चंडीगढ़ में भाजपा का कुनबा बढा

चंडीगढ़ गांव के अनेक पंच सरपंच भाजपा में हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने किया पार्टी में स्वागत


 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों तथा भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित होकर चंडीगढ़ के गांवों के कई पूर्व सरपंचों तथा पंचों ने अनेक  साथियों सहित केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि आज भाजपा का दामन थामने वालों में जिला कांग्रेस ग्रामीण कमेटी के  प्रधान  तथा मनिमाजरा सोसाइटी के प्रधान जीत सिंह बहलाना,  किशनगढ़ के पूर्व सरपंच देवेंद्र लुबाना ,किशनगढ़ के पूर्व सरपंच गुरविंदर कौर लुबाना,  मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हरभजन सिंह,  मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन आनंद सिंह कजहेरी,  अटावा के पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, खुडालाहोरा  के पूर्व सरपंच राकेश शर्मा ,खुड्डा लाहौरा की पूर्व सरपंच कमलेश शर्मा , मार्केट कमेटी के  पूर्व वाइस चेयरमैन सुखविंदर सिंह काला,  पलसोरा के पूर्व सरपंच व जिला कांग्रेस कमेटी के वाइस पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जयचंद,   गांव कैंबवाला के पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह,  डिस्ट्रिक्ट जिला कांग्रेस के पूर्व उपप्रधान एवं अखिल भारतीय कबीरपंथी महासभा के प्रेसिडेंट राजेन्द्र  कुमार , डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस के पूर्व महासचिव तथा पूर्व पंच सोहन सिंह , गांव बहलाना  कांग्रेस के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह , पूर्व पंच गुरदीप सिंह,  रायपुर कलां गांव से पूर्व पंच गुरदीप सिंह,  सेक्टर 26 मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुभाष रंधावा,  जिला कांग्रेस के पूर्व उप प्रधान गुरपाल सिंह अटावा , गांव धनास  के पूर्व सरपंच निर्मल सिंह तथा गांव कजहरी से डॉक्टर प्रेम कुमार पूर्व जिलासचिव कांग्रेस आदि प्रमुख रूप से शामिल है ।केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी को  पार्टी का पटका  पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही  एक ऐसी पार्टी है जो पूर्ण रूप से देश सेवा के लिए समर्पित है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर पल देश वासियों की सेवा में लगे रहते हैं । उनके नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है तथा पुनः  विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री की इन लोकहित योजनाओं से आकर्षित होकर अनेक व्यक्ति आए दिन भाजपा में शामिल हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज की जॉइनिंग ना केवल चंडीगढ़ के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल होगी जब पूरे प्रदेश के जन  प्रतिनिधि एक साथ एक पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।  आज दुनिया का कोई भी निर्णय भारत को इग्नोर  करके नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज भजपा में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ता देश में बदलाव की राजनीति के सहभागी बनेंगे।
 प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को मान सम्मान दिया जाता है इसमे  छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी बड़े से  बड़े पद पर पहुंच सकता है।  आज शामिल होने वाले लोगों से चंडीगढ़ में पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा पार्टी के कार्यों को गति मिलेगी । उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को मान सम्मान दिया जाएगा ।आज के बाद से सभी भाजपा के सम्मानित कार्यकर्ता है। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू,   चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला, महामंत्री रामवीर भट्टी , चंद्रशेखर ,  प्रदेश सचिव तजेंद्र  सिंह सरा, हुकम चंद , प्रदेश प्रवक्ता  कैलाश चंद जैन, कार्यलय सचिव देवी सिंह व गजेंद्र शर्मा के अलावा  उपमहापौर हरजीत सिंह,  जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिद्धू,  डॉ नरेश पंचाल,  वरिष्ठ कार्यकर्ता भजन सिंह मारू,  बलविंदर शर्मा , जुझार सिंह,  दीदार सिंह , धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उद्योगों पर बिजली दरों में वृद्धि राज्य के लिए विनाशकारी सरकार तुरत वापिस ले : विज

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01 अप्रैल :

