मेयर पद के लिए AAP ने कैंडिडेट के नाम का किया ऐलान

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। शैली ओबेरॉय दिल्ली में AAP की मेयर पद के लिए उम्मीदवार होंगी और मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनेंगे।

MCD election news shelly oberoi named delhi mayor candidate of aap- शैली  ओबेरॉय होंगी दिल्ली की मेयर, आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर; AAP ने  किया ऐलान| Delhi-news News,Hindi News

अजय सिंगला, द्मोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

 दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।  शैली ओबेरॉय दिल्ली में आप की मेयर पद के लिए उम्मीदवार होंगी और मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनेंगे।  बता दें कि यह निर्णय आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में लिया गया। मेयर और डिप्टी मेयर 3 महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य 1 साल के लिए होंगे। पीएसी की बैठक में 6 नामों की चर्चा हुई. 4 स्टेंडिंग कमेटी के लिए हैं।

जान लें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय होंगी। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए कैंडिडेट के रूप में मोहम्मद इकबाल का नाम तय किया गया है। शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। वहीं, डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट के वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं।

इंडियन बैंक ने बाल कल्याण परिषद को दिए एसी और कंबल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 213 दिसंबर :

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को इंडियन बैंक ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एयर कंडीशनर और कंबल दिए। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक चंडीगढ़ क्षेत्र बीके सारंगी, डीजीएम आरके जोशी और रंनजय सिंह ने सेक्टर 15 स्थित शिशु गृह में आकर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता को सीएसआर के तहत यह सामान दिया। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक बीके सारंगी सहित अधिकारियों ने शिशु गृह में बच्चों के रहन सहन और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।‌

            इस दौरान डिजिटल क्लासरूम भी देखा। बीके सारंगी ने परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक सीएसआर के तहत हरियाणा बाल कल्याण परिषद को डिजिटल क्लासरूम खोलने में भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक एक सरकारी बैंक है और हमारा प्रयास था कि किसी ऐसी संस्था के साथ सीएसआर के तहत काम किया जाए जो समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा हो।


            रंजीता मेहता ने बताया कि उनके इस शिशु गृह में 1 दिन से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चे हैं। किन्ही कारणों से जिन बच्चों को मां-बाप ने छोड़ दिया उनका लालन-पालन करने की जिम्मेदारी बाल कल्याण परिषद उठा रहा है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने इंडियन बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के लालन-पालन के लिए परिषद हमेशा प्रयासरत रही है। इंडियन बैंक द्वारा जो एसी दिए गए हैं , वह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा कमरा रखेंगे। उन्होंने बीके सारंगी, आरके जोशी और रंनजय सिंह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर रंजीता मेहता ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।

            इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी ओपी मेहरा, जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी भगत सिंह, शिशु गृह की प्रभारी मिलन पंडित , शिवानी जिंदल, इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर विकास डोगरा सहित अन्य मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में गायत्री ने जीते स्वर्ण  व रजत पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

            20 से 22 दिसंबर तक करनाल के कर्ण स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्कूली खेलों का आयोजन हुआ। अंडर-19 आयु वर्ग में भारत स्कूल खरड़-अलीपुर की छात्रा गायत्री ने 3 पदक जीतकर अपने माता-पिता, स्कूल व गांव का नाम रोशन किया। गायत्री 4 गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक, 4 गुणा 400 रिले में स्वर्ण पदक व लंबी कूद में रजत पदक प्राप्त किया।

            गायत्री, छोटी पाबड़ा व निशा ने अंडर-19 वर्ग में हिसार को ओवर आल चैंपियन बनाने में भी अपना योगदान दिया। गायत्री के प्रशिक्षक महेश कुमार ने बताया कि गायत्री ने ब्लॉक व जिला स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीते थे। गायत्री एथलेटिक में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में कैश प्राइज, मेडल, ट्रॉफी,  व अन्य कई पुरस्कार खेलों में जीत चुकी है।

            कल करनाल से लौटी गायत्री का स्कूल स्टाफ व ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया व उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामानाएं दीं।

भंडारे व हवन यज्ञ के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान संपन्न : हिन्दुस्तानी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

                        सेक्टर 9 -11 स्थित हुडा पार्क में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान हवन यज्ञ व भंडारे के साथ समापन आयोजक रमेश कुमार शर्मा , प्रदीप कुमार शर्मा व सुरेंद्र पानू हिंदुस्तानी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने एक सप्ताह तक ज्ञान गंगा में डुबकी लगाकर अपने आप को पवित्र किया और श्रद्धालुओं ने सफल आयोजन के लिए आयोजक को बधाई दी।

             कथा व्यास आचार्य जयप्रकाश कौशिक व उनके सहयोगी आचार्य श्री गोविंद कोशिक ने हवन यज्ञ मे 11 जोड़े ओमप्रकाश,  कस्तूरी देवी, प्रदीप कुमार , कमलेश शर्मा, रमेश शर्मा, लता शर्मा, सुरेंद्र पानू , सीमा पानू, आशीष भारद्वाज, प्रियंका शर्मा, रोहित शर्मा, राजबाला, विनोद शर्मा, अंजू शर्मा, पवन कुमार, राजकुमारी , राहुल शर्मा, ममता शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, उमा देवी व राजेश जांगड़ा ,निशा को हवन में यजमान बनाकर पूर्ण विधि विधान से हवन यज संपन्न करवाकर भंडारे का शुभारंभ करवाया।

देसी गाय खरीदने वाले किसान का मिलेगा 25 हजार रूपए का अनुदान : जेपी दलाल

हकृवि में किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया किसानो को सम्मानित
 
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

                        किसान कम से कम अपने खाने के लिए प्राकृतिक खेती जरूर करें।  प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को देसी गाय खरीदने पर 25 हजार रूपए का अनुदान मिलेगा। प्रदेश की सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए विश्वविद्यालय व कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को तकनीकी ज्ञान व आर्थिक मदद दी जा रही है।  ये विचार प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहे। वह आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किसान दिवस पर बतौर मुख्यातिथि किसानों को संबोधित कर रहे थे।

                        हरियाणा इकलौता ऐसा प्रदेश है जिसमें किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जितना प्रीमियम भरा उससे 500 करोड़ रूपए अधिक का क्लेम मिला। इसके अलावा हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश है जो किसानों से सबसे ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद कर रहा है। इससे पता चलता है कि हरियाणा का कृषि विभाग प्रदेश के किसानों की भलाई के लिए अधिक संवेदनशील है। उन्होंने प्रदेश में किसानों के हित में चलाई जा रही कृषि, पशुपालन एवं मछली पालन संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। मछली पालन व्यवसाय से प्रदेश के 10 हजार किसानों को करोड़पति बनाए जाने की संभावना है। इसके अलावा देश-प्रदेश में हरे चारे की कमी को देखते हुए सरकार हरे चारे से साइलेज़ बनाने के व्यवसाय को 50 लाख रूपए तक की आर्थिक मदद दे रही है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के अधिकतर किसान छोटे व मझौले है, उनकी जोत छोटी है जिससे वह नवीनतम तकनीक का लाभ नहीं ले पाते। इसलिए कृषकों को संगठित होकर खेती करने की जरूरत है। इसी कड़ी में केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों को एफपीओ बनाकर खेती करने के लिए प्रेरित कर रही है व आर्थिक मदद दे रही है। सरकार एफपीओ को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है।

                        समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक जिलें में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर एक एकड़ का प्राकृतिक खेती का मॉडल प्रदर्शन प्रक्षेत्र स्थापित कर चुका है।  विश्वविद्यालय द्वारा विकसित नवीनतम कृषि तकनीक जल्दी से जल्दी किसानों तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। विश्वविद्यालय ना केवल फसलों के उत्पादन बढ़ाने पर शोध कर रहा है बल्कि उनकी गुणवत्ता बढ़ाने, कम पानी में उगाई जाने वाली किस्में विकसित करने व बदलती जलवायु के प्रति सहनशील किस्में भी विकसित कर रहा है।   प्रदेश में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने सिरसा के गांव झोरडऩाली के मुकेश पुत्र श्री लालचंद को किसान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रदेश भर के 40 किसानों को भी सम्मानित किया गया। अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियां बताई। विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने सभी का स्वागत किया और कृषि अधिष्ठाता डॉ. एस.के. पाहुजा ने सभी का धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन  किया।

