Modi to inaugurate 106th I S C -2019 at LPU on 3rd January

LPU spreads red-carpet to welcome Prime Minister of India Narendra Modi
Union Science &Technology Minister Dr. Harsh Vardhan, Textile Minister Smriti Irani to attend the mega event

Jalandhar, December 31, 2019

Lovely Professional University (LPU) located on the GT Road near Jalandhar is all set to give a red-carpet welcome to Prime Minister of India Narendra Modi who will inaugurate World’s largest science meet ‘Indian Science Congress (ISC)-2019’ at its campus on January 3rd 2019.

At the inaugural of this 5-day mega event is based on the theme ‘Future India: Science and Technology’, the PM will address about 30,000 delegates including many Nobel Laureates, Union Cabinet Ministers of India, science policymakers, administrators, eminent scientists, young men-women researchers and school children from across India and abroad.

Union Science and Technology Minister Dr. Harsh Vardhan and Textile Minister Smriti Irani will also attend the event. During the event, around 100 odd conferences and events of scientific and technology origin will also be held, where eminent personalities from DRDO, ISRO, DST, AIIMS, UGC, AICTE, and many elite universities of the USA, UK, India and other countries will participate.

Union Science and Technology Minister, Dr. Harsh Vardhan says that the 106th edition of Science Congress with its theme of FUTURE INDIA – Science and Technology would help showcase what is being done, what can be done and what would define the future of Science and Technology in India.

“Government’s aim is to deliver the benefits of Science & Technology to the last man in the society and scientists being a pivot should put their heart and soul into finding new solutions to the problems facing the nation and improve the quality of life of common man”, said Dr. Harsh Vardhan.

Dr Manoj Kumar Chakrabarti, General President, Indian Science Congress Association (ISCA), informed that Nobel Laureates who will be  participating include German-American biochemist Prof. Thomas Sudoph, who has been awarded the 2013 Nobel Prize in Physiology or Medicine for work on vesicle trafficking; a Hungarian-born Israeli biochemist and Nobel laureate in Chemistry Prof.Avram Hershko; and, a British born physicist Frederick Duncan Michael Haldane who has been awarded 2016 Nobel Prize in Physics.

The 106th session of ISC will be a milestone for the future development of India since it is going to provide a great platform to exchange ideas and innovations among young minds, says Dr Chakrabarti. Ashok Mittal, Chancellor of Lovely Professional University, has expresses his happiness on organizing one of the foremost scientific events of the world, which interests the international scientific community. Mr Mittal added, “a special ‘Solar powered Multi-Seated Driver-Less Bus’ is also designed and created by our engineering students, and this will ferry PM Modi to the ISC venue. It is the only second time for a University of Punjab to organize this herculean science spectacle.

Schedule of the mega event

On the 2nd day (4th January 2019) of the ISC, Children’s Science Congress will target 10-17 years of children for carrying forward innovation and research in science to a next level. Nearly 150 science projects finalized by DST are to be showcased, and children will also have the opportunity to listen, interact with eminent scientists and Nobel Laureates.

On the third day (January  5th), two-day Science Communicators’ Meet- 2019 will be inaugurated, where the main aim will be to brainstorm ways of  dissemination of scientific information and inculcation of scientific attitude among masses.

‘Women’s Science Congress’ will showcase the contribution of women in Science, Technology and the Society on January 5th. Renowned women scientists and leaders from Government, academia and industry will be delivering lectures and participate in panel discussions. There will also be 14 Plenary Sessions chaired by science and technology stalwarts.

‘Pride of India’ Expo, to be organized separately under six gigantic stalls specially raised at LPU Campus, will be a major attraction of the ISC-2019. In the Exhibition, CSIR, ISRO, DAE, ICMR, DST, DRDO, ICAR and some others, will participate to popularize science amongst the youth to further prepare brilliant scientists and innovators of tomorrow.

