उद्योगों पर बिजली दरों में वृद्धि राज्य के लिए विनाशकारी सरकार तुरत वापिस ले : विज

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01 अप्रैल :

पंजाब की वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति से उद्योग जगत पहले से ही डरा हुआ है और अब सरकार द्वारा बिजली की दरों में 60 पैसे की बढ़ोतरी से इस पर और भी बुरा असर पड़ने के आसार हैं। पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने जारी एक ब्यान में कहा कि वर्तमान आम आदमी सरकार ने सत्ता में आने से पहले उद्योग जगत से वायदा किया था कि उन्हें 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा अब सरकार ने वायदे से मुकरते हुए उद्योग पर बिजली दरों में 60 पैसे की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि से उद्योग बुरी तरह से प्रभावित होंगे।

उन्होंने आशंका जाहिर की कि इससे उत्पादन की दरों में वृद्धि होगी जिससे कीमतों में वृद्धि होगी।

उन्होनें  कहा मूल्य वृद्धि के मामले में हम जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, एमपी, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य उद्योगों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। विज ने आशंका व्यक्त करते कहा इससे उद्योग दूसरे राज्यों में स्थानांतरित हो सकते है जिससे बेरोजगारी और राज्य के राजस्व में कमी आ सकती है।

उन्होंने कहा राज्य में पहले से ही कानून वयवस्था के कारण लोग निवेश से डर रहे हैं, यदि उद्योगों ने यहां से पलायन कर दिया तो राज्य का बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वे उद्योग पर की बिजली वृद्धि को तुरंत वापिस ले और 5 रुपये प्रति यूनिट देने के किये वादे को निभाए। उन्होंने कहा कि उद्योगों पर अधिक वित्तीय बोझ से राज्य में विनाशकारी स्थिति पैदा हो सकती है।

पंचायत के साथ-साथ गांववासियों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित हो : ओम प्रकाश धनखड़

  • सीएसआर के तहत् 6 गाँवों की पंचायतों को ट्रैक्टर-ट्रालियां भेंट किए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   31   मार्च :

हम सबका एक ही नारा-साफ सुथरा हो गांव हमारा’ के उद्देश्य को लेकर रिलायंस एमईटी ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से बादली विकासखण्ड के 6 गांव की पंचायतों को जिसमें निमाणा, लाडपुर, कलोई, बामनौला, दरियापुर तथा पेलपा को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट किए गए।


इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमईटी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश धनखड़ का स्वागत श्रीवल्लभ गोयल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को रिलायंस की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया तथा उनके हाथों से रिलायंस आफिस के परिसर में पौधारोपण का कार्य भी संपन्न हुआ।


मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सीएसआर के तहत् स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे रिलायंस के प्रयासोे की सराहना की तथा ग्राम पंचायत को सुझाव दिया कि पंचायत के साथ-साथ लोगों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जैसे शहरों में आरडब्ल्यूए के माध्यम से कार्य होता है उसी दिशा में गांव में स्वच्छता कमेटी के माध्यम से गांव को जागरूक करें तथा गांव को निर्मल गांव बनाने के लिए प्रेरित करें।


कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत पंचायत को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट की जा रही है। इन संसाधनों का उपयोग करके ग्राम पंचायत गांव को साफ-सूथरा एवं निर्मल ग्राम बनाने की दिशा में पहला कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही गांव में सभी स्वस्थ रहेगे तथा स्वस्थ रहने से ही गांव में समृद्वि आएगी।  गोयल ने बताया कि एम.ई.टी के आने से क्षेत्र में तेजी से आर्थिक प्रगति हुई है, स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान हुए है।  गोयल ने कहा कि अभी वर्तमान में रिलायंस एम.ई.टी सिटी में 25 औद्योगिक इकाईया कार्यरत है तथा इनमें लगभग 25000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि 67 औद्योगिक इकाईया निर्माणाधीन है तथा आने वाले समय में रोजगार की संख्या लगभग 50000 होगी।

उन्होंने बताया कि सी.एस.आर के तहत् विभिन्न सामुदायिक विकास के कार्यक्रम गांवों में आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में रिलायंस कौषल विकास केन्द्र तथा प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे गांव के लोगों को इसका सीधे फायदा होगा।


इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत निमाणा की ओर से संरपच मल्खान, अनार, नरेश, ग्राम पंचायत बामनौला की ओर से संरपच अनुराज, रमेश कुमार, विनोद ग्राम पंचायत लाडपुर की ओर से संरपच अमित कुमार, सुरेन्द्र ग्राम पंचायत पेलपा की ओर से संरपच संदीप, ज्ञानेन्द्र, संतपाल नौगांव प्रधान, बिल्लू नम्बरदार ग्राम पंचायत दरियापुर से संरपच पवनपाल, ईश्वर, विजयपाल, मनोज, धनपत, ब्लाक समिति सदस्य रामनिवास, ग्राम पंचायत कलोई से प्रदीप, पवन, प्रहलाद, दरियाव, जगमाल, राजपाल मास्टर, भूतपूर्व संरपच दादरीतोए सूरत सिंह, भूतपूर्व संरपच सौंधी अशोक, रमेश कुकडौला तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।


इस अवसर पर रिलायंस की ओर से कैलाश कुमार गुप्ता, कर्नल रोमेल राज्याण, राकेश सिन्हा, अमित लाकरा, अनूप धनखड़, मोहन दहिया, सोमबीर सुखाला, नवीन गुलिया, रविन्द्रर हुड्डा, अंकित देषवाल, मनीष राघव, नीलम सिंह, लोकेश कापसे, रणधीर मलिक, संजय गुलाटी, अक्षय तथा राजकुमार उपस्थित थे।

भाजपा की तानाशाही, लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन : कर्मवीर बुटर

  • लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ दबाना तानशाही शासन का उदाहरण : कर्मवीर बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 31  मार्च :

आम आदमी पार्टी द्वारा यमुनानगर में केंद्र की भाजपा सरकार की अलोकतांत्रिक कार्यशैली के खिलाफ पोस्टर अभियान चलाया गया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस बारे में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंंत्र का गला घोंट रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस तरह के पोस्टर लगाने पर उनकी पार्टी के खिलाफ अभी तक लगभग 138 एफआईआर दर्ज की गई है जो सीधे तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है।

एडवोकेट कर्मवीर ने कहा कि भाजपा सरकार अडानी सहित कई पूंजीपतियों को संरक्षण प्रदान कर रही है वहीं इसके विपरीत किसान, बेरोजगार एवं आम आदमी की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अदानी के खिलाफ आवाज उठाने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना अति निंदनीय है। बुटर ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा दिल्ली व पंजाब में किए गए कार्यों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मोहर लगना भाजपा के गले की फांस बन चुका है इसलिए इस प्रकार के प्रपंच रचे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है और त्रस्त जनता की आवाज़ विपक्ष के द्वारा ही उठाई जाती है परंतु भाजपा के खिलाफ बोलने के मतलब जेल जाना या एजेंसियों की जाँच का शिकार होना है। बुटर ने कहा कि भाजपा देश को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है। उन्होंने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है और इस संघर्ष में जनता का सहयोग जरूरी है। 

आम आदमी पार्टी के  प्रदीप छाबङा भाजपा पर हुए आक्रामक 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30  मार्च :


चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने  आज आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबङा की अगुआई में  मोदी हटाओ देश बचाओ का आगाज का हुँकार भरा गया ,कई जगह लगाए गए मोदी हटाओ के पोस्टर  ?? आप के पार्षद,पूर्व कार्यकर्ता,पदाधिकारी  आज सैक्टर 27 में आयोजित हुए और अपनी गाङियो के शीशों पर सरकार विरोधी पोस्टर लगाकर सरकार के विरूद्ध अपना रोष जाहिर किया गया , आपको बताते चलें कि प्रदीप छाबङा को अभी हाल ही में पंजाब कारपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

अभी तक जो लोग आप से नाराज चल रहें थे,वह सभी अब प्रदीप छाबङा की अगुआई में एक जुट नजर आने लगे हैं, आप के पार्षद जसवीर सिंह लाडी के वार्ड में उनके समर्थकों द्वारा मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए जाने की बात जैसे ही सोशल मीडिया पर चली तुरंत पुलिस ने पोस्टर अपनें कब्जे में लिए, हालांकि पार्टी समर्थकों का कहना है कि निगम और प्रशासन उन्हे कभी अनुमति नहीं देगा,लेकिन वह गाङियो में तो लगा ही सकतें हैं  ??

