संसद भवन पर साल 2001 के बाद आज(2023) हुए आतंकवादी हमले

संसद भवन पर साल 2001 में हुए आतंकवादी हमले की आज 22 वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 में आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था। इस हमले में देश के 9 वीर सैनिक शहीद हो गए थे। हमले को अंजाम देने वाले सभी पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। आज भी विजिटर्स गैलरी से 2 लोग लोकसभा में कूदे, पीला धुआं छोड़ा; पन्नू ने धमकी दी थी लोकसभा की कार्यवाही में घुसा शख्स सीटों पर भी कूदा। इससे सदन में अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने गैलरी में कूदे शख्स को पकड़ा।

  • संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर नई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक
  • दो शख्स मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के लोकसभा विजिटर पास से अंदर आए थे
  • शून्य काल के दौरान लोकसभा में दर्शक दीर्घा से अचानक कूदा शख्स
  • शख्स ने जूते में स्मोक गन छिपा रखा था, अचानक सदन में फैलने लगी पीली गैस

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर  :

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में 11 बजे से कार्यवाही शुरु हुई। संसद में कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में एक बड़ी चूक की एक खबर सामने आई है। जहां पर कार्यवाही के दौरान 2 शख्स ने विजिटर गैलरी से छलांग लगाई है। जिसकी वजह से संसद में अफरा तफरी मच गई। इस घटना के बाद संसद की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

विजिटर पास के साथ संसद में एंट्री अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा में घुसे दो शख्स मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के लोकसभा विजिटर पास से अंदर आए थे। लोगों ने संसद में टियर गैस फैंक दी जिससे धुआं उड़ा हालांकि इन दोनों सांसदों दोनों को सांसदों ने पड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है। दोनों सांसद विजिटर पास पर सदन में आए थे। वहीं, सदन के बाहर एक महिला ओर पुरुष ने पीले रंग का धुआं छोड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर किया। इस दौरान ये लोग नारेबाजी करते देखे गए।

जानकारी के अनुसार, महिला ने संसद के बाहर हंगामा किया था। महिला की पहचान नीलम पुत्री कौर सिंह निवासी रेड स्क्वेयर मार्केट, हिसार के रूप में हुई है। महिला 42 साल की है। हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में नीलम रहती है। यहां पर पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सर्विस तैयारी वह कर रही है। बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर नीलम  यहां से गई। नीलम मूल रूप से जींद जिले के घसो कला की रहने वाली है। पीजी में रहने वाली छात्रा ने बताया कि नीलम राजनीति में बहुत रुचि रखती थी।

संसद की सुरक्षा में हुई इस चूंक पर पूरी दुन‍िया से खबरें आने लगी हैं। बीबीसी ने India parliament sees security breach on attack anniversary हेडलाइन के साथ इस घटना को प्रकाश‍ित क‍िया है। बीबीसी ने ल‍िखा, ‘भारत की संसद में तब भगदड़ की स्‍थ‍िति बन गई, जब दो शख्‍स कलर गैस स्‍प्रे करते हुए और नारे लगाते हुए संसद भवन में अंदर आ गए. इस घटना के पीछे की मंशा अभी साफ नहीं है।’

आज के इस घटना के बारे में बताते हुए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, अचानक दो लोग विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदे। दोनों की उम्र करीब 20 साल है। ये लोग कनस्तर लिए हुए थे। इन कनस्तरों में पीले रंग की गैस निकल रही थी। दोनों में से एक व्यक्ति दौड़कर स्पीकर की चेयर के सामने पहुंच गया था। वे कोई नारे लगा रहे थे। आशंका है कि ये गैस जहरीली हो सकती है। इससे पहले 13 दिसंबर 2001 को भी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, उसके बाद ये फिर संसद की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला है। वहीं अधीर रंजन चौधरी- दो लोग गैलरी से कूदे। उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और फिर सुरक्षा अधिकारियों ने बाहर कर दिया। यह सुरक्षा में चूक तब हुई है, जब संसद हमले की 22वीं बरसी है।

