ई – टेंडरिंग निति ग्रामीण विकास को ठप करने का काम करेगी,फैसले को तुरंत खारिज करे सरकार : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

                        आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि सरकार का ई -टेंडरिंग व राईट टू रिकॉल नीति लागू करने का फैसला ग्रामीण क्षेत्रों का विकास रोकने व भ्रष्टाचार का केन्द्रीयकरण करने का काम करेगा।

                        बुटर ने बताया कि सरकार की इस निति के चलते जहां सरपंचो को अनदेखा किया जा रहा है वहीं ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा मिलेगा। कर्मवीर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन पहले ही परेशान है वहीं इस प्रकार के फैसले गांव के लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन है।

                        उन्होंने बताया कि सरपंच पद के चुनाव परिणाम के उपरांत पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के दिए गए बयान और वर्तमान में सरकार द्वारा लागू किया गया यह तानशाही फरमान एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार यह भली भांति जानती है कि पंचायती राज चुनाव में जनता ने मतदान भाजपा के विरोध में किया है और इसी कारण प्रदेश सरकार सरपंचों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।

                        बुटर ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर ई टेंडरिंग से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रही है।  कर्मवीर सिंह ने कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से इस फैसले को वापस लें अन्यथा आम आदमी पार्टी सरपंचों के प्रतिष्ठा और अधिकारों के लिए सरपंचों के साथ बड़ा आंदोलन करेगी।

                        आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर ग्रामीणों के हकों पर डाका नहीं डालने देगी। आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से सरपंच एसोसिएशन के साथ इस नीति को वापिस करने की मांग का समर्थन करते हैं।

आम आदमी पार्टी लीगल सेल की हुई बैठक,युवा सम्मेलन का दिया न्यौता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

                        जिला बार रूम जगाधरी में आम आदमी पार्टी लीगल सेल के जिलाध्यक्ष मांगेराम पवार के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पर आम आदमी पार्टी युवा के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा को आमंत्रित किया गया।

                        इस मीटिंग में युवा के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने 22 तारीख दिन रविवार को होने वाले युवा हुंकार सम्मेलन में सभी को आमंत्रित किया। उन्होंने उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों को अपने साथ अधिक से अधिक युवा अधिवक्ताओं और अन्य लोगों को भी आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ने का आह्वान किया।

                        छिंदा ने बताया कि इस युवा हुंकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में युवा प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी अरुण हुड्डा पहुंच रहे हैं। इस बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे और भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

                        इस मौके पर एडवोकेट अजय शर्मा एक्स प्रेसिडेंट लीगल सेल एडवोकेट अशोक वाली एडवोकेट देवेंद्र कंबोज एडवोकेट अवधेश कुमार वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट संदीप कुमार एडवोकेट नरेश कोचर एडवोकेट किरण गुरमीत एडवोकेट सोनिया रोहिल्ला आदि उपस्थित रहे।

बेस्ट विधायक का खिताब पाने वाले राजेश नागर को ब्राह्मण महापंचायत प्रमुख शांडिल्य ने किया सम्मानित

ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास पर हुआ तिगांव से विधायक राजेश नागर का जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला  –  21 जनवरी :

                                    फरीदाबाद जिला के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश नागर को हरियाणा विधानसभा में खुफिया रिपोर्ट के बाद बेस्ट विधायक का अवार्ड दिया गया। राजेश नागर को बेस्ट विधायक का अवार्ड मिलने पर ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने राजेश नागर का अपने अम्बाला शहर निवास पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, वरूण शर्मा, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, कश्यप शर्मा सहित एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

                        वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें गर्व है कि 2014 में जब राजेश नागर तिगांव से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से राजेश नागर को समर्थन दिया था और उनके पक्ष में 50 से ज्यादा जनसभाएं की थी। यही नहीं राजेश नागर के पक्ष में जब देश के गृह मंत्री अमित शाह फरीदाबाद में रैली करने आए उस वक्त भी गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से राजेश नागर को समर्थन दिया था। 

