चंडीगढ़ युवा दल ने की शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : सेक्टर 33/45 की डिवाइडिंग रोड पर दीवार पर वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल के समर्थन में ‘फ्री अमृतपाल’ का स्लोगन लिखा गया है। चंडीगढ़ युवा दल ने इससे सबंधित जानकारी ट्विटर के माध्यम से एसएसपी चंडीगढ से सांझा की है व ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिनके द्वारा विवादित स्लोगन लिखे जा रहे है यह एक चिंता का विषय है कुछ माह पूर्व भी सेक्टर-42 की फर्नीचर मार्केट स्थित बेअंत सिंह मेमोरियल के बोर्ड की दोनों तरफ कुछ शरारती तत्वों की ओर से भी विवादित नारे लिखे गए थे. सेक्टर-42 में बोर्ड पर नीले रंग स्प्रे से नारे लिखे गए थे उस समय भी चंडीगढ़ पुलिस की तरफ के कोई ठोस कार्यवाही देखने मे नही आई थी

भगवंत मान सरकार का बडा एलान , ग्रुप ए और बी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेगें पूर्व सैनिकदेश की दरोहर है पूर्व सैनिक -चेतन सिंह जौडामाजरा

पूर्व सैनिकों की हर जायज मांग को पूरा करेगें – चेतन सिंह जौडामाजरा
पूर्व सैनिकों को सेवानिवृत्त के बाद नौकरी देने के लिए मान सरकार की नई पहल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : भंगवत मान सरकार उन पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता देती है, जिन्होंने लंबे समय तक देश की सेवा की , हमारे देश की अमूल्य दरोहर है। जिसके अधीन इन पूर्व सैनिकों को सम्मानजक नौकरी प्रदान करने के लिए रक्षा सेवा कल्याण निदेशालय पंजाब और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने 27 मार्च 2023 को एक ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए जिसमें पूर्व सैनिकों को ग्रेजुएशन की डिग्री दी जाएगी।
पंजाब भवन में औपचारिक समारोह के दौरान जिसमें, रक्षा सेवा कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौडामाजरा ने बतौर मुख्य अतिथी के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के चांसलर डा. अरविंद, जे.एम. बालमुर्गन, आईएएस, प्रिंसीपल सचिव रक्षा सेवा कल्याण विभाग पंजाब सरकार, ब्रिग भूपिंदर सिंह ढिल्लों (सेवानिवृत्त), डायरैक्टर रक्षा सेवाएं कल्याण पंजाब और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस संबंधी कैबिनेट मंत्री, रक्षा सेवा कल्याण विभाग चेतन सिंह जौडामाजरा ने बताया कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार प्रयासों से इस एमओयू के साथ योग्य पूर्व सैनिकों को ग्रेजुएशन डिग्री से सम्मानित किया जाएगा जोकि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से आर्टस (रक्षा और सामरिक अध्ययन) की, इससे पूर्व सैनिक सरकार की ग्रुप ए और बी पदों के लिए आवेदन करने के योग्य होगें। इससे पहले वह विशेष शिक्षा प्रमाण पत्र सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा सेवानिवृत्ति के समय दिया जाता था, जिससे वह केवल ग्रुप सी और डी पदों के लिए आवेदन करने के योग्य थे।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौडामाजरा ने दिव्यांग पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को जिला रक्षा सेवा कल्याण दफ्तर, एसएएस नगर में वित्तीय सहायता के चैक भी बाँटे।
उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये से 1.00 करोड़ कर दिया गया है और साथ ही शहीदों के 12 परिवारों को रोजगार देने की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा जालंधर निवासियों को 100 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों का तोहफ़ा  

ऑटोमैटिक मिल्क प्लांट और स्मार्ट स्कूल लोगों को समर्पित, लैदर कॉम्पलैक्स में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा  
राज्यों के फंड में जान-बूझ कर काँटे बिछाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना  

