सतपाल सत्ता ने दिया शपथ पत्र,कहा : सुंदर ढींगरा के कहने पर किया था शांडिल्य के दफ्तर पर हमला

  • वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल सत्ता की माता जसवंत कौर, पत्नी रुबीना व सास शशि चोपड़ा ने एडिशनल सेशन जज की अदालत में दिया शांडिल्य को माफीनामा और शपथ पत्र, जिसके बाद सत्ता को मिली जमानत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला –  29 मार्च :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने 14 फरवरी 2023 को अम्बाला को शिकायत दी थी कि जो उनपर हमला हुआ वह सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की ने करवाया आर शांडिल्य ने सतपाल सत्ता सहित सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की की भी शिकायत में कॉल डिटेल लेने की मांग की थी । एसपी अम्बाला ने शिकायत पर जांच के आदेश एएसपी आईपीएस दीपक कुमार को दिया जिसमें शांडिल्य ने सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को कार्रवाई के लिए बयान दे चुके है । शांडिल्य ने अम्बाला के एएसपी को दिए बयानों में दावा किया था कि उनके ऊपर सतपाल सत्ता को सुपारी देकर अरविन्द अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा ने ही हमला करवाया था । इसी बीच आज सतपाल सिंह ने अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता को लिखित एप्लिकेशन दी थी कि वह एक शपथ पत्र देना चाहता है जिसकी सीजेएम ने सतपाल सत्ता को लिखित अनुमति दी और सतपाल सत्ता ने शपथ पत्र में ना केवल दफ्तर पर हमला करने की माफी मांगी और शपथ पत्र में कहा कि उसने सुंदर ढींगरा के बहकावे में आकर उसके कहने पर वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हमला करवाया था । आज अम्बाला के एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की अदालत में सतपाल सत्ता की नियमित जमानत पर सुनवाई हुई जिसमें एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खुद मामले में पैरवी की जबकि सतपाल सत्ता की तरफ से शैलेन्द्र शैली अदालत में पेश हुए ।

वीरेश शांडिल्य ने एक पंचायती समझौता पेश किया जिसके साथ तीन शपथ पत्र भी अदालत को सौंपे । शपथ पत्र में सतपाल सत्ता की माता जसवंत कौर, पत्नी रुबीना एवं पालिका विहार निवासी एवं सतपाल की सास शशि चोपड़ा का शपथ पत्र था जिसमे तीनो ने सतपाल की गलती पर माफी मांगी और उसकी गलती पर शर्मिंदगी जाहिर की और उसे माफ करने की बात कही ।

सतपाल सत्ता पहले ही सुंदर ढींगरा का नाम वीरेश शांडिल्य को बता चुके थे जिसके बाद सेशन अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों के बाद और वीरेश शांडिल्य को सतपाल सत्ता द्वारा सीजेएम कोर्ट में दिये शपथ पत्र के बाद और मामले का मोटिव सामने आने के बाद वीरेश शांडिल्य ने एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की जमानत मंजूर करने पर सहमति दी और कहा कि सतपाल सत्ता ने असली हमला करवाने वाले का नाम बता दिया है । दोनों पक्षों को सुनने के बाद एडिशनल सेशन जज संजय संधीर ने 23 फरवरी से जेल में बंद सतपाल सत्ता को 50 हजार के जमानत मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए ।

अदालत परिसर के बाहर पत्रकारो से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने कहा वह एक सामाजिक एवं राजनितिक व्यक्ति है और उन्होंने कभी किसी का बुरा नही चाहा और सतपाल सत्ता ने मोटिव बता दिया और परिवार के सदस्यों ने माफी मांगी तो अदालत में जाकर सत्ता की जमानत मंजूर करने पर लिखित अनुरोध किया ।

वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा भले ही सतपाल सत्ता ने हमला करवाने वाले सुंदर ढींगरा का नाम बता दिया लेकिन अरविन्द अग्रवाल लक्की का नाम सतपाल सत्ता ने इसलिए सीधे तौर पर नहीं लिया क्योंकि उसे राजनीतिक सरंक्षण है लेकिन अम्बाला के एसपी जशनदीप रंधावा से उम्मीद है कि वह सत्तपाल सत्ता के शपथ पत्र के इस मामले में पुनः नई एसआईटी बनाकर दिए जाएंगे । शांडिल्य ने कहा वह इस मामले में तमाम शपथ पत्र एसपी अम्बाला को सौंपेंगे । वहीं शांडिल्य ने दावा किया कि उनके पास इस मामले में पुख्ता सबूत है कि सुंदर ढींगरा व अरविन्द अग्रवाल दोनों के इशारे पर ही उनके दफ्तर पर उनकी हत्या की नीयत से हमला हुआ था और सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को राजनीतिक सरंक्षण है और सुंदर ढींगरा की पत्नी नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर है । शांडिल्य ने कहा समाज में सुपारी देकर हमला करवाने वाले आतंकी किस्म के लोग होते है जिनके खिलाफ वह सड़को से लेकर कानूनी लड़ेंगे । इस मामले मे दूध का दूध और पानी का पानी समाज के सामने लाएंगे । ज्ञात रहे 4 फरवरी 2023 को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार दफ्तर पर हत्या की नीयत से हमला किया था जिसमे साहा निवासी प्रवीन चौहान, मनजिंदर, शंकर , मंगलनाथ एवं सतपाल सत्ता को गिरफ्तार किया था नकाबपोश हमलावर भेजने वाले साहा निवासी प्रवीण चौहान व अन्य नकाबपोश मनजिंदर, शंकर , मंगलनाथ भी जेल में 11 फरवरी से बंद है ।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित वाटर सैस का मुद्दा उठाया

सुखविंदर सुक्खू ने स्पष्ट किया कि वाटर सैस केवल हिमाचल प्रदेश में हाईड्रो पावर प्रोजैक्ट पर ही लागू
दोनों मुख्यमंत्री श्री आनंदपुर साहिब-नैना देवी और पठानकोट-डलहौजी रोपवे स्थापित करने पर सहमति
 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से हाईड्रो पावर प्लांट पर प्रस्तावित वाटर सैस लगाने का मुद्दा बुधवार को अपने पहाड़ी राज्य समकक्ष सुखविंदर सुखू के समक्ष उठाया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज सुबह अपने सरकारी आवास पर सीएम भगवंत मान से मुलाकात की। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पन-बिजली प्लांट पर प्रस्तावित वाटर सैस लागू करने के बारे में राज्य की चिंता व्यक्त की।
भगवंत मान ने कहा कि इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह राज्य के हितों के खिलाफ है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वाटर सैस केवल उनके अपने राज्य में पन-बिजली प्लांटो पर ही लगाया जाएगा और कहा कि यह पंजाब में लागू नहीं होगा।
इस मुद्दे को हल करने के लिए, दोनों मुख्यमंत्रियों ने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव हर पखवाड़े बैठक करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्यों में कोई झगडा न हो। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के उच्च अधिकारी आपसी सहयोग से राज्यों के सामने आने वाले मुद्दों का समाधान करेंगे । उन्होंने दोनों राज्यों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर सहमति व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने एक और मुद्दा उठाते हुए श्री आनंदपुर साहिब और नैना देवी के बीच रोप-वे की बात की जिससे दोनों राज्यों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि रोपवे से लाखों तीर्थयात्री इन दोनों ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस बात पर सहमत हुए कि इस योजना से दोनों तीर्थस्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी, जो एक दूसरे से काफी दूर है।
इस बीच, दोनों मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पठानकोट-डलहौजी रोपवे परियोजना स्थापित करने पर भी सहमति दी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को सुविधा देने के इलावा, यह दोनों राज्यों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में भी मददगार होगा। उन्होंने इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर भी जोर देते हुए कहा कि पर्यटन की सुविधा के लिए संयुक्त रूप से काम करना दोनों राज्यों के हित में है।
मुख्यमंत्री ने बिजली क्षेत्र में भी दोनों राज्यों के बीच आपसी सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पीक सीजन में अपनी अतिरिक्त बिजली पंजाब को बेच सकता है। भगवंत मान ने कहा कि इससे राज्य में धान के मौसम में बिजली की समस्या को दूर करने में काफी मदद मिलेगी।

राज्य सरकार ने अब तक 27,042 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं: मुख्यमंत्री  

 ‘खाली दिमाग, शैतान का घर’ होता है, इसलिए पंजाब सरकार नौजवानों को रोजग़ार मुहैया करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है  
 
 पंजाब को तबाह करने की इच्छा रखने वालों से दूर रहें नौजवान  
 
 शिक्षा विभाग में नव-नियुक्त 245 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे  
 

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नौजवानों की अथाह शक्ति को रचनात्मक दिशा में लगाने की राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को 219 क्लर्कों और 26 नौजवानों को तरस के आधार भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे, जिससे अब तक सरकारी नौकरियाँ हासिल करने वाले नौजवानों की कुल संख्या 27,042 हो गई।  
 यहाँ म्यूनिसिपल भवन में समारोह के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘खाली दिमाग, शैतान का घर होता है। इसलिए हमने अधिक से अधिक नौजवानों को नौकरियाँ देने के लिए कोशिश कर रहे हैं, जिससे वह सामाजिक बुराईयों से दूर रहें।’’
 
 मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजग़ारी कई सामाजिक समस्याओं की जड़ है। इसलिए राज्य सरकार का ध्यान इसको ख़त्म करने पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि अपना पद संभालने के एक साल के अंदर-अंदर अब तक 27,042 सरकारी नौकरियाँ नौजवानों को दी जा चुकी हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी क्योंकि राज्य सरकार नौजवानों के लिए रोजग़ार के अवसर पैदा करने पर सबसे अधिक ज़ोर दे रही है।  
 
 मुख्यमंत्री ने कहा कि यह म्यूनिसिपल भवन ऐसे समारोहों का गवाह बन चुका है, जिनमें नौजवानों को अलग- अलग विभागों में भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार की यह वचनबद्धता झलकती है कि वह नौजवानों के कल्याण और उनके लिए रोजग़ार के नए अवसर सृजन करने के लिए यत्नशील है। भगवंत मान ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि इन पदों के लिए सभी नौजवानों का चयन मैरिट के आधार पर किया गया है।  
 
 मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह नौजवान सरकार का अभिन्न अंग बन गए हैं और अब उनको मिशनरी उत्साह के साथ लोगों की सेवा करनी चाहिए। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि नए भर्ती हुए नौजवान अपनी कलम का प्रयोग समाज के दबे-कुचले वर्गों और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए करेंगे। उन नव-नियुक्त उम्मीदवारों को प्रेरित किया कि वह लोगों की अधिक से अधिक मदद करें, जिससे समाज के हरेक वर्ग को इसका फ़ायदा मिले।  
 
 मुख्यमंत्री ने शिक्षा सर्विस प्रोवाईडरों की चिंताओं को शांत करते हुए कहा कि राज्य सरकार संविदा पर भर्ती की प्रणाली को ख़त्म कर जल्द ही उनके वेतन बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार समाज के हरेक वर्ग के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और इस नेक कार्य में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत मान ने कहा कि वह एक आम परिवार से सम्बन्धित हैं, जिस कारण वह आम आदमी की मुश्किलों को अच्छी तरह समझते हैं।  
 
 बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेदकर की मिसाल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महान राष्ट्रीय नायक द्वारा जीवन में दुश्वारियाँ बर्दाश्त कर प्राप्त की गईं उपलब्धियों से नौजवानों को प्रेरणा लेकर हरेक क्षेत्र में उपलब्धियाँ हासिल करनी चाहीए हैं। उन्होंने कहा कि कई दिक्कतों के बावजूद संविधान निर्माता ने शिक्षा हासिल की और जीवन में बुलन्दियों को छुआ। भगवंत मान ने कहा कि हरेक नौजवान अपने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए इस महान नेता के जीवन और फलसफे से प्रेरणा ज़रूर लें।  
 
 मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे हवाई पट्टी हवाई जहाज़ की आरामायक उड़ान के लिए सहायक होती है, उसी तरह राज्य सरकार नौजवानों के सपनों को पूरा करने के लिए मददगार होगी। उन्होंने दावा किया कि नौजवानों के विचारों को उड़ान देने के लिए हरेक संभव कोशिश की जायेगी और इसमें कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत मान ने नौजवानों को भावुक अपील की कि वह समाज में ख़ुद अपनी पहचान और स्थान बनाने के लिए मेहनत करें।  
 
 मुख्यमंत्री ने नौजवानों को पैराशूटर की जगह ज़मीन से जुड़े रहने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि ज़मीन से जुड़ा व्यक्ति ज़मीन से उठकर आसमान फ़तेह कर सकता है और इन मेहनती लोगों की हद आसमान ही होती है। इसके उलट पैराशूटर आसमान से आते हैं और उनको कभी न कभी ज़मीन पर गिरना होता है।  
 
 मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने अधिकारियों ख़ासकर डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरीटेंडैंट ऑफ पुलिस को अधिक से अधिक फील्ड दौरे ख़ासकर गाँवों के दौरे करके लोगों के साथ बातचीत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह समय की मुख्य ज़रूरत है कि लोगों को उनके रोज़ाना के काम आसानी से करवाने में सहायता देने के साथ-साथ उनके लिए बेहतर प्रशासन सुनिश्चित बनाया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि इससे ज़मीनी हकीकतों से अवगत होने के साथ-साथ दफ़्तरों के कामकाज को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।  
 
 मुख्यमंत्री ने अफ़सोस ज़ाहिर किया कि कुछ लोग अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए राज्य को धार्मिक रास्ते पर बाँटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वयं बने धर्म के नेताओं का राज्य और यहाँ के लोगों के साथ कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह नेता केवल राज्य की अमन-शांति को भंग करना चाहते हैं।  
 भगवंत मान ने कहा कि पंजाबियों को ऐसे प्रचारकों के विचारों से परेशान नहीं होना चाहिए, जिनका राज्य और यहाँ के लोगों के साथ जज़्बाती तौर पर कोई नाता नहीं है।  
 
 मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार हर कीमत पर पंजाब में शांति, सद्भावना और आपसी-भाईचारे को कायम रखने के लिए पाबंद है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का युग है और विश्व भर में ज्ञान और महारत वाले लोगों की अलग पहचान है, जिस कारण राज्य सरकार पंजाब में शिक्षा को प्रफुल्लित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि वह नौजवानों के हाथों में किताबें, लैपटॉप, नौकरियाँ, तरक्की और मैडल देखना चाहते हैं।

कृषि मंत्री धालीवाल द्वारा फील्ड अधिकारियों को बारिश के कारण फसलों के हुए नुकसान के असली आंकड़े जल्द पेश करने के आदेश

नकली खादें और कीटनाशक दवाओं की शिकायत के लिए अलग नंबर जल्द होगा शुरू  
कपास का एरिया बढ़ाने की हिदायतें, 33 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा कपास का बीज  


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कृषि विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों को बीते दिनों बारिश के कारण खऱाब हुई फसलों के असली आंकड़े भेजने के आदेश दिए हैं। पंजाब भवन में कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों और मुख्य कृषि अफसरों के साथ बैठक के दौरान धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि फसलों के हुए नुकसान का मुआवज़ें बैसाखी के आस-पास देना शुरू कर दिया जायेगा, इसलिए मुख्य कृषि अफ़सर नुकसान की असली तस्वीर राज्य सरकार के सामने पेश करें। उन्होंने कहा कि असली आंकड़े सिफ़ारिश रहित और किसानों को किसी भी परेशानी के बिना जल्द भेजने को सुनिश्चित बनाया जाए।  
इस मौके पर धालीवाल ने नकली खादें और नकली कीटनाशक दवाओं संबंधी गंभीर नोटिस लेते हुए ऐलान किया कि जल्द ही किसानों की सुविधा के लिए एक अलग शिकायत नंबर जारी किया जायेगा, जहाँ वह इस सम्बन्धी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। ऐसी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से करने के लिए उन अधिकारियों को विशेष हिदायतें जारी कीं। उन्होंने कहा कि खादें और कीटनाशक दवाओं की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा और दोषी किसी भी कीमत पर क्षमा नहीं किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि किसानों को पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी द्वारा सिफ़ारिश किए गए मानक बीज खरीदने के लिए जागरूक किया जाये, जोकि प्राकृतिक आपदाओं को बर्दाश्त कर सकने की क्षमता रखते हों।  
धालीवाल ने आगामी गेहूँ के खरीद सीजन के लिए भी अधिकारियों को ख़ास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को नाड़ न जलाने के लिए प्रेरित किया जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि भूसे का प्रयोग चारे के लिए ही किया जाये। उन्होंने किसानों के लिए जागरूक कैंप लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कपास का एरिया बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार गंभीर यत्न कर रही है और कपास पट्टी के किसानों को 33 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज दिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सब्सिडी पर बीज खरीदने और कपास लगाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक कपास पट्टी के किसानों को समय पर पानी दिया जायेगा।  
इसके अलावा कृषि मंत्री ने हिदायत दी कि कम समय और कम पानी लेने वाली धान की पीआर 126 किस्म के बीजों को लगाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि धान की पीआर 126 किस्म के अधीन इस साल अधिक से अधिक क्षेत्रफल लाने के लिए फील्ड अधिकारी अब से ही कोशिशें तेज़ कर दें। उन्होंने कहा कि जो इलाके धान की सीधी बिजाई के लिए ज़्यादा अनुकूल हैं, अधिकारी उन इलाकों का चयन करें और वहाँ के किसानों को सीधी बिजाई के लिए प्रेरित करें।  
धालीवाल ने कहा कि किसानों के कल्याण और आर्थिकता को मज़बूत करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य की कृषि नीति तैयार की जा रही है। इस मकसद के लिए आम लोगों से सुझाव माँगे गए हैं। उन्होंने फील्ड अफसरों को कहा कि यदि उनके इलाकों में कोई सफल या प्रोग्रेसिव किसान है तो उससे सुझाव भिजवाए जाएँ।  
उन्होंने इस मौके पर पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीति का ख़ास जि़क्र करते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्ट या रिश्वतखोर अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण हरेक अधिकारी और कर्मचारी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर कृषि विभाग के प्रमुख सचिव सुमेर सिंह गुर्जर, डायरैक्टर गुरविन्दर सिंह, सभी जि़लों के मुख्य कृषि अफ़सर और मुख्य दफ़्तर के अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री श्री अकाल तख्त साहिब का अपमान करने के लिए सिख संगत से मांगी मांगें: शिरोमणी अकाली दल

