सेक्टर 34 में पार्षद व नगर निगम द्वारा किया गया  निरीक्षण 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 29      जून   :

वार्ड 23 की एरिया पार्षद  प्रेम लता ने पिछले सप्ताह नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा व नगर निगम चीफ़ एन पी शर्मा से बातचीत कर सैक्टर 34 ए और  34 बी की बदहाल  स्थिति पर  चर्चा करी था,उन्होंने टीम बना कर क्षेत्र निरीक्षण का आग्रह भी किया था , कल सेक्टर 34 ए और 34 बी में  एरिया पार्षद प्रेम लता के आग्रह पर चण्डीगढ़  नगर निगम की टीम जिसमे  बिजली विभाग, सड़क, फूटपाथ, टी टी वाटर , सीवर विभाग के  एस ई,  एक्स ई एन ,एस डी ओ, जे ई  व अन्य  सदस्यों ने मिल कर दौरा किया , कई वर्षो से विकास के कार्य न उठाए जाने पर चिंता व्यकत की , इस क्षेत्र में व्यवसायिक शिक्षण केंद्र, पीकाडली सिनेमा , बैंक, बी एस एन एल , सरकारी दफ्तर ,रविवार किसान सब्जी मंडी  एवम अन्य व्यवसायिक केंद्र हैं , पार्षद प्रेम लता ने बोला कि अभी तक कितने ही पार्षद बन चुके  , किसी ने आज तक इस जगह पर ध्यान नहीं दिया , शिक्षण केंद्र के रास्ते में पैदल चलने वाले बच्चो के लिए फूटपाथ ही नहीं है , पार्षद प्रेम लता ने शाम को अंधेरे में निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ डार्क स्पॉट भी हैं , इस क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव पाया गया , नगर निगम की टीम  ने  एरिया पार्षद के साथ मिलकर 3 से 4 घंटे  निरीक्षण किया  और आश्वासन दिया कि जल्दी ही विकास के कार्य करवाए जाएंगे , एरिया पार्षद प्रेम लता ने  सेक्टर की हालात पर  चर्चा की और सुविधाओं को जल्दी ही दुरूस्त करने का आग्रह किया, पार्षद ने सम्पूर्ण नगर निगम टीम का विकास के प्रति संवेदनशीलता रखने व गंभीरता से कदम उठाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया , जल्दी ही  इस क्षेत्र में भी सभी तरह की सुविधाए दुरूस्त करवा दी जाएगी ।

1जून को आप वरिष्ठ नेताओं के सम्मान में समारोह का होगा आयोजन : सुशील जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28    जून   :

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा हरियाणा के शीर्ष नेताओं का सम्मान स्वागत समारोह 1जून 2023 को जगाधरी छोटी लाईन पर स्थित सृष्टि पैलेस में होगा।आम आदमी पार्टी के अम्बाला लोकसभा उपाध्यक्ष सुशील जैन ने जगाधरी विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया और 1 जुलाई को जगाधरी में होने वाले सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण दिया। सुशील जैन ने बताया कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवम् राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता और हरियाणा चुनाव समिति के चैयरमेन डॉ अशोक तंवर पहुंच रहे हैं। जैन ने कहा कि यह सम्मान समारोह जगाधरी विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित होने जा रहा है।

समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवम् राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता तथा हरियाणा चुनाव समिति के चैयरमेन एवम् पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर आप नेता होंगे। इस दौरान सुभाष काम्बोज भगवानपुर किसान नेता ने कहा कि जगाधरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी बहुत मजबूत है। जगाधरी हल्का में आम आदमी पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं ने इस सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए जगाधरी विधानसभा के छछरौली, जगाधरी शहर , खिजराबाद,और लेदी,कलेसर,देवधर और जगाधरी के हर गांव से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर दलीप दड़वा यमुनानगर जिला संयुक्त सचिव ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से हरियाणा में विधानसभा, लोकसभा एवम् नगर निगम चुनाव लड़ेंगी,और हरियाणा की जनता ने सभी राजनीतिक पार्टियों का राज देखा है हरियाणा की जनता सभी पार्टियों के झूठे व जुमलों में आने वाली नहीं है। हरियाणा में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है, हरियाणा के सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं। दलीप दड़वा ने कहा कि हरियाणा का युवा बेरोजगार होने के कारण विदेशों की तरफ भाग रहा है।

