अपने मुँह मियां मिट्ठू न बनें AAP सरकार : अरविंद खन्ना

  • सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ोतरी का दावा खोखला : अरविंद खन्ना
  • बच्चों के विदेश जाने का चलन नहीं रोक सकी सरकार : खन्ना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 जुलाई :

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आआपा (आम आदमी पार्टी) सरकार अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनने की असफल कोशिश कर रही है। वह आज सरकार द्वारा जारी एक विज्ञापन रूपी खबरों पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें सरकार ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से शिक्षा क्षेत्र में रचनात्मक बदलाव आया है।

श्री खन्ना ने कहा कि निजी स्कूलों में भारी संख्या में दाखिले और अभिभावकों का दाखिले को लेकर संशय इस बात का प्रमाण है कि सरकारी स्कूलों में जनता का विश्वास नहीं बन पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में नर्सरी और प्री-नर्सरी कक्षाओं के छात्रों के दाखिलों के आंकड़े जाहिर कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि माता-पिता अपने बच्चों की कम उम्र के कारण नर्सरी और प्री-नर्सरी जैसी कक्षाओं के लिए अपने घर के नजदीक के स्कूलों को ही प्राथमिकता देते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को विदेश जाने से रोकने के लिए सरकार अभी तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। पंजाब में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के दावे भी खोखले साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री, विधायक या चेयरमैन का विज्ञापन जारी करना चाहिए, जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अपने बच्चे विदेश में बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पृष्ठभूमि मस्खरी, मजाकिया  और मजाक उड़ाने वाली रही है, जिससे उनका पीछा नहीं छूट रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कागजी दावे करने के बजाय हकीकत में काम करना चाहिए, जिसमें राज्य का हित जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि आआपा विधायकों द्वारा की जा रही कारनामों से सरकार की किरकरी हो रही है, जिसे रोकने की जरूरत है।

जनहितकारी विचारधारा के कारण आए दिन बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी का कुनबा : कर्मवीर बुटर

शहीदों की सोच और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप कार्य कर रही है आम आदमी पार्टी : कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

हल्का रादौर के शिव पुरी कॉलोनी वार्ड नं 21 से 2018 में पार्षद का चुनाव भारी बहुमत हासिल करने वाले रोहित प्रजापति आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर के नेतृत्व में में अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा

उपस्थित रहे। इस दौरान अंकित कुमार, सलिंदर,जसविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, दीपक, सूरज,भव्य ,कर्मजीत, सोहन लाल, विजय सहित 40 युवा कार्यकर्ता एवं 10 महिलाएं पार्टी में शामिल हुई। मौके पर अनुराग ढांडा व कर्मवीर सिंह बुटर द्वारा रोहित व अन्य साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। अनुराग ढांडा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी देशभक्ति की विचारधारा एवं शहीदों के सिद्धांतों पर काम करने वाली पार्टी है तथा देश की दशा व दिशा बदलने में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने सभी नवनियुक्त सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 

अनुराग ढांडा कहा कि आज भारत की युवाशक्ति आम आदमी पार्टी की कार्यशैली और सिद्धान्तों से प्रभावित है और पार्टी के द्वारा दिल्ली पंजाब में किए गए जन हितेषी कार्यों के बल पर पार्टी ने अपना विशेष स्थान बनाया है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा भाषणों की राजनीति कर रही है और धरातल पर शून्य परिणाम दिखाई देते हैं। इस अवसर मौके पर बोलते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों और धरातल पर किए गए कार्यों के कारण हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में मजबूत विकल्प के रूप में देखी जा रही है। बुट्टर ने कहा कि आए दिन पार्टी की लोकप्रियता और कुनबा बढ़ते देख सत्ता पक्ष विचलित हो रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सोच व आम जनता की अपेक्षाएं एक दूसरे के पूरक के रूप में काम रह है तथा पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप कार्य कर रही है, इसलिए प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार ने 2014 से लेकर अबतक देशव प्रदेश को बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, महंगाई और धर्म की राजनीति का शिकार बनाया है लेकिन आम आदमी पार्टी निश्चित रूप से भविष्य में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर सुव्यवस्था स्थापित करने का काम करेगी।