                        वीरेश शांडिल्य ने बेस्ट विधायक का अवार्ड मिलने पर राजेश नागर को भगवान परशुराम की प्रतिमा व दोशाला देकर सम्मानित किया और साथ ही ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से अमित शाह से मांग की है कि गुज्जर नेता ईमानदार विधायक राजेश नागर को हरियाणा की कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएं। क्योंकि यह वायदा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी तिगांव की जनता से किया था। शांडिल्य ने कहा कि राजेश नागर जैसे विधायक हरियाणा का गर्व है और जो उन्हें बेस्ट विधायक का अवार्ड मिला है, यह भाजपा और भाजपा सरकार के लिए भी गर्व की बात है।

                         शांडिल्य ने बताया कि सीआईडी विभाग की तरफ से 9 बिंदुओं के आधार पर बेस्ट विधायक का अवार्ड राजेश नागर को मिला है, जिसमें पहला पार्टी और राष्ट्र के नाम पर समर्पण, दूसरा कट्टर ईमारदारी, तीसरा समय का पाबंध, चौथा मधुर भाषी, पांचवां सहिष्णुता, छठा विजिनरी माइंड, सातवां कार्यदक्षता, आठवां क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का सम्मान और अधिकारियों पर पकड़ और नौंवा पद एवं गोपनीयता की शपथ का पालन करने पर बेस्ट विधायक का अवार्ड दिया गया है ।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर क्षेत्र का करेंगे विकास : परमजीत चँगनौली

  • परमजीत सिंह चँगनौली ने वार्ड नं 4 के लोगों का आभार व्यक्त किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

                        जिला यमुनानगर के वार्ड नं 4 से भारी बहुमत से विजयी हुई जिला परिषद सदस्य गुरजीत कौर के पति एवं प्रतिनिधि परमजीत सिंह चँगनौली व उनके साथियों ने वार्ड नंबर 4 के 35 गांवों व कस्बा बिलासपुर में घर घर जाकर जनता का आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई। इस बारे में जानकारी देते हुए परमजीत सिंह चँगनौली ने बताया कि भारी बहुमत से हुई उनकी जीत का श्रेय स्थानीय जनता को जाता है क्योंकि जनता के स्नेह और विश्वास से उनकी जीत संभव हुई है।

                        परमजीत सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में 35 गांव के साथ-साथ बिलासपुर कस्बा भी शामिल हैं जो कि एक बहुत बड़ा क्षेत्र माना जाता है। इस दौरान उन्होंने अपने साथियों सहित प्रत्येक घर में मिठाइयां बांटी और जनता का आभार जताया। उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता की अहम भूमिका है और अपने मत का सही ढंग से प्रयोग करना प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने कहा कि यहां के सभी लोगों ने अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाया और भारी बहुमत देकर उन्हें विजय घोषित किया है।

                        परमजीत सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जो वादे जनता से किए हैं वह उन्हें पूरा करवाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वार्ड नंबर 4 के लोगों ने उन पर विश्वास जताया है वह इस विश्वास को कायम रखते हुए जनता की अपेक्षाओं के अनुकूल काम करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात निष्ठा व ईमानदारी से विकास कार्यों को बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों ने अपने अपने गांव की समस्याएं भी उनके समक्ष रखी है जिनका समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा।

                        परमजीत ने कहा कि स्थानीय लोगों की इन सभी समस्याओं और माँगो को स्थानीय प्रशासन व सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उनके क्षेत्र के विकास के लिए रणनीति तैयार की जा रही है जिसके अनुसार भविष्य में विकास कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर लोगों ने गुरजीत कौर और परमजीत सिंह को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी यह सहयोग व स्नेह इसी प्रकार बना रहेगा। 

ई टेंडरिंग के विरोध स्वरूप सरपंचों ने बड़ागुढ़ा बीडीपीओ कार्यालय में गेट पर ताला लगा कर दिया धरना, 

