डॉ अनिल अग्रवाल को बद्दी हिमाचल प्रदेश के एसपी द्वारा किया गया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 दिसंबर :

            देश में पहली बार मनाए गए वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा सिंह सभा सरोजनी कॉलोनी यमुनानगर में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

             इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएल एसपी मोहित चावला ने शिरकत की इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में बालवीर दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादे की शहादत को याद किया गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान निर्मल सिंह और सेक्रेटरी लखविंदर सिंह ने मदर मैरी चैरिटी होम के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 मरीजों की निशुल्क जांच की गई।

            इस अवसर पर सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल को उनके द्वारा चिकित्सा जगत में की गई उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  डॉ अनिल अग्रवाल को पहले भी कई बार राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है उन्हें तेरा बार हरियाणा के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

“गांधी परिवार एक ‘कट्टर पापी परिवार’ है ”, गौरव भाटिया

                राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई के दैरान जज पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने रॉबर्ट वाड्रा, मौरीन वाड्रा और महेश नागर की याचिका को खारिज कर दी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को बुधवार को सुनने के बाद आज गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए याचिका को खारिज कर दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को जमीन खरीद से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में गुरुवार को बड़ा झटका लगा हाई कोर्ट में केस खत्म करने की याचिका को खारिज कर दिया है के आदेश के बाद वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा और इसे राजनीति से प्रेरित बताया है कहा कि भारत जोड़ो यात्रा और हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की जीत से सरकार डर गई हैभाजपा के समर्थक वाड्रा की बात पर हंस पड़े, कि कोर्ट राजस्थान का सरकार राजस्थान की अब ‘गहलोत जाने या गांधी परिवार’ वैसे देखें तो गुजरात में लगतार 27 सालों से हार रही है।

क्योंकि हम हिमाचल में जीत गए, कोर्ट से झटके पर रॉबर्ट वाड्रा की दलील
‘कट्टर पापी परिवार’ : गौरव भाटिया

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली:

            भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर सियासी वार किए गए हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में किसानों की जमीन हड़प ली और कांग्रेस सरकार में रॉबर्ट वाड्रा को ये जमीन सौंपी गई। बीजेपी ने कहा कि ये पूरा घोटाला एक हजार बीघे का है। कांग्रेस सरकार में जमीन के फर्जी एलॉटमेंट हुए। कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई।

          भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं। गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि ‘भारत में एक ‘कट्टर पापी परिवार’ है। इनका काम किसानों की जमीन हड़पना और अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को सौंपना है। 2008-13 तक राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान, 125 बीघा जमीन किसानों से खरीदी गई और 2 लोगों को हरिराम और नाथाराम को आवंटित की गई।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जमीन के फर्जी अलॉटमेंट हुए और कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई। जब राजस्थान में भाजपा की सरकार आई, तब मामला सामने आया और एफआईआर दर्ज हुई। 

          भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस और ईडी को मामले की जांच सौंपी गई। तब पता चला कि गहलोत सरकार ने ‘कांग्रेस परिवार’ के आदेश पर एक ऐसे व्यक्ति को जमीन दी, जो वास्तव में था ही नहीं। 


          उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी गांधी परिवार ये सोचता है कि उन तक कानून नहीं पहुंचेगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और जांच एजेंसियों के जज्बे से कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता। कट्टर बेईमान कौन है देश जान गया है।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी : सांसद

  • सांसद ने किया संत कबीर छात्रावास का दौरा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

            सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए।

            वे सोमवार को विकास डिफेंस स्कूल एवं स्पोर्ट्स एकेडमी धीरणवास में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एकेडमी परिसर में दीनबंधु चौधरी छोटूराम सभागार का शिलान्यास भी किया। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा का अहम योगदान है। सरकार द्वारा शिक्षा एवं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विकास डिफेंस स्कूल एवं स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। सांसद ने परिसर में पौधारोपण करने के उपरांत कहा कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे।

            इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव, एकेडमी के समन्वयक सुरेंद्र आर्य, सरंक्षक तेलू राम आर्य, निदेशक संजय बूरा, प्राचार्य मनीष शर्मा, अशोक सिवाच, मौसम सहरावत, प्रद्युमन जोशीला, रामअवतार, निरंजन बेनिवाल, अक्षय कुमार, विनोद, अशोक बड़सी, विनोद चैनत, दीपा तंवर, संदीप गढवा, गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। सांसद बृजेंद्र सिंह ने सोमवार को संत कबीर छात्रावास का दौरा कर विद्यार्थियों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावास में कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए बनाए जाने वाले हॉस्टल का एस्टिमेट बनाने के उपरांत हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया। छात्रावास में पहुंचने पर संस्था के प्रधान रोशन लाल एवं जोगीराम खुंडिया ने सांसद का स्वागत किया और संस्था द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यां के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

            इस अवसर पर मनोनीत पार्षद सतीश सुरलिया, रत्न कुमार बडग़ुज्जर, बीर सिंह दलाल, राजेश दलाल, अतर सिंह सुरलिया, कैप्टन तुला राम, सुंदर सिंह नागर, महाबीर नागर, पिरथी मोरवाल सहित संस्था के अनेक प्रदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शहर की प्रगति के लिए सुझावों  के स्वागत से हुई नॉमिनेटेड पार्षदों की प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मीटिंग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 दिसंबर:

            चंडीगढ़ नगर निगम के नॉमिनेटेड पार्षदों आज चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल  से मुलाकात की ।  इनमें उमेश घई अनिल मसीह डॉ रमणीक  बेदी ,महेंद्र कौर ,  सतिंदर सिंह व गीता चौहान मौजूद रहे  ; गौरतलब है कि एक पार्षद देश से बाहर कि कुल नौ नॉमिनेटेड पार्षदों में से एक पार्षद देश  व एक शहर से बाहर होने के कारण इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए।

            धर्मपाल ने कहा कि आप सभी शहर के सम्मानित सज्जन हैं व शहर के  लोगों से अपनी-अपनी तरह से जुड़े हुए हैं और आप शहर की प्रगति में मूल्यवान सुझावों से सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। प्रशासन आप से यही अपेक्षा करता है कि आप नगर निगम के सदन पर भी पॉजिटिव सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

सुसाइड नहीं हत्या थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत? मॉर्चरी सर्वेंट ने किया हैरान करने वाला

            सुशांत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि एक्टर का मर्डर हुआ था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सुशांत का शव देखा तो उन्हें ये आत्महत्या का मामला नहीं लगा।

सुशांत सिंह राजपूत

कोरल’पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई/चंडीगढ़ :

            सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में कूपर अस्पताल के एक कर्मचारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कर्मचारी का दावा है कि वो सुशांत के पोस्टमार्टम के समय उसी जगह मौजूद था और जैसा कि उसने देखा उससे पता चल रहा था कि वो आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

            टीवी  को दिए इंटरव्यू में कूपर अस्पताल के कर्मचारी रूपकुमार शाह ने कहा, “हत्या और आत्महत्या में बहुत फर्क होता है। शव देखने के तुरंत बाद पता चल जाता है वो हत्या है या आत्महत्या है। सुशांत के गले में निशान थे। वह बिलकुल हत्या जैसा लग रहा था। बॉडी को मुक्के मारे गए थे, उस पर चोट के निशान थे। जो आदमी आत्महत्या करता है उसे चहरे पर पंच के निशान नहीं होते जैसे कि सुशांत के चेहरे पर थे।”

            एक्टर की मौत के करीब ढाई साल बाद रूपकुमार शाह नाम के शख्स की टिप्पणी ने सबको हैरान कर दिया है। रूपकुमार शाह का दावा है कि जब सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ तो वह वहीं मौजूद थे। न्यूज एजेंसी एनएनआई से रूपकुमार शाह ने कहा कि वह इस बारे में पहले भी दो चैनलों से बात कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मैं इसलिए यह बोल रहा हूं क्योंकि मैं 14 और 15 जून को ड्यूटी पर था। काम कर रहा था। उसी दौरान एक वीआईपी बॉडी आई। वीआईपी बॉडी थी इसलिए ज्यादा लोग आए। हमने अपना काम चालू रखा। रात को करीब 11-12 बजे के आसपास सुशांत की बॉडी के पोस्टमार्टम का नंबर आया।“”