निमंत्रण कार्यक्रम के दौरान सतपाल ढिंढोरिया, जसमेर काम्बोज,दीपक राणा, गुरमेल सिंह तड़के, दलीप दड़वा यमुनानगर जिला संयुक्त सचिव, कुलविंदर राणा, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी,मन्नी सिंह, सुभाष काम्बोज किसान आप नेता, प्रदीप अग्रवाल छछरौली, विशाल अत्री जगाधरी, राजिंदर काम्बोज साबापुर,अमजद कोट सरकारी आदि मौजूद रहे।

प्रदेश के 25 लाख बेरोजगार युवाओं का रोजगार सुनिश्चित करें सरकार : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर

  • हरियाणा प्रदेश में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी : कर्मवीर सिंह बुट्टर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28    जून   :

आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी द्वारा एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारियों ने सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा में एक लाख 80 हजार सरकारी नौकरी के खाली पदों को भरा जाए तथा सीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में मौका दिया जाना चाहिए।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा से उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश में 3 लाख 57 हजार युवाओं ने सीईटी की परीक्षा पास की है। जिसका सीधा अर्थ है कि यह सभी बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी में सेवाएं प्रदान करने के योग्य हैं। बुट्टर ने कहा कि सरकार की ओर से सभी अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिए जाने और बार बार परीक्षाओं को स्थगित करने या टालने के कारण प्रदेश के युवाओं में रोष व्याप्त है। सरकार का सिर्फ 4 गुना अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आमंत्रित करना कानूनी और व्यवहारिक दृष्टि से भी गलत है। बुट्टर ने सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक ओर प्रदेश में रोजगार गारंटी देने की बात कह रही है वहीं दूसरी ओर योग्य पात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है।

कर्मवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में लगभग 25 लाख युवा बेरोजगार है जिनमें 19 लाख 22 हजार बेरोजगार 20 से 24 साल की उम्र की बीच हैं। बुट्टर ने कहा कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार हर तीन ग्रेजुएट युवाओं में से एक बेरोजगार है और यह स्थिति किसी भी प्रदेश में आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत ज्वलनशील मुद्दा है। बुट्टर ने बताया कि पूरे देश में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में नम्बर वन पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था वहां उपलब्ध रोजगार पर निर्भर करती है तथा रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग करती है कि तुरंत युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराएं और सभी 1 लाख 80 हजार पदों पर नौकरी के लिए तुरंत आवेदन मांगे जाएं। अन्यथा प्रदेश का युवा वर्ग सड़को पर उतरने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी।

दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर आप नेताओं ने बैठक में की चर्चा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10        जून   :


आम आदमी पार्टी (आआपा) कार्यलय में पार्टी की टीम ने महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अम्बाला लोकसभा उपाध्यक्ष सुशील जैन ने की‌। बैठक में दिल्ली के रामलीला मैदान पर होने वाली महारैली के बारे में सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया। सुशील जैन आप नेता ने बताया कि 11 जून को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महारैली होगी, जिसमें पूरे देश के कोने कोने से लोग आम आदमी पार्टी की इस महारैली में शामिल होने जा रहे हैं।

जैन ने कहा कि यह महारैली भाजपा केन्द्र सरकार की पोल खोल रैली होगी,और भाजपा की केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैए के चलते दिल्ली राज्य सरकार के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरूद्ध रात 11 बजे अध्यादेश जारी किया है जो संवैधानिक मूल्यो के विपरीत है।जैन ने कहा कि लोकतंत्र द्वारा दिल्ली की चुनी हुई राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार का रवैया बेहद चिंताजनक और निंदनीय है।