दिल्ली पुलिस हिरासत में लिए गए दो लोगों से सुरक्षा उल्लंघन से संबंधित प्रारंभिक पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की भी कोशिश में लगी है कि संसद में जबरन घुसने वाले दो सदस्यों से इनका कुछ लेना-देना है या नहीं? दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से कई एजेंसियों द्वारा पूछताछ किए जाने की संभावना है।

संसद केशीतकालीन सत्र के आठवें दिन आज पीएम मोदी ने संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने संसद भवन पर हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023 दिल्ली’ में पंजाब के खिलाड़ी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023 दिल्ली’ में पंजाब के खिलाड़ी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन,अब तक 9 पदक जीते

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 दिसम्बर  :

भारत सरकार के खेल विभाग द्वारा दिल्ली में 10 से 17 दिसंबर 2023 तक पहली बार आयोजित की जा रही राष्ट्रीय चैंपियनशिप ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023’ में विभिन्न 7 पैरा खेलों पंजाब के 42 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भारत के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1400 खिलाड़ी पहुंचे हैं।  पंजाब टीम के नोडल अधिकारी जसप्रीत सिंह धालीवाल और मैनेजर प्रमोद धीर ने प्रेस को बताया कि अब तक पंजाब के 9 खिलाड़ी पदक जीत चुके हैं।  जिसमें मनप्रीत कौर ने पैरा पावरलिफ्टिंग 41 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, जसप्रीत कौर ने 45 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, परमजीत कुमार ने 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, संजीव कुमार एमएस ने पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता। डब्ल्यूएच-2 श्रेणी में राज कुमार एम ने स्वर्ण पदक जीता। एसएसयू-5 श्रेणी में कांस्य पदक, शबाना डब्ल्यूएच-2 श्रेणी में कांस्य पदक, पैरा एथलेटिक्स में विवेक शर्मा टी-42 श्रेणी में 100 मीटर में रजत पदक, गुरवीर सिंह टी-11 श्रेणी में 100 मीटर और परवीन कुमार ने 400 मीटर दौड़ में टी-36 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंजाब के पदाधिकारी चरणजीत सिंह बराड़, जसप्रीत सिंह धालीवाल, समिंदर सिंह ढिल्लों, प्रमोद धीर और सीडीएम रूपेश कुमार जिला खेल अधिकारी रोपड़, कोच गगनदीप सिंह, डॉक्टर नवजोत सिंह बॉल, पैरा खिलाड़ी संदीप सिंह संधू, संजीव कुमार, दलजीत सिंह, मोहम्मद नदीम, हर्ष मेहमी और अन्य सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य खिलाड़ी भी आए। आने वाले दिनों में होने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं।

पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स आज से शुरू होंगे : अनुराग ठाकुर

पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स आज से शुरू होंगे ,32 राज्यों के 1400 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग : अनुराग ठाकुर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 09 दिसम्बर  :

पहली बार खेलों इंडिया पैरा गेम्स 10  दिसम्बर को नई दिल्ली में शुरू होंगे। पैरा खेलों इंडिया गेम्स का आयोजन 10  दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक नई दिल्ली में किया जा रहा है। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड सहित 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से अधिक प्रतिभागियों के पहले खेलों इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल सहित 7 विषयों में पैरा एथलीट सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।  पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा वेट लिफ्टिंग।  कार्यक्रम 3 एस.ए.आई.स्टेडियमों – आई.जी. स्टेडियम, तुगलकाबाद में शूटिंग रेंज और जे.एल.एन.स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। पैरा खेलों इंडिया गेम्स के बारे में बोलते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स एक समावेशी समाज बनाने और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है जो सबसे ऊपर सहानुभूति को अपनाता है। नई दिल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर सप्ताह भर चलने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स भावनाओं के समुद्र की खोज करने और बड़े पैमाने पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अब तक अज्ञात प्रतिभा की गहराई को उजागर करने में मदद करेंगे।

