राष्ट्र निर्माण के कार्र्यों में सक्रिय योगदान दें : नांगरू


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 जनवरी :

                         आयकर विभाग, सिरसा द्वारा आयकर भवन सिरसा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आयकर अधिकारी सुरेश नांगरू द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान की ससम्मान प्रस्तुति की गई।

                        इस अवसर पर आयकर अधिकारी सुभाष चंद्र, देवेन्द्र गोदारा, अन्य कर्मचारी राकेश कुमार, बलराम, रोहित कुमार, बृजेश, सुधीर, सर्वमित्र,  शुभम सहित सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी विपिन सेठी,  एम.एल. लूना एवं निरीक्षक सरोज गाबा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में नांगरू ने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्र  निर्माण के कार्यो में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

                         समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में  विभाग के कर्मचारियो एवं बच्चों ने देश भक्ति गीत, भाषण एवं कविताओं को प्रस्तुत करके अमर शहीदों की बलिदानी पर प्रकाश डाला। समारोह में आजादी में शहीदो की बलिदानी पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण उपरांत समारोह को भारत माता के जयघोष के साथ सम्पन्न किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल शॉप संचालकों को दिए कड़े निर्देश

  • पूरी वेरीफिकेशन के बाद ही बेचें सिम व मोबाइल फोन’
  • थोड़ी सी लापरवाही बन सकती है परेशानी का सबब: डॉ. अर्पित जैन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा – 28 जनवरी :

                   मोबाइल शॉप संचालक विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें तथा पूरी पहचान के बाद ही सही आईडी पर मोबाइल फोन व सिम बेचे। आपकी थोड़ी सी लापरवाही भी आपके लिए परेशानी का सबब यहां तक की गले की फांस बन सकती है। इसलिए दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक के बारे में सही जानकारी हासिल करने के बाद ही उसे सिम जारी करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान मोबाइल शॉप संचालकों को संबोधित करते हुए दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई बार मोबाइल शॉप संचालक बिना किसी वेरीफिकेशन के ऐसे लोगों को सिम जारी कर देते हैं, जो किसी अपराधिक वारदात को अंजाम दे देते हैं, और फिर वह मोबाइल शॉप संचालक के लिए भी परेशानी बन जाती है।

                        उन्होंने कहा कि कोई भी मोबाइल शॉप संचालक फर्जी बिल ना काटे तथा पूरे दस्तावेज प्राप्त होने के बाद ही सिम जारी करें। सभी मोबाइल शॉप संचालकों से कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला पुलिस के साइबर सेल के इंचार्ज के साथ एक व्हाट्सएप बनाएं। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी रणजीत सिंह व उसकी टीम ने सभी मोबाइल शॉप संचालकों को इस दिशा में विस्तार से जानकारी दी तथा महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

मौसम की मार से खराब हुई सरसों का जल्द मुआवजा दे सरकार –  हुड्डा

  • कई सीज़न से रुका पड़ा है किसानों का मुआवजा, सरकार ने डकारे सैंकड़ों करोड़ रुपये- हुड्डा
  • सरकार के संरक्षण में किसानों के पैसों पर चांदी कूट रही हैं बीमा कंपनियां- हुड्डा
  • आज तक किसानों को नहीं मिली भावांतर भरपाई और फसल विविधिकरण की राशि- हुड्डा 
  • बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा के किसान को कर्ज में डुबोया, पूरे देश से ढाई गुना ज्यादा कर्ज- हुड्डा
  • कांग्रेस सरकार में हरियाणा कृषि विकास में था अव्वल, आज कर्ज के मामले में अग्रणी- हुड्डा
  • धान और गेहूं घोटाले को दबाकर बैठी सरकार, आजतक नहीं हुई कार्रवाई- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 28 जनवरी:

                        पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरसों के किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि पाले की मार से पूरे प्रदेश में 70-90 प्रतिशत तक फसल खराब हो चुकी है। लेकिन अभी तक बीजेपी-जेजेपी सरकार ने न तो गिरदावरी करवाई और न ही मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार बिना देरी किए किसानों की मदद के लिए आगे आए।

                        हुड्डा ने याद दिलाया कि 2020 की खरीफ फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसान आज तक कई जगह धरनारत हैं। पिछले कई सीजन से या तो किसानों को मुआवजे की नाम मात्र की राशि थमा दी जाती है या मुआवजा बिलकुल ही नहीं मिलता। इस तरह सरकार और बीमा कंपनियां किसानों का सैंकड़ों करोड़ रुपया डकार चुकी है। हर सीजन में बीमा कंपनियों को प्रीमियम देने के बाद भी किसानों के हाथ खाली रहते हैं। जबकि बीमा कंपनियां हरियाणा से 40 हजार करोड़ से ज्यादा का भारी-भरकम मुनाफा कमा चुकी हैं। सरकार के संरक्षण में किसानों के पैसों पर बीमा कंपनियां चांदी कूट रही हैं।

                        नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने बाजरे को भावंतर भरपाई योजना के तहत खरीदने का ऐलान किया था। लेकिन ना तो किसानों को फसल की एमएसपी मिली और ना ही अभी तक भावांतर के तहत उनके नुकसान की भरपाई की गई। उनका सरकार की तरफ 120 करोड़ रुपया आज भी बकाया है।

                        इसी तरह सरकार द्वारा फसल विविधिकरण के तहत धान छोड़कर मक्का उगाने पर किसानों को 7 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया था। वह भी किसानों को आज तक नहीं मिला। धान से लेकर गेहूं घोटाले में आजतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। 4 जिलों में 42 हजार मीट्रिक टन गेंहू सड़ने का मामला आज भी पेंडिग हैं। जांच के लिए बनाई गई कमेटी को 30 दिनों में रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई करनी थी। लेकिन आज 80 दिन बीत जाने के बावजूद नतीजा शून्य है।

                        भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की इन्हीं नीतियों व भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश का किसान बर्बादी की कगार पर है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट अनुसार आज देश के हर किसान परिवार पर औसतन 74 हजार 121 का कर्ज है। जबकि हरियाणा के किसान पर उससे लगभग ढ़ाई गुणा ज्यादा 1 लाख 82 हजार रुपये कर्ज है। कांग्रेस सरकार के दौरान जो हरियाणा कृषि एवम विकास के मामले में अव्वल था, वह आज कर्ज के मामले में अग्रणी राज्यों में शुमार है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधार्थियों के साथ सुना व देखा पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        हरियाणा हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से बेहद स्नेह करते है ,विधार्थियों के वार्षिक इगजाम होने वाले है उसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा की यह कार्यक्रम उन्होंने राजकीय वरिष्ठ कन्या उच्च विधालय सब्जी मंडी यमुनानगर में विधालय की छात्राओं व अध्यापकों के साथ देखा व सुना, पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों को बताया की परीक्षा का तनाव अपने ऊपर हावी ना होने दे,मानसिक रूप से मजबूत होकर अपनी तैयारी करे ,अपने आप को बिना मतलब के नम्बरों की भाग दौड में शामिल ना हो,अपना पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर केन्द्रित करे,बहुत सी चीजे आपके पढ़ाई करने मे आगे आएगी ,आप सभी को अपना ध्यान इधर उधर भटकने नही देना है,आप अपना पूरा योगदान अपने आप को सक्षम बनाने में लगाए सफलता आपके कदम चूमेगी, विधार्थियों के परिवार के सदस्य भी बच्चों पर बेमतलब का दबाव ना बनाए ब्लकि उसका हौंसला बढाए।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विधार्थियों को बेहद लाभ होता है,बच्चे भावनात्मक रुप से मजबूत बनते है व विधार्थियों को लगता है कि उनके मन की बात कोई सुन रहा है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा की गई परीक्षा पर चर्चा एक ऐतिहासिक कदम है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे बच्चों से बात की है ,यह एक सकारात्मक सोच है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सरकारी विधालयो के परिणाम अच्छे आ रहे है व इस बार ओर अधिक अच्छे आएंगे, सरकारी विधालयो में नवनीतम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

                        इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कोशिक,जिला उप शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान, पार्षद सुरेंद्र शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

खादी पहनने से बढ़ता है आत्मविश्वास : मीतू सलूजा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में खादी को प्रमोट करने के लिए फैशन डिजाइनर मीतू सलूजा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन को खादी की पोशाक पहनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान जहां शादी की पोशाक को लेकर आधुनिक परिधानों की प्रदर्शनी लगाई गई वही मॉडल राहुल व रजनी द्वारा खादी के परिधान पहनकर यह दिखाने का प्रयास किया गया कि खादी में भी हम अन्य परिधानों को पछाड़कर अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं। खादी पहनते हैं मनुष्य में आत्मविश्वास बढ़ने लगता है और उसे गर्व की अनुभूति होती है कि वह स्वदेशी परिधानों से जुड़ा हुआ है।

                        सलूजा ने बताया क्या इन दिनों लोगों का रुझान खादी की तरफ अधिक बढ़ रहा है। अब खादी केवल नेताओं तक ही सीमित नहीं रही बल्कि आजकल के युवा भी खादी को पसंद कर रहे हैं और लगातार खाद्य को पहन कर स्वदेशी अपनाने का गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सजी संवरी के माध्यम से वे खादी के प्रमोशन के लिए काम कर रहे हैं।

                        उन्होंने बताया कि आजकल हर युवा व युवती खादी को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य में कई श्रेणियों में उपलब्ध है जो व्यक्ति जिस प्रकार की क्षमता रखता है उसी के अनुसार वह खादी अपना सकता है। हर श्रेणी के लिए खादी उपलब्ध है।

श्रीनगर की ओर बढ़ चले हैं कदम, लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही लेंगे दम – दीपेंद्र हुड्डा

  •          कश्मीर की बर्फीली ठंड में राहुल गांधी के साथ दीपेंद्र हुड्डा भी भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट में चलते नजर आये
  •          हिन्द महासागर से लेकर हिमालय तक ये यात्रा अपने मकसद में कामयाब हुई – दीपेंद्र हुड्डा
  •          हर प्रदेश में मिला व्यापक जनसमर्थन, नफरत फैलाने वाली शक्तियां हुई कमजोर, देश भर में गया मोहब्बत से रहने का संदेश – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 25 जनवरी :

                        बेतहाशा महंगाई, रिकार्डतोड़ बेरोजगारी और नफरत मिटाने का संकल्प लिये देश भर में क्रांति की अलख जगा रहे राहुल गांधी के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूरी मजबूती से डटे हुए हैं। कश्मीर की बर्फीली ठंड में राहुल गांधी के साथ दीपेंद्र हुड्डा भी भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट में पदयात्रा करते नजर आये। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हिन्द महासागर से लेकर हिमालय तक इस यात्रा ने सारे देश को वैचारिक रूप से मोहब्बत के धागे में पिरोकर एक कर दिया है। हर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिला और देश में नफरत फैलाने वाली शक्तियां कमजोर हुई हैं। ठंड के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा को जिस प्रकार से भारी समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि समाज में फैलायी जा रही नफरत के खिलाफ देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिये कन्याकुमारी से यात्रा की जो शुरुआत हुई थी, कश्मीर में भी उसको व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।  उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से उठे कदम कश्मीर की ओर बढ़ चले हैं और श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही दम लेंगे।

                        दीपेंद्र हुड्डा लगातार 2 दिनों से जम्मू और फिर कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा में टीशर्ट पहने पदयात्रा करते नजर आये। कश्मीर की बर्फीली सर्दी और जगह-जगह बारिश, भूस्खलन के कारण यात्रा में बाधा भी आ रही है। कन्याकुमारी से चली भारत जोड़ो यात्रा जिन-जिन राज्यों से होकर गुजरी लगभग हर राज्य में पहुंचकर दीपेंद्र हुड्डा ने पदयात्रा में अपनी भागीदारी की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चाहे बर्फीली सर्दी हो, ओले पड़ें या भूस्खलन हो भारत जोड़ने का हमारा संकल्प अडिग है। इस यात्रा से देश भर में मोहब्बत से रहने का संदेश गया है।

बहुमत न होने के बावजूद सत्ता हथियाने की अपनी पुरानी आदत के चलते भाजपा बार बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है : योगेश्वर शर्मा

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  पंचकूला – 24 जनवरी :

                        आज आम आदमी पार्टी(आ.आ.पा. ) का कहना है कि बहुमत न होने के बावजूद सत्ता हथियाने की अपनी पुरानी आदत के चलते भाजपा बार बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पार्टी का कहना है कि नई दिल्ली नगर निगम चुनावों में भाजपा से अपना 15 साल पुराना गढ़ ढह जाने का दुख बर्दाश्त नहीं हो रहा है, यही वजह है कि भाजपा वहां 151 वोटों का बहुमत होने के बाद भी आम आदमी पार्टी का महापौर न बन पाये इसके लिए तरह तरह के ओछे हथकंडे अपनाकर चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचा रही है तथा महापौर का चयन नहीं होने दे रही।

                         आज यहां जारी एक ब्यान में आ.आ.पा. के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि  भाजपा का लोकतंत्र में कतई विश्वास नहीं है। इसी लिए तो वह जनादेश का बार बार अपमान करती है तथा छलबल से सत्ता पर काबिज होने का प्रयास करती है फिर चाहे विधानसभा के चुनाव हों अथवा नगर निगम के चुनाव। उन्होंने कहा कि इसका ताजा उदाहरण आज का दिल्ली का नगर निगम में महापौर का चुनाव कार्यक्रम कहा जा सकता है।

                        उन्होंने कहा कि भाजपा को पता था कि उसके पास बहुत नहीं है मगर सत्ता की भूख के चलते भाजपा के नेता आज नगर निगम में कब्जा करने के लिए लाठी डंडों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को लेकर आये थे। क्या किसी सदन में ये देखा है ? लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

                        उन्होंने कहा कि क्या भाजपा डरा-धमकाकर जबरदस्ती एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी की पार्टी है और उसके चुने हुए प्रतिनिधि एमसीडी में भाजपा का डंडा लोकतंत्र चलने नही देंगे।

                        उन्होंने कहा कि संवैधानिक तरीका यह है कि पहले चुनाव जीतकर आए पार्षदों को शपथ दिलाई जाए, बाद में मनोनीत पार्षदों को। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा महापौर के चुनाव से भाग रही है,क्योंकि उसे पता है कि आप का महापौर बनते ही हर उस काम में तेजी लाई जाएगी जो बीजेपी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज नहीं तो कल महापौर तो आप का ही बनेगा क्योकि बहुमत उसके पास है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो बार बार इस तरह के हथकंडे अपना कर समय ले रही है ताकि आप के पार्षदों को तोड़ा जा सके उसके यह मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।

हरियाणा को बैक गियर में चला रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा 

  • मौसम की मार से 60% तक सरसों हुई खराब, किसानों को मिले जल्द मुआवजा- हुड्डा
  • सरकार ने किया शिक्षा का बंटाधार, कॉलेजों में टीचर्स के 4500 पद खाली- हुड्डा
  • हाईकोर्ट ने खोली सरकार की फर्जी पारदर्शिता की पोल, लगाया 1 लाख का जुर्माना- हुड्डा
  • पीपीपी डाटा की गोपनीयता सुनिश्चित करे सरकार, डाटा का ना हो राजनीतिक इस्तेमाल या दुरुपयोग- हुड्डा 
  • कांग्रेस सरकार बनने पर पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी होगी खत्म- हुड्डा
  • भारत जोड़ो यात्रा के बाद ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के लिए कांग्रेस तैयार- उदयभान
  • ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के लिए बैठक में लगाई जाएगी सभी की जिम्मेदारियां – उदयभान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 जनवरी :  

                   पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हरियाणा को बैक गियर में चला रही है। क्योंकि 2014 से पहले जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन और विकास में नंबर वन था, उसे बीजेपी ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध में नंबर वन बना दिया। हुड्डा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

                        इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि सरपंचों पर ई-टेंडरिंग थोपकर सरकार पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर कर रही है। पंचायतों और गांव के प्रति सरकार का नकारात्मक रवैया तभी स्पष्ट हो गया था जब उसने बार-बार चुनाव को टाला था। आखिरकार कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुए और जनता के वोटों से सरपंच चुने गए। लेकिन अब सरकार उन्हें काम नहीं करने देना चाहती। इसलिए उन्हें ई-टेंडरिंग के जंजाल में फंसा दिया गया। इसी तरह पिछले 2 साल से पीआरआई की ग्रांट भी नहीं दी जा रही।

                        नेता प्रतिपक्ष सरकार पर शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्कूलों के साथ कॉलेजों में भी टीचर्स का टोटा है। प्रदेश के कॉलेजों में स्वीकृत करीब 8000 पदों में आधे से ज्यादा 4500 पद खाली पड़े हैं। उन्होंने खाली पड़े पदों पर जल्द व पारदर्शी तरीके से भर्ती की मांग की।

                        उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने एकबार फिर इस सरकार की फर्जी पारदर्शिता की पोल खोल दी है। कंट्री एंड प्लानिंग विभाग में हुई जूनियर ड्राफ्ट्समैन की भर्ती में धांधली साबित हो गई है। इसलिए कोर्ट ने एचएचएससी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सरकार भर्ती घोटालों का ठीकरा सिर्फ एचएसएससी या एचपीएससी पर नहीं फोड़ सकती। सरकार के संरक्षण बिना इतने बड़े और बार-बार घोटाले संभव नहीं हैं। 

                        भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौसम की मार झेल रहे सरसों किसानों के लिए मुआवजे की मांग की।  पाले के चलते सरसों की 60 फ़ीसदी तक फसल खराब हो चुकी है। लेकिन अब तक सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी और मुआवजे के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। हुड्डा ने एक बार फिर सरकार से गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को उनकी फसलों का उचित रेट देने के लिए जो कोशिश शुरू की थी, बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद उसपर ब्रेक लगा दी।

                        उदाहरण के तौर पर कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में गन्ने के रेट को 117 से 310 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचाया। इस दौरान रेट में 165% यानी हर साल 17% की बढ़ोतरी हुई। लेकिन बीजेपी ने अपने अब तक के सवा 8 साल के कार्यकाल में कुल 17% ही बढ़ोतरी की है। यानी कांग्रेस के 1 साल और बीजेपी के सवा 8 साल की बढ़ोत्तरी बराबर है।

                        हुड्डा ने पहलवानों द्वारा कुश्ती संघ व उसके अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए मामले में उनका और दीपेंद्र का नाम घसीटा। कानूनी सलाह-मशवरा करने के बाद उनपर मानहानि का मुकदमा करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के खेल मंत्री पर लगे आरोपों की भी निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मंत्री के पद पर रहते यह जांच संभव नहीं है। इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

                        पूर्व मुख्यमंत्री ने दोहराया कि गठबंधन सरकार ने जनता को परेशान करने के लिए उसपर परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी को थोपा है। जबकि इसके जरिए इकट्ठा किए गए डाटा की गोपनीयता सुनिश्चित नहीं की गई। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि इस डाटा का कोई राजनीतिक इस्तेमाल या दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी के जरिए सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के अलावा कोई काम नहीं किया। कांग्रेस सरकार बनने पर पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी को बंद किया जाएगा।

                        इससे पहले चौधरी उदयभान ने पत्रकारों को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारत जोड़ा यात्रा को ऐतिहासिक सफलता मिली। भीषण ठंड के बावजूद हर जगह यात्रा में जनसैलाब उमड़ा और पानीपत की रैली में लाखों लोगों ने हाजिरी दर्ज करवाई। इसके लिए वो प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हैं।

                        चौधरी उदयभान ने बताया कि अब कांग्रेस हरियाणा में कांग्रेस 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने जा रही है। इसको लेकर 25 जनवरी दोपहर 2 बजे प्रदेश कार्यालय में पार्टी की बैठक होगी। बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह अभियान 2 महीने तक चलेगा। उन्होंने ने बताया कि इस अभियान के तहत कांग्रेस बूथ, ब्लॉक, गांव और जिले तक जाएगी। हर जिले में 1-1 जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा।

                        चौधरी उदयभान ने कांग्रेस द्वारा बीजेपी की कुनीतियों पर तैयार चार्जशीट का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस इस चार्जशीट को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचाएगी।

पंजाब में गदरी देशभक्तों और बब्बर अकालियों की स्मृति में एक विश्वविद्यालय बनाया जाए : साहिब थिंड

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 24 जनवरी :

                        गदरी देशभक्तों और बब्बर अकालियों की स्मृति में एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए। ये मांग प्रो. मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन (कनाडा) के संस्थापक साहिब थिंड आज यहां चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने पंजाब सरकार को एक पत्र भी लिखा है। थिंड ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन (कनाडा) तीन दशकों से अधिक समय से देशभक्तों की विरासत, पंजाबी संस्कृति और मातृभाषा को संरक्षित करने के लिए समर्पित है। यह संगठन उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण एशिया सहित कई देशों में सक्रिय है।

