अंडर-19 क्रिकेट में होशियारपुर ने नवांशहर को 9 विकटों से दी करारी हार : डा रमन घई

हर्षित नंदा, आर्यण अरोड़ा की शानदार की शानदार गेंदबाजी व हरमनदीप ने खेली अर्धशतकी पारी

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20   जुलाई :

पंजाब क्रिकेट एशोशिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 एक दिवसीय अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर ने नवांशहर को 9 विकटों से करारी हार देकर 4 अंक अर्जित किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि नवांशहर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होशियारपुर के हर्षित नंदा व आर्यण अरोड़ा की फिरकी गेंदबाजी के सामने मात्र 67 रन ही बना पाए। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्षित नंदा ने 5 विकेट, आर्यण अरोड़ा ने 4 विकेट, हैरल वशिष्ठ ने 1 विकेट प्राप्त किया। होशियारपुर की टीम छोटे लक्ष्य का पीछा करती हुई मात्र  17.5 ओवरों में 69 रन बनाकर शानदार जीत प्राप्त की। जिसमें हरमनदीप ने खेली शानदार नवाद 53 रनों की पारी। एशवीर सिंह ने नवाद  9  रन बनाए। इस मौके पर होशियारपुर की जीत पर  एसडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेलां, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव के इलावा समूह एशोशिएशन ने होशियारपुर की इस जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी, दलजीत धिमान, आशोक शर्मा, महिला कोच दविंदर कल्याण, सोढ़ी राम ने जीत पर बधाई दी और आगे भी टीम की अच्छा प्रदर्शन करने की कामना की। इस मौके पर डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मुकाबला 22 जुलाई को होशियारपुर में गुरदासपुर के साथ खेला जाएगा।

वीडोल ने सौरव गांगुली को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 01 जुलाई :

टाइड वाटर ऑयल कंपनी (इंडिया) लिमिटेड की ओर से भारत की अग्रणी लुब्रिकेंट ब्रांडों में से एक वीडोल ने क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह नयी साझेदारी वीडोल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि कंपनी अपने ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ाना और संपूर्ण भारत में अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करना चाहती है। 

वीडोल ब्रांड के पास 70 से अधिक देशों के बाजारों के साथ जुड़ाव का एक समृद्ध और लगभग सौ साल पुरानी विरासत है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘पेशेवरों की पसंद’ के रूप में स्थापित वीडोल, दुनियाभर में वर्कशॉप बिरादरी के बीच एक प्रमुख स्थान रखता है। उद्योग में सम्मानित और विश्वसनीय वीडोल, ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट (रिटेल) और संस्थागत (बी2बी) दोनों क्षेत्रों के लिए लुब्रिकेंट की एक व्यापक रेंज प्रदान करता है। अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ वीडोल, भारत के सबसे प्रमुख लुब्रिकेंट ब्रांडों में से एक है, जिसका 31 मार्च 2024 तक परिचालन से समेकित राजस्व 1931 करोड़ रुपये है। 

वीडोल एक विश्वसनीय ब्रांड है, जो अपने सभी भागीदारों को विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले उत्पादों के भंडार को दूर-दूर तक वितरित करता है। इनमें से कई भागीदार कंपनी के साथ दो पीढ़ियों से जुड़े हुए हैं। ईमानदारी, पारदर्शिता और स्थायी संबंध, वीडोल की परिभाषित विशेषताएं हैं, जो इसके विज्ञापन टैगलाइन ‘रखे साफ, दिल से’ में भी समाहित है। 

नयी साझेदारी पर उत्साह व्यक्त करते हुए टाइड वाटर ऑयल कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अरिजीत बासु ने कहा, “हम सौरव गांगुली जैसे महान क्रिकेटर को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में हमारे साथ पाकर बहुत खुश हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं कि इस दिग्गज की नेतृत्व क्षमता, धैर्य और दृढ़ संकल्प ने ही टीम इंडिया के अंदर विजयी भावना को आकार दिया है। ईमानदारी और आत्म-विश्वास पर आधारित ब्रांड सौरव, सभी को प्रदर्शन और उपलब्धि के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है, ये मूल्य वीडोल के साथ दृढ़ता से प्रतिध्वनित होते हैं। हमें विश्वास है कि यह जुड़ाव हमें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत प्रेरणा प्रदान करेगा।” 

