मनदीप जांगड़ा बने इंटर कॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर

-अमेरिकन बॉक्सर गेरार्डो एस्क्विवेल को एकतरफा अंदाज में हराया, पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल बेल्ट भारत के लिए जीती

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 29 जनवरी

मनदीप जांगड़ा ने भारतीय बॉक्सिंग के लिए वो कर दिखाया है, जो अभी तक कोई भारतीय बॉक्सर नहीं कर पाया। उन्होंने अमेरिका के वॉशिंगटन में हुई इंटर कॉन्टिनेंटल टाइटल फाइट में अमेरिकन बॉक्सर गेरार्डो एस्क्विवेल को एकतरफा अंदाज में हराया और देश के लिए पहली बार वर्ल्ड टाइटल जीता।

रॉय जोन्स जूनियर के साथ उन्होंने इस फाइट के लिए तैयारी की थी। रॉय जोन्स जूनियर ओलिंपिक मेडलिस्ट हैं और दो बार गोल्डन ग्लव्ज बॉक्सिंग में टाइटल जीत चुके हैं। वे चार वेट कैटेगरी में वर्ल्ड टाइटल जीते और अभी तक कई दिग्गज बॉक्सर्स को वे ट्रेनिंग दे चुके हैं। मनदीप का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। रॉय जोन्स के साथ जुड़ने वाले, बेल्ट के लिए लड़ने वाले और इसे हासिल करने वाले वे पहले भारतीय हैं। उनके इस सफर में मिनर्वा एकेडमी ने भी उनका काफी साथ दिया है और भारत में रहते हुए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग उन्होंने एकेडमी के साथ ही की।

मनदीप के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था। वे अभी तक 75 किलोग्राम वर्ग में फाइट करते थे। इंटर कॉन्टिनेंटल टाइटल फाइट के लिए उन्होंने 6 महीने में वजन कम किया और 59 किलोग्राम वर्ग में खेलने के लिए उतरे।

मनदीप ने कहा कि ये जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस शक्स की है, जिसने पूरे सफर में मेरा साथ दिया है। मेरे कोच, परिवार, फैंस अादि मेरे साथ खड़े रहे। मैं इस खिताब को अपने देश को डेडिकेट करता हूं। मैं कोशिश करूंगा कि आने वाले समय में भी ऐसे ही देश के लिए सम्मान व टाइटल हासिल करता रहूं।

मनदीप अभी तक के प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में हारे नहीं हैं। उन्होंने 7 फाइट लड़ी हैं और सातों में जीत दर्ज की। टाइटल फाइट से पहले उन्होंने 6 फाइट में से 4 नॉकआउट करते हुए जीती। एक फाइट उनकी रद्द हुई। 7 मई, 2021 को उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डेब्यू किया था। पहली फाइट में मनदीप ने लुकिआनो रामाेस को हराया और फिर देवॉन लीरा को नॉकआउट किया। तीसरी फाइट में उन्होंने ब्रेंडन सैंडोवाल को टेक्नीकल नॉकआउट किया और फिर चौथी फाइट में रेयान रेबर को शिकस्त दी। 5वीं फाइट में येस्नर तालावेरा को मनदीप ने एकतरफा अंदाज में हराने के बाद छठी फाइट में मारकस बोवोस को नॉकआउट किया।

22वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 जनवरी

गोवा में आयोजित 22वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में पंजाब के पैरा एथलीटों ने 6 पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया। जैतो में प्रेस को प्रमोद धीर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पंजाब के 24 पैरा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जबकि पूरे भारत से 900 पैरा खिलाड़ियों ने भाग लिया। जसप्रीत सिंह धालीवाल चेयरमैन क्लासिफिकेशन, शमिंदर सिंह ढिल्लों पी.सी.आई. अधिकारी के रूप में और सुखजिंदर सिंह ढिल्लों पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के आधिकारिक कोच के रूप में पंजाब के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने और सभी पैरा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए विशेष रूप से गोवा गए और सभी पैरा खिलाड़ियों का नेतृत्व करते हुए खेलों में समूलियत करवाई।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के पैरा एथलीटों में मिथन ने 400 मीटर रेस में गोल्ड मैडल, मोहम्मद यासिर ने शॉटपुट में कॉपर मैडल, दर्शना देवी ने शॉटपुट में कॉपर मैडल,जसविंदर सिंह 400 मीटर दौड़ में कॉपर मैडल,अन्ननियन बांसल ने गोला फेंक में कांस्य, विवेक शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। सभी विजेता खिलाड़ियों को पीसीआई के एडिशनल चेयरमैन अशोक बेदी ने सम्मानित किया। गोवा में आयोजित नैशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेताओं चरणजीत सिंह बराड़, महिंदर सिंह केपी, दविंदर सिंह टफी बराड़,डॉ.रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह बराड़,गुरप्रीत सिंह धालीवाल,जसिंदर सिंह. सिंह ढिल्लों,जगरूप सिंह बराड़ सूबा, जसवन्त सिंह,जसपाल सिंह, नवी शर्मा,यादविंदर कौर आदि ने विजयी खिलाड़ियों बधाई  दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पंचकूला में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर लॉन्च हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 11 जनवरी

अल्केमिस्ट हॉस्पिटल्स लिमिटेड की यूनिट ओजस हॉस्पिटल, पंचकूला ने आज अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर लॉन्च किया । इस अवसर के दौरान, एक पेशेंट इनफार्मेशन बुकलेट ‘पोस्ट-ऑपरेटिव फिजियोथेरेपी रेजिमेन’ भी रिलीज की गई ।

ओजस हॉस्पिटल में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ सुरेश सिंगला ने बताया कि स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में खेल से संबंधित चोटों वाले एथलीटों और व्यक्तियों को विश्वस्तरीय इलाज प्रदान किया जाएगा। इस सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं और कुशल स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम उपलब्ध हैं।

सेंटर की मुख्य विशेषताएं के बारे में डॉ सुरेश सिंगला ने बताया कि खेल की स्पोर्ट्स इंजरी और तुरंत आकलन सुनिश्चित करने, समय पर और प्रभावी उपचार योजनाओं को सक्षम करने के लिए सेंटर में नवीनतम डायग्नोस्टिक टूल का उपयोग होगा । सेंटर स्पोर्ट्स इंजरी के उपचार में सटीकता और प्रभावकारिता प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए नवीन सर्जिकल उपकरणों और बुनियादी ढांचे से लैस है। इसमें आर्थोस्कोपिक सर्जरी, संयुक्त संरक्षण तकनीक और व्यक्तिगत पुनर्वास कार्यक्रम शामिल हैं, जो हमारे रोगियों के लिए खेल और सामान्य जीवन में तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए हैं।

डॉ सुरेश सिंगला ने आगे  कहा कि हमारा लक्ष्य स्पोर्ट्स इंजरी प्रबंधन के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण का उपयोग करके एथलीटों को विशेष देखभाल प्रदान करना है।

कंसल्टेंट जॉइंट रिप्लेसमेंट और आर्थ्रोस्कोपिक सर्जन नवदीप गुप्ता ने कहा कि सेंटर एथलीटों की सुरक्षित और खेल में कुशल वापसी की सुविधा के लिए डिजाइन किए गए विशेष रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि वार्म-अप और स्ट्रेचिंग की भूमिका किसी भी संपर्क खेल या टीम खेल में शामिल होने से पहले शरीर को कंडीशनिंग करने वाली उचित तकनीक के उपयोग पर जोर दिया।कंसल्टेंट ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और आर्थ्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अनमोल शर्मा ने कहा कि लिगामेंट और टेंडन की चोटें जिन्हे हम स्पोर्ट्स इंजरी कहते हैं, स्पोर्ट्स के दौरान ना होकर हमारे दैनिक जीवन में भी हो सकती हैं, जैसे सीढ़ियों से गिरना, गीले फर्श पर फिसलना और छोटी दुर्घटना । ऐसी स्थितियों में और स्पोर्ट्स इंजरी में चिकित्सा देखभाल में देरी से दीर्घकालिक असुविधा हो सकती है, चोट से पहले के स्तर पर खेल में लौटने में बाधा आ सकती है और कुछ मामलों में स्थायी क्षति भी हो सकती है।