केंद्र सरकार के भद्दे हत्थकंडों से संघीय ढांचा कमज़ोर हो रहा है  

आर.डी.एफ. और जी.एस.टी. का बनता हिस्सा लेने की पंजाब की कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जा रहा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : जालंधर निवासियों को बड़ा तोहफ़ा देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहर की कायाकल्प करने के लिए कुल 100 करोड़ रुपए के विकास प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित किए और कई प्रोजैक्टों का नींव पत्थर रखा।  
मुख्यमंत्री ने 84 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार वेरका का ऑटोमैटिक फरमैंटिड दूध उत्पादन प्लांट शहर निवासियों को समर्पित किया। इसी तरह उन्होंने बस्ती दानिशमन्दां में 4.83 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए स्मार्ट स्कूल का वर्चुअल माध्यम के द्वारा उद्घाटन भी किया। भगवंत मान ने शहर के लैदर कॉम्पलैक्स में सडक़ें और स्ट्रीट लाईटें लगाने के प्रोजैक्ट का भी नींव पत्थर रखा।  
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जालंधर को आने वाले दिनों में आदर्श शहर के तौर पर विकसित किया जायेगा और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत मान ने शहर में खेल उद्योग को भी गति देने का ऐलान किया।  
 मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने फ़सल के खराबे के मुआवज़े में 25 प्रतिशत वृद्धि का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की 75 प्रतिशत से अधिक फ़सल का नुकसान हुआ है, उनको राज्य सरकार द्वारा 15 हज़ार रुपए प्रति एकड़ मुआवज़ा दिया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि इसका मंतव्य हर कीमत पर किसानों के कल्याण को सुनिश्चित बनाना है।  
 मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यह मुआवज़ा 12 हज़ार रुपए प्रति एकड़ था, परन्तु हमारी सरकार ने इसको बढ़ाने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि पहले मुआवज़ा देने की समूची प्रक्रिया एक ढकोसला थी, क्योंकि सरकारें किसानों को बहुत कम मुआवज़ा देने की आदी थीं। भगवंत मान ने कहा कि किसानों को राहत देने की बजाय पिछली सरकारें अन्नदाता के ज़ख्मों पर नमक छिडक़ती थीं।  

 इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि वेरका के 1.25 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले पूरी तरह ऑटोमेटिड फरमैंटिड दूध उत्पादन प्लांट का 84 करोड़ रुपए की लागत के साथ निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट में 50 एम.टी. प्रतिदिन की क्षमता वाला ऑटोमेटिड दही प्लांट और 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन की लस्सी प्रोसैसिंग और पैकेजिंग प्लांट शामिल है।  

 भगवंत मान ने उम्मीद अभिव्यक्त की कि इस कदम से जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर जि़लों के दूध उत्पादकों को दूध की बढिय़ा कीमतें मिलनी सुनिश्चित बनेंगी। इसके अलावा पास के इलाकों के नौजवानों और उद्यमियों को रोजग़ार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर मुहैया हो रहे हैं।  

 मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने एक साल पहले ई.वी.एम. का बटन दबाकर उनको वोट डाली। भगवंत मान ने कहा कि एक साल के भीतर ही वह अब रोज़ाना के चार से पाँच बटन दबाकर नए प्रोजैक्ट राज्य के लोगों को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब राज्य सरकार की कोशिशों से पंजाब देश भर में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा।  

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार समानता वाला समाज सृजन करने के लिए अमीरों और गरीबों के बीच के अंतराल को ख़त्म करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने इस सम्बन्धी कई बेमिसाल पहलें की हैं। उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजग़ार के अवसर मुहैया करने के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र की मज़बूती के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  

 मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक राज्य भर के 26,797 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दी हैं और यह समूची भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की गई और इसमें मैरिट को ही एकमात्र आधार रखा गया। उन्होंने कहा कि अब यह नौजवान राज्य की सामाजिक-आर्थिक तरक्की के अभिन्न अंग बने हैं। भगवंत मान ने कहा कि केवल एक साल में इतनी बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजग़ार देने से राज्य सरकार की नौजवानों के कल्याण को सुनिश्चित बनाने और उनके लिए रोजग़ार के नए क्षितिज सृजन करने की वचनबद्धता झलकती है।  

 मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को मानक शिक्षा मुहैया करने के लिए 23 जि़लों में 117 ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ स्थापित किए गए हैं। भगवंत मान ने कहा कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों को इंजनियरिंग, लॉ, कॉमर्स, यू.पी.एस.सी. और एन.डी.ए. के साथ-साथ पाँच पेशेवर और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जायेगा।  

 मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया करने के लिए 500 से अधिक आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों के द्वारा विश्व स्तरीय इलाज और टैस्ट सुविधाएँ मुफ़्त मुहैया की जा रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि अब तक 15 लाख से अधिक व्यक्ति इन आम आदमी क्लीनिकों से लाभ ले चुके हैं और 1.75 लाख मरीज़ों ने कुछ महीनों में ही मुफ़्त टैस्ट करवाए हैं।  
बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्यों के साथ सौतेली माँ वाला सलूक करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश के संघीय ढांचे को कमज़ोर कर केंद्र सरकार राज्यों के कानूनी हकों पर डाके मार रही है और राज्यों के हितों को सरेआम नजऱअन्दाज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपाल लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकारों की आवाज़ दबाने के लिए मशीनों के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के हितों पर डाका मारा जा रहा है, जो लोकतंत्र और संघीय ढांचे के लिए नुकसानदेय है। भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया लोकतांत्रिक ताने-बाने के लिए घातक है।  

 मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार जान-बूझकर राज्यों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास फंड (आर.डी.एफ.) के 30 हज़ार करोड़ रुपए अभी तक केंद्र सरकार के पास बकाया पड़े हैं। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने सारी कागज़ी कार्यवाही मुकम्मल कर ली है, परन्तु केंद्र सरकार अनावश्यक रूप से काँटे बिछाकर आर.डी.एफ. और जी.एस.टी. के फंड को रोक रही है। उन्होंने कहा कि एक अन्य फ़ैसले में पंजाब को आवंटित कोयला खदानों से कोयला श्रीलंका के द्वारा लाने के लिए कहा गया, जो किसी भी तरह से जायज़ नहीं था। भगवंत मान ने कहा कि ऐसे फ़ैसलों से केंद्र और राज्यों के रिश्तों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।  

 एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि अमृतपाल सिंह के मामले में कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब भर में शान्ति और आपसी-भाईचारे को बरकरार रखने के लिए हर संभव कदम उठाया है। भगवंत मान ने पंजाब में हर कीमत पर कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता दोहराई।  

 मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस बात के हिमायती हैं कि विचारों और नज़रिए के भिन्नताओं वाली लोकतंत्र हमेशा सफल रहती है। भगवंत मान ने कहा कि लोकतंत्र में विरोधी पक्ष और सत्ताधारी दोनों अहम पक्ष होते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर कीमत पर लोगों की आवाज़ का सम्मान होना चाहिए।

मुख्यमंत्री द्वारा प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे किसानों को हौसला रखने की अपील

मुश्किल की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ, एक-एक पैसे की की जायेगी भरपाई

मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को विशेष गिरदावरी और किसानों को मुआवज़े के वितरण के काम को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश  



 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अधिकारियों को बारिश और ओलावृष्टि से खऱाब हुई फ़सल की विशेष गिरदावरी और प्रभावित किसानों को मुआवज़े की बाँट के काम को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।  

 बारिश और ओलावृष्टि के बाद स्थिति का जायज़ा लेने के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चिश्त बनाने के लिए कहा कि गिरदावरी निर्धारित समय में मुकम्मल की जाये। उन्होंने कहा कि फ़सल को हर तरह के नुकसान का पता लगाया जाये, जिससे पीडि़त पक्ष को मुआवज़ा दिया जा सके। भगवंत मान ने अधिकारियों को कहा कि वह यह सुनिश्चित बनाएँ कि उन किसानों को ही मुआवज़ा मिले, जिनकी फ़सल प्रभावित हुई है, जिससे उनको किसी संकट का सामना न करना पड़े।  
 मुख्यमंत्री ने कहा कि मुआवज़े के वितरण से पहले सार्वजनिक अनाऊंसमैंट्स की जाएँ, जिससे सभी लोगों को इस बारे में पता लग सके। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। भगवंत मान ने कहा कि अगर नुकसान 75 प्रतिशत से अधिक होता है तो राज्य सरकार किसानों को 15,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवज़ा देगी।  
 इसी तरह मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नुकसान 33 से 75 प्रतिशत तक होता है, तो कियानों को 6750 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवज़ा दिया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि इसके साथ ही मज़दूरों को 10 प्रतिशत मुआवज़ा दिया जायेगा, जिससे उनको कोई वित्तीय मुश्किल पेश न आए। उन्होंने यह भी कहा कि जिनके मकान पूरी तरह से नुकसाने गए हैं, उनको 95,100 रुपए जबकि जिनके घरों का मामूली नुकसान हुआ है, को 5200 रुपए मुआवज़ा दिया जायेगा।  
 मुख्यमंत्री ने आधिकारियों को कहा कि किसानों को राहत देने के लिए इस काम को जल्द से जल्द पूरा करना यकीनी बनाया जाये। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को कहा कि वह निजी तौर पर इस काम की प्रगति की निगरानी करें और उनको रोज़ाना की रिपोर्ट सौंपें। भगवंत मान ने किसानों और खेत मज़दूरों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए राजय सरकार की वचनबद्धता दोहराई।