पंजाब सरकार लोगों की सभी समस्याओं को हल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध-कुलतार सिंह संधवां

अलग-अलग इलाकों से आए लोगों की समस्याएँ सुनी  

राकेश शाह डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब विधान सभा के स्पीकर  कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की सभी समस्याओं को हल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।  
आज यहाँ अपने सरकारी आवास पर राज्य भर के अलग-अलग इलाकों से आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों की जायज समस्याओं को समयबद्ध समय-सीमा में हल करने के लिए पहल की जा रही है और इस सम्बन्ध में किसी को भी रत्ती भर भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा।  
इस दौरान स. संधवां को मिलने दूर-दुराज के इलाकों से आए लोगों ने अपनी समस्याएँ बताईं, जिनमें से कई समस्याएँ उन्होंने मौके पर ही हल करवा दीं।

ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह व्यवहार कर रही है आप: वड़िंग

पंजाब के साथ औपनिवेशिक कॉलोनी की तरह व्यवहार कर रहे हैं केजरीवाल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

 पंजाब कांग्रेस ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी पंजाब में दो महत्वपूर्ण पदों पर दो बाहरी रैंक की नियुक्तियां किए जाने को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है।इस क्रम में, सत्य गोपाल और राकेश गोयल की रेरा में नियुक्तियों को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, एक बयान में पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि जहां आम आदमी पार्टी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है, वहीं पर इसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब को एक औपनिवेशिक कॉलोनी की तरह समझ रहे हैं और राज्य में अपने खास गैर पंजाबियों को बसा रहे हैं।उन्होंने हैरानी जाहिर की कि क्यों आप को सरकार में महत्वपूर्ण पदों के लिए कोई काबिल पंजाबी नहीं मिला। उन्होंने जिक्र किया कि इससे पहले आप ने राज्यसभा की सीटों के लिए ज्यादातर गैर पंजाबियों और गैर राजनीतिज्ञों को नामांकित किया था और अब उसने राज्य के प्रशासन में बाहरियों की घुसपैठ कराने का काम भी शुरू कर दिया है।वड़िंग ने केजरीवाल से सवाल किया कि आपको रेरा में चेयरमैन या सदस्यों के पदों के लिए क्यों कोई पंजाबी नहीं मिला, जिसके चलते आपको बाहर से लोग लाने पड़े। उन्होंने आप के पंजाब में प्रमुख और काबिल लोगों के लिए अफसोस जताया, जिन्हें ना सिर्फ नजरअंदाज, बल्कि प्रताड़ित भी किया गया है।उन्होंने कहा कि यह उन सभी पंजाबियों की काबिलियत के विरूद्ध सख्त फैसला है, जिन्होंने पंजाब में आप की सरकार लाने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उनकी मेहनत का फल मिलने के वक्त उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। जिनके साथ हमदर्दी जाहिर करते हुए, उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा देरी नहीं हुई है, ताकि वे आप का समर्थन करके की गई गलती को सुधार सकें।

कोविड महामारी की नई लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार की पुख़्ता तैयारियाँ-मुख्यमंत्री  

