भाजपा ने पाक विदेश मंत्री की टिप्पणी पर पुतला जलाकर जताया रोष

पाकिस्तान के मंत्री का दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करने वाला : डॉ. गुप्ता

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  


                        भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर रोष जताते हुए जिला कार्यालय के समक्ष पुतला जलाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, विधायक विनोद भयाणा, मेयर गौतम सरदाना, पीयूष महता, कार्यक्रम संयोजक प्रो. मंदीप मलिक, जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, प्रवीण पोपली, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, रवि सैनी, आशा खेदड़, अनिल कैरो, कृष्ण खटाना, रणधीर धीरू, रामचंद्र गुप्ता, रमेश मिर्जापुर, जोगीराम खुडिया, सतीश सुरलिया, प्रवीण बंसल, सीमा शर्मा, प्रोमिला पूनिया धत्तरवाल, विनोद तोषावड़, संजय कायत, विनोद बराड़, रोहतास नागर, महावीर नागर, विकाश जैन,डॉ. महेंद्र जुनेजा, सुनील वर्मा, सज्जन शर्मा, रघुबीर सिंह लाम्बा, संदीप गोयल, पवन खारिया, रविंद्र रोकी, तनुज खुराना, अनिल जोगी, दिलबाग सहित अनेक पार्टी नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री का बयान निंदनीय व दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को अपने इस बयान के लिए भारत से माफी मांगनी चाहिए।

                        राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स ने कहा कि पाकिस्तान के इस तरह के दोनों देशों के बीच के विवादास्पद मुद्दों पर बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के सामने पाक कहीं पर भी नहीं टिकता और हर जगह मुंह की खाता है, इसीलिए वह इस तरह के बयान देकर विवाद पैदा करता रहता है लेकिन अब केवल भारत की जनता ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की जनता पाक की करतूत को जान चुकी है।  

मिलगेट रोड के निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत : रणधीर धीरू

  • पूर्व चेयरमैन बोले, बरवाला विधानसभा को जोड़ता है मिल गेट रोड

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        भाजपा जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि मिलगेट रोड के निर्माण को लेकर प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता का कदम सराहनीय है।  

            उन्होंने कहा कि मिलगेट रोड हिसार व बरवाला विधानसभा को जोडऩे का काम करता है और इस रोड के निर्माण की मांग पिछले काफी समय से चली आ रही थी। क्षेत्र की जनता को पेश आ रही परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री एवं हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता ने हिसार विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों के लिए सीएम से मिले 25 करोड़ में से 9.35 करोड़ रुपए की राशि बीएंडआर को देकर इस रोड के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है।

              पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि मिलगेट क्षेत्र बरवाला विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है और यहां के निवासियों को इस रोड की खस्ता हालत के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस रोड के निर्माण में बजट की अड़चन आ रही थी। उन्होंने इस मामले को स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से मुलाकात कर लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अब इस रोड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और यहां के निवासियों को काफी राहत मिलेगी।

            उन्होंने बताया कि निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने इसके साथ ही मिलगेट थाना से एयरपोर्ट चौक तक के 1.4 किलोमीटर लंबे रोड को बनाने के लिए 2.82 करोड़ रुपए की ग्रांट के लिए सहमति दे दी है।  

हिसार संघर्ष समिति के आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रशासन ने मिल गेट रोड की मरम्मत का कार्य किया शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        मिलगेट क्षेत्र की बदहाल सडक़ों के विरोध में हिसार संघर्ष समिति की ओर से रविवार को आंदोलन की घोषणा के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। इसके चलते शनिवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण से मुलाकात की और सडक़ निर्माण में आ रही तकनीकी परेशानियों से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि जब तक सडक़ निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक सडक़ की रिपेयर करा दी जाएगी। दोपहर बाद समिति पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों की देखरेख में यह कार्य शुरू भी करा दिया गया।

            विदित रहे कि मिलगेट क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से बदहाल सडक़ को दुरूस्त कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन के संज्ञान में यह मामला होने के बावजूद कोई सशक्त कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। यहां तक की कई बार संबंधित अधिकारियों, निगम मेयर व नगर निकाय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके थे। इसके विरोध में गत दिवस क्षेत्रवासियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि रविवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