New Zealand welcomes New year

Roxanne Waipouri with her three-year-old son Dallas at Rotorua’s GLO Festival fireworks display

Cities around the world prepared to welcome the New Year on Monday, from traditional ceremonies in Japan to fireworks displays in Sydney, Dubai, London, Edinburgh and Rio de Janeiro.

At 6 a.m. ET, Auckland, New Zealand, became the first major city to ring in 2019. Celebrations will follow in Sydney, Australia, two hours later and Tokyo two hours after that.


Fireworks explode from the Sky Tower during Auckland New Year’s Eve celebrations.

Russian President Vladimir Putin’s annual New Year message will be transmitted in the Moscow subway system at midnight — 4 p.m. ET — for the first time. The video message will be seen on almost 9,000 screens in 1,820 train cars.

In the Vatican, Pope Francis planned to lead the “Te Deum” to thank God for 2018.

Not all was set to be a celebration, however. Across Europe, security has been stepped up.

In Paris, “yellow vest” protesters were calling for more demonstrations on the famed Champs-Elysees, where fireworks, lights and sound show was planned. President Emmanuel Macron was to deliver a televised message.

In London, about 110,000 revelers were expected to gather in official viewing areas for a fireworks display.

But the revelry was being accompanied by a dollop of politics, with the British capital’s fireworks celebrating London’s “relationship with Europe,” according to the office of Mayor Sadiq Khan.

“The mayor of London’s sold-out event will mark the New Year with a spectacular firework display and soundtrack inspired by the continent,” according to a statement, reflecting Khan’s strongly pro-Europe stance in the run-up to Britain leaving the European Union on March 29.

आज का पांचांग

पंचांग 31 दिसम्बर 2018

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 01.17 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः चित्रा प्रातः 08.18 तक, 

योगः सुकृत रात्रि 03.42 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.31 बजे।

नोटः आज षष्ठी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

31 दिसंबर 2018: आज का दिन कई मामलों मे अनुकूलता देने वाला होगा। आज स्वास्थ्य संदर्भों में महती प्रगति के योग हैं। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चित हैं। स्वजनों के मध्य तालमेल का होगा। कार्य व सेवा क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। दात्पत्य जीवन में महती प्रगति के योग हैं। पितृ पक्ष को लेकर चिंताएं हो सकती हैं।

31 दिसंबर 2018: आज ननिहाल पक्ष से स्नेह व अल्पधन का लाभ होगा। सामाजिक जीवन में मान-सम्मान के योग हैं। आज धन निवेश व विदेश संदर्भों में किस्मत साथ देगी। अदालती मामलों में आपका पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक सबल होगा। सेहत व प्रेम प्रसंगों के लिहाज से आज का दिन मध्यम होगा। सूझबूझ का क्रम अपेक्षित होगा।

31 दिसंबर 2018: आज आपकी योग्यताओं का बढिया लाभ होगा। स्वजनों के मध्य तालमेल बिठाने में महती प्रगति के योग हैं। आज पुत्र/पुत्री के हाथ पीले करने मे महती प्रगति होगी। आज योग्यताओं को बढि़या लाभ होगा। आज आपकी वित्तीय स्थिति पहले के मुकाबले अधिक सबल होगी। लंबी यात्रा व विदेश संदर्भों में सावधानी अपेक्षित होगी।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन कार्य कुशलता को बढ़ाने वाला होगा। किसी उच्चाधिकारी के मध्य आज तालमेल का स्तर होगा। आज सेवा क्षेत्रों में अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की मुहिम छिड़ सकती है। सेहत खिली हुई होगी। प्रतियोगी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। आज धन मामलों में अधिक व्यय की आशंका है।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार के प्रसासों को कामयाबी देने वाला होगा। आज क्रीड़ा व प्रतियोगी क्षेत्रों मे राजकीय सम्मान प्राप्त होने के योग हैं। किसी निकट मित्र के सहयोग से आज धर्म कार्यो के आयोजनो को मूर्तरूप दिया जा सकता है। आज सेहत संदर्भो में पीड़ाओं की आशंका हैं। निजी संबंधों में कहा-सुनी हो सकती है।