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, श्री सौरव गांगुली ने कहा, “वीडोल के साथ मेरा सहयोग उत्कृष्टता, नवाचार और विश्वसनीयता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिस तरह वीडोल ऑटोमोटिव उद्योग में उच्च गुणवत्ता और प्रदर्शन के लिए खड़ा है, उसी तरह मैं अपने काम के हर पहलू में इन मूल्यों को अपनाने के लिए समर्पित हूं। हम साथ मिलकर अपने उपभोक्ताओं को प्रेरित करने और उनसे जुड़ने का प्रयास करेंगे। हम दोनों के पास जो सबसे अच्छा है, हम उसका प्रदर्शन करेंगे।”

खेल और खिलाड़ियों का हमेशा सम्मान करेंगे : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25  जून :

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हल्का यमुनानगर के गाँव कनालसी पहुँचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा का कनालसी गाँव वासियों व वालीबाल टूर्नामेंट कमेटी ने स्वागत किया। काँग्रेस पार्टी की सरकार आने पर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा । कांग्रेस पार्टी ने अधिकारी लेवल तक के पद देकर खिलाड़ियों का बढ़ाया था मान सम्मान और भाजपा ने हरियाणा के खिलाड़ियों और बेटियों को अपमानित करने का काम किया है। 

शहर में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है केवल प्राइवेट अकेडमी खोलकर खेल को भी एक व्यापार बना दिया है। सरकार को खिलाड़ियों को खुद सुविधा देनी चाहिए । गाँव और शहर का गरीब व्यक्ति कहाँ से इतने पैसे खर्च करके खेल में भाग ले सकता है । हर एक जगह सरकार गरीब और मध्यम  वर्ग के बच्चों को पीछे धकेलने में लगा हुआ है। काँग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही खिलाड़ियों को विशेष सुविधा और प्रोत्साहन राशि और पद देने का काम किया जाएगा। मौके पर नीरज राणा कनालसी ,प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 एवं प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा , प्रवीण काम्बोज भोगपुर सरपंच , गुरबख्श कनालसी , लक्की सरपंच अमादलपुर , पूर्व सरपंच मेघराज राणा , पूर्व सरपंच राजेश राणा , अभी वालिया , रवि वर्मा जेल्ला, रमेश कनालसी, देवेंद्र राणा कनालसी , शम्मी पाल ,आदि मौजूद रहे।

ओलंपिक में पदक लाना है भारत का लक्ष्य : ओंकार सिंह 

  • बीसवीं  राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता का  एशियाई साइकलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ने किया शुभारंभ

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 28 मार्च :

हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ द्वारा मोरनी में आयोजित 20वी राष्ट्रीय माउंटेन बाइक  साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ  भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन व एशियन साइकिलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह द्वारा किया गया। ओंकार सिंह ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साईकलिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त करके एशियन में पदक ला सकते हैं वहीं उन्होंने कहा कि देश की साइकिलिंग व्यवस्था में बहुत बड़ा सुधार आया है और एशिया कप व एशियन प्रतियोगिता में भी कई पदक देश के खिलाड़ियों ने प्राप्त किए हैं ।

हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ साइकिलिंग राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए एक अच्छे ट्रैक का चयन किया है और गत वर्ष 20 स्थान पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई थी जो काबिले तारीफ रही है उन्होंने कहा कि साइकलिंग आने वाले समय में ओलंपिक में पदक ले इसके लिए अभी से प्रयास जारी हैं। इस प्रतियोगिता में देश भर से 28 राज्यों के 390 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सीवेन हरियाणा की ओर से खेल रहा है। 

 इस मौके पर सीएफआई के डायरेक्टर वीएन सिंह ,भारतीय साइकलिंग महासंघ के सहायक सचिव एवं हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ के सचिव नीरज तंवर ,भारतीय साइकलिंग महासंघ के चीफ कमिश्नर पैनाकी, सहित अनेक साइकलिंग संघ से जुड़े हुए खेल प्रेमी मौजूद थे. ।

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 21 मार्च    :

 आज राज के महाविद्यालय रायपुर रानी में एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया गया। जिसके अंदर लगभग 25 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल के दिशा निर्देश से हुआ। B.A.  की छात्राओं ने बाजी मारी। अंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संयोजन श्री प्रताप सिंह एवं श्री राकेश  गहलावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के  दौरान प्रोफेसर  चित्रआ, प्रोफेसर स्वाति एवं डॉ रोहित भुल्लर उपस्थित रहे।

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के डॉ. भीम राव अंबेडकर जिला की टीम गठित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 मार्च :