            शनिवार देर शाम विभाग के अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर मिलगेट क्षेत्र में पहुंचे और समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण सहित अन्य क्षेत्रवासी की देखरेख में सडक़ रिपेयर का कार्य शुरू कराया।

            इस मौके पर भीम आर्मी से अमित जाटव सहित पूरी टीम, जयभगवान ग्रेवाल, अनिल कुंडू, रामकुमार खनगवाल, रामेश्वर बराला, मनोहरलाल, अजय नहरा, कपिल धत्तरवाल, सुनील ढांडा, मोनू बंसल, ललिता टाक, निर्मला यादव, सुमन, सुनीता, रोशनी बिश्नोई, बिमला, संदीप, मुन्ना व राहुल मोरवाल सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।

होनहार विद्यार्थियों को मिलेगा असपाम ज्ञान श्री पुरस्कार : मंगालीवाला

  • अशोक मंगालीवाला बोले, स्कूल के दो बेस्ट टीचरों को भी किया जाएगा सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                         कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी अशोक मंगालीवाला ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए असपाम ज्ञानश्री पुरस्कारों की घोषणा की है।

            मंगालीवाला ने कहा कि दसवीं कक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दो दिन के दुबई टूर का अवसर मिलेगा जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसी भांति विद्यालय द्वारा अनुशंसित दो बेस्ट टीचर को स्मार्ट वॉच सम्मानस्वरूप भेंट की जाएगी।

             अशोक मंगालीवाला ने बताया कि दसवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पुरस्कार के हकदार होंगे। शिक्षकों के लिए पुरस्कार की अनुशंसा विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा की जाएगी। इसके लिए शिक्षक का मूल्यांकन आधार तय किया गया है। शिक्षक के विषय का वार्षिक परिणाम, रचनात्मक सामग्री का उपयोग, बाल मनोविज्ञान का उपयोग, कक्षा में रुचिपूर्ण वातावरण, समय की पाबंदी, विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता एवं अभिभावकों द्वारा अनुंशसा आदि की कसौटी पर खरे उतरने वाले शिक्षक असपाम ज्ञानश्री पुरस्कार के हकदार होंगे।

            उन्होंने बताया कि समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करके केजी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।

पाक विदेश मंत्री के ख़िलाफ़ भाजपा का विरोध प्रदर्शन – फूंका पुतला 

भाजपा शांतिप्रिय पार्टी है मगर पाक ऐसी हरकत करेगा तो उसका जवाब भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देना जानते हैं : कुलभूषण गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 17 दिसम्बर :

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो के विवादित बयान के विरोध में पंचकूला में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। पंचकूला सेक्टर 11/15 के शहीद भगत सिंह चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित हो विरोध प्रदर्शन  किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर भुट्टो और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौराहे पर पैदल मार्च किया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतपाल गुप्ता व महामंत्री परमजीत कौर के नेतृत्व में निकाले गए इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल के साथ कालका नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्ण लाम्बा उपस्थित रहे।

            पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने इस अवसर पर कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गए बयान का हमारी पार्टी कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया गया बयान वह वापस ले और उस पर माफी मांगे। कुलभूषण गोयल ने कड़े शब्दों में कहा कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी शांतिप्रिय पार्टी है मगर कोई ऐसी हरकत करेगा तो उसका जवाब भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देना जानते हैं। उन्होंने कहा पाकिस्तान पहले भी देख चुका है कि भारत क्या जवाब दे सकता है।कुलभूषण गोयल ने कहा भारत को जी-20 की चेयरमैनशिप मिलने के पश्चात उनकी बौखलाहट और बढ़ गई है। जी-20 की चेयरमैनशिप मिलने के बाद विश्व भर के नेता भारत में आएंगे जिस वजह से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बौखलाहट में ऐसे बयान बाजी कर रहे हैं।आज इस मौक़े पर जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेंद्र मलिक, जिला सचिव राजेंद्र नोनीवाल, पार्षद सुनीत सिंगला, सुरेश वर्मा, राकेश बाल्मीकि व जय कौशिक, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव व राकेश अग्रवाल के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री निज्जर ने दक्षिणी हलके में लोगों के घरों में सोलर सिस्टम लगाने के कामों का किया उद्घाटन