पंजाब की वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति से उद्योग जगत पहले से ही डरा हुआ है और अब सरकार द्वारा बिजली की दरों में 60 पैसे की बढ़ोतरी से इस पर और भी बुरा असर पड़ने के आसार हैं। पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने जारी एक ब्यान में कहा कि वर्तमान आम आदमी सरकार ने सत्ता में आने से पहले उद्योग जगत से वायदा किया था कि उन्हें 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा अब सरकार ने वायदे से मुकरते हुए उद्योग पर बिजली दरों में 60 पैसे की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि से उद्योग बुरी तरह से प्रभावित होंगे।

उन्होंने आशंका जाहिर की कि इससे उत्पादन की दरों में वृद्धि होगी जिससे कीमतों में वृद्धि होगी।

उन्होनें  कहा मूल्य वृद्धि के मामले में हम जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, एमपी, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य उद्योगों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। विज ने आशंका व्यक्त करते कहा इससे उद्योग दूसरे राज्यों में स्थानांतरित हो सकते है जिससे बेरोजगारी और राज्य के राजस्व में कमी आ सकती है।

उन्होंने कहा राज्य में पहले से ही कानून वयवस्था के कारण लोग निवेश से डर रहे हैं, यदि उद्योगों ने यहां से पलायन कर दिया तो राज्य का बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वे उद्योग पर की बिजली वृद्धि को तुरंत वापिस ले और 5 रुपये प्रति यूनिट देने के किये वादे को निभाए। उन्होंने कहा कि उद्योगों पर अधिक वित्तीय बोझ से राज्य में विनाशकारी स्थिति पैदा हो सकती है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 01 April, 2023

चोरी की अलग-अलग 5 वारदातों में 8 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर काबू करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस की अलग –अलग टीमों नें 5 अलग-अलग मामलों में 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान

आरोपी विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र गुरमीत सिंह वासी गाँव बलोपुर लालडू जिला मौहाली उम्र 27 साल को मोटरसाईकिल चोरी मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 टीम नें गिरफ्तार किया । जिस व्यकित नें दिनांक 04.05.2021 को सेक्टर 2 पंचकूला से हारट्रोन सेन्टर के पास मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

आरोपी विजय कुमार पुत्र धनी राम वासी गाँव शेरगड बांगर मथूरा उतर प्रदेश तथा सौरभ पुत्र उतम सिंह वासी विकास नगर मौली जागँरा चण्डीगढ को को होटल की छत से एसी की कॉपर की तार चोरी के मामलें डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें गिरफ्तार किया । दोनो व्यक्तियो नें दिनांक 28.02.2023 को होटल जलसा की छत से एसी की कॉपर की तार को चोरी करनें की कोशिश की थी । जो दोनो आरोपियो को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

आरोपी राहूल पुत्र राम मेहर वासी झुग्गी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा बबलू उर्फ नन्हे पुत्र ओंम प्रकाश वासी गांधी कालौनी भैंसा टिब्बा सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम नें दिनांक 26.03.2023 को माता मन्सा देवी मन्दिर की कार पार्किंग से गाडी का शीशा तोडकर 9000 रुपये चुरानें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चुराई गई राशि को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिए गये ।

आरोपी कार्तिक पिपलानी पुत्र स्व. श्री भरत भूषण वासी अहाता बसीर कालका तथा करण भंगालिया पुत्र संजय कुमार वासी खिल्ला कालौनी कालका को थाना कालका की टीम नें बाला जी मन्दिर कालका से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जिन्होनें दिनांक 24.03.2023 को बाला जी मन्दिर कालका से बर्तन चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जो दोनो आरोपियो को 1 दिन के पुलिस रिमाडं लिया गया ।

आरोपी विकास कुमार पुत्र सतवीर वासी पंच विहार कालौनी जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें रौनक होटल पिन्जोर से इनोवा गाडी चोरी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तो मामलें में चोरी की हुई कार को बरामद कर सके औऱ मामलें में अन्य सलिंप्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके ।

