उदयपुर शहर में भारत की जी 20 अध्यक्षता की पहली शेरपा बैठक का दूसरा दिन भारत की जी 20 प्राथमिकताओं पर पहली शेरपा बैठक के दूसरे दिन चर्चा शुरू: विदेश मंत्रालय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसंबर :

            विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी की 4 से 7 दिसंबर 2022 तक निर्धारित पहली शेरपा बैठक में कल उदयपुर में अंतर्राष्ट्रीय शेरपाओं, उनके प्रतिनिधिमंडलों और आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों का स्वागत किया गया।

            बैठक के पहले दिन जी 20 इंडिया शेरपा के साथ एक अनौपचारिक मीडिया बातचीत सहित विभिन्न गतिविधियों के साथ ‘सतत विकास लक्ष्यों’ पर बातचीत हुई। ये विकास लक्ष्य थे 2030 एजेंडा के मिडपॉइंट पर ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स। इसके अलावा जल सांझी कला का एक प्रदर्शन, प्रतिनिधियों के लिए एक नेटवर्किंग कार्यक्रम, एक डेजर्ट म्यूजिक सिम्फनी और विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शन दिन भर चले।

            आज, 5 दिसंबर को ताज फतेह प्रकाश होटल के राजसी दरबार हॉल में आयोजित भारत के जी 20 प्रेसीडेंसी के पांच प्रमुख फोकस क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत हुई। ‘तकनीकी परिवर्तन’ और ‘पर्यावरण के लिए हरित विकास और जीवन शैली’ पर पहले दो सत्रों के अलावा, ‘वैश्विक और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था: संभावनाएँ और चुनौतियाँ’ पर एक संवाद और जी 20 सदस्य देशों के बीच एक अनौपचारिक ‘चाय पर चर्चा’ भी आयोजित की गई। पहली शेरपा बैठक की वार्ता भारत के जी 20 शेरपा, श्री अमिताभ कांत ने शुरू की जिन्होंने  13 कार्यकारी समूहों में भारत की जी 20 प्राथमिकताओं को प्रस्तुत किया। शेरपा ने विकसित और विकासशील देशों के बीच सभी की जीत वाला सहयोग बनाने के लिए जी 20 अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका का उपयोग करते हुए, ग्लोबल साउथ की वास्तविक आवाज के रूप में भारत के कर्तव्य पर प्रकाश डाला।

            वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव श्री अजय सेठ ने दुनिया के सामने आज की प्रमुख आर्थिक चुनौतियों की रूपरेखा राखी जिसके लिए जी 20 देशों की सामूहिक क्षमता को एक होकर प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता है।इसके बाद डिजिटल अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा पर कार्य समूहों की भागीदारी के साथ तकनीकी परिवर्तन पर पहला सत्र हुआ जिसमें प्रतिनिधियों ने अपने देशों में विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटलीकरण में तेजी लाने के लिए वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की।

            इसके अलावा, जी 20 देशों के प्रतिनिधियों, आमंत्रित अतिथियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने कई तरीकों से प्रौद्योगिकी की शक्ति का बेहतर लाभ उठाने के लिए महत्वपूर्ण हस्तक्षेप साझा किए।

            अन्य विषयों के अलावा, साइबर सुरक्षा के महत्व, तकनीकी सेवाओं और बुनियादी ढांचे तक पहुंच के विस्तार में समावेशिता, और डिजिटल स्किलिंग पर चर्चा की गई।पर्यावरण के लिए हरित विकास और जीवन शैली पर दूसरे सत्र विचार हुआ जिसमें सामूहिक रूप से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रभावी रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। भारत के जी 20 शेरपा ने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए हरित और ऊर्जा परिवर्तन को सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। विकास, ऊर्जा संक्रमण, जलवायु स्थिरता कार्य समूह, और आपदा जोखिम लचीलेपन और न्यूनीकरण कार्य समूहों ने इस सत्र में भाग लिया। भागीदार देशों ने भारत की पहल की सराहना की और उसके एजेंडा को फलीभूत करने के लिए समर्थन और प्रतिबद्धता व्यक्त की।इसके बाद “वैश्विक और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था: संभावनाएँ और चुनौतियाँ” पर एक संवाद आयोजित किया गया। भारत में आईएमएफ के रेजिडेंट प्रतिनिधि श्री लुइस ब्रेउर  और आईएमएफ की  रणनीति और नीति विभाग की उप निदेशक सुश्री क्रिस्टीना कोस्तियाल, एक विचारोत्तेजक चर्चा में शामिल हुए और उन्होंने आज की सबसे अधिक दबाव वाली वैश्विक आर्थिक चुनौतियों पर ध्यान आकर्षित किया। इस संवाद ने प्रमुख चिंताओं से निपटने और आर्थिक उतार-चढ़ाव के प्रति अधिक लचीला बनने के लिए दुनिया के वास्ते महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।इसके अतिरिक्त, गहरे पारस्परिक संबंधों को बढ़ावा देने और जी 20 सदस्य देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए शाम की चाय पर ‘चाय पे चर्चा’ आयोजित की गई।