आल सरपंच एसोसिएशन ब्लाक बड़ागुढ़ा की कार्यकारिणी का किया गठन

  1. प्रधान            :                  सुखविंद्र 
  2. उप प्रधान       :                  लखविंद्र 
  3. कैशियर         :                  बलवीर सिंह मनोनित 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 20 जनवरी :

                        खंड बड़ागुढ़ा के सरपंचों ने शुक्रवार को बड़ागुढ़ा खंड कार्यालय में जमा होकर ई टेंडरिंग व अपनी मांगों को लेकर खंड कार्यालय के अन्दर वाले गेट को ताला लगाकर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की । धरना प्रदर्शन में शामिल स्टेट सरपंच एसोसिएशन की उपप्रधान व खंड नाथूसरी चौपटा की सरपंच एसोसिएशन प्रधान संतोष बैनीवाल ने उपस्थित सरपंचों से कहा ग्राम पंचायत को गांव की सरकार माना गया है ।

                        पंचायत का चुनाव भी विधानसभा चुनाव की तरह होता है और विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन के बाद राज्य सरकार को जो अधिकार मिले हैं , उसी तर्ज पर छोटी सरकार को भी अधिकार मिले है । दुखद बात यह है कि बड़ी सरकार तो अपने अधिकार सलामत रखना चाहती है लेकिन छोटी सरकार के अधिकारों पर कैंची चला रही है । जो सहन करने योग्य नहीं है । उन्होंने कहा कि यदि ई टेंडरिंग ज्यादा फायदेमंद है तो 2 साल पहले जब गांवों का काम सरकार के अधीन आया तब सरकार सारे काम ई टेंडरिंग से करवाकर इसका प्रयोग कर लेती । लेकिन तब अपने चहेतों को ठेके देने से लाभ पहुंचाने के लिए लाखों के काम टुकड़ों में मैनुअल तरीके से करवाए गए और गांवों में छोटी सरकार का गठन होते ही सरकारी ई टेंडरिंग ले आई । सरपंच दड़बा संतोष बेनीवाल सहित उपस्थित सरपंचों ने ऐलान किया कि जब तक सरकार ई टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल जैसे मनमाने फैसले वापस नहीं लेती और पंचायत एक्ट 1994 के तहत सभी अधिकार देने व सरपंच को पावर की कोई लिमिट हटाने की मांग नहीं मानती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा ।

                        सूचना पाकर बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी निरीक्षक बिक्रम सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचा और उपस्थित सभी को समझा बुझाकर शांत किया । धरना प्रदर्शन में शामिल  सभी को अपने संबोधन में स्टेट सरपंच एसोसिएशन की उप प्रधान सरपंच संतोष बेनीवाल ने कहा कि समस्त सरपंच एकजूट होकर रहें। उन्होंने सर्वसम्मति से आल सरपंच एसोसिएशन ब्लाक बड़ागुढ़ा की कार्यकारिणी बनाने के लिए कहा। तत्पश्चात उपस्थित सभी सरपंचों में से प्रधान सरपंच सुखविंद्र सिंह बीरु वाला गुढ़ा, महासचिव सरपंच जसमीत कौर पत्नी प्रगट सिंह थिराज , उप प्रधान सरपंच लखविंद्र सिंह झिड़ी,  सरपंच बलवीर सिंह पक्का शहीदां कैशियर , उप प्रधान सरपंच सुनीता रानी पत्नी  राकेश ढिढारिया फतेहपुरिया नियामत खां मनोनीत किया और उन्होंने अपने हकों को लेकर संघर्ष करते हुए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी का आभार जताया और उन्हें हकों को लेकर संघर्ष करते हुए कार्यकारिणी सदस्यों को हर संभव सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया ।

                        इस दौरान बड़ागुढ़ा ब्लाक के सरपंचों द्वारा ई टेंडरिंग व अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल सरपंच पृथ्वी सिंह दौलतपुर खेड़ा,