डिप्टी कमिश्नर ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 11 जनवरी

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने गुरुवार को विभिन्न राष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीतने और जिले का नाम रोशन करने वाले चार बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित किया।हाल ही में हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने वाली मान्या रलहन को 31000 रुपये का चैक दिया गया। मान्या इस समय जूनियर मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में भारत की नंबर 1 खिलाड़ी है।

समृद्धि भारद्वाज, लिजा टांक और अभिनव ठाकुर को 21000 रुपये का चैक दिया गया।जालंधर के इन खिलाडियों ने गोवा में नैशनल गेम्स, गुवाहाटी में नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप और 2023 में नैशनल स्कूल गेम्स में पदक जीते थे।समृद्धि भारद्वाज को हाल ही में दुबई में होने वाले वर्ल्ड स्कूल गेम्स में भाग लेने के लिए भारतीय स्कूल टीम में चुना गया है।

कोच गगन रत्ती को भी खेल में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए डिप्टी कमिश्नर जो जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डी.बी.ए.) के अध्यक्ष भी है ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल मुकाबलों में पदक जीतकर राज्य और विशेष रूप से जालंधर का नाम रौशन किया है।उन्होंने कहा कि डीबीए भारत और विदेश में किसी भी प्रतियोगिता या चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक कॉर्पस फंड स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रमुख उद्योगपतियों, एनआरआई और अन्य लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि वे इस कार्पस फंड में उदारतापूर्वक योगदान देकर सीएसआर गतिविधियों के तहत डीबीए का समर्थन करें।सारंगल ने खिलाड़ियों को खेल में और बढिया प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रेरित किया और उन्हें बढिया प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में डीबीए की अंतरिम समिति के चेयरमैन डा. जय इंद्र सिंह (एसडीएम), जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रितिन खन्ना, कोषाध्यक्ष पलविंदर सिंह जुनेजा और खिलाड़ियों के माता-पिता शामिल थे।

67ਵੀਆਂ ਨੈਸ਼ਨਲ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਹਾਕੀ

  • ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਜਿੱਤ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਪਹੁੰਚੀਆਂ ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਵਿੱਚ
  • ਲੜਕਿਆਂ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਕਰਨਾਟਕ ਨੂੰ 4-1 ਅਤੇ ਲੜਕੀਆਂ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਗੁਜਰਾਤ ਨੂੰ 9-1 ਨਾਲ ਹਰਾਇਆ

ਡੈਮੋਕਰੇਟਿਕ ਫਰੰਟ ਜਲੰਧਰ, 09 ਜਨਵਰੀ

ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਚੱਲ ਰਹੀਆਂ ਨੈਸ਼ਨਲ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਹਾਕੀ ਅੰਡਰ-19 ਵਿੱਚ ਭਾਗ ਲੈ ਰਹੀਆਂ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਰਾਜਾਂ ਅਤੇ ਕੇਂਦਰ ਸ਼ਾਸਤ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ਾਂ ਦੀਆਂ 50 ਟੀਮਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 16 ਟੀਮਾਂ ਦੇ ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੁਕਾਬਲੇ ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ, ਪੀ.ਏ.ਪੀ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ, ਸੁਰਜੀਤ ਹਾਕੀ ਸਟੇਡੀਅਮ ਅਤੇ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਹਾਕੀ ਸਟੇਡੀਅਮ ਵਿੱਚ ਖੇਡੇ ਗਏ। ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ ਮਾਣਯੋਗ ਹਰਜੋਤ ਸਿੰਘ ਬੈਂਸ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਚੱਲ ਰਹੀਆਂ 67ਵੀਆਂ ਨੈਸ਼ਨਲ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਹਾਕੀ (ਅੰਡਰ-19)  ਦੌਰਾਨ ਅੱਜ ਮੁੱਖ ਮਹਿਮਾਨ ਸੁਨੀਲ ਕੁਮਾਰ ਭਾਰਦਵਾਜ ਡਿਪਟੀ ਡਾਇਰੈਕਟਰ (ਸਰੀਰਕ ਸਿੱਖਿਆ) ਵੱਲੋਂ ਸਟੇਟ ਅਵਾਰਡੀ ਰਾਜੀਵ ਜੋਸ਼ੀ, ਉੱਪ ਜਿਲ੍ਹਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ (ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਿੱਖਿਆ) , ਡੀ.ਐਮ ਸਪੋਰਟਸ ਇਕਬਾਲ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਨਾਲ ਮਿਲ ਕੇ ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਖੇਡ ਮੈਦਾਨਾਂ ਵਿੱਚ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਲੋਂ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਦੇ ਰਹਿਣ-ਸਹਿਣ ਅਤੇ ਖਾਣ-ਪੀਣ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਬਾਰੇ ਵੀ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ ਗਿਆ। 