            उदयपुर के ऐतिहासिक माणक चौक के भ्रमण के दौरान, जी 20 शेरपाओं को राजस्थान के प्रामाणिक सांस्कृतिक अनुभव को और समृद्ध करने के लिए पारंपरिक भारतीय परिधान जैकेट, साफा/पगड़ी आदि भेंट किए गए। दूसरे दिन का समापन उदयपुर के शानदार जगमंदिर में रात्रि भोज पर संवाद के साथ हुआ।भारत जी 20 शेरपाओं और प्रतिनिधिमंडलों को अपना सर्वश्रेष्ठ आतिथ्य प्रदान करना जारी रखे हुए है।

            भारत का उद्देश्य सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रृंखला के माध्यम से, ऐतिहासिक स्थलों और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, राजस्थानी कला और शिल्प का प्रदर्शन करके हमारे समृद्ध इतिहास और परंपराओं का एक अनूठा अनुभव एक झलक देना है। सफेद संगमरमर की वास्तुकला और खूबसूरत झीलों के लिए जाना जाने वाला शहर उदयपुर, प्रतिनिधिमंडलों को एक उल्लेखनीय और यादगार यात्रा की पेशकश कर रहा है।

 पेंडिंग फाइलो को लेकर हिसार निगमायुक्त ने दो क्लर्क को किया संस्पेंड

  • बैठक में  पेंडिंग फाइलों की स्टेटस रिपोर्ट देखकर निगम आयुक्त का ठनका माथा
  • निगम आयुक्त प्रदीप दहिया बोले,  पेंडिंग फाइलों के कारण आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है

पवन सैनी,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  05 दिसंबर :

                        नगर निगम कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को दो कर्मचारियों को निलंबित किया, वहीं काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को झाड़ लगाई। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को हाउस टैक्स शाखा की बैठक ली।

            बैठक में निगमायुक्त ने हाउस टैक्स की पेंडिंग फाइलों की स्टेटस रिपोर्ट मागी। स्टेटस रिपोर्ट देखकर निगम आयुक्त का माथा ठनक गया। हाउस टैक्स, एनडीसी की फाइल 45 दिन से ज्यादा समय तक पेंडिंग होने और आरटीएस के बाहर होने के चलते निगमायुक्त ने कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। फाइल पेंडिंग होने से नाराज निगम आयुक्त ने क्लर्क दीपक और सूरजभान को सस्पेंड करने के आदेश दिए, वहीं क्लर्क पूनम, रजनीश और पवन को चेतावनी दी। सचिव नवीन नान्दल, सोनू और विजय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  

            निगम आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी पेंडिंग फाइलों के कारण आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछली बार पूरी व्यवस्था बनाने, हेल्प डेस्क बनाने और काम का बंटवारा करने के बावजूद भी वे काम नहीं कर पा रहे। वे उनके काम से संतुष्ट नहीं है। फाइलें फिर भी पेंडिंग रह रही है।  

            निगमायुक्त ने करीब तीन सप्ताह पहले प्रॉपर्टी टैक्स, एनडीसी की फाइलों को लेकर मीटिंग की थी। इस मीटिंग में निगम आयुक्त ने सभी क्लर्कों को चेतावनी दी थी कि वे पब्लिक डीलिंग में सुधार कर लें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद निगमायुक्त दहिया ने अधिकारियों के साथ हाउस टैक्स शाखा का निरीक्षण भी किया।