उच्च स्तरीय बैठक में राज्य की तैयारियों का जायज़ा  
लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील  
डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिलों में प्रबंधों का लगातार जायज़ा लेने के लिए कहा  
राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम होगा स्थापित  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कोविड महामारी की नई लहर के मद्देनजऱ संभावित खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है।  
आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री ने कोविड संबंधी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए बुलाई बैठक के दौरान राज्य सरकार के प्रबंधों का जायज़ा लिया।  
मुख्यमंत्री ने कोविड वायरस के फैलाव को रोकने और हरेक व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ज़ोर देते हुए सभी शैक्षिक संस्थाओं, सरकारी और प्राईवेट कार्यालयों और आंतरिक एवं बाहरी जन-एकत्रता, मॉल्ज़, सार्वजनिक स्थानों आदि में मास्क पहनने की अपील की है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के अनुकूल एहतियाती कदमों जैसे कि सामाजिक दूरी, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने और अन्य सावधानियों की पूरी पालना की जाए। भगवंत मान ने स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित बनाने के लिए कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो कोविड टैस्ट करवाने के साथ-साथ इससे सम्बन्धित सावधानियाँ भी बरती जाएँ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों को भी अपने-अपने जिलों में प्रबंधों का लगातार जायज़ा लेने के लिए कहा।  
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोविड की किसी भी तरह की संभावित स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम स्थापित करेगी। कोविड टैस्ट कर रहे सभी अस्पतालों, लैबोरेटरियों, कलैक्शन सैंटरों को पंजाब सरकार के कोवा पोर्टल पर कोविड टैस्टों की पॉजि़टिव और नेगेटिव रिपोर्टें अपलोड की जाएँ और इसके अलावा सम्बन्धित जि़ला और राज्य स्तर के कोविड-19 सैल को टैस्टों संबंधी मुकम्मल जानकारी मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की कोविड-19 की दूसरी डोज़ और एहतियाती डोज़ लगवानी बाकी है, उनको जल्द से जल्द यह डोज़ ले लेनी चाहिए। भगवंत मान ने अधिकारियों को कहा कि इस सम्बन्ध में सरकार के फ़ैसले को सख़्ती से लागू करना चाहिए और इस पर अमल करवाया जाए।  
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टी प्रकट करते हुए कहा कि अब तक 2 करोड़ 10 लाख 80 हज़ार सैंपल लिए जा चुके हैं और औसतन रोज़ाना के 2500 आर.टी.-पी.सी.आर. और आर.ए.टी. टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरेक सब-डिवीजनल अस्पताल में यह टैस्ट हरेक शनिवार और रविवार को भी किए जाते हैं। भगवंत मान ने कहा कि पिछले तीन हफ़्तों के दौरान कोरोना की पॉजि़टीविटी दर 0.02 प्रतिशत रही और पिछले दो महीनों से पॉजि़टीविटी दर 0.1 प्रतिशत से भी कम रही है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था वाले आरक्षित लेवल-2 बिस्तरों की संख्या 790 है और ज़रूरत पडऩे पर बच्चों के लिए 324 आई.सी.यू. बैड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ज़रूरत पडऩे पर 3518 और लेवल-2 एवं 142 और आई.सी.यू. बैड मुहैया किए जाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि ज़रूरत होने पर 14,701 लेवल-2 और 3,132 लेवल-3 बैड उपलब्ध होंगे।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में 23 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एल.एम.ओ.) स्टोरेज टैंक (एम.जी.पी.एस. समेत) लगा दिए गए हैं और 87 प्रेशर स्विंग ऑब्जॉर्पशन प्लांट काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में सर्दी-ज़ुकाम, बीमारी, साँस लेने में दिक्कत और सक्रमण से पीडि़त मरीज़ों की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। भगवंत मान ने अधिकारियों को कोविड पॉजि़टिव आने वाले सभी मरीज़ों की समूची जिनोम सिक्वेंसिंग (कोरोना के विषाणू की जन्म) का पता लगाना भी सुनिश्चित बनाने के लिए कहा। उन्होंने इस बात पर संतुष्टि प्रकट की कि अब तक 98 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड-19 की पहली डोज़ दी जा चुकी है और 86 प्रतिशत आबादी को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है, परन्तु उन्होंने फिर भी लोगों को कहा कि हमें नई लहर के फैलाव को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए।  

वैदिक स्कूल मनीमाजरा ने एनुअल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया                           

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़/मनीमाजरा – 23 दिसंबर :