शुभंकर ‘उज्ज्वला’ ने पहली बार खेलों इंडिया पैरा गेम्स के लिए जश्न का माहौल बनाया। उन्होंने आगे कहा कि 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1400 से अधिक पैरा एथलीटों को दिल्ली में एकत्रित होते देखना बेहद अद्भुत है। सर्विसेज स्पोर्ट्स बोर्ड के एथलीटों की उपस्थिति निश्चित रूप से उद्घाटन पैरा गेम्स को एक अतिरिक्त आयाम देगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि खेलो इंडिया निश्चित रूप से एक गेम-चेंजर रहा है और इसने न केवल खेलों को जन-जन तक पहुंचाया है बल्कि वैज्ञानिक और आधुनिकता को विकसित किया है। देश भर में फैली अपनी कई अकादमियों और योजनाओं के साथ दृष्टिकोण। उन्होंने यह भी कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स भी सरकार द्वारा दिव्यांगों को मुख्यधारा के जीवन में उनकी प्रतिभा का दोहन करने के लिए की गई पहल के अनुरूप हैं। 

व्यावसायिक और शैक्षिक प्रशिक्षण, व्यवसाय के लिए रियायती ऋण प्रदान करने जैसी पहलों से वित्तीय और सामाजिक दोनों तरह से सशक्तिकरण हुआ है। खेलों इंडिया पैरा गेम्स इन पहलों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाता है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से छछरौली में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता

400 मीटर दौड़ में पियंका खारवन रही प्रथम

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 06 दिसम्बर  :

महिला एवं बाल विकास विभाग छछरौली की तरफ से राजीव गांधी स्टेडियम में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें खंड के विभिन्न गांवों से महिला प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ कुसुम लता ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने शिरकत की। इस खंड स्तरीय कार्यक्रम में 6 खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें 18 से 30 वर्ष तक की महिलाओं के लिए 400 मीटर 300 मीटर और साइकिल रेस शामिल रही वहीं 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए 100 मीटर की आलू चम्मच रेस करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर में सीमा प्रथम, अनामिका द्वितीय व बबली तीसरे स्थान पर रही।

400 मी दौड़ में प्रियंका प्रथम, आंचल द्वितीय और रिकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। साइकिल रेस में अंजना प्रथम, तबस्सुम द्वितीय और हर्षिका तीसरे स्थान पर रही। 300 मीटर में अंजलि प्रथम, आरती द्वितीय और अंजलि तीसरे स्थान पर रही। चाटी रेस में अलका प्रथम, सुशीला द्वितीय और रीना तीसरे स्थान पर रही। चम्मच रेस में रामदुलारी प्रथम, सुनीता द्वितीय और सरस्वती ने तीसरा स्थान पाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। सुपरवाइजर सोनिया गिल ने बताया कि ज़िले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को सरकार की तरफ से 4100 रूपए ,द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 3100 रूपए और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 2100 रूपए राशि पुरस्कार दिया जाता है। वहीं खेलों में खंड स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागियों 2100,द्वितीय स्थान पर 1100 रूपए और तीसरे स्थान पर 750 रुपए का इनाम दिया जाता है। यह राशि बाकायदा प्रतिभागियों के खाते में डलवाई जाती है। इस कार्यक्रम में सोनिया, नरदीप,प्रीति व कुलदीप, मनोज व महेश आदि उपस्थित रहे।

आईलीग 2023-24: डीएफसी ने नामधारी एफसी को 2-1 से हराया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 दिसम्बर  :

आईलीग 2023-24 में डीएफसी ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की और उन्होंने नामधारी एफसी को 2-1 से हराया। डीएफसी की ये लीग में चौथी जीत है और इसी के साथ टीम ने अंक तालिका में पांचवां स्थान अपने नाम कर लिया है।

घरेलू मैदान पर जीत के लिए बेताब नामधारी एफसी ने सराहनीय प्रदर्शन किया और डीएफसी के खिलाफ कड़ी चुनौती के लिए मंच तैयार किया। कोच यॉन लॉ के प्लेयर्स ने मैच पर दबदबा कायम रखा और शानदार शुरुआत की। डीएफसी ने किक-ऑफ के तीन मिनट के भीतर ही बढ़त बना ली। बलवंत सिंह के शानदार लंबे थ्रो-इन से बाली गगनदीप के शक्तिशाली हेडर ने बॉल को गोल में पहुंचाया। इस गोल ने टीम के फैंस को जश्न का मौका दे दिया।

पहले हाफ के दौरान डीएफसी ने गोल की तलाश जारी रखी, लेकिन एक ही गोल हो सका। नामधारी एफसी के प्लेयर्स गोल की नाकाम कोशिश करते रहे। डीएफसी ने बढ़त बनाए रखी और पहले हाफ का अंत 1-0 स्कोर के साथ हुआ।

