आज पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फौजी गुलाब सिंह द्वारा 26 जनवरी पर किए जाने वाले स्टंट दिखाए गए पत्रकारों से रूबरू होकर गुलाब सिंह ने बताया कि मैंने यह प्रैक्टिस कई साल से कर रहा हूं और मैं जम्मू सिटी का रहने वाला हूं और मुझे मेरे सीनियर्स का भी बहुत सहयोग है जिसकी वजह से आज मैंने पंचकूला में स्टंट किए और इसकी प्रैक्टिस भी की जिसके लिए कि अब आने वाली 26 जनवरी को मैं पंचकूला से डीसी साहब को मिलकर इसकी परमिशन लेकर सभी लोगों के सामने रूबरू ये स्टंट करूँगा मेरा जो एक पक्का मिशन है वह नई जनरेशन को तिरंगे के साथ जोड़ने के लिए है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/08b1436d-e686-4eaa-9172-fe7c7d8e7e94.jpg6041080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-22 13:31:412019-12-22 13:31:44फौजी गुलाब सिंह द्वारा किए गए मोटरसाइकिल स्टंट
हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेन्ट कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 10 से 11 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगंे और लाईव टेलिकास्ट के माध्यम से देशवासियों के नाम फिट इंण्डिया मूवमेन्ट का सदेंष देगें।
यह जानकारी आज हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केषनी आनन्द अरोड़ा ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को दी। उन्होंने सभी उपायुक्तों को प्रधानमंत्री के संदेष के सीधे प्रसारण के लिए सभी आवष्यक प्रबन्ध समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने वीडियो कान्फ्रेस के उपरांत बताया कि प्रधानमंत्री का यह संदेश सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों, आम पंचायतों, स्थानीय निकायों तथा जिला मुख्यालायों पर लाईव दिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग व अन्य सम्बंिधंत विभागों द्वारा इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त स्थानों का चयन करके सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से पूरा करें। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों से भी इस सीधे संदेश कार्यक्रम में अधिक से अधिक सख्यां में शामिल होने का अनुरोध किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/08/dhayan_chand6.jpg400570Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-08-26 14:46:002019-08-26 14:46:03मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेन्ट कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा
चंद्रयान की सफलता से जहां विश्व भर से बधाइयाँ आ रहीं हैं वहीं हमारे देश के क्रिकेटर भी बधाइयों के जरिये अपने ‘मन की बात’ कहने से पीछे नहीं हट रहे। उनके संदेश में उनके मन की खुशी तो झलक ही रही है पर साथ ही धुर विरोधी राष्ट्र पर तंज़ कसने से नहीं रहे। आज हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में अपनि खुशी दर्शाते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर तंज़ कसा।
नई दिल्ली: भारत के दूसरे चंद्रमा अभियान चंद्रयान-2 की बाहुबली रॉकेट (जीएसएलवी-मार्क-3) के साथ सोमवार की दोपहर बाद सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की गई. यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र का अध्ययन करेगा जोकि अभी तक दुनिया के किसी भी अंतरिक्ष मिशन में नहीं किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मिशन की प्रशंसा करते हुए इसरो (ISRO) को बधाइयां दी हैं. इस लिस्ट में क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी शामिल है जिनका ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है.
भज्जी के नाम से मशहूर क्रिकेट जगत के दिग्गज गेंदबाज ने ट्विटर पर पाकिस्तान, तुर्की, लीबिया, ट्यूनीशिया, अजरबैजान, अल्जीरिया, मलेशिया, मालदीव और मॉरितानिया के झंडे शेयर करते हुए लिखा है, ”कुछ मुल्कों के झंडों में चांद है. इसके आगे भज्जी ने भारत, अमेरिका, चीन और रूस के राष्ट्रीय ध्वज ट्वीट करते हुए लिखा, ”जबकि कुछ देशों के झंडे चांद पर हैं.”
39 साल के हरभजन सिंह ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर की 190 पारियों में 417 विकेट झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 236 वनडे मैचों में 269 और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट चटकाए हैं.