ये थी फाइल पेंडिंग

            निगम में 11 अक्टूबर से लेकर 2 दिसंबर तक 1898 फाइलें ऑनलाइन आई थी। ये वे फाइलें थी, जिस पर ऑब्जेक्शन लगे हुए थे। इसमें 1628 फाइलें ही आरटीएस में थी। 270 फाइलें आरटीएस से बाहर मिली। जिसमें सूरजभान की 67, पूनम की 29, सोनू व गुरविंदर की 10, विजय की 8, दीपक की 73, रजनीश की 54, पवन की 29 फाइल आउट ऑफ आरटीएस मिली। इस पर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया तथा दो को नोटिस और बाकी को चेतावनी दी है।

बैठक में ये थे उपस्थित

                        बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त बेलिना, उप-निगम आयुक्त वीरेंद्र साहरण, एक्सईएन संदीप सिहाग, एमई सुनील लाम्बा, सचिव नवीन कुमार सहित शाखा के कर्मचारी मौजूद रहें।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भगवानदास खोवाल के निधन पर जताया शोक

पवन सैनी,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  05 दिसंबर :

                        हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के पिता भगवानदास नंबरदार के निधन पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सोमवार को भी उनके पैतृक गांव प्रभुवाला में पहुंचकर शोक जताया।

            विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, जिला पार्षद दर्शन गिरि महंत, अशोक वर्मा पूर्व चौयरमैन एचएलआरडीसी, किरपाल सिंह सेलवाल, कर्म सिंह नैन, डॉ रघुवर सिंह, विकास सेलवाल, बलवंत सिंह सेलवाल, रणधीर महरा, प्रेम वर्मा, राजमल वर्मा, नरेश नारनौंद, सज्जन जांगड़ा, सुरेश पूनिया, विकास लांबा, लीलूराम लांबा, अन्नू चिनिया, प्रवेश लांबा, अंकुर, रविंद्र जांगड़ा, ओमप्रकाश जलंधरा, अनू जलंधरा, धीरज आर्य, सुरजीत सिंह एडवोकेट, अजमेर सिंह एडवोकेट, बीडी शर्मा एडवोकेट, रामनिवास वर्मा, रोहताश सिंह, भगत ंिसह राजौरिया, पवन मित्तल, सुरजीत सिंह पलवल प्रदेश महासचिव कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट, विजेंद्र कपूर प्रधान कांग्रेस सेवा दल, चंद्राराम गुरी प्रधान अलंकार ज्वैलर, रमेश गेदर, सीताराम खोवाल, राकेश मंडा, बलबीर अजमेरा सेन सभा प्रधान, कमलजीत पंवार, ईश्वर सिंह खेदड़, शेर सिंह प्रधान कुम्हार महासभा कृष्ण गंगवा पूर्व जिला पार्षद, ओपी बगला, महेंद्र गंगवा चेयरमैन, पवन प्रजापती, गौरव, रामबाबु अग्रवाल एडवोकेट, रीशभ अग्रवाल, निशांत वर्मा एडवोकेट, हवासिंह गोदारा एडवोकेट, सुनील भादू एडवोकेट, सुभाष गोयल, विकास गोयल एडवोकेट, एडवोकेट विक्रम मित्तल, रूद्रा राजेश कुंडू, दीपक जैन एडवोकेट, संजय शर्मा, संदीप मतलौडा, मामनराम मनेठिया, प्रेम कुमार बावलिया, गुरेंद्र सिंह खोवाल, सीताराम डाबोदिया, सुरेश कांटीवाल, जितेंद्र सिंह बहबलपुर, अमरदीप बराड़ प्रवक्ता कांग्रेस, मंगतराम लालवास पीसीसी सदस्य, बारूराम सरपंच, जोगीराम फौजी, सुरजीत सिंह, संदीप ढाणी खान बहादुर, ताराचंद, अजीत, विकास, बलवान, मैनेजर तिलकराज, सुरेश कोहली, भीम सिंह, अतर सिंह नंबरदार, बलबीर सिंह, सुरेन्द्र लितानी, रामनीवास बीईओ, अमरजीत कुंडू, दीवान चंद, शेर सिंह प्रजापति, रमकेश प्रवक्ता, जगदीश बेनीवाल प्राचार्य, सहित अन्य गणमान्यों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

            दिवंगत भगवानदास खोवाल की रस्म पगड़ी मंगलवार को गांव प्रभुवाला में ही की जाएगी।

 एचएयू के गृह विज्ञान महाविद्यालय में फेवीक्रिल ट्रेनिंग का हुआ समापन 

पवन सैनी,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  05 दिसंबर :