  • विकास कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को बनाया जाये यकीनी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/अमृतसर :

              अमृतसर के सौंदर्यीकरण में कोई कसर नहीं रहने दी जायेगी और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए   7.73 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे और लोगों को प्राथमिक सहूलतें भी मुहैया करवाई जाएंगी।

              इन शब्दों का प्रगटावा स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने आज दक्षिणी हलके वार्ड नंः 33, 34 और 39 के अधीन पड़ते इलाके दबुरजी, बाज़ीगर बस्ती और अर्जुन नगर में एस. सी. भाईचारे के लोगों के घर में सोलर सिस्टम लगाने के काम का उद्घाटन करने के बाद किया।

              डॉ. निज्जर ने कहा कि इन वार्डों के 75 घरों में 200-200 वाट के सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। जिस पर करीब 35 लाख रुपए खर्चा आऐगा। उन्होंने बताया कि सोलर सिस्टम मुफ़्त लगाए जा रहे हैं और किसी से इंस्टालेशन चार्जिस तक भी नहीं लिए जाएंगे।

              स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि विकास कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाया जाये और विकास कामों में किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें भ्रष्टचार मुक्त प्रशासन राज्य के लोगों को देना है और किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

              उन्होंने विकास कामों की बात करते हुये कहा कि शहर के आने-जाने वाली मुख्य सड़कों पर पौधे लगाए जाएंगे और लोगों को स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके इलावा शहर के अंदर इंटरलाकिंग टायलें, पुलों पर पेंट और स्ट्रीट लाईटें भी लगाई जा रही हैं।

              डॉ. निज्जर ने कहा कि ट्रैफ़िक सिस्टम में सुधार के लिए सड़कों से नाजायज कब्ज़े हटाए जा रहे हैं जिससे ट्रैफ़िक सिस्टम में सुधार लाया जा सके।

              इस मौके पर डी. एस. पी. अशोक कुमार, स. बलवंत सिंह, स. सोनल सिंह गोल्डन, मैडम ज्योति, स. दिलबाग संधू, स. खजान सिंह, स. बलजीत चौड़ा, श्री अशीष कुमार के इलावा बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।

पंजाब के वित्त मंत्री द्वारा शिक्षा से सम्बन्धित समान पर जीएसटी में किसी भी वृद्धि का विरोध

  • जीएसटी कौंसिल की मीटिंग के दौरान पैंसिल-शार्पनरों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से न बढ़ाने के लिए कहा
  • पेट्रोल के साथ मिलाने के लिए रिफायनरियों को सप्लाई किये जाने वाले इथाइल अल्कोहल के लिए जीएसटी दरों में बदलाव का भी किया विरोध
  • ई-वे बिल संबंधी नियम 138 के उप-नियम (14) की धारा (डी) को हटाने पर असहमति की अभिव्यक्त
  • राज्य और देश दोनों के हितों में पेश की गई अन्य सिफ़ारिशों पर सहमति जतायी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        पंजाब वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा जीएसटी कौंसिल की 48वीं मीटिंग में हिस्सा लेते हुये शिक्षा से सम्बन्धित वस्तुओं पर जीएसटी में किसी भी तरह के वृद्धि को विद्यार्थियों के हितों के खि़लाफ़ कदम बताते हुये पैंसिल शार्पनरों पर जीएसटी को मौजूदा 12 प्रतिशत से बढ़ा कर 18 प्रतिशत की स्लैब पर लाने के प्रस्ताव का विरोध किया। पंजाब के वित्त मंत्री की तरफ से उठाए गए इस नुक्ते का कई अन्य राज्यों के नुमायंदों ने भी समर्थन किया, जिसके बाद इस सम्बन्धित फ़ैसला टाल दिया गया।

                        केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जो कि जीएसटी कौंसिल के चेयरपरसन हैं, के नेतृत्व अधीन हुई कौंसिल की मीटिंग के दौरान राज्य और देश दोनों के हितों को पूरा करने वाली फिटमेंट कमेटी की अलग-अलग सिफ़ारिशों पर सहमति प्रकटाते हुये वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने अहम विचार पेश किये।