31 दिसंबर 2018: आज आपका रूझान निजी निवास को चमकाने की ओर हो सकता है। परिजनों के सहयोग से मांगलिक कार्यो को अंजाम दिया जा सकता है। आज कानूनी ममलों में विजय के योग हैं। धन निवेश व विदेश संदर्भों में किस्मत साथ देगी। आज सेहत संदर्भो मे आंशिक पीड़ाओं की आशंका है। प्रेम संबंधों में कहा-सुनी हो सकती है।

31 दिसंबर 2018: आज आपके शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि के योग हैं। सेहत में स्फूर्ति का अहसास होगा। चल रही पीड़ाओं को समाप्त करने में महती प्रगति के योग हैं। आज कार्य व व्यावसाय के सबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति योग हैं। किए गए प्रयासों का बढि़या लाभ होगा। पत्नी व बच्चों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। आज बड़ी पूंजी व ऋणों में विवादों की आशंका है। 

31 दिसंबर 2018: आज का दिन कार्य व व्यापार को विस्तारित करने के अवसर देने वाला होगा। आज आपका रूख देशदेशान्तर में अवसरों की तलाश की ओर हो सकता है। आज आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में प्रवास स्थिति हो सकती है। धन निवेश में लाभ होगा। प्रेम संबंधों व सेहत संदर्भों के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता है।

31 दिसंबर 2018: आज आपके रहन-सहन का स्तर उच्च होगा। आज कहीं न कहीं से धन लाभ होगा। सेहत को खिलाए रखने में महती प्रगति के योग हैं। आज संतान पक्ष के हाथ पीले करने में महती प्रगति के योग हैं। आज प्रतियोगी व क्रीड़ा क्षेत्रों में भाग्य साथ देगा। प्रेम संबंधों मे आज निकटता का अहसास होगा। भू-जायादाद में विवादों की आशंका है।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन कला, साहित्य, संगीत, फिल्म, नृत्य, अध्यापन, प्रबंधन, चिकित्सा, के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला होगा। आज भू-जायदाद के संदर्भों में लाभ होगा। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। प्रेम संबंधों में निकटता का एहसास होगा। आज भ्रात पक्ष के मध्य हक की लड़ाई छिड़ सकती है।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन नेतृत्व, संगीत, फिल्म, उत्पादन, विक्रय, क्रीड़ा प्रदर्शन के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला होगा। आज प्रयासों का बढि़या लाभ होगा। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति के योग हैं। निजी संबंधो के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता है, सेहत संदर्भों में आज उतार-चढ़ाव की आशंका है।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन अदालती मामलों में विजय देने वाला होगा। आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक खिला हुआ होगा। आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में आज प्रवास की स्थिति होगी। आज स्थान परिवर्तन के योग विद्यमान हैं। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज कशमकश करनी पड़ सकती हैं।

अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा: ‘मिसेज गांधी’ का नाम आने पर भड़के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने तंज कसते हुए कहा, ‘यदि सरकार, प्रवर्तन निदेशालय और मीडिया की चली, तो इस देश में केस की सुनवाई टीवी चैनलों पर होगी’  

  1. अगस्ता सौदे में ‘मिसेज गांधी’ का नाम आने पर भड़के पीसी
  2. चिदंबरम ने सरकार, ईडी, मीडिया की आलोचना की
  3. चिदंबरम ने कई ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का नाम लेने पर सवाल उठाए हैं. रविवार को चिदंबरम ने इसपर मीडिया की भी भूमिका की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘कंगारू कोर्ट में भी सुनवाई होती है. मगर हमारे नए ‘बेहतर’ व्यवस्था में इससे भी आगे बढ़कर टीवी चैनलों पर न्याय हो रहा है.’