            शाह ने आगे, शव देखने के बाद पता चला कि यह तो सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी है। हमने देखा कि उनका शव अलग दिखा। उनका शव सुसाइड जैसा नहीं था। मैं तुरंत अपने सीनियर से बात करने गया और कहा कि सर ये अलग केस दिख रहा है। क्योंकि मुझे 28 साल का तजुर्बा है।साहब ने कहा, ‘हम इस पर बाद में बात करेंगे।

            शाह ने आगे कहा कि “मैंने देखा कि सुसाइड के शव में फांसी के बाद जो गले पर निशान होता है, जिसे हैंगिंग मार्क बोलते हैं वह सुसाइड जैसा नहीं था। वह कुछ अलग-सा था। इसके अलावा पैर और हाथ पर भी अलग-अलग तरह के निशान थे। वह बिल्कुल अलग थे। मैं अभी बता नहीं सकता।” बता दें कि एक्टर                   सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया था। इस मामले में अब तक जांच जारी है।

सुशांत सिंह राजपूत

            सीबीआई ने इसकी जांच खत्म कर अभी तक क्लोजर रिपोर्ट नहीं सौंपी है। मगर अब ये चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सुशांत के फैन्स पहले भी इसे खुदकुशी नहीं मानते थे और अब उन्हें इसे खुदकुशी न मानने की एक और वजह मिल गई है।

श्री ब्राह्मण सभा, चण्डीगढ़ ने मालवीय एवं वाजपेई का जन्म महोत्सव मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 दिसंबर:

            श्री ब्राह्मण सभा, चण्डीगढ़ द्वारा भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 में दीप प्रज्वलन और स्वस्तिवाचन तथा सरस्वती वंदना के उपरांत भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस महोत्सव मनाया गया और तुलसी दिवस पर औषधीय गुणों से युक्त तुलसी के पौधे का पूजन किया गया। गुरु गोबिंद सिंह जी के शहजादों के महान बलिदान को भी सम्मान एवं संवेदनापूर्वक याद किया गया।


               इस बड़े दिन को विभिन्न क्षेत्रों से विशेष आमंत्रण पर एकत्रित हुए गणमान्य विद्वानों के अनुभवयुक्त विचारों से पिरोए हुए व्यक्तव्यों द्वारा संचालित किया गया। मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ क्षेत्र से आई विदुषी निधि वाजपेई ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई व्यक्ति नहीं, विचार हैं। वे जीवन नहीं, संस्कार हैं। पंजाब विश्वविद्यालय से शिक्षित युवा शिवम जोशी ने अपनी स्वरचित कविता सुनाकर उपस्थित श्रोताओं में एक अद्भुत जोश की लहर उत्पन्न कर दी। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 37से पधारे हेड ग्रंथी ज्ञानी गुरजिंदर सिंह ने जहां बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक तथा सनातन धर्म के सर्व श्रेष्ठ ध्वजा धारक महामना मदनमोहन मालवीय और उच्च आदर्शों एवं मूल्यों पर आधारित शुद्ध राजनीति स्थापित करके भारत का विकास करने वाले सर्वप्रिय अटल बिहारी वाजपेई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी वहीं उन्होंने  गुरुगोबिंद सिंह जी के महान सपूतों शहजादों के बलिदान के बारे में विस्तार पूर्वक ऐतिहासिक जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हिंदू धर्म की रक्षा और देश के लिए गुरुतेग बहादुर जी और गुरुगोबिन्द सिंह जी ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने ये महाबलिदान अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए किया। ऐसे बलिदानियों को भला कैसे कोई भूल सकता है।


               हिंदी और संस्कृत के विद्वान प्रोफेसर डॉ रमा कांत अंगरिश जिन्होंने देश विदेश का भ्रमण करते हुए उचित शिक्षा का प्रचार प्रसार किया तथा विभिन्न पुस्तकें लिख कर समाज को उत्तम दिशा देने का प्रयास किया उनके विचार श्रोताओं ने बड़ी उत्सुकता से सुने। उनके अपने व्यक्तिगत संस्मरण भी ध्यानपूर्वक सुने।
               कश्मीर संघर्ष समिति के सदस्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक डॉक्टर वेद व्यास कुचरु के विचार भी लोगों को सुनने का अवसर मिला। चंडीगढ़ और पंचकुला में गुरुकुल विद्यालय की उद्देश्य पूर्ण आधारशिला रखने के लिए प्रयत्न रूपेण कार्यरत आचार्य स्वामी प्रसाद जी ने बताया कि वे महामना मालवीय और अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने नौकरी छोड़ कर समाज सेवा में पदार्पण किया और संस्कृति शिक्षा के लिए गुरुकुल चलाने का निर्णय लिया।


                पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के हिंदी विभाग से सेवा निवृत्त और संस्कृत तथा हिंदी साहित्य के विद्वान प्रोफेसर डॉ जय प्रकाश को विशेष रूप से सुनने के चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला और पिंजौर से श्रोतागण आए हुए थे। जब मंच का संचालन करते हुए श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के प्रधान यश पाल तिवारी ने प्रोफेसर जय प्रकाश का आदरपूर्वक संक्षिप्त परिचय देते हुए उन्हें उनके उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रोफेसर जय प्रकाश ने बताया कि उनके पूज्य पिता जी और महामना मालवीय जी का बहुत निकटतम संबंध रहा। पिता जी के साथ बचपन में वे भी मालवीय जी के पास जाया करते और उनकी ज्ञान वर्धक बातें बड़े ध्यान से सुना करते थे। अध्यापन के क्षेत्र में ही कार्यरत रहकर प्रोफेसर साहब ने अपने जीवन का अधिक काल खंड बिताया और अनेक विद्यार्थियों का मार्ग निर्देशन किया। डॉक्टर जय प्रकाश जी ने अनेक पुस्तकें तथा कविताएं भी लिखीं। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के हिंदी विभाग में आज भी उनका नाम सम्मानपूर्वक लिया जाता है। संस्कृत में एम ए करने के बाद जब उन्होंने नौकरी करने के लिए सोचा तो उनके एक अत्यंत निकटतम शुभचिंतक ने परामर्श दिया कि नौकरी तो मिल ही जायेगी पहले पीएचडी करो और चंडीगढ़ आ जाओ। इस प्रकार उन्होंने संस्कृत और हिंदी साहित्य की सेवा में समर्पित भाव से अथक कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जो ऊंचाइयां अर्जित की उन सबका उल्लेख किया जाना संभवतः बहुत कठिन है।

            स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी और महामना मदनमोहन मालवीय जी का स्वर्णिम इतिहास इस बात का साक्षी है कि दोनों ही उच्च कोटि के विद्वान और भारतीय साहित्य के महान ज्ञाता हुए हैं इसलिए सभी आदरणीय वक्ताओं को अखिल भारतीय गायत्री परिवार के संस्थापक परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा जी आचार्य द्वारा रचित वांग्मय देकर और गायत्री मंत्र वाले वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

बीजेपी नेता संजय बेड़िया गिरगांवकर ने 35 वर्षों बाद छोड़ा भाजपा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मुंबई :

              मुम्बई में लगातार 35 वर्षो तक भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर समाजसेवा के कार्य करते रहे संजय बेड़िया ने पार्टी नेताओं पर हिटलरशाही का इल्जाम लगाते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने भाजपा का झंडा लपेटकर पूरे सम्मान के साथ कोरियर के द्वारा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजने की बात कही। 

              भाजपा लीडर संजय बेड़िया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई है, इसलिए बड़े दुखी मन के साथ उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ रही है। दुख इसी बात का है कि आप ऊपर के नेताओं को सेफ करते हैं जबकि कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं रखते। 35 वर्षो तक मैं भाजपा से जुड़ा रहा लेकिन अब मेरा इस पार्टी से कोई वास्ता नहीं है।

                 संजय बेड़िया ने आगे बताया कि मैंने 1985 से लेकर आज तक भाजपा के लिए काम किया। नेताओं मंगलप्रभात लोढा, आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस के इतने खराब रवैये के कारण मैंने रिजाइन कर दिया है और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को पत्र भेज दिया है। इतने वर्षों इस पार्टी से जुड़कर काम किया है, आज छोड़ा है तो दुख भी हुआ है। हजारों दोस्त हमारे साथ हमेशा बने रहेंगे। संघ परिवार से मैंने रिक्वेस्ट की है कि आप जब जब मुझे बुलाएंगे मैं हाजिर रहूंगा।  मैंने आज रिजाइन कर भाजपा के झंडे को लपेटकर रख दिया है और इसे जेपी नड्डा जी को कोरियर कर दूंगा। 

