आज देश भर में सरदार पटेल के जन्म दिवस पर रन फॉर युनिटी दौड़ का आयाजन किया गया

फोटो और ख़बर कमल कलसी

 

पंचकूला,(कमल कलसी)

पंचकूला में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के अवसर पर 31 अक्तूबर को देशभर में रन फॉर युनिटी का आयोजन किया गया इसके अलावा आम जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई, इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में -रन फॉर युनिटी-जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया.

उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को जोडऩ़े का कार्य किया। इसलिए आज उनकी जयंती पर रन फॉर युनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।

विडियो कमल कलसी

यह दौड़ जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौड़ में समाज के नागरिक, स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोगी ने भाग लिया सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए इसके साथ जोड़ा जा रहा है। एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, डीपीई, स्पोटर्स एकेडमी, पीटीआई, एनसीसी के लडक़े लड़कियों की विंग को भी इस मैराथन से जोड़ा गया है। इस प्रकार जिला के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

विडियो कमल कलसी

उपायुक्त ने बताया कि इस रन फॉर युनिटी को पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने झण्डी दिखाकर रवाना किया इसके अलावा लौहपुरूष सरदार का संदेश आम नागरिकों को देने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई ,शपथ में नागरिकों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहने तथा देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास किया गया इसके अलावा पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के प्रति अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम योगदान देने का भी संकल्प लिया।

बड़ा ही अभाग होता है वह परिवार जिसमें बेटियां नहीं होती: संजय बेनिवाल

चंडीगढ़ वुमेन क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथी पहुंचे  डीजीपी चंडीगढ़ संजय बेनिवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ  किया। सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में वुमेन क्रिकेटरों को उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने ने शॉट लगाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ  किया। इस दौरान डीजीपी ने वुमेन क्रिकेटरों को उनके भीतर  छिपी नारी शक्ति से अवगत करा अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। इस दौरान डीजीपी संजय बेनिवाल ने कहा कि बड़ा ही अभाग होता है वह परिवार जिसमें बेटियां नहीं होती। क्योंकि बेटियां जन्म से ही पूरी तरह से इंसान होती हैं उन्हें किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं होती। जिस तरह क्रिकेट के खेल में आप लोग चौक्के -छक्के लगाकर गेंद को बाउंडरी पार करा देती हो। उसी तरह से अगर आप से कोई छेड़छाड़ करे तो डरने की जरूरत नहीं उसे उसकी औकाता दिखा सकती हो।
वुमेन क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया की प्रेसिडेंट शक्ति रानी शर्मा ने डीजीपी का धन्यवाद अर्पित करते हुए चंडीगढ़ पुलिस की और से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा की।
 वुमेन क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया कि प्रेसिडेंट शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि क्रिकेट में लड़कियों ने देश ही नहीं विदेशों में भी  अपनी जीत का परचम लहराया है। उन्हें हर जगह सम्मान मिल रहा है आज वह क्रिकेट में भी  अपना नाम कमा चुकी हैं। चंडीगढ़ वुमेन क्रिकेट एसोसिशन की ओर से सीनियर नेशनल वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप करवाई जा रही है जिसमें देशभ र से 10 टीमें मैच खेल रही हैं।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ महिला क्रिकेट एसोसिएशन पिछले 30 सालों से महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। एसोसिएशन की और से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी  करवाए जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में राज्यों की 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। शुभारंभ के  अवसर पर मुख्य अतिथि डीजीपी संजय बेनिवाल वुमेन क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया की प्रेसिडेंट शक्ति रानी शर्मा के साथ एसोसिएशन की चंडीगढ़ प्रेसिडेंट जय श्री शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट सुनीता, जनरल सेक्रेटरी रूपन संधू, वाइस प्रेसिडेंट अनिता शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट एचके सूद, आॅर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी गोविंद, प्रेस सेक्रेटरी राकेश सूद, लीगल एडवाइजर अदित्या शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपक सूद, मेंबर सुच्चा सिंह व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
पहले मैच में चंडीगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 9 विकटों से किया परासत
इस दौरान चंडीगढ़ की टीम ने आंध्र प्रदेश को 9 विकटों से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। आंध्र प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के दोरान आंध्र प्रदेश 23.4 ओवरों में 58 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस दौरान चंडीगढ़ टीम की गेंदबाज रुचि ओर रचना ने 3-3 विकेट झटके । वहीं चंडीगढ़ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ एक विकेट गंवाकर 8.3 ओवरों में ही 59 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके अलावा देव समाज कॉलेज सेक्टर-45 में दो मैच खेले गए। जिसमें बेस्ट बंगाल ने पंजाब को 85 रनों से हराया और जम्मू कश्मीर ने बिहार को 337 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
कल 6 टीमों में होगी भिड़ंत
वीरवार को देव समाज कॉलेज में दो मैच खेले जाएंगे और एक मैच सेक्टर-16 के क्रिकेट स्टेडियम में होगा। बता दें कि  चंडीगढ़ महिला क्रिकेट एसोसिएशन पिछले 30 सालों से महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। एसोसिएशन की और से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी  करवाए जा चुके हैं।