P. Chidambaram@PChidambaram_IN · 14hReplying to @PChidambaram_IN

Further, the Criminal Procedure Code and the Evidence Act will not apply. What ED says will be oral evidence, any piece of paper ED produces will be documentary evidence, and what the TV channel pronounces will be the judgement.

P. Chidambaram@PChidambaram_IN

Even kangaroo courts hold trials in a courtroom. Our new ‘improved’ system will surpass kangaroo courts and deliver justice on TV channels.8709:06 AM – Dec 30, 2018Twitter Ads info and privacy380 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, ‘यदि सरकार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मीडिया की चली, तो इस देश में केस की सुनवाई टीवी चैनलों पर होगी.’

P. Chidambaram@PChidambaram_IN

If government, ED and the media have their way, in this country cases will be tried on TV channels.2,7069:04 AM – Dec 30, 2018Twitter Ads info and privacy901 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

उन्होंने आगे कहा, ‘क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (सीआरपीसी) और एविडेंस एक्ट लागू नहीं होंगे. जो प्रवर्तन निदेशालय कहेगा वो मौखिक सबूत होंगे. ईडी कागज का कोई भी टुकड़ा पेश करेगा तो वो दस्तावेजी सबूत हो जाएंगे. और जो टीवी चैनल दिखाएंगे वो निर्णय हो जाएगा.’

P. Chidambaram@PChidambaram_IN · 14h

If government, ED and the media have their way, in this country cases will be tried on TV channels.

P. Chidambaram@PChidambaram_IN

Further, the Criminal Procedure Code and the Evidence Act will not apply. What ED says will be oral evidence, any piece of paper ED produces will be documentary evidence, and what the TV channel pronounces will be the judgement.7999:05 AM – Dec 30, 2018Twitter Ads info and privacy314 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

New Delhi: Agusta Westland scam accused middleman Michel Christian at CBI headquarters in New Delhi, on early Wednesday, Dec. 5, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI12_5_2018_000001B)

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में बिचौलिए की भूमिका अदा करने वाले क्रिश्चियन मिशेल को सीबीआई दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लेकर आई थी

कोर्ट को बताया था मिशेल के सोनिया गांधी का नाम लेने की बात 

दरअसल अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट को बताया था कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने सोनिया गांधी का नाम लिया है. ईडी ने हालांकि कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि मिशेल ने सोनिया गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया.

ईडी ने कोर्ट को कहा कि मिशेल ने ‘इटली की महिला के पुत्र’ के बारे में बताया है. साथ ही यह भी बताया है कि कैसे ‘वो देश का अगला पीएम बनने जा रहा है.’

कोर्ट को ईडी की दी गई इस जानकारी के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘मिशेल पर एक परिवार का नाम लेने का दबाव बनाया गया है. आखिर चौकीदार सरकारी एजेंसियों पर एक परिवार का नाम लेने के लिए दबाव क्यों बना रही है? बीजेपी के स्क्रिप्ट राइटर ओवरटाइम काम कर रहे हैं.’

Bangladesh election: Sheikh Hasina’s Awami League heads for landslide win; Opposition alleges vote-rigging

15 dead in poll-related violence; Opposition alleges widespread malpractice

Initial trends in Bangladesh’s general election indicate a “landslide” for the ruling coalition, the Grand Alliance, led by Prime Minister Sheikh Hasina and the Awami League.

Counting began soon after polling for 299 seats ended at 4 p.m on Sunday.

Till late in the evening, the Election Commission had confirmed the complete result of only one constituency in southwestern Gopalganj from where Ms. Hasina won bagging 2,29,539 votes while her opponent from the main opposition Bangladesh Nationalist Party (BNP) got only 123 votes.

Election officials said Awami League candidates were leading in 62 seats while BNP contenders were ahead in two constituencies.

However, the Opposition’s rainbow coalition, the Jatiyo Oikya Front (JOF) has demanded a re-election under a neutral government, rejecting the election.

Earlier in the day, at least 15 persons were killed in sporadic violence during voting. Eight of the dead were members of the ruling Awami League, while five belonged to the BNP.

