20 दिसंबर को हिसार में महाराजा सूर सैनी की जयंती समारोह में आएंगे सीएम मनोहर लाल

मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने सैनी स्कूल का दौरा कर किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        आगामी 20 दिसंबर को महाराजा सूर सैनी की जयंती पर सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन की तैयारियों को लेकर नगर गिनम मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी सैनी ने कार्यक्रम स्थल सैनी स्कूल का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हिसार आगमन पर सभी तैयारियां मुकम्मल रूप से की जाएंगी।

                        सैनी सभा ट्रस्ट के महासचिव राजकुमार सैनी ने बताया कि हर वर्ष सैनी सभा ट्रस्ट द्वारा महाराजा सूर सैनी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस बार उनकी जयंती पर इस वार्षिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे हैं जो समाज के लिए बहुत खुशी की बात है।

                        उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं तथा समारोह को भव्य व शानदार बनाने के लिए ट्रस्ट के मैंबर व समाज के लोग पूरी मेहनत से लगे हुए हैं।

                        इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी सैनी, प्रधान औमप्रकाश राड़ा, राजकुमार सैनी महासचिव, रघुबीर सैनी वित्त सचिव, बलवंत सैनी संरक्षक, ओंकार सैनी उपप्रधान, सुरेंद्र सैनी सहसचिव, रामनिवास सैनी बैंक वाले सदस्य, देवेंद्र सैनी हलवाई, रामसिंह सैनी लेखाकार व सुशील सैनी खोवाल मीडिया प्रभारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी में श्रीअखण्ड पाठ शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            श्रीगुरु नानक साहिब के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी, मौहल्ला डोगरान में आज प्रात: श्रीअखण्ड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में पहुंचकर माथा टेका। तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि 26 नवम्बर को सायं 4 से 6 बजे तक स्त्री सत्संग, रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भाई केवल सिंह हजुरी रागी श्रीबंगला साहिब (दिल्ली) व भाई जगतार सिंह श्रीदरबार साहिब (अमृतसर) कीर्तन व सत्संग से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।

            पर्व के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रागी जत्थे श्रीगुरु नानक देव के जीवन पर शब्द कीर्तन करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति पर अरदास के साथ अटूट लंगर चलाया जाएगा। पर्व के पहले दिन भाई चरणजीत, जगदीश सेठी, गुलशन पाली, हरीश, अनिल सेठी, ननी, जुगनू, हरीश सेठी, देवकीनंदन, भाई सुरेन्द्र, भाई जोगी, गोबिंद डिगगा, किशनलाल, प्रेम दीवान, जयगोपाल दीवान, अनिल बेदी, सतीश, ओमप्रकाश, संजय, राजू पीपे वाला, सुरेन्द्र आदि भी उपस्थित थे।


मेडिकल कैम्प में दवाईयां व कई टेस्ट फ्री होंगे

                        गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि प्रकाश उत्सव के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई रोगों के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। कैम्प का शुभारंभ नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना करेंगे। इनमें जनरल सर्जन डॉ. जतिन बेदी, एमडी मेडिसन डॉ. अमित वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र सोनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गर्ग, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका शामिल हैं। पैथ काइंड लैब की ओर से एचबी, आरबीएस, लिपिड प्रोफाइल के टेस्ट फ्री किये जाएंगे। कैम्प में रोगियों को दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।  

27 नवंबर को मनाया जाएगा बाबा बंदा बहादर गुरुद्वारा में  गुरुपर्व

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            प्रबंधक कमेटी बाबा बंदा बहादर गुरुद्वारा द्वारा प्रथम पातशाही धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश गुरुपर्व 27 नवम्बर को संत नगर मे स्थित गुरुद्वारा साहिब मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर  डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्य मेहमान के रूप मे उपस्थित रहेंगे।

            प्रबंधक कमेटी के प्रधान बिशंबर गावड़ी की अध्यक्षता में प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरू पर्व को लेकर एक बैठक हुई,बैठक में लिए निर्णय को प्रबंधक कमेटी के सचिव भूपेंद्र पाहवा ने बताया कि धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में 27 नवम्बर को गुरुद्वारा साहिब में गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच सुबह 9.00 बजे श्री सहज पाठ का विधिवत रूप से भोग होगा।

            सुबह 10 बजे से गुरु घर से जुडी बीबियो द्वारा कीर्तन होगा, उस के उपरान्त तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो हजूरी रागी जत्था भाई प्रदीप सिंह व भाई जोगा सिंह व बीबी भूपेंद्र कौर द्वारा उपस्थित साध संगतो को शब्द कीर्तन से निहाल करेंगे।

