फहाद की हैट्रिक ने दिलाई मिनर्वा को पहली जीत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :
प्रीमियर लीग के बाद मिनर्वा डीएफसी ने फुटसल लीग में भी जीत के साथ आगाज किया है। सिटी फुटबॉल क्लब ने पहले मैच में भारतीय खाद्य निगम को 4-0 के विशाल अंतर से हराया। जीत के स्टार फहाद रहे और उन्होंने तीन शानदार गोल दागे।
पहले मैच में मिनर्वा डीएफसी ने अटैक के साथ शुरुआत की लेकिन आठ मिनट तक टीम को गोल करने का मौका नहीं मिला। फहाद की किक से गोल आया और उन्होंने 9वें मिनट में मिनर्वा का खाता खोल दिया। इस गोल से अभी विपक्षी टीम उबरी ही नहीं थी कि फहाद ने दूसरा गोल कर दिया। 13वें मिनट में उन्होंने साथी से मिली पास से टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
टीम ने अपने अटैक को कम नहीं होने दिया और खाद्य निगम की टीम लगातार खाता खोलने का प्रयास करती रही। मिनर्वा डीएफसी के खिलाड़ियों ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। 17वें मिनट में फहाद को फिर से मौका मिला और उन्होंने गोल दागकर हैट्रिक पूरी कर ली। टीम के पास 3-0 की लीड थी। दो मिनट बाद बेकहम ने गोल किया और 19वें मिनट में स्कोर 4-0 कर गया। मिनर्वा डीएफसी के खिलाफ गोल नहीं हुआ और मिनर्वा ने जीत से आगाज कर लिया।

पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खेल मंत्री से की मुलाकात

 पैरा एथलीटों को सुविधाएं मुहैया कराने की मांग 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 सितम्बर :

             पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव जसप्रीत सिंह धालीवाल व कोषाध्यक्ष शमिंदर सिंह ढिल्लों ने पंजाब  के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के साथ पंजाब के पैरा खिलाड़ियों की मांगों को लेकर बैठक की जिस पर मंत्री हेयर ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

            उन्होंने कहा कि पंजाब के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर खेल प्रेमी तोजी सिंह लंबी, पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों चरणजीत सिंह बराड़, दविंदर सिंह टाफी बराड़, डा. रमनदीप सिंह व प्रमोद धीर ने राज्य के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर का आभार व्यक्त किया।

पुरस्कार विजेता मास्टर एथलीट ने पंचकूला में खोला सोल ट्रेन जिम एंड स्पा 

  • द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा – ट्राइसिटी का पहला जिम जिसमें है खुली छत पर क्रॉसफिट 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा – खुली छत पर क्रॉसफिट वाला ट्राइसिटी का पहला जिम, जिसे पुरस्कार विजेता एथलीट राखी शर्मा ने यहां एससीओ 1-4, सेक्टर 20, एग्रो मॉल के पास शुरू किया है। उन्होंने समूहों, छात्रों और गृहिणियों के लिए क्रमशः 15%, 20% और 25% छूट के साथ एक विशेष नवरात्रि ऑफ़र की घोषणा की है। दो-दिवसीय ट्रायल सभी के लिए निःशुल्क है।

            द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा की संचालक, राखी शर्मा एक मास्टर एथलीट हैं, जिन्होंने स्वर्णिम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वडोदरा, गुजरात में 16 से 19 जून 2022 को आयोजित प्रथम एएफआई मास्टर नेशनल चैंपियनशिप में 40 साल आयु वर्ग में 400 मीटर और 800 मीटर में दो कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने 27 अप्रैल से 2 मई 2022 तक चेन्नई के जेएन स्टेडियम में आयोजित 42वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 किमी दौड़ में कांस्य पदक भी जीता था।

            मास्टर एथलीट राखी राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक एथलेटिक चैंपियनशिपों में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने 2017 में कुचिंग सरावाक ओपन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीते थे और मलेशिया में आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप 2019 में भी भाग लिया था।

            जिम के उद्घाटन पर, राखी शर्मा ने कहा, “मैं यहां एक अत्याधुनिक जिम और स्पा लाकर खुश हूं, जिसमें परिवारों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जहां मां और बेटियां, तथा पिता और पुत्र एक साथ जिम कर सकते हैं। मेरा मानना है कि मेरी कड़ी मेहनत ने ही मुझे वडोदरा चैंपियनशिप में सफलता दिलाई। मैंने ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में रोजाना 4 से 5 घंटे अभ्यास किया था। हमारा जिम महिलाओं के लिए एक बेहद सुरक्षित स्थान है और हम बच्चों एवं किशोरों के लिए विशेष क्रॉसफिट सेशन आयोजित करते हैं। ट्राईसिटी को फिट रखना हमारा उद्देश्य है, क्योंकि फिटनेस ही सफलता की कुंजी है।”