“Remarkable voter turnout has ensured a landslide victory for Awami League,” said party general secretary Obaidul Quader.

Candidates pull out

“At least 100 of our candidates have now withdrawn their names from this election. We are rejecting the results of this election and demanding fresh poll under a neutral government,” said JOF chief Kamal Hossain, addressing a press conference.

The Jamaat-e-Islami, a constituent of the front, has withdrawn its candidates following what it described as “a one sided election.” The Jamaat had fielded 21 candidates contesting under the BNP’s symbol.

Several voters alleged various types of malpractice at the polling stations. “My sister’s family in Mirpur could not vote as [their] votes had already been cast,” said a plastic surgeon from Dhaka Medical College.

Another doctor, who visits Kolkata often, compared the situation with West Bengal’s “scientific vote rigging.”

“We heard of this scientific rigging in Bengal, but did not have a clear idea about it. Now we have — it is multiple level of manipulation; from intimidating the [party] workers to alleged threat to the election agents of the opposition parties, the manipulation was at various levels,” he said.

Many voters in Dhaka — all of whom spoke on condition of anonymity — said they had not seen any election agent of the BNP in any of the polling stations.

Main Opposition party, BNP, described the election as “a farce.”

“There was no need to stage a farce in the guise of an election…they could have just announced victory in all seats,” said BNP Joint Secretary General Syed Moazzem Hossain Alal.

Social media has been abuzz with strong reactions to the alleged malpractices in the elections. “Just witnessed a controlled demolition of democracy,” said Masud Hasan Khan, a London based BBC journalist from Bangladesh.

“Reminds me of 60s and 70s of South America. What is there to count folks?” quipped Shahab Enam Khan, an international affairs scholar.

One of the Election Commissioners (Investigation and Adjudication) Md Rafiqul Islam did not deny the allegation entirely that the opposition agents were absent from the polling stations.

“In some places they may not have [managed to put polling agents] or in places they have not given one. [An agent] is not allowed to enter or pushed out is perhaps not the right observation. The point is that [the agents] have not gone to their respective stations. We do not know why they did so…it is their wish,” said Mr Islam.

He further told media persons that the EC “did not receive any information” about the issue as no one informed them if the election agents are “intimidated.”

“We have not received any official complaints,” Mr. Islam said.

The Secretariat of the Election Commission said that out of about 40,000 polling stations they had stayed the elections in “only 22” centres following various complains.

Three Indian observers were also in stations in and around Dhaka and one of them said that they have “seen election agents of the opposition parties.”

By Monday morning all the election results are expected to be out but the celebration has already begun anticipating a massive victory.

मन की बात

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- साल 2018 खत्म होने वाला है और हम 2019 में प्रवेश करने वाले हैं, स्वाभाविक रूप से ऐसे में बीते वर्ष की बातें चर्चा में रहती हैं, साथ ही आने वाले वर्ष के संकल्प की भी चर्चा सुनाई देती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. यह उनके इस रेडियो कार्यक्रम का 51वां और साल 2018 का आखिरी संस्‍करण था. इस कार्यक्रम में उन्होंने साल भर में देश में हुई सफलताओं के बारे में लोगों के साथ चर्चा की और कई नई बाते बताईं. साथ 2019 को कैसे सफल बनाया जाए उस पर चर्चा की. आइए जानते हैं उनकी मन की बात कार्यक्रम के आज संस्करण की प्रमुख 10 बातें-

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- साल 2018 खत्म होने वाला है और हम 2019 में प्रवेश करने वाले हैं. स्वाभाविक रूप से ऐसे में बीते वर्ष की बातें चर्चा में रहती हैं, साथ ही आने वाले वर्ष के संकल्प की भी चर्चा सुनाई देती है. हम ऐसा क्या करें जिससे अपने स्वयं के जीवन में बदलाव ला सकें और साथ-ही-साथ देश और समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें. पीएम ने कहा- आप सभी ने सोचा होगा कि 2018 को कैसे याद रखा जाए. 2018 को भारत एक देश के रूप में, अपनी एक सौ तीस करोड़ की जनता के सामर्थ्य के रूप में, कैसे याद रखेगा, यह याद करना भी महत्वपूर्ण है. हम सब को गौरव से भर देने वाला है.