            समापन अवसर पर गुरुद्वारा के हैड ग्रन्थि द्वारा सरबत की भलाई की अरदास होगी,अरदास उपरांत संगतों में गुरू का अटूट लंगर लगाया जाएगा। 

जिले में डेंगू के 31 नए केस मिले, डेंगू  का नहीं मिला कोई नया केस

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को डेंगू के 31 नए मामले सामने आए हंै। जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढक़र 1631 हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 5144 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 1631 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 1472 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं और फिलहाल जिले में 154 डेंगू सक्रिय मरीज हैं।

                        जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मृत्यु हुई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या शून्य तथा रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 88 हजार 480 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 63 हजार 891 मामले सामने आ चुके हैं।

            अब तक कुल 62 हजार 705 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बनने वाला कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी ना देने से देश के वैश्य समाज में नाराजगी :  बजरंग गर्ग

बजरंग गर्ग बोले, “सरकार द्वारा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी ना देकर जनता के  स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है”

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

              वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष  बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहां कि अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में हरियाणा सरकार की इजाजत से समाज द्वारा कैंसर हॉस्पिटल बनाया जा रहा था जिस पर 120 करोड रुपए खर्च होने थे जिसका आधा खर्च मुंबई के मधु सूदन ने देने कर दिए थे और कैंसर हॉस्पिटल बनाने की आधारशिला सम्मेलन करके मेडिकल कॉलेज में रख दी गई थी।

              मधु सूदन द्वारा टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट मुंबई से भी मेडिकल कॉलेज को पूरा सहयोग करने की बात हो गई थी मगर सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी ना देने से देश के वैश्य समाज में बड़ी भारी नाराजगी है। जबकि समाज कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए वचनबद्ध है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार जगह-जगह मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कर रही है मगर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जो कैंसर का हॉस्पिटल बन रहा था जिसकी आधारशिला तक रख दी गई थी। सरकार उसकी मंजूरी ना देकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जबकि कैंसर हॉस्पिटल की अग्रोहा में बड़ी भारी जरूरत है।

              अग्रोहा में कैंसर का हॉस्पिटल से देश व प्रदेश के मरीजों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज चौ देवी लाल जी के सहयोग से बना हुआ है आज देवीलाल जी का  पड़पोता दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद भी सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल के काम को रोककर चौ देवी लाल जी की भावनाओं का अनादर कर रही है, जो उचित नहीं है।

               सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए जबकि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में संस्था के पदाधिकारी व सभी मेडिकल स्टाफ मरीजों की सेवा में रात दिन कार्य कर रहे हैं और कोरोना काल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज व अग्रोहा धाम की संस्था ने मरीजों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके कारण हजारों मरीजों को बहुत बड़ी राहत मिली है।

              इस अवसर पर रमेश बंसल दिल्ली, सचिन अग्रवाल मुम्बई, सुरेश गुप्ता, श्रीमति कांता गोयल पंजाब, हनुमान मित्तल राजस्थान, चुडियाराम गोयल टोहाना, रिऋी गर्ग, पवन गर्ग, निरजन गोयल, रवि सिंगला आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

बीएमएस से सम्बंधित सफ़ाई मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया

           सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            नगर पालिका सफाई मजदूर यूनियन संबंधित भारतीय मजदूर संघ की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान मनोज कुमार द्वारा की गई। मनोज कुमार ने भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सचिव हवासिंह मैहला को एक पत्र जारी करते हुए यूनियन की जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों व स्वंम के जिला प्रधान पद से इस्तीफा देने का आह्वान किया है।

            मनोज कुमार ने बताया कि इस संगठन में काफी लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण कुछ लोग संगठन में कहीं न कहीं संगठन को कमजोर करने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन को तोड़ने वाले लोगों में कुछ लोग स्वर्ण जाति के लोग हमारे समाज में फूट डालकर विवाद पैदा करने का काम कर रहे हैं जो एक असहनीय कृत्य है।

            मनोज कुमार ने कहा कि सगठन में सभी साथी संविधान व समाज को मानने वाले लोग हैं और कोई भी ऐसा कार्य नही करना चाहते जिससे आपसी द्वेष उतपन्न हो इसलिए हम चाहते हैं कर्मचारी साथियों आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने यूनियन के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

            मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए उन्होंने प्रदेश सचिव से इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की है। 