बरवाला को राजनीतिक परिवर्तन की अवश्यकता – संजना सतरोड़

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,सूरतगढ़ – 10 जुलाई :

बरवाला में स्थित मिजाज होटल में प्रमुख समाजसेवी संजना सातरोड की प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। प्रेसवार्ता में संजना सातरोड ने अपने जीवन से परिचित कराते हुए जागरूक स्वभाव के कारण समाज में फैली कृतियों पर भी काम किया। अब तक संजना ने अपनी शिक्षा की ताकत से बिजली, वातावरण, लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में काम किया।

2015 में जब संजना अपने पैतृक गांव में गई तो उन्होंने देखा को हर जगह गंदगी, सड़कों की टूट-फुट व गंदे पानी की निकासी की समस्या को देखते हुए उन्होंने MCD वार्ड 13 में उपचुनाव करवाया जिससे नागरिक रखरखाव हो से।

2016 में संजना ने याचिका दायर कर एमसीडी चुनाव में ईवीएम पर उम्मीदवार को फोटो लगवाई जिसको देखते हुए बाकी स्टेट इलेक्शन कमिशन ने भी इसे स्वीकार किया। 2018 में जब दिल्ली सरकार ने घोषणा की के बिजली के बिल कम कर दिए तब संजना ने डिजिटल यूपीआई से बिल भरकर दिखाया की बिल घटा नहीं बल्कि बढ़ गया फिर उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिक्स्ड चार्ज को कम कराया। ऐसे अनेक मुद्दे है जिन्हे संजना ने अपनी योग्यता से सुलझाया।

संजना हमेशा से ही लोगो की मदद एवं महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती रहती है और आज बरवाला की खस्ता हालत को देखते हुए बरवाला की जनता से गुहार की इस बार अपना वोट सोच समझकर दें और बरवाला की जनता से वादा किया की व आगे भी इसी तरह समाज हित के कार्य करती रहेंगी।

हरियाणा कांग्रेस को हमेशा से कमज़ोर करते हैं महत्वकांक्षी नेता

सरिका तिवरि, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05  जुलाई :

सारिका तिवारी

हरियाणा कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी कोई नई बात नहीं । भले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हों या कुमारी शैलजा , रणदीप सिंह सुरजेवाला या फिर किरण चौधरी ; सभी अपने अपने समर्थकों के साथ हरियाणा की राजनीति में स्वयं को आगामी मुख्यमत्री के रूप में दिखाने की होड़ में लगे हुए हैं । जबकि समय की मांग है कि कांग्रेस एकजुटता का परिचय दे।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद सुरजेवाला का कद बढ़ा है । रोड शो में समर्थक रणदीप सुरजेवाला को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जोर दे रहे थे।

आगामी 30 जुलाई को शैलजा अपने गढ़ सिरसा में शक्ति प्रदर्शन करेंगी।

समय समय पर शैलजा हुड्डा को आड़े हाथों लेती रहती हैं आज फतेहाबाद के बड़पोल गांव में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति रैली में योजनाओं की घोषणा कैसे कर सकता है जबकि मेनिफेस्टो जारी करना पार्टी का काम है।

हरियाणा के नए प्रभारी दीपक बाबरिया ने पिछले दिनों बैठक में सब को एकजुट हो जाने के आदेश दिए ।
उस समय भी कुमारी शैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की शिकायत करते हुए कहा कि प्रदेश भर में वह अन्य नेताओं के इलाके में जाकर बैठकें और समारोह कर रहे हैं।

इसी से पता लगता है कि भले ही नेता एक मंच पर आए परंतु फिर भी कांग्रेस की अंतर कलह पटल पर दिखाई दे रही है।

इतना ही नहीं उस बैठक में हुड्डा और शैलजा के समर्थकों ने अपने अपने नेता के पक्ष में नारे भी लगाए। लेकिन कूटनीति का सहारा लेते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा के पक्ष में नारे लगाए जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने हुड्डा का साथ दिया ।

अनुभवी हुड्डा समय की नजाकत को पहचानते हैं क्योंकि राजनीति में दोस्ती हों या दुश्मनी कुछ भी स्थाई नहीं होता। वैसे भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा को हमेशा से ही अपनी बहन कहते हैं । यह बात अलग है ही समय से पहले ही शैलजा को अध्यक्ष पद से हटा कर उनकी जगह हुड्डा खेमे के उदय भान को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया।