इनोवा कार चोरी मामलें में आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर काबू करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्राचं सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पिन्जोर से इनोवा कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र सतवीर वासी पंज विहार कालौनी जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.06.2022 को शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18.06.2022 को शाम के करीब 7.00 बजे उसके ड्राईवर नें इनोवा कार को रौनक होटल के सामनें खडी की थी और दिनांक 22.06.2022 को देखा तो गाडी वहां पर नही मिली जिस गाडी को किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें मे क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें आरोपी को कल दिनांक 31 मार्च को  आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मन्दिर से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी मामलें में 2 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में कालका भैरव की सैर बाला जी मन्दिर से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी करनें के मामलें मे 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान कार्तिक पिपलानी पुत्र स्व. श्री भरत भूषण वासी अहाता बसीर कालका तथा करण भंगालिया पुत्र संजय कुमार वासी खिल्ला कालौनी कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.03.2023 को शिकायतकर्ता राजेश सिंगला वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह बाला जी त्रिर्मिति धाम न्यास कालका भैरव की सैर कालका में ट्रस्ट का स्थाई सदस्य है और दिनांक 24.03.2023 को बाला जी मन्दिर से 2 थाल पीतल व 1 थाल तांबा के नामालूम व्यकित चोरी करके ले गये । जब मन्दिर के सीसीटीवी फुटेज चैक किया तो पता चला कि दो व्यकित चोरी करके ले जा रहे थे । जिस बारे थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मन्दिर में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दोनो आरोपियो को कल दिनांक 31 मार्च को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मन्सा देवी मन्दिर में पार्किंग से कार के शीशे तोडकर चोरी की वारदात में 2 आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा मन्सा देवी में पार्किंग में खडी कार के शीशे तोडकर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान राहूल पुत्र राम मेहर वासी झुग्गी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा बबलू उर्फ नन्हे पुत्र ओंम प्रकाश वासी गांधी कालौनी भैंसा टिब्बा सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.03.2023 को पीडित तलेन्द्र राणा वासी दरियापुर सहारनपुर नें पुलिस को सूचना दी कि वह अपनें परिवार के साथ माता मन्सा देवी मन्दिर में दर्शन के लिए आया था औऱ गाडी को मन्सा देवी पार्किंग में गाडी को खडा करके माता के दर्शन के लिए चला गया जब दर्शन करनें के बाद वापिस आए देखा तो गाडी को सीसा टुटा हुआ था और अन्दर से सारा समान बिखरा हुआ था और गाडी के अन्दर रखे हुए 9000/- राशि गायब मिली । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी व अन्य उपकरण की सहायता से वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी की हुई राशि बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजे गये ।

सीवरेज के निर्माण कार्य को लेकर हुआ हुआ विवाद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

निर्माण कार्य के दौरान रास्ते की उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  01 अप्रैल :

हल्का रादौर वार्ड नंबर 19 के ससोली व खेड़ी गांव में के लोगों ने उस समय हंगामा कर दिया जब पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों व निर्माण कार्य के ठेकेदार द्वारा 25 फुट की खाई सड़क के बीचोबीच खोद दी गई।

गाँव के लोगों का कहना है कि इस प्रकार निर्माण कार्य करने से आवागमन बाधित होगा। इस दौरान सड़क पर बैठ कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर बुटर, किसान यूनियन व ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

आम आदमी पार्टी नेता कर्मवीर ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल से सीवरेज का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को शिकायत भी दी गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि 2 दिन पहले शहर के मेयर व विधायक ने आनन-फानन में सीवरेज का काम पुनः शुरू कर दिया। इस दौरान ठेकेदार द्वारा 25 फुट गहरा गड्ढा बना कर छोड़ दिया गया जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।

 मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी पहुंचे और पब्लिक हेल्थ व ठेकेदार के खिलाफ थाना फर्कपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी तथा पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ व एसएचओ थाना पहुंचे और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि 4 महीने के भीतर सीवरेज का कार्य पूर्ण हो जाएगा और आवागमन बाधित न हो इसके लिए रास्ते की उचित व्यवस्था की जाएगी। 

YPSS द्वारा युवा बचाओ रैली निकाली गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  01 अप्रैल :

युवा परिवार सेवा समिति(YPSS) के युवाओं ने युवा बचाओ अभियान के तहत OTT व सोशल प्लेटफार्म पर चलने वाले अश्लील,हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाले कंटेंट पर रोक लगाने की माँग की गई।

इस रैली में भारी संख्या में युवकों ने भाग लिया और सरकार से जल्द से जल्द सिनेमैटोग्राफी एक्ट1952 में संशोधन कर OTT व सोशल प्लेटफॉर्म्स पर एक नया सेंसर बोर्ड बनाने की मांग की।