सरपंच कर्मजीत सिंह रंगा, सरपंच अश्वनी मैहता किराड़कोट,  बंसी लाल बप्पां सरपंच प्रतिनिधि , सुखविंद्र कौर सरपंच बड़ागुढ़ा, सरपंच मनजीत सिंह भादड़ा, सरपंच जगजीत सिंह कमाल, सरपंच मक्खन सिंह लहंगेवाला, सरपंच अजायब सिंह मत्तड़, सरपंच आर पी सिंह फग्गू, सरपंच दर्शन सिंह मुंशी रोड़ी, सरपंच सुखपाल सिंह सूरतिया, सरपंच नरेश कुमार शेखूपुरिया , सरपंच राहुल खाई शेरगढ़ , सरपंच मुख्तयार सिंह भागसर , सरपंच कपिल कुमार ढाबां, सरपंच मनोज कुमार बुर्ज कर्मगढ़, सरपंच सतपाल सहारणी, भगवंत सिंह  ,गुरमीत सिंह  आदि सहित  अनेक गांवों के सरपंच व प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

सरकार ई-टेंडरिंग के नाम पर पंचायतों के अधिकार छीनकर अफसरों को देना चाहती है – दीपेंद्र हुड्डा

  •     सरपंचों की मांग जायज है हम उनका पूर्ण समर्थन करते हैं – दीपेंद्र हुड्डा
  •     अगर पंचायतों को अधिकार ही नहीं देने थे तो चुनाव की क्या जरुरत थी – दीपेंद्र हुड्डा
  •     सरकार के फैसले से गांवों में विकास पूरी तरह ठप हो जायेगा और भ्रष्टाचार बढ़ेगा- दीपेंद्र हुड्डा
  •     सरपंचों से गांव में विकास कार्य करवाने का अधिकार छीनना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  – 20 जनवरी  :  

                   सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज जींद मिनी सचिवालय पर ई-टेंडरिंग के विरोध में चल रहे सरपंचों के धरने पर पहुंचे। उन्होंने ई-टेंडरिंग के नाम पर पंचायतों से अधिकार छीनकर अफसरों के हवाले करने के कदम का विरोध करते हुए सरपंचों की मांग का पूर्ण समर्थन किया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर पंचायतों को अधिकार ही नहीं देने थे तो चुनाव कराने की क्या जरुरत थी। सरकार के इस फैसले से न सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ेगा बल्कि पंचायतें अपने स्तर पर गली-नाली तक नहीं बनवा पायेंगीए जिससे गांव का विकास पूरी तरह ठप हो जायेगा। दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से यह फैसला अविलम्ब रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार पंचायतों को अफसरशाही का गुलाम बनाना चाहती है। सरपंचों से गांव में विकास कार्य करवाने का अधिकार छीनना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है।

                   दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार गांवों में विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही है। मात्र दो लाख की धनराशि से गांव का विकास नहीं हो सकता है। क्योंकि जमीनी स्तर पर पंचायतें ही गांव के विकास को गति देती हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार अफसरों के माध्यम से चुने हुए सरपंचों से गांव में विकास कार्य करवाने का अधिकार छीनकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार कर रही है। ई-टेंडरिंग व्यवस्था गांव को विकास से वंचित करने और भ्रष्टाचार का केंद्रीकरण करने का सीधा जरिया है। यही कारण है कि प्रदेश भर में सरपंच धरना प्रदर्शन कर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

                   उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम, नगर पालिकाएं, बी एंड आर, खनन आदि समेत सभी सरकारी विभागों में ई-टेंडरिंग लागू है। लेकिन मौजूदा सरकार में कोई ऐसा विभाग नहीं बचा जिसमें भ्रष्टाचार चरम पर न हो। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा-जजपा सरकार सरपंचों को ईमानदारी व पारदर्शिता का पाठ न पढ़ाए। शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, खनन घोटाला, भर्ती घोटाला, धान घोटाला, सफाई घोटाला समेत दर्जनों घोटालों की लंबी लिस्ट है। जिसमें आज तक किसी भी जिम्मेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 6 में नवग्रह और गणेश जी की मूर्ति स्थापित

पंचकूलाडेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 19 जनवरी :

                        लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 6 में वीरवार को नवग्रह और गणपति जी की मूर्ति स्थापित की गई। हवन और पूजन के बाद पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापित की। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर और मंदिर के पैटर्न कुलभूषण गोयल ने सभी को मूर्ति स्थापित होने पर शुभकामनाएं दी।

                        कुलभूषण गोयल ने बताया कि नवग्रह का अर्थ है नौ ग्रह। नवग्रह में भगवान सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु शामिल हैं। इनका हमारे जीवन में विशेष महत्व रहता है। पिछले काफी समय से मंदिर में नवग्रह स्थापित करने का प्रस्ताव था।

                         इस अवसर पर विक्रम भौजिया,चेयरमैन विजय धीर, पैटर्न कुलभूषण गोयल, महासचिव संदीप सिंगला, वित्त सचिव हरगोबिंद गोयल, महिला मंडल से तारा गुप्ता, उर्मिल धीर, उर्मिल सहगल, अंजू गोयल मौजूद रहे। 

देश के खिलाड़ियों द्वारा कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे संगीन आरोपों की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो  –  दीपेंद्र हुड्डा

  •          भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए और आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हो – दीपेंद्र हुड्डा
  •          ये कोई साधारण घटना नहीं है बल्कि खेल जगत् की भयंकर दुर्घटना है- दीपेंद्र हुड्डा
  •          इतनी बड़ी घटना के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार चुप क्यों है – दीपेंद्र हुड्डा
  •          भारत सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खिलाड़ियों को न्याय दिलाए – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़19 जनवरी 

                   हरियाणा कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज कहा कि देश के खिलाड़ियों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगाये गये आरोपों की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करे और खिलाड़ियों को न्याय दिलाए। उन्होंने मांग करी कि संगीन आरोपों को देखते हुए आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हो और सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में समयबद्ध तरीके से करायी जाए। क्योंकि, ये कोई साधारण घटना नहीं है, खेल जगत् की भयंकर दुर्घटना है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए और किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने आज अपने आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार के आरोप लगाये गये हैं वो किसी एक खिलाड़ी द्वारा व्यक्तिगत रूप से नहीं लगाये गये हैं बल्कि जो खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से देश के लिये मेडल जीतकर ला रहे हैं वो आज अपने मान-सम्मान, करियर को दांव पर लगाकर देश के सामने गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार चुप क्यों है? देश के हर नागरिक के दिल में सरकारों की चुप्पी चुभ रही है। उन्होंने देशवासियों से अपील करी कि वो अपने खिलाड़ियों के मान-सम्मान के लिये आगे आएं। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों के साथ हैं और जब तक खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलेगा हम सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज़ उठाने का काम करेंगे।

                        सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल का दिन देश के खेल जगत् के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद रखा जायेगा। कल से लेकर आज तक का घटनाक्रम कोई छोटी बात नहीं है। इससे ज्यादा गंभीर संकट खेल जगत पर देश के इतिहास में कभी नहीं आया। इस कांड ने खेल जगत् में देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है। देश की धरोहर, देश की शान हमारे खिलाड़ी हमारे पहलवान जिन्होंने लगातार भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है आज उन्हें धरने पर बैठना पड़ रहा है, ये गहरी चिंता का विषय है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे खेल और खिलाड़ियों का सम्मान बरकरार रहे। दीपेंद्र हुड्डा ने इतने गंभीर मामले में अबतक हरियाणा सरकार की चुप्पी पर हैरानी जताते हुए कहा कि ये खिलाड़ी हमारी माटी के लाल हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार इनके साथ इतना घोर अन्याय होता देखकर कैसे चुप रह सकती है? उन्होंन यह भी कहा कि करीब 15 दिन पहले एक अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता महिला खिलाड़ी द्वारा हरियाणा के खेल मंत्री पर इसी प्रकार के गंभीर आरोप लगाये गये हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ज्यादा शर्मनाक बात हो नहीं सकती।

