आम आदमी पार्टी सरकार V/s LG दफ्तर

दिल्ली सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले कुछ समय से दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने हैं। अभी हाल ही में एलजी और सीएम केजरीवाल के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला। कानून व्यवस्था पर एलजी की एक मीटिंग के बाद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर तंज कसा था जिसके बाद एलजी की ओर से भी जवाब दिया गया था।

पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच गुस्सा बरक़रार

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 24 फरवरी :

केजरीवाल सरकार और दिल्ली के एलजी के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। केजरीवाल सरकार ने अफसरों से कहा है कि सीधे एलजी से कोई आदेश न लें। इसके साथ ही सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग सचिवों को पत्र लिखकर ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। सचिवों को निर्देशित किया गया है कि एलजी से प्राप्त किसी भी सीधे आदेश की सूचना प्रभारी मंत्री को दें। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी की ओर से सचिवों को सीधे आदेश जारी करना संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है।

सिसोदिया ने गत शुक्रवार को सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उप राज्यपाल सचिवालय ने हाल में ”संबंधित मंत्री और मंत्रिमंडल को पूरी तरह से दरकिनार कर विभिन्न विभागों से संबंधित सचिवों, मुख्य सचिव के जरिये फाइलें मंगाने और अधिसूचना को मंजूरी देने जैसे फैसले लेने की व्यवस्था बहाल की है।

शुक्रवार को ही उप मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, विभागों के सचिवों और प्रमुखों को आदेश जारी कर आरोप लगाया कि ”अहम नीतिगत फैसलों से जुड़ी फाइलें विभाग के प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरे जरिये भेजने के बजाय सीधे उप राज्यपाल को भेजी जा रही है।’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- LG सीधे सचिवों को आदेश जारी करके TBR और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के नियम 49 और 50 का उल्लंघन कर रहे हैं। LG के ऐसे अवैध आदेशों को लागू करना TBR के नियम 57 का उल्लंघन माना जाएगा। LG का विभागों को सीधे आदेश देना संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके संज्ञान में आया है कि ” उप राज्यपाल ने मंत्रिमंडल को दरकिनार कर सीधे अधिकारियों को निर्देश /आदेश जारी किए। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कुमार ने उप मुख्यमंत्री के सचिव को पत्र लिखकर दो जनवरी तक ”उन फाइलों और आदेश”की जानकारी देने को कहा है जिसके आधार पर सिसोदिया ने आरोप लगाया है। सूत्र ने बताया कि कुमार द्वारा 26 दिसंबर को लिखे पत्र में सभी प्रधान सचिवों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, प्रबंध निदेशकों, निदेशकों, आयुक्तों का भी उल्लेख किया गया है और उन्हें ऐसे मामलों की जानकारी देने को कहा गया है।

मोहाली में तलवार से काट दीं युवक की उंगलियां

फरवरी में पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आते ही गौरी ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने की ठान ली। गौरी ने 8 फरवरी को अपने दोस्त तरुण और एक अन्य युवक को हरदीप के पास भेजा। हरदीप उस समय मोहाली के फेज-1 में बैठा था। तरुण और दूसरे युवक ने हरदीप से कहा कि वह पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) के सदस्य हैं और एक केस में उसे पूछताछ के लिए लेने आए हैं। जब दोनों युवक हरदीप को लेकर गाड़ी के पास पहुंचे तो उसमें बंटी का भाई गौरी पहले से बैठा था। हरदीप ने गौरी को देखकर भागने की कोशिश की तो तीनों ने उसे मिलकर बुरी तरह पीटा और गाड़ी में डालकर बढ़माजरा गांव के श्मशानघाट ले गए। वहां तीनों ने तलवार से हरदीप के हाथ की चारों अंगुलियां काट दीं।

Mohali Man Fingers Cuted With Sword

अजय सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24 फरवरी :

चंडीगढ़ के नजदीक स्थित पंजाब के मोहाली से होश उड़ाने वाली एक वारदात सामने आई है। वारदात का वीडियो लोगों का दिल दहला रहा है। वीडियो देखने की हिम्मत नहीं पड़ रही। दरअसल, यहां गाजर-मूली की तरह तलवार से एक युवक की 4 उंगलियां काट दीं गईं। आरोपियों ने जमीन पर युवक का एक हाथ आगे रखवाया और तलवार से वार पर वार कर उसकी उंगलियां काट दीं। इधर युवक लगातार उसे छोड़ देने और ऐसा न करने की गुहार लगाता रहा लेकिन आरोपी नहीं माने और उसकी उंगलियां काटकर अलग कर दीं।