दुनिया का चौथा देश जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लांच व्हीकल-मार्क-3 (जीएसएलवी-एमके-3) श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर बाद 2.43 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ. करीब 16 मिनट की उड़ान में रॉकेट ने चंद्रयान-2 को कक्षा में प्रक्षेपित किया. इसके साथ चंद्रयान-2 चंद्रतल पर कदम रखने के अपने 48 दिनों के सफर पर चल पड़ा. चंद्रयान-2 की कामयाबी से भारत चांद की धरातल पर अपना यान उतारने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. इससे पहले यह कामयाबी रूस, अमेरिका और चीन हासिल कर चुका है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/07/408844-bhajji.jpg532970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-07-23 02:03:212019-07-23 02:03:24भज्जी ने अपने ही अंदाज़ में चंद्रयान-2 की बधाई ISRO तक पहुंचाई
हिमा दास ने पहला गोल्ड 2 जुलाई को यूरोप में हुए टूर्नामेंट में जीता था. साल की अपनी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर रेस में 23.65 सेकंड का समय निकालर ये गोल्ड मेडल उन्होंने अपने नाम किया था
नई दिल्ली: भारत की नई उड़न परी हिमा दास ने मात्र 18 दिन में देश के लिए 5 गोल्ड मैडल जीतकर सनसनी मचा दी है. उनके इस कारनामे ने देश भर में उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में कर दी है. इसके अलावा उनका एक और काम है, जिस कारण वह लोगों की तारीफ और प्यार पा रही हैं. उन्होंने अपनी इनाम की आधी राशि असम में आई भयानक बाढ़ को दान में दे दी है.
सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने इसके लिए प्रियंका चोपड़ा को खरी खरी सुना दी. कहा- हिमा दास प्रियंका चोपड़ा की जगह ब्रांड अंबेसडर बनाई जाएं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की सिगरेट पीने वाली फोटो शेयर कर ये मांग की.
आम लोग ही नहीं, देश की बड़ी बड़ी सेलिब्रिटी उनकी तारीफ कर रही हैं. फिर चाहे क्रिकेटर हों, या पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और नेताओं ने हिमा दास के इस कारनामे के लिए तारीफ की और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है.
हिमा ने चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री (Nove Mesto nad Metuji Grand Prix) में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. हिमा ने इस स्पर्धा में इस सीजन का बेस्ट समय निकाल कर यह जीत हासिल की.
हिमा ने यूरोप में हुए टूर्नामेंट में सबसे पहले दो जुलाई को साल की अपनी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर रेस में 23.65 सेकंड का समय निकालर गोल्ड मेडल जीता था. यह रेस पोलैंड में हुई पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स की थी. इसके बाद, उन्होंने जुलाई आठ को पोलैंड में हुए कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर की रेस में 23.97 सेकंड के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में हिमा ने अपना तीसरा गोल्ड जीता. उन्होंने इस स्पर्धा में भी महिलाओं की 200 मीटर रेस 23.43 सेकंड में पूरा करता रते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में हिमा ने 200 मीटर स्पर्धा को 23.25 सेकेंड में पूरा करके सोना जीता.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/07/D__4kTJUcAAjUIS.jpg900681Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-07-22 04:30:162019-07-22 04:31:335 स्वर्ण पदकों के साथ हिमा दास ने बढ़ाया भारत का गौरव
भारतीय परिदृश्य में अनिल कुमार के योगदान को किसी कसौटी पर नहीं कसा जा सकता। अनिल कुमार ने इससे पहले पुलावमा हमले का बदला लिए जाने पर भी एक महीने तक ऑटो में यात्रियों से कोई किराया नही लिया था. अनिल कुमार क्रिकेट के कोई बड़े दीवाने नहीं हैं, बस जहां भारत की आन बान की बात आती है वहीं इन्हे और कुछ नहीं सूझता बस देश प्रेम में और लोगों में यही अलख जगाने निकल पड़ते हैं। एक ख़ास बात यह भी कि ऑटो चालक अनिल कुमार अपने ऑटो में बैठने वाली गर्भवती औरतों , सैनिकों या फिर घायलों से भी कोई किराया नही लेते.