                        उन्होंने कहा कि आज सारा देश सरकार की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है कि क्या वो कोई कार्रवाई करेगी या बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बसों और ट्रकों के पीछे लिखने तक ही सीमित है? यदि ऐसे ही चलता रहा तो देश का कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को खेल के मैदान में उतारने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि खिलाड़ी कल से धरने पर बैठे हैं मगर अब तक न तो केंद्र सरकार के किसी मंत्री ने और न ही हरियाणा सरकार से किसी ने जाकर उनकी सुध ली। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी तो हम सड़क हो या संसद हो या विधान सभा हो हर मंच पर खिलाड़ियों के साथ खड़े रहेंगे।

पंचकूला में खेल विभाग कार्यालय का घेराव करेगी एनसीपी : दूहन

हरियाणा वासी दुविधा में बेटियों को खिलाड़ी बनाएं या भाजपा नेताओं से बचाएं डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  – 19 जनवरी :                           खेल विभाग में महिला खिलाडिय़ों के साथ हो रही यौन शोषण की घटनाओं व फैली अनियमितताओं के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पंचकूला में खेल विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना देने का ऐलान किया है।                         राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने एक ओलंपियन महिला खिलाड़ी की इज्जत पर हाथ डाला। संदीप सिंह पर कार्रवाई करने की बजाए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुलेआम उन्हें बचाया। आज संदीप सिंह मामला दर्ज होने के बावजूद खुलेआम घूम रहे हैं।                         मनोहर सरकार ने एक अपराधी मंत्री बना रखा है। सोनिया दूहन ने कहा कि अब विनेश फौगाट समेत कई महिला खिलाडिय़ों ने कुश्ती संघ में अनियमितताओं व यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खेल मंत्री होने के नाते हरियाणा की बेटियों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए था लेकिन सत्ता के नशे में चूर मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर भी चुप हैं।                         सोनिया दूहन ने कहा कि हरियाणा खेल विभाग खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने की बजाए महिला खिलाडिय़ों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहा है। इसके विरोध में एनसीपी द्वारा पंचकूला स्थित खेल विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। दूहन ने कहा कि इस बारे में विस्तृत कार्यक्रम का ऐलान हरियाणा की खापों व अन्य संगठनों से बातचीत करके किया जाएगा।

 

22 जनवरी को यमुनानगर में युवा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे आप के युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा : छिंदा          

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 जनवरी :
                 

                        आम आदमी पार्टी युवा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि आम आदमी पार्टी युवा के प्रदेश अध्यक्ष  अरुण हुड्डा 22 जनवरी को यमुनानगर के कैंप क्षेत्र में स्थित सुरेंद्रा हाई स्कूल में युवा हुंकार सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे हैं। इस युवा सम्मेलन में युवाओं को आने वाले समय में अपने अधिकारों के लिए किस प्रकार आवाज उठानी है और अधिकारों के सरंक्षण को लेकर अरुण हुड्डा प्रेरित करेंगे।

                        प्रेसवार्ता के दौरान अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष आदर्श पाल गुर्जर और वरिष्ठ आप नेता चौधरी रणधीर सिंह एवं इंद्राजपाल उपस्थित रहे। रघुबीर सिंह छिंदा ने बताया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा उपस्थित होंगे और सभी के द्वारा युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा का पहली बार यमुनानगर में पहुंचने पर स्वागत व अभिनन्दन किया जाएगा। रघुवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान 2023 और 2024 के आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा शामिल युवा वर्ग को अरुण हुड्डा के मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए जिम्मेदार दी जाएगी। इस प्रेसवार्ता में पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है और देश का उज्ज्वल भविष्य पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते तय हो चुका है।

                        छिंदा ने कहा कि इस सम्मेलन को सफ़ल बनाने के लिए जिला आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहेंगे।