लोगों को जहाज से पहले सडक़ चाहिए : रमेश चुघ


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :


                         इनेलो के जिला प्रवक्ता रमेश चुघ ने कहा कि आम जनता को हवाई जहाज से पहले सडक़ चाहिए है, लेकिन सरकार व प्रशासन ने हठधर्मिता दिखाते हुए वैकल्पिक रास्ता बनाए बिना एयरपोर्ट से होकर जाने वाला हिसार-बरवाला रोड बंद कर दिया है। इससे सरकार की नीयत साफ हो जाती हे।

                        उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में रोड बंद किए जाने को लेकर भारी रोष है।  उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के इस गलत निर्णय के खिलाफ अनेक गांवों के लोगों को मजबूरन धरना देना पड़ रहा है।

                        उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के रोड बंद करने के निर्णय से अनेक गांवों का हिसार से सीधा संपर्क खत्म हो जाएगा और इन गांवों के लोगों को हिसार आने के लिए दूसरे गांवों से घुुम कर आना पड़ेगा। जिसके कारण उनके लिए हिसार की दूरी काफी अधिक बढ़ जाएगी।

                        उन्होंने सरकार व प्रशासन को रोड बंद करने के फैसले को वापस लेने और वैकल्पिक रास्ता बनाने के बाद ही इस रोड को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इनेलो ग्रामीणों के साथ खड़ी है।

HPSC भर्तियों में खेल कोटा खत्म करके सरकार दिखाया अपना खेल व खिलाड़ी विरोधी चेहरा – हुड्डा

  •          खाली पड़े पदों को खत्म करने की बजाय उनपर भर्तियां करे सरकार- हुड्डा
  •          देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हरियाणवी युवाओं को सताना बंद करे बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
  •          अभ्यार्थियों पर नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया ना थोपे एचपीएससी- हुड्डा
  •          योग्य अभ्यार्थियों को भर्ती से वंचित व पदों को खाली रखना है 50% क्राइटेरिया का मकसद- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि एचपीएससी की भर्तियों में खेल कोटा खत्म करके बीजेपी-जेजेपी ने अपना खेल व खिलाड़ी विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। अब तक खिलाड़ियों को एचपीएससी की भर्तियों में 3% कोटा मिलता आया है। लेकिन एचपीएससी द्वारा निकाली गई 95 पदों की नई भर्ती में इस कोटे को समाप्त कर दिया गया। हुड्डा ने कहा कि किसान, जवान और पहलवान यानी खिलाड़ी हरियाणा की पहचान हैं। हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके सम्मान और प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति बनाई गई थी। साथ ही खिलाड़ियों को सभी नौकरियों में 3% कोटा दिया गया था। लेकिन बीजेपी जेजेपी सरकार ने इस कोटे को खत्म कर दिया। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इसका कड़ा विरोध करेगी।

                        हुड्डा ने अलग-अलग महकमों में 2 साल से खाली पड़े पदों को खत्म करने वाले सरकार के फैसले का भी विरोध किया है। उनका कहना है कि हरियाणा के युवा पहले से ही देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हैं। सरकारी विभागों में 1.82 लाख पद खाली पड़े हैं। लेकिन भर्ती करने की बजाए बीजेपी-जेजेपी सरकार पदों को ही खत्म करके युवाओं पर सितम ढहा रही है। सरकार बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाले इस फैसले को वापिस लेकर फौरन खाली पदों पर भर्ती करे। अगर मौजूदा सरकार ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस सरकार बनने पर सभी खाली पदों पर पक्की भर्तियां करके उन्हें भरा जाएगा।

                        हुड्डा ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्तियों में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया का भी विरोध किया। उनका कहना है कि एचपीएससी ने सामान्य वर्ग पर 50 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों पर 45 प्रतिशत का क्राइटेरिया लागू करके भर्ती प्रक्रिया को मजाक बना दिया है। इसका मकसद योग्य अभ्यर्थियों को भर्ती से वंचित करना और पदों को खाली रखना है। एडीओ भर्ती का उदहारण देते हुए उन्होंने बताया कि 600 पदों के लिए निकली भर्ती के इंटरव्यू में सिर्फ 57 अभ्यार्थियों ने ही क्वालिफाई किया। इनमें से 7 को इंटव्यू में बाहर कर दिया गया। आखिर में 600 पदों की भर्ती में सिर्फ 50 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और 550 पद खाली रह गए।

                        अपनी ऐसी ही कारगुजारियों पर पर्दा डालने के लिए सरकार और भर्ती संस्थाएं लगातार युवाओं के साथ बिना सिर-पैर के प्रयोग कर रही है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया के साथ एचपीएससी ने हर प्रश्न के उत्तर में पांचवा ऑप्शन भी जोड़ा है, जो भरना अनिवार्य है। अगर किसी ने पांचों में से कोई भी ऑप्शन नहीं भरा तो अभ्यर्थी के अंक काटे जाएंगे। इसके पीछे सरकार ने वजह बताई कि कुछ अभ्यर्थी जानबूझकर अपनी आंसर शीट खाली छोड़ देते हैं, जिसे बाद में भरा जाता है। यानी सरकार खुद मान रही है कि पिछले 8 साल से एचपीएससी की भर्तियों में इस तरह की धांधलियां होती आई हैं। भर्ती संस्थाओं में बैठे लोग लाखों रुपये लेकर खाली आंसर शीटों को भरते हैं और नौकरियों की सौदेबाजी करते हैं।

                        अबतक सामने आए भर्ती घोटालों की जांच में कई बार खाली आंसर शीट की छोड़ने वाली बात सामने आ चुकी है। लेकिन सरकार ने तमाम घोटालों को दबा दिया। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने भर्ती में धांधली साबित होने पर एचएसएससी को 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन गठबंधन सरकार इससे कोई सबक लेती दिखाई नहीं दे रही।

                        भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एचपीएससी की वेटनरी सर्जन भर्ती में जमकर गड़बड़झाला हुआ है। अभ्यार्थियों ने पेपर लीक से लेकर प्रश्न गलत होने तक के आरोप लगाए। वेटरनरी सर्जन की भर्ती में 26-28 सवालों के उत्तर गलत पाए गए। लेकिन परिक्षाओं के प्रश्नपत्र में कमीशन द्वारा की गई गड़बड़ियों को ठीक करवाने के लिए अगर अभ्यार्थी गुहार लगाते हैं तो उनसे प्रति प्रश्न 200 रुपये लिए जाते हैं। यानी कमीशन की गलतियों की भरपाई अभ्यार्थियों से करवाई जा रही है। जबकि सरकार को पेपर सेट करने वाले लोगों और कमीशन में बैठे उनके आकाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन ऐसा करने की बजाए कमीशन व सरकार युवाओं को प्रताड़ित करने में लगे हैं।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व एटीएफआई सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की धमकी

धमकी देने वाले के खिलाफ अम्बाला शहर थाना में 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला – 08 फरवरी :

                         डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को फोन पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी जिसकी सूचना वीरेश शांडिल्य ने पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से देखते हुए अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने एसएचओ अम्बाला सिटी राम कुमार को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और थाना अम्बाला शहर में वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शांडिल्य आज अपने पालिका विहार स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके मोबाइल पर धमकी मिली और धमकी देने वाले की प्रोफाइल फोटो पर खालिस्तान का झंडा लगा हुआ था। शांडिल्य ने बताया कि धमकी देने वाले ने संत गुरमीत राम रहीम व उन्हें गालियां व अपशब्द कहे और संत गुरमीत राम रहीम को सुधीर सूरी की तरह मौत के घाट उतारने की धमकी दी और धमकी देने वाले ने वीरेश शांडिल्य को कहा कि जिस दिन जगतार सिंह हवारा बाहर आ गया, उस दिन तू भी नहीं बचेगा।

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके दफ्तर पर 4 फरवरी 2023 को भी उनकी हत्या के लिए नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया, जिस पर 4 फरवरी को ही अम्बाला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी नकाबपोश हमलावर और गाड़ी चलाने वाला सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुए। शांडिल्य ने कहा कि अभी उनकी हत्या की साजिश के तहत हमला हुए को 48 घंटे नहीं हुए थे कि उन्हें फिर धमकी मिली कि जिस दिन हवारा बाहर आ गया, तू बचेगा नहीं और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम भी सुधीर सूरी की तरह मौत के घाट उतार दिया जाएगा। शांडिल्य ने कहा कि वह व उनका परिवार सुरक्षित नहीं है। अभी भी पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है और उनके निवास और दफ्तर पर कोई सुरक्षा नहीं है। जो उनकी हत्या होने के संकेत दे रहा है। यहां तो अपराधी सुरक्षा में लोगों को मार देते हैं। उसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस उनकी सुरक्षा में चूक कर रही है और उनकी सुरक्षा में हाईकोर्ट ने 2018 में आदेश दिए थे, उस पर भी पुलिस चूक कर रही है। वहीं शांडिल्य ने कहा वैसे तो ना तो वह खुद और ना डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन गीदडभकियों से डरने वाले है ना डरेंगे पर पुलिस को इस बारे चूक नहीं बरतनी चाहिए । शांडिल्य ने कहा पुलिस की चूक के कारण कोई अप्रिय घटना ना हो इसको पुलिस सुनिश्चित करें

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनकी हत्या खालिस्तानी समर्थक, भिंडरावाला समर्थक, हवारा समर्थक, गैंगस्टर तो कर ही सकते हैं बल्कि इनकी आड़ में भूमाफिया भी उनकी हत्या की साजिश रच सकते हैं। शांडिल्य ने एक बार फिर दोहराया कि 4 फरवरी को उनकी हत्या की मंशा रखते हुए हमला हुआ, पुलिस उस पर इस बात को लेकर जांच करें कि वीरेश शांडिल्य की हत्या से किसको फायदा पहुंचना था और क्या कारण है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद भी गृह मंत्री अनिल विज के जिला में आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। शांडिल्य ने कहा कि आज उन्होंने अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव भारत, मुख्यमंत्री हरियाणा, गृह मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव, गृह सचिव हरियाणा, डीजीपी हरियाणा, आईजी अम्बाला, एसपी अम्बाला, डीएसपी मुख्यालय अम्बाला, एसएचओ अम्बाला सिटी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनकी सुरक्षा को लेकर उनकी सुरक्षा की कैटेगिरी निर्धारित की जाएं ।

                        चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर हमला: बैरिकेड तोड़े; तलवार-डंडों से पीटा

                        चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर हमला:बैरिकेड तोड़े; तलवार-डंडों से पीटा; सिख कैदियों की रिहाई की कर रहे थे मांग पंजाब के मोहाली में सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी बुधवार को उग्र हो गए। चंडीगढ़ में घुसने को लेकर उनकी पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ।

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 08 फरवरी :

                        सिख कैदियों की रिहाई के लिए मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर मटौर बैरियर के पास बैठे प्रदर्शनकारियों ने बुधवार शाम बैरीकेड्स तोड़कर चंडीगढ़ में प्रवेश करने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछार और आंसू गैंस छोड़े। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने तलवार और डंडे लेकर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की गाडय़िों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस जवानों ने जान बचाने के लिए गाडय़िां पीछे की तो प्रदर्शनकारी पीछा करते हुए सैक्टर-51/52 विभाजित सड़क तक आ गए। मौका संभालने के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगवाई गई। रिजर्व फोर्स आने के बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने काबू पाया और एक दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारियों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला पुलिसकर्मियों समेत 52 से ज्यादा जवान घायल हुए, जिन्हें सैक्टर-16 अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

                        मोहाली के वाईपीएस चौक के पास एक महीने से प्रदर्शन चल रहा है। कौमी इंसाफ मोर्चा के समर्थक मांगों को लेकर तीन दिन से प्रदर्शनकारी पंजाब के मुख्यमंत्री आवास जाना चाहते थे। बुधवार को भी कई लोगों के जत्थे ने चंडीगढ़ में दाखिल होने की कोशिश की। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की। देखते ही देखते चंडीगढ़-मोहाली सीमा हिंसा का मैदान बन गई और पुलिस के साथ झड़प हुई।

                        पुलिसकर्मियों ने डंडे चलाए तो प्रदर्शनकारी भी उन्हें पीटने लगे। वाटर कैनन के साथ समर्थकों को रोकने की कोशिश भी हुई। ऐसे में भीड़ ने गुस्सा दिखते हुए तलवारें और डंडे तक निकाल लिए। प्रदर्शन के दौरान पथराव भी किया गया। इस बीच पुलिस का सुरक्षा कवच प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया और चंडीगढ़ की सीमा में घुस गए। यह देखकर पुलिसकर्मी गाड़ियों को मौके पर छोड़ पीछे हट गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को तोड़ दिया।

                        चंडीगढ़-पंजाब बार्डर पर मोहाली गुरुद्वारा अंब साहिब के पास सैकड़ों सिख प्रदर्शनकारी सात जनवरी से कौमी इंसाफ मोर्चा के तहत धरना और रोष मार्च कर रहे हैं। चंडीगढ़ में एंट्री की कोशिश में इनका पुलिस से टकराव भी हो रहा है। वहीं मोर्चा को पंजाब के साथ साथ यूपी के किसानों यूनियन द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए और कुछ निहंगों को एक गिरे हुए पुलिसकर्मी पर हमला करते देखा गया। उधर, पुलिस द्वारा पानी की बौछार और पथराव के बाद आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों के शीशे तोड़ दिए और एक बार बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए लेकिन मोर्चे के नेतृत्व ने उनसे लौटने की अपील की इसलिए वे वापस मोर्चे पर लौट आए। घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

                        कौमी इंसाफ मोर्चा के नेताओं ने यह भी कहा गया कि बाहर से आए कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस और जत्थे पर पथराव किया।

इससे माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं बुधवार को सिद्धू मूसेवाला की माता के आने से भी कुछ युवाओं में जोश आया था। इसके चलते कुछ ऐसे नारे भी लगाए गए जो पक्के मोर्चा के हक में नहीं थे।

 
                        जानकारी के अनुसार, झड़प में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। जीएमएसएच-16 में करीब 15 पुलिसकर्मियों को भर्ती किया गया है, जिसमें से दो-तीन को गंभीर चोटें भी आई हैं। अधिकतर को खरोंचें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर बुधवार को घर भेज दिया गया। घायलों में आरएएफ के जवान भी हैं, जिनके सिर, हाथ, पैर और शरीर पर चोट के निशान हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ पुलिस की गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसमें पुलिस की वज्र व वरुण वाहन, जिप्सी, स्कॉर्पियो आदि शामिल हैं।

                        मौके पर चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीन रंजन भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो हुआ है, पंजाब के इलाके में है। इसलिए इतने सारे लोग इन हथियारों के साथ यहां तक कैसे पहुंचे। ये सोचने का विषय है। कहा कि वह पंजाब पुलिस के साथ संपर्क में हैं। बताया कि तीन दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की थी कि वह सीएम आवास की तरफ जाना चाहते हैं। पुलिस की तरफ से उन्हें बताया गया कि चंडीगढ़ में धारा-144 लगी हुई है। सीएम आवास का इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। इसलिए वहां पर किसी भी तरह के प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी जा सकती है। इसके बावजूद बुधवार को दोपहर 12-एक बजे के आसपास करीब 1000 व्यक्ति बैरिकेड के पास आए। शुरू में थोड़ी देर तक उन्होंने बातचीत की। इसके बाद अचानक उग्र हो गए और उन्होंने बैरिकेट्ड को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की।

 
                        डीजीपी प्रवीर रंजन ने कहा कि बुधवार को जो लोग थे उनमें से कईयों के पास हथियार थे जिनमें डंडे, तलवार व अन्य कई खतरनाक हथियार थे। जब पुलिस ने रोका तो अचानक उन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट आई। पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और रोकने की कोशिश की लेकिन पीछे से एक और जत्था आया। उस जत्थे में घोड़े भी थे, जिनके पास हथियार थे और उन्होंने सीधे आकर तलवारों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि आज जो हुआ उसके लिए कौमी इंसाफ मोर्चा पूरी तरह से जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने पंजाब के साथ चंडीगढ़ को भी आश्वासन दिया था। कहा कि इस मामले में उन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होंगे, जो इसमें शामिल थे। चंडीगढ़ पुलिस के पास बहुत सारी वीडियो और फोटोग्राफ हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

राहुल, कांग्रेस, यूपीए को पीएम मोदी ने खूब सुनाई खरी-खरी, जानें खास बातें

                        पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं। कइयों को यह बात समझने में देर लग जाएगी लेकिन भारत सप्लाई चेन के मामले में आगे बढ़ गया है। भारत मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित हो रहा है। दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे। 140 करोड़ देशवासियों के पुरुषार्थ और परिश्रम उपलब्धि उन्हें नजर नहीं आ रही। पिछले नौ वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप आए हैं। आज स्टार्टअप के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बहुत बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम देश की टियर-3 शहरों तक पहुंच चुका है। इतने कम समय में और कोरोना के विकट कालखंड में 108 यूनिकॉर्न बने। एक यूनिकॉर्न यानी छह-सात हजार करोड़ से ज्यादा का मूल्य। आज भारत दुनिया में मोबाइल बनाने में दूसरा बड़ा देश बन गया है। घरेलू विमान यात्रियों के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।

काका हाथरसी की पंक्तियां, दुष्यंत के शेर, जंगल की कहानी…

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/दिल्ली – 08 फरवरी :

                   पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को हार्वर्ड स्टडी का बड़ा शौक है। कोरोना काल में ऐसा ही कहा गया था। उन्होंन कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में केस स्टडी होगी। कल फिर सदन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बात हुई। बीते सालों में हार्वर्ड में एक बहुत अच्छी स्टडी हुई है और वो स्डटी है। स्टडी है ‘द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडिया कांग्रेस पार्टी’ ये स्टडी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हार्वर्ड ही नहीं बड़े-बड़े विश्वविद्यालय में स्टडी होनी ही होनी है। मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी स्टडी होनी है। कवि दुष्यंत कुमार की एक कविता की पंक्तियों का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने कहा कि तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। 

                        प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही अपने साथ बरकरार जनसमर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘इनकी गालियों को 140 करोड़ देशवासियों से गुजरना होगा. जनता के आशीर्वाद के सुरक्षा कवच को झूठ के शस्त्र से तुम कभी भेद नहीं सकोगे। तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीता है।’

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

                        पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘एक नेता के भाषण पर पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। कुछ लोग तो कह रहे थे कि ये हुई न बात. कुछ लोगों को नींद भी नहीं आई तो कुछ अभी तक सो रहे होंगे. ये कह कहकर हम दिल को बहला रहे हैं… वो अब चल चुके हैं… वो अब आ रहे हैं।’

                        पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां चर्चा में हर किसी ने अपने-अपने आकड़ें और तर्क दिए… अपनी रूचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है. देश इन सभी का मूल्यांकन करता है। यहां सबने अपनी रूची प्रवृत्ति के अनुसार यहा विचार रखे. सुनने पर पता चलता है किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है

                        पीएम मोदी ने अपने अभिभाषण में पाकिस्तान का नाम लिए उसके हालात का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब दुनिया में युद्ध से संकट है।  अड़ोस पड़ोस में भी अर्थव्यवस्था का संकट है। ऐसे में भारत 5वें स्थान पर है। ऐसे में कौन हिंदुस्तानी गर्व नहीं करेगा।  G20 की अध्यक्षता मिली, सभी भारतीयो को गर्व होगा. लेकिन मुझे अब लगता है कि 140 करोड़ लोगों में से ऐसे कौन लोग होंगे, जिन्हें इसका भी गर्व की जगह दुख है।’

                        पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई और यही नहीं 150 देशो को जहां जरूरत थी, वहां पहुचाई जब विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा था। देश बड़ी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा हैं, पहले सर्टिफिकेट नहीं ले पाते थे आज मोबाइल पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट मिल जाता हैं। भारत आज एक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा हैं। निराशा में डूबे हुए लोग इस देश की प्रगति से उभर नहीं पा रहे हैं।’

                        पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, ‘ये निराशा भी ऐसे नहीं आई है, इसके पीछे कारण है एक तो जनता का हुक्म, बार-बार हुक्म लेकिन साथ-साथ इस निराशा के पीछे जो अंर्तमन में पड़ी हुई चीज है। जो चैन से सोने नहीं देती है, क्या है? पिछले 10 साल में 2014 के पहले 2004- 14 में भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई थी। 10 साल में महंगाई डबल डिजिट रही, इसलिए कुछ अगर अच्छा होता तो निराशा और उभरकर आती है।’

                        पीएम मोदी ने 2जी, कोल स्कैम का भी जिक्र किया और कहा कि घोटालों के कारण दुनिया में देश बदनाम हुआ उन्होंने कहा कि ‘2004 से 2014 के दशक में देश का बहुत नुकसान हुआ. 2030 का दशक भारत का है. इनमें आतंक पर पलटवार करने का साहस नहीं था. देश के नागरिकों का 10 साल तक खून बहा ।’

                        पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र हमारी रगों में है। आलोचना होनी चाहिए, लेकिन इन्होंने नौ साल आरोप में गंवा दिए। चुनाव हार जाएं तो ईवीएम को दोष, भ्रष्टाचार की जांच हो तो एजेंसियों को गाली। इन्हें ईडी का धन्यवाद करना चाहिए कि उसने इन लोगों को एक मंच पर ला दिया है। जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए वह ईडी ने कर दिया।’

                        पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैंने कई बार सुना है। यहां कुछ लोगों को हारवर्ड का बड़ा क्रेज है। कोरोनाकाल में ऐसा ही कहा गया था कि भारत की बर्बादी पर हारवर्ड में केस स्टडी होगी। और फिर कल सदन में हारवर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी की बात हुई, लेकिन बीते वर्षों में वहां एक बहुत बढ़िया और महत्वपूर्ण स्टडी हुई। उसका विषय था- द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी। मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर हारवर्ड नहीं, बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है… और कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी अध्ययन होने वाला है।’

                        पीएम मोदी ने विपक्षी द्वारा लगाए गए आरापों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘इनकी गालियों को 140 करोड़ देशवासियों से गुजरना होगा। जनता के आशीर्वाद के सुरक्षा कवच को झूठ के शस्त्र से तुम कभी भेद नहीं सकोगे. तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीता है। कुछ लोग परिवार तबाह करने पर लगे हैं। समाज के वंचितों को वरीयता के संकल्प को लेकर हम चल रहे हैं।’

                        पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग हाल ही में लाल चौक पर तिरंगा फहराकर आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि आज आप किस तरह बिना किसी बाधा के घूम-फिर सकते हैं। उन्होंने 90 के दशक को याद करते हुए कहा था कि मैं भी गया था। लाल चौक पर झंडा फहराने का संकल्प लेकर निकला था तब आतंकियों ने विरोध में पोस्टर लगाए थे। तब हमने कहा था कि हम भी देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पिया है जो हमें रोकेगा। हम बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के आएंगे और तिरंगा फहराएंगे। फैसला लाल चौक पर होगा।’

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से देश आर्थिक रूप से हो रहा मजबूत : कैप्टन अभिमन्यु


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 08 फरवरी :


                        वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण ही देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कंगाली के कगार पर है, दुनिया के बड़े—बड़े देश आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लेकिन विश्व बैंक, आईएमएफ व दुनिया की सभी रेटिंग एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में एक चमकते हुए सूर्य व आशा की किरण के समान हैं।

                        कैप्टन अभिमन्यु आज नारनौंद हलके के गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान नारनौंद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने आजादी के अमृतकाल का पहला ऐसा बजट पेश किया है, जो हर वर्ग को भाया है। पत्रकारों द्वारा खेड़ी चौपटा के किसानों द्वारा मुआवजे की मांग पर दिए जा रहे धरने बारे पूछे जाने पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हो सकता है।

                         इस मामले में अधिकारी स्तर पर कोई कमी रही हो। जब वे खुद मंत्री थे तो उस समय किसानों को मुआवजा देने में किसी तरह की देरी नहीं की गई लेकिन अब देरी क्यों हो रही है, सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था बन रही चमकता सूर्य, देश हो रहा मजबूत

नारनौंद में रेलगाड़ी चलाने का सपना साकार होने का समय आ रहा नजदीक : कैप्टन अभिमन्यु

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 08 फरवरी :

                        वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण ही देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कंगाली के कगार पर है, दुनिया के बड़े—बड़े देश आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लेकिन विश्व बैंक, आईएमएफ व दुनिया की सभी रेटिंग एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में एक चमकते हुए सूर्य व आशा की किरण के समान हैं।

                        कैप्टन अभिमन्यु आज नारनौंद हलके के गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान नारनौंद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने आजादी के अमृतकाल का पहला ऐसा बजट पेश किया है, जो हर वर्ग को भाया है। बजट में गरीब, किसान, मजदूूर, छोटे उद्यमी व हर आम करदाता को लाभ देने वाला बजट है जो मील का पत्थर साबित होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राखी गढ़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने, नारनौंद में रेलवे लाईन शुरू करवाने व हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूर्ण होने का सपना भी अवश्य पूरा होगा और इसका समय आ रहा है।

                        पत्रकारों द्वारा खेड़ी चौपटा के किसानों द्वारा मुआवजे की मांग पर दिए जा रहे धरने बारे पूछे जाने पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हो सकता है, इस मामले में अधिकारी स्तर पर कोई कमी रही हो। जब वे खुद मंत्री थे तो उस समय किसानों को मुआवजा देने में किसी तरह की देरी नहीं की गई लेकिन अब देरी क्यों हो रही है, सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए । प्राकृतिक आपदा आने पर विशेष गिरदावरी व मुआवजा देने की एक नीति बनी हुई है, उसी अनुसार तुरंत राहत किसानों को दी जानी चाहिए। अधिकारियों को किसानों के प्रति हमदर्दीपूर्ण रवैये के साथ  एक सवाल के जवाब में उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने अनुभव के चलते विकासोन्मुखी व प्रदेश जनता को राहत देने वाला बजट पेश करेंगे।

आम आदमी पार्टी यमुनानगर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गौतम अडानी का पुतला फूंका गया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 फरवरी :

                        आज आम आदमी पार्टी की जिला इकाई द्वारा प्रधानमंत्री व अडानी का पुतला फूंका गया। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मांग रखी कि संसद में जेपीसी का गठन किया जाए संसद के लोकसभा व राज्यसभा दोनों सदनों में इस पर बहस करवाई जाए जिससे यह पता चल सके कि आज देश की अर्थव्यवस्था किस स्थिति में है। देश में एलआईसी व एसबीआई बैंक का कितना पैसा डूबा हुआ है यह पैसा देश की आम जनता का पैसा है जिससे पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। संसद के दोनों सदनों में बहस होने के बाद देश की जनता को यह पता चल सकेगा कि देश की आर्थिक स्थिति क्या है।

                        आम आदमी के पार्टी के वरिष्ठ नेता आदर्श पाल सिंह ने बताया कि मोदी व बड़े उद्योगपतियों की मिलीभगत से इस देश को लूटा जा रहा है। युवा नेता आम आदमी पार्टी रघुबीर सिंह छिंदा ने बताया कि आज उन्हें 4 दिन हो गए हैं,एलआईसी की पॉलिसी को सरेंडर किए हुए लेकिन अभी तक उसका पैसा मेरे अकाउंट में नहीं आया तो इससे जाहिर होता है कि किस तरह से गरीब जनता को पूंजीपतियों द्वारा लूटने का काम किया जा रहा है।

                        इस अवसर पर योगेंद्र चौहान,लक्ष्मण विनायक,रघुवीर सिंह छीदा,ललित त्यागी,शालू मल्होत्रा,अनुराधा,गगनदीप सिंह,राहुल भान,सुशील जैन,कुलविंदर राणा,जसपाल सिंह,लखविंदर सिंह लक्खा,प्रदीप काका पूर्व एमसी,कर्मवीर बुट्टर,राय सिंह,प्रीतम सिंह,इंद्रजीत सिंह,सतप्रकाश,जगमाल सिंह,रूपेश पलाका,शिव कुमार शास्त्री,पूजा नागरा,भीर सिंह, मांगेराम एडवोकेट,ईश्वर नंबरदार आदि पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