राज्य में गलत तरीके से हिरासत में लिए गए सभी निर्दोष सिख नौजवानों को तत्काल रिहा किया जाए

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  शिरोमणी अकाली दल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से  सिख धर्म के सर्वोच्च अलौकिक सीट श्री अकाल तख्त साहिब के साथ साथ जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह का अपमान करने के लिए तुरंत माफी मांगने के साथ ही सभी निर्दोष सिख नौजवानों जिन्हे गलत तरीके से हिरासत में रखा गया है , उन्हे तत्काल रिहा किए जाने की अपील की है।
यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री से जत्थेदार साहिब के एक टवीट को सोशल मीडिया से हटाने के अलावा उनपर भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए सिखों के सर्वोच्च अलौकिक पद से माफी मांगने की मांग की है। उन्होने कहा, ‘‘ हर कोई जानता है कि सच्चाई इसके विपरीत है,जत्थेदार साहिब ने निर्दोष सिख नौजवानों के खिलाफ राज्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए बुद्धिजीवियों और राजनीतिक नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है। संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्दोष नौजवानों को 24 घंटे के भीतर रिहा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्होने कहा कि इस धार्मिक निर्देश का पालन करने के बजाय,  मुख्यमंत्री ने न केवल जत्थेदार साहिब का अपमान किया, बल्कि श्री अकाल तख्त साहिब के पिछले जत्थेदारों का भी अपमान करने के अलावा ऐसे मामले पर राजनीति की , जो सीधा मानवाधिकारों का हनन का मामला है।
डाॅ. चीमा ने कहा कि इस सबसे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। यह बेहद निंदनीय है कि मुख्यमंत्री अपनी गलती का एहसास करने के बजाय अपना अहंकार दिखा रहे हैं। उन्होने कहा कि यह  अकाली दल ने राज्य सरकार को बड़ी संख्या में सिख नौजवानों को रिहा करने पर मजबूर किया, जिन्हे मामूली आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उन्होने मांग की कि हाल की में की गई कार्रवाई के बाद जमानत पाने वाले युवकों के खिलाफ सभी लंबित मामलों को वापिस किया जाना चाहिए। उन्होने नौजवानों, बुद्धिजीवियों, कलाकारों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ राज्य द्वारा किए जा रहे दमन को रोकने की भी मांग की है।
यह कहते हुए कि श्री अकाल तख्त साहिब सिखों के लिए गर्व का प्रतीक है और यह हमेशा दमन और अत्याचार के खिलाफ खड़ा रहा है। डाॅ. चीमा ने कहा, ‘‘ श्री अकाल तख्त साहिब ने हमेशा मानवीय मूल्यों को बरकरार रखा है’’। उन्होने कहा कि अफगानों द्वारा तख्त के विध्वंस और बाद में इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली स्वतंत्र भारत सरकार द्वारा कई कोशिशों के बावजूद, तख्त हमेशा सर्वोपरि रहा है।
डाॅ. चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के साथ मिलकर पंजाबियों को बदनाम कर रहे हैं, और ध्रुवीकरण की मौजूदा राजनीति का उददेश्य पंजाब को अंधकार के युग में वापिस ले जाना है। आम आदमी पार्टी को इस बांटने वाली राजनीति से दूर रहने के लिए कहते हुए अकाली नेता ने कहा, ‘‘ पंजाबी भली भांति जानते हैं कि यह सब कानून -व्यवस्था, राज्य के वित्तप्रबंधन, विकास कार्य, समाज के कमजोर वर्गों को सामाजिक लाभ पहुंचाने सहित सभी मोर्चों पर सरकारी की विफलता से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है’’।

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चल रही हैं हजारों करोड रुपयों की परियोजनाएं : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी स्थित कार्यालय पर आम जनता की समस्याओं को सुना व फोन के माध्मम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर समस्याओं का समाधान किया , स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसान भाइयों को राहत प्रदान करते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल 1 हफ्ते के लिए दोबारा खोल दिया है.