ਅੱਜ ਦੇ ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਲੜਕਿਆਂ ਦੇ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਕਰਨਾਟਕ ਨੂੰ 4-1, ਮੱਧ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੇ ਛੱਤੀਸਗੜ੍ਹ ਨੂੰ 2-1, ਓਡੀਸ਼ਾ ਨੇ ਦਿੱਲੀ ਨੂੰ 4-3, ਉੱਤਰ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੇ ਕੇਰਲ ਨੂੰ 4-0, ਪੱਛਮੀ ਬੰਗਾਲ ਨੇ ਬਿਹਾਰ ਨੂੰ 2-1, ਝਾਰਖੰਡ ਨੇ ਰਾਜਸਥਾਨ ਨੂੰ 2-0, ਗੁਜਰਾਤ ਨੇ ਸੀ.ਆਈ.ਐਸ.ਸੀ.ਈ ਨੂੰ 6-4 ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਨੇ ਤਮਿਲਨਾਡੂ ਨੂੰ 5-0 ਨਾਲ ਹਰਾ ਕੇ ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਕੀਤਾ। ਲੜਕੀਆਂ ਦੇ ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਗੁਜਰਾਤ ਨੂੰ 9-1, ਝਾਰਖੰਡ ਨੇ ਰਾਜਸਥਾਨ ਨੂੰ 9-0,  ਹਿਮਾਚਲ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੇ ਕਰਨਾਟਕ ਨੂੰ 3-0,  ਮਹਾਰਾਸ਼ਟਰ ਨੇ ਛੱਤੀਸਗੜ੍ਹ ਨੂੰ 6-0,  ਮੱਧ-ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੇ ਕੇਰਲ ਨੂੰ 6-0, ਦਿੱਲੀ ਨੇ ਉੱਤਰ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਨੂੰ 2-0, ਓਡੀਸ਼ਾ ਨੇ ਉੱਤਰਾਖੰਡ ਨੂੰ 3-0 ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਨੇ ਤਮਿਲਨਾਡੂ ਨੂੰ 3-0 ਨਾਲ ਹਰਾ ਕੇ ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਵਿੱਚ ਆਪਣੀ ਜਗ੍ਹਾ ਪੱਕੀ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਰਾਜੀਵ ਜੋਸ਼ੀ, ਉੱਪ-ਜਿਲ੍ਹਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ (ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਿੱਖਿਆ) ਵੱਲੋਂ ਜੇਤੂ ਟੀਮਾਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੰਦਿਆਂ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਮੈਚਾਂ ਵਿੱਚ ਬਿਹਤਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕਰਨ ਲਈ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ।