द्युतिमा शर्मा द्वारा लिखित कविता संग्रह ‘दे जावु फॉर यू’ लॉन्च!

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

द्युतिमा शर्मा द्वारा अंग्रेजी में लिखित कविता संग्रह ‘दे जावु फॉर यू’ को आज यूटीगेस्ट हाउस में विमोचन किया गया। इस समारोह में विभिन्न दिग्गजों, साहित्यिक उत्साही और आलोचकों ने भाग लिया।’देजावुफॉरयू’ 22 कविताओं का एक संग्रह है जो प्यार, आभाव, दु:ख और स्वीकृति के विभिन्न चरणों को उनके अपने रंग में तलाशती है। वयस्कता के दौरान भावनाओं के सरगम को उभार कर ; पुस्तक पाठक के चेहरे पर मुस्कान लाती है, एक-दो आंसू झटकती है और अंत में एक बेहतर कल की आशा देती है। यह विभिन्न साहित्यिक उपकरणों को अर्थपूर्ण उच्चारण के साथ बुना गया  है और रविवार की दोपहर को एक कप कॉफी के साथ इसे गर्मजोशी से पढ़ा जा सकता है । पुस्तक का प्रकाशन राइवर्स प्रेस, नई दिल्ली द्वारा किया गया है।

चंडीगढ़लिटरेरी सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. सुमितामिश्रा, आईएएस इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने इस सुंदर संग्रह  को लिखने के लिए सुश्रीद्युतिमाकी सराहना की।

श्री विवेक अत्रे (पूर्व-आईएएस, लेखक) ने अन्य मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई और स्वामी योगानन्द परमहंस की कुछ पंक्तियों का उल्लेख करते हुए लेखक का उत्साहवर्धन किया।

सम्मानित अतिथि के रूप में, श्री संजीवदोसाज कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन व आकाशवाणी  ने लेखक के साथ एक दिलचस्प प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया, जिसमें न केवल पुस्तक के पीछे की कहानीही नहीं अपितु सुश्री द्युतिमा की जीवन कहानी पर भी प्रकाश डाला गया। उनके साथ श्री अफ्फानयेशवी (निदेशक, राइवर्स प्रेस) ने संग्रह को छापने तक लेखक से हुए संवाद  के बारे में बात की।

सुश्री द्युतिमा ने माइंडफुलनेस के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे नियमित जर्नलिंग से जीवन के सच्चे सार का स्वाद लेने में मदद मिल सकती है। वह एक पोस्टकार्ड लेखन गतिविधि के माध्यम से दर्शकों से जुड़ीं, जिससे हर किसी ने  प्यार, अपनेपन और गर्मजोशी की आंतरिक आत्म-उत्पन्न भावनाओं से जुड़ा हुआ महसूस किया।

लेखक ने कहा कि उन्होने हमेशा उस पर विश्वास करने के लिए अपने माता-पिता, दोस्तों और सलाहकारों को धन्यवाद दिया और ‘पेपर हार्ट्स’ और ‘देजावु’ नामक पुस्तक से अपनी दो कविताओं को पढ़कर एक भावपूर्ण नोट पर समाप्त किया।

दादूपूर नलवी नहर संघर्ष समिति ने बनाई आन्दोलन की रूप रेखा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 मार्च :