दूसरे हाफ में डीएफसी ने कुछ बदलाव के साथ शुरुआत की और इस बार भी पहली कामयाबी उन्हें मिली। हडसन डायस ने दूसरे हाफ में सुर्खियां बटोरीं। डायस ने डीएफसी के लिए मौके बनाए, जिससे अंततः 68वें मिनट में पेनल्टी मिली। उन्होंने इस मौके को जाने नहीं दिया और बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचाकर डीएफसी को 2-0 से आगे कर दिया। ये लीड अंत तक कायम रही।

डीएफसी ने दबदबा कायम रखा और 90 मिनट के टाइम तक उन्होंने 2-0 की लीड को बनाए रखा। नामधारी एफसी को इंजरी टाइम में पहली सफलता मिली। सहजदीप सिंह ने 90+8 मिनट में गोल किया, लेकिन इससे वे हार का अंतर ही कम कर सके। इसने डीएफसी को क्लीन शीट से वंचित कर दिया।

इसके बाद विसल बजी और टीम डीएफसी ने 2-1 के साथ ही लीग में चौथी जीत हासिल कर ली। पूरे मैच के दौरान 66% से अधिक समय तक बॉल डीएफसी के पास रही और उन्होंने अपनी ताकत इस मैच में दिखाई। इस जीत के साथ अब उनके खाते में 13 अंक हो गए हैं, जिससे शीर्ष दावेदारों के बीच उनकी स्थिति मजबूत हो गई है। डीएफसी के शानदार प्रदर्शन और सामरिक प्रतिभा ने निस्संदेह प्रशंसकों और पंडितों को उनके आगामी मैचों का बेसब्री से इंतजार करने के लिए मजबूर कर दिया है। नामधारी एफसी के खिलाफ टीम की जीत एक स्पष्ट संदेश देती है कि वे आई-लीग 2023-24 सीजन में एक बड़ी ताकत हैं।

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी 70वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की करेगी मेजबानी

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी 10 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक 70वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की करेगी मेजबानी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 30 नवम्बर  :

आयोजनों की एक श्रृंखला में, लामारिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब ने 10 से 13 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एलटीएसयू कैंपस एसबीएस नगर (रोपड़ के पास) में 70वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी । यह एक और यादगार दिन होगा।  इसका आयोजन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) द्वारा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन पंजाब के सहयोग से किया जाएगा।

   पहला महिला राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट 1955 में कोलकाता में आयोजित किया गया था। 69वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप महिंदरगढ़ (हरियाणा) में आयोजित की गई, जहां मेजबान चैंपियन बना और हिमाचल प्रदेश उपविजेता रहा।

यह पंजाब के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि दुनिया भर में प्रसिद्ध पंजाबियों के लोकप्रिय खेल मां खेल कबड्डी की मेजबानी पहली बार पंजाब और विशेषकर शहीदों की भूमि में की जा रही है। इससे सभी पंजाबियों, विशेषकर कबड्डी प्रेमियों और दुनिया भर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।

इस चैंपियनशिप के दौरान 8 पूल में कुल 110 मैच खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अखिल भारतीय सेवाओं की 30 से अधिक टीमें भाग लेंगी। विश्व कबड्डी चैंपियन, दक्षिण एशियाई खेलों के पदक विजेता (एसएएफ), एशियाई खेलों के पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार विजेता और सेवा विभाग के खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कोच, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, अर्ध सैन्य बलों के कोच, 100 अधिकारियों और न्यायाधीशों के कोच सहित देश भर से 350 से अधिक खिलाड़ी चैंपियनशिप के दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन लीग सह नॉकआउट प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

डॉ. संदीप सिंह कौरा चांसलर लामारिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब और सलाहकार एनएसडीसी भारत सरकार ने जानकारी साझा की और कहा कि यह चैंपियनशिप देश के युवाओं के लिए खेलों में एक नया मंच तैयार करेगी क्योंकि हम कौशल और तकनीकी शिक्षा के मानक को बढ़ाएंगे। भी निर्धारित किया गया। . खिलाड़ियों को पोषित कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप माहौल व सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