ਡੀ.ਐਮ ਸਪੋਰਟਸ ਇਕਬਾਲ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅੱਜ ਦੇ ਪ੍ਰੀ-ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੈਚਾਂ ਦੀਆਂ ਜੇਤੂ ਟੀਮਾਂ ਦੇ ਕੁਆਰਟਰ ਫਾਈਨਲ ਮੈਚ ਅਤੇ ਸੈਮੀ ਫਾਈਨਲ ਮੈਚ ਕੱਲ ਸੁਰਜੀਤ ਹਾਕੀ ਸਟੇਡੀਅਮ, ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ ਅਤੇ ਪੀ.ਏ.ਪੀ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ ਵਿੱਚ ਹੋਣਗੇ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਗੁਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸੰਘਾ, ਕੋਚ ਪੰਜਾਬ ਹਾਕੀ ਟੀਮ (ਲੜਕੇ) ਨੇ ਭਰੋਸਾ ਦਿੰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਟੀਮ ਆਪਣਾ ਬਿਹਤਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਜਾਰੀ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਫਾਈਨਲ ਵਿੱਚ ਆਪਣੀ ਜਗ੍ਹਾ ਪੱਕੀ ਕਰੇਗੀ।

ਇਸ ਮੌਕੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸੁਖਦੇਵ ਲਾਲ, ਅਨਿਲ ਅਵਸਥੀ, ਰਾਮ ਆਸਰਾ, ਜੀਵਨ ਕੁਮਾਰ, ਹੈੱਡਮਾਸਟਰ ਹਰਬਿੰਦਰ ਪਾਲ ਤੋਂ ਅਲਾਵਾ ਸੁਰਜੀਤ ਹਾਕੀ ਸਟੇਡੀਅਮ ਦੇ ਕਨਵੀਨਰ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਰਜਿੰਦਰ ਪਾਲ ਸਿੰਘ ਭਾਟੀਆ, ਕੋ-ਕਨਵੀਨਰ ਹਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸੰਘਾ, ਪੀ.ਏ.ਪੀ ਗਰਾਊਂਡ ਦੇ ਕਨਵੀਨਰ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਹਰਮੇਸ਼ ਲਾਲ ਘੇੜਾ, ਕੋ-ਕਨਵੀਨਰ ਕੁਲਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮੱਲੀ , ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਹਾਕੀ ਗਰਾਊਂਡ ਦੇ ਕਨਵੀਨਰ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਚੰਦਰ ਸ਼ੇਖਰ , ਕੋ-ਕਨਵੀਨਰ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਕਨਵੀਨਰ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਤਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਕੋ-ਕਨਵੀਨਰ ਲਸਕਰੀ ਰਾਮ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।

जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा सीजन-2 की हुई शुरुआत : सुमित गुप्ता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09  जनवरी

जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन (JYTA) की JYTA की टेनिस लीग के सीजन-2 का आगाज सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी के साथ हुआ। यमुना नगर के जिमखाना क्लब में हुए नीलामी के कार्यकम में एसोसिएशन के प्रधान कपिल गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान विभोर पाहुजा, उप प्रधान सुमीतगुप्ता, राहुल विग, सचिव वरुण गर्ग, कोषाध्यक्ष करण बिंदलिश ने सभी का स्वागत किया। 5 टीमो के मालिकों ने अपनी अपनी टीम के झूठ दिग्गज पाने के झूठ आभासी मुद्रा के मध्यम से जामकर बोली लगाई। निलामी में 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नीलामी में भाग लेने वाली टीम थी – पॉलीप्लास्टिक्स पैंथर्स, ओरिएंटल आर्सेनल, मेटल कास्ट किंग्स, उषा मेटल वॉरियर्स और शौर्य्स हाईवे स्मैशर्स। ये सभी टीम 26-28 जनवरी 2024 को तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी, जिसका इंतजार जिला यमुनानगर के सभी खिलाड़ी बेसबरी से इंतजार करते हैं।