            वैदिक गर्ल्स हाई स्कूल मनीमाजरा में एनुअल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया गया ।सर्वप्रथम   स्कूल की प्रिंसिपल पूनम सेखरी और सभी टीचर्स   ने हवन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  

            स्कूल की मैनेजर संगीता भल्ला मुख्य अतिथि की उपस्थिति में  सभी बच्चों ने  लेमन रेस  स्पून रेस  सेक रेस और थ्री लेगड  रेस  में  बढ़ चढ़कर भाग लिया ।  जीतने वाले सभी स्टूडेंट्स को स्कूल की मैनेजर संगीता भल्ला और प्रिंसिपल पूनम सेखरी  ने मेडल्स देकर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया ।  

            रंगीलो मारो ढोलना इस गीत की धुन पर दसवीं की स्टूडेंट तनिष्का ने  डांस करके बढ़िया समा बांधा । आठवीं कक्षा की स्टूडेंट सोनाली ने कविता  सुनाई और स्पीच दी मुख्य अतिथि संगीता भल्ला ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

किसानों की आय दोगुना करने के लिए दृढ़संकल्पित है भाजपा सरकार : रत्नलाल कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  23 दिसम्बर :   

            पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला लोक सभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने आज किसान दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण और उनकी आय दोगुना करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हैं 2022-23 के बजट में 15.9 बिलियन यूएसडी एग्रीकल्चर क्षेत्र में किसान कल्याण के लिए रखे गए हैं और 1.1 बिलियन यूएसडी एग्रीकल्चर क्षेत्र में विकास और अनुसंधान के लिए रखे गए हैं। आज देश भर में 729 कृषि विज्ञान केंद्र, जिला स्तर पर काम कर रहे हैं और 2021 से 25 के लिए डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन की शुरुआत की गई है। वर्ष

            2022 किसानों के हितों के लिए किए गए कार्यों का गवाह बना है, जिसमें ड्रोन के माध्यम से खेती आंकलन किया जा रहा है, लैंड रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन किया गया है, तरल यूरिया का सफल प्रयोग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम किसान फंड प्रारंभ किया गया जिसके माध्यम से 1.93 बिलीयन यूएसडी का प्रावधान किया गया है। कटारिया ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत एग्रीकल्चर उत्पाद एक्सपोर्ट करने के मामले में विश्व भर में नौवें स्थान पर है, वही इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (IBEF) की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत ने विश्व भर में चावल के 50% हिस्से पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया है।

            कटारिया ने कहा कि एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना से देश भर में गरीबों को सबसे बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 3.90 लाख करोड रुपए खर्च कर गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया है और वित्त वर्ष 2021-22 में एमएसपी पर 2.75 लाख करोड रुपए रिकॉर्ड खरीदारी की है। आज देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड प्रणाली के माध्यम से प्रवासी लाभार्थी अपने राशन कार्ड की पात्रता के अनुसार देश में कहीं भी अपनी पसंद के किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन ले सकते हैं। जिसके कारण पहले के राशन कार्ड डीलरों द्वारा गरीबों के राशन में हुए घपलों को आज पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। यह सब मोदी सरकार के कार्यकाल में ही संभव हो पाया है।

            आज भारत केवल अपने हिस्से के ही कृषि उत्पाद का उत्पादन ही नहीं कर रहा बल्कि अनेक देशों को भी महामारी के दौरान खाद्यान्न की सहायता भेजी है, जिसमें अफगानिस्तान, कोमोरोस, जिबूती, इरिट्रीया, लेबनान, मेडागास्कर, मलावी, मालदीव सहित दुनियाभर के अनेक देशों में गेहूं, चावल, दाल और मसूर के रूप में खाद्य सहायता भेजी है। कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों को सुरक्षित करने के लिए और कृषि क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान और विकास के मॉडल तैयार करने के लिए अनेक कदम उठा रही है, ताकि भारत केवल अपने कृषि क्षेत्र को ही नहीं बल्कि विश्व भर में खाद्य सुरक्षा को सुरक्षित रखने के लिए विश्व के सामने एक आदर्श स्थापित कर सके।