दलीप दड़वा यमुनानगर वरिष्ठ संयुक्त सचिव ने बताया कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में लगातार तीन बार चुन चुकी है और निगम में इस बार दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विकास कार्यों को देखकर जनता ने एम सी डी में नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने चुना है। दलीप दड़वा ने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी ज्यादा से ज्यादा ताकत दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दी है। दिल्ली व पंजाब में सरकार बनने के बाद , गुजरात में 5 विधायक और 15 प्रतिशत वोट मिलने से भाजपा को खतरा महसूस हो रहा है। आप नेता कुलविंदर राणा ने कहा कि दिल्ली में होने वाली महा रैली में भाजपा द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से लाए गए अध्यादेश के विरोध में जी जाएगी।

मौके पर सतपाल ढिंढोरिया, पूर्ण काम्बोज, राजिंदर काम्बोज साबापुर, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी,दीपक राणा रादौर, सुभाष काम्बोज भगवानपुर, दीपचंद बाजीगर,जसमेर काम्बोज, अनुराधा शर्मा,सुनेहलता काम्बोज भोगपुर,हर्ष काम्बोज, मनदीप जाट बिलासपुर,राहुल ढिंढौरिया रामेश्वर फौजी सैनी तलाकौर उपस्थित रहे।

सत्येंद्र जैन को 6 हफ्तों के लिए मिली जमानत, दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत नहीं

सत्येंद्र जैन की पैरवी वकील अभिषेक मनु सिंहवी ने की। उन्होंने कोर्ट से कहा कि आज वह सिर्फ मेडिकल ग्राउंड पर बात करेंगे। सत्येन्द्र एक साल से जेल में हैं। उनका वजन काफी कम हो गया है। अभियोजन पक्ष की ओर से देरी किया जा रहा है। सिंघवी ने कहा कि जैन की हालत देखें, वह कहां भागेंगे। उनके शरीर का वजन 35 किलो वजन कम हो गया है।

तिहाड़ में सत्येंद्र जैन की मसाज करने वाला शख्स फिजियोथेरैपिस्ट नहीं बल्कि  रेपिस्ट है | The man who massaged Satyendra Jain in Tihar is not a  physiotherapist but a rapist
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने सतेंद्र जैन का मसाज लेते वीडियो पर कहा था कि वह जेल में फिजियोथेरैपी ले रहे थे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) नई दिल्ली – 26 मई :

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मेडिकल के आधार पर जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को शर्तों के साथ जमानत अंतरिम जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम स्वास्थ्य आधार पर छह हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे रहे हैं।

इस दौरान वो अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भी इलाज करवा सकते हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैन दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे। कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे सत्येन्द्र जैन बीते दिनों बाथरूम में बेहोश हो कर गिर गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। डाक्टरों के मुताबिक उन्हें स्वांस लेने में तकलीफ हो रही है फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है और वेशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। 

बिना अनुमति दिल्ली नहीं छोड़ सकते सत्येन्द्र जैन

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन को कुछ शर्तों के साथ ये जमानत दिया है। कोर्ट का यह आदेश है कि सत्येंद्र जैन बिना अनुमति दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं। साथ ही इस दौरान उन्हें गवाहों प्रभावित न करने की भी सख्त हिदायत दी गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होनी तय हुई है।

कल अस्पताल में कराया गया था भर्ती

कल सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए, जिसके बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है लेकिन दोपहर तक हालत गंभीर होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया गया और आनन-फानन में एलएनजेपी अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। सत्येंद्र जैन चक्कर आने की वजह से बाथरूम में गिरे थे।

जेल में कम हो गया है 30 किलो वजन

बता दें कि, सत्येंद्र जैन ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जेल में रहने के दौरान उनका 30 किलो वजन कम हो गया है। इसके साथ ही बीते 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी AAP नेता के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था।

