चण्डीगढ़ के सफाई कर्मचारी के बेटे ने बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन में गोल्ड मैडल हासिल किया

सात बार मिस्टर चण्डीगढ़ रह चुके हैं राज घई  

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त :

चण्डीगढ़ नगर निगम के सफाई कर्मचारी के बेटे राज घई ने ही-मैन ऑफ़ इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन में गोल्ड मैडल हासिल किया है। नई दिल्ली में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में डड्डूमाजरा निवासी राज घई ने 85 किग्रा श्रेणी में ये उपलब्धि पाई है। इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 200 बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया था। अब वे वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बीते 24 वर्षों से बॉडी बिल्डिंग से जुड़े राज घई ने इससे पहले भी कई खिताब अपने नाम किए हैं जिनमें सात बार मिस्टर चण्डीगढ़, तीन बार मिस्टर नार्थ इंडिया तीन बार मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल, चार बार मिस्टर पंजाब, पांच बार मिस्टर पंजाब यूनिवर्सिटी व एक बार मिस्टर यूनिवर्स इंडिया आदि के खिताब शामिल हैं।

कॉमनवेल्थ गेम के विजेता खिलाड़ियों को मुबारकबाद दिया समाजसेवी संजय श्रवण ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई (ब्यूरो) – 17 अगस्त :

कॉमनवेल्थ गेम-2022 में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों के लिए’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन 13 अगस्त 2022 को अशोका होटल,नई दिल्ली किया गया था। जोकि सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ।

 इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता संजय श्रवण भी वहाँ जाकर लोंगो से बातचीत की और उनको प्रोत्साहित किया।

 इस अवसर पर संजय श्रवण ने कहा,”आज की युवापीढ़ी काफी टैलेंटेड है,बस उनका हौसला बढ़ाने की और उनको सुविधा देने की जरूरत है।

 मोदी सरकार के राज में उनको काफी सुविधा दी जा रही है और उनको समय समय पर इस तरह प्रोत्साहित किया जा रहा। जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा।और वे अच्छा करने का प्रयत्न करेंगे,जिससे देश का नाम रोशन होगा।

 मोदी जी व अनुराग जी को मुबारकबाद देता हूँ, जिनके कारण यह संभव हो सका और सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ।”

एनडीए से अलग होने पर शंभू पटेल नितीश से हुए दूर, नीतीश सरकार का हर तीसरा मंत्री दागी

बिहार में नए मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को हो गया। राजद के 16, जदयू के 11, कांग्रेस के दो तथा एक निर्दलीय सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी। नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने कई ऐसे नेता हैं, जिनपर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। तेजस्वी यादव, लेशी सिंह, तेजप्रताप यादव समेत दस मंत्रियों पर कई केस चल रहे हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना(ब्यूरो) :

महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होते ही सत्ताधारी दलों के नेताओं के बीच विरोध के सुर उभरने लगे हैं। इसी कड़ी में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के नेता शंभू पटेल ने एनडीए से नाता तोड़ने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड़ दी है। शंभू पटेल बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले के भभुआ से महागठबंधन से उम्मीदवार थे। उन्होंने यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

शंभू पटेल कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद सिंह के साथ जेडीयू में शामिल हुए थे। इन दोनों ने 12 दिसंबर, 2021 को कांग्रेस छोड़ कर जेडीयू का दामन थाम लिया था। भभुआ से राजनीति करने वाले शंभू सिंह को सदानंद सिंह का करीबी माना जाता था।

बता दें कि, नीतीश कुमार ने बीजेपी पर उनकी पार्टी जेडीयू को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए पिछले हफ्ते एनडीए से नाता तोड़ लिया था, और आरजेडी के साथ जाते हुए महागठबंधन सरकार बना ली थी। उन्होंने कहा था कि जेडीयू के सभी लोग चाहते हैं कि हम बीजेपी का साथ छोड़ दें और नए सिरे से सरकार का गठन करें।

दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बन चुके हैं। तेजस्वी का नाम आईआरसीटीसी घोटाले में आ चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान दायर किए हलनामे के मुताबिक, तेजस्वी यादव पर 11 मामले दर्ज हैं। इनमें 7 आपराधिक केस हैं, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग, आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं। इसके अलावा चार सिविल केस भी चल रहे हैं। तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी करने के लिए आईपीसी की धारा 120 B के तहत आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। आईआरसीटीसी मामले में कार्रवाई हुई तो 7 साल की जेल तक हो सकती है।

 अब बात करते हैं लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रजाप यादव की। तेज प्रजाप यादव पर राजधानी पटना के अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज हैं और एक मामला दहेज से भी जुड़ा हुआ है।

नीतीश सरकार में खाद्य-उपभोक्ता मंत्री बनी लेशी सिंह पर पूर्णिया के सरसी में पूर्व में पूर्व जिला परिषद रिंटू सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा हुआ है। इतना ही नहीं, नवंबर 2000 में चुनाव के दौरान राजद नेता बिन्नी सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप भी उन पर लगा। साल 2000 में लेशी सिंह के पति को पूर्णिया कोर्ट में गोलियों से भूनकर मार डाला गया था। पति की मौत होने के बाद लेशी सिंह ने राजनीति का रास्ता चुना। साल 2000 में चुनाव लड़ा और जीता भी। इसके अलावा नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने जमा खान की छवि दबंग नेता की रही है। जमा खान हत्या की कोशिश करने, हिंसा को भड़काने, आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में मुकदमे चल रहे थे।

लालू यादव और तेजस्वी यादव के करीबी सुरेंद्र यादव की छवि भी एक दबंग विधायक की है। सुरेंद्र यादव पिछले 30 साल से बेलागंज से विधायक रहे हैं। वह दो बार जनता दल और पांच बार आरजेडी विधायक रहे हैं। वहीं राजद नेता ललित यादव दरभंगा ग्रामीण सीट से विधायक हैं। उनके खिलाफ पटना थाने में एक केस दर्ज है। ललित यादव उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे जब उन पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का आरोप लगा था। शाहपुर चक्का गांव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी। शव ललित यादव के बगीचे से बरामद हुआ था। राजद नेता कार्तिक कुमार पर कई थानों में मामले दर्ज में हैं। मोकामा थाना, मोकामा रेल थाना समेत बिहटा में भी इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि किसी भी मामले में अब तक न्यायालय से इन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है।

मदन सहनी जेडीयू से हैं और बहादुरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इनकेखिलाफ बहादुरपुर और घनश्यामपुर थाने में एक-एक मामला दर्ज है। 53 वर्षीय मदन सहनी 2 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा सुमित कुमार सिंह चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं. इन्हें भी नीतीश सरकार की कैबिनेट में जगह मिली है. सुमित कुमार परपांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं राजद  के वरिष्ठ नेता डॉ. रामानंद यादव फतुहा विधानसभा सीट से विधायक हैं। करीब 11 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के मालिक रामानंद यादव पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वाडा के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन का एक बेंच हिन्दुस्तान में भी हो ताकि हमारे खिलाड़ियों को अपील के लिये स्विट्ज़रलैंड न जाना पड़े- दीपेंद्र हुड्डा

  • ·        सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये
  • ·        हरियाणा की पदक लाओ, पद पाओ नीति को पूरे देश में लागू किया जाए – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·        खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब और पढ़ोगे, लिखोगे होगे कामयाब – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·        हरियाणा में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिये 3 प्रतिशत आरक्षण को दोबारा बहाल किया जाए – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·        राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर टेस्टिंग हो। रैंडम सैंपलिंग की बजाय 5 या 10 प्रतिशत खिलाड़ियों की टेस्टिंग की अनिवार्यता का प्रावधान हो- दीपेंद्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 3 अगस्त, 22 : 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज राज्य सभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये और हरियाणा की पदक लाओ, पद पाओ नीति को देशव्यापी स्तर पर लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इसलिये डोपिंग करता है क्योंकि उसे लगता है कि जीत गये तो सब कुछ है और हार गये तो कुछ नहीं है। पदक लाओ पद पाओ जैसी नीतियों से विजेता खिलाड़ी को सरकारी नौकरी देकर यदि उसका भविष्य सुरक्षित कर दिया जाए तो फिर उसे खास चिंता नहीं रहती है। दीपेंद्र हुड्डा ने सदन में मांग करी कि हरियाणा में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिये जो 3 प्रतिशत आरक्षण था उसे मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार ने खत्म कर दिया है, इसे दोबारा बहाल किया जाए। सांसद दीपेंद्र ने बताया कि हुड्डा सरकार के समय पदक लाओ पद पाओ नीति के तहत बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को डीएसपी समेत अन्य सरकारी पदों पर नियुक्त किया गया था, लेकिन उसे भी वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि हरियाणा में पहले की तरह पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी जाए।