हम demoraticfront.com अनिल कुमार के जज़्बे को सलाम करते हुए दुआ करते हैं की न केवल चंडीगढ़ निवासियों अपितु सैलानियों को भी अनिल कुमार की सेवाएँ लेने का मौका मिले। जब भारत वर्ल्ड कप जीते तो 998856652 पर ज़रूर फोन करें। अनिल कुमार आपको अपनी सेवाएँ दे कर गौरव ही मिलेगा।
चंडीगढ़ ब्यूरो,
टीम इंडिया की क्रिकेट विश्वकप में जीत की दुआ पुरे हिन्दुस्तान के लबों पर है. इसी बीच चंडीगढ़ के एक ऑटो चालक अनिल कुमार ने ऐलान किया है कि वह टीम इंडिया के विश्वकप जीतने पर पूरे दस दिन चंडीगढ़ में फ्री ऑटो चलाएगा. अनिल दस दिनों तक अपने ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों से कोई किराया नहीं लेंगे.
अनिल कुमार ने इससे पहले पुलावमा हमले का बदला लिए जाने पर भी एक महीने तक ऑटो में यात्रियों से कोई किराया नही लिया था. पंजाब के फाजिल्का अबोहर का रहने वाला मजदूर माता पिता का बेटा अनिल चंडीगढ़ में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है. एक ख़ास बात यह भी कि ऑटो चालक अनिल कुमार अपने ऑटो में बैठने वाली गर्भवती औरतों , सैनिकों या फिर घायलों से भी कोई किराया नही लेता.
अनिल कुमार से पूछे जाने पर कि जिन दिनों वह अपनी सेवाएँ मुफ्त प्रदान कर रहे होते हैं तो दैनिक खर्च कैसे चलता है, उन्होने बताया कि लोग तो मुफ्त कि सवारी का आनंद लेने के लिए ही आते हैं परंतु ऐसे लोग अधिक होते हैं जो आपकी भावना जान कर समर्थयानुसार अपना योगदान देते हैं। जब फुलवामा हमले का बदला लिया गया तो अधिकतर लोगों ने कहा कि भारत उनका भी उतना ही है जितना कि अनिल कुमार का और उन्हे भी बहुत हर्ष है कि प्रधान मंत्री ओर हमारी सेना ने अपने शहीदों का बदला लिया, इसीलिए वह(यात्रीगण) उनकी मुहिम में अपना योगदान देते हैं, बहुत बार जिद कर के। इनहि कारणों से अनिल कुमार के जज़्बे को और बल मिलता है, जिसे वह और अधिक खुशी के साथ सबसे बांटते हैं।
28 वर्षीय अनिल कुमार ने इसके लिए इन्होने बाकायदा पोस्टर छपवाकर अपने ऑटो में चस्पा किए हैं. जिन पर इस ऐलान के साथ इन्होने अपना फोन नंबर भी दिया है. ताकि ऐसा अवसर आने पर मुफ्त ऑटो यात्रा करने के इच्छुक इनसे संपर्क कर सकें. अनिल कुमार ने बताया कि वो चाहते हैं कि महिंदर सिंह धोनी का संन्यास विश्व कप ट्रॉफी के साथ हो.
अनिल कुमार ने बताया कि इससे पहले जब पुलवामा में भारतीय सेना पर हमला हुआ था तब भी इन्होने ऐलान किया था कि जब भारतीय फौज पुलवामा हमले का बदला ले लेगी तो वो एक महीने तक फ्री में ऑटो चलाएंगे. अनिल कुमार के मुताबिक़ पुलवामा हमले का बदला पूरा होने पर उन्होंने ऐसा किया भी और एक महीने तक फ्री में ऑटो सेवा दी. इस दौरान उनके ऑटो में करीब तीन हजार लोगों ने मुफ्त यात्रा की.