                        इसी दौरान पेट्रोल के साथ मिलावट करने के लिए रिफायनरियों को सप्लाई किये जाने वाले इथाइल अल्कोहल के लिए जीएसटी की दरों में तबदीली के बारे एक अन्य सिफ़ारिश का विरोध करते हुये स. चीमा ने कहा कि पेट्रोल के साथ मिलाने के लिए रिफायनरियों को सप्लाई किये जाने वाले इथाइल अल्कोहल के लिए जीएसटी दरों में बदलाव से ई. एन. ए के दुरुपयोग और टैक्स की चोरी को रोकना एक बड़ी चुनौती होगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में अपनी असहमति ज़ाहिर करते हुये भारत की सर्वोच्च अदालत की तरफ से हाल ही में की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब सरकार पहले ही ई. एन. ए के ग़ैर-कानूनी व्यापार के विरुद्ध जंग लड़ रही है।

                        ई-वे बिलों सम्बन्धी नियम 138 के उप-नियम (14) की धारा (डी) को हटाने संबंधी एक अन्य एजंडे पर असहमत होते हुये पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि इस कदम से राज्य की अंदरूनी सप्लाई पर ई-वे बिल जारी करने की सीमा निर्धारित करने की शक्ति ख़त्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की तरफ से पहले ही इस सम्बन्ध में विनती की गई है कि कानूनी संशोधन करते हुये राज्यों को यह शक्ति दी जाये कि वह ऐसी वस्तुएँ जो राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हों, पर अपनी मर्ज़ी अनुसार ई-वे बिल जारी करने की सीमा निर्धारित कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के राजस्व के नज़रिए से ऐसा करना महत्वपूर्ण होगा। जीएसटी कौंसिल ने इस सम्बन्ध में स्थिति ज्यों का त्यों रखने के लिए सहमति दी।

सैक्टर 25 में फैला हुआ है केबल माफियाओ का जाल, निगम बेखबर-पूनम कागङा 

सैक्टर 25 में फैला हुआ है केबल माफियाओ का जाल,निगम बेखबर – पूनम कागङा 

विनोद कुमार तुषावर/खुशी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सैक्टर 25 में पिछ्ले 15 -20 सालों से धङलले से केबल एवं इंटरनेट माफियाओ ने बिजली के सरकारी खंभों,यहाँ तक की लोगों की निजी मकानों पर भी अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है,पूरी कालोनी में हर गली मुहल्ले में बिजली की तारों के लटक रहे गुचछो एवं केबल की तारों के लटक रहे गुचछो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों आप किसी सर्कस में घूम रहे है,आपकों बता दे कि सैक्टर 25 में 20000 आबादी हैं यहाँ की गलियां इतनी भीङी है कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति में अगर फायर ब्रिगेड की गाङी को आना हो तो वह कालोनी में प्रवेश नहीं कर सकती,क्योकि यहाँ हर तरफ तारों के लटक रहे गुचछो से आने जाने वाले लोगों के सिर से टकराते रह्ते है।

               वहीं केबल एवं इंटरनेट की सर्विस उपलब्ध करवाने वाले ऑपरेटरों ने बेतरतीब ढंग से केबल की तारें मकानों की छतों एवं सरकारी बिजली के खंभों पर बांध रखी है,अगर कोई शार्ट सर्किट होता है तो बङे तौर पर जान माल की हानि हो सकती है,वहीं नगर निगम का सरकारी महकमा भी आँखे मूंद कर बैठा हुआ है ?? वार्ड पार्षद की और से कई बार निगम कमिश्नर को पत्र एवं मौखिक तौर पर वार्ड का दौरा करने का अनुरोध किया,लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया ?? सरकारी अधिकारी केवल कमरों में बैठ कर ही नीचे के अधिकारीयों को निर्देश देकर खानापूरती कर रहें हैं ।