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यालय कमलम में अनुसूचित मोर्चा भाजपा चण्डीगढ़  की विशेष बैठक में हुक्म चंद, प्रदेश महामंत्री, नरेश अरोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता, प्रभारी अनुसूचित मोर्चा एवं अमित खेरवाल, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित मोर्चा ने डॉ. भीम राव अंबेडकर जिला के अनुसूचित मोर्चा की टीम की घोषणा की जिसमें धरमिंदर सूद को जिला अध्यक्ष, सुभाष सूद एव सोनू चनालिया  को जिला महामंत्री, संदीप, रविंदर सूद सरिता, चंचल माही, सुशील को जिला उपाध्यक्ष, सतीश सौदे, करण पाल, रोहतास, राम शब्द, को जिला सचिव, डीके बिड़ला को सोशल मीडिया सचिव व अनिल दुग्गल को खजांची, नियुक्त किया l बैठक में सोहन सिंह को मंडल नं. 28, करण जीत को मंडल नं. 25 एवं राहुल को मंडल नं. 26 का अध्यक्ष नियुक्त किया l हुक्म सिंह, नरेश अरोड़ा और अमित खैरवाल ने पटका पहना कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया l

फुटबॉल : डीबीयू एफसी ने रिमट को 4-0 से धूल चटाई 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 19 मार्च :

लुधियाना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित एक रोमांचक फुटबॉल मुकाबले में देश भगत विश्वविद्यालय फुटबॉल क्लब (डीबीयू एफसी) ने रिमट एफसी मंडी गोबिंदगढ़ की टीम को 4-0 के बड़े अंतर से हराया। यह मैच लुधियाना के कटानी कलां में कराया गया। मैच के पहले हाफ् में डीबीयू एफसी ने अद्भुत प्रदर्शन दिखाया, जिसमें ओज़ी डेनियल ने एक अद्भुत गोल किया। डेनियल के इस गोल ने डीबीयू एफसी को हाफ टाइम पर 1-0 की बढ़त दिलाई।दूसरे हाफ में डीबीयू टीम शुरू से ही रिमट पर हावी रही और उसे बढ़त लेने का कोई मौका नहीं दिया। डीबीयू एफसी के गोलकीपर, ब्रावो ए बार्कले ने अपनी असाधारण क्षमता का प्रदर्शन करते हुए रिमट द्वारा दागे जा रहे गोल रोके।मैच के अंतिम क्षणों में, ओज़ी डेनियल ने एक और हमला किया, जिससे डीबीयू एफसी ने रिमट को धूल चटाते हुए 4-0 से यह मैच जीत लिया। डॉ. संदीप सिंह, डीबीयू के अध्यक्ष ने विजयी टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की।

रिद्दिमा बब्बर को मिला मिस डीएवी का खिताब

  • बी-वॉक हॉस्पिटैलिटी प्रथम वर्ष की ज्योति को मिला बेस्ट स्पोर्ट्स वुमन का खिताब-
  • शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में नाम रोशन करने वाली छात्राएं हुई सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 मार्च :

 डीएवी गर्ल्स कालेज में मंगलवार को 64वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक घनश्याम दास अरोडा ने मुख्य अतिथि रहे। डीएवी मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के सदस्य जीएस चोपडा विशिष्ठ अतिथि रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में यूनिवर्सिटी पोजिशन होल्डर्स, बेस्ट कल्चरल आर्टिस्ट, स्पोट्स एचीवर्स व अन्य गतिविधियों में कालेज का नाम रोशन करने वाली 211 छात्राओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। एमए अंग्रेजी अंतिम वर्ष की रिद्दिमा को मिस डीएवी के खिताब से नवाजा गया। जबकि बीए मनोविज्ञान ऑनर्स अंतिम वर्ष मानसी धीमान रनरअप रही। खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर बी वॉक हॉस्पिटैलिटी प्रथम वर्ष की  छात्रा ज्योति को बेस्ट स्पोट्स वुमन के खिताब से नवाजा गया। जबकि बेस्ट स्पोट्स अचीवर का खिताब का खिताब दिव्या कुमारी, साक्षी, कोमल कुमारी को दिया गया। कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।


घनश्याम दास अरोडा ने कहा कि डीएवी गर्ल्स कॉलेज हर क्षेत्र में अग्रणीय है। पुरस्कार वितरण समारोह में इतने सारे विजेताओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डीएवी महाविद्यालय न केवल सांस्कृतिक आयोजनों में, बल्कि शैक्षणिक, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, सहित अन्य क्षेत्रों में भी नंबर वन है। स्टाफ व छात्राओं की मेहनत की बदौलत महाविद्यालय बुलंदियों को छू रहा है।