प्रथम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय महिला (सीनिअर) तथा पुरुष अंडर-15 क्रिकेट चैम्पियनशिप 20 से 24 नवंबर तक होगा आयोजन

पंचकूला/ Chandigarh:

प्रथम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय महिला (सीनिअर) तथा पुरुष अंडर-15 क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन 20 से 24 नवंबर तक पंचकूला के सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कालका की विधायक लतिका शर्मा तथा हरियाणा स्पोर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान सहित भारत की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र को दिए सराहनीय योगदान दिया तथा वे सभी राजनीतिक पार्टियों के पसंदीदा नेता थे। उनके सराहनीय योगदान तथा सभी राजनीतिक पार्टियों, खेल प्रेमियों, देश वासियों व दुनिया भर के लोगों में लोकप्रिय नेता होने के कारण इस ट्रॉफी का नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ट्रॉफी रखा गया है।

सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस भारतीय रूरल प्रीमियर इंटरनैशनल गर्ल्स (सीनिअर) तथा बॉयज अंडर-15 क्रिकेट लीग डे/नाइट चैम्पियनशिप में पड़ोसी देशों बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान सहित भारत की 8 टीमें भाग लेंगी। लतिका शर्मा तथा अमरजीत कुमार ने बताया कि दूसरी गर्ल्स इंटरनैशनल रूरल लीग क्रिकेर चैम्पियनशिप आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाये गए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए उसके साथ बेटी खिलाओ को भी प्रोत्साहित करना है। अमरजीत कुमार ने बताया कि इस रूरल प्रीमियर लीग का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ युवाओं में बढ़ रही नशे की लत से भी उन्हें छुटकारा दिलवाना है ताकि वे नशे को छोड़ खेलों की ओर अग्रसर हों। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति की और से खिलाड़ियों को रहने, आने-जाने की टॉप क्लास सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा प्रतियोगिता के अंत मे हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ट्रॉफी तथा एकल पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे, इसमें मैन आफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट आफ आल टूर्नामेंट और बेस्ट विकेट कीपर को पुरस्कृत किया जाएगा। चैम्पियनशिप के सारे मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़ (यू.टी.), पंचकूला (हरियाणा) में खेले जाएंगे।

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलों के साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है

पंचकूला 16 अक्तूबर।
श्री गुप्ता सैक्टर 4 स्थित सतुलज पब्लिक स्कूल में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा इस वर्ष भी बच्चों की जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 26 अक्तूबर तक आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं को बाल मेला की संज्ञा देते हुए कहा कि बच्चों की इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से उनमें स्पर्धा की भावना पैदा होती है। इसके साथ ही उन्हें देश व समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है।  उन्होंने प्रतियोगिता में पिछडऩे वाले बच्चों से कहा कि वे अगली बार स्पर्धा में विजयी होने का संकल्प लें और अच्छे प्रयास करें ताकि उन्हें वांछित लक्ष्य आसानी से मिल सके।
विधायक  ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान से इस विद्यालय में सफाई व्यवस्था देखकर वे प्रभावित हुए हैं। छोटे बच्चे भी अभिभावकों को स्वच्छता बारे गाईड कर रहे हैं तथा बच्चों ने स्वच्छता को जीवन का अंग बना लिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता घण्टे, दिन, महिनों चलने वाला नहीं बल्कि जिंदगी के साथ चलने वाला अभियान है। इसे सदैव अपनाए रखते हुए अपने जीवन को भी साफ एवं सुथरा बनाए रखना है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली प्रतियोगता एवं भाषण प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्तर पर मुआयना किया और विशेष रूप से विद्यार्थियों को बधाई दी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखविन्द्र ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 16 अक्तूबर को रंगोली, भाषण व फेंस पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई तथा 17 अक्तूबर को एकल एवं समूह नृत्य एवं 19 अक्तूबर को जन्म दिन, त्योहार, पारिवारिक विषयों पर कार्ड बनाना, दीऐ एवं मोमबती  सजावट, थाली  पूजन एंव कलश सजावट प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 व 23 अक्तूबर को दून पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस और बेस्ट ड्रामेबाज व एकल गायन की प्रतियोगिताएं होगी। इसी प्रकार 25 व 26 अक्तूबर को ब्लू बर्ड स्कूल में क्ले मॉडलिंग व पोस्टर मेंिकंग, हास्य खेल एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंबाला, कुरूक्षेत्र तथा यमुनानगर के जिलास्तर  पर विजयीे प्रतिभागियों की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताएं पचंकूला में 29 से 31 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कृतसहाय, जिला रैडक्रास सचिव अनिल जोशी, बाल सरंक्षण अधिकारी सहित स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।

विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2018 की तैयारी के लिए हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 16 से 31 अक्टूबर तक कोचिंग कैंप आयोजित किया जाएगा

पंचकूला, 15 अक्टूबर:
मारखम कैनेडा में 5 से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाली विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2018 की तैयारी के लिए हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 16 से 31 अक्टूबर तक कोचिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।
             यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान श्री मुकुल कुमार ने सैक्टर 5 स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यह कोचिंग कैंप पंचकूला के सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बैडमिंटन हाल में करवाई जाएगी।
          श्री मुकुल ने बताया कि हाल ही में हुई यूथ ओलंपिक और जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता लक्ष्य सेन सहित विश्व रिकार्ड 5 धारक  वैश्नव रेड्डी जेक्का, विश्व रिकार्ड 9 धारक पूर्वा भरवे, जूनियर डबल्स में विश्व रिकार्ड 5 धारक ध्रुव कपिला व कृष्ण प्रसाद भी इस कैंप में भाग लेंगे। इसके अलावा लडक़ों व लड़कियों के सिंगल्स में इंडियन जूनियर टीम की चार-चार, लडक़ों व लड़कियों के डबल्स में तीन-तीन तथा मिक्स डबल्स में चार ऐंट्रीयां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ कुल 24 बैडमिंटन एथलीट और 10 स्पोट्स स्टाफ इस कैंप मे भाग लेंगे।
डीएसओ ज्योति रानी, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपप्रधान मुकेश गोयल, पीपीवर्मा, तकनीकि सलाहाकार देवेंद्र राणा, सचिव डीपी सिंघल, खजांची मनीष दत्त भी मौजूद थे।

स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा 27 व 28 अक्तूबर को 9वां कबड्डी (नैशनल) मुकाबला आयोजित किया जाएगा

पंचकूला, 8 अक्तूबर:
स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा 27 व 28 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे 9वें कबड्डी (नैशनल) मुकाबला जिला के अतर्गत पडऩे वाले खंड बरवाला के गांव रत्तेवाली में स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित करवाए जाएंगे।
यह जानकारी पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक तथा सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 6 स्थित फील्ड होस्टल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 हजार रुपये की नकद इनाम दिया जाएगा। उप विजेता टीम को 21 हजार तथा तीसरे स्थान पर विजेता टीम को 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ-साथ रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 7100 तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बैस्ट रेडर, कैचर व आलराउंडर को भी 3100-3100 रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि इन मुकाबलों में एक गांव की टीम भाग ले सकती है। इसके साथ-साथ यहां पर कॉलेज की टीम भाग लेना चाहती है तो वो भी भाग ले सकती है। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाली इच्छुक टीमें 27 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे तक अपनी टीम का पंजीकरण करवा सकती है और रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 200 रुपये की फीस देनी होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए टीमें राज सिंह दहिया मोबाईल नंबर 09988099453, अशोक शर्मा खटौली 09467472961, डीके राणा मोबाई नंबर 09417466366 तथा सरपंच रोणकी राम 07082455205 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टैक्रीकल कमेटी द्वारा सभी टीमों के कप्तानों की उपस्थिति में कबड्डी के मैचों का ड्रा निकाला जाएगा और मैचों का ड्रा निकालने के बाद किसी भी टीम को एंट्री नहीं दी जाएगी। किसी भी टीम को आने-जाने का भत्ता नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ मौके पर ही स्वच्छता पर आधारित प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। सोसायटी द्वारा गत 9 सालों से यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। सोसायटी का इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में छुपी खेल प्रतिभाओं को उजागर किया जा सके और युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा बेडमिंटन, कबड्डी, रस्सा-कस्सी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं।
उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा जिले के ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किए हैं, उन्हें समनित करने के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित्त सचिव वरिंदर मेहता, बीबी सिंघल, डॉ० एसके पुनिया सहित सोसायटी के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ में 9 अक्तूबर तक खेल परिसर सेक्टर 3 में पंजीकरण होगा