चर्चा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी बिल को देश के खेल-खिलाड़ियों की साख बढ़ाने वाला एक सकारात्मक कदम बताया और कई महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि खेल हमारे लिए राजनीति से ऊपर का विषय है, खिलाड़ी हमारे देश की धरोहर हैं। उन्हें डोपिंग के दुष्चक्र से बचाने के लिए कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि नाडा को स्टैच्युटरी बॉडी बनाया जाए, जिसमें डोपिंग कंटोल प्रकिया वाडा के नियमों के अनुरूप हो। वाडा के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन का एक बेंच हिन्दुस्तान में भी हो ताकि हमारे खिलाड़ियों को अपील के लिये स्विट्ज़रलैंड न जाना पड़े। एथलीट और खिलाड़ी सभी को एक श्रेणी में न रखा जाए बल्कि कम उम्र वाले नये खिलाड़ियों पर कम पेनाल्टी का प्रावधान हो। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भी अनिवार्यता से कोई टेस्टिंग नहीं होती। उन्होंने मांग करी कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर टेस्टिंग हो। रैंडम सैंपलिंग की बजाय 5 या 10 प्रतिशत खिलाड़ियों की टेस्टिंग की अनिवार्यता का प्रावधान हो। रेगुलेटरी बॉडीज में जहां नियुक्ति के नियम हैं वहीं बोर्ड में हटाने का आधार अच्छे से अंकित करने की अनिवार्यता का भी प्रावधान हो। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को देश में कहीं भी लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिये खेलो इंडिया को भी राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ा जाए।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहले के जमाने में कहा जाता था कि पढ़ोगे, लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे होगे खराब। हमने हरियाणा में उसको बदलने का प्रयास किया और कहा कि खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब और पढ़ोगे, लिखोगे होगे कामयाब। उनकी सरकार ने स्कूली बच्चों के लिये अनिवार्य ‘स्पैट’ नीति बनाई थी जिसके तहत शीर्ष प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 1500-2000 रुपये का मानदेय मिलता था। हमारी सरकार ने ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियमों की व्यवस्था की गयी, उनमें कोच आदि की नियुक्ति की गयी और बच्चों में शुरुआती उम्र से ही खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी जोड़ा कि इतनी बढ़िया खेल नीति से यदि 2 प्रतिशत आबादी वाला हरियाणा 50 प्रतिशत पदक जीत सकता है तो इस नीति को देशव्यापी स्तर पर लागू किया जाए तो पदकों की झड़ी लग जायेगी।

हिन्दुस्तान के गांवों में सबसे ज्यादा प्रतिभाएं हैं और उन्हें सही फ्रेमवर्क देने की जरुरत है। प्रदेशों की अच्छी नीतियों को देश स्तर पर लागू किया जाए तो सकारात्मक परिणाम आयेंगे। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा 2 प्रतिशत आबादी वाला छोटा सा प्रदेश है। 2004 के बाद कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने ‘‘पदक लाओ पद पाओ’’ नीति को लागू किया जिसका नतीजा ये हुआ कि 2010 कॉमनवेल्थ खेलों में 39 में से 22 गोल्ड मेडल अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। पिछले 3 एशियाई, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक खेलों में 40 से 50 प्रतिशत मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। इसके पीछे खिलाड़ियों के हित की नीतियां थीं।

भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की कांस्‍टेबल सीमा कुमारी ने 02 पदक हासिल कर  किया देश का नाम रोशन

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,26 जुलाई :