हाल ही में कुमारी शैलजा ,रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी ने एक मंच पर से सत्ताधारी भाजपा और जजपा की नीतियों की कड़ी भर्त्सना की । भले ही ये नेता आंतरिक तौर पर इकट्ठे नहीं है लेकिन फिर भी एक मंच पर आकर इन्होंने कांग्रेस की एकजुटता का परिचय देने की नाकाम कोशिश की , क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा या उनकी ओर से कोई भी प्रतिनिधि प्रेस वार्ता में मौजूद नहीं था।

कुल मिला कर अगर कांग्रेस एकजुट होती है तभी सत्तारूढ़ गठबंधन को चुनौती देने का साहस कर पाएगी।

सैक्टर 34 की डिस्पेंसरी बनी भूत बंगला-प्रेमलता

विनोद कुमार तुषावर/पम्मी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 04 जुलाई :

जो डिस्पेंसरी खुद बीमार हो वहा औरो का इलाज कैसे होगा-प्रेमलता

सेक्टर 34 में कई समय से डिस्पेंसरी , सेक्टर निवासियों के लिए खोली नहीं गई है , प्रशासन द्वारा इसको ठीक करवाने में कई करोड़ों रुपये लगा दिए गए हैं , पार्षद प्रेमलता ने कहा कि उन्होने कई बार प्रशासन के सामने यह बात रखी है कि डिस्पेंसरी को सेक्टर 34 के निवासियों के लिए जल्द से जल्द खोला जाए, लेकिन उनकी बात को अनदेखा किया जा रहा है, सीनियर सिटीजन हो या रेजिडेंट विशेषकर महिलाओ और बच्चों हर किसी को इलाज के लिए दूर के अस्पताल में जाना पड़ता है,

प्रेमलता ने कहा कि सेक्टर 34 में रहने वाले कई वासियों ने उन्हें बार बार आग्रह किया है कि डिस्पेंसरी को खोला जाए , जब बाक़ी सेक्टरों में डिस्पेंसरी खुली हुई है तो सेक्टर 34 में क्यूँ नहीं ? प्रेमलता ने प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल से अपील की, कि दिल्ली व पंजाब सरकार की तरह स्वास्थ्य व शिक्षा आज हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसलिए जल्द ही डिस्पेंसरी तैयार कर लोगो के लिए खोली जाए।

पूजा छाबड़ा का एस एम एस जयपुर इमरजेंसी वार्ड में ईलाज शुरू

1 जुलाई को शाम को सोमासर गांव के अंदर सभा को संबोधित किया।उसके बाद में रायांवाली गांव में सभा को संबोधित कर रही थी तब उनको तबीयत खराब हुई। बेचैनी और उल्टियां होने लगी। अन्न छोड़े हुए 45 दिन हो गए शरीर के अंदर संभव है पानी की कमी हो। डा.सोनी ईलाज कर रहे हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 02 जुलाई :

सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग में अनाज छोड़ें 45 वें दिन तबीयत खराब होने पर पूजा छाबड़ा को सूरतगढ़ से जयपुर s.m.s. में रेफर किया गया। पूजा छाबड़ा को करीब 7:15 s.m.s. के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जांचे जारी है। 

शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान को लेकर 16 मई को अनाज त्यागने की घोषणा की और गांवों में 1 जून को अभियान के लिए निकल पड़ी। 

 1 जुलाई को सोमासर मैं लोगों से मिलने के बाद रायांवाली गांव में जब भाषण दे रही थी तब अचानक तबीयत बहुत खराब हुई। घबराहट और उल्टियां होने की स्थिति के अंदर सूरतगढ़ पहुंचाया गया और ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक ईलाज हुआ रात को करीब 11:30 बजे पूजा छाबड़ा को जयपुर रेफर किया गया।

 एंबुलेंस से रवानगी हुई 2 जुलाई सुबह जयपुर पहुंचे और s.m.s. भर्ती कराया गया है। पति गौरव छाबड़ा मौजूद हैं।