                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं  के लिए फेवीक्रिल की तीन दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राएं शामिल थी। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता एवं परिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजु महता की देखरेख में आयोजित किया गया।

            उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग कराने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पढ़ाई के अलावा प्रैक्टिकल तौर पर शिक्षा देना भी है। इसी मंतव्य से खेल विधि के साथ पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों में शुरूआती दौर से ही प्रैक्टिकल शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता बेहतर हो सके। ट्रेनिंग में &0 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।


                        फेवीक्रिल पीडी लाइट इंडस्ट्री की अध्यापिका सुमन ने ट्रेनिंग के दौरान ग्लास पेंटिंग, क्ले आर्ट ब‘चों को सिखाया। उन्होंने बताया कि अपने हाथों से जब विद्यार्थी किसी वस्तु को तैयार करते हैं तो उनको प्रकृति की समझ बेहतर तौर पर हो जाती है।

तोमर ने किया “कृषि निवेश पोर्टल” बनाने का शुभारंभ

  • महिला किसानों पर सरकार का पूरा फोकस, सुश्री मेलिंडा गेट्स के साथ बैठक 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसंबर :

            केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ आज नई दिल्ली में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष सुश्री मेलिंडा फ्रेंच गेट्स की बैठक हुई। इस दौरान श्री तोमर ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एकीकृत “कृषि निवेश पोर्टल” बनाए जाने का शुभारंभ किया। बैठक में श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में महिला किसानों को और बढ़ावा देने पर सरकार का पूरा फोकस है।

            बैठक में श्री तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनेक चुनौतियां हैं, जिनके समाधान के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक सतत् काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में छोटे किसानों की संख्या ज्यादा है, सरकार का मानना है कि इनकी ताकत बढ़ेगी तो कृषि क्षेत्र और उन्नत होगा व उत्पादन भी बढ़ेगा, इस दिशा में सरकार काम कर रही है।

            तोमर ने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र में सामान्यतः परंपरागत कृषि पद्धति चलती थी,अब वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कृषि क्षेत्र में निवेश की आवश्यकता है, जिसके मद्देनजर सरकार ने अनेक सुधार किए हैं,कृषि में टेक्नालाजी का समावेश किया है और पात्र किसानों को पारदर्शिता से पूरी सहायता मिलें, इस दृष्टि से देश में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन भी प्रारंभ किया गया है।

            तोमर ने बताया कि कृषि में निवेश और बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुप‌ए से अधिक के विशेष पैकेजों का प्रावधान कर इन पर काम प्रारंभ किया है, जिनमें 1 लाख करोड़ रुपए का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड भी शामिल है। इन पर अमल होने से भारतीय कृषि क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा।

            तोमर ने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाएं भी काम कर रही है, जिनकी संख्या बढ़ाने एवं इनकी निरंतर प्रगति के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय भी महिला किसानों के सशक्तिकरण की योजना चला रहा है, जिसमें कृषि मंत्रालय मददगार हैं, वहीं कृषि मंत्रालय महिला किसानों के उत्थान के लिए अपने बजट का निश्चित हिस्सा खर्च करता है।

             तोमर ने कहा कि “कृषि निवेश पोर्टल” कृषि क्षेत्र में निवेश की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा, जो कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि-निवेशकों हेतु केंद्रीकृत वन स्टॉप पोर्टल के रूप में बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए यह पोर्टल दर्पण सिद्ध होगा, उन्हें इससे काफी सहायता मिलेगी।

             तोमर ने गेट्स फाउंडेशन द्वारा भारत में विविध क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि फाउंडेशन द्वारा भारत में कृषि क्षेत्र में भी काम करना अच्छा अनुभव सिद्ध होगा।सुश्री मेलिंडा ने कहा कि कृषि मंत्रालय के साथ काम करके उन्हें खुशी होगी। वे चाहती है कि महिला किसानों का जुड़ाव ज्यादा से ज्यादा हों। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन कई देशों में काम कर रहा है और भारत में उन्हें अच्छा अनुभव हुआ है।