पंचकूला 8 अक्तूबर:
पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर मे 11 से 13 अक्तूबर तक जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के लिए 9 अक्तूबर तक पंजीकरण करवाए जा सकते है।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति  रानी ने बताया कि इस खेल महाकुम्भ में पुरुष व महिला सीनियर आयु के 15 खेल मुकाबले करवाए जाएगें, जिसमें तीरांदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉस्केटवाल, बॉक्सिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जुडो, कब्बडी नैशनल स्टाईल, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीवाल तथा कुश्ती के मुकाबले शामिल हेैं। इन प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत प्रतिस्र्पधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में 2000, 1500 व 1000 रुपयेे की राशि प्रदान की जाएगी।
खेल अधिकारी ने बताया कि टीम प्रतिस्पर्धा में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 1500, 1000 व 750 रुपये नकद ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को पंजीकरण 9 अक्तूबर तक खेल परिसर सेक्टर 3 में संबंधित खेल प्रशिक्षक से करवाना अनिवार्य है।  अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के मोबाईल न0 9417040909 तथा एथलेटिक्स प्रशिक्षक नसीम अहमद के मोबाईल न0 9501305885 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

 Winners of State Level Gymnastic Girls Competition

 

Panchkula:

Winners of State Level Gymnastic Girls Competition in Different age category with Chief Guest Mr.Jagdeep Dhanda ,ADC ,Panchkula & Mrs.Jyoti Rani ,Distt .Sports Officer,Panchkula at TDL Sports Complex ,Sector-3,Panchkula Here today.

मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई द्वारा शैक्षणिक  सत्र 2019-20 हेतू आवेदन आमंत्रित

प्ंचकूला  5 अक्तूबर:
मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई द्वारा शैक्षणिक  सत्र 2019-20 हेतू कक्षा 4 व उच्च कक्षाओं में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रवेश देने के लिए आवेदन आमं़ित्रत किए जा रहे हैं। इच्छुक विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई में कक्षा चतुर्थ व अन्य उच्च कक्षाओं में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 4 में 50 लड़कियों व 50 लडक़ों सहित 100 विद्यार्थियों को मेरिट आधार दाखिला दिया जाएगा। इसमें 80 प्रतिशत सीटें हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं जबकि 20 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि कक्षा चतुर्थ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की जन्म तिथि एक जुुलाई 2009 से 30 जून 2011 के बीच होनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को अॅाउटस्टेंडिग प्रफोर्मेंस के आधार पर 5 लडक़े व लड़कियों को उच्च कक्षाओं में दाखिला दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों की आयु 8 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में पोजिशन प्राप्त की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल की वेबसाईट 222.द्वठ्ठह्यह्यह्म्ड्डद्ब.ष्शद्व पर प्रोसपेक्ट उपलब्ध हैं।
सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 1000 रुपये तथा अन्य वर्गो के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद 15 नवंबर तक 500 रुपये की लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा चतुर्थ तथा उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के लिए फिजिकल टैस्ट 21 जनवरी से 25 जनवरी 2019 तक मोतीलाल  नेहरू खेल स्कूल में लिए जाएगें। लिखित परीक्षा  17 फरवरी 2019 को विद्यालय परिसर में ही आयोजित की जाएगी

राहगिरी कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लेकर इस कार्यक्रम का आनन्द उठाएं ताकि उन्हें तनाव से निजात मिल सके: उपायुक्त मुकुल कुमार

पंचकूला 4 अक्तूबर:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन द्वारा 7 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लेकर इस कार्यक्रम का आनन्द उठाएं ताकि उन्हें तनाव से निजात मिल सके।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम महिने में दो बार आयोजित किया जाता है। पहला राहगिरी कार्यक्रम पहले सप्ताह के रविवार व दूसर कार्यक्रम सप्ताह के तीसरे रविवार को आयोजित किया जाता है।  इस कार्यक्रम में सांस्कृति कार्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित करने के साथ साथ खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियां तथा पंतजलि समिति द्वारा योगा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें कई प्रकार की योग क्रियाएं करवाई जाएगी।