पंचकूला की स्वाति मित्तल तोड़ा अपना ही 100 किलोमीटर का रिकार्ड

  • 100 मील दौड़ी पंचकूला की स्वाति मित्तल
  • तोड़ा अपना ही 100 किलोमीटर का रिकार्ड 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 मार्च    :

ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित 24 घंटे स्टेडियम रन में 100 मील यानी 161 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पंचकूला की स्वाति मित्तल ने पिछले वर्ष इसी दौड़ में अपना 100 किलोमीटर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है, शनिवार शाम 4:00 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में रविवार शाम 4:00 बजे तक स्वाति  ने 100 मील यानी 161 किलोमीटर की दौड़ लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । स्वाति मित्तल 40 वर्षीय ग्रहणी है व दो लड़कियों की मां है । गौरतलब है कि टफ़्फ़मैन द्वारा आयोजित इस दौड़ में ट्राई सिटी में 100 मील की दौड़ लगाने वाली वह एकमात्र प्रत्याशी रही व 24 घंटे स्टेडियम रन में महिला श्रेणी में विजेता रही । इस बारे में जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि फिटनेस का संदेश अपनी बच्चियों सहित पूरे विश्व की महिलाओं को देने के लिए उन्होंने यह दौड़ लगायी और शुरुआत में उन्होंने कोई टारगेट ना सेट करते हुए सिर्फ और सिर्फ दौड़ते रहने की कोशिश की और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती॥

उत्तराखंड युवा मंच द्वारा 31वां रक्तदान शिविर

उत्तराखंड युवा मंच द्वारा 31वां रक्तदान शिविर व पहला दो दिवसीय एथलेटिक मीट 23 व 24 मार्च को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 मार्च    :

उत्तराखंड युवा मंच द्वारा 31वां रक्तदान शिविर व पहला दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आयोजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सेक्टर 46, चंडीगढ़ में 23, 24 मार्च को मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत के नेतृत्व में आयोजित करेगा।

इस संबंध में यहाँ आयोजित एक बैठक में जानकारी देते हुए मंच के महासचिव रविंद्र चौहान, अरविंद रावत, प्रदीप व कन्वीनर रतन असवाल, संजय जखमोला ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्वतारोही व सात  बार एवरेस्ट फतह करने वाले पद्मश्री लवराज सिंह धर्मशक्तु, आईएफएस टी.सी नौटियाल, डॉक्टर सुभाष गोयल व चंडीगढ़ डीपीआर द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयोजन के पहले दिन मंच द्वारा एथलीट मीट व दूसरे दिन 31वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ट्राइसिटी से दानी व्यक्ति रक्तदान के लिए अपनी भागीदारी देंगे। एथलीट मीट में ट्राई सिटी की विभिन्न संस्थाओं के 264 महिला व पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे। एथलेटिक्स मीट में 18 से 60 आयु वर्ष के लोग भाग लेंगे। इसमें प्रवेश निशुल्क है। इसमें 100, 200,1500, 5000 मीटर रेस, शॉट पुट, लांग जंप,हाई जंप डिस्क थ्रो व अन्य खेल शामिल किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी जाएगा। 

इस बैठक में प्रीतम नेगी, मुकेश रावत,नवीन राकेश, भगवती कुगसाल, नरेंद्र रावत, मोहन थपलियाल व हरिंदर बिष्ट भी मौजूद रहे।

रौनक दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

रौनक दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : संजय टंडन व अनिल दुबे ने विजेता टीम को ट्रॉफ़ी और कैश प्राइज़ प्रदान किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 मार्च    :

विकास नगर, मौली जागरां क्रिकेट ग्राउंड में आरसीसी टीम द्वारा आयोजित तीसरे रौनक दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में विकास नगर की टीम ने मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम की। चण्डीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा टूर्नामेंट विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफ़ी और कैश प्राइज़ देकर सम्मानित किया। उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इस मौक़े पर पार्षद श्रीमती बिमला दुबे, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, बबलू दुबे, राकेश दुबे, शशांक दुबे शानू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौक़े पर उनके साथ राम कुमार द्विवेदी, जेपी राणा, अजीत रावत, डॉ. कप्तान, अंचल सिंह राजपूत, आरसीसी के सदस्य, राजू, सूरज मलिक, कुक्कु, अमरजीत, सिंह, मृत्युंजय मंडल, गुड्डी शर्मा, अंकुर सागर, बॉबी, अमन कुमार, राहुल, मनीष, राजपाल, मोहम्मद अली व अन्य लोग मौजूद थे।

शमिंदर सिंह ढिल्लों पी.सी.आई. की कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 मार्च    :

पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेता शमिंदर सिंह ढिल्लों को  भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्वोच्च संस्था  पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के चुनाव के दौरान पी.सी.आई.की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया ,जो पंजाब के पैरा खिलाड़ियों के लिए बहुत गर्व की बात है। पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह बराड़, महासचिव जसप्रीत सिंह धालीवाल, दविंदर सिंह टफी बराड़,प्रमोद धीर जैतो,,डॉ.रमनदीप सिंह, जगरूप सिंह सूबा बराड़,अमनदीप सिंह बराड़, जसिंदर सिंह, मनप्रीत सेखों, जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि ने शमिंदर सिंह ढिल्लों को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की और पी.सी.आई. की पूरी चयन समिति का हार्दिक आभार व्यक्त किया।पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेता जसप्रीत सिंह धालीवाल ने कहा कि शमिंदर सिंह ढिल्लों की इस नियुक्ति से पंजाब के पैरा खिलाड़ियों को भी काफी फायदा होगा।शमिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि उन्हें यह पद जसप्रीत सिंह धालीवाल, दविंदर सिंह टफी बराड़,अशोक बेदी और चरणजीत सिंह बराड़ आदि के समर्थन के कारण मिला है,वह इस जिम्मेदारी को पूरे दिल से निभाएंगे और भारत के पैरा खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेंगे। वे यथासंभव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का प्रयास कर खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। पी.सी.आई .के पूर्व महासचिव गुरशरण सिंह और अतिरिक्त चेयरमैन अशोक बेदी और पैरा एथलेटिक चेयरमैन सत्य नारायण ने भी उन्हें इस नियुक्ति पर बधाई दी।

खेलों से होता है सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास : निश्चल चौधरी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 29              फरवरी    :

महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय जगाधरी में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज के पूर्व छात्र व वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा जिला यमुनानगर के अध्यक्ष निश्चल चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में कॉलेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी डॉ अश्वनी गोयल, प्रवीण गर्ग,पवन गर्ग, सुमित बंसल मौजूद रहे, कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर करुणा व स्पोर्ट्स मीट के समन्वयक हेमराज कोशिश ने मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी व सभी वशिष्ठ अतिथियों का पुष्प गुच्छ  देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी के खेल के मैदान पर पहुंचे छात्र व छात्राओं ने करतल ध्वनि व मालाऐं पहनकर उनका स्वागत किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मार्च पास्ट ध्वजारोहण तथा खेल दिवस की शुरूआत की उदघोषणा से हुई। मार्च पास्ट में कॉलेज के विभिन्न क्लब समितियो और सभी विभागों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को बी.ए. फाईनल की छात्रा कुमारी शीतल द्वारा खेल के नियमों व खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई गयी । खेल दिवस के आयोजक प्रौ. हेमराज कौशिश ने सभी का स्वागत करते हुए खेल दिवस में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं  और उनसे सम्बंधित नियमों की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की, प्रौ. हेमराज कोशिश ने कहा कि खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपनी क्षमता का निर्माण करके देश सेवा  में अपना योगदान दे सकते हैं साथ ही साथ अपने कॉलेज और परिवार का नाम रोशन कर सकते है। वार्षिक खेलकूद दिवस के आयोजक प्रोफेसर हेमराज कोशिश ने मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी के बारे में बताते हुए कहा कि निश्चल चौधरी इसी कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं। तथा कॉलेज में रहते हुए उन्होंने कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया जैसे यूथ फेस्टिवल ब्लड डोनेशन उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान निश्चल चौधरी को विद्यार्थियों की तरफ से मोटीवेटर बनाया गया था और उन्होंने अपना काम सफलता से करते हुए उसे वर्ष 513 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया था।कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर करुणा ने अपने स्वागत भाषण में कॉलेज की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा 2024 से 2029 के अगले 5 सालों की एक रूपरेखा सबके सामने रखी। डॉक्टर करुणा ने निश्चल चौधरी के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी में नेतृत्व का गुण कॉलेज के टाइम से ही है तथा उन्होंने कॉलेज में रहते हुए कॉलेज की प्रत्येक गतिविधि में बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि निश्चल चौधरी के अन्दर समन्चय संगठन कार्य के गुण पहले से ही विद्यमान थे। सन् 2013 मे कॉलेज में हुए यूथ फैस्टिवल में निश्चल चौधरी व उसकी टीम द्वारा किये गए कार्यो की भरपूर सराहना की।खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी जो सन् 2011 से 2014 तक महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे ने कहा कि  भारत सरकार द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फीट इंडिया की शुरूआत की गई तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इण्डिया की शुरूआत की गई जिसका उददेश्य भारत मे खेलों के विकास को बढ़ावा देना है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य एवं खेलो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का सदेंश दिया। मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी ने कहा कि खेलों से एक व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है तथा खेलों से ही नेतृत्व की भावना विकसित होती है उन्होने कॉलेज जीवन की यादों को सांझा किया और बताया कि विद्यार्थी के रूप में उन्होने किस तरह यूथ फैस्टिवल और रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की,उनका कॉलेज जीवन का अनुभव उनके अन्दर नेतृत्व के गुणों का विकास करने में सहायक रहा । उन्होने अपने सभी प्राध्यापकों के प्रति भी सम्मान और आभार व्यकत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की निश्चल चौधरी ने स्वयं गोला फेंक कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की उसके बाद विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।इस आयोजन में स्वागत कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन डॉ. राखी द्वारा किया गया।खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं व खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. करूणा  व स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेल दिवस में 100 मीटर ,200 मीटर,400 मीटर,800 मीटर एवं 1500 मीटर रेस, लम्बी एवं उॅची कूद,शार्टपुट, रस्सा खीचना,थ्री लैग रेस आदि का आयोजन किया गया।खेल दिवस के समापन समारोह में कॉलेज प्राचार्या डॉ. करूणा व अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों व स्टाफ सदस्यों को मैडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल दिवस को सफल बनाने में सभी स्टॉफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। अन्त में आयोजक प्रौ. हेमराज कोशिश ने आये महमानों का तथा सभी स्टाफ सदस्यों का खेल दिवस को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया तथा विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। वार्षिक खेल को दिवस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लड़कियों में पूजा व लड़कों में वर्षित रहे।