युवा परिवार सेवा समिति के महासचिव डॉ. राजवीर जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने के उद्देश्य से बॉलीवुड के एक वर्ग द्वारा कई दशकों से अश्लीलता, हिंसा व नशा परोसा जा रहा था। लेकिन यदि इस पर थोड़ी बहुत लगाम आज भी लगी हुई थी तो उसका कारण सेंसर बोर्ड था।बॉलीवुड लगातार इस कोशिश में लगा हुआ था कि किसी तरह इस आखिरी बची हुई मर्यादा की दीवार को भी गिराया जाए ताकि वो अपनी फिल्मों को बेचने और लोकप्रिय बनाने के लिए किसी भी हद को पार कर जाए और इनकी सालों की कोशिशें अब कामयाब हो चुकी हैं। वेब सीरीज़ ऐसी ही फ़िल्मों को कहा जाता है जो बिना किसी सेंसर बोर्ड की चेकिंग के सीधे तौर पर मोबाइलों तक पहुँचाई जा सकती हैं।

आज फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि एमएक्स प्लेयर, नेटफ़्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार इत्यादि काफी ऐसे प्रचलन हैं कि मोबाइल्स के माध्यम से इनकी पहुंच हर घर और व्यक्ति तक हो गई है। इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई सेंसर बोर्ड ना होने के कारण बेहद अश्लील, हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाला कंटेंट परोसा जा रहा है। जिसका सीधा असर भारतीय संस्कृत, सभ्यता और मूल्यों पर पड़ रहा है।इसलिए देश के ज़िम्मेदार युवा होने के नाते उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों के मन में ज़हर भरने वाले ऐसे अश्लील और हिंसक कंटेंट पर रोक लगाई जाए।

इस मौके पर युवा परिवार सेवा समिति की ओर से स. जसबीर सिंह, कुल्विंदर  परहार, कुलवंत जी, पवन शर्मा,  डॉ. मेघम शर्मा, अमन प्रभाकर, अमन खोखर व गुरुमेल सिंह भी मौजूद थे।

टोल प्लाजा पर न हो विवाद,संयम और सौहार्द जरूरी

  • टोल टैक्स बचाने के दौरान हो रही है दुर्घटनाएं, स्थानीय ग्रामीण भी होते हैं परेशान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,
राजनैतिक विश्लेषक

राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण NHAI के माध्यम से नई सड़को के निमार्ण और रखरखाव को लेकर वसूल किया जाने वाला टोल टैक्स, वर्तमान में चार पहिया वाहन स्वामियों के लिए सामान्य परिक्रिया बन गया है। वहीं यदि टोल टैक्स के बदले में एनएचएआई द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए तो यह टैक्स सड़क पर सफ़र करते समय एक सच्चे मित्र की भांति होता हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली यह सभी सुविधाएं एनएचएआई के टोल फ्री नंबर 1033 पर डायल करके सरलतापूर्वक प्राप्त की जा सकती है।  भारत मे टोल प्लाजा पर आम जनता और टोल कर्मचारियों के बीच वादविवाद की घटनाएं सामान्यतः देखी व सुनी जाती हैं हालांकि टोल प्लाजा पर जनता और कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा होने के अन्य कई कारण भी हो सकते है,झगड़ा कई बार टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से हो जाता है परंतु इन घटनाओं के घटित होने के पीछे का कारण हमारी स्वंम की अनिभिज्ञता भी हो सकती है।

टोल प्लाजा विवाद उत्पन्न न हो इसके लिए जनता और टोल कर्मचारियों के बीच सामंजस्य स्थापित होने चाहिए तथा दोनों ओर से सौहार्द व संयम अति आवश्यक है। इन्हीं कुछ पहलूओं का गहराई से संज्ञान लेने के उद्देश्य से जिला युमनानगर के अंबाला हाईवे पर आने वाले गाँव मिल्क माजरा के नजदीक बने टोल प्लाजा की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया गया। इस दौरान टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों,टोल प्लाजा के अधिकारियों एवं टोल के आसपास के गाँव में रहने वाले लोगों से बातचीत की।