जिन किसान भाइयों की फसल ओलावृष्टि और बारिश की वजह से खराब हो गई है वह मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इसकी सूचना भाजपा सरकार को कर दें,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यमुनानगर की अधिकांश पंचायतों ने ई टैंडरिंग के प्रस्ताव भाजपा सरकार के पास भेज दिए हैं ,यह विकास कार्य शुरू होते ही सभी गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, हरियाणा की भाजपा सरकार ने सभी गांवों में आबादी के हिसाब से सीधी ग्रांट ग्राम पंचायतों के खाते में भेज दी है ऐसा हरियाणा में प्रथम बार हो रहा है.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में इस समय हजारों करोड रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से कैल बायपास से गांव पंजेटो से गांव ऊर्जनी होते हुए ताजेवाला तक बनने वाला नेशनल हाईवे प्रमुख है यह नेशनल हाईवे बनने से इस पूरे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे व क्षेत्र में दो-दो नेशनल हाईवे होने से यातायात का दबाव कम होगा व जगाधरी क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए ₹25 करोड रूपये मंजूर कर दिए हैं जिनसे सड़कों का सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है आने वाले कुछ ही समय में सभी सड़कों पर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है,जगाधरी शहर में इस समय लगभग हर कॉलोनी में विकास कार्य प्रमुखता से करवाए जा रहे हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी शहर के विकास कार्यों के लिए जल्दी ही कई योजनाओं की शुरुआत की जाएंगी। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, कुलदीप राणा मांडखेडी,कैप्टन दिनेश शर्मा, हरमहींदर सिंह सेठी,परदुमन सिंह लाड्डी, अजय मंगला टोनी,वरूण बतरा,शुभम गर्ग,राजेश भारद्वाज, जंगशेर गनौली, मैहमा सिंह संखेडा,भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

उत्पाद की परख देखने, सूंघने या टटोलने से नहीं बल्कि सर्टिफिकेशन से करें : सौरभ तिवारी

  • बीआईएस तथा कंज्यूमर एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से आयोजित किया विश्व उपभोक्ता जागरूकता दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29  मार्च :

एक ग्राहक को बाजार में खरीदारी के दौरान प्राप्त अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग होना चाहिये। अपने उपभोक्ता अधिकारों से अंजान ग्राहक जालसाजी का शिकार हो सकता है जिससे बचा जा सकता है। यह बात ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) में हरियाणा शाखा के प्रमुख सौरभ तिवारी ने मंगलवार को बीआईएस द्वारा कंज्यूमर एसोसिएशन, पंचकूला (सीएपी) द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। सेक्टर 10 स्थित हरियाणा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने भाग लेकर अपने उपभोक्ता अधिकारों से परिचित हुये। सौरभ तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि पैसे खर्च करने पर प्रत्येक ग्राहक बेहतर क्वालिटी का उत्पाद या सेवा प्राप्त करे जिसके लिये सरकारी विनियम भी उनका समर्थन करते हैं। उन्होंनें बल दिया कि किसी वस्तु की परख मात्र देखने, सूंघने या टटोलने से ही नही होती बल्कि उस पर प्रामाणिकता की छाप से करनी चाहिये। इसलिये किसी भी उत्पाद या सेवा का लाभ उठाने से पहले सर्टिफिकेशन अवश्य जांच ले। उन्होंनें लोगों को बीआईएस की गतिविधियों और उद्देश्यों से अवगत करवाया।  उन्होंने प्रतिभागियों को बीआईएस केयर एप के बारे में भी बताया, जिसके तहत ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक की अनुपस्थिति में प्रशासन का प्रतिनिधित्व कर रही एसडीएम ममता शर्मा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसे प्लेटफार्म ग्राहकों को जागरुक करने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं जिसके लिये प्रशासन सदैव अपना समर्थन देती रहेगी।

इस अवसर पर आमंत्रित मुख्यातिथि सिटिजंस अवैरनेस ग्रुप से चेयरमेन सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि आदमी अपनी जरुरतों के अनुरुप जन्म से मृत्य तक का पूरा सफर ग्राहक के रुप में व्यतीत करता है इसलिये यह आवश्यक हो जाता है हर खरीद फरोख्त पर ग्राहक अपने अधिकारों के प्रति भली भांति अवगत हो। वर्मा ने शहरों के साथ साथ उपभोक्ता जागरुकता अभियान का विस्तार गांवों तक फैलना का भी आहवान किया। उन्होनें कहा यदि मैडियेशन सेंटरों पर ही ग्राहकों की शिकायतों के समाधान दे दिये जाये अदालतों पर बढ़ते बोझ को कम किया जा सकता है। उपभोक्ता सरकार द्वारा उपलब्ध शिकायत संबंधी हेल्पलाइन का लाभ उठायें।

कार्यक्रम के दौरान  लेफ्टिनेंट जनरल एसके कौशल, सीएपी के मुख्य संरक्षक एसके जैन तथा अध्यक्ष एनसी राणा व सचिव वीके शर्मा, शिक्षाविद् शैलेश शर्मा और राकेश शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज कपूर, समाजसेवी मनीषा चौधरी और सीपी तंवर, सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अरुण कुमार आदि ने भी अपने संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