उत्थान संस्थान में किया गया खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -28 फरवरी    :

उत्थान संस्थान मे दिव्यांग बच्चो के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे इनडोर और आउटडोर गेम्स का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई  ने बच्चों से कहा कि आप सभी हीरो हैं। इसलिए अपने को किसी से कम न समझें। अपनी मेहनत और लगन के साथ पढ़कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।उन्होंने  प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे अपने आप को कमजोर नहीं समझें. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसके माध्यम से उनकों आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.आगे उत्थान संस्थान के प्रधानाचार्य रविन्द्र मिश्रा ने कहा कि ‘प्रतिभा के धनी होते हैं दिव्यांगजन’। सामान्य जनों से भी अधिक प्रतिभा उनके अंदर छुपी रहती है, दिव्यांगों को खेल व शिक्षा में आगे बढ़ाकर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है।साथ ही खेलो के माध्यम से बच्चो का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।साथ ही एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने बताया कि दिव्यांगों के अभिभावकों को जागरूक करना बहुत जरुरी है. दिव्यांग अभिशॉप नहीं हैं, दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है।दिव्यांग बच्चों में 25मीटर दौड़ में लड़कियों मे रुहानिका ने प्रथम ,यशस्वी ने दूसरा और कशिश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।लडको मे 25मीटर की रेस मे अयान ने प्रथम,प्रभजोत ने दूसरा और पार्थ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।50मीटर की रेस मे लड़कियों में रिया ने प्रथम और लड़कों में समर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही 100 मीटर रेस में लड़कियों में शिवानी ने प्रथम,मीनू ने द्वितीय और विधि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।लड़कों में 100 मीटर रेस में यतिन ने प्रथम अंकुर ने द्वितीय और दिव्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनडोर गेम में कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में प्रिंस ने प्रथम रमनदीप ने दूसरा और अर्जुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।संस्थान से सुमित सोनी और हनी तोमर मौजूद रहे।

दर्शना देवी ने दुबई में शॉट पुट में कांस्य पदक जीता

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 फरवरी :

पंजाब की दर्शना देवी ने दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शॉट पुट में कांस्य पदक जीता

पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों जसप्रीत सिंह धालीवाल,शमिंदर सिंह ढिल्लों और प्रमोद धीर ने  प्रेस को बताया कि दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब की दर्शना देवी ने एफ 57  वर्ग में खेलकर गोला फेंक में कांस्य पदक जीतकर भारत व पंजाब का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और भारत के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीते। एक उत्तराखंड के खिलाड़ी हेम चंद्र ने एफ 57 वर्ग में भाला फेंक में कांस्य पदक और तमिल नायडू के खिलाड़ी संजय खाने ने एफ 43 वर्ग में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। दर्शना देवी पत्नी रवि कुमार निवासी भाऊवाल जिला रूपनगर ने विकलांग होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया है। यह खिलाड़ी इससे पहले गोवा में नेशनल चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुकी है।इस जीत की खुशी में दर्शना रानी के मेडल जीतने के बाद पूर्व सांसद अविनाश रॉय खन्ना ,अशोक बेदी एडिशनल चेयरमैन पी.सी.आई.,ग्रामीण, पंचायत सदस्य, कोच, पंजाब के सभी पैरा खिलाड़ी और पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समूह पदाधिकारी डा.रमनदीप सिंह, दविंदर सिंह टफी बराड़, जगरूप सिंह सूबा,गुरप्रीत सिंह धालीवाल,अमनदीप सिंह जस‌इंदर सिंह,जसविंदर धालीवाल,मनप्रीत सेखों, यादविंदर कौर, गुरजीत सिंह, लवी शर्मा आदि ने दर्शना देवी का जोरदार स्वागत किया और बधाइयाँ दी गईं।