                संजय बेड़िया ने बताया कि पार्टी में कार्यकर्ताओं और महापुरुषों का भी अपमान हो रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर जी को भी कुछ न कुछ बोला जा रहा है, शिवाजी महाराज के बारे में भी बोला जा रहा है, इन सब बातों की वजह से मेरा मन काफी दुखी है। भारतीय जनता पार्टी की आईडियालॉजी में यह सब नहीं था, भाजपा की विचारधारा यह रही है कि सभी महापुरुषों को एक सम्मान मिले। कुछ महापुरुषों की जो बेअदबी हुई है, उनके खिलाफ चंद्रकांत दादा पाटिल और मंगलप्रभात लोढा द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे लोगो के विरुद्ध एक्शन लेना जरूरी था क्योंकि फिर कार्यकर्ताओं में यह मैसेज जाता कि जिसने भी गलती की उन्हें सजा मिली। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इन तमाम बातों की वजह से मैंने 35 सालों का साथ छोड़ा।

                 संजय बेड़िया ने बताया कि हालांकि वह राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े रहेंगे और बहुत जल्द अपनी नई गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार से बताएंगे।

रिकैप 2022 : वे 4 शोज, जिन्‍होंने सोनी सब को बनाया ‘फैमिली ब्रांड’

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            भारत का पसंदीदा ‘लिविंग रूम’ ब्रांड, सोनी सब पिछले काफी लंबे समय से अपने दर्शकों को अनलिमिटेड मनोरंजन के साथ आकर्षित करता आ रहा है। मूल्‍यों से अभिप्रेरित और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के साथ इस चैनल ने लाखों भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज किया है। सोनी सब ने ऐसे शोज का निर्माण करने की दिशा में काम किया है, जिनके किरदार बिल्‍कुल अपने से हों और जिनकी कहानियों में जिंदगी के खट्टे-मीठे पल शुमार हों। चैनल ऐसे शोज की पेशकश करता है, जिन्‍हें पूरा परिवार एकसाथ बैठकर देख सके। ऐसी गाथाओं, जो प्रगतिशील हैं और जिंदगी का जश्‍न मनाती हैं, की पेशकश करने पर फोकस के साथ, 2022 के लिये सोनी सब के लाइन अप में एक भावनात्‍मक सार के साथ इस नये सिद्धांत की एक स्‍पष्‍ट झलक नजर आई।

            परिवार के हर सदस्‍य को आनंद देने के उद्देश्‍य के साथ, सोनी सब ने 2022 में कुछ बेहद दिलचस्‍प शोज को लॉन्‍च किया, समूचे भारत में टेलीविजन स्‍क्रीन्‍स पर लगातार राज कर रहे हैं। हम आपके लिये लेकर आये हैं उन शोज की एक झलक, जिन्‍हें सोनी सब पर इस साल देखते हुये आप मुस्‍कुराये, रोये, दिल खोलकर हंसे, इमोशनल हुये और अपने प्रियजनों को गले लगाया :-

धर्म योद्धा गरुड़

            यह सर्व‍शक्तिमान योद्धा गरुड़ पर आधारित एक पौराणिक शो है। गरुड़, जो शांति कायम रखने और अन्‍याय के खिलाफ लड़ने के लिये तत्‍पर रहते हैं। जरूरतमंदों की रक्षा एवं मदद करते हुये वह शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वियों के विरूद्ध उठते हैं।

पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल

            यह कहानी है गुजरात में रहने वाली मध्‍यम उम्र की अशिक्षित महिला पुष्‍पा की, जो अपने दम पर अपनी आजीविका कमाने और अपने परिवार को खुश रखने के लिये एक कारोबार शुरू करती है। इस शो में उसकी रोजाना की विपत्तियों, उसकी छोटी-छोटी जीतों, उसकी कमियों और एक अच्छा जीवन जीने की उसकी एक अंतहीन खोज को दिखाया गया है। वह एक फुल-टाइम मां और एक पार्ट-टाइम बिजनेसवूमन के रूप में इन सभी चीजों से संघर्ष कर रही है।