            राखी पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने अच्छी क्वालिटी वाले उपकरणों, डबल स्टेशन और आउटडोर गतिविधियों वाला आधुनिक जिम खोला है। करीब 12,300 वर्ग गज फ्लोर एरिया वाले इस जिम में नृत्य प्रेमियों के लिए शाम 4 बजे जुम्बा और एरोबिक्स सहित एक घंटे की विशेष डांस क्लास होती है। कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस समेत यहां कई सारी खेल गतिविधियां उपलब्ध हैं। जिम में आहार परामर्श और फिटनेस के लिए अनुभवी प्रशिक्षक नियुक्त हैं। टीम वर्कआउट के अलावा पर्सनल ट्रेनर भी यहां उपलब्ध हैं। जिम रोजाना सुबह 5 बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहता है। अधिक जानकारी के लिए 97799-72899 या 97799-82999 पर कॉल करें। वेबसाइट www.thesoultrain.com

भाजपा सरकार की खेल नीति के चलते खिलाड़ियों को मिल रहा है प्रोत्साहन:-निश्चल चौधरी

  • युवा पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाएं : निश्चल चौधरी 

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 20 सितंबर  :


            भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाँव शहज़ादवाला में भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख रहे स्वर्गीय समय सिंह पूर्व सरपंच की याद में हो रहे  क्रिकेट टूर्नामेंट का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

            भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि खेलों में हरियाणा के युवाओं ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है,भाजपा सरकार युवाओं को पूरा प्रोत्साहन दे रही है। भाजपा सरकार की खेल नीति की वजह से हरियाणा की महिला खिलाड़ी व पुरुष खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं।  

            भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने गांव शहजादवाला में क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला वर्धन किया ,निश्चल चौधरी ने कहा कि  युवा साथियों का अपनी शक्ति अच्छे कार्यों में लगानी चाहिए और देश सेवा का प्रण लेना चाहिए।

            भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि वे युवाओं को भाजपा संगठन के साथ जोड़ने का कार्य कर रहे हैं इसके लिए वह गांव गांव जाकर युवाओं से मिल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ युवा मंडल अध्यक्ष कुलबीर दादूपुर, शक्ति केन्द्र प्रमुख कृष्ण सैनी,अंकित शर्मा , योगेंद्र वर्मा,युवा नेता शुभम गुर्जर, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जीएनजी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह समारोह

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 20 सितंबर  :

            वार्षिक परंपरा का पालन करते हुए गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रहा है। महाविद्यालय का गृह विज्ञान संघ महाविद्यालय की निर्देशिका डॉ वरिंदर गांधी और प्राचार्य डॉ अनु अत्रेजा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। आयोजन समिति की सदस्य डॉ. निरुपमा सैनी, डॉ. वंदना सिंह, संदीप रीन और डॉ. प्रभजोत कौर ने बताया कि इस वर्ष की थीम महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा है।


            इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने टी-शर्ट, टेबलमैट, एप्रन, जूट बैग, टाइल्स जैसे विभिन्न वस्तुओं को चित्रितकिया जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पोषण शिक्षा संदेश दर्शाया गया है।


            प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- बीएससी सीएनडी की रशदीप ने प्रथम, हरजीत कौर ने द्वितीय, लतिका और हरप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि बीएससी सीएनडी की काजल को जूट बैग श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार मिला। टी-शर्ट पेंटिंग श्रेणी में बीएससी एफडी की नंदिनी ने पहला, मनबीर ने दूसरा और मानसी ने तृतीय पुरस्कार जीता। टेबल मैट और टाइल पेंटिंग प्रतियोगिता में बीएससी सीएनडी की आक्षी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया, बीएससी सीएनडी प्रथम की मलिका को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। बीएससी एचएससी के शरणजीत और बीएससी सीएनडी प्रथम की मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

प्रतियोगिता में नियमित रूप से हिस्सा लेने से नेतृत्व गुण का होता है विकास : प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट , चंडीगढ़ 19 सितंबर :

