पंजाबी स्कूल के छात्रों का संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में सफलता पर गर्व : विजय कांसल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर :

            भारत विकास परिषद पंजाब साउथ के अध्यक्ष विजय कंसल व स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड के जनरल मैनेजर रजिंदर पाल ने भारत विकास परिषद फाजिल्का के तत्वावधान में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराने पर उन्हें सम्मानित किया। परिषद के प्रांतीय प्रचार सचिव राजीव गोयल बिट्टू बादल ने उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया की समूह गान प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी रमेश चूचूरा की अगुवाई में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी भीलवाड़ा में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के संस्कृत भाषा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लोकगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रायाएं सानिया, भारती, महक, पूजा, रिया, लीजा, रिया व पुनीता ने राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराई।

            इस प्रकल्प को सफल बनाने का श्रेय स्कूल के म्यूजिक अध्यापक हर्ष जुनेजा व उनकी धर्मपत्नी अलका जुनेजा को जाता है,म्यूजिशियन ईश्मीत व चमकौर का भी उन्हें भरपूर योगदान रहा।संपूर्ण भारत वर्ष में यह प्रतियोगिता प्रथम शाखा सत्र,द्वितीय प्रांतीय सत्र व तृतीय रीजनल सत्र से गुजर कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है जिसमें संपूर्ण भारत के 9 रीजन से विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं ।इस बार फाजिल्का, रांची, सिरसा, सवाई माधोपुर, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, उत्तराखंड, ग्वालियर ऐसी अपने अपने क्षेत्र की रही प्रथम टीमें थी जिन्होंने यह अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन प्रस्तुत किया। 

            केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डी.डी.शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल व राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता ने विजयी टीमौॅ को पुरस्कारित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मुंबई के हरीश कुमार सुरेंद्र रोहिला, मनमोहन भटनागर आदि रहे। प्रतियोगिता के दौरान 9 रीजनल की टीमों ने 27 बार प्रस्तुति दी।इस अवसर पर  प्रांतीय सलाहकार सीरी निवास बिहानी,प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्टर छाबड़ा, संयोजक बीकेजे विजय गुगलानी, सह-संयोजक एनजीएससी सुरेंद्र कुमार मूलरी , संयोजक नेत्र शिविर राजन सिंगला,संयोजक सभी परियोजनाएं सतिंदर पुपनेजा,वित्त सचिव विपन गोयल, सह-संयोजक नेत्र शिविर राज कुमार गुप्ता,  संयोजक जरूरतमंदों की मदद शिव गोयल, शाखा पी.आर.ओ. सुनील कुक्कर व संयोजक एनजीएससी रमेश चूचरा उपस्थित हुए।

अनुराग ठाकुर ने भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र का दौरा कर एथलीटों से की बातचीत

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट। जैतो – 27 दिसम्बर :

            युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण-राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (साई एनसीओई) भोपाल के अंतर्गत आने वाले खेल एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, हॉकी, जूडो, वूशू और कायाकिंग व कैनोइंग।

            केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भोपाल के भारतीय खेल प्राधिकरण-राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (साई एनसीओई) का दौरा किया और एथलीटों से बातचीत की। उन्होंने अपने दौरे के समय केंद्र में विभिन्न सुविधाओं को भी देखा। यह दौरा मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया युवा खेल के लोगों के लॉन्च के पूर्व हुआ है। ठाकुर साई केंद्र में स्थित एम.पी. हॉल भी ग‌ए,जहां उन्होंने खेल विज्ञान के पक्षों को देखा तथा जूडो, वूशू, मुक्केबाजी तथा हॉकी के मैदानों का जायजा लिया। साई एन.सी.ओई. भोपाल के अंतर्गत आने वाले खेलों में एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, हॉकी, जूडो, वूशू और कायाकिंग व कैनोइंग शामिल हैं।श्री ठाकुर ने उल्लेख किया,“भारतीय खेल प्राधिकरण लगभग 100 एकड़ में फैले बड़े केंद्रों तथा परिसरों का रख-रखाव भी कर रहा है, जो उल्लेखनीय कार्य है। मैं यहां के अधिकारियों को बधाई देता हूं,जो एथलीटों, प्रशिक्षकों, सपोर्ट स्टाफ आदि के लिये तथा अन्य कामों के लिए भी इतने कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।”इसके पूर्व श्री ठाकुर ने राज्य में पैरा-कैनोइंग सुविधा का जायजा लिया। उनके साथ मध्यप्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तथा मध्यप्रदेश सरकार के अन्य अधिकारी भी थे। उन लोगों ने कुछ एथलीटों से बातचीत भी की, जिनमें पैरा-कैनोइस्ट प्राची यादव भी शामिल थीं, जिन्होंने इस वर्ष की शुरूआत में पोलैंड मे आयोजित पैराकोनो विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। इस तरह वे इस खेल में जीतने वाली पहली भारतीय बनीं और अपनी जीत से इतिहास रच दिया।