आगे की सूचना जो भी मिलेगी देने की कोशिश की जाएगी।०0०

अब बताओ पार्टी दोनों प्रधानों की बीजेपी झूठ बोल रही है या कांग्रेस : प्रेमलता 

  • यह मिलीभगत है या कोई नई चाल
  • सच सामने लाना था तो मीडिया को भी ले जाते : प्रेमलता

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 30      जून   :

आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने कहा कि टूर पर गए भाजपाई व काँग्रेसी पार्षदो में से कौन झूठ बोल कर चंडीगढ़ व डडूमाजरा की जनता को गुमराह कर रहा है , प्रेमलता ने कहा कि दोनों पार्टियों के अध्यक्ष अब यह बताये कि कौन झूठा और कौन सच्चा है, या दोनों पार्टियों की मिलीभगत या कोई चाल है। 

टूर पर तंज कसते हुए प्रेमलता ने कहा कि वाकई इस टूर का मतलब प्लांट से नहीं है , बल्कि घूमने जाना था नॉमिनेटेड पार्षद डडूमाजरा के दोनों भाजपा व कांग्रेस से जुड़े  नेताओं को साथ ले कर जाना यह बताता है कि भाजपा व कांग्रेस आपस में मिले हुए है,कांग्रेस के पार्षद कहते है प्लांट आबादी से दूर है,भाजपा पार्षद यह कहते है प्लांट आबादी में हैकांग्रेस एक तरफ डडूमाजरा में प्रोटेस्ट करती है, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्षद यह कहते है कि बिजली वाला प्रोजेक्ट लगाने की सिफारिश करेगे, क्या यह डडूमाजरा के निवासियों के साथ धोखा नही मुठ्ठी भर कांग्रेसियों कम से एक मीटिंग कर के एक मत तो हो जाओ

सुभाष चावला, लकी,सतीश कैंथ व गुरप्रीत गाबी सब के विचार अलग अलग है कौन ठीक है .

प्रेमलता ने कहा कि वैसे तो 2021 में चंडीगढ़ की जनता कांग्रेस और भाजपा  दोनों को नक्कार चुकी है, और 2024 फिर यह दोनों पार्टियों को झूठ बोलने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।प्रेमलता ने कहा कि अगर सच्चाई सामने लानी थी तो जहा इतने लोगो को ले कर गए मीडिया के लोगो को भी ले जाना चाहिए था ताकि प्लांट की सच्चाई सामने आ जाती ??

बलवान ठाकुर बने आप के अंबाला लोकसभा उपप्रधान

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 30    जून   :

पिंजौर के सामाजिक कार्यकर्ता बलवान सिंह ठाकुर को आम आदमी पार्टी की ओर से अम्बाला लोकसभा का उपप्रधान नियुक्त किया गया। जिसको लेकर बलवान ठाकुर ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वो इसमें पूरा उतरने का प्रयास करेंगे और पार्टी को लोकसभा क्षेत्र में ओर ज्यादा मजबूत करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज जनता दिल्ली और पंजाब का मॉडल हरियाणा में भी लाना चाहती है। आम आदमी बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर ही चिंतित रहता है। हमारी पार्टी ने इन्हें ही निशुल्क जनता के साथ जोड़ा है, हरियाणा में भी आप की सरकार बनते ही इसको प्राथमिकता पर लागू करने का काम किया जाएगा।

ठाकुर ने इस जिम्मेदारी के लिए स्टेट प्रेसिडेंट सुशील गुप्ता, डॉ. संदीप पाठक राष्ट्रीय महासचिव संगठन और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का आभार प्रकट किया।

मजबूत होते भारत से विपक्ष को तकलीफ : धनखड़

विपक्ष को निशाना पर लेते हुए धनखड़ ने कहा कि ड्रोन आया नहीं कि उनके पेट में दर्द पहले शुरू हो गया। मजबूत होते भारत से उन्हें तकलीफ होने लगी है। 1962 में चीन को जमीन किसने दी उस पार्टी को जरूर याद रखनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए धनखड़ ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि मैकमोहन लाइन पर 20-25 किलोमीटर जगह का पता नहीं चल पाता। उन्होंने कहा कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोई दुश्मन देश हमारी एक इंच जमीन में नहीं घुस सकता। हमारी सेनाओं ने गलवान में लाठियों से उन्हें खदेड़ा है यह वीडियो सभी ने देखा।