एसोसिएशन के प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि पिछले साल फरवरी 2023 में सीजन-1 के साथ इस लीग की स्थापना राखी गई थी। इस साल 26-28 जनवरी 2024 को सीजन-2 का आयोजन किया जाएगा। इस साल जीतने वाली टीम को इनाम में 31000.00 की राशि दी जाएगी और रनर अप टीम को 21000.00 की राशि दी जाएगी। इस्मे जिला. यमुनानगर के सारे सीनियर खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्हें बताया कि ये सिर्फ एक लीग नहीं है, यह एक जुनून है और इस टेनिस के जुनून को जगाधरी-यमुना नगर टेनिस एसोसिएशन पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ाती जा रही है। अगले आने वाले दिनों में एसोसिएशन का नाम पूरे भारत में एक नए मुकाम पर पहुंचने का सपना देखा है। हमें विश्वास है कि इस लीग से यमुना नगर में टेनिस की पहचान को बदल दिया जाएगा और नए खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अन्होने ये भी बताया कि आगे आने वाले कुछ महीनों में बच्चों के लिए भी ऐसी एक लीग का आयोजन किया जाएगा।

एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर फिर चमके 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 जनवरी

67वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023-24 में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स  एकेडमी के खिलाडियों का  प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। यह चैम्पियनशिप मध्य प्रदेश की बेतुल में 31 दिसम्बर से 5 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। 

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिव्यांश सांगवान ने गोल्ड, तारूषी गौड़ व रवि घर्ती ने सिल्वर, हेज़ल अरोड़ा और रीना कांस्य पदक जीत कर शहर व एकेडमी का नाम रोशन किया है। इनके अलावा इस चैम्पियनशिप में एकेडमी के खिलाड़ी दानिश भंडारी, कशिश अग्रवाल,ऋद्धि मोहन,लावण्या जोशी ने भाग लिया था।

इस अवसर पर चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एकेडेमिक के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती (5वें डैन ब्लैक बेल्ट – कोरिया) व कविता राय (दूसरी डैन ब्लैक बेल्ट – कोरिया) ने उन्हें पुरस्कृत किया और उनकी सराहना की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा, “हम अपने छात्र खिलाड़ियों को चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखकर खुश हैं। चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित की है, जिससे उन्हें आत्मरक्षा में मदद मिलेगी।

इस प्रतियोगिता में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के छात्रों ने कोच मास्टर शिव राज घर्ती (5वें डैन ब्लैक बेल्ट – कोरिया) के साथ इस चेम्पियनशिप में भाग लिया। यह खिलाड़ी एमराल्ड मार्शल आर्ट्स में ताइक्वांडो के नियमित अभ्यासी हैं। एकेडेमिक के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती ने कहा कि चैम्पियनशिप में भारत के विभिन्न राज्यों के 2000 से अधिक प्रतिभागी थे।  चैम्पियनशिप को हाई क्लास रेफरी पैनल ने जज किया। एमराल्ड के छात्रों ने चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

जालंधर में हॉकी मुक़ाबलो की शानदार शुरुआत

पहले मैच में पंजाब ने बंगाल को 9-0 से हराया

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 06 जनवरी

67वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की शुरुआत के बाद आज टूर्नामेंट का पहला मैच पंजाब और पश्चिम बंगाल की लड़कियों की टीमों में खेला गया।

लड़कियों के बाकी मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को 9-0 से, उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 3-0 से, कर्नाटक ने केरल को 1-0 से, झारखंड ने उत्तराखंड को 6-0 से, हरियाणा ने आईपीएससी को 11-0 से, दिल्ली ने आंध्र प्रदेश ने 3-0 से और ओडिशा ने राजस्थान को 4-1 से हराया।

लड़कों के मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने आईपीएससी को 8-0 से, महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 3-2 से, ओडिशा ने तमिलनाडु को 4-1 से, छत्तीसगढ़ ने सीआईएससीई को 4-2 से, राजस्थान ने बिहार को 1-0 से, गुजरात ने चंडीगढ़ को 3-0 से और हरियाणा ने दिल्ली को 6-0 से हराया। केरल और कर्नाटक के बीच मुकाबला 0-0 से बराबर रहा।