             खालसा कॉलेज(अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3 ए में टैलेंट हंट-2022 प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्ण तरीके से भाग लिया और अपनी कला को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर अपने अध्यापकों से प्रशंसा बटोरी।

            कॉलेज परिसर में आयोजित टैलेंट हंट-2022 के अंतर्गत कॉलेज विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की रोचक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में मेंहदी, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, गायन, वेस्टन डांस, क्वीज कॉन्टेस्ट, भाषण प्रतियोगिता, नेचर फोटोग्राफी, स्पीच, कविता जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रिंसीपल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अग्रणीय रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में उनके योगदान देने के लिए सराहना की।

            इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि नियमित रूप से प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण का विकास होता है और वे किसी भी मंच पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।  

छछरौली के राजीव गांधी स्टेडियम में खंड स्तरीय महिला खेलकूद व सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन

कौशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली   –  19 सितंबर  : 

            राजीव गांधी स्टेडियम में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की अध्यक्षता में खंड स्तरीय महिला खेलकूद व सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा मंडल छछरौली मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल शेरपुर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता मे विभिन्न गांव की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया।

            खेलों में 100, 300, 400 मीटर रेस व मटका दौड़, आलू चम्मच दौड़ व साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर रेस में रामदुलारी पहले, अनु रानी दूसरे व सुषमा रानी तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर में मीनाक्षी प्रथम, प्रियंका दूसरे व अंजलि तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 300 मीटर में शालू पहले, तनु दूसरे व हरप्रीत तीसरे स्थान पर रही।

            साइकिल रेस में काजल पहले, शाहमून जहां दूसरे व संगीता तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में सीडीपीओ छछरौली कुसुम लता द्वारा महिलाओं को पोषण माह के अंतर्गत पोषण शपथ दिलवाई गई ।

            कार्यक्रम में सीएचसी छछरौली से डॉक्टर भारती व स्कूल से पीटीआई निशा शर्मा, सोनिया, दुष्यंत कुमार, सुपरवाइजर किरण, सोनिया, नरदीप, नीता, प्रीति व सुमन उपस्थित रही।

प्रतियोगिता में नियमित रूप से हिस्सा लेने से नेतृत्व गुण का होता है विकास: प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी

खालसा कॉलेज में टैलेंट हंट-2022 आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  मोहाली –   19 सितंबर : 

            खालसा कॉलेज(अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए में टैलेंट हंट-2022 प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्ण तरीके से भाग लिया और अपनी कला को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर अपने अध्यापकों से प्रशंसा बटोरी।

            कॉलेज परिसर में आयोजित टैलेंट हंट-2022 के अंतर्गत कॉलेज विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की रोचक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में मेंहदी, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, गायन, वेस्टन डांस, क्वीज कॉन्टेस्ट, भाषण प्रतियोगिता, नेचर फोटोग्राफी, स्पीच, कविता जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रिंसीपल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अग्रणीय रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में उनके योगदान देने के लिए सराहना की।

            इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि नियमित रूप से प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण का विकास होता है और वे किसी भी मंच पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।  

जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय छठी बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़  टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  17 सितंबर :

            जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय छठी बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़  टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स यमुनानगर में किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा मुख्य अतिथि रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में मोदक प्लाइवुड के एमडी आकाश अग्रवाल मौजूद रहे और जे॰वाय॰टी॰ए॰ के प्रधान और पोलीपलस्टिक्स इंडुस्ट्रीज़ के चेयरमैन कपिल गुप्ता और ऑरीएंटल एंजिनीरिंग वर्क्स के डाईरेक्टर रमन सलूजा मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

            कोषाध्यक्ष व टूर्नामेंट  डायरेक्टर सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस साल इस टूर्नामेंट में पूरे भारत वर्ष से लगभग 200 सीनियर्स खिलाड़ी भाग लेने आए हैं। उन्होंने जिला खेल अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्ही के सौजन्य से तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4 कोर्ट टूर्नामेंट के लिए मिले हैं। 

            उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि उन्हें टेनिस से बचपन से लगाव है और वह 30 साल से टेनिस को फ़ॉलो करते आ रहे हैं। उन्होंने जे॰वाय॰टी॰ए॰ को एक सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से ज़िले में टेनिस और अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा और नयी प्रतिभाएँ उभर के सामने आएँगी। 