अलीबाबा : दास्‍तान-ए-काबुल

            इस शो में एक प्‍यारे ठग अलीबाबा की साहसिक गाथा दिखाई गई है, जो अपने परिवार को सबसे ज्‍यादा अहमियत देता है और उनके लिये कुछ भी कर गुजरेगा। इसमें दिखाया गया है कि वह उन 5 अनाथ बच्चों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिये किस तरह संघर्ष करता है, जिसे उसने गोद लिया है। इन अनाथ बच्‍चों की रक्षा करने के अपने प्रयास में अलीबाबा कई रोमांचक चीजों का सामना करता है, जो इस कहानी को बेहद दिलचस्‍प बनाते हैं।

दिल दियां गल्‍लां

            दिल दियां गल्‍लां एक ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी पंजाब की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है। इसमें जेनरेशन और कम्‍युनिकेशन गैप्‍स की कहानी दिखाई गई है, जिसकी वजह से दो पीढ़ियों के बीच मतभेद पैदा हो गये हैं। अब यह सुनिश्चित करना तीसरी पीढ़ी- यानी कि गैंडचिल्‍ड्रेन पर निर्भर है कि वे अपने बड़े-बुजुर्गों से उनके दिल की बात बयां करायें, ताकि संबंधों में और खटास न आने पाये और परिवार टूटने से बच पायें।

2023 में नया क्‍या है 

            सोनी सब ने हाल ही में ‘जो रोज छोटी खुशियां देते हैं, वही रिश्‍ते तो बड़े होते हैं’’ के मूल संदेश के साथ एक नये रोमांचक कैम्‍पेन के माध्‍यम से खुद को रिब्रांड किया। इस नये सिद्धांत के माध्‍यम से, चैनल की कामना अपने दर्शकों के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने की है। चैनल द्वारा अब ऐसे प्रगतिशील कंटेंट की पेशकश करने पर फोकस किया जायेगा, जो जिंदगी की झलक दिखाते हों, वास्‍तविक हों और भारतीय परिवारों के साथ जुड़ाव बनाते हों।

ध्रुव तारा

            जब प्‍यार समय की सीमाओं से परे दो लोगों को एक-दूसरे के करीब लेकर आता है, तो क्‍या होता है?  सोनी सब के आगामी शो की कहानी इसी पर आधारित है और यह प्रेम की एक ऐसी गाथा लेकर आया है, जिसे टेलीविजन पर अब से पहले कभी नहीं दिखाया गया है। ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’  में तारा (रिया शर्मा) को दिखाया गया है जोकि 17वीं सदी की राजकुमारी है और वह आज के समय में जिंदगी जी रहे ध्रुव (इशान धवन) से मिलती है।  उनका भाग्‍य प्‍यार के एक असंभावित बंधन में उलझ जाता है और यहीं से दो अलग-अलग युगों की एक सबसे असामान्‍य प्रेम कहानी की शुरूआत होती है। दो अलग-अलग दुनिया, जिनकी वास्‍तविकताओं में 400 सालों से भी ज्‍यादा का अंतर है, से ताल्‍लुक रखने वाले ध्रुव और तारा का प्‍यार क्‍या समय की परीक्षा को पास कर पायेगा?

बालवीर

            अपने सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी की वापसी करते हुए, सोनी सब दर्शकों की भारी माँग पर वर्ष 2023 में ‘बालवीर’ के नए सीजन को लॉन्च करने को पूरी तरह तैयार है। पहले से अधिक रोमांच, नए किरदारों और  नई रोमांचकारी दुनिया से भरपूर बालवीर का आगामी सीजन पहले से अधिक शानदार और सामयिक होगा। 

13 गांवों की सफाई का ठेका वापस नहीं हुआ तो सफाई कर्मी करेंगे धरना : तिसावर-

  •  जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी संस्था के राष्ट्रीय संयोजक ने नगर निगम को दिया अल्टीमेटम- कहा- गांवों की सफाई का काम प्राइवेट कंपनी से वापस नहीं लिया गया तो होगा विशाल प्रदर्शन
  • क्या स्वच्छता अभियान सिर्फ फ़ोटो के लिए, सफाई कर्मचारियों को अन्य के समान वेतन क्यों नहीं 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