विनोद कुमार तुषावर/खुशी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सैक्टर 25 में पिछ्ले 15 -20 सालों से धङलले से केबल एवं इंटरनेट माफियाओ ने बिजली के सरकारी खंभों,यहाँ तक की लोगों की निजी मकानों पर भी अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है,पूरी कालोनी में हर गली मुहल्ले में बिजली की तारों के लटक रहे गुचछो एवं केबल की तारों के लटक रहे गुचछो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों आप किसी सर्कस में घूम रहे है,आपकों बता दे कि सैक्टर 25 में 20000 आबादी हैं यहाँ की गलियां इतनी भीङी है कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति में अगर फायर ब्रिगेड की गाङी को आना हो तो वह कालोनी में प्रवेश नहीं कर सकती,क्योकि यहाँ हर तरफ तारों के लटक रहे गुचछो से आने जाने वाले लोगों के सिर से टकराते रह्ते है।

               वहीं केबल एवं इंटरनेट की सर्विस उपलब्ध करवाने वाले ऑपरेटरों ने बेतरतीब ढंग से केबल की तारें मकानों की छतों एवं सरकारी बिजली के खंभों पर बांध रखी है,अगर कोई शार्ट सर्किट होता है तो बङे तौर पर जान माल की हानि हो सकती है,वहीं नगर निगम का सरकारी महकमा भी आँखे मूंद कर बैठा हुआ है ?? वार्ड पार्षद की और से कई बार निगम कमिश्नर को पत्र एवं मौखिक तौर पर वार्ड का दौरा करने का अनुरोध किया,लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया ?? सरकारी अधिकारी केवल कमरों में बैठ कर ही नीचे के अधिकारीयों को निर्देश देकर खानापूरती कर रहें हैं ।

मोनिका मसीह ” न्यू कांग्रेस पार्टी” [एनसीपी] में शामिल

  • कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व भाजपा ने अल्पसंख्यायकों को केवल वोट बैंक समझ रखा है : मोनिका मसीह 
  • उनके साथी भी जल्द ही न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होंगे

विनोद कुमार तुषावर/खुशी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शहर के वरिष्ठ नेताओं  व युवाओं का शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है हाल ही में बसपा छोड़ न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हुए अनिल मनचंदा के बाद प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा जो की शहर के दलित समाज में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं जिन्होंने सिटी ब्यूटीफुल के 70 हज़ार से ज्यादा युवाओं को शिक्षित किया उनके बाद बजरंग दल से गगन आंगरस का 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़ सैक्टर -32 में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होना और आज न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पूर्व उपाध्यक्ष याक़ूब मसीह की उत्तरअधिकारी  मोनिका मसीह अपने पिता के पंच तत्वों में विलीन होने के 1 वर्ष पश्चात  राजनीतिक रणभूमि में उतरी  न्यू कांग्रेस पार्टी [एनसीपी] का  दामन थामा।

             मोनिका मसीह ने न्यू कांग्रेस पार्टी संस्थापक प्रिंसिपल राम पाल हंस जी के उत्तरअधिकारी (एनसीपी) के केंद्रीय अध्यक्ष व नौजवान क्रांतिकारी सेवा दल के चेयरमैन एडवोकेट विवेक हंस गरचा की विचारधारा व कार्यशेली से प्रभावित होकर न्यू कांग्रेस पार्टी का दामन थामा उन्होंने कहा कि न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) संस्थापक प्रिंसिपल राम पाल हंस जी ने अनुसूचित जाती, जनजाति, पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यायकों को शिक्षित करने के लिए जी.वी विद्यालय चलाया विद्यालय में हजारों विद्यार्थियों को शिक्षित किया व देश के युवाओं को राजनितिक क्षेत्र में आगे आने का मौका प्रदान करने के लिए न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का 17 अगस्त,1998 में गठन किया |

            1999 व 2009 में न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की टिकट पर चंडीगढ़ प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ा | मोनिका मसीह ने कहा कि प्रिंसिपल राम पाल हंस जी ने शहर की समस्याओ के समाधान के लिए केंद्र सरकारों के खिलाफ कई लड़ाईयाँ लड़ी व कई गिरफ्तारयां भी दी चंडीगढ़ में नगर निगम भी स्थापित करवाना उन्हीं की देन है | आज उनके उतराधिकारी एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने प्रिंसिपल राम पाल हंस जी के बताये गये मार्ग पर चलकर मिसाल पेश की है।

            आज शहर को उनके जैसे पढ़े – लिखे, जोशीले, कर्मठ, ईमानदार व पहल कदमी वाले नेता की जरूरत है मोनिका मसीह ने कहा कि उनके साथी भी जल्द ही न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होंगे | मोनिका मसीह ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा व आप नेताओं ने अनुसूचित जाती, जनजाति, पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यायकों को केवल वोट बैंक समझ रखा है सरकार में आते ही कांग्रेस, भाजपा व आप जैसे साम्प्रदायिक दल धर्मवाद की घटिया राजनीति करने लगते हैं उस समय ईसाई धर्म के लोगों को प्रार्थना सभा भी नहीं करने दी जाती | चुनाव पास आते ही ईसाई धर्म के लोगों को हमदर्दी दिखाने का ढोंग करते हैं | मोनिका मसीह ने कहा न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) केवल ऐसी पार्टी है जो सर्वधर्म को साथ लेकर चलती है इसलिए उन्होंने न्यू कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया उन्होंने कहा कि उनके साथी भी जल्द बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल होंगे |

टाउन वेंडिंग प्रोटेक्शन एक्ट के तहत नगर निगम ने पूरी नहीं की वेंडरों की मांगें: मनोज शुक्ला  

  • सुविधाएं न मिलने पर फीस नहीं देंगे, रोष प्रदर्शन करके मांगें की पेश

विनोद कुमार तुषावर/खुशी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़:

            चंडीगढ़ नगर निगम ने टाउन वेंडिंग प्रोटेक्शन एक्ट के तहत रेहड़ी-फड़ी वेंडरों की मांगें पूरी नहीं की हैं। यदि हमें सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो हम फीस नहीं देंगे। यह कहना है रेहड़ी फड़ी संघर्ष कमेटी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शुक्ला का। रेहड़ी फड़ी संघर्ष कमेटी एसोसिएशन द्वारा आज  रोष रैली की गई जिसमें उन्होंने अपनी प्रमुख मांगें सामने रखीं। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बॉबी मेहता, राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश सक्सेना, चंडीगढ़ के अध्यक्ष पप्पू रावत, महिला विंग की प्रधान रानी, अरुण मंडल,राशिद,आलम, रंजीत सिंह, आदि उपस्थित रहे। 

            एसोसिएशन ने प्रमुख मांगे रखी हैं जिसमें उन्होंने मांग की है कि किसी भी लाइसेंस प्राप्त वेंडर का किसी भी प्रकार का चालान न किए जाए, वेंडरों के लिए बिजली पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करवाई जाए, वेंडरों को जगह उनके रोजगार के हिसाब से दी जाए, वेंडरों को सर्वे वाली जगह पर ही रहने दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि हमें सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो हम फीस नहीं देंगे। इसके साथ जो वेंडर टूरिस्ट प्लेस पर रेहड़ी फड़ी लगाते हैं उनको वहीं पर लाइसेंस देकर स्थापित किया जाए। यह टाउन वेंडिंग प्रोटेक्शन एक्ट के कानून के हिसाब से नहीं हो रहा है इसको लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि चंडीगढ़ नगर निगम वेंडरों से 600 रुपए महीना वेंडर लाइसेंस फीस ले जो वेंडर आराम से भर सकते हैं। 

            एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि ऐसी बहुत सी हमारी मांगें हैं जो टाउन वेंडिंग प्रोटेक्शन एक्ट के तहत नगर निगम ने पूरी नहीं की हैं और बड़े पैमाने पर नगर निगम के आला अधिकारियों ने उस में धांधली की है। बहुत जल्द हमारा एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा से मुलाकात करके उन को ज्ञापन देगा। इस ज्ञापन में हम मांग करेंगे कि चंडीगढ़ में 25000 लोगों का फिर से सर्वे किया जाए जिसका ठेका चंडीगढ़ की जानकारी रखने वाले एनजीओ या संस्था को सौंपा जाए। मनोज शुक्ला ने इस मौके पर अपनी पत्रकारों के सामने रखी।