लगभग दो घंटे चले इस कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने उपभोक्ता अधिकारों को दर्शाती एक स्किट भी आयोजित की। कार्यक्रम का अंत उपभोक्ताओं में सजगता प्रदान करने वाले एकल व संस्थानों को सम्मानित कर हुआ।

निजी स्कूलों की मान्यता मुद्दें पर निकला हल, दो साल की मिली छूट

  • निजी स्कूलों की मान्यता मुद्दें पर निकला हल,दो साल की मिली छूट, स्कूलों को फर्स्ट फ्लोर के लिए मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट
  • निजी स्कूल प्रतिनिधियों और हरियाणा सरकार की वार्त्ता में सुलझे कई जटिल मुद्दे
  • नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन और हरियाणा के सीएम और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के बीच हुई अहम बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29  मार्च :

स्कूलों की मान्यता को लेकर हरियाणा सरकार से निजी स्कूल यूनियनों के प्रतिनिधियों की सफल वार्त्ता हुई । मान्यता को लेकर जो तलवार हर साल निजी स्कूलों पर लटकती थी,उसका हल निकल आया है। फिलहाल दो साल की राहत मिल गई है। इस निर्णय पर जल्द ही हरियाणा सरकार नोटिफकेशन जारी करेगी। 

खट्टर सरकार ने दो मंजिला भवन  वाले स्कूलों को जमीन में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान करने की बड़ी घोषणा कर दी है।  साथ ही कोई स्कूल यदि जहां चल रहा है वहां जमीन के नियम पूरे नहीं कर पाता है तो वह एक निश्चित बॉड सरकार के साथ भरकर पुराने नियम (2009) के अनुसार अपना विद्यालय बाहर  शिफ्ट कर सकते हैं। 

छोटे स्कूलों पर विशेष मेहरबानी करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सस्ते दरों पर सरकारी सेक्टरों में जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है। इन विद्यालयों को आर्थिक सहायता देने का वादा किया है।

कई अन्य बिंदुओं पर सरकार ने राहत प्रदान करने की योजना बना रही है। यह जानकारी नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा)के राष्ट्रीय  अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने पंचकूला में प्रेस वार्त्ता के दौरान दी।

प्रेस वार्त्ता में डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने मीडिया को बताया कि निजी स्कूलों की समस्याओें को लेकर  नेशनल इंडिपेंडेंट  स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन समेत कई अन्य शिक्षा से जुड़ी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सोमवार की देर शाम शिक्षा मंत्री के निवास पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और निदेशक संयुक्त अंशज सिंह के संग बैठक की, इसके बाद निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री के संग सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उन्हें निजी स्कूलों की छह सूत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। गहन चर्चा के बाद सीएम ने कई मुद्दों पर समाधान के लिए सहमति प्रदान कर दी।

डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि निजी स्कूल यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर को बताया कि प्रदेश में हजारों अस्थाई एवं स्वीकृत विद्यालय है जो वर्तमान समय में लैंड नॉर्म्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनको खाली जमीन में शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करें। सीएम ने इस मुद्दें के तकनीकी पक्ष पर चर्चा करने के बाद इस मांग को मान लिया है और वादा कर लिया है कि जल्द ही सरकार इस बिंदु पर नोटिफिकेशन जारी करेगी। डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि इससे मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बहुत राहत मिली है। फेडरेशन के उप प्रधान सतबीर पटेल ने बताया कि  तीसरा एक और महत्वपूर्ण बिंदु है कि हरियाणा सरकार ने माना है कि निजी स्कूल शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के हित में कार्य कर रहे हैं। इससे प्रभावित  हो कर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यूनियनों के प्रतिनिधियों से कहा कि स्कूलों को हुड़ा की प्लाटिंग में कम दरों पर जो कि नो प्रॉफिट पर जमीन देने की योजना तैयार कर रहें हैं। ताकि अच्छे स्कूल बन सके और बच्चों को शानदार तरीके से शिक्षित किया जा सके। इन प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा निजी स्कूल संचालकों के प्रतिनिधि मंडल के संग निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत निदेशक संयुक्त अशंज सिंह से कहा कि स्थायी मान्यता प्राप्त स्कूल्स, परमीशन प्राप्त स्कूल्स और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की समस्त समस्या का स्थायी हल निकाला जाए।

बैठक में डा.कुलभूषण शर्मा ने छह सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से कहा कि प्रदेश में हजारों अस्थाई एवं स्वीकृत विद्यालय है जो वर्तमान समय में लैंड नॉर्म्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनको खाली जमीन में शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करें।

तमाम विद्यालयों  के नाम दो जमीन हैं। इसमें से एक में प्राथमिक या मध्य  विद्यालय की क्लास चल रही हैं। ऐसे में 10वीं से 12वीं तक दूसरी जमीन पर क्लास के लिए स्वीकृति प्रदान की जाए।