पुलिस को जितने चालान करनें हैं कर ले, हम तो लगाकर ही घूमेंगे ??

प्रदीप छाबङा ने बताया कि पुलिस ने उनके 132 साथियों पर एफआईआरदर्ज हुए है, वह डरने वाले नही है, पुलिस अगर चाहें तो हमें जेल में भी डाल सकती है  ??

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चल रही हैं हजारों करोड रुपयों की परियोजनाएं : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी स्थित कार्यालय पर आम जनता की समस्याओं को सुना व फोन के माध्मम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर समस्याओं का समाधान किया , स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसान भाइयों को राहत प्रदान करते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल 1 हफ्ते के लिए दोबारा खोल दिया है.

जिन किसान भाइयों की फसल ओलावृष्टि और बारिश की वजह से खराब हो गई है वह मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इसकी सूचना भाजपा सरकार को कर दें,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यमुनानगर की अधिकांश पंचायतों ने ई टैंडरिंग के प्रस्ताव भाजपा सरकार के पास भेज दिए हैं ,यह विकास कार्य शुरू होते ही सभी गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, हरियाणा की भाजपा सरकार ने सभी गांवों में आबादी के हिसाब से सीधी ग्रांट ग्राम पंचायतों के खाते में भेज दी है ऐसा हरियाणा में प्रथम बार हो रहा है.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में इस समय हजारों करोड रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से कैल बायपास से गांव पंजेटो से गांव ऊर्जनी होते हुए ताजेवाला तक बनने वाला नेशनल हाईवे प्रमुख है यह नेशनल हाईवे बनने से इस पूरे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे व क्षेत्र में दो-दो नेशनल हाईवे होने से यातायात का दबाव कम होगा व जगाधरी क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए ₹25 करोड रूपये मंजूर कर दिए हैं जिनसे सड़कों का सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है आने वाले कुछ ही समय में सभी सड़कों पर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है,जगाधरी शहर में इस समय लगभग हर कॉलोनी में विकास कार्य प्रमुखता से करवाए जा रहे हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी शहर के विकास कार्यों के लिए जल्दी ही कई योजनाओं की शुरुआत की जाएंगी। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, कुलदीप राणा मांडखेडी,कैप्टन दिनेश शर्मा, हरमहींदर सिंह सेठी,परदुमन सिंह लाड्डी, अजय मंगला टोनी,वरूण बतरा,शुभम गर्ग,राजेश भारद्वाज, जंगशेर गनौली, मैहमा सिंह संखेडा,भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

निजी स्कूलों की मान्यता मुद्दें पर निकला हल, दो साल की मिली छूट

  • निजी स्कूलों की मान्यता मुद्दें पर निकला हल,दो साल की मिली छूट, स्कूलों को फर्स्ट फ्लोर के लिए मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट
  • निजी स्कूल प्रतिनिधियों और हरियाणा सरकार की वार्त्ता में सुलझे कई जटिल मुद्दे
  • नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन और हरियाणा के सीएम और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के बीच हुई अहम बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29  मार्च :

स्कूलों की मान्यता को लेकर हरियाणा सरकार से निजी स्कूल यूनियनों के प्रतिनिधियों की सफल वार्त्ता हुई । मान्यता को लेकर जो तलवार हर साल निजी स्कूलों पर लटकती थी,उसका हल निकल आया है। फिलहाल दो साल की राहत मिल गई है। इस निर्णय पर जल्द ही हरियाणा सरकार नोटिफकेशन जारी करेगी। 

खट्टर सरकार ने दो मंजिला भवन  वाले स्कूलों को जमीन में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान करने की बड़ी घोषणा कर दी है।  साथ ही कोई स्कूल यदि जहां चल रहा है वहां जमीन के नियम पूरे नहीं कर पाता है तो वह एक निश्चित बॉड सरकार के साथ भरकर पुराने नियम (2009) के अनुसार अपना विद्यालय बाहर  शिफ्ट कर सकते हैं। 

छोटे स्कूलों पर विशेष मेहरबानी करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सस्ते दरों पर सरकारी सेक्टरों में जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है। इन विद्यालयों को आर्थिक सहायता देने का वादा किया है।

कई अन्य बिंदुओं पर सरकार ने राहत प्रदान करने की योजना बना रही है। यह जानकारी नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा)के राष्ट्रीय  अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने पंचकूला में प्रेस वार्त्ता के दौरान दी।

प्रेस वार्त्ता में डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने मीडिया को बताया कि निजी स्कूलों की समस्याओें को लेकर  नेशनल इंडिपेंडेंट  स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन समेत कई अन्य शिक्षा से जुड़ी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सोमवार की देर शाम शिक्षा मंत्री के निवास पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और निदेशक संयुक्त अंशज सिंह के संग बैठक की, इसके बाद निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री के संग सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उन्हें निजी स्कूलों की छह सूत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। गहन चर्चा के बाद सीएम ने कई मुद्दों पर समाधान के लिए सहमति प्रदान कर दी।

डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि निजी स्कूल यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर को बताया कि प्रदेश में हजारों अस्थाई एवं स्वीकृत विद्यालय है जो वर्तमान समय में लैंड नॉर्म्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनको खाली जमीन में शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करें। सीएम ने इस मुद्दें के तकनीकी पक्ष पर चर्चा करने के बाद इस मांग को मान लिया है और वादा कर लिया है कि जल्द ही सरकार इस बिंदु पर नोटिफिकेशन जारी करेगी। डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि इससे मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बहुत राहत मिली है। फेडरेशन के उप प्रधान सतबीर पटेल ने बताया कि  तीसरा एक और महत्वपूर्ण बिंदु है कि हरियाणा सरकार ने माना है कि निजी स्कूल शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के हित में कार्य कर रहे हैं। इससे प्रभावित  हो कर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यूनियनों के प्रतिनिधियों से कहा कि स्कूलों को हुड़ा की प्लाटिंग में कम दरों पर जो कि नो प्रॉफिट पर जमीन देने की योजना तैयार कर रहें हैं। ताकि अच्छे स्कूल बन सके और बच्चों को शानदार तरीके से शिक्षित किया जा सके। इन प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा निजी स्कूल संचालकों के प्रतिनिधि मंडल के संग निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत निदेशक संयुक्त अशंज सिंह से कहा कि स्थायी मान्यता प्राप्त स्कूल्स, परमीशन प्राप्त स्कूल्स और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की समस्त समस्या का स्थायी हल निकाला जाए।

बैठक में डा.कुलभूषण शर्मा ने छह सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से कहा कि प्रदेश में हजारों अस्थाई एवं स्वीकृत विद्यालय है जो वर्तमान समय में लैंड नॉर्म्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनको खाली जमीन में शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करें।

तमाम विद्यालयों  के नाम दो जमीन हैं। इसमें से एक में प्राथमिक या मध्य  विद्यालय की क्लास चल रही हैं। ऐसे में 10वीं से 12वीं तक दूसरी जमीन पर क्लास के लिए स्वीकृति प्रदान की जाए।

निजी स्कूल्स के लिए भी  दो शिफ्ट की मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा सरकार के सरकारी स्कूल्स •ाी पहले से दो शिफ्ट की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं।कुछ समय पहले दो फ्लोर वाले स्कूलों में फर्स्ट फ्लोर के लिए 25 प्रतिशत की छूट मिला करती थी। हम  चाहते हैं जिन स्कूलों के पास फर्स्ट फ्लोर हैं उन्हें 25 फीसदी की छूट सरकार प्रदान करें।
कक्षा आठ तक के वह विद्यालय जो जगह की शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और एक कमरे में चल रहे हैं, उन्हें आरटीई अधिनियम के तहत मान्यता मिले।स्कूल चाहे गांव के हो या शहर के, दोनों क्षेत्रोें के लिए अलग मापदंड बना दिए गए हैं। पिछली सरकार में दोनों स्थानों के लिए एक सामान मापदंड थे। आज के दौर में गांव और कस्बे, शहर के क्षेत्रों में बहुत अंतर नहीं है। गांव शहरों से सटे हुए हैं। दोनों क्षेत्रों की जमीन की कीमत भी  बराबर है। इसलिए स्कूलों के लिए मापदंड भी  बराबर होने चाहिए।

आरटीई के लागू होने से पहले अपनी सेवाएं देने वाले स्कूलों को मौजूदा समय स्कूल माना जाना चाहिए और स्कूल को मान्यता प्रदान की जानी चाहिए।यह लोग रहे बैठक में शामिलशिक्षा मंत्री के संग हुई बैठक में सतबीर पटेल, रामफल, राममेहर, विजय टटोली, मामचंद समेत कई अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।  

मंगलवार हुई प्रेस वार्त्ता में डॉ. कुलभूषण  शर्मा समेत मामचंद, सतबीर पटेल, रामफल, दिनेश जोशी, विजय टटोली एवं रामहेतु, भगत सिंह ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत निदेशक संयुक्त अंशज सिंह और अन्य अधिकारियों का निजी स्कूलों के हित में फैसला लेने के लिए आभार जताया। 

आईएमए चण्डीगढ़ ने राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में  प्रदर्शन   किया

  • बिल में निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मुहैया कराने का प्रावधान किया  बिल खतरनाक, कठोर व अव्यवहारिक : डॉ. रमणीक शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28  मार्च :

आईएमए चण्डीगढ़ ने राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रोटेस्ट किया। ये विरोध-प्रदर्शन संस्था की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा की अगुआई में सेक्टर 35 स्थित आईएमए काम्प्लेक्स में हुआ। डॉ. रमणीक शर्मा ने इस बिल को खतरनाक व कठोर करार देते हुए कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करना सरकारों की जिम्मेदारी है। निजी अस्पताल या क्लिनिक किसी भी सूरत में मुफ्त इलाज के सुविधा नहीं दे सकते।

ऐसा करने से तो ये सभी अस्पताल बंद हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के  देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने के आह्वान पर ये प्रोटेस्ट किया गया। डॉ. रमणीक शर्मा के मुताबिक ये बिल लागू होने पर विवाद व हिंसा की घटनाओं की बाढ़ आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अव्यवहारिक बिल को राजस्थान सरकार जल्दी से जल्दी वापिस ले नहीं तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।  

हरीश चौधरी ने कहा भाजपा लोकतंत्र के लिए घातक

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25  मार्च :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश चौधरी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक हंगामी बैठक आज कांग्रेस भवन सैक्टर 35 में आयोजित की गई , जिसमें मोदी सरकार की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी नीतियों और कृत्यों के शांतिपूर्ण विरोध की

अगली कार्ययोजना पर चर्चा की गई, बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान एच एस लक्की अध्यक्ष ने की,इस अवसर पर बोलते हुए, हरीश चौधरी ने मोदी सरकार पर आम आदमी और छोटे और मध्यम  कारोबारियों की कीमत पर अडानी समूह की कंपनियों को अप्रत्याशित मुनाफा कमाने में मदद करने , और देश के बड़े व्यापार उन्हें सस्ते में सौपने का आरोप लगाया, चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है,

उन्होंने कहा कि सरकार राहुल गांधी को केवल इसलिए निशाना बना रही है क्योंकि वह मोदी सरकार से कठिन सवाल पूछ रहे हैं और  उनके कुकृत्यों और भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं, उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 2019 के चुनावों के दौरान कर्नाटक में बोले गए राहुल गांधी के 6 शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और उन्हें मानहानि के मामले में फंसाने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ की गई, चौधरी ने घोषणा की कि कल चंडीगढ़ कांग्रेस सैक्टर 35 के काग्रेंस भवन के समक्ष एक दिन का शांतिपूर्ण धरना देगी, जो कि राजघाट दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस के विशाल धरने के समानांतर चलेगा,

इस बीच एआईसीसी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने दिल्ली से भेजे संदेश में कहा कि भाजपा के कुछ मंत्रियों द्वारा राहुल गांधी पर अन्य पिछड़ी जातियों का अपमान करने का आरोप लगाना हास्यास्पद है, यह दावा करते हुए कि ललित मोदी और नीरव मोदी दोनों ओबीसी नहीं हैं, बंसल ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार जातिगत जनगणना से इनकार कर रही है और क्रीमी लेयर के माध्यम से  शैक्षिक संस्थानों में ओबीसी बच्चों के प्रवेश और रोजगार के लिए उनके आरक्षण को कम रही है,  इस अवसर पर बोलते हुए एच.एस लक्की ने कहा कि मोदी राज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, जब उन्होंने मोदी और अडानी के बीच की नापाक सांठगांठ का पर्दाफाश किया, तो उनकी सारी टिप्पणियां लोकसभा के रिकार्ड से हटा दी गईं, लोकसभा के पटल पर उनके खिलाफ लगाए गए केंद्रीय मत्रियों द्वारा लगाए गये झूठे आरोपों का जवाब देने के लिए  लोकसभा के अध्यक्ष से उनके व्यक्तिगत अनुरोध के बावजूद उन्हें संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी गई,

लक्की ने पार्टी आलाकमान को भरोसा दिलाया कि चंडीगढ़ कांग्रेस फासीवादी और जनविरोधी मोदी सरकार का पूरी ताकत से मुकाबला करेगी और अगर भाजपा ने देश के संविधान पर बार बार हमला करना और उसका अपमान करना बंद नहीं किया तो इस महीने के अंत में चंडीगढ़ कांग्रेस भाजपा कार्यालय का घेराव करने के लिए उनके दफ्तर तक मार्च निकालेगी ।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देख बौखला गई भाजपा : श्याम सुंदर बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 मार्च :

कांग्रेस पार्टी के जिला कोर्डिनेटर एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने प्रेस वार्ता में कहा देश के गरीब और मध्यम वर्ग का पैसा लूटकर भागे नीरव मोदी, ललित मोदी और मेहुल चौकसी के बारे में बोलकर राहुल गांधी ने कोई गलत नही किया। सारी दुनिया जानती है सरकार की शय पर ये लोग देश का पैसा लेकर आजाद घूम रहे है आज तक कोई कार्यवाही सरकार ने क्यों नहीं की? बतरा ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के मामले को  लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि सरकार तंज कसे तो ठीक विपक्ष कसे तो सजा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को माननीय कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाने पर  लोकसभा की सदस्यता निष्कासित करना निंदनीय है। 30 दिन के अपील के समय का भी मजाक बनाया गया। भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन है  उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। काग्रेस पार्टी ना तो कभी डरी है और ना ही डरेगी।

भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष एकजुट होने से डर गई है इसीलिए भाजपा सरकारी  मशीनरी का दुरुपयोग करके  राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहीं है। बतरा ने कहा भाजपा विधायक द्वारा पहले केस किया जाता है फिर खुद न्यायलय से 3 साल तक स्टे लिया जाता है और कानून व्यवस्था का मजाक बनाते हुए पहले डराया जाता है अब मौका देखकर ये सब किया गया कि चाहे वर्तमान सरकार जो भी कर ले लेकिन जनता सब समझ रही है और देख रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता ही वर्तमान सत्तारूढ़ दल को सबक सिखाने वाली हैं। जनता की अदालत ही सबसे बड़ी अदालत है और अब जनता ही न्याय करेगी।

भारतीय जनता पार्टी ने हर विपक्षी दल को दबाने का प्रयास किया है और विभिन्न एजेंसियों का राजनीतिकरण किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस की लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी बोखला गई है और तरह-तरह के आरोप लगाकर कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ही हैं जिनके प्रश्न का जवाब इनके पास नहीं है क्योंकि राहुल गांधी सच बोलते हैं और इमानदारी से देश को उन्नति की राह पर अग्रसर करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आ रहा। विभिन्न षड्यंत्र रचकर हमारे  नेता राहुल गांधी के बयानों को ना जाने किस तरह तोड़ मरोड़ कर जनता के समक्ष पेश किया जाता है ताकि कांग्रेस और विशेष रूप से राहुल गांधी की छवि खराब करने की प्रयास है।

