विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने दड़वा डेयरी कॉन्प्लेक्स का किया औचक निरीक्षण 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने दड़वा डेयरी कॉन्प्लेक्स यमुनानगर में निगम अधिकारियों और भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया।

            विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि दढ़वा डेयरी कंपलेक्स की स्थिति सुधारने के लिए वह पूरी तरह से कृत संकल्प है और इसी कारण  पिछले 15 दिन में उनकी डेयरी कॉन्पलेक्स में यह लगातार तीसरी विजिट है,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने दढ़वा डेयरी कांपलेक्स में चल रहे सफाई व अन्य विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और कहा कि आगे भी लगातार ऐसे ही निरीक्षण करते रहेंगे ताकि सफाई और अन्य विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जा सके।

            विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि दड़वा डेयरी कंपलेक्स को स्थापित करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, यहां पर भाजपा सरकार करोड़ों रुपए की लागत लगाकर सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रही है वह स्वयं भी लगातार इसका निरीक्षण कर रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार औचक निरीक्षण जारी रहेगा।

            भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ,मुख्यमंत्री मनोहर लाल पारदर्शी तरीके से ईमानदार सरकार चला रहे हैं।इस अवसर पर सीएम विंडो सदस्य गिरीश पुरी ,समाजसेवी नरेश उप्पल,निगम अधिकारी, नीतीश दुआ, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि साथ रहे।

भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम सरकारी संस्थाओं में युवाओं की नियुक्ति करेगा : कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            हरियाणा के शिक्षा, पर्यटन एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज भारत में सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में नये अवसरों की संभावना लगातर बढ़ रही है देश में इनोवेशन और रिसर्च को बढावा देने से भी रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं। पिछली विपक्षी सरकारों के शासनकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार सरकारी नौकरियों में होता था, लेकिन  हरियाणा में भाजपा सरकार के 8 वर्षों के दौरान युवाओं को मेरिट के आधार पर चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम स्थान की नौकरियां पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेदभाव एवं भाईभतीजावाद को दरकिनार करके युवक-युवतियों को दी जा रही है। राज्य में बेरोजगारी पर वार कर,  हर व्यक्ति को रोजगार देने पर फोक्स किया गया।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने युवा कल्याण के लिए विशेष कदम उठाने का कार्य किया और भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए ग्रुप सी व ग्रुप डी की भर्तियों में साक्षात्कार को समाप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप सी व डी के पदों की भर्ती के संबंध में लिखित परीक्षा हेतू 90 अंक तथा अनुभव व सामाजिक आर्थिक मानदण्डों के लिए अधिकतम 10 अंक निर्धारित किए। उन्होंने बताया कि जिस परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं हैं उस परिवार के व्यक्ति को 5 अंक अतिरिक्त दिए गए। नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने व फीस भरने से छुटकारा दिलाते हुए एकल पंजीकरण की सुविधा प्रदान की। इसके अलावा युवाओं के कल्याण के लिए अनेकों योजनाए एवं नीतियां बनाई गई है, जिनका सीधा-सीधा लाभ हरियाणा के युवाओं को मिल रहा है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार ने बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओंकी तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सुपर-100 की शुरूआत की है। राज्य के गरीब परिवार और सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्र इसमें भाग ले सकते हैं।

            कैबिनेट मंत्री कंवरपाल बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम के तहत चयनित छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा और उच्च शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। सरकार के राजकीय स्कूलों के छात्र सरकार की मदद पे अपनी उच्च शिक्षा, जैसे मैडीकल और इंजीनियरिंग कोचिंग मुफ्त में प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा एनईईटी और जेईई में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को मुफ्त रहने की सुविधा के साथ-साथ छात्रों को मुफ्त बोडिंग और लॉन्चिग की सुविधा भी उपलब्ध है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की दृष्टिïगत राज्य सरकार ने ओवरसीज प्लेसमैंट सेल बनाया है। उन्होंने बताया कि विदेशों में हरियाणवी युवाओं के लिए रोजगार के विभिन्न अवसरों की पहचान कर युवाओं को मुहैया करवाने की व्यवस्था की गई है। निजी क्षेत्र में युवाओ को  रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेशभर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। सरकार के कौशल प्रशिक्षण एवं विकास तंत्र से विदेशों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को कौशल प्रदान करवाना है।

            उन्होंने बताया कि कम्पनी अधिनियम 2013 के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम सरकारी और सरकार के स्वामित्व वाले संगठनों में युवाओं की नियुक्ति करेगा और इसके द्वारा अनुबंधित युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाएगा।इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब पहुंचने से पहले ही पंजाब कांग्रेस ने की तेज अपनी गतिविधियां

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 14 दिसंबर :

            राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब पहुंचने से पहले ही पंजाब कांग्रेस ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। जिसके लिए एनएसयूआई के ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। जिसके लिए रितिक अरोड़ा को एनएसयूआई का प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है और राजविंदर सिद्धू को प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है।

आधी छुट्टी से पहले कोई भी अध्यापक या स्कूल प्रमुख नहीं जायेगा ऑन-ड्यूटी  

  • हरजोत सिंह बैंस द्वारा शिक्षा विभाग में बतौर बी.एम./डी.एम. काम करने वाले अध्यापकों को तुरंत स्कूलों में तैनात करने के हुक्म  
  • मिशन-100 प्रतिशत मुहिम को कामयाब करने के लिए लिया बड़ा फ़ैसला  
  • जि़ला शिक्षा सुधार टीमों के मैंबर भी स्कूल विजीट के दौरान कक्षाओं में पढ़ाएंगे
  • पंजाब की स्कूल शिक्षा को समय का साथी बनाने के लिए की जायेगी हर संभव कोशिश-हरजोत सिंह बैंस  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

पंजाब सरकार द्वारा राज्य की स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए ‘मिशन-100 प्रतिशत’ मुहिम को कामयाब करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।  

इन प्रयासों के अंतर्गत ही आज स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए फील्ड में काम कर रहे विज्ञान, गणित और अंग्रेजी/समाजिक शिक्षा विषय के 749 ब्लॉक और जि़ला मैंटरों (बी.एम. और डी.एम.) को तुरंत जरूरतमंद स्कूलों में तैनात करने सम्बन्धी जि़ला शिक्षा अफसरों को हुक्म जारी किये हैं।  

शिक्षा मंत्री के अनुसार वर्तमान समय में इन विषय के 680 अध्यापक बतौर ब्लॉक मैंटर और 69 अध्यापक बतौर जि़ला मैंटर स्कूलों में पढ़ाने की जगह फील्ड ड्यूटी कर रहे थे। स. बैंस के अनुसार ‘मिशन-100 प्रतिशत’ मुहिम का मकसद फर्जी आंकड़े पेश करके वाह-वाही कमाना नहीं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधार कर हर विद्यार्थी की सीखने की कुशलता में वृद्धि करना है।  

स. बैंस ने कहा कि उनको कुछ जिलों से यह रिपोर्टें मिली थीं कि यह तैनातियाँ करते समय विभागीय नियमों की पालना नहीं की गई, जिस संबंधी स्पष्ट हिदायतें हैं कि माध्यमिक स्कूलों में कोई भी मैंटर तैनात ना किया जाये परन्तु सिंगल टीचर माध्यमिक स्कूल में केवल एक मैंटर तैनात किया जा सकता है। इसी तरह यह तैनातियाँ करते समय सबसे पहले दूर और पिछड़े क्षेत्र के स्कूलों को कवर किया जाये, जहाँ अध्यापकों की बड़ी कमी है और फिर 50 प्रतिशत स्टाफ वाले स्कूलों में जहाँ किसी विषय के अध्यापक की सख़्त ज़रूरत है, को कवर किया जाये और आखिर में उन स्कूलों में मैंटरों को तैनात किया जाये जहाँ सम्बन्धित विषय का कोई भी अध्यापक नहीं है।  

शिक्षा मंत्री के अनुसार किसी भी अध्यापक के साथ पक्षपात से गुरेज़ किया जाये और बड़े स्कूल जहाँ इक्का-दुक्का पोस्ट खाली हैं, शहरी क्षेत्र या शहरों के पास के स्कूलों में यह तैनातियाँ बिल्कुल नाम की जाएँ।  

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह तैनातियाँ अगले हुक्मों तक की जाएंगी और इस सम्बन्धी लिखित हुक्म सेकंडरी विभाग के जि़ला शिक्षा अफसरों द्वारा आज ही जारी किये जाएंगे, जोकि इन तैनातियों को पारदर्शी बनाने और लागू करने के लिए जि़म्मेदार हैं।  

स. बैंस ने यह भी स्पष्ट किया कि अब आधी छुट्टी से पहले किसी भी स्कूल का अध्यापक या प्रमुख किसी मीटिंग या दफ़्तरी काम सम्बन्धी ऑन-ड्यूटी नहीं जायेगा और यदि कहीं ज़रूरी कारणों से जाना भी है तो उसकी सम्बन्धित जि़ला शिक्षा अफ़सर से पहले मंजूरी लेना अनिवार्य है। जिलों में पहले से ही काम कर रही जि़ला शिक्षा सुधार टीमों को हिदायतें जारी करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह टीमें भी कम नतीजों वाले स्कूलों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी और सुधार टीम के सभी मैंबर जिस भी स्कूल में जाएंगे, उस स्कूल की कक्षाओं को पढ़ाएंगे और हिदायतें देने की बजाय अध्यापकों और विद्यार्थियों के सामने विलक्षण प्रस्तुति कर मॉडल अध्यापक के तौर पर पेश आऐंगे।  

स. बैंस ने कहा कि वह किसी भी किस्म की कोताही को बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि पंजाब के लोगों को मानक शिक्षा मुहैया करवाने संबंधी वह पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।  

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है गठबंधन सरकार : रमेश चुघ

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार :   

इनेलो जिला प्रवक्ता रमेश चुघ ने कहा है कि प्रदेश के जिन युवाओं से सरकारी नौकरी देने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा गठबंधन सरकार अब उन्ही युवाओं के साथ वायदा खिलाफी कर रही है और हर रोज सरकारी नौकरी खत्म करने के नए-नए तरीके निकाल रही है।  

रमेश चुघ ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, टीजीटी और पीजीटी की भर्तियां हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा कांट्रैक्ट पर भर्ती कर रही है जो कि न तो संवैधानिक और न ही वैधानिक प्रक्रिया है। एचपीएससी और एसएससी जो कि ए,बी,सी और डी कैटेगरी की सरकारी नौकरियों के लिए बनाए गए संवैधानिक और वैधानिक कमीशन और बोर्ड हैं, अब भाजपा गठबंधन सरकार ने निष्क्रिय कर दिए हैं।

सरकारी नौकरियों को ठेके पर देने की प्रथा कांग्रेस राज में भूपेंद्र हुड्डा ने शुरू की थी जिसे अब भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से लागू करने पर आमादा है। प्रदेश के युवाओं को नियमित सरकारी नौकरियों की जरूरत है न कि ठेके पर दी जा रही नौकरियों की। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत रोजगार विभाग ही खत्म कर दिया है और लगातार सरकारी पदों को खत्म कर रही है ताकि कोई पद खाली न दिखे।

डा. संदीप पाठक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन नियुक्त 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :

            आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा.संदीप पाठक को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन ) नियुक्त किया गया है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि डा. संदीप पाठक पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पी.ए.सी.) के स्थाई आमंत्रित सदस्य भी होंगे।याद रहे कि डा.संदीप पाठक की पंजाब विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका रही थी।

मोदी ने लोगों को ‘मन की बात’ हेतु इनपुट साझा करने के लिए किया आमंत्रित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसम्बर 2022 को सुबह 11 बजे निर्धारित ‘मन की बात’ के आगामी एपिसोड हेतु लोगों को अपने इनपुट साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। मायगॉव के आमंत्रण को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया किया कि ‘2022 का आखिरी #MannKiBaat इस महीने की 25 तारीख को प्रसारित होगा।

            मैं कार्यक्रम के लिए आपके इनपुट प्राप्त करने के प्रति उत्सुक हूं। मैं आपसे नमो ऐप, मायगॉव पर लिखने या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करने का आग्रह करता हूं।’

भारत-चीन झड़प को लेकर अमित शाह भड़के : राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसे लिए 

            भारत-चीन विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह  ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंडित नेहरू के चाइना प्रेम के चलते सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की बलि चढ़ गई। यही नहीं, हजारों एकड़ जमीन भी नेहरू काल में ही चीन के पास चली गई। शाह ने कहा कि कॉंग्रेस अपने निजी संबंधों को बनाने के लिए सुरक्षा परिषद की सदस्यता को भेंट कर दी है, राजीव गांधी फाउंडेशन 2005-06 में फाउंडेशन ने पैसे लिए। गृहमंत्री ने कहा कि भारत की 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। हमारे जवानों ने 8 की रात को और 9 की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की।

राजीव गांधी फाउंडेशन विवाद और चीन से आता फंड, अमित शाह ने कांग्रेस की दुखती रग पर रखा हाथ

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ नयी दिल्ली :

            तवांग में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प के बाद इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अरुणाचल सीमा पर कॉम्बैट एयर पेट्रोलिंग, यानी जंगी उड़ानें शुरू कर दी हैं। 9 दिसंबर को तवांग में हुई झड़प से पहले भी चीन ने अरुणाचल सीमा में अपने ड्रोन भेजने की कोशिश की थी। इसके बाद IAF ने तुरंत अपने लड़ाकू विमान अरुणाचल सीमा पर तैनात किए थे।

            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में भारत-चीन के बीच झड़प के मुद्दे को लेकर विपक्ष की तरफ से हंगामे पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया। मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं। उन्होंने इस पूरे हंगामे के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस के चीन से संबंध होने का आरोप लगाते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन पर भी टिप्पणी की। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंडित नेहरू के चाइना प्रेम के चलते सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की बलि चढ़ गई। यही नहीं, हजारों एकड़ जमीन भी नेहरू काल में ही चीन के पास चली गई।

            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सैनिकों के साथ आमना-सामना के दौरान चीनी सैनिकों ने एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सका। 

            उन्होंने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही  गृह मंत्री ने कहा कि “भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया गया है। भारतीय सैनिकों ने झड़प के दौरान अपार बहादुरी दिखाई और कुछ ही समय में चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया।”  

            उन्होंने भारतीय सैनिकों की वीरता की सराहना की। शाह ने कहा कि “मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं… जब तक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में है, कोई भी हमारी एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है।”

            भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि 2005, 2006 और 2007 में चीनी दूतावास द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन (RFG) के बैंक खातों में भारी मात्रा में धन ट्रांसफक किया गया था। 

            “मैंने प्रश्नकाल की सूची देखी और प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद, मैं कांग्रेस की चिंता को समझ गया। प्रश्न राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस को रद्द करने के बारे में था।”  

उन्होंने आगे उल्लेख किया कि 7 जुलाई 2011 को आरजीएफ को विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जकार नाइक से 50 लाख रुपये मिले।

अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर 

रादौर क्षेत्र में कर्मवीर सिंह बुटर के नेतृत्व में निकाली गई संकल्प यात्रा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 दिसंबर :


            आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की एमसीडी चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत एवं राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी ला परचम लहराने की खुशी में हल्का रादौर में भव्य विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया गया। यह विजय संकल्प यात्रा एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर के नेतृत्व में हल्का रादौर से शुरू हुई।

            बुटर ने कहा यह यात्रा जिला यमुनानगर में हल्का रादौर से शुरू होकर यमुनानगर, जगाधरी से होती हुई हल्का सढोरा तक निकाली गई। इस यात्रा का जिला स्तर का नेतृत्व चौधरी निर्मल सिंह मोहड़ा व निरज गोयत ने किया। बुटर ने बताया की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने व दिल्ली MCD में बंपर जीत की खुशी में सब जिलों में विजय संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यमुनानगर के हल्का रादौर के गांव ससौली में एडवोकेट कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गांववासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।बुटर ने बताया की हरियाणा में भी जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

            कर्मवीर ने बताया कि वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों व तानशाही रवैये से जनता त्रस्त है और अन्य सभी राजनैतिक दलों की कथनी और करनी का अंतर भी जनता पहले ही देख चुकी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली और पंजाब में किए जा रहे कार्यों के बल पर जनता अपना वोट आम आदमी पार्टी को ही देगी तथा हरियाणा में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है।

            बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जो कहा वही धरातल पर कर के दिखाया है।

आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई विजय संकल्प यात्रा

यात्रा में जनता ने हरियाणा में सरकार बनाने का लिया संकल्प : छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 दिसंबर :

            आम आदमी पार्टी युवा जिलाध्यक्ष यमुनानगर रघुवीर सिंह छिंदा के नेतृत्व में विजय संकल्प यात्रा निकाली गई। छिंदा ने बताया कि यह यात्रा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने पर और दिल्ली एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत से बनने के उपलक्ष में आयोजित की गई थी। यह यात्रा रादौर से लेकर यमुनानगर जगाधरी और सढ़ोरा तक निकाली गई, जिसमें कन्वीनर के तौर पर चौधरी निर्मल सिंह चौधरी आदर्श पाल लोकसभा संगठन मंत्री अंबाला, इंटरनेशनल बॉक्सर नीरज गोयत आदि ने विशेष रूप से भाग लिया।

            रघुवीर सिंह ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए जन जन तक पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करना था। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान आम जनमानस ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस संकल्प यात्रा में उपस्थित लोगों द्वारा भी हरियाणा में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी बनाने का संकल्प भी लिया गया।

            रघुवीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज न केवल हरियाणा बल्कि देश के सभी राज्यों में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई है और अरविंद केजरीवाल की जनकल्याणकारी नीतियों से पार्टी का जनाधार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पार्टी को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का ही होगा।

            रघुवीर सिंह ने बताया कि हरियाणा में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी तथा जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।