2018 में, विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत हुई. देश के हर गांव तक बिजली पहुंच गई. विश्व की गणमान्य संस्थाओं ने माना है कि भारत रिकार्ड गति के साथ, देश को गरीबी से मुक्ति दिला रहा है. देशवासियों के अडिग संकल्प से स्वच्छता कवरेज बढ़कर 95% को पार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.आजादी के बाद लाल-किले से पहली बार, आज़ाद हिन्द सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया गया.

सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘Statue of Unity’ देश को मिली. देश को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार #ChampionsOfEarthawards से सम्मानित किया गया. सौर ऊर्जा और climate change में भारत के प्रयासों को विश्व में स्थान मिला. देश के self defence को नई मजबूती मिली है. इसी वर्ष हमारे देश ने सफलतापूर्वक Nuclear Triad को पूरा किया, यानी अब हम जल, थल और नभ-तीनों में परमाणु शक्ति संपन्न हो गए है.

इस दिसंबर में हमने कुछ असाधारण देशवासियों को खो दिया, 19 दिसंबर को चेन्नई के डॉ जयाचंद्रन का निधन हो गया. उनको प्यार से लोग ‘मक्कल मारुथुवर’ कहते थे क्योंकि वे जनता के दिल में बसे थे. डॉ जयाचंद्रन गरीबों को सस्ते-से-सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते थे. बिजनौर के Heart Lungs Critical Centre की ओर से हर महीने ऐसे मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं जहां कई तरह की बीमारियों की मुफ्त इलाज होता है. हर महीने सैकड़ों गरीब मरीज इस कैंप से लाभान्वित हो रहे हैं. निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे इन डॉक्टर्स का उत्साह तारीफ के काबिल है.

पीएम मोदी ने कहा- क्या हम एक काम कर सकते हैं – http://thebetterindia.com , http://thepositiveindia.com , http://yourstory.com एवं http://samskritabharati.in जैसी website के बारे में आपस में share करें और Positivity को मिलकर viral करें. नेगेटिविटी फैलाना काफी आसान होता है, लेकिन, हमारे समाज में, हमारे आसपास बहुत कुछ अच्छे काम हो रहे हैं और ये सब 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से हो रहा है.

12 साल की हनाया निसार ने कोरिया में कराटे चैम्पीयन्शिप में स्वर्ण पदक जीता. वह कश्मीर के अनंतनाग में रहती है. उन्होनें मेहनत और लगन से कराटे का अभ्यास किया, उसकी बारीकियों को जाना और स्वयं को साबित करके दिखाया. हनाया को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद. पुणे की 20 वर्षीय वेदांगी कुलकर्णी दुनिया की सबसे तेज साइकिल चलाने वाली एशियाई महिला बन गई हैं. 159 दिनों तक, वह प्रत्येक दिन 300 किमी साइकिल चलाती थी. साइकिल चलाने का उनका जुनून सराहनीय है. 16 साल की रजनी ने Junior महिला मुक्केबाजी चैंपिनयनशिप में गोल्ड मेडल जीता. अगर संकल्प में सामर्थ्य है, हौसले बुलंद हैं तो रुकावटें खुद ही रुक जाती हैं. कठिनाइयां कभी रुकावट नहीं बन सकती हैं. अनेक ऐसे उदाहरण जब हम सुनते हैं तो हमें भी अपने जीवन में प्रतिपल एक नई प्रेरणा मिलती है.