  • शिकारी ड्रोन अभी आया नहीं, विरोधियों के पेट में दर्द पहले शुरू हो गया : धनखड़

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29    जून   :

हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें ठाडा रक्षा मंत्री कहा। उन्होंने कहा कि आज रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। पहले हम हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे और आज दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं। भारत हर मोर्चे पर मजबूत हो रहा है। श्री धनखड़ गुरुवार को अंबाला लोकसभा की गौरवशाली भारत रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने पहले अंबाला लोकसभा के सांसद रहे स्व. रतन लाल कटारिया को याद करते हुए कहा कि श्री कटारिया जिंदगी भर समर्पित कार्यकर्ता रहे और वे हंसते-हंसाते हुए आखिर में हमें भावुक करके चले गए। हम सभी उनके कृतज्ञ और आभारी हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हम बदलते हुए भारत को देख रहे हैं। अब हमें कोई आंख नहीं दिखा सकता, यह मोदी के नेतृत्व का मजबूत भारत है और हमारी सेना दुश्मनों को घर में ठोककर आती है। विक्रांत युद्धपोत को बनते भारत में देख रहे हैं। भारतीय तोपों से सलामी दी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से जैट इंजन की टेक्नोलॉजी लेकर आए, अब ये इंजन भारत में बनेंगे। शिकारी ड्रोन पाकिस्तान, चीन बार्डर पर हमारी सीमाओं की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारा रक्षा तंत्र लगातार मजबूत हो रहा है।

विपक्ष को निशाना पर लेते हुए धनखड़ ने कहा कि ड्रोन आया नहीं कि उनके पेट में दर्द पहले शुरू हो गया। मजबूत होते भारत से उन्हें तकलीफ होने लगी है। 1962 में चीन को जमीन किसने दी उस पार्टी को जरूर याद रखनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए धनखड़ ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि मैकमोहन लाइन पर 20-25 किलोमीटर जगह का पता नहीं चल पाता। उन्होंने कहा कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोई दुश्मन देश हमारी एक इंच जमीन में नहीं घुस सकता। हमारी सेनाओं ने गलवान में लाठियों से उन्हें खदेड़ा है यह वीडियो सभी ने देखा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें बार्डर पर सडक़ें बनाने से डरती थी, इसलिए सडक़ें नहीं बनाई। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में सीमाओं पर शानदार सडक़ों का जाल बिछा दिया। आज हमारे सैनिक और सैन्य सामान आसानी से दुर्गम स्थानों तक पहुंच सकते हैं। मोदी के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार मजबूत हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने हर घर नल से जल, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, जन-धन खाते, शौचालय, चिरायु कार्ड जैसी अनेकों योजनाएं भी गिनवाई। इस शानदार रैली के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने आयोजकों को बधाई दी और उमड़े जनसैलाब से दस की दस सीटें मोदी की झोली में डालने की अपील की।

इस मौके पर गृहमंत्री अनिज विज, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, राज्यसभा के सांसद अनिल अग्रवाल, रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री एवं ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कर्णदेव कांबोज, विधायक असीम गोयल, विधायक घनश्यामदास, मेयर मदन चौहान, पंचकूला मेयर कुलभूषण,  अंबाला जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, पंचकूला के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डाक्टर संजय शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य बंतो कटारिया,  पूर्व विधायक लतिका शर्मा,  प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, वरिन्द्र गर्ग, जिला परिषद के चेयरमैन राजेश लाडी, यमुनानगर के चेयरमैन रमेश, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, प्रदेश सह प्रवक्ता संजय आहूजा, पूर्व चेयरमैन कृष्ण ढुल, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट आदि उपस्थित थे।

जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने चुटकी बजाकर कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया। आज कश्मीर को भी वही दर्जा प्राप्त है जो दूसरे राज्यों को प्राप्त है। आज हमारी सरकार ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाने का काम किया है। पुरानी विरासत को भव्य स्वरूप देने का काम भाजपा ने किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर 2024 में तैयार हो जाएगा। उज्जैन में महाकाल मंदिर, बद्रीनाथ, केदारनाथ का बदला स्वरूप आप देख रहे हैं।