सत्येंद्र जैन बुधवार रात तिहाड़ जेल के वॉशरूम में बेहोश होकर गिर गए

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन बुधवार रात तिहाड़ जेल के वॉशरूम में बेहोश होकर गिर गए। तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। वॉशरूम या बाथरूम में फिसलने और चोट लगने की खबरें अक्सर सुनी जाती हैं। कई लोगों की हड्डियां टूट जाती हैं, कूल्हे उतर जाते हैं। सिर में चोट लगने से तुरंत मृत्यु तक हो जाती है जैसा कि आदित्य सिंह राजपूत के मामले में हुआ। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2021 में देश में बाथरूम में गिरने की 20 हजार से अधिक घटनाएं हुईं जिसमें 4,106 लोगों की मौत हो गई। इसमें 3339 पुरुष और 795 महिलाएं रहीं।

न्यूज एजेंसी ANI ने 22 मई को सत्येंद्र जैन की यह तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें जैन काफी कमजोर नजर आ रहे हैं।
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येद्र जैन
  • तिहाड प्रशासन के मुताबिक उनकी सर्जरी होनी है, उनके सभी टेस्ट कराए जाएंगे।
  • स्पाइन में उन्हें परेशानी हो रही है।
  • इससे पहले भी सोमवार को उन्हें अस्पताल में स्पाइन टेस्ट के लिए लाया गया था।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट (ब्यूरो) नई दिल्ली – 25 मई :

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती किया गया है। जैन की सेहत लगातार गिर रही है। ऐसे में वह तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए। बीते एक हफ्ते में जैन को दूसरी बार अस्पताल लाया गया है। इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है।

तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब की यह घटना है। जैन बाथरूम में गिर गए थे। डॉक्टरों ने जैन की जांच की है और उनके सेहत सामान्य है। फिलहाल उन्हें डीडीयू अस्पताल भेजा गया है। जैन ने पीठ, टांग और कंधों पर दर्द की शिकायत की थी। तिहाड प्रशासन के मुताबिक उनकी सर्जरी होनी है, उनके सभी टेस्ट कराए जाएंगे। स्पाइन में उन्हें परेशानी हो रही है। एक हफ्ते में यह तीसरी बार है, जब जैन को अस्पताल लाया गया है। इससे पहले 22 मई को उन्हें दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। तब उन्हें रीढ़ में परेशानी आई थी। 20 मई को भी वो इसी परेशानी के चलते दीन दयाल अस्पताल लाए गए थे।

सुप्रीम कोर्ट में वकील ने दी थी सेहत की जानकारी सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक एम सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की गिरती सेहत का हवाला दिया था। सिंघवी ने कहा था कि वो आदमी कंकाल हो गया है, जेल में 35 किलो वजन घट गया है। सेहत लगातार बिगड़ रही है और उनका केस वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। BJP सरकार के इस अहंकार और जुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेंगे। इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। जुल्फ, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।’

सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं। 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अपील की थी। ​​​​​​

सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो चुकी हैं। जैन के वकील ने कहा था कि उन्हें वेकेशन बेंच में सुनवाई की छूट दी जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें वेकेशन बेंच में जाने की परमिशन दी थी। जस्टिस एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र की याचिका पर ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मांग पर उनकी सेल में दो कैदी भेजने पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल सुपरिनटैंडैंट को कारण बताओ नोटिस भेजा था। जैन ने जेल नंबर 7 के सुपरिनटैंडैंट से रिक्वेस्ट की थी कि वे अकेलेपन की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इसलिए उनके साथ दो अन्य कैदियों को रखा जाए, ताकि वे उनसे बात कर सकें। 

मजबूती के साथ लड़ेगी आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव:-सुशील जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 20    मई  :