उतरी हरियाणा की जीवन रेखा कही जाने वाली दादूपूर नलवी नहर जो कि सरकार ने 2018 में बन्द कर डी थी उसको दोबारा से चलवाने  के लिये किसानों ने एक बार फिर अन्दोलन करने की तैयारी कर ली है जिसको लेकर आज अनाज मंडी जगाधरी में संघर्ष समिति की मिटिंग संघर्ष समिति के प्रधान कश्मीर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अब हाईकोर्ट के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की जायेगी विदित है कि हाई कोर्ट मे किसान पहले ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं साथ ही धरातल पर भी आन्दोलन जारी किया जायेगा जिसके लिये 2 अप्रैल को अनाजमंडी में कांग्रेस की होने वाली रैली में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा से भी मुलाकात की जाएगी ताकि किसानों की आवाज बुलंद की जा सके जल्द ही यमुनानगर अम्बाला और कुरुक्षेत्र के किसानों की एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें गेहूं की फसल कटाई के बाद धरना शुरू करने पर विचार किया जाएगा।

आज की मिटिंग में पी.एस.राणा हंगोली,पवन कम्बोज,अर्जुन सुढैल,अशोक कम्बोज,अरुण कम्बोज,आज्ञापाल कम्बोज,कृषण सैणी सोमनाथ सैणी जस्सी सैणी रामपाल राणा वेद्पाल राणा,महेंद्र राणा,राजेश दहिया सरदार सर्दूल सिंह उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ प्रांत के चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न

पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, भूपिंदर कुमार प्रांतीय महामंत्री,श्रीमती जसपिंदर कौर सूरी प्रांतीय वित सचिव चुने गए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ की राज्य परिषद की बैठक इंदिरा हॉलिडे होम, सेक्टर 24, चण्डीगढ़ के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ के 5 जोन और भारत विकास परिषद के स्थानीय केन्द्रीय पदाधिकारी एवं अजय दत्ता, ट्रस्ट एंड प्रॉपर्टीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा निदेशक,भारत विकास परिषद चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर, इंद्रा हॉलिडे होम सेक्टर 24 चण्डीगढ़ की उपस्थिति में आयोजित हुए।

इस अवसर पर सर्व सम्मति से चुनाव की प्रकिया भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी तथा चुनाव अधिकारी बलजिंदर बिट्टू व भारत विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यालय से चुनाव के पर्यवेक्षक की देखरेख में संपन्न  हुआ।  

इस अवसर पर पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, भूपिंदर कुमार प्रांतीय महामंत्री,श्रीमती जसपिंदर कौर सूरी प्रांतीय वितसचिव को सर्वसम्मति से वर्ष 2023-24 के लिए भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रांत के अधिकारी चुने गए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ की सभी 29 शाखाओं के सभी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष, पदाधिकारी बैठक में उपास्थित रहे। 

पहली कला प्रदर्शनी  से पहली इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की पहले नम्बर की कला  पुस्तक व  पहली बार  सम्मानित हुए 12 कलाकार 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजियम आफ फाइन आर्ट्स में आयोजित सुजान सिंह मेमोरियल फाउंडेशन (प्रोफेसर डीएस कपूर पूर्व प्रिंसिपल आर्ट कॉलेज चंडीगढ़ और उनके बेटों द्वारा कला जगत को समर्पित) के पहले समारोह में 12 नवोदित कलाकारों का सम्मान।

उत्तराखंड के रमेश छेत्री की रेट्रोस्पेक्टिव कला प्रदर्शनी का उद्घाटन ( यह प्रदर्शनी 31 मार्च तक चलेगी) व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट के इतिहास और विरासत पूर्ण इतिहास पर पहली पुस्तक हिस्ट्री एंड हेरिटेज इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुई शामिल ।

 प्रो अरविंद वाइस चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी मेगा समारोह के मुख्य अतिथि रहे व उन्होंने कला जगत को समर्पित ऐसे समारोहों की आवश्यकता पर जोर दिया। जबकि  प्रो अलका जैन प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे।

जहां रमेश क्षेत्री की रेट्रोस्पेक्टिव कला प्रदर्शनी अगले 5 दिन तक शहर वासियों को कला और संस्कृति के दर्शन कराएगी, वहीं चंडीगढ़ के आर्ट म्यूजियम पर लिखी गई पहली किताब हिस्ट्री एंड हेरिटेज को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अपने रिकॉर्ड में सबसे पहला स्थान दिया है जो कि शहर के लिए गर्व की बात है।