  • जगाधरी की अनाज मण्डी में आयोजित गौरवशाली भारत रैली में राजनाथ सिंह बोले – जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे-राजनाथ सिंह
  • राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारा रक्षा तंत्र लगातार हो रहा है मजबूत-ओम प्रकाश धनखड़।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा व अनिल अग्रवाल ने भी रैली को किया संबोधित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29    जून   :

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। पहले हम सैन्य उपकरण दूसरे देशों से खरीदते थे, लेकिन आज हम दूसरे देशों में निर्यात कर रहे हैं। भारत अब ताकतवर बनता जा रहा है। भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो दुश्मन को सीमा के उस पार भी मार सकता है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस में एक नेता है, जहां भी जाते हैं, कहते रहते हैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। उन्होंने लोगों से पूछा क्या यहां नफरत की दुकान है? लोगों के मना करने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां उनकी मोहब्बत की दुकान लगने वाली नहीं है। श्री सिंह गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 9 साल पूरे होने पर यमुनानगर के जगाधरी की अनाजमंडी में आयोजित अंबाला लोकसभा की गौरवशाली भारत रैली को संबोधित कर रहे थे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों पर कोई ध्यान नहीं देता था, लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत को ध्यान से सुनता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से भारत मजबूत हुआ है और 2027 तक भारत तीन टॉप अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल हो जाएगा। मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों में भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी बढ़ी है। उरी और पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि मोदी जी ने दस मिनट के अंदर फैसला लिया और हमारे जवानों ने स्ट्राइक करके आतंकियों को उनकी जमीन पर मार गिराया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री को ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री बॉस कह कर बुलाता है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं और पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति उनके पैर छू कर आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि किसी देश के राष्ट्र अध्यक्ष के द्वारा पैर छूना कोई छोटी बात नहीं है। ये केवल प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत और भारतवासियों का सम्मान है। श्री सिंह ने कहा कि मॉर्गन स्टेनली नाम की एक फाइनेंशियल फर्म है जिसने 2013 में कुछ देशों का नाम लिया था जिनकी माली हालत लडख़ड़ाई हुई है, उसमें भारत का नाम भी था। अब वहीं मॉर्गन स्टेनली फर्म भारत की आर्थिक ताकत का देखकर अचंभित है और कहती है कि इस बात की संभावना है कि 2027 तक भारत टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में शामिल हो जाएगा।  

राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने चुटकी बजाकर कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया। आज कश्मीर को भी वही दर्जा प्राप्त है जो दूसरे राज्यों को प्राप्त है। आज हमारी सरकार ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाने का काम किया है। पुरानी विरासत को भव्य स्वरूप देने का काम भाजपा ने किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर 2024 में तैयार हो जाएगा। उज्जैन में महाकाल मंदिर, बद्रीनाथ, केदारनाथ का बदला स्वरूप आप देख रहे हैं।

हरियाणा के बारे में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी मैं इस क्षेत्र में आता हूं तो मुझे बेहद खुशी होती है। इसकी एक वजह यह भी है कि यह किसानों की धरती है और मैं भी एक किसान परिवार से हूं। खेलों के क्षेत्र में हरियाणा ने भारत का मस्तक उंचा किया है। हरियाणा को खेलों में देश की राजधानी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत को पहला ओलंपिक मेडल दिलाने वाली कर्णभ मल्लेश्वरी भी यमुनानगर से ही रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सभी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरी है। इन 9 सालों में हर जनमानस में मोदी सरकार ने विश्वास पैदा किया है। मोदी जी ने एक सभा में कहा था कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा और उन्होंने यह करके दिखा दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है।  भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में तेजी से बढ़ी है। भारत की फौजों ने चीन को भी अपने शौर्य का परिचय दे दिया है। पूरा विश्व महसूस करता है कि पहली बार भारत ने सीना खोलकर अपने स्वाभिमान की रक्षा की है, यह भारत की यह ताकत और हैसियत मोदी के नेतृत्व में बनी है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले जनता में राजनीतिक विश्वास का संकट पैदा हो गया था। दूसरी पार्टियां बड़े-बड़े दावे और वादे करती थी लेकिन पूरा करने में पीछे हट जाती थी। तब भाजपा ने इस विश्वास के संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार किया। भाजपा जो कहती है वो करती है। पहले की सरकारें घोटालों की सरकारें थी।  घोटालों के आरोप में उनके मंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी। 9 साल बाद कोई व्यक्ति मोदी सरकार पर उंगली नहीं उठा सकता।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना की वैक्सीन भारत में बनी। खुद प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में जाकर वैज्ञानिकों का मनोबल उंचा किया और कहा कि वैक्सीन का निर्माण भारत में ही होना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका जैसा ताकतवर देश के नागरिकों को दो डोज भी नहीं मिल सकी और भारत में सभी लोगों को दो से तीन डोल लगी है। इतना ही नहीं हमारी सरकार ने वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा पर चलते हुए 100 से अधिक देशों को वैक्सीन दी।