बता दें कि मिल्क माजरा टोल प्लाजा से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। इसी संदर्भ में मिल्क माजरा टोल प्लाजा के प्रबंधक आबिद हुसैन व सहायक प्रबंधक विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि वह भारत के विभिन्न टोल प्लाजा पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं तथा 4 मार्च 2023 से उन्हें मिल्क माजरा टोल प्लाजा का चार्ज मिला है। आबिद हुसैन ने कहा कि उनकी कंपनी मंदीप इंटरप्राइजेज राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण की ओर से केवल कलेक्टिंग एजेंसी के रूप में काम कर रही है तथा टोल टैक्स की एवज़ में टैक्स देने वाले वाहन स्वामियों को सम्बंधित सभी सुविधाएं शांति ग्रुप द्वारा प्रदान की जा रही है। यह ग्रुप एनएचएआई अधिनस्थ कार्य कर रहा है, शांति ग्रुप के द्वारा टोल टैक्स देने वाले लोगों को हाईवे पर सफ़र करते समय एम्बुलेंस, क्रेन, प्राथमिक उपचार तथा पैट्रोल डीजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

आबिद ने बताया कि टोल प्लाजा पर 14 सामान्य लेन तथा 2 एमरजेंसी लेन बनाई गई है ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के प्रशासनिक भवन में साफ सुथरे शौचालयों का निर्माण किया गया इसके अलावा वह स्वंम भी कंट्रोल रूम के माध्यम से व्यवस्था को सुचारू बनाए रखते हैं।

टोल प्लाजा क्षेत्र के 20 किलोमीटर की दूरी में आने वाले सभी गाँवो के चौपहिया वाहन स्वामियों का गाड़ी के रजिस्ट्रेशन व आधार कार्ड के अनुसार मासिक पास बनाया जा रहा है ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में असुविधा न हो।

विवेक पांडे ने एक महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि टोल टैक्स में छूट के लिए सुनिश्चित  की गई श्रेणियों में आने वाले वाहन चालकों के लिए भी ज़ीरो बैलेंस का फ़ास्ट टैग लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। पांडे ने कहा कि इन श्रेणियों का बैलेंस में से जीरो पैसे डिटेक्ट होगा और यह विशेष फ़ास्ट टैग विभाग की औपचारिकताओं को पूरा करने पर ही एक्टिवेट किया जाता है।

 उन्होंने बताया कि एनएचएआई की गाइडलाइंस के अनुसार एक टोल प्लाजा पर न्यूनतम 109 कर्मचारियों का होना अनिवार्य होता है जबकि उनकी कंपनी द्वारा 140 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। साहयक प्रबंधक विवेक पांडे ने बताया कि वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की जानकारी टोल प्लाजा पर लिखित रूप में दी गई है तथा सन्तुष्टि के लिए प्लाजा प्रशासनिक भवन में सरकार के दिशा निर्देशों से भी अवगत करवाया जाता है।

पांडे ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से टोल टैक्स की दरों में हुई वृद्धि की जानकारी भी सभी लेन के बाहर अंकित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर विवादस्पद परिस्थितियाँ जानकारी के अभाव के कारण पैदा होती है। जिनमें विशेष रूप से आईडी का दुरूपयोग करने पर, बिना छूट के जबरन वाहन निकालने,  ड्यूटी पर न होते हुए किसी विशेष पद या विभाग का हवाला देंने तथा तकनीकी खराबी के कारण होने वाले विलंब पर बिना टोल टैक्स दिए जाने का अधिकार जताना शामिल हैं। इस समय कैश में टोल टैक्स लेने की परिक्रिया पूरी तरह से बंद हो चुकी है वर्तमान में फास्ट टैग के माध्यम से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। प्लाजा प्रबंधक ने बताया कि यदि फ़ास्ट टैग से सम्बंधित खाते में बेलेंस नही पाया जाता तो दोगुना टोल टैक्स देना पड़ता है और यह एनएचएआई के नियमानुसार निर्धारित किया गया है।

टोल प्लाजा के प्रबंधक आबिद ने बताया कि टोल टैक्स के रूप में दिया गया पैसा सरकार के राजस्व बढ़ोतरी का माध्यम है जो किसी न किसी रूप में जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम माना जाता है परंतु कई लोग टोल टैक्स बचाने के लिए नजदीकी गांवों के लिए बनाए गए कट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके कारण गांव के लोंगो को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा टोल टैक्स बचाने के चक्कर में लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं।