            राज्य में उपलब्ध खेल अवसंरचना के बारे में ठाकुर ने कहा, भोपाल देश के बेहतरीन निशानेबाजी और घुड़सवारी केंद्रों में गिना जाता है। यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं। मध्यप्रदेश खेलो इंडिया युवा खेलों के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा,“मध्यप्रदेश धीरे-धीरे भारत में खेलों का केंद्रस्थल बनता जा रहा है। मेरी इच्छा है कि अगर अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी इस उदाहरण का पालन करें, तो भारत जल्द ही खेल महाशक्ति बन जाएगा।”

लीडिंग बॉक्सिंग अकादमी के सुमित लोहान ने जीता स्वर्ण पदक  

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

              : हाल में नार्थ जोन सीबीएसआई बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि खरखोदा जिला सोनीपत में सम्पन्न हुई, में गंगवा स्थित लीडिंग बॉक्सिंग अकादमी के चार मुक्केबाजों सुमेर बूरा, अंकित रावत, प्रिंस थापा और सुमित लोहान ने भाग लिया। सभी का अच्छा प्रदर्शन रहा। 38 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित लोहान ने स्वर्ण पदक जीता और सोनीपत में 12 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।

              लीडिंग सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह पंघाल ने सुमित लोहान का हिसार पहुंचने पर मैडल पहना कर स्वागत किया और सुमित के माता-पिता को बधाई देते हुए सुमित के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। अकादेमी के कोच सतीश जांगड़ा ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता है जोकि खेलों से ही संभव है। खेलने से रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है, जो हर बिमारी से लडऩे में सहायता करती है। कोरोना काल में भी वो लोग जीवन बचा पाए जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सही थी। इसलिए सभी लोगों का खेलना अत्यंत आवश्यक है।

              इस अवसर पर लीडिंग बॉक्सिंग अकादमी के डायरेक्टर वतन पंघाल, लीडिंग स्कूल के प्रिंसिपल संदीप अहलावत, बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे।

अंतर राष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा के पिता अजमेर ढांडा ने झटके तीन पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

            ताउ देवीलाल स्टेडियम गुड़गांव में गत दिवस संपन्न हुई 31वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंतर राष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा के पिता अजमेर ढांडा का बेजोड़ प्रदर्शन रहा।

            उन्होंने पांच हजार मीटर वॉक रेस में जहां पहला स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड पदक पर कब्जा किया, वहीं 1500 मीटर रेस व 200 मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया। इसी उपलब्धि के आधार पर उनका चयन 14 फरवरी से कोलकाता में स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया की ओर से होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में उनका चयन किया गया। वे हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए उक्त मुकाबले में भाग लेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव चरणजीत सिंह झाझयिा ने बधाई दी और विश्वास जताया कि वे नेशनल मुकाबले में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हिसार का नाम रोशन करेंगे।

राष्ट्रीय ताइकवांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी सभी प्रतिभागियों को ट्रैक सूट देंगे प्रदीप शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़ – 26 दिसंबर

            चण्डीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन ने तीन दिवसीय कैंप नार्थरिज इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 46 में लगाया जिसमें ग्रैंड मास्टर ललित टिरकी (अंतरराष्ट्रीय जज और मुख्य कोच, इंडियन ताइक्वांडो नैशनल टीम), प्रेम कुमार एवं सुभाष ठाकुर भी उपस्थित रहे। कैंप में  मुख्यातिथि शिवकुमार (द्रोणाचार्य अवार्डी, बॉक्सिंग कोच), महासिंह और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा व नौशाद अली भी शामिल हुए।प्रदीप शर्मा ने कहा कि वह उन सभी प्रतिभागियों को अपनी तरफ़ से ट्रैक सूट देंगे जो राष्ट्रीय ताइकवांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अलावा चण्डीगढ़ में ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सेवाएँ आगे भी उपलब्ध रहेंगी। एसोसिएशन के प्रधान एलआर नैयर, महासचिव पवन कुमार एवं आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी राजेश सिंह नेगी भी यहाँ मौजूद रहे।

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,चण्डीगढ़ ने पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से मान्यता प्राप्त योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ ने आज राजकीय योग शिक्षा एवं स्वस्थ्य महाविद्यालय, सेक्टर-23 में पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 आयोजित की