  • विधानसभा अध्यक्ष ने जिला के 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड  किये वितरित

कोरल पुरनूर‘, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुये हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत अब अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये है वे भी इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिला पंचकूला में 42913 अंत्योदय परिवारों के लगभग 1 लाख 93 हजार 108 लोग इस योजना से लाभांवित होंगे।  

गुप्ता आज सेक्टर-21 स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक केंद्र में आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती रेणू एस फुलिया, उपायुक्त महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुडगांव के मानेसर में आयोजित कार्यक्रम से आयुष्मान भारत योजना के विस्तार का प्रदेशभर में शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस योजना को चिरायु हरियाणा के नाम से जाना जायेगा।


सेक्टर-21 स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक केंद्र में आयोजत कार्यक्रम में गुप्ता ने पंचकूला जिला के 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि अब तक सामाजिक व आर्थिक जाति गणना 2011 के आंकड़ों के आधार पर लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा था। राज्य सरकार द्वारा अब योजना के दायरे का ओर बढाते हुये 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत शामिल किया गया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकारी व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क चिकित्सिय व गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यह योजना उन सभी परिवारों के लिये वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक स्थिति के कारण इलाज करवाने में असमर्थ थे।

इस अवसर पर गुप्ता ने पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे योजना का लाभ उठाने के लिये जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवाये। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला व अपने नजदीकी किसी भी काॅमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र दिखाकर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते है।

गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि जब तक समाज में पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर में सुधार नहीं होगा तक तक हमारी आजादी अधूरी है। इसी सोच के अनुरूप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को रांची झारखंड से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के 10.74 करोड से भी अधिक गरीब व वंचित परिवारों (लगभग 50 करोड लाभार्थियों) को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के तहत जिला में 42913 अंत्योदय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएँगे।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचकूला में 22 अस्पताल (8 सरकारी व 14 निजी) अस्पतालों में योजना के पात्र व्यक्तियों को सालाना 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीघ्र ही सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्माान कार्ड बनाये जायेंगे ताकि वे निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सके।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के प्रिंसीपल मैडिकल आॅफिसर डाॅ राजीव कपूर, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ स्नेह सिंह, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डाॅ विकास गुप्ता, एसएमओ डाॅ रिटा कालरा, डाॅ अरूणदीप सिंह, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद सुनित सिंगला, रितु गोयल, हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, डाॅ प्रवीन सेठी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।