विवेक पांडे ने कहा कि इन परिस्थितियों में स्थानीय लोग शिकायत लेकर उनके पास आ रहे हैं जबकि जनता को स्वंम इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने चौपहिया वाहन चालकों का आह्वान करते हुए कहा कि टोल टैक्स को सुविधा शुल्क समझकर ईमानदारी और जिम्मेदारी से प्रदान करें ताकि सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो एवं सुंदर सड़को के निर्माण आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके तथा सभी की यात्रा सुगमतापूर्वक पूर्ण हो सके।  

पंचांग, 01 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 अप्रैल 2023 :

नोटः आज कामदा एकादशी व्रत स्मार्त तथा लक्ष्मीकान्त दोलोत्सव है ।

Kamada Ekadashi- कामदा एकादशी - Free Daily Dose of Astrology by Best  Astrologer
कामदा एकादशी व्रत स्मार्त

कामदा एकादशी व्रत स्मार्त : इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत ब्रह्महत्या जैसे पापों आदि दोषों से मुक्ति दिलाता है। इस दिन भगवान विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और हजारों वर्ष की तपस्या के बराबर का फल प्राप्त होता है। इस व्रत को विधिपूर्वक करने से समस्त पाप नाश हो जाते हैं तथा राक्षस आदि की योनि भी छूट जाती है। संसार में इसके बराबर कोई और दूसरा व्रत नहीं है। इसकी कथा पढ़ने या सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल प्राप्त होता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि कालः 04.20 तक है, 

वारः शनिवार।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेषा अरूणोदय काल 04.48 तक है, 

योगः वैधृति़ रात्रि काल 02.44 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.15, सूर्यास्तः 06.35 बजे। 

Rashifal

राशिफल, 01 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 01 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

01 अप्रैल 2023 :

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 अप्रैल 2023 :

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है। अपनों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उनका ख्याल रखते-रखते अपनी सेहत न बिगाड़ लें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

01 अप्रैल 2023 :

सेहत अच्छी रहेगी। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 अप्रैल 2023 :

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है। जब आप अपने परिवार के साथ सामान्य से कुछ ज़्यादा समय बिताते हैं, तो थोड़ी कहासुनी हो ही सकती है। लेकिन आज इससे बचने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 अप्रैल 2023 :

काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय लीजिए। महज़ आपका अपना फ़ैसला कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 अप्रैल 2023 :

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 अप्रैल 2023 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 अप्रैल 2023 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 अप्रैल 2023 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

01 अप्रैल 2023 :

v

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 अप्रैल 2023 :

पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 अप्रैल 2023 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। किसी अच्छे स्पा में जाकर आप तरोताज़ा महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वार्ड नंबर 24 में निकाली गई स्वच्छ मशाल रैली

महिलाओं ने रैली में लगाए “चंडीगढ़ की नारी- गंदगी पर भारी” नारे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :चंडीगढ़ शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने की दिशा में शुक्रवार को वार्ड नंबर 24 में स्वच्छ मशाल रैली का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बाबजूद भी स्थानीय निवासियों विशेषकर महिलाओं में स्वच्छ मशाल रैली के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। रैली में स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने तो बल्कि इस रैली में “चंडीगढ़ की नारी- गंदगी पर भारी” नारा भी लगाया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की देखरेख में आयोजित इस स्वच्छ मशाल रैली में नारी शक्ति का बोलबाला भी देखने को मिला। स्वच्छ मशाल रैली सेक्टर 42 की महिला उषा शर्मा ने मशाल उठा कर शुरुआत की। जबकि सेक्टर 42 स्थित सनातन धर्म मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली की अध्यक्ष नीलम शर्मा ने रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।   
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश अनुसार इस स्वच्छ मशाल रैली का आयोजन किया गया है। शहर को साफ सुथरा रखने और स्वच्छता में अग्रणी रखने की दिशा में मशाल रैली की शुरूआत की गई है।  उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान उपस्थित लोगों को सफाई मित्र को कूड़ा अलग-अलग करके देने की शपथ भी ली गई है। शपथ में कहा गया कि हम सड़कों पर और पब्लिक प्लेस पर कूड़ा नहीं न तो कूड़ा गिराएंगे और न ही गंदगी फैलाएंगे। बल्कि अन्य को भी ऐसा करने से रोकेंगे। साथ ही साथ गिला सुखा कूड़ा अलग-अलग कर कर सफाई मित्र को देंगे।
 इस स्वच्छ मशाल रैली में सेक्टर 42 सी में मोहिंदर पाठक एचएस,  जगजीत सिंह सीएसआई, हरविंदर सिंह एसआई , आर डबल्यू प्रधान राज कुमार शर्मा पवन सिंगला , विनोद कौशल, ए डी राजपूत, उषा शर्मा,आर डी गोयल, मंजीत कौर, सुरेश बमेला  और स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

पंचायत के साथ-साथ गांववासियों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित हो : ओम प्रकाश धनखड़

  • सीएसआर के तहत् 6 गाँवों की पंचायतों को ट्रैक्टर-ट्रालियां भेंट किए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   31   मार्च :

हम सबका एक ही नारा-साफ सुथरा हो गांव हमारा’ के उद्देश्य को लेकर रिलायंस एमईटी ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से बादली विकासखण्ड के 6 गांव की पंचायतों को जिसमें निमाणा, लाडपुर, कलोई, बामनौला, दरियापुर तथा पेलपा को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट किए गए।


इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमईटी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश धनखड़ का स्वागत श्रीवल्लभ गोयल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को रिलायंस की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया तथा उनके हाथों से रिलायंस आफिस के परिसर में पौधारोपण का कार्य भी संपन्न हुआ।


मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सीएसआर के तहत् स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे रिलायंस के प्रयासोे की सराहना की तथा ग्राम पंचायत को सुझाव दिया कि पंचायत के साथ-साथ लोगों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जैसे शहरों में आरडब्ल्यूए के माध्यम से कार्य होता है उसी दिशा में गांव में स्वच्छता कमेटी के माध्यम से गांव को जागरूक करें तथा गांव को निर्मल गांव बनाने के लिए प्रेरित करें।


कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत पंचायत को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट की जा रही है। इन संसाधनों का उपयोग करके ग्राम पंचायत गांव को साफ-सूथरा एवं निर्मल ग्राम बनाने की दिशा में पहला कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही गांव में सभी स्वस्थ रहेगे तथा स्वस्थ रहने से ही गांव में समृद्वि आएगी।  गोयल ने बताया कि एम.ई.टी के आने से क्षेत्र में तेजी से आर्थिक प्रगति हुई है, स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान हुए है।  गोयल ने कहा कि अभी वर्तमान में रिलायंस एम.ई.टी सिटी में 25 औद्योगिक इकाईया कार्यरत है तथा इनमें लगभग 25000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि 67 औद्योगिक इकाईया निर्माणाधीन है तथा आने वाले समय में रोजगार की संख्या लगभग 50000 होगी।

उन्होंने बताया कि सी.एस.आर के तहत् विभिन्न सामुदायिक विकास के कार्यक्रम गांवों में आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में रिलायंस कौषल विकास केन्द्र तथा प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे गांव के लोगों को इसका सीधे फायदा होगा।


इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत निमाणा की ओर से संरपच मल्खान, अनार, नरेश, ग्राम पंचायत बामनौला की ओर से संरपच अनुराज, रमेश कुमार, विनोद ग्राम पंचायत लाडपुर की ओर से संरपच अमित कुमार, सुरेन्द्र ग्राम पंचायत पेलपा की ओर से संरपच संदीप, ज्ञानेन्द्र, संतपाल नौगांव प्रधान, बिल्लू नम्बरदार ग्राम पंचायत दरियापुर से संरपच पवनपाल, ईश्वर, विजयपाल, मनोज, धनपत, ब्लाक समिति सदस्य रामनिवास, ग्राम पंचायत कलोई से प्रदीप, पवन, प्रहलाद, दरियाव, जगमाल, राजपाल मास्टर, भूतपूर्व संरपच दादरीतोए सूरत सिंह, भूतपूर्व संरपच सौंधी अशोक, रमेश कुकडौला तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।


इस अवसर पर रिलायंस की ओर से कैलाश कुमार गुप्ता, कर्नल रोमेल राज्याण, राकेश सिन्हा, अमित लाकरा, अनूप धनखड़, मोहन दहिया, सोमबीर सुखाला, नवीन गुलिया, रविन्द्रर हुड्डा, अंकित देषवाल, मनीष राघव, नीलम सिंह, लोकेश कापसे, रणधीर मलिक, संजय गुलाटी, अक्षय तथा राजकुमार उपस्थित थे।