आज के मुकाबलों में प्रिंसिपल राजिंदर पाल सिंह, हरमेश लाल घेडा,तजिंदर सिंह, चंद्र शेखर और नवतेज सिंह बल्ल ने अलग-अलग ग्राउंड के ग्राउंड कनवीनर की भूमिका निभाई।

एसबीआई ओ ए चंडीगढ़ सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट का उत्साहपूर्वक उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 दिसम्बर  :

चंडीगढ़ के जीवंत सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम ने आज दो दिवसीय एसबीआईओए चंडीगढ़ सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव श्री दीपक शर्मा और एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद जयसवाल की गरिमामय उपस्थिति रही, जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समारोह में एसबीआईओए के अध्यक्ष प्रियव्रत और महासचिव संजय शर्मा, सीडीओ काजल कुमार भौमिक, एवं बड़ी संख्या में अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों की  मौजूदगी के बीच कार्यक्रम शुरू हुआ, सभी रोमांचक मैच देखने के लिए उत्सुक थे।

एसबीआईओए इंटर-नेटवर्क महिला क्रिकेट कप और एसबीआईओए इंटर-मॉड्यूल पुरुष क्रिकेट कप की विशेषता वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख और चंडीगढ़ में एसबीआई के विभिन्न मॉड्यूल के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली ये टीमें कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करने का वादा करती हैं।

23 दिसंबर को खेले गए महिला वर्ग के मैच में एल एच ओ की टीम विजयी रही।

दिनाक 24 दिसंबर को खेले गए फाइनल मैच में मोहाली मॉड्यूल की टीम ने एल एच ओ की टीम को 5 विकेट से हराया

बेंगलुरु जल्द ही भारत का स्पोर्ट्स हब कहलाएगा : अनुराग  ठाकुर

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 दिसम्बर  :

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि मौसम की उपयुक्‍त स्थितियों और खेलों के सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे के साथ बेंगलुरु जल्द ही भारत का स्पोर्ट्स हब कहलाएगा। श्री ठाकुर ने खेल और एथलेटिक्स के प्रति उत्साह की सराहना की। उन्होंने अनुभवी खिलाडि़यों के सक्रिय रहने और अपनी अकादमियां शुरू करने, ज्ञान साझा करने, प्रशिक्षण या मूल्यांकन शिविरों में भाग लेने, खेलों में देश के नए प्रभुत्व में बहुमूल्य योगदान देने की प्रशंसा की।श्री ठाकुर ने माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करने, स्वयंसेवी गतिविधि शुरू करने, समुदाय के साथ जुड़ने के लिए मंच का उपयोग करने, अपने अच्छे कार्यों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने तथा दूसरों को माई भारत पहल का लाभ उठाने के लिए आगे आने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया। श्री ठाकुर ने देश भर के युवाओं को प्रभावित करने के लिए खिलाडि़यों से माई भारत के अंतर्गत अपनी प्रेरक कहानियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आग्रह कियाउन्होंने खेलो इंडिया कार्यक्रम, विशेष रूप से हाल ही में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स की रूपरेखा भी प्रस्‍तुत की, जिसमें 3000 खिलाडि़यों, कोचों और सहायक कर्मचारियों ने भाग लिया। श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि आगामी खेलो इंडिया युवा खेल तमिलनाडु में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश भर के प्रतिभागी भाग लेंगे। खेलो इंडिया प्रतिभा की पहचान करने, उसको प्रोत्‍साहन देने, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लक्ष्‍य ओलंपिक पोडियम योजना के माध्यम से सहायता देने की एक योजना है, ये सभी कदम विकसित भारत की अवधारणा में योगदान दे रहे हैं।श्री अनुराग ठाकुर आज बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र में क्रमशः 330 और 300 बिस्तरों वाले दो नवनिर्मित छात्रावास भवनों और 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।330 बिस्तरों वाले छात्रावास की परियोजना लागत 28.72 करोड़ रुपये है। यह भूतल+5 मंजिला भवन है, जिसमें संलग्न शौचालय के साथ 110 कमरों की सुविधा है। छात्रावास के कमरे एथलीटों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनमें एथलेटिक्स, खेल और मनोरंजन के लिए सभी सुविधाओं के साथ उनके लिए उपयुक्त माहौल है। महिलाओं के छात्रावास को राष्ट्रीय खेल विकास कोष द्वारा वित्त पोषित किया गया है, जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड ने 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। अत्याधुनिक सुविधा, महिला एथलीटों के लिए आवासीय क्षमता का विस्तार करती है।