सुजान सिंह मेमोरियल फाउंडेशन कला में उत्कृष्टता के लिए 12 नवोदित कलाकारों का सम्मान किया , इस अवसर पर प्रोफेसर कपूर , फाउंडर डायरेक्टर ओएसडी  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन कुरुक्षेत्र ने कहा कि सुजान सिंह मेमोरियल फाउंडेशन शहर में कला व संस्कृति के उत्थान के लिए नवोदित कलाकारों के सम्मान के साथ साथ कला प्रदर्शनी या समारोह आयोजित करती रहेगी।

उनकी कलात्मक प्रतिभाओं के लिए सम्मान किया ताकि वह अब अपनी रचनात्मकता से कला प्रेमियों को और मोहित करें।

  1. भरपुर सिंह, इस क्षेत्र के उभरते हुए यथार्थवादी चित्रकारों में से एक माने जाते हैं।
  2. गुरप्रीत सिंह धुरी, सिलिकॉन में अपनी आदमकद मूर्तियों के लिए जाने जाते हैं, खासकर सिद्धू मूसा वाला की आदमकद मूर्ति के लिए।
  3. कुलदीप सिंह, एक कुशल कलाकार और मूर्तिकार हैं, खासकर यथार्थवादी कला के क्षेत्र में।
  4. जगदीप सिंह ने पोट्रेट पेंटिंग और कैलीग्राफी के पेशे में अपनी पहचान बनाई है।
  5. राहुल धीमान एक अच्छे भांगड़ा डांसर हैं और उन्होंने ग्राफिक्स प्रिंटमेकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
  6. प्रवेश कुमार, एक नृत्य और कला शोधकर्ता हैं, जो दृश्य और प्रदर्शन कला का एक अनूठा संयोजन है।
  7. सरबजीत सिंह रूपल, दृश्य और प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट हैं।
  8. जसप्रीत सिंह, एक यथार्थवादी चित्रकार और सबसे प्रभावशाली चित्रांकन कलाकार हैं।
  9. ऋषि राज तोमर, उभरते हुए बेहतरीन यथार्थवादी चित्रकारों में से एक हैं।
  10. सतविंदर कौर, बेहतरीन उभरते यथार्थवादी चित्रकारों में से एक मानी जाती हैं।
  11. गुरजीत सिंह, कोमल मूर्तियों के अनोखे रूप बनाने के लिए जाने जाते हैं।
  12. निमान , एक अच्छे संगीतकार हैं और उन्होंने पंजाबी संस्कृति पर कई संगीत एल्बम लॉन्च किए हैं।

डॉ सुशील इंदौरा बने हरियाणा कांग्रेस एससी विभाग के अध्यक्ष

  • सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, के राजू, भूपेंद्र हुड्डा, चौधरी उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा का किया धन्यवाद
  • भाजपा लगातार दबा रही दलित एवं पिछड़े वर्ग की आवाज : डॉ सुशील इंदौरा
  • पिछड़े वर्ग को सुविधाएं देने की बजाए उन्हें तमाम योजनाओं से किया जा रहा वंचित : डॉ सुशील इंदौरा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक डॉ सुशील इंदौरा  को हरियाणा कांग्रेस एससी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। डॉ सुशील इंदौरा सिरसा से दो बार सांसद एवं ऐलनाबाद विधानसभा से एक बार विधायक रह चुके हैं। इंदौरा ने एससी विभाग के अध्यक्ष बनने पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, के राजू, भूपेंद्र सिंह हुड्डा,  चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार दलित एवं पिछड़ा वर्ग का शोषण कर रही है, और दलित एवं पिछड़े वर्ग को तमाम कल्याकारी योजनाओं को बंद कर रही है। डॉ सुशील इंदौरा का कहना है भाजपा सरकारी स्कूलों को खोलने की बजाए उनको बंद करने का काम कर रही है। सरकारी स्कूलों के बंद होने से दलित वर्ग के छात्रों को पढ़ाई से भी वंचित होना पड़ रहा है। अब तक खट्टर सरकार प्रदेश के 5 हजार स्कूल बंद कर चुकी है। क्योंकि अधिकतर पिछड़े एवं दलित वर्ग के बच्चे सरकारी स्कूलों में ही शिक्षा प्राप्त करते हैं और खट्टर सरकार नहीं चाहती की दलित वर्ग का बच्चा शिक्षित हो। वहीं परिवार पहचान पत्र के जरिए दलित वर्ग के राशन कार्ड भी काट दिए जा रहे हैं। उन्हें सरकार से मिलने वाली तमाम लाभकारी योजनाओं से वंचित कर उनका शोषण करने का काम कर रही है। 