यह घटना मोहाली के बढ़माजरा गांव के श्मशानघाट में हुई। जिस शख्स की चार अंगुलियां काटी गईं, उसका नाम हरदीप सिंह उर्फ राजू है। 24 साल का हरदीप मोहाली का रहने वाला है। तीन हमलावरों में से 2 की पहचान हो चुकी है। इनमें बढ़माजरा गांव का गौरी और पटियाला का तरुण शामिल है। इनके तीसरे साथी की पहचान नहीं हो पाई है। वारदात के बाद से तीनों हमलावर फरार हैं। यह घटना 8 फरवरी को हुई और मोहाली पुलिस ने 9 फरवरी को इसमें FIR दर्ज कर ली मगर मामले को सामने नहीं आने दिया। अब वीडियो के बाद पूरा मामला सामने आया है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 326, 365, 379B, 34 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

आपको बतादें कि, इस वीभत्स वीडियो को कांग्रेस नेता एवं विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। खेहरा ने ट्वीट कर कहा कि मैं पंजाब में तालिबानी प्रकार की यातना के इस असहनीय, भयानक और क्रूर वीडियो को झिझकते हुए साझा कर रहा हूं, जो शायद मोहाली से संबंधित है। मैं सीएम भगवंत मान और डीजीपी से तथ्यों की पुष्टि करते हुए कड़ी कार्रवाई का अनुरोध करता हूं। और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अपने ट्वीट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब पुलिस के डीजीपी को टैग करते हुए लिखा कि मोहाली में भयानक और तालिबानी टाइप के टॉर्चर की घटना हुई है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। सिरसा ने लिखा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था बिल्कुल खत्म है और प्रदेश में पूरा जंगलराज है। इस भयावह वीडियो को देखकर पंजाब के भविष्य को लेकर अब डर लगने लगा है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी (आआपा) की पंजाब इकाई और पंजाब पुलिस को टैग भी किया।

लोगों पर दोगुना कर्जा हो जाएगा और जनता का जीना मुहाल हो जाएगा : सुरेंद्र राठी

युवाओं को रोजगार देने की बात बीजेपी द्वारा युवाओं से भद्दा मजाक – सुरेंद्र राठी 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फ़रवरी :

आज आम आदमी पार्टी के नेशनल काउंसिल के सदस्य सुरेंद्र राठी ने कहा कि बजट के अंदर 35000 युवाओं को रोजगार देने की बात युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक है। भाजपा ने चुनाव के समय वायदा किया था कि हर वर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन आज यह 35000 युवाओं को रोजगार देने की घोषणा कर रहे हैं, यह बात गले से नहीं उतर रही है। भाजपा सरकार को आज 8 साल हो गए हैं, लेकिन अपना वायदा पूरा नहीं किया है। बेरोजगार इस पर कैसे भरोसा करें?

राठी का कहना है कि यह बजट भी जुमला ही साबित होगा। किसान, मजदूर, महिला, कर्मचारी, व्यापारी, युवा सभी खाली हाथ रह गए,क्योंकि पिछले 8 साल से देख रहे हैं जो बजट भाषण में बोला जाता है,वह ग्राउंड पर नहीं उतार पाती। भारतीय जनता पार्टी से जनता काफी परेशान है। सरकार कह रही है कि लोगों की आय दोगुनी करेंगे, इस बजट से तो लगता है कि लोगों पर दोगुना कर्जा हो जाएगा और जनता का जीना मुहाल हो जाएगा।

गऊ,गाँव,गरीब और बुजुर्गों के लिए हितेषी है मनोहर बजट : गायत्री देवी

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 24 फरवरी :

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री देवी ने हरियाणा के बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में गऊ,गांव, गरीब और बुजुर्गों तथा युवाओं का ख्याल रखा गया है । गायत्री देवी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चौथा बजट 2023-24 पेश किया।

मनोहर सरकार  ने हरियाणा गौ-सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया। जिससे गौ माता की स्थिति मे काफी हद तक सुधार होगा। मनोहर बजट से बुजुर्गों मे ख़ुशी की लहर उठी क्योंकि पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है अब बुजुर्गों को 2750 रुपए पेंशन मिलेगी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के रियायती किराये की पात्रता के लिए आयु सीमा को 65 से से घटाकर 60 साल करने का प्रस्ताव बजट में मुख्यमंत्री ने रखने की घोषणा की है। आम आदमी को मनोहर सरकार ने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगा कर ख़ुश किया है।मनोहर सरकार ने इस बार खास महिला और बाल विकास क्षेत्र को 2047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

इस बजट मे बच्चों को भी ध्यान मे रखते हुए 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में बदला जाएगा। मनोहर सरकार ने युवाओं के लिए स्टार्ट-अप स्थापित करने हेतु बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से ‘वेंचर कैपिटल फंड’ स्थापित किया जाएगा, जिससे युवाओं के चेहरों पर इस बजट से ख़ुशी झलकी है।

इस बजट से हर आम आदमी, बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों और गांव को सौगात मिली है। गायत्री देवी ने कहा कि विकासात्मक बजट से हरियाणा का चहुमुखी विकास होगा।

सांसद रत्नलाल कटारिया ने हरियाणा के बजट का स्वागत किया व मुख्यमंत्री को बधाई दी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 फरवरी :

पूर्व केंद्रीय मंत्री व अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने हरियाणा के बजट की तुलना केंद्र सरकार के बजट के साथ करते हुए कहा कि जिस प्रकार  देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश के चौमुखी विकास के लिए एक बेहतरीन बजट पेश किया था, उसी तर्ज पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने हरियाणा वासियों की नब्ज को टटोलते हुए एक जनहितेशी बजट पेश किया है। जिसके माध्यम से इस वर्ष 65000 युवाओं को नौकरी दी जाएगी, साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए भी 250 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। जिसके अंतर्गत 2 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश की बेटियों को आईटीआई में दाखिला लेने पर 2500 रुपए आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों की मासिक सम्मान निधि को भी 2500 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपए कर दिया गया है। इसी प्रकार पेंशन के लिए पात्रता की आय का दायरा भी 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दिया गया है। बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज की बसों में 50% किराए की छूट दी जाती है जिसकी आयु 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है।  आयुष्मान – चिरायु योजना की पात्रता के लिए भी आय सीमा 1.80 से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दी है।

कटारिया ने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं का बजट 4 गुना बढ़ाकर 40 करोड़ रुपए से 400 करोड़ रुपए कर दिया गया है और प्रदेश में 11 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे जिनमें नर्सिंग कॉलेज भी होगें और स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाए जाने के लिए गुरुग्राम में 700 बिस्तर के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कलाकारों ने अपनी बदहाली का हवाला देते हुए पत्रकारों की भांति कलाकारों के लिए भी पेंशन की मांग की थी। जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार करते हुए, पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान पेंशन योजना लागू करने का भी निर्णय लिया। जिसमें पात्र कलाकारों को 10,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।

कटारिया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने मेरी लोकसभा का भी भरपूर ध्यान रखते हुए अंबाला और पंचकूला में खेल सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के निर्णय के साथ यहां पर 200 बिस्तर के खेल छात्रावास बनाने का निर्णय लिया हैं।  अंबाला में डाटा सेंटर केंद्र की स्थापना की जाएगी, लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी और साथ ही अंबाला में पशुओं की चिकित्सा के लिए पॉलीक्लिनिक का निर्माण भी किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

बजट में हर वर्ग की झोली ख़ाली – चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी :  

                हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा ,हरियाणा विधानसभा में आज  हरियाणा का वर्ष 2023-24 का जो बजट पेश किया गया है उसमें  महगांई से त्रस्त आम आदमी को बजट में कोई राहत की घोषणा नहीं की गई है। मुख्य मंत्री  ने सदन में अधिकारियों द्वारा तैयार किए बजट को पढ़कर अपनी पीठ थपथपाने का भ्रम पाल लिया है और केवल मात्र औपचारिकता पूरी करके  मुख्यमंत्री अगले विधानसभा चुनाव में वोट हासिल नहीं कर सकती है।

                उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों के भविष्य को बर्बाद करने के लिए अगर कोई  जिम्मेदार है तो वह भारतीय जनता पार्टी और जजपा की सरकार है ।कांग्रेस के शासन काल में खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी से लेकर जो नौकरियां दी गई थी ,उसको सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है।  कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के कारण ही हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों में एक जज्बा पैदा हुआ था और अब इस बजट  खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा करके खिलाड़ियों को धोखा देने का प्रयास किया जा रहा है और  इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है कि आज 8 साल बाद मुख्यमंत्री को खेल अकादमी स्थापित करने का विचार आया और इस समय  वर्तमान सरकार  से खिलाड़ियों की भलाई के लिए क्या उम्मीद रखी जा सकती। है।

                चन्द्र मोहन ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के नाते चौथा बजट करीब 1 लाख 83 हजार  950 करोड़ का पेश किया है। जिसमें  लगभग 11.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी का दावा किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि बजट में यह नहीं बताया गया हरियाणा प्रदेश पर पिछले 8 वर्षों में 4 गुणा से अधिक कर्जा  लिया गया है उसको कहां पर खर्च किया गया है और इस कर्ज बच्चा-बच्चा कर्ज के बोझ के नीचे दब  गया है। उन्होंने कहा देश का किसान ख़ून के आसू पीने पर मजबूर हैं उनको 2021 में ख़राब हुई फसलों के मुआवजा आज तक नहीं दिया गया है। सतलुज यमुना सम्पर्क नहर के लिए 101 करोड़ रुपए का प्रावधान करके किसानों के घावों पर नमक छिड़कने का कुत्सित प्रयास किया गया है।  जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने पानी की एक बूंद भी देने से इंकार कर दिया है।प्रदेश के अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को  राहत  देने के नाम पर झुनझूना थमा दिया गया है।

                उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि बजट में आंकड़ों की बाजीगरी को  छोड़ कर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे प्रदेश को  इससे मुक्त करवाने का काम करे। आज प्रदेश का व्यापारी, कर्मचारी, किसान और छोटा दुकानदार  सभी परेशान हैं। प्रदेश के किसान गन्ने का भाव बढ़वाने के लिए सहकारी चीनी मिलों के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और पुरानी पेंशन की मांग करने वाले कर्मचारियों को  दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सोनीपत को बजट में मेट्रोपोलिटन सीटी बनाने की घोषणा की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि पंचकूला को भी मेट्रोपोलिटन सीटी बनाने की घोषणा की  गई थी उसका  क्या हुआ। इसी प्रकार गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय मंडी खोली जाएगी और इसका भी  प्रत्येक बजट  में इसका उल्लेख किया जाता है, लेकिन वही घाट के तीन पात । उन्होंने कहा यह बजट एक झूठ का पुलिंदा है और प्रदेश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। यह बजट निराशा और लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं के विरुद्ध है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच गुस्सा बरक़रार

बतादें कि, गवर्नर पुरोहित ने सीएम मान से प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेजने संबंधी क्राइटेरिया और उनके आने-जाने, विदेश में रहने और खाने-पीने पर आए खर्च की डिटेल मांगी थी। जहां इसके जवाब में ही सीएम मान ने गवर्नर को यह जवाब दिया था। लेटर के पहले सीएम मान ने गवर्नर को लेकर एक ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार 3 करोड़ पंजाबियों को जवाबदेह है न कि केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति को।

  • अब विधान सभा सैशन को ले कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल आमने-सामने
  • राज्यपाल ने अभी तक बजट सैशन को नहीं दी मंजूरी
  • पंजाब सरकार 3 मार्च को बजट सैशन बुलाने का कर चुकी फैसला, कैबिनेट की लग चुकी है मोहर
  • गवर्नर की मंजूरी के बिना बजट सैशन होना असंभव
  • गवर्नर ने मुख्यमंत्री की और से दिए गए जवाब पर कानूनी सलहा लेने का किया ऐलान
  • दोनों मुखियों के बीच गुस्से के कारण पंजाब गंभीर संकट में जाता दिख रहा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच पल रहा गुस्सा अभी भी बरकरार है। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब विधान सभा का बजट सैशन बुलाने को न कह दी है। राज्यपाल ने कहा की वो इस बारे कोई निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस जवाब के बारे कानूनी सलह लेंगे जो की उनको राज्यपाल के 13 फरवरी 2023 को लिखे पत्र के में भेजा था।

राज्यपाल की और से वीरवार को मुख्यमंत्री मान को भेजे गए पत्र में कहा गया है की ” तुम्हारे तरफ से टिवीट और पत्र के जरिये भेजे गए जवाब असवैंधानिक भी है और अपमानजनक भाषा वाला भी है, इस लिए मैं इस मुद्दे पर कानूनी सलहा लेने के लिए मजबूर हूँ, कानूनी सलाह लेने के बाद ही मैं सैशन के बारे तुम्हारी विनिती पर फैसला लूंगा।”

इस पत्र के साथ भगवंत मान की और से टिवीट और पत्र के जरिये भेजे गए जवाब का मूल और इसका अंग्रेजी में अनुवाद भी दर्ज किया गया है।

जिक्रयोग है की 13 फ़रवरी को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर जवाब माँगा था। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री मान को पत्र लिख कर अलग- अलग कार्यों के लिए मान का स्पष्टीकरण माँगा था। राज्यपाल ने सबसे पहले ट्रेनिंग के लिए सिंगापूर भेजे गए प्रिंसिपलों के चुनाव को लेकर सवाल किया है। उन्होंने कहा की मुझे ट्रेनिंग के लिए भेजे गए प्रिंसिपलों के चुनाव सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुयी है। शिकायतकर्ताओं ने इन प्रिंसिपलों को चुनने में गैर-कानूनी ढंग का जिक्र किया है। प्रिंसिपलों को चुनने में पारदर्शिता न होने का आरोप भी है। इस लिए राज्यपाल ने पंजाब सरकार को पूरी चुनाव प्रक्रिया के मापदंड और डिटेल भेजने के लिए कहा था।

इसके साथ ही राज्यपाल ने पत्र में यह भी जिक्र किया था की इस से पहले भी गंभीर मुद्दों को लेकर जवाब मांगे गए थे, जिसका न ही कोई जवाब दिया गया और न ही कोई कार्यवाही की गयी। इसके अलावा अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप न बाटने को लेकर भी सवाल किया था। इसके आगे राज्यपाल ने पत्र में लिखा की जो भी साड़ी जानकारी उनके द्वारा मांगी गयी है, उसका कम से कम 15 दिन के अंदर जवाब दिया जाए, अगर निर्धारित समय के अंदर ये जानकारी नहीं दी गयी तो अगली कार्यवाही के लिए वह कानूनी सलाह लेंगे, क्यूंकि वह संविधान की रक्षा करने के लिए पाबन्द है।

बता दें की पंजाब मंत्री मंडल पहले ही 3 मार्च को बजट सैशन बुलाने का ऐलान कर चुकी है, जबकि राज्यपाल की मंजूरी के बिना बजट सैशन होना असंभव है। ये भी जिक्रयोग है की बजट सैशन सबसे पहले गवर्नर के भाषण से शुरू होता है, जिस में वो सरकार द्वारा की गयी प्राप्तियों का गुणगान करता है। पर क्या अब राज्यपाल इस गुस्से भरे माहौल में बजट सैशन की मंजूरी देंगे?, और क्या वहां जा कर विधान सभा को सम्बोधित करेंगे यह चर्चा का विषय है।

Bhupinder ssingh hooda

किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी व गृहणी विरोधी है बजट, इससे हर वर्ग निराश – हुड्डा

  • बेरोजगारी, महंगाई को रोकने और निवेश को बढ़ाने में नाकाम साबित होगा बजट- हुड्डा
  • बजट को सिर्फ भाषणबाजी समझती है सरकार, जमीन पर लागू नहीं होता कोई ऐलान- हुड्डा 
  • आंतरिक लोन, सार्वजनिक खाता जमा (लघु बचत) और सरकार की गारंटी पर लिए गए लोन पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार- हुड्डा
  • कर्ज लेकर कर्ज उतारने का खेल खेलने में लगी है बीजेपी-जेजेपी – हुड्डा
  • राजस्थान सरकार की तर्ज पर हरियाणा की गठबंधन सरकार ने क्यों नहीं किया 500 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , चंडीगढ़ – 23 फरवरी :  

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर निराशा जाहिर की है। उनका कहना है कि ये बजट किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी, ग्रामीण, शहरी, गरीब, मध्यम वर्ग, युवा और गृहणी विरोधी है। बजट ने हर वर्ग को खाली हाथ छोड़ दिया है। मौजूदा सरकार ने बजट को सिर्फ भाषणबाजी बनाकर रख दिया है। क्योंकि जो बजट में बोला जाता है, उसको कभी जमीन पर उतारा ही नहीं जाता। सरकार बजट को सिर्फ औपचारिकता समझती है। वह इसमें किए गए वादों को लागू करने बारे कभी गंभीरता नहीं दिखाती।

हुड्डा ने कहा कि सरकार ने शिक्षा पर 20,340 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है जो कि जीडीपी का महज 2% है। जबकि नई शिक्षा नीति 6% खर्च करने की सिफारिश करती है। इसी तरह सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर 9,647 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है जो कि बजट का सिर्फ 5.2% है। जबकि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में साल 2020 तक ही स्वास्थ्य सेवाओं पर 8% खर्च की सिफारिश की गई थी। कृषि क्षेत्र की बात की जाए तो सरकार ने इसपर 7342 करोड़ रुपए खर्चने का ऐलान किया है। यह कुल बजट का सिर्फ 3.9% है जबकि हरियाणा की 60% आबादी कृषि पर निर्भर है। इतनी बड़ी आबादी के लिए 4% से भी कम खर्च करना उसके साथ अन्याय है। इतना ही नहीं यह बजट किसानों की आय डबल करने के वादे पर भी पूरी तरह खामोश है। सरकार का यह रवैया उसकी किसान और कृषि विरोधी नीति को दर्शाता है।

बजट से स्पष्ट हो गया है कि सरकार पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने 2,85,885 करोड़ तक कुल आंतरिक कर्ज का लक्ष्य रखा है। इस बार सरकार 64,840 करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है। बढ़ते कर्ज की वजह से उसके मूल और ब्याज को देने में ही सरकार को 56,769 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ब्याज व मूल का भुगतान करने के बाद सरकार के पास पूंजीगत व्यय के लिए सिर्फ 8071 करोड़ रुपये ही बचते हैं। यानी सरकार कर्ज लेकर कर्ज उतारने का खेल खेलने में लगी है। इसलिए कांग्रेस की मांग है कि सरकार बढ़ते कर्ज पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता को कुल आंतरिक ऋण, सार्वजनिक खाता जमा (लघु बचत) और सरकार की गारंटी पर लिए गए ऋण (पीएसयू द्वारा लिया गया ऋण) की स्पष्ट जानकारी मिल सके।

सरकार ने पूंजी निर्माण पर कुल 18,460 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है। जो कि कुल बजट का सिर्फ 10% है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के लिए महज इतने खर्च से जरूरत के मुताबिक रोजगार सृजन संभव नहीं है। यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।

प्रति व्यक्ति आय को लेकर सरकार ने हवा हवाई दावे किए हैं। क्योंकि सरकार ने प्रति व्यक्ति आय 2,96,685 रुपये बताई है। इस हिसाब से प्रत्येक परिवार की सालाना आय 14,83,425 रुपए बनती है। प्रदेश के 30 लाख ऐसे परिवार हैं, जो सीधे तौर पर कृषि पर निर्भर करते हैं। एनएसएसओ की रिपोर्ट बताती है कि किसान परिवारों की कुल आय 22,841 रुपये महीना यानी 2,75,000 रुपये सालाना से ज्यादा नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सरकार दावा करती है कि प्रदेश में 29 लाख से अधिक परिवार (जिनकी आय 1.80 लाख से कम है) आयुषमान योजना के लाभार्थी हैं। ऐसे में 2,96,685 प्रति व्यक्ति आय का दावा धरातल पर नजर नहीं आता। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई को रोकने में भी यह बजट नाकाम साबित होगा। क्योंकि पड़ोसी राज्य राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। ऐसे में हरियाणा की जनता भी प्रदेश सरकार से ऐसे किसी ऐलान की उम्मीद कर रही थी। लेकिन बजट से लोगों की उम्मीदों को धक्का लगा। सरकार ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत देने के लिए वैट में कटौती का भी ऐलान नहीं किया। सरकार ने महंगाई से त्रस्त जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है।

मनोहारी बजट पेश करके मुख्यमंत्री ने रखा हर वर्ग का ख्याल : कैप्टन भूपेन्द्र

  • भाजपा पदाधिकारियों ने लाइव देखा बजट भाषण, विकासपरक बजट बताया

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 23 फरवरी :

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने मनोहारी बजट पेश करके हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा है। सरकार ने बजट में बढ़ोतरी के प्रदेश के विकास का खाका जनता के समक्ष रखा है वहीं कोई नया टैक्स न लगाकर जनता को राहत दी है।

यह भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने पार्टी जिला कार्यालय में पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए कही। वे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बजट सत्र को लाइव देख रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के तौर पर यह चौथा बजट पेश किया है और हर बजट में जनता को राहत दी है। आज पेश हुए बजट में मुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा के विकास की तस्वीर जनता के समक्ष पेश की है वहीं हिसार को विशेष रूप से एलिवेटिड रोड के लिए 723 करोड़ रुपये देकर हिसार का विशेष रूप से सम्मान किया है। इसके अलावा बजट में कोई नया कर न लगाने, बुजुर्गों व अन्य श्रेणियों का सम्मान भत्ता बढ़ाने सहित हर वर्ग के हित में कोई न कोई निर्णय लिया गया है।

कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच सदैव जनहितैषी कार्य करने की रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बखूबी जनहितैषी कार्य कर रही है। देश की जनता जान चुकी है कि केवल भाजपा के हाथों ही देश के हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को आम जन तक पहुंचा रहे हैं ताकि कोई भी वर्ग योजनाओं का लाभ लेने से अछूता न रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र के अलावा पूर्व विधायक वेद नारंग, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरों, नरेश नैन, रामफल बूरा, राकेश गुलाटी, कैप्टन फकीरचंद, रतन सैनी, महेन्द्र सिंह पानू, राजेन्द्र ढांडा, राजकुमार इंदौरा, सुशील रेड्डू, सज्जन मित्तल, बहादुर सिंह नंगथला, भादर सिंह बिश्नोई, पीयूष पाहवा, डा. तरूण छाबड़ा, अंबिका प्रसाद, सुशील महंच, पवन सोनी, रोशनलाल नंगथला, एडवोकेट रोहित नंगथला, राजेश, नवीन सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय का मेयर बनना जनता के जनादेश की जीत : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

  • व्यवस्था में सुधार करना आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता : कर्मवीर सिंह बुटर           

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 23 फरवरी :

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शैली ओबरोय के महापौर बनने की खुशी में जिला न्यायिक परिसर जगाधरी में मिठाईयां बांटकर मनाई खुशी व्यक्त की गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि उन्होंने पार्टी की ओर से शैली ओबरॉय के मेयर बनाने को लेकर अपने अधिवक्ता साथियों में मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त की तथा सुप्रीम कोर्ट का जनता के जनादेश को मान्यता देते हुए न्याय करने पर धन्यवाद किया।

कर्मवीर सिंह ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर जनकल्याण के कार्य कर रही है। दिल्ली और पंजाब का चहुमुखी विकास न केवल देश में अपितु विदेशों में भी उदाहरण बनकर उभरा है। बुटर ने बताया कि भाजपा सरकार के शासनकाल में हर वर्ग समस्याओं से जूझ रहा है और जनता का रुझान आम आदमी पार्टी में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य राजनीति करना नहीं है बल्कि देश की जनता की सेवा करके लोकतंत्र की वास्तविकता के अनुरूप कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश की न्याय व्यवस्था में विश्वास रखता है और लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं। दिल्ली के एमसीडी चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी का दुष्प्रचार जमकर किया गया परन्तु जनता भाजपा की नीतियों को भली भांति जान चुकी है और परिणाम भी समक्ष आ रहे हैं। देश की व्यवस्था में सुधार करना ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है।

कर्मवीर ने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब देश की आम जनता अपने वोट की चोट से भाजपा को करारा जवाब देगी। आम आदमी पार्टी को देश की व्यवस्था को सुधारने के लिए कृतसंकल्प है तथा हरियाणा के आने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मौके पर अशोक कुमार बाली , गुरमीत सिंह,मांगेराम और संदीप पंवार मौजूद रहे।