            सुश्री मेलिंडा ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर प्रसन्नता जताई व सदैव मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की। बैठक में कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने भी विचार रखें। संयुक्त सचिव श्री प्रवीण सैमुअल ने प्रेजेन्टेशन दिया। इस अवसर पर कृषि मंत्रालय के अन्य अधिकारी तथा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) एवं गेट्स फाउंडेशन के भारतीय कार्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट ने कृष्ण जन्म उत्सव मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 05 दिसंबर :

            श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट, सैक्टर-51 द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथा व्यास आचार्य हरि जी महाराज  द्वारा  6 दिसंबर तक पुलिस सोसाइटी के सामने तथा हरदीप टैक्सी स्टैंड के नजदीक ग्राउंड, सैक्टर 51-डी, में हो रहा है।

            आज कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन करते हुए भजन गायन किया जिसपर श्रद्धालु जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा।

            कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है।

            जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ नृत्य करने लगे। वासुदेव तथा यशोदा, नंद और कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग को भाव विभोर कर दिया। कथा सुनने सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

            इस अवसर आज कथा में बाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर 24 चण्डीगढ़  के पीठाधीश्वर संत नवीन सरहदी जी महाराज सहित कई गणमान्य लोगों ने कथा में उपास्थिति दी। 

अंबाला के सांसद व जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) के चेयरमैन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई आयोजित

  • मनरेगा, शिक्षा, स्वच्छता, सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड-डे-मिल, स्वास्थ्य एवं सेवाये व पानी सहित 22 विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
  • विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकारी प्रभावी और समयबद्ध तरीके से करें क्रियान्वयन-कटारिया

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 दिसंबर :

            अंबाला के सांसद व जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) के चेयरमैन श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड-डे-मिल, स्वास्थ्य एवं सेवाये व सड़क योजना सहित 22 विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

            इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

            रतन लाल कटारिया ने कहा कि जिला के सभी अधिकारी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि दिशा समिति की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसका उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पंहुचाना है।

            बैठक में सांसद ने कहा कि उद्योगों व मार्किंट की मांग के अनुसार युवाओं का कौशल विकास सुनिश्चित किया जाये ताकि युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर मिल सके। उन्होंने डिजिटीलाईजेशन पर जोर देते हुये कहा कि आने वाला समय कंप्यूटर का है, इसलिये डिजिटल क्रांति को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पंहुचाया जायें ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। सांसद ने स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों को कार्य तय समय सीमा में काम करने के निर्देश दिये ताकि  सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ मिल सके।  


            कटारिया ने बैठक में आये सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की वे जनता की सेवा की भावना से कार्य करे। यह हम सबका नैतिक कत्र्तव्य बनता है कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें  व उनके कार्यों का समयबद्ध तरीक़े से पूरा करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को ग्रामीण इलाकों की सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीण आंचल के लोगों को आवागनम में सुविधा हो सके।

            बैठक मे सांसद रतन लाल कटारिया ने जिन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में काॅमन सर्विस सेंटर उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, समाज कल्याण विभाग, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शामिल हैं।

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने सांसद रतन लाल कटारिया को आश्वासन दिया कि सभी विभाग उनके द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करते हुए सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

            इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीडब्ल्यूओ संध्या मलिक, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन तथा गैर सरकारी सदस्यों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सीएम होते हुए  पिता भजनं लाल ने भी हरियाणा में आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया था :   चंद्रमोहन

  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा वीरेश शांडिल्य  एक सच्चे भारतीय की तरह खालिस्तानी मूमेंट का विरोध कर रहे
  • जेसे एक भारतीय को करनी चाहिए  ग्रह मंत्री अमित शाह व अनिल विज शांडिल्य की सुरक्षा बढ़ाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पचकुला – 05 दिसंबर :

                        पूर्व डिप्टी सीएम एव कालका से  लगातार चार बार विधायक रहै भाई चंद्रमोहन ने कहा कि जब पंजाब में आतंकवाद चरम सीमा पर था तो उनके पिता जो चौधरी भजन लाल   जो उस समय हरियाणा के सीएम होते थे   हरियाणा में आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया और आतंकवादियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हुए थे यही कारण है कि चौधरी भजनं लाल को आतंकवादियो ने अंबाला सिटी के मानव चौक व हिसार रोड़ पर बुलाना गांव के समीप आरडीएक्स से उड़ाने की साजिश भी रची गई थी और केंद्र सरकार ने उन्हें व उनके परिवार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की हुई थी।  चंद्रमोहन ने कहा वैसे ही आज खालिस्तानी मूमेंट व पाकिस्तानी आतंकवादियो  के खिलाफ जान हथेली पर रख कर एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य लड़ रहे हैं। और शांडिल्य वैसे ही खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ रहे हैं जेसे एक सच्चे  भारतीय को लड़ाई लड़नी चाहिए।

