- बी-वॉक हॉस्पिटैलिटी प्रथम वर्ष की ज्योति को मिला बेस्ट स्पोर्ट्स वुमन का खिताब-
- शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में नाम रोशन करने वाली छात्राएं हुई सम्मानित
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 मार्च :
डीएवी गर्ल्स कालेज में मंगलवार को 64वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक घनश्याम दास अरोडा ने मुख्य अतिथि रहे। डीएवी मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के सदस्य जीएस चोपडा विशिष्ठ अतिथि रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में यूनिवर्सिटी पोजिशन होल्डर्स, बेस्ट कल्चरल आर्टिस्ट, स्पोट्स एचीवर्स व अन्य गतिविधियों में कालेज का नाम रोशन करने वाली 211 छात्राओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। एमए अंग्रेजी अंतिम वर्ष की रिद्दिमा को मिस डीएवी के खिताब से नवाजा गया। जबकि बीए मनोविज्ञान ऑनर्स अंतिम वर्ष मानसी धीमान रनरअप रही। खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर बी वॉक हॉस्पिटैलिटी प्रथम वर्ष की छात्रा ज्योति को बेस्ट स्पोट्स वुमन के खिताब से नवाजा गया। जबकि बेस्ट स्पोट्स अचीवर का खिताब का खिताब दिव्या कुमारी, साक्षी, कोमल कुमारी को दिया गया। कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
घनश्याम दास अरोडा ने कहा कि डीएवी गर्ल्स कॉलेज हर क्षेत्र में अग्रणीय है। पुरस्कार वितरण समारोह में इतने सारे विजेताओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डीएवी महाविद्यालय न केवल सांस्कृतिक आयोजनों में, बल्कि शैक्षणिक, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, सहित अन्य क्षेत्रों में भी नंबर वन है। स्टाफ व छात्राओं की मेहनत की बदौलत महाविद्यालय बुलंदियों को छू रहा है।
डा. मीनू जैन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि डीएवी गर्ल्स कालेज को प्रदेश के बेस्ट वुमेन कॉलेज के खिताब से नवाजा जा चुका है। कुक्री कंपीटिशन में राष्ट्र स्तर पर दूसरा स्थान अर्जित किया है। खेलों में 50 मेडल मिलें है। जिसमें 18 गोल्ड, 17 सिल्वर व 15 कांस्य पदक शामिल है। जोनल यूथ फेस्टिवल में कॉलेज ने फाइन आर्ट व लिट्रेरी में ओवर ऑल ट्राफी हासिल की है। कालेज की 45 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजिशन प्राप्त की है। विभिन्न विभागों की आठ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। कालेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है। आयोजन को सफल बनाने में कनवीनर एवं मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा ने सहयोग दिया।
इन्हें भी किया गया सम्मानितः
25 साल की सर्विस पूरी करने पर मनोविज्ञान विभाग के लैब अटेंडेंट अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज का नाम रोशन करने पर एलुमनी गिन्नी, अनु गुप्ता, मीनाक्षी, मनमीत कौर, मेघा भंडारी व मीनाक्षी को सम्मानित किया गया। बेस्ट एनसीसी कैडेट का खिताब ईशा व पारूल को प्रदान किया गया। जबकि हरमनदीप कौर, मुस्कान व कनिका को बेस्ट एनएसएस वर्कर के खिताब से नवाजा गया। हर्षिता पाहवा को बेस्ट लीडर का पुरस्कार दिया गया। शत प्रतिशत अटेंडेंस पर मानसी, कृष्णा, कामना, रमनप्रीत कौर, खुशी, शिवानी, तान्या को सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर गीतिका, साक्षी, हरसिमरन कौर, अमिषा, शगुन, सुशांत, फिरदौस व दिवांशी को सम्मानित किया गया। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 175 से ज्यादा छात्राओं को सम्मान प्रदान किया गया।