जनवरी में कई सारे त्योहार आने वाले हैं जैसे लोहड़ी, पोंगल, मकर संक्रान्ति, उत्तरायण, माघ बिहू आदि. इन त्योहारों के अवसर पर भारत में पारंपरिक नृत्यों का रंग दिखेगा, फसल तैयार होने की खुशी में लोहड़ी जलाई जाएगी, आसमान में रंग-बिरंगी पतंगे उड़ती हुई दिखेंगी. विविधता में एकता-एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना की महक हमारे त्योहार अपने में समेटे हुए हैं.

प्रयागराज में 15 जनवरी से कुंभ मेला शुरू हो रहा है. कुंभ विशाल होने के साथ-साथ दिव्य भी है. यूनेस्को ने पिछले साल मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में कुंभ को सूचीबद्ध किया है. कुंभ मेले में आस्था और श्रद्धा का जन-सागर उमड़ता है. एक साथ एक जगह पर देश-विदेश के लाखों करोड़ों लोग जुड़ते हैं. कुंभ की परम्परा हमारी महान सांस्कृतिक विरासत से पुष्पित और पल्लवित हुई है. इस बार श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान के बाद अक्षयवट के पुण्य दर्शन भी कर सकेगा. लोगों की आस्था का प्रतीक यह अक्षयवट सैकड़ों वर्षों से किले में बंद था, जिससे श्रद्धालु चाहकर भी इसके दर्शन नहीं कर पाते थे. अब अक्षयवट का द्वार सबके लिए खोल दिया गया है. मेरा आप सब से आग्रह है कि जब आप कुंभ जाएं तो कुंभ के अलग-अलग पहलू और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को कुंभ में जाने की प्रेरणा मिले.

जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हम देशवासियों के मन में बहुत ही उत्सुकता रहती है. उस दिन हम अपनी उन महान विभूतियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें हमारा संविधान दिया. कुछ दिन पहले गुजरात के नर्मदा के तट पर केवड़िया में DGP conference हुई, जहां पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘Statue of Unity’ है, वहां देश के शीर्ष पुलिसकर्मियों के साथ सार्थक चर्चा हुई. इस वर्ष हम बापू की 150 जयंती मना रहे हैं और इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति श्री सिरिल रामाफोसा है, हमारे लिए यह गर्व की बात है क्योंकि पूज्य बापू व दक्षिण अफ्रीका का एक अटूट संबंध रहा है.

सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन देश की एकता के लिए समर्पित कर दिया. वे हमेशा भारत की अखंडता को अक्षुण्ण रखने में जुटे रहे. सरदार पटेल जी की उस भावना का सम्मान करते हुए एकता के इस पुरस्कार के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. सरदार पटेल पुरस्कार उनको दिया जाएगा, जिन्होंने किसी भी रूप में राष्ट्रीय एकता के लिए अपना योगदान दिया हो एवं एकता के इस पुरस्कार के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. 13 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयन्ती का पावन पर्व है.  एक तरह से कहा जाए तो पूरे भारतवर्ष को उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ. उनके जीवन-काल को देखें तो उसमें पूरे भारत की झलक मिलती है.

FSSAI यानी Food Safety and Standard Authority of India, Safe और Healthy Diet Habits खाने की अच्छी आदतों को बढ़ावा देने में जुटा है. #EatRightIndia अभियान के अंदर देश भर में स्वस्थ भारत यात्राएं निकाली जा रही हैं. ये अभियान 27 जनवरी तक चलेगा. 2018 का ये अंतिम कार्यक्रम है, साल 2019 में हम फिर से मिलेंगे. आइए नई प्रेरणा, नई उमंग, नया संकल्प, नई सिद्धि, नयी ऊंचाई – आगे चलें, बढ़ते चलें, खुद भी बदलें, देश को भी बदलें.