आम आदमी पार्टी के ज़िला मुख्यालय कार्यालय में पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला यमुनानगर पूर्व चैयरमेन सुशील जैन ने की। सभी कार्यकर्ताओं ने आपसी चर्चा में संगठन को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई गई। सुशील जैन ने बताया कि हरियाणा के यमुनानगर जिला की हालात बेहद खराब है, जब से यमुनानगर जिला बना है तब से यमुनानगर के साथ हर सरकार दोराहा करती आई है यमुनानगर की अनदेखी किसी से छुपी नहीं है यमुनानगर जिला इतना टैक्स रेवेन्यू देता है फिर भी यमुनानगर की सड़कें और सुरक्षा रखने में सरकार बेअसर दिखाई देती है। सुशील जैन ने कहा कि हरियाणा में आगामी विधानसभा लोकसभा सभी चुनाव आम आदमी पार्टी बड़ी मजबूती के साथ लड़ेगी। जैन ने बताया कि अम्बाला लोकसभा में आम आदमी पार्टी बहुत मजबूत है,हर गांव गली में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सक्रिय है।जैन ने कहा कि अम्बाला लोकसभा की भी हमेशा से बेकद्री हुई है इस लोकसभा में बिल्कुल भी विकास  नहीं हुआ है,लोकसभा के अंतर्गत आती 9विधानसभाओं में  किसी भी गांव और कोई भी कस्बा ऐसा नहीं जिसमें विकास के कोई कार्य हुए है, सरकार भाजपा जजपा गठबंधन नहीं लूटबंधन और लठबंधन की सरकार है, जो आम जनता को दबाना पीटना चाहती है। दलीप दड़वा यमुनानगर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जो जनसंवाद रखें हैं,वो सिर्फ नाम के जनसंवाद है,जिसमें मुख्यमंत्री जी सवाल पूछने वालों को पीटने,कभी चुप करने और मंच से उतारने, और ये कहने का काम कि किसी के सीखें सिखाए आए हैं ,ऐसे ऐसे शब्द मुख्यमंत्री जी मंच पर बोलते हैं ये जनता के साथ सिर्फ धोखा है और जनता की आवाज को दबाना और अपनी सरकार की नाकामियां छुपाने का जनसंवाद है। मौके पर दलीप दड़वा पूर्व जिला संगठन मंत्री, सुशील जैन जिला चैयरमेन,पूर्ण कामृबोज, विशाल अत्री, कुलविंदर राणा,दिनेश, राजिंदर काम्बोज,नरेश साहनी, गगनदीप सिंह भल्ला,जस्सी काम्बोज, कर्मचंद बुढेडी पूर्व सरपंच मौजूद रहे।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा, दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर अध्यादेश जारी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया। सरकार दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अध्यादेश लेकर आई है। सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार केंद्र सरकार ने इस अध्यादेश के जरिए उप राज्यपाल को दिए हैं. दिल्ली भारत की राजधानी है, जो सीधे राष्ट्रपति के अधीन है। ऐसे में अधिकारियों के फेरबदल का अधिकार राष्ट्रपति के आधीन रहेगा। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही अंदेशा जताया था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में सवाल किया, “क्या केंद्र सरकार कोर्ट के आदेश को पलटने की साजिश कर रही है? क्या उपराज्यपाल साहब अध्यादेश का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे?”

central government has come out with ordinance regarding matters relating  to transfer postings delhi cm fears prove true | Delhi: SC के फैसले के बाद  केंद्र का अध्यादेश, एलजी की पावर रिटर्नस |

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार को देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश जारी किया है। दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग, विजिलेंस जैसे मामलों में फैसले के लिए स्थाई समिति बनाई गई। अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए National Capital Civil Service Authority बनाई जाएगी। ये रिक्मेंडेशन उपराज्यपाल के पास भेजेंगे।

इस समिति में दिल्ली सीएम, दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के गृह सचिव शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ही समिति के अध्यक्ष होंगे, उपराज्यपाल को सिफारिश भेजने का फैसला बहुमत से होगा. मत-भिन्नता होने की स्थिति में उपराज्यपाल का फैसला अंतिम होगा।

दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि केंद्र सरकार जो अध्यादेश लाई है, ये सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ की अवमानना है। मोदी सरकार, केजरीवाल सरकार को शक्ति देने के डर से ये अध्यादेश लाई है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने चुना हो, 90% से ज्यादा सीट दी हो। लेकिन दिल्ली केजरीवाल नहीं चलाएंगे, केंद्र ही दिल्ली सरकार चलाएगी। भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करता हैं। दिल्ली की हर घटना का असर पूरे विश्व पर पड़ता है। इसलिए जरूरी था कि केन्द्र सरकार के माध्यम से दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चत हो, सुरक्षित हो।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ही बताया था बॉस

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए कहा था कि सेवाओं के संबंध में दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा शासकीय शक्तियां हैं। दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार को लेकर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होगा।

भाजपा ने किया केंद्र के अध्यादेश का स्वागत

उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के अधिकार को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाने का भाजपा ने स्वागत किया है। उसका कहना है कि आम आदमी पार्टी के आचरण को देखते हुए यह अध्यादेश जरूरी था। दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। यहां घटने वाली घटना भारत के साथ पूरे विश्व पर असर डालती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी सरकार ने प्रशासकीय गरिमा को क्षति पहुंचाई है। इससे दिल्ली की छवि पर असर पड़ा है। इस सरकार के भ्रष्टाचार ने दिल्ली को काफी शर्मसार किया है। पिछले एक सप्ताह से केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था को बदनाम करने की कोशिश की। इस सरकार की मनमानी के कारण केंद्र सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा है। समाप्त, संतोष कुमार सिंह

ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगाई रोक

‘द केरला स्टोरी’ इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में बवाल है। कहीं इस फिल्म के पोस्टर फाड़कर नारा-ए-तकबीर और अल्लाहु अकबर के नारे लगाए जा रहे हैं तो कहीं पर इसका पोस्टर लगाने पर धमकी दी जा रही है। तमिलनाडु में तो सरकार से अपील हो रही है कि इस फिल्म को बैन किया जाए जबकि थिएटर मालिकों ने खुद ही इसे चलाने से मना कर दिया है। वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुद इस पर प्रतिबंध का ऐलान कर दिया है। इससे पहले दिन में, बनर्जी ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

  • फिल्म ‘द करेल स्टोरी’ पर विवाद जारी
  • पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगाया गया बैन
  • सीएम ममता बनर्जी बोलीं- कानून व्यवस्था बनाए रखने लिया गया फैसला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) कोलकत्ता/नई दिल्ली – 08 मई :

फिल्म ‘द करेला स्टोरी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ा फैसला लेते हुए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है, ताकि ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके। इससे पहले दिन में, ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘द केरला स्टोरी’ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है।

बता दें कि यह ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की कहानी ISIS में शामिल की जाने वाली लड़कियों के साथ घटित घटनाओं पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक एजेंडे के तहत दूसरे धर्म की लड़कियों को बहलाकर इस्लाम कबूल करवाया जाता है, फिर उन्हें आतंकी बनाकर IS भेज दिया जाता है।

फिल्म में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का रोल निभाया है। शालिनी वो किरदार है जिसे प्यार का झाँसा देकर पहले इस्लाम के करीब लाया जाता है, फिर प्रेगनेंट करके इस्लाम कबूल करवाया जाता है और इसके बाद उसे IS जाने की ट्रेनिंग देकर सीरिया भेज दिया जाता है।

इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में बवाल है। कहीं इस फिल्म के पोस्टर फाड़कर नारा-ए-तकबीर और अल्लाहु अकबर के नारे लगाए जा रहे हैं तो कहीं पर इसका पोस्टर लगाने पर धमकी दी जा रही है। तमिलनाडु में तो सरकार से अपील हो रही है कि इस फिल्म को बैन किया जाए जबकि थिएटर मालिकों ने खुद ही इसे चलाने से मना कर दिया है। वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुद इस पर प्रतिबंध का ऐलान कर दिया है।