   डॉ. कौरा ने आगे कहा कि पंजाब सरकार के खेल और युवा सेवा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर (मीत हेयर) 10 दिसंबर 2023 को लेमारिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे।

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कबड्डी एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि इस चैंपियनशिप से कबड्डी खेल और कबड्डी खिलाड़ियों को वांछित नई पहचान मिलेगी।

जय कुमार शर्मा ने जीता सोना और हिसार का सम्मान बढ़ाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 नवम्बर  :

पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम  में 32 वीं  हरियाणा मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप का 25 – 26 नवंबर – 2023 को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इसमें समस्त प्रदेश से महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने शिरकत करके अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में मेला ग्राउंड सेक्टर 21 निवासी 61 वर्षीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने अपनी खेल कौशल का बेजोड़ प्रदर्शन करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीन मेडल अपने नाम कर लिए। इन्होंने 800 मी , 400 मी बाधा दौड़ में गोल्ड और 400 मी में सिल्वर मेडल अर्जित किया।

कुल दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत कर अपने परिवार, गांव व शहर का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के आधार पर इनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है जो 8 से 11 फरवरी 2024 को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी। जय कुमार शर्मा मूल रूप से चरखी दादरी के गांव सावंड़ निवासी हैं और रिटायर्ड एसडीओ हैं। इन्होंने अब तक राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 80 से ज्यादा पदक प्राप्त किए हैं। इस प्रतियोगिता से पहले फरवरी में गोवा में आयोजित पेसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया – 2023 प्रतियोगिता में भी 4 गोल्ड  सहित कुल 5 मेडल प्राप्त किए थे।

विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल

विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने अपनी लय जारी रखते हुए  जीते दो मेडल नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप दिल्ली में 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

पंजाब पुलिस में कार्यरत चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के पश्चात अब पंजाब पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी हासिल कर के , नई दिल्ली डॉ  करणी  सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में लगाया गोल्ड पर निशाना ।

1)जीता इंडिविजुअल सिल्वर मेडल 50 मीटर 3 पोजिशन  , 

2)टीम इवेंट में जीता गोल्ड , सिफ़्त कौर  व वंशिका के साथ *

चंडीगढ़ में जन्मी निशानेबाज, 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गई थी। उन्हें उम्मीद है कि वह अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले चयन ट्रायल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पेरिस के लिए उड़ाई भरेंगी।

राजकीय महाविद्यालय हिसार की छात्रा अनीसा ने जीते पदक, कॉलेज में भव्य स्वागत          

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 नवम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय हिसार की बी ए प्रथम कक्षा की छात्रा अनिसा ने जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में दो स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक समेत चार पदक हासिल कर  अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए महाविद्यालय व परिजनों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। महाविद्यालय पहुंचने पर  विजेता खिलाड़ी अनिसा का प्राचार्य द्वारा जोरदार स्वागत किया।    प्राचार्य डॉ दीपमाला लोहान ने  विजेता खिलाड़ी सपना का   फूल मालाओं से स्वागत किया तथा  मुंह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

उन्होंने   कहा  की   गोल्डन गर्ल अनीसा ने एक साथ चार पदक जीत कर ये साबित कर दिया की महिलाएं  आज  पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्होंने कहा की  जैसे खिलाड़ियों पर गर्व है  महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों  को संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने देंगे। अनीसा ने महाविद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया है उन्होंने  जीत का श्रेय शारीरिक शिक्षा विभाग के स्टाफ सदस्यों  के कुशल मार्गदर्शन  तथा खिलाडी की मेहनत को दिया।

    समारोह की अध्यक्षता करते हुए उप प्राचार्य  डा कृष्ण कुमार  मेहरा ने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा की कड़ी मेहनत की बदौलत राष्ट्रीय चैंपियन बनकर अनीसा ने साबित कर दिया की यदि सच्ची लगन से कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। उन्होंने अनीसा व उसके समस्त परिजनों को बधाई दी। शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ सुखबीर सिंह दूहन ने जानकारी  देते हुए बताया की बी ए प्रथम कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अनीसा  ने   भारतीय तीरंदाजी संघ के सौजन्य से 15 से 22 नवंबर के मध्य  भरतपुर राजस्थान  में हुई  जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में  40 मीटर टीम इवेंट और मिक्स इवेंट में दो स्वर्ण पदक , 40 मीटर में व्यक्तिगत स्कोरिंग रैंकिंग में रजत और कांस्य पदक समेत चार पदक प्राप्त किए हैं ।

  शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो जगबीर बूरा ने विजेता खिलाड़ी को  बधाई देते हुए बताया की  महाविद्यालय  को अनीसा की  उपलब्धियों पर गर्व है। प्रो राजेश पूनिया , प्रो रमेश कड़वासरा,  प्रो अशोक श्योराण , प्रो यशवंत सांगवान , प्रो कोहर सिंह, डा निर्मल बूरा, डा सुदेश शर्मा  समेत समस्त स्टाफ सदस्यों ने   विजेता खिलाड़ी  अनीसा , उसके परिजनों एवम शारीरीक शिक्षा विभाग को बधाई दी।

     चैंपियनशिप में दो स्वर्ण  समेत चार पदक जीतने वाली खिलाड़ी अनिसा ने अपनी जीत का श्रेय    अपनी उपलब्धियों का श्रेय  पिता कृष्ण कुमार माता चमेली  तीरंदाजी कोच गुरमीत सिंह , महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो कृष्ण कुमार , डा सुखबीर सिंह और डा जगबीर सिंह बुरा को देते हुए कहा की उन्होंने समय समय पर उसका मार्ग दर्शन किया । उन्होंने बताया की पिता एक छोटे दुकानदार है तथा माता  चमेली एक गृहणी होने के बावजूद उसका हौसला बढ़ाया तथा संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी।

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पैरागॉन किड्स प्ले स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित की गई

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में एथलेटिक कौशल दिखाने में सफल रहे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 24 नवम्बर  :

कक्षा तीन से कक्षा आठ के स्टूडेंट्स ने पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 71, मोहाली की वार्षिक एथलेटिक मीट में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स मीट का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में किया गया था।  कक्षा तीन से कक्षा आठ के स्टूडेंट्स ने ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंट, 400 मीटर रिले, लंबी कूद और शॉट पुट शामिल थे।

डॉ. गिन्नी दुग्गल, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी एजुकेशन), मोहाली वार्षिक एथलेटिक मीट की मुख्य अतिथि थीं। पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रेसिडेंट कुलवंत कौर शेरगिल; चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सीएओ) बावरा शेरगिल; और प्रिंसिपल जसमीत कौर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल ने कहा कि ‘‘खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम पैरागॉन में प्रदान करना चाहते हैं। छात्रों को शारीरिक व्यायाम और टीम वर्क की भावना के बारे में प्रोत्साहित करने के लिए, हम वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन करते हैं। हमारे छात्रों की इन खेलों में भाग लेने, प्रतिस्पर्धा करने और सफल होने की उत्सुकता कुछ ऐसी है जिसे देखकर हम रोमांचित हैं।’’

वार्षिक एथलेटिक मीट की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई, जिसके बाद गुब्बारे उड़ाए गए। बॉल्स और डम्बल के साथ जुम्बा प्रदर्शन मुख्य आकर्षण था।

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट से एक दिन पहले पैरागॉन किड्स प्ले स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। किंडरगार्टन से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने इनमें हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन प्रभजोत सिंह थे, जबकि विशिष्ट अतिथि सुखविंदर टिंकू लेवल 2 बीसीसीआई कोच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच पैरागॉन क्रिकेट अकादमी थे।

नन्हे-मुन्नों ने एरोबिक्स प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने दौड़ में भाग लेने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने में बहुत आनंद लिया।

दो दिनों तक चली वार्षिक एथलेटिक मीट के दौरान विभिन्न खेलों में बेस्ट स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा, 100 प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स, बेस्ट एनसीसी कैडेटों, बेस्ट एनएसएस वालंटियर्स, बेस्ट स्पीकर्स, बेस्ट बिबिलयोमेनिक्स, बेस्ट सिंगर, बेस्ट इंस्ट्रमेंटलिस्ट्स, बेस्ट डांसर्स और अन्य की भी घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।