            पहले दिन के खेल में राज चावला और डॉक्टर राकेश मग्गो ने संजय खन्ना और सुनील तिवारी को 6-0 से हराया। आशीष पंत और प्रवीण गुप्ता ने अभिषेक रॉय और अनिल कुमार को 6-4 से हराया, करण बिंदलिश और रमन पहुजा ने संत राम और गिरीश कांडपाल को 6-2 से हराया, हरविंदर सिंह और दीपक सोन्धी ने धीरज सचदेवा और पार्ट्नर को 6-0 से हराया।

फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ कोच एजुकेशन स्कालरशिप प्रोग्राम अमृतसर में जारी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 16 सितंबर :

            फीफा अंडर17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ की विरासत पहल- कोच एजुकेशन स्कालरशिप प्रोग्राम (कोच शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम) अमृतसर में शुरू हो गया है। इस प्रोग्राम के तहत 24 इच्छुक कोच (सभी महिलाएं) आधिकारिक तौर पर प्रमाणित (सर्टिफाइड) फुटबॉल कोच बनने के लिए एक ई-लाइसेंस ग्रासरूट कोर्स में हिस्सा ले रही हैं।

            यह इस प्रोग्राम का 14वां संस्करण है। इसकी शुरुआत 14 सितम्बर को हुई थी और यह 17 सितंबर, 2022 तक चलेगा। इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वालों को खेल के सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं का ज्ञान दिया जा रहा है। साथ ही इसमें भाग लेने वाली महिलाओं को नेतृत्व गुणों (लीडरशिप क्वालिटी) से लैस किया जा रहा है।

            एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य, श्री विजय बाली ने कहा, “यह गर्व और खुशी की बात है कि फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ विरासत पहल पंजाब आई है। यह कार्यक्रम वास्तव में इच्छुक महिला कोचों को न केवल कोचिंग कौशल सीखने में मदद करेगा बल्कि नेतृत्व के गुण भी हासिल करने का मौका देगा। महिला फुटबॉल दुनिया भर में तेजी से प्रगति कर रहा है और इस तरह की पहल केवल इस विकास को गति देगी।”

            इस बीच, एक संयुक्त बयान में, फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ के लिए स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर्स (परियोजना निदेशकों) ने कहा, “यह जरूरी है कि फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022™ एक पदचिह्न छोड़े। हमें पंजाब तक पहुंचने में खुशी हो रही है। यह एक ऐसा राज्य है, जिसका फुटबॉल में समृद्ध इतिहास रहा है और जिसने भारतीय फुटबॉल में दिल खोलकर योगदान दिया है।”

            प्रोजेक्ट डाइरेक्टर्स ने अपने बयान में कहा, “हमें उम्मीद है कि कोच एजुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने में मदद करेगा। हम जानते हैं कि काफी बड़ी संख्या में युवा महिलाएं फुटबॉल को करियर विकल्प के रूप में देखती हैं। इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाली सभी महिलाएं निश्चित रूप से अपने स्थानीय समुदायों में रोल मॉडल होंगी और महिला फुटबॉल के विकास में सहायता करेंगी।”

            टूर्नामेंट की एलओसी द्वारा सोचे गए कोच एजुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम ने न केवल इसके अब तक आयोजित दस पाठ्यक्रमों के स्नातक प्रतिभागियों को लाभान्वित किया है, बल्कि उन लोगों को भी फायदा पहुंचाया है जिन्हें आधिकारिक रूप से प्रमाणित कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।

            इस कार्यक्रम के विभिन्न संस्करणों के स्नातक रोल मॉडल और प्रेरणादायक शख्सियतों के रूप में काम कर रहे हैं, जिससे उनके स्थानीय समुदायों में अधिक लड़कियां फुटबॉल खेलना शुरू करने के लिए प्रोत्साहित हो रही हैं। दूरदराज के जिलों के कुछ प्रतिभागी इस खेल में महिलाओं की भागीदारी को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे युवा लड़कियों की संस्कृति और जीवन में बदलाव आ रहा है।

            फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022 ™ की इस विरासत पहल ने कुछ प्रतिभागियों के पुनर्वास में भी सहायता की है, जिन्होंने इस सुंदर खेल के माध्यम से वैकल्पिक करियर का अवसर पाया है।

            11 से 30 अक्टूबर 2022 के बीच खेले जाने वाले इस द्विवार्षिक युवा टूर्नामेंट में दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ युवा महिला फुटबॉलर भारत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी और इसके लिए टिकट अब लाइव हैं।