भाजपा द्वारा देश की जनता का पैसा पूंजीपतियों के हवाले करना अलोकतांत्रिक : कर्मवीर सिंह बुटर

 देश को बेचने की साजिश को सफ़ल नही होने देंगे : कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 फरवरी :

                   आम आदमी पार्टी के द्वारा जिला सचिवालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया गया और पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने अडानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बुटर ने बताया कि मोदी सरकार ने देश नही बिकने दूँगा उद्घोष के विपरीत काम करते हुए देश की जनता की मेहनत की कमाई को पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है। आज देश को बेचने की रणनीति मोदी सरकार द्वारा तैयार कर ली गई है।

                        कर्मवीर सिंह ने कहा कि एसबीआई बैंक और एलआईसी में जमा लोगों के खून पसीने की जमापूंजी को अडानी जैसे पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के मायने बदल चुके हैं, वर्तमान में सीधे तौर पर तानशाही दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के अनुसार अडानी ग्रुप की 4 कंपनियां 24 जनवरी के बाद से 50 फीसदी से ज्यादा और तीन कंपनियां 30 फीसदी से ज्यादा डूब चुकी है। जिनमें एक कंपनी का मार्केट कैप 60 फीसदी से ज्यादा डूब चुका है। अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट आने की वजह से एलआईसी को लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के नुकसान हो चुका है।

                        उन्होंने बताया कि एलआईसी और एसबीआई में जमा देश की जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा अडानी को बांटा जा रहा है देश की सरकारी सम्पत्ति को चंद घरानों पर गिरवी रखा जा रहा है। बुटर ने कहा कि इससे पहले भी देश के कई पूंजीपतियों द्वारा जनता का पैसा हड़प कर लिया गया परन्तु सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज देश व्यवस्था चंद पूंजीपतियों के हवाले कर दी गई है जो सीधे तौर पर जनता की अपेक्षाओं के साथ कुठाराघात है।

                        उन्होंने मोदी सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो भविष्य में इसका खामियाजा जनता की वोट से लगने वाली चोट से भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को साथ जनता का सहयोग मिल रहा है और यही कारण है कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध आप पार्टी द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।

                        बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा इस संदर्भ में जनता की सहभागिता से बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा द्वारा देश को बेचने वाले मंसूबों को सफ़ल नही होने देगा।

मोदी अडानी का पुतला फूंकेगी आ.आ.पा. –  सुरेंद्र राठी

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 फरवरी :

                        आज आम आदमी पार्टी (.आ.पा.) ने घोषणा कि 8 फरवरी को अडानी घोटाले के खिलाफ गौतम अदानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकेगी। एक प्रेस रिलीज में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए देश के लोगों की गाढ़ी कमाई का 11.50 लाख करोड़ रुपये डुबो दिए हैं। इतना बड़ा घोटाला होने के बाद भी नरेंद्र मोदी चुप है, वित्तमंत्री चुप है, सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया चुप है।

                        अब लोगों को पता चल गया होगा कि मोदी सरकार में सिर्फ एक आदमी का विकास हुआ है, वह है गौतम अडानी। सुरेंद्र राठी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि देश के बहुत सारे संसाधन एक आदमी के नाम कर दिए एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए पूरे देश को बेच दिया। रेल, सेल ,पोर्ट, एयरपोर्ट कोयला,गैस,स्टील सीमेंट, सडक़ सब कुछ अडानी को बेच दिया है। इस घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में नरेंद्र मोदी और अदानी का पुतला फूंकेगी।

                        सुरेंद्र राठी ने कहा कि करोना काल में जब लोगों को खाने के लिए रोटी नहीं मिल रही थी, तब अडानी की संपत्ति दिनों दिन बढ़ रही थी। जिन लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई एसबीआई और एलआईसी में जमा है, वह लोग परेशान हैं, क्योंकि मोदी ने ढाई लाख करोड़ का कर्जा बैंकों से अडानी को दिलवाया था।