खेलो इंडिया योजना के तहत पुरुषों के लिए 300 बिस्तरों वाला छात्रावास 26.77 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। लगभग एक एकड़ के भूखंड पर स्थित छात्रावास में भूतल + 4 मंजिल हैं, जिसमें रहने वालों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।सिंथेटिक ट्रैक पूर्ण पीयूआर और श्रेणी-1, वर्ग-5 के लिए आईएएएफ प्रमाणपत्र प्राप्तक है। 8 पूर्ण लेन और 2 लेन के सिंथेटिक ट्रैक के अलावा, परियोजना में उच्च कोटि के प्रदर्शन प्रशिक्षण के लिए 500 मीटर क्ले ट्रैक और 100 मीटर रेत ट्रैक शामिल हैं। ट्रैक में एथलेटिक ट्रैक की सतह के नीचे एकीकृत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के साथ टाइमिंग गेट्स तकनीक जैसी अनूठी विशेषताएं हैं। इसमें एथलेटिक्स प्रशिक्षण सुविधा के लिए परिधि में बाड़ लगाने के साथ 250 लक्स हाई मास्ट लाइटिंग की सुविधा है।तीन सुविधाओं का उद्घाटन एसएआई केन्‍द्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिसकी आवासीय क्षमता 1245 तक पहुंच गई है और एसएआई बेंगलुरु में नया स्मार्ट सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक जोड़ा गया है।

उद्घाटन सत्र की शोभा प्रख्यात खिलाडि़यों सुश्री अश्विनी नचप्पा, श्री एसडी ईशान और अन्य ने बढ़ाई।माई भारत संवाद के भाग के रूप में, श्री अनुराग ठाकुर ने 1100 लोगों की एक सभा को संबोधित किया जिसमें एनवाईकेएस से जुड़े युवा, एसएआई के अधिकारी, प्रतिष्ठित खिलाड़ी, एशियाई खेलों के पदक विजेता – श्री मनप्रीत सिंह, श्री अविनाश साबले, सुश्री पारुल, सुश्री प्रियंका गोस्वामी, सुश्री एंसी सोजन और अन्य शामिल थे।बाद में, मंत्री ने प्रसिद्ध खिलाड़ियों और एशियाई, पैरा एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया। मंत्री ने चीन में एशियाई खेलों में 107 पदक और पैरा खेलों में 111 पदक के साथ भारत की जीत को दोहराया। उन्होंने एशियाई खेलों में एथलेटिक्स की विशेष सफलता की सराहना की। उन्होंने एशियाई खेलों में एथलेटिक्स में 29 में से 14 पदक, पुरुष कबड्डी में स्वर्ण, हॉकी पुरुष में स्वर्ण, हॉकी महिला में कांस्य, टेबल टेनिस महिला युगल में कांस्य और पैरा एथलेटिक्स में महत्वपूर्ण योगदान के साथ एशियाई खेलों में भारत की सफलता में योगदान देने के लिए एसएआई बेंगलुरु की सराहना की।एसएआई क्षेत्रीय केंद्र बेंगलुरुश्री अनुराग ठाकुर एसएआई बेंगलुरु के आवास में रुके और राष्ट्रीय कोचिंग शिविर (एनसीसी), राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) की सुविधाओं और वहां चल रहे प्रशिक्षण को देखा। श्री ठाकुर ने एनसीसी, एनसीओई के एथलीटों, प्रशिक्षकों, खेल वैज्ञानिकों और सहायक कर्मचारियों से भी बातचीत की।श्री ठाकुर ने भोजन क्षेत्र का भी दौरा किया और एथलीटों के साथ भोजन किया।