डॉ सुशील इंदौरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही दलित वर्ग का सम्मान करते आई है। हरियाणा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी दलित वर्ग से ही आता है। और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दलित है। जबकि खट्टर ने बीजेपी से दलित नेतृत्व को खत्म कर दिया है और पूरी बीजेपी में एक भी ऐसा नेता नहीं हो जो दलितों का नेतृत्व कर सके। जबकि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार उनको भी अपमानित करने का मौका नहीं छोड़ती है।

वीरेश शांडिल्य ने विश्व स्तर पर किया एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल का गठन

शांडिल्य ने बताया कि एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के माध्यम से विश्व स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ छेड़ेंगे मुहिम, जल्द दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ होगी बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला :

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल का गठन हो गया है और यह संगठन विश्व स्तर पर काम करेगा क्योंकि आतंकवाद हिंदुस्तान की नही बल्कि विश्व की समस्या बन चुका है। उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने अपने सेक्टर 1 निवास में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे। शांडिल्य ने कहा कि वैसे तो वो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के माध्यम से 22 साल से  पाक आतंकवाद, खालिस्तानी मुहिम, जरनैल सिंह भिंडरावाला सहित ब  बब्बर खालसा के खिलाफ भारत में मुहिम छेड़े हुए हैं लेकिन अब एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल विश्व स्तर पर आतंकवाद के खात्मे के लिए काम करेगी ।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल को पहले भारत में ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर मजबूत करते हुए आतंकवाद के खिलाफ , खालिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ी जाएगी ओर भारत से निकले देशों से जोड़ा जाएगा जिनमे ईरान,कंबोडिया,वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलिपींस, अफ़गनिस्तान, नेपाल,भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड,म्याँनमार,पाकिस्तान,बांग्लादेश, तिब्बत में एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल की इकाइयों का गठन करेंगे।

एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने बताया कि इस संगठन में उन्हीं लोगों को जोड़ा जाएगा जो राष्ट्र के लिए भगत सिंह, राजगुरु, उधम सिंह, अशफाक उल्ला खान, खुदी राम बोस हो या मदन लाल ढींगरा आजाद हिंद फौज बनाने वाले सुभाष चंद्र बोस व चंद्रसेखर आजाद व लाला लाजपत राय की तरह राष्ट्र के लिए फांसी पर चढ़ने व सर्वोच कुर्बानी को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जल्द ही एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल की विश्व स्तर पर सदस्यता शुरू होगी और इस काउंसिल के माध्यम से पूरे राष्ट्र को खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ खड़ा किया जाएगा।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल में रिटायर्ड आईपीएस,आईएएस सहित सेना के जरनलो को भी जोड़ा जाएगा ।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल का उद्देश्य भारत व विश्व मे उन ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा जो आतंकवाद को सरक्षण देते हैं ।और जिन देशों में आतकवादी पनाह लिए हुए हैं उन देशों को बेनकाब करेंगे। एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल का सरकार द्वारा पंजीकरण हो चुका है और इसके पहचान पत्र, गाड़ी स्टीकर फ्लैग, स्टीकर सरकार से अनुमति लेकर कॉउंसिल के पदाधिकारियों को दिए जाएंगे और बाकयदा कॉउंसिल के प्रोग्रामो व प्रदर्शनों में ड्रेस कोड भी निर्धारित करेंगे और जल्द ही दिल्ली में कई देशों के राजदूतों से भी चेयरमैन वीरेश शांडिल्य की बैठक होगी जिसमें एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल की मुहिम बारे अवगत करवाया जाएगा ।