निजी स्कूल्स के लिए भी  दो शिफ्ट की मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा सरकार के सरकारी स्कूल्स •ाी पहले से दो शिफ्ट की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं।कुछ समय पहले दो फ्लोर वाले स्कूलों में फर्स्ट फ्लोर के लिए 25 प्रतिशत की छूट मिला करती थी। हम  चाहते हैं जिन स्कूलों के पास फर्स्ट फ्लोर हैं उन्हें 25 फीसदी की छूट सरकार प्रदान करें।
कक्षा आठ तक के वह विद्यालय जो जगह की शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और एक कमरे में चल रहे हैं, उन्हें आरटीई अधिनियम के तहत मान्यता मिले।स्कूल चाहे गांव के हो या शहर के, दोनों क्षेत्रोें के लिए अलग मापदंड बना दिए गए हैं। पिछली सरकार में दोनों स्थानों के लिए एक सामान मापदंड थे। आज के दौर में गांव और कस्बे, शहर के क्षेत्रों में बहुत अंतर नहीं है। गांव शहरों से सटे हुए हैं। दोनों क्षेत्रों की जमीन की कीमत भी  बराबर है। इसलिए स्कूलों के लिए मापदंड भी  बराबर होने चाहिए।

आरटीई के लागू होने से पहले अपनी सेवाएं देने वाले स्कूलों को मौजूदा समय स्कूल माना जाना चाहिए और स्कूल को मान्यता प्रदान की जानी चाहिए।यह लोग रहे बैठक में शामिलशिक्षा मंत्री के संग हुई बैठक में सतबीर पटेल, रामफल, राममेहर, विजय टटोली, मामचंद समेत कई अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।  

मंगलवार हुई प्रेस वार्त्ता में डॉ. कुलभूषण  शर्मा समेत मामचंद, सतबीर पटेल, रामफल, दिनेश जोशी, विजय टटोली एवं रामहेतु, भगत सिंह ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत निदेशक संयुक्त अंशज सिंह और अन्य अधिकारियों का निजी स्कूलों के हित में फैसला लेने के लिए आभार जताया। 

पर्यावरण हित में लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर निरंतर अग्रसर है आईएचसीएल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29  मार्च :

भारत की सबसे अग्रणी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने अपने ईएसजी प्लस फ्रेमवर्क ’’पथ्य’’ के अंतर्गत सस्टेनेबिलिटी व सामाजिक प्रभाव हेतु किए जा रहे उपायों को निरंतर आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। कंपनी ने एक साल पहले ’’पथ्य’’ की शुरुआत की थी, इसका लक्ष्य ऐसे अनवरत परिणामों की रचना करना है जो पर्यावरण व समाज को मजबूत करते हुए मूल्यों को आगे बढ़ाएं और वृद्धि को बल प्रदान करें।

इस अवसर पर आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुनीत छटवाल ने कहा, ’’पथ्य आईएचसीएल का एक ऐसा प्रयास है जिसके जरिए कंपनी के सभी स्टेकहोल्डरों के लिए साझे मूल्य कायम करने हेतु एक सहयोगात्मक पथ पर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारे सभी कार्यों में ईएसजी गहराई से घुलमिला है और इससे हमें आज की सबसे बड़ी चुनौतियों को हल करने में मदद मिलेगी तथा हम भविष्य के सर्वश्रेष्ठ अवसरों को प्राप्त कर पाएंगे।’’

उन्होंने बताया कि पर्यावरण के लिए किए जा रहे आईएचसीएल के प्रयासों में शामिल हैं- नवीकरणीय ऊर्जा की खपत बढ़ाना, आईएचसीएल के 77 होटलों के लिए अर्थ चैक प्रमाणन, कंपनी की 115 प्रॉपर्टीज में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों का इंस्टॉलेशन और इनोवेटिव कूलिंग टेक्नोलॉजीस के लिए आईएफसी के टैक्इमर्ज प्रोग्राम के साथ साझेदारी। कंपनी ने अपने 20 होटलों में बॉटलिंग प्लांट लगाकर सभी प्लास्टिक बोतलों को रियूजेबल ग्लास बोतलों के साथ बदल दिया है और इसके अलावा मेहमानों के कमरों में ड्राइ अमेनिटीज के लिए बायो डिग्रेडेबल रैपिंग को अपनाया है।

राशिफल, 29 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

28 मार्च 2023 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 : मार्च 2023

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 : मार्च 2023

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 : मार्च 2023

आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 : मार्च 2023

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 : मार्च 2023

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 : मार्च 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 : मार्च 2023

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 : मार्च 2023

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 : मार्च 2023

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 : मार्च 2023

आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 : मार्च 2023

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327