अनिल कुमार ने बताया कि वह पंचकुला, जीरकपुर, मोहाली और चंडीगढ़ में अपनी सेवाएँ प्रदान करते हैं। अभी हाल ही में चंडीमंदिर मे नियुक्त आर्मी के लांस नायक कुन्दन सिंह कि सड़क दुर्घटना में बहत ही बुरी हालत हो गयी थी, एक नागरिक का हाथ भी कट गया था, जिन्हे वह खुद उठा कर कमान हस्पताल ले कर गए थे। वह न केवल घायलों को हस्पताल पहुंचाते हैं आपितु उनकी खोज खबर भी रखते हैं। अल्पविराम (coma) में आए लांस नायक कुन्दन सिंह को अब दिल्ली भेज दिया गया है।
नौवीं कक्षा तक पढ़े अनिल कुमार के मुताबिक़ उनको समाज सेवा और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा उनकी धर्मपत्नी पूनम देती है. पूनम एक प्राइवेट नौकरी करके घर का खर्च चलाने में अनिल की मदद भी करती हैं. अनिल कई बार अपनी ईमानदारी का परिचय भी दे चुके हैं. अनिल ने बताया कि कुछ साल पहले हिमाचल प्रदेश से एक दम्पत्ति उसके ऑटो में अपना पैसो से भरा बैग भूल गया था, जिसमे करीब साढ़े तीन लाख रुपया नकदी थी. दम्पत्ति यह रकम अपनी बेटी की शादी के लिए लेकर आए थे. अनिल कुमार के मुताबिक़ उसको जब पता चला कि उनके ऑटो में बैठा दम्पत्ति ऑटो में पैसों से भरा बैग भूल गया है तो उसने पुलिस की मदद से उसे लौटाया.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/07/403945-auto-driver-anil-kumar.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-07-08 15:54:152019-07-08 15:54:18कुछ इस तरह से देश सेवा करता है भारत माँ का लाल “अनिल कुमार”
The sports trials which were to be
held on 10-12 July, 2019 has been postponed.
The sports trials are scheduled for 16-18, July, 2019. All the candidates seeking
admission under 5% reserved category of Sports in the all the Departments of
Panjab University should report on 16th of July, 2019 at 8.30 a.m. in the Athletic Track at P.U. Ground (In case of rain, venue will be
Gymnasium Hall) for verification of documents and sports trials.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/panjab_university.jpg246500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-07-08 13:24:172019-07-08 13:24:19Dates for Sports Trial Rescheduled
नेशनल कान्फ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्लाह के सुर आज कुछ बदले बदले से लगे। आज उनहोने अमित शाह की काश्मीर यात्रा के बारे में कोई तंज़ या तल्ख टिप्पणी नहीं की। मोदी अमित के धुर विरोधी जाने जाने वाले ओमर के बदले सुरों के पीछे क्या राज़ हो सकता है। सोचो – सोचो
श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जम्मू कश्मीर की यात्रा से केंद्र को राज्य की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी और इसके प्रति उसे अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया,‘केन्द्रीय गृह मंत्री की जम्मू कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा के बाद, मुझे उम्मीद है कि स्थिति की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझा जायेगा और राज्य के प्रति रूख में बदलाव किये जाने की जरूरत है।’
शाह इस समय जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर है। वह बुधवार को यहां पहुंचे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सुरक्षा बलों से कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाएं और राज्य में आतंकी फंडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने राज्य सरकार और केंद्र के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए. इस बैठक में राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे.
आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने का निर्देश शाह के दो दिवसीय दौरे के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि गृह मंत्री ने राज्य में आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने को कहा है.
सुब्रह्मण्यम ने गृह मंत्री को उद्धृत करते हुए कहा, ‘आतंकवादियों और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए. आतंकी फंडिंग के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कानून का शासन लागू होना चाहिए.’
शाह ने की जम्मू कश्मीर पुलिस की तारीफ उन्होंने उग्रवाद और आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रयासों की सराहना की और निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार को अपने पुलिसकर्मियों की शहादत पर उनके गांवों में उचित तरीके से याद करते हुए सम्मान देना चाहिए.
शाह ने बैठक में कहा, ‘प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का नाम शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर होना चाहिए.’ गृह मंत्री ने एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की.’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/393531-amit-shah-new.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-27 13:33:492019-06-27 13:33:52अमित शाह पहुंचे काश्मीर पिघली बर्फ
21 जून को दुनियाभर में मनाए जाने वाले इंटरनेशनल योगा डे को लेकर सिटी ब्यूटीफुल के पंचकूला में भी हर उम्र के लोगों में खास उत्साह देखने को मिला। योगा दिवस को लेकर कई दिनों से तैयारियां जोरो पर चल रही थी। शहर के सभी पार्कों की अच्छे से सफाई की जा रही थी ,ताकि यानि 21 जून को योगा करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो| पंचकूला के सेक्, 12A के ग्रीन वैली पार्क में समाजसेवी प्रकास चंद जिंदल (मानसा निवासी) जो 11वर्षों से समाज के लोगो को सुख प्रदान करने की इच्छा से नी सुल्क योग करवा रहे है। प्रकास चंद जिंदल से जब पत्रकारों ने पूछा कि आप ये क्यों और किस सुभिधा के लिए करवाते हो तो प्रकास जी ने कहा मुझे ये कार्य करने से मेरी आत्मा को सुकून मिलता है। योगा करने पोहुँचे मदन सिंगला ने कहा में जब से मैने यहाँ योग करना सुरू किया मुझे शरीर मे चुस्ती और खुद को फिट ओर बजन बी कम होते महसूस करता हूँ। रीनू बंसल ने कहा में योग करके बोहुत अच्छी महसूस करती हूँ और कई रोगों से मुक्ति बी मिली है,कुछ ऐसा ही कहना सविता गुप्ता का भी कहना है मुझे योग करने से बोहुत सकुन ओर खुद को स्वास्थ्य महसुस करती हूँ। योगा डे में भाग लेने बाले लोगों में अनिल बंसल,अमरजीत मानसा, केवल कृष्ण गोयल शहर के नव युवक ओर बोहुत से सामाजिक कार्यकर्ता के साथ सीनियर सिटीजन ने वी भाग लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/9cc45ccd-fe6d-4cce-b1d4-27e75e3f93b3.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-21 17:54:232019-06-21 17:54:2612-ए के ग्रीन वेली पार्क में मनाया गया योग दिवस
उपायुक्त डाॅ॰ बलकार सिंह ने कहा कि जीवन का सुखद, स्वस्थ व सरल बनाये रखने का एकमात्र उपाय नियमित योग है। योग एक सरल पद्धति है, जिसे जीवन की दिनचर्या में शामिल करके विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मात्र व्यायाम नहीं है बल्कि शरीर व मन की एकाग्रता की एक महत्वपूर्ण पद्धति है।
डाॅ॰ बलकार सिंह आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में आयुष विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारत के लिये यह दिन विशेष महत्व का दिन है, जब विश्व के लगभग 220 देश भारत की प्राचीन योग पद्धति के साथ जुड़ते है। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों से आमजन में योग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और लोग इसके महत्व का समझते हुए विश्व स्तर पर इसे अपना रहे है। उन्होंने कहा कि योग करते समय उसकी प्रत्येक क्रिया और प्रतिक्रिया का ज्ञान होना जरूरी है।
जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह और सेमिनार की मुख्य वक्ता वीनी गर्ग और इति का पुष्प देकर स्वागत किया और योग के महत्व की जानकारी दी। योग विशेषज्ञ वीनी गर्ग ने भारतीय संस्कृति में योग के इतिहास और ऋषि मुनियों द्वारा बीमारियों के उपचार के लिये इसके प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की। इसी प्रकार सेमिनार वक्ता इति ने प्राचीन काल और वर्तमान काल की जीवन शैली और इन परिस्थितियों में योग की आवश्यकता पर जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/12.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-21 13:22:462019-06-21 13:22:48जीवन को सुखद, स्वस्थ व सरल बनाये रखने का एकमात्र उपाय नियमित योग है: डाॅ॰ बलकार सिंह
एस.डी.एम मनीता मलिक ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर माध्यम है और प्रत्येक आयुवर्ग का व्यक्ति अपनी सुविधा के मुताबिक योग का अभ्यास कर सकता है।
श्रीमती मलिक आज कालेज मैदान कालका में विधानसभा स्तर की योग पायलट रिहर्सल के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि 21 जून को इसी मैदान में 5000 प्रतिभागी सामुहिक योगाभ्यास करेगे और इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती लतिका शर्मा होंगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये उपमण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये और सभी प्रबंध समय से पूरा करने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में योग दिवस को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने नागरिको से अपील भी की कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योगाभ्यास का हिस्सा बने।
इस मौके पर तहसीलदार राजेश पुनिया, बी.डी.पी.ओ दलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/WhatsApp-Image-2019-06-20-at-12.22.06-PM.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-20 11:31:212019-06-20 11:32:21स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर माध्यम है योग- मनीता मलिक
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.