                        पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन आज वीरेश शांडिल्य के सेक्टर 1 निवास पर पहुँचे  जहां उनका फ्रंट के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। पत्रकारो से बातचीत करते हुए चंद्रमोहन ने कहा, “वीरेश शांडिल्य मेरे 30 साल से  पारिवारिक सदस्य हैं और तब से वो लगातार आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।” आज वो उनकी इस मुहिम में उनकी पीठ थपथपाने आये।

            उन्होंने कहा आतंकवाद भारत की नही विश्व की ज्वलंत समस्या है।और शांडिल्य ने जो पंजाब के अंदर जाकर खलिस्तान के खिलाफ मुहिम शुरू की उससे उनके जीवन खतरे में है जब 30 सुरक्षा कर्मी होते हुए अमृतसर में सुधीर सूरी को मौत के घाट उतार दिया तो वीरेश शांडिल्य के पास मात्र दो सुरक्षा कर्मी हैं और खलिस्तान की मूमेंट चलाने वाले पंजाब में ही नही हरियाणा चंडीगढ़,हिमाचल व उत्तर भारत मे हैं ऐसे में शांडिल्य को खलिस्तानी सुधीर सूरी की तरह मौत के घाट आसानी से उतार सकते हैं ऐसे में  देश के  गृह  मंत्री अमित शाह व हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा को बढ़ाने के आदेश जारी करें क्योंकि अपने परिवार की जान की परवाह न करते हुए शांडिल्य आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और उन्हें धमकियां भी मिलती है।

            पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने पत्रकारो को 18 साल पहले की बात सुनाई और कहा कि 2002 में वीरेश शांडिल्य दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा लेकर गए थे और पाकिस्तानी आतंकवादियो को ललकारते गए और उन्होंने स्वयं 2002 में चंडीगढ़ के मटका चोंक वीरेश शांडिल्य की रथ यात्रा का स्वागत किया था। उन्होंने कहा सभी राजनीतिक पार्टियों को वीरेश शांडिल्य जैसे इस युग के भगत सिंह का साथ देना चाहिए। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने चंद्रमोहन को दोशाला व रामदरबार  देकर संम्मानित किया।इस मौके पर कुलवत सिंह मानकपुर, संजीव सेठ, लखविंदर सिंह साधापुर, सुरेंदर पाल केके, जनार्दन ठाकुर, मुकेश ,अंकुर बिश्नोई, आदि माजूद थे।

            पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन  ने कहा वो वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गृह मंत्री अनिल विज से मिलेंगे।क्योंकि शांडिल्य सुरक्षा की कमी के कारण मारे गए तो कोई माँ अपने बेटे को आतंकवाद के खिलाफ बोलने नही देगी और खालिस्तानियों ने सुधीर सूरी को अमृतसर में इसलिए मारा की खालिस्तानी मूमेंट के खिलाफ कोई खड़ा न हो सके।

चंद्रमोहन ने कहा हाल ही में वीरेश शांडिल्य खालिस्तानी मुमेट के खिलाफ पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन दिया था।

वर्ष 2023-24 का राज्य बजट हर वर्ग के कल्याणार्थ होगा – मुख्यमंत्री

  • जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए चिरायु हरियाणा योजना की शुरू

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 दिसंबर :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2023-24 का राज्य का बजट हर वर्ग के कल्याणार्थ होगा। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पर्यावरण इत्यादि क्षेत्रों पर मुख्य रूप से फोकस होगा। सभी हितधारको से परामर्श कर अच्छा और संतुलित बजट लेकर आएंगे।

            मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा अयोजित राज्य वित्त प्रबंधन एवं बजट पर विमर्श कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

            पत्रकारों द्वारा विपक्ष द्वारा कर्ज को लेकर उठाए जाने वाले प्रश्नों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की आर्थिक स्थिती अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है तथा प्रदेश का सरकार राज्य सकल घरेलू उत्पाद के अनुरूप तय सीमा में ही ऋण ले रही है। वर्तमाण में ऋण की सीमा 3.52 प्रतिशत है, जिसे 3 प्रतिशत तक लाने का प्रयास किया जाएगा।

            उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जन कल्याण के लिए अनेक कार्य कर रही है। अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार की आय में भी हर वर्ष वृद्धि हो रही है और उतना ही सरकार जनता के कल्याण के लिए खर्च भी कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत वृद्धजनों को 2500 रुपये प्रति माह की दर से लाभ दिया जा रहा है, जो देशभर में सर्वाधिक है।

जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए चिरायु हरियाणा योजना की शुरू

            मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार की 1 लाख 20 हजार रुपये वार्षिक आय की सीमा के अनुरूप ही अन्य राज्यों ने अपने प्रदेश में लाभार्थियों को इसका लाभ दिया है। जबकि हरियाणा सरकार ने जनकल्याण के लिए एक कदम और आगे बढ़ते हुए इस योजना का दायरा बढ़ा कर वार्षिक आय सीमा को 1 लाख 80 हजार रुपये किया है, जिससे अब प्रदेश के अन्य पात्र लाभार्थी भी इस योजना के दायरे में आ गए हैं। इस योजना का नाम हमने चिरायु हरियाणा रखा है और इस योजना के तहत 500 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त वित्तीय भार प्रदेश सरकार वहन करेगी।

            एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी हितधारकों से बजट पूर्व परामर्श बैठकें की जाएंगी। आज का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहला चरण है, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विधायकों को बजट से संबंधित सभी बारीकियों से अवगत कराया जायेगा।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल भी मौजूद रहे।

ए. जी. टी. एफ. द्वारा भूपी राणा गैंग का मुख्य शूटर बरवाला से गिरफ़्तार

  • .32 बोर के पिस्तौल सहित 5 कारतूस भी किये बरामद
  • अंकित राणा पंजाब और हरियाणा में दर्ज कई आपराधिक मामलों में है वांछित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए. जी. टी. एफ.) ने बरवाला ( हरियाणा) से भूपी राणा गैंग के एक मुख्य शूटर को गिरफ़्तार कर लिया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डी. जी. पी. पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गए मुलजिम की पहचान अंकित राणा के तौर पर हुई है, जो ज़ीरकपुर और पंचकुला के इलाकों में फिरौती का रैकेट चला रहा था। पुलिस ने मुलजिम से .32 बोर का एक पिस्तौल और पाँच जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।

यह कार्यवाही ढकोली से लारेंस बिशनोयी गैंग के मैंबर बंटी की कल हुई गिरफ़्तारी से एक दिन बाद अमल में लाई गई।

डी. जी. पी. ने बताया कि ए. जी. टी. एफ. ने जि़ला पुलिस एस. ए. एस. नगर के साथ सांझे आपरेशन के दौरान गैंगस्टर अंकित राणा को .32 बोर के पिस्तौल और 5 कारतूसों समेत गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है।

उन्होंने बताया कि अंकित जुलाई 2022 में हुए बलटाना मुकाबले केस में वांछित था। जि़क्रयोग्य है कि बलटाना आपरेशन के दौरान भूपी राणा गैंग के तीन गैंगस्टरों को गिरफ़्तार किया गया था, जबकि जवाबी गोलीबारी में एक गैंगस्टर जख़़्मी हो गया था और इस कार्यवाही में पंजाब पुलिस के दो अधिकारी भी जख़़्मी हुए थे।

अंकित को थाना ज़ीरकपुर में आई. पी. सी. की धारा 353, 186, 307 और 34 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत तारीख़ 17- 07- 2022 को दर्ज की गई एफआईआर नंबर 340 के अधीन गिरफ़्तार किया गया है।

डीजीपी ने बताया कि अंकित राणा हरियाणा और पंजाब राज्यों में दर्ज हुए इरादातन कत्ल, हथियार एक्ट और जबरन वसूली आदि के कई अपराधिक मामलों में भी वांछित था। उन्होंने आगे बताया कि वह ज़ीरकपुर के 15 होटलों और पंचकुला के 10 होटलों के इलावा इस क्षेत्र के अन्य नामी कारोबारियों से भी पैसे वसूलने में शामिल था।

पुलिस की तरफ से उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों में भागीदारी के बारे पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है।