डा. मीनू जैन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि डीएवी गर्ल्स कालेज को प्रदेश के बेस्ट वुमेन कॉलेज के खिताब से नवाजा जा चुका है। कुक्री कंपीटिशन में राष्ट्र स्तर पर दूसरा स्थान अर्जित किया है। खेलों में 50 मेडल मिलें है। जिसमें 18 गोल्ड, 17 सिल्वर व 15 कांस्य पदक शामिल है। जोनल यूथ फेस्टिवल में कॉलेज ने फाइन आर्ट व लिट्रेरी में ओवर ऑल ट्राफी हासिल की है। कालेज की 45 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजिशन प्राप्त की है। विभिन्न विभागों की आठ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। कालेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है। आयोजन को सफल बनाने में कनवीनर एवं मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा ने सहयोग दिया।

इन्हें भी किया गया सम्मानितः

25 साल की सर्विस पूरी करने पर मनोविज्ञान विभाग के लैब अटेंडेंट अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज का नाम रोशन करने पर एलुमनी गिन्नी, अनु गुप्ता, मीनाक्षी, मनमीत कौर, मेघा भंडारी व मीनाक्षी को सम्मानित किया गया। बेस्ट एनसीसी कैडेट का खिताब ईशा व पारूल को प्रदान किया गया। जबकि हरमनदीप कौर, मुस्कान व कनिका को बेस्ट एनएसएस वर्कर के खिताब से नवाजा गया। हर्षिता पाहवा को बेस्ट लीडर का पुरस्कार दिया गया। शत प्रतिशत अटेंडेंस पर मानसी, कृष्णा, कामना, रमनप्रीत कौर, खुशी, शिवानी, तान्या को सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर गीतिका, साक्षी, हरसिमरन कौर, अमिषा, शगुन, सुशांत, फिरदौस व दिवांशी को सम्मानित किया गया। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 175 से ज्यादा छात्राओं को सम्मान प्रदान किया गया। 

मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक जागरूकता चला अभियान

प्रशासन ने स्वीप के तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक जागरूकता चलाया अभियान

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 19 मार्च    :

युवा मतदाताओं में मतदान के अधिकार के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, जिला प्रशासन जालंधर ने सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (एसवीईईपी) कार्यक्रम के तहत एक बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान शुरू किया है।सीटी इंस्टीट्यूट शाहपुर में जागरूकता अभियान की अध्यक्षता करते हुए, एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ने मतदाताओं के बीच मताधिकार के अधिकार के लिए जागरूकता फैलाने के लिए पहले से ही एक बहु-आयामी रणनीति अपनाई है ताकि मतदान के दिन यानी 1 जून, 2024 को अधिकतम मतदान सुनिश्चित किया जा सके।  श्री जसबीर सिंह ने छात्रों से आग्रह किया कि वे मतदान प्रतिशत के मामले में जालंधर को अग्रणी जिला बनाने के लिए लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में अपनी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें।  उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय चुनाव आयोग ने भी देश में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हासिल करने के लिए एक मिशन शुरू किया है और यह मिशन चुनावों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही पूरा किया जा सकता है।इस दौरान युवाओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।  उन्होंने कहा कि यह डेमो युवा मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने में भी उत्प्रेरक का काम करेगा। उन्होंने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए गैर सरकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों का भी आभार व्यक्त किया।  उन्होंने मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार का विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए जागरूक करने की प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई क्योंकि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि जिले में इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इससे पहले उन्होंने युवा मतदाताओं को आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।

पंचकूला की स्वाति मित्तल तोड़ा अपना ही 100 किलोमीटर का रिकार्ड

  • 100 मील दौड़ी पंचकूला की स्वाति मित्तल
  • तोड़ा अपना ही 100 किलोमीटर का रिकार्ड 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 मार्च    :

ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित 24 घंटे स्टेडियम रन में 100 मील यानी 161 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पंचकूला की स्वाति मित्तल ने पिछले वर्ष इसी दौड़ में अपना 100 किलोमीटर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है, शनिवार शाम 4:00 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में रविवार शाम 4:00 बजे तक स्वाति  ने 100 मील यानी 161 किलोमीटर की दौड़ लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । स्वाति मित्तल 40 वर्षीय ग्रहणी है व दो लड़कियों की मां है । गौरतलब है कि टफ़्फ़मैन द्वारा आयोजित इस दौड़ में ट्राई सिटी में 100 मील की दौड़ लगाने वाली वह एकमात्र प्रत्याशी रही व 24 घंटे स्टेडियम रन में महिला श्रेणी में विजेता रही । इस बारे में जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि फिटनेस का संदेश अपनी बच्चियों सहित पूरे विश्व की महिलाओं को देने के लिए उन्होंने यह दौड़ लगायी और शुरुआत में उन्होंने कोई टारगेट ना सेट करते हुए सिर्फ और सिर्फ दौड़ते रहने की कोशिश की और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती॥