उन्होंने कहा राहुल गाँधी को जब डराकर काम नहीं चला तो ओच्छा  हथकण्डा अपनाया गया मानहानि के झूठे केस में फँसाकर हिटलर शाही फरमान सुनाकर सदस्यता रद्द कर दी गयी। बतरा ने कहा भाजपा धर्म और जाति के आधार की राजनीति करती है और उसने अपना रंग दिखा दिया सारा देश देख रहा है उन्होंने देश का पैसा लूटने वाले चोरों के खिलाफ बयान दिया न कि जाति विशेष के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की।

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल , पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार , दिनेश डुमरा , रिम्पी विर्क , आकाश बतरा ,विक्रम लोपयों ,सुनील शर्मा ,फूलचंद , लच्छमन अंसल , मनप्रीत सिंह लवली , जय सिंह , देसराज , रमेश , सर्वजीत सन्धु आदि मौजूद रहे।

धीरेद्र कृष्ण शास्त्री पर उदयपुर पुलिस ने दर्ज किया भावनाएं भड़काने का केस

उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड के मौके पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इससे पहले शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई थी। इसके बाद धर्मसभा शुरू हुई। धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी और देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित किया था।

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में केस दर्ज, भड़काऊ भाषण  देने का आरोप। – Hint

दिनेश पाठक, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जयपुर – 24 मार्च :

उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज किया है। एक दिन पहले हुई धर्मसभा में उनके एक बयान को लेकर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। धर्मसभा में उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ।

पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। उनके इस बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है।

एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया। इसी बयान के बाद गुरुवार रात कुछ युवाओं ने कुम्भलगढ़ किले पर उत्पात मचाने की कोशिश भी की। इनमें से 5 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

धीरेंद्र शास़्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा- क्षमा कीजिएगा, एक कन्हैया धोखे से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।
धीरेंद्र शास़्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा- क्षमा कीजिएगा, एक कन्हैया धोखे से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।

बता दें कि उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को एक धर्मसभा की गई थी। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथा मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी सहित कई संत-महात्मा मंच पर मौजूद थे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुम्भलगढ़ किले में भगवा झंडा लगवाने का मंच से तीन बार जिक्र किया। कहा, ‘डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। युवाओं की भीड़ को आह्वान करते हुए शास्त्री बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े। क्या ये बात सही है, अगर सही है तो चुप क्यों बैठे हो।’

वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. जीएल मेनारिया ने बताया कि महाराणा कुम्भा ने कुम्भलगढ़ दुर्ग बनवाया। इसी दुर्ग में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ। सैकड़ों साल से इस दुर्ग की तलहटी में एक विशेष धर्म के 25 से 30 परिवार रहते हैं। ये परिवार हरे रंग का धार्मिक झंडा लगाते हैं। इस जगह पर अब तक कोई सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘मेवाड़ में रहने वाले सनातनियों को जातियों में बंट कर नहीं, बल्कि एक होकर हिंदुत्व के लिए लड़ना चाहिए। अगर भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना होगा। उदयपुर में धोखे से एक कन्हैया चला गया, लेकिन अब तो घर-घर में कन्हैया है। अब हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। हिंदू को जागना होगा। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। मेवाड़ तो महाराणा प्रताप, मीराबाई और हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं की धरती है। कुम्भलगढ़ में भी भगवा फहराना है।’

उन्होंने धर्मसभा में आए लोगों को शपथ दिलाई कि राम-श्रीकृष्ण का विरोध करने वालों को जवाब देंगे, संतों की रक्षा करेंगे और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होता, चैन से नहीं बैठेंगे। सभा में मौजूद मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये आए तो लगा कि प्रताप की खुशबू आई है। ये वो मेवाड़ है, जहां का घोड़ा चेतक भी वीर था और हाथी रामप्रसाद भी। मैं यहां भाषणबाजी या राजनीति करने नहीं आया हूं। केवल सनातन के लिए काम करता हूं और इसके लिए अपने प्राण भी न्यौछावर करूंगा।’

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा- धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह धारा धर्म, जाति, भाषा या निवास आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सद्भावना बिगाड़ने के मामले में लगाई जाती है। इसमें 3 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।