चण्डीगढ़ मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन

चण्डीगढ़ मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन : माला, गीता, सरगुन और बिन्नी ने जीते गोल्ड मेडल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 फरवरी

चण्डीगढ़ मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन में माला, गीता, – सरगुन और बिन्नी ने गोल्ड मेडल जीते। 35 विमन डबल्स में माला और गीता की जोड़ी जीती। दोनों ने बिन्नी और श्वेता को 21-14, 21-17 से हराया। सिंगल्स में बिन्नी को जीत मिली। उन्होंने माला को 21-13, 20-22, 21-15 से हराया। विमन सिंगल्स 55+ में सरगुन अरोड़ा जीतीं। उन्होंने सुनीता को 21-11, 21-12 से मात दी। डबल्स में सरगुन ने मनदीप कंग के साथ जोड़ी बनाई और पूनम सुनीता की जोड़ी को 21-11, 21-12 से हराकर दूसरा गोल्ड जीता। विमन 40+ सिंगल्स में शारदा देवी ने ईशा गुप्ता को 21-7, 21-7 से और – 45+ सिंगल्स में गीत महाजन ने मनदीप को 21-2, 21-5 से हराया। मेन सिंगल्स 45+ सेमीफाइनल में निखिल ने रमिंदर – को 21-19, 21-1 से हराया और 40+ सेमीफाइनल में नरेश ने राजीवन को 21-11, 21-17 से मात दी।

8वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप शानो-शौकत के साथ संपन्न 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 15 फरवरी

बोशिया स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह धालीवाल, उपाध्यक्ष अशोक बेदी और महासचिव समिंदर सिंह ढिल्लों के कुशल नेतृत्व में 8वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई विकलांगता खेल प्रशिक्षण केंद्र,ग्वालियर शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। बोशिया इंडिया के मीडिया प्रभारी प्रमोद धीर व हेड क्लासीफाइड डॉ.रमनदीप सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि 8वीं बोशिया नैशनल सब जूनियर,जूनियर और सीनियर पुरुष और महिला चैंपियनशिप में पूरे भारत के 22 राज्यों से चुने गए 103 राज्य स्तरीय विजेताओं ने भाग लिया। इस नैशनल चैंपियनशिप में विशेष अतिथि के रूप में संजीव दुबे अध्यक्ष मध्य प्रदेश,सुमित कालिया कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश ने सहयोग दिया। इस नैशनल चैंपियनशिप में बी.सी.3 वर्ग के खिलाड़ी सचिन चामरिया दिल्ली प्रथम,आज्ञा राज झारखंड द्वितीय,महिला वर्ग बीसी 4 से पूजा गुप्ता हरियाणा प्रथम अन्नपूर्णा कर्नाटक द्वितीय, उषा किरण तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग बीसी फोर में जतिन कुसवाल प्रथम, इशान अग्रवाल द्वितीय, जय साई तृतीय रहे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था बोशिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई थी।इस मौके पर हेड कोच दविंदर सिंह टाफी बराड़,कोच गुरप्रीत सिंह धालीवाल,जगरूप सिंह सूबा बराड़,अमनदीप सिंह बराड़, सुखजिंदर सिंह ढिल्लों, सिमरनजीत कौर रंधावा,रमन सिंह,जोबनजीत सिंह,खुश सिंह, डॉ.संस्कृति,डॉ.नवजोत सिंह ,डॉ. लखक्षी,डॉभुलदेव सिंह,संदीप सिंह, कुलदीप सिंह,लवी शर्मा आदि ने तकनीकी अधिकारी, प्रशिक्षक एवं रेफरी के रूप में अपनी सेवाएं बखूबी निभाईं।

दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाडी की छात्रा कृष्णूर कौर ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 01 फरवरी

डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ पंजाब ने मोगा में 8 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी की छात्रा कृष्णूर कौर ने लोक नृत्य में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए इस नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ पंजाब ने छात्रा कृष्णूर कौर को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।