विश्वकर्मा चौंक बनाए जाने पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का धन्यवाद किया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जगाधरी स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा मंदिर कमेटी जगाधरी ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल व भाजपा युवा नेता निशचल चौधरी का जगाधरी में विश्वकर्मा चौक बनाने की घोषणा करने पर धन्यवाद किया।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि महापुरुष सभी के सांझे होते है,भाजपा सभी महापुरुषों का सम्मान करती है

            इस मौके पर भाजपा नेता निशचल चौधरी,भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रिंकू धीमान ,श्री विश्वकर्मा मंदिर जगाधरी के प्रधान अनुज धीमान , सचिन धीमान , जयपाल धीमान , पवन धीमान ,संदीप धीमान , सुनील धीमान , नरेंद्र धीमान व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकना अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस का उद्देश्य:-बंतो कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            अंतराष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्‍मूलन दिवस का उद्देशय महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकना और महिलाओं के बुनियादी मानवाधिकारों व लैंगिक समानता के विषय में जागरूक करना है यह जानकारी दी भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने दी। 

            भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व् गेल की पूर्व डायरेक्टर श्रीमती बंतो कटारिया ने कहा की  दुनिया भर में महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोकने और महिलाओं को जागरूक करने के लिए हर साल 25 नवंबर को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्‍मूलन दिवस’ मनाया जाता है। 

            बंतो कटारिया ने बताया की अंतराष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्‍मूलन दिवस का उद्देश्‍य इस दिवस को  महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकना और महिलाओं के बुनियादी मानवाधिकारों व लैंगिक समानता के विषय में जागरूक करना है l  बंतो कटारिया ने बताया की एनसीआरबी के अनुसार 2020 में देश में यौन शोषण के प्रतिदिन लगभग 77 मामले दर्ज किए गए थे और कुल 28,046 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं दुनियाभर में महिला हिंसा के 3,71,503 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनका निपटान अति शीघ्रता से किया जा रहा है l 

बंतो कटारिया ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्रर मोदी के नेतृत्व में महिलाओ के हित कि रक्षा हेतु कई कदम उठा रही है l 

  1. तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करने की पहल,मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाने का साहस अगर किसी सरकार ने दिखाया तो वह मोदी सरकार ने ही दिखाया
  2. महिला ई-हाट से कारोबार को बढ़ावा, महिलाओं द्वारा अपने से तैयार किए गए उत्पादों के प्रदर्शन के लिए ये एक बेहतरीन मंच है। महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के इरादे से ही महिला ई-हाट की शुरुआत की गई है
  3. जन धन योजना के खाताधारियों में अधिकतर महिलाएं, आजादी के दशकों बाद तक देश की करीब आधी फीसदी आबादी के पास अपने बैंक खाते नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सामाजिक अन्याय को दूर करने के लिए कदम उठाया
  4. महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम, महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने के लिए मोदी सरकार कड़े से कड़े कदम उठाने में भी नहीं हिचकिचाई है। केंद्र सरकार ने महिला सुरक्षा से जुड़े कई कानूनों को सख्त करने का काम किया है। सरकार ने मासूमों पर होने वाले जघन्य अपराध से जुड़े कानूनों में बदलाव कर बच्चियों से रेप के दोषियों के लिए फांसी तक की सजा का प्रावधान किया है। नए प्रावधानों के अनुसार 16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों से रेप पर सजा अब 10 साल की जगह न्यूनतम 20 साल तक की गई है 
  5. एससी और एसटी की न्यया प्राप्ति को मजूबती मिली और बच्चो के खिलाव यौन अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया l 

             हिंसा को रोकना और महिलाओं के बुनियादी मानवाधिकारों व लैंगिक समानता के विषय में जागरूक करने के लिए महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 की इस बार की थीम है ‘यूनाइट’ यानी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए एकजुटता और सक्रियता  है।

            बंतो कटारिया ने बताया की संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह अभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 16 दिनों तक चलेगा. इस का समापन 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन होगा।

चाइल्डलाइन ने बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे मे दी जानकारी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन के कार्यालय मे जीएनजी कॉलेज की छात्राओ को  साइबर जागरुकता अभियान के तहत जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपेई  ने ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग कर पैसों की डिमांड करने जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।

            साथ ही चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली महिला एवं बाल अपराधो के संबंध में जानकारी, किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) 2012 बाल तस्करी से संबंधित जानकारी, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी साझा कर छात्रों को जागरुक किया गया।साथ ही चाइल्डलाइन के टीम सदस्य रविंद्र मिश्रा ने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन-1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है।