नीदरलैण्‍ड के रॉटरडैम शहर में हो रहे विश्‍व पुलिस और फायर गेम्‍स में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की कांस्‍टेबल सीमा कुमारी ने 02 पदक हासिल कर  किया देश का नाम  रोशन,ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू के मार्गदर्शन में  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू में  बल की केन्‍द्रीय टीमों को अपनी –अपनी स्‍पर्धाओं हेतू कठिन अभ्‍यास करवाया जाता है, इसी कठिन अभ्‍यास के कारण आयोजित होने वाले राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विशेष उपलब्धियां हासिल की जाती है, जिसमें एक स्‍पोर्टस शूटिंग टीम भी शामिल है । इसी कडे़ अभ्‍यास का प्रतिफल देखने को मिला है, कि  प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में  तैनात कांस्‍टेबल जीडी महिला सीमा कुमारी (स्‍पोर्टस शूटिंग टीम ) द्वारा 22 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक हो रहे विश्‍व पुलिस और फायर गेम्‍स रॉटरडैम , नीदरलैण्‍ड खेल प्रतियोगिताओं में  600 में से 589 स्‍कोर  प्राप्‍त कर 02 पदक हासिल किए है, जिसमें 01 रजत पदक व्‍यक्तिगत एवं 01 कांस्‍य  पदक 50 मीटर राइफल प्रोन स्‍पर्धा  में टीम के साथ प्राप्‍त किया है।यह विश्‍व स्‍तरीय प्रतियोगिता 22 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक नीदरलैण्‍ड में आयोजित करवाई जा रही है , इस प्रतियोगिता में लगभग 70 देशों के 10,000 प्रतिभागी सम्मिलित हुए है , यह विश्‍व पुलिस फायर गेम्‍स प्रतियोगिता का आयोजन 1984 से हर 2 वर्ष के अंतराल में वैश्विक स्‍तर पर करवाया जाता है, यह गेम्‍स 2021 में आयोजित किए जाने थे , लेकिन कोविड -19 के कारण 2022 में आयोजित करवाये जा रहे है, जिसकी मेजबानी नीदरलैण्‍ड के रॉटरडम शहर द्वारा की जा रही है।कांस्‍टेबल /जीडी महिला सीमा कुमारी  द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विश्‍व पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता  में 02 पदक हासिल किया है, जिसमें 01 रजत पदक व्‍यक्तिगत एवं 01 कांस्‍य  पदक 50 मीटर राइफल प्रोन स्‍पर्धा  में टीम के साथ प्राप्‍त्‍ कर विश्‍व स्‍तर पर मेडल की तालिकाओं में अपना नाम अंकित कर इतिहास रचा है , इस इतिहास के कारण  न केवल देश का बल्कि बल का नाम रोशन किया है।इनकी विश्‍व स्‍तर पर सफलता के कारण बल प्रमुख संजय अरोड़ा(आई.पी.एस.) महानिदेशक भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, ईश्‍वर सिंह दुहन ,महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू  एवं बल के सभी पदाधिकारियों द्वारा इन्‍हे बधाई एवं उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दी गई । 

भारत की प्राचीनतम युद्ध कला गदा को खेल जगत में स्थापित करने पर शुभकामनाएं दीं


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

गदा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने अपने मुख्यालय महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया में संस्था  स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गदा स्पोर्ट्स डे मनाया। गदा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक ग्रैंड मास्टर चित्रेन्दर कुमार और प्रवीन कुमार व स्थानीय उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने इसका आयोजन किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी राकेश शर्मा व मीरा शर्मा ने केक काटकर सभी गदा स्पोर्ट्स परिवार के सदस्यों को बधाई दी और भारत की प्राचीनतम युद्ध कला को खेल जगत में स्थापित करने पर शुभकामनाएं दीं और प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर चंडीगढ़ के सचिव अश्विनी, निर्देशक वरिंदर पाहवा, रेफरी स्नेहा, श्रुति, अरुण कुमार उपस्थित रहे।

कुंग फू मास्टर कॉस्मो ज़िमिक 8 अगस्त को अमेरिका से भारत पहुंचेंगे और मुंबई में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज करेंगे

मुंबई(ब्यूरो)डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई :

कुंग फू मास्टर कॉस्मो ज़िमिक 8 अगस्त, 2022 को यूएसए से भारत पहुंचेेंगे और मुंबई में चीता यजनेश शेट्टी के साथ डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘लाइफ ऑफ ए डोजो मास्टर’ को रिलीज करेगें,जिसे बाद में फिल्म फेस्टिवल में भेजा जाएगा और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। यह फ़िल्म मास्टर कॉस्मो ज़िमिक के जीवन पर आधारित है, जो उत्तर पश्चिमी भारत के मणिपुर क्षेत्र में पैदा हुए और बीस साल पहले यूएसए में जाकर बस गए। मास्टर कॉस्मो ज़िमिक ने मणिपुर,पूर्वोत्तर भारत में अपने मार्शल आर्ट करियर की शुरुआत की और दुनिया भर में दूसरों को पढ़ाने और प्रशिक्षण देने की यात्रा की है। वह वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के इडाहो में रहते है। जहां डोजो, एम्प्टी हैंड कॉम्बैट,बर्मीज़ थींग बंदो को जोखिम वाले युवाओं, युवाओं और युवा वयस्कों को मार्शल आर्टिस्ट बनना सिखाते है। वह उन्हें योद्धा बनने के लिए प्रशिक्षित करते है और समुदाय की मदद करते है। चीता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन के संस्थापक चीता यजनेश शेट्टी ने मास्टर कॉस्मो ज़िमिक को 8वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट प्रदान किया।

                मास्टर कॉस्मो ज़िमिक ने 5000 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षित किया है और 2000 से अधिक विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों और ‘एट रिस्क यूथ’ के तहत नम्पा, इडाहो यूएसए में शिक्षा दिया हैं। युवा विभिन्न पृष्ठभूमि से आते हैं और इनमें से कुछ बच्चे बेघर हैं,अपनी माताओं के साथ बेघर आश्रय में रह रहे हैं व उनके पिता उनके जीवन से चले गए हैं। कुछ बच्चों के माता-पिता ड्रग एडिक्ट होते हैं और उन्हें दादा-दादी द्वारा पालने के लिए छोड़ दिया जाता है, कुछ अनाथ हैं जो जीवन में आशा की तलाश में हैं। वह उन्हें मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित करते है और उन्हें मुफ्त यूनिफॉर्म, मुक्केबाजी के दस्ताने और जूते और कपड़ों सहित बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करवाते हैं और उन्हें मार्शल आर्ट्स के माध्यम से परामर्श और सही दिशा में प्रेरित करके जीवन की कठिनाइयों और उनके वास्तविक जीवन के संघर्षों (चिंता और अवसाद सहित) को दूर करने में भी मदद करते है।

            मास्टर कॉस्मो ज़िमिक को नम्पा सिटी के मेयर से ‘मेकिंग ए डिफरेंस’ के लिए, एल्क लॉज से ‘सिटीजन ऑफ द ईयर 2022’ यूएसए और इडाहो चैनल 7 (एनबीसी) हीरोज से समुदाय में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार मिला है। वह  1995 में मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री,ऐथलीट्स इन एक्शन (इंडिया) के संस्थापक थे, चीफ इंस्ट्रक्टर और एम्प्टी हैंड कॉम्बैट इंटरनेशनल एलएलसी के मालिक है, हांगकांग गॉस्पेल मार्शल आर्ट्स 1999 के सह-संस्थापक, 2003 की एलए (नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप) के पावर ब्रेकिंग में प्रथम स्थान ,ख्रु (प्रशिक्षक) मॉइ थाई – 2009 से मॉइ थाई मिशन, बर्मीज़ थींग बंदो मार्शल आर्ट्स में 6 वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट, ताइक्वांडो में 7 वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट, अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार – चीता जीत कुन डू , अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स स्कूल फेडरेशन के बोर्ड के सलाहकार सदस्य भी हैं। 

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के चण्डीगढ़ आगमन पर स्वागत किया