ट्रिपल तालाक बिल राज्य सभा में मुंह के बल गिरेगा: कांग्रेस महासचिव

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लोकसभा में जब यह विधेयक पेश किया गया था तब 10 विपक्षी दल इसके खिलाफ खुल कर सामने आए थे

शनिवार को कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक विधेयक को इसके मौजूदा रूप में राज्यसभा में पारित नहीं होने देगी. वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अन्य दलों को साथ लेकर विधेयक को इसके मौजूदा रूप में पारित नहीं होने देगी.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लोकसभा में जब यह विधेयक पेश किया गया था तब 10 विपक्षी दल इसके खिलाफ खुल कर सामने आए थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां तक कि अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस ने भी इस विधेयक का खुल कर विरोध किया है. गौर करने वाली बात यह है कि अन्नाद्रमुक ने कई मुद्दों पर बीजेपी नीत सरकार का समर्थन किया है.

लोकसभा में पास हो चुका है बिल

उन्होंने कहा कि यह विधेयक महिलाओं को सशक्त करने में कोई मदद नहीं करेगा. गौरतलब है कि गुरुवार को लोकसभा में यह विधेयक पारित हुआ था. उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह राज्यसभा में इस पर विचार किया जा सकता है. कांग्रेस महासचिव का यह भी कहा है कि इस विधेयक को लेकर कांग्रेस नीत यूपीए या केरल में पार्टी नीत यूडीएफ में कोई भ्रम नहीं है.

संसद के निचले सदम में यह बिल ध्वनी मत से पास हो चुका है और अगर यह राज्यसभा में भी पास हो जाता है तो यह कानून बन जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि इस बिल पर राजनीति नहीं की जानी चाहीए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह बिल किसी एक समुदाय के खिलाफ नहीं है.

Prepared for elections in Jammu and Kashmir at any time: Rajnath Singh

Union Home Minister Rajnath Singh told the Lok Sabha on Friday that the government was prepared for elections in Jammu and Kashmir at any time. He added that if the Election Commission would decide to hold polls, the Home Ministry would offer requisite security for the conduct of free and fair polls.

He said this as part of a discussion on a statutory motion on the proclamation issued by the President in December, 2018, under Article 356 of the Constitution in relation to Jammu and Kashmir. The discussion took place after the statutory motion was passed rather than before it.

Earlier, Congress leader Shashi Tharoor faulted Jammu and Kashmir governor Satya Pal Malik for recommending Governor’s rule instead of a floor test. He said this was in contravention of the SR Bommai judgment, according to which the Governor was bound to call for a floor test – the NC, PDP and Congress had reportedly sought to form a government – and added that majority could not be decided by the Governor on the ideological compatibility of parties seeking to form the government. Taking a dig at the BJP, he added that the previous BJP-PDP government was an “artificial mariage”.

Home Minister Rajnath Singh defended the Governor saying there seemed to be no clear move on the part of any potential alliance to stake claim to form the government. He said that in June then Governor N.N. Vohra had written to the President that the BJP had no intention to form the government after withdrawing support to the PDP. He had also written that the Jammu and Kashmir Congress president and they told him the party did not have the requisite numbers to form the government on its own or with any other party.

“Governor’s rule was imposed but the Assembly was not dissolved so that another alliance could form the government. But no political party staked a claim and the Governor had to send his report for President’s rule,” Mr. Singh said, adding that while he had read newspaper reports of the PDP, NC and the Congress wishing to form a government, the Congress’ leader in the Rajya Sabha Ghulam Nabi Azad had denied it.

National Conference leader Farooque Abdullah, however, said that the PDP was willing to form a government and the NC, and even the Congress, had agreed to support them.

“This government’s intention should not be doubted,” the Home Minister said. “If we wanted another government to be formed, we could have done so in six months. As for the Kashmir problem solution, it is an old problem. All Indians want a solution. The people of Kashmir are our own people. I have repeatedly said that I want a solution with the help of all. We also took all-party delegations. I said we have no problem talking to anyone who wants to talk.”

He added, “Some said they want to meet secessionist leaders. They went and had to return. I don’t want to discuss that here.”

“At one time, Kashmir situation was tense but we are trying our best to improve it and strengthen grass-roots democracy through local polls,” Mr. Singh claimed. “We are giving administrative and financial powers to those elected as local bodies’ representatives.”