            यह उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है। कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो, कोई बच्चा बीमार या अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर हो या बच्चे से मजदूरी करवा कर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है, बच्चों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो, इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है तथा बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। 

            उक्त कार्यक्रम में कॉलेज की अध्यापिका और 45 छात्राएं उपस्थित रही।तथा चाइल्डलाइन टीम से हनी ,स्वाति, रविंद्र मिश्रा,सुमित सोनी, वॉलंटियर,आशीष मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल बेमिसाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है – रत्नलाल कटारिया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हमारी विचारधारा को नीचे तक पहुंचाने वाले महत्वपूर्ण उपकरण हैं। त्रिदेव सम्मेलन में बूथ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि सत्ता का रास्ता बूथ से होकर गुजरता है, बूथ हमारी असली ताकत है, बूथ शक्ति का स्त्रोत है, बूथ मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी। इसीलिए हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल बेमिसाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। हम अपनी नीतियों और योजनाओं को सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बनाएं। समाज के सभी वर्गों तक उसको पहुंचाने का काम करें। गांव, गरीब, शोषित, वंचित, दलित, पीड़ित, आदिवासी, महिला और युवाओं तक हमें पहुंचना है और उनका सशक्तिकरण करना है,भाजपा सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल में भारत की गरीबी 12% से अधिक घटी है। कांग्रेस की सरकार में जहां देश में गरीबी 22% से अधिक थी, वहीं आज 10% से नीचे आ गई है। साथ ही भारत में अत्यंत गरीबी की दर भी 1% से नीचे 0.8% पर बनी हुई है।

            सांसद कटारिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास और सरकार की जन हितैषी नीतियों के कारण भारत की पिछले 8 वर्षों की यात्रा हर स्तर पर अद्भुत उपलब्धियों, व्यापक परिवर्तनों एवं अविस्मरणीय कार्यों से भरी हुई है। आज भारत जबरदस्त आत्मविश्वास से भरकर वैश्विक स्तर पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरा है। चाहे वह कोविड-19 वैश्विक महामारी का दौर हो, किसी भी देश पर कोई प्राकृतिक आपदा हो या कहीं युद्ध ही हो रहा हो, भारत हर देश के साथ उसके संकटकाल में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। जिस प्रकार से भारत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अन्य देशों की सहायता की उस की सर्वत्र भूरी-भूरी प्रशंसा हुई है।

            मेड इन इंडिया टीके कई देशों के लिए वरदान सिद्ध हुए हैं और यहां तक कि इस दौर में अमेरिका जैसे विकसित देश को भी समय पर दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। आज जब पूरा विश्व इस महामारी के साये से बाहर निकलने के लिए प्रयासरत है, भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7% विकास दर प्राप्त कर विश्व की सबसे तेज गति की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही इसने भारी मात्रा में विदेशी निवेश अपनी और आकर्षित किया है तथा निर्यात में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आज भारत का निर्यात 700 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है। यह सब आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत उठाए गए कदमों के परिणाम है, जिससे हर चुनौती को अवसर में परिवर्तित किया जा सका है।

            अम्बाला लोकसभा भाजपा सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कांग्रेसनीत यूपीए के कुशासन, भ्रष्टाचार, घपलों एवं घोटालों को देश आज भी भुला नहीं है। यह वह दौर था जब हर दिन कोई ना कोई घोटाला समाचार पत्रों की सुर्खियां बना रहता था और “पॉलिसी पैरालाइसिस” जैसे शब्द सरकार के शब्दकोश की पहचान बन गए थे। एक दिशाहीन एवं नेतृत्वविहीन सरकार केंद्र में थी। पूरे देश में निराशा एवं हताशा का वातावरण था, ऐसे समय में पूरे देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में जनादेश दिया। आज 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई एवम् दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने नित नई ऊंचाइयों को छुआ है। देश सुशासन एवं विकास के रास्ते पर “पॉलिटिक्स आफ परफॉर्मेंस” के नए मानदंडों को स्थापित कर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प सिद्ध हो रहा है तथा “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सब का प्रयास” का मंत्र हर किसी को राष्ट्रीय पुननिर्माण में योगदान करने को प्रेरित कर रहा है। पूरे देश ने एक बड़ी करवट ली है। प्रदेश दर प्रदेश भाजपा को जनादेश मिला है।