             पिछले करीब एक साल में 8 सफाई कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं। जो अभी काम कर रहे हैं, वे ठेका प्रथा के कारण पिस रहे हैं, लेकिन नगर निगम को उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है। इसीलिए तो नगर निगम ने 13 गांवों में सफाई का काम प्राइवेट कंपनी को सौंप दिया। ये कहना है जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी के राष्ट्रीय संयोजक भगत राज तिसावर का। तिसावर ने कहा कि अगर नगर निगम ने गांवों में सफाई के काम का कांट्रेक्ट वापस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ये प्रदर्शन 25 जनवरी को शुरू होगा। जिसका जिम्मेदार खुद नगर निगम होगा। 

            शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में तिसावर व संस्था के अन्य सदस्यों ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी संस्था के गठन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए इस संस्था का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान केवल दिखावा है। अफसर केवल फोटो खिंचवाते हैं और ये अभियान केवल फोटो सेशन तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से चंडीगढ़ समेत पूरे देश में सफाई कर्मचारी ठेकेदार प्रथा के अधीन हैं और उनका लगातार शोषण किया जा रहा है। प्रशासन के अधिकारी उन्हें सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। जनता के प्रतिनिधि भी उनकी आवाज नहीं उठा रहे हैं। इसलिए उन्होंने इस संस्था के जरिए शोषण का शिकार हो रहे सफाई कर्मचारियों के मुद्दों को उजागर करने का फैसला किया है। 

            प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों के हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की । उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में पिछले लगभग एक वर्ष में 8 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है। लेकिन मुआवजे के नाम पर इनके परिवारों काे कुछ हजार रुपए दे दिए जाते हैं। इससे ज्यादा उन्हें नगर निगम की ओर से कोई मदद नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि एक ओर तो देश प्रगति कर रहा है लेकिन सफाई कर्मचारी उल्टा धरातल की ओर जा रहे हैं।

            गौरतलब है कि इस मौके संस्था ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी व्यथा भरा पत्र लिखकर  सफाई कर्मचारियों की सुध लेने की प्रार्थना की  व 2019 के पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के तर्ज पर सिवरमैन की विधवाओं को पेंशन जल्द से जल्द शुरू करें वरना राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । आज के कार्यक्रम में भगत राम , बाबूराम , राजकुमार ,सविता खैरवाल मौजूद रहे । इस मोर्चे में राजस्थान से कोऑर्डिनेटर हीरालाल परमार बाबूराम कोऑर्डिनेटर पंजाब व गुरप्रीत सिंह कोऑर्डिनेटर उत्तराखंड भी रहेंगे।

भाजपा का 25 दिसंबर को जगाधरी में होने वाला पन्ना प्रमुख सम्मेलन ऐतिहासिक होगा : धूमन सिंह किरमिच

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –24 दिसंबर :

            सरस्वती हेरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी 25 दिसंबर को जगाधरी विधानसभा का विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर रही है उसी की तैयारी के सिलसिले में आज उन्होंने शिक्षा मंत्री के सुपुत्र निश्चल चौधरी ,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,मंडल उपाध्यक्ष वरूण बतरा,शुभम गर्ग आदि के साथ सम्मेलन स्थल का जायजा लिया,भाजपा जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने जगाधरी विधानसभा स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों पर संतुष्टि जताई व वहा मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को उपयोगी दिशा निर्देश दिए,जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है क्योंकि इसमें लोकतंत्र है।

            भारतीय जनता पार्टी आज जमीनी स्तर पर जाकर पन्ना प्रमुख तक का सम्मेलन भव्य स्तर पर आयोजित कर रही है जबकि विपक्षी पार्टियों के अब तक जिला प्रधान – मंडल प्रधान व अन्य पदों का भी कोई अस्तित्व नहीं है,विपक्षी पार्टियां केवल सत्ता हथियाने की लड़ाई लड़ रही हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की सेवा करने वाली पार्टी है।

            भाजपा राष्ट्र सेवा को अपना परम धर्म समझती है ,भारतीय जनता पार्टी भारत माता की जय बोलने वाली पार्टी है,जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने कहा कि 25 दिसंबर को जगाधरी में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख आमंत्रित किए गए हैं, पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सभी को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा,शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सुपुत्र भाजयुमो नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है,पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भोजन व जलपान की विशेष रूप से अच्छी  व्यवस्था की गई है।