                        संस्था द्वारा पिछले 30 वर्षों से गदर आंदोलन, बब्बर अकाली आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं की याद में सरे (बीसी, कनाडा) में प्रतिवर्ष गदरी बाबाओं की याद में मेला लगाया जाता है। यह संस्था ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा किये जा रहे अन्याय के विरुद्ध न्याय पाने के लिए निरन्तर संघर्ष कर रही है तथा यह पंजाब की महान क्रान्तिकारी एवं बलिदानी ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण के लिए पंजाब सरकार से मांगे करते हुए कहा कि गदरी देशभक्तों और बब्बर अकालियों की स्मृति में एक विश्वविद्यालय बनना चाहिए, ग़दर आन्दोलन, बब्बर अकाली आन्दोलन, कीर्ति आन्दोलन और स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित आन्दोलनों के इतिहास को विद्यालयों और महाविद्यालयों में एक अलग और विशेष विषय के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए, शहरों, सड़कों, चौराहों और अन्य संस्थानों के नाम जो अंग्रेजी शासन के दौरान ब्रिटिश अधिकारियों के नाम पर रखे गए थे, और जो अभी भी अस्तित्व में हैं, उन्हें तुरंत स्वतंत्रता धारकों के नाम में बदल दिया जाना चाहिए।

                        इसके अलावा स्वतन्त्रता आन्दोलन के क्रान्तिकारियों के गाँवों, नगरों तथा नगरों में विद्यालयों, सड़कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों का नाम संबंधित देशभक्तों के नाम पर रखा जाए। गदर आंदोलन, बब्बर अकाली और स्वतंत्रता संग्राम के देशभक्तों और शहीदों के घरों, गलियों या इमारतों को पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्मारकों के रूप में बनाए रखा जाना चाहिए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पंचकूला की गरीब जनता के बीपीएल कार्ड काटने के विरोध में

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 24 जनवरी :

                        पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा हरियाणा सरकार द्वारा जो परिवार पहचान पत्र के माध्यम द्वारा आज तक जो राशन कार्ड बनाये जा रहै है ओर जो पहले से राशन कार्ड बी.पी.एल. ए.ए.वाई कार्ड बने हुए थे उनको रद्द कर दिया है क्योंकि परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय छोटे छोटे बच्चों, विकलांग,विधवा, बुढ़ापा पैंशन लेने वालों की भी आय अधिक दिखाई गई है ग़रीब परिवारों की परिवार पहचान पत्र में आय कभी अधिक कभी कम ऐसे ही हरियाणा सरकार की बेवसाईड पर दर्शाई जा रहा है सरकार की ग़लतियों का ख़ामियाज़ा गरीब लोगों को भुगतना  पड़ रहा है।

                        सी.एस.सी सेंटर के संचालक द्वारा लोगों के बिना पुछे अपनी मन मर्ज़ी से इनकम कम ज़्यादा कर दी गई है ओर आय को सही तरीक़े से सत्यापित नहीं की गई है यह भी एक कारण है कि गरीब परिवारों के ए.ए.वाई,बी.पी.एल, कार्ड जो रद्द किए गये हैं हरियाणा सरकार इस की उच्च स्तरीय जाँच करवाए व सरकार इन गरीब परिवारों की आय सत्यापित करवाकर उनके ए.ए.वाई, बी पी एल.कार्ड जल्द बनाए।

                        पार्षद पंकज  ने कहा है की राजीव कालोनी, इन्द्रा कालोनी में गरीब मज़दूर लोग रहते हैं व दिहाड़ी मज़दूरी करके व कोठियों में ग़रीब महिलाएँ झाड़ु पोछा करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है इन गरीब लोगों के राशन कार्ड कटने से दो वक़्त की रोटी खाने से मजबूर हो रहै है।

                        लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी  ने बताया सी एस सी सेंटर वाले परिवार पहचान पत्र में आय ठिक करने ,बी पी एल कार्ड निकालने के लिए आम जनता से बहुत अधिक राशी वसुल रहै है इसकी उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाए ।

                        खाद्य पूर्ति विभाग पचकुलां द्वारा बी. पी . एल कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए ग़लत डिपू होल्डर का नाम दर्ज किया गया है कालका, पिजोरं, नाडा साहब के डिपू होल्डरों के नाम लिखा गया है जिस कारण बी.पी.एल कार्ड अपने डिपू होल्डर से राशन लेने में काफ़ी परेशानी हो रही है।

                        इस मोके पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी.,पार्षद पंकज, भिम यादव,पवन कुमार,इसरार अली,बिलो,सुनयना,मनजीत कौर ,पुष्पा ,गेंदों,सोमपाल , अमीत, व अन्य।