याद दिला दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने रामनवमी पर हिंदुओं से कहा था कि वो मुस्लिम इलाकों में न जाएँ क्योंकि ऐसा करने से माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने शिबपुर में भड़की हिंसा के बाद अपने बयान में यह भी कहा था कि रमजान में मुस्लिम कोई गलत काम नहीं करते। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ये भी कहा था कि वो अल्लाह से दुआ करें कि दंगा करने वाले किसी कीमत पर न बचें।

अरविंद अग्रवाल लक्की ने मेरी सुपारी दी, गिरफ्तार को लेकर एसपी को वीरेश शांडिल्य ने सौंपा शपथ पत्र

अरविंद अग्रवाल लक्की 26 जनवरी से 4 फरवरी तक सत्ता के साथ करता रहा अपने मोबाइल नंबर 9416288888 से बातचीत, अरविंद अग्रवाल लक्की ने सतपाल सत्ता को हमले से पहले मैसेज भी भेजे, एसपी ने शांडिल्य के शपथ पत्र पर एएसपी दीपक को दिए कार्रवाई के आदेश

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सुपारी देकर हमला करवाने वाले सेक्टर 1 के प्रधान अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके साथी हलवाई सुंदर ढींगरा की मुसीबतें बढ़ना तय है और उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटकनी शुरू हो चुकी है। आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को एक शपथ पत्र दिया और बताया कि जिस सतपाल सत्ता ने सुपारी लेकर उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाने की अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके साथी हलवाई सुंदर ढींगरा से मिलकर साजिश रची, उस अरविंद अग्रवाल लक्की के मोबाइल 9416288888 पर सतपाल सत्ता के नंबर पर 26 जनवरी 2023 से फरवरी 2023 तक न केवल अरविंद अग्रवाल लक्की की बातचीत है, बल्कि अरविंद अग्रवाल लक्की ने अपने नंबर से सतपाल उर्फ सत्ता को एसएमएस भी किए हैं और नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल सत्ता ने भी हमले से पूर्व अरविंद अग्रवाल लक्की को एसएमएस किए हुए हैं। और यही नहीं सुंदर ढींगरा की लगातार 26 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक सतपाल सत्ता से बातचीत हुई है। वीरेश शांडिल्य ने एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को शपथ पत्र के साथ तमाम दस्तावेज भेजे, जिसके आधार पर यह साबित हो चुका है कि अरविंद अग्रवाल लक्की और सुंदर ढींगरा ने ही वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सतपाल सत्ता को सुपारी दी।

शांडिल्य ने एसपी को दिए शपथ मत्र में मांग की है कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को तुरंत गिरफ्तार किया जाएं। उन्होंने कहा कि एक अपराधी की जानकारी खुलेआम होती है लेकिन अरविंद अग्रवाल लक्की और सुंदर ढींगरा जैसे लोग वाइट कॉलर पहनकर अपराध करवाते हैं। अपने रास्ते की रूकावटों को दूर करने के लिए सुपारी देकर हमले करवाते हैं। वीरेश शांडिल्य ने एसपी को दिए शपथ पत्र में बताया कि 4 फरवरी 2023 को उनके ऊपर हमला हुआ और 1 फरवरी 2023 को वह हरियाणा हयूमन राइट कमिशन को अपने ऊपर हमले की साजिश की शिकायत दे चुके थे। यही नहीं, शांडिल्य ने एसपी रंधावा को बताया कि 10 जनवरी 2023 को भी वह प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री, हरियाणा के गृह मंत्री को शिकायत दे चुके थे कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और 4 फरवरी को अरविंद अग्रवाल लक्की व हलवाई सुंदर ढींगरा ने उन पर सुपारी देकर हत्या की मंशा से हमला करवाया। शांडिल्य ने एसपी को शपथ पत्र देकर बताया कि दोनों आरोपियों को अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल का संरक्षण है। एसपी ने वीरेश शांडिल्य के शपथ पत्र के साथ लगे दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी जितना मर्जी ताकतवर हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। एसपी रंधावा ने अम्बाला के एएसपी दीपक को वीरेश शांडिल्य शपथ पत्र पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।