जगाधरी की अनाज मंडी में आयोजित रैली में उमड़ा सैलाब, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया भाग, अतिथियों ने सफल रैली के लिए मंत्री कंवरपाल व भाजपा जिला अध्यक्ष की जुगलबंदी की कि सहराना

जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित भारत गौरवशाली रैली में करीब 20 हजार लोग पहुंचे, इस रैली को सफल बनाने के लिए मंत्री कंवरपाल व भाजपा जिला अध्यक्ष की जुगलबंदी सफल रही। अतिथियों ने भीड़ देखकर उनकी सराहना की। रैली में पहुंचने वाले सभी कार्यकर्ता  खुश थे। रैली की सफलता के बाद सभी कार्यकर्ताओं को भोजन के पैकेट भी वितरित किए। सभी स्थानीय नेताओं के चेहरे पर रैली की सफलता की मुस्कान देखी गई।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रक्षा, किसानी, शिक्षा जैसे हर क्षेत्र में की तरक्की : मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हरियाणा की धरती पर पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा ने रक्षा, शिक्षा, किसानी जैसे हर क्षेत्र में तरक्की की है। प्रधानमंत्री ने सारे विश्व में भारत का नाम ऊंचा उठाया है। हालात ये हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति उनसे आटोग्राफ मांगते हैं तो आस्ट्रेलिया के पीएम उन्हें बॉस कहते हैं। एक प्रधानमंत्री ने तो उनके पैर तक छुए हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जबकि कुछ लोग विदेशो में जाकर छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। धारा-370 को दोबारा लगाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आम लोगों को आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी अनेकों योजनाओं से लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले चुनावों में पहले से ज्यादा वोट, ज्यादा सांसदों और ज्यादा मजबूती से सरकार बनाएगी।

9 वर्ष में हुए अनेकों विकास कार्य : मंत्री कंवरपाल

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के यमुनानगर पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया। रैली के दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सरकार बनाई तो उन्होंने चुनाव से पहले हिसाब देने की बात कही थी। इसी 9 वर्ष के हिसाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आए हैं। उन्होंने कहा कि 9 वर्ष के कार्यकाल में अनेकों विकास कार्य हुए हैं। इसमें कैंसर अस्पताल हो, एनएच-34, वार मेमोरियल, मेडिकल कॉलेज, मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल, आईटीआई जैसे 33 विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने 9 वर्ष में 33 से ज्यादा बड़े विकास कार्य किए हैं, कांग्रेस अपने राज में हुए 3 विकास कार्य भी गिनवा दे तो बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को साढ़े 9 हजार करोड़ का मुआवजा दिया। इसके साथ-साथ एकमुश्त 1100 करोड़ माफ किए। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज दे रही है। 24 घंटे बिजली दी जा रही है। मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर बात पर विरोध कर रही है, जीएसटी पर विरोध, रफाल खरीद पर विरोध, वैक्सीन पर विरोध, यहां तक की सर्जिकल स्ट्राइक पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

इस दौरान यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, अम्बाला विधायक असीम गोयल, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री कर्णदेव कम्बोज, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, यमुनानगर मेयर मदन चौहान, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, भाजपा जिला प्रभारी धुम्मन सिंह किरमच, भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, भाजपा यमुनानगर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, अम्बाला जिलाध्यक्ष राजेश बतोरा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, प्रदेश सह प्रवक्ता संजय आहूजा, पूर्व चेयरमैन कृष्ण ढुल, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट और अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।