चण्डीगढ़

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व केसरगंज (यूपी) से भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह के चण्डीगढ़ आगमन पर  भाजपा किसान मोर्चा के चण्डीगढ़ प्रदेश महासचिव एवं एफसीआई के सदस्य धर्मेंद्र सिंह सैनी, भाजपा पार्षद एवं पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर अनिल दुबे, उमाशंकर, करण, राम शुक्ला, बलवंत  सिंह व कुलदीप सिंह आदि ने उनका स्वागत किया।

एस पी इलेवन ने नौ विकेट से जीता किक्रेट मैच

छछरौली (कोशिक खान)
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नशा विरोधी पखवाड़े के तहत मीडिया इलेवन व पुलिस लाइन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का पुलिस लाइन ग्राउंड यमुनानगर में आयोजन किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 99 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन ने बड़ी ही आसानी से नौ विकेट से जीत हासिल कर ली। पुलिस इलेवन से दीपक ने अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनके साथ ही वन डाउन पर बल्लेबाजी करने उतरे पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा उपाधिक्षक आशीष चौधरी ने भी अच्छे शाट खेलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच विनिंग रन पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाया गया। विजेता टीम द्वारा अपने कप्तान पुलिस अधीक्षक को कंधे पर उठाकर जीत का जश्न मनाया गया। मैच के दौरान इंस्पेक्टर राकेश राना की फिरकी को कोई भी बल्लेबाज समझ नहीं पाया और एक के बाद एक उन्होंने तीन विकेट लिए। उनको मैच का बेस्ट बोलर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। दिपक को मैन आफ द मैच ओर बेस्ट बल्लेबाज ट्राफी दी गई। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मौजूद सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नशे के खिलाफ अभियान के तहत किया गया है। हमें नशे जैसी बिमारी को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना है। इसके लिए समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों को आगे आना होगा। पुलिस इलेवन की टीम इस प्रकार रही। मोहित हांडा पुलिस अधीक्षक कप्तान, डीएसपी आशीष चौधरी उप कप्तान, रजत गुलिया, इंस्पेक्टर राकेश राणा, दीपक, निर्मल, चमकौर सिंह, मुकेश सिंह, राज कुमार, प्रवीण, रोहन कुमार, पंकज कुमार, परमिंदर सिंह, मनीष, अशोक, सुभाष, सुनील, कुलविंदर व गुरमेल सिंह। इसी प्रकार मीडिया इलेवन से विरेन्द्र त्यागी कप्तान, कोशिक खान उपकप्तान, दिनेश, सुनील, मनीष बख्शी, प्रभाकर शर्मा, सुखबीर चोपड़ा, अभिषेक, राम रतन, गुरदीप, दिलीप वर्मा, पोपिन पंवार, अरविंद शर्मा,तीलक भारद्वाज, सतपाल शर्मा,सतीश, अवतार सिंह,संदीप, राहुल सहजवानी, सुमित ओबराय, राजकुमार सैनी, राहुल कोहली, रजनीश सैनी टीम का हिस्सा बनें। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी ने समाज से नशे को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

हरियाण खेल मंत्री संदीप सिंह ने 52 खिलाड़ियों को भीम अवार्ड से सम्मानित करने के बाद बयान

अक्षय धीमान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

आज 52 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है जिसमें 5 लाख रुपए की राशि दी जाती है और 5 हज़ार रुपए महीने सम्मान के रूप में दी जाएगी- संदीप सिंह

पंचकूला और अम्बाला में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है उनमें हरियाणा खेल अकादमी बनाने जा रहे है 200 बेड का होस्टल अम्बाला में बना हुआ है 200 बेड का पंचकूला में बनाएंगे, जिसको अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस्तेमाल कर सकेंगे- संदीप सिंह

हरियाणा में हुए खेलो इंडिया युथ गेम्स में हरियाणा का अच्छा प्रदर्शन रहा है और जो खिलाड़ी दूसरे राज्यों से आये थे उन्होंने भी हरियाण को अब तक के हुए गेम्स में बेस्ट होस्टिंग करने का श्रेय दिया है- संदीप सिंह

आज कल बच्चे ग्राउंड से दूर हो रहे है और डिजिटल गेम्स में ज्यादा जा रहे है उसी को देखते हुए एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे है ताकि बच्चों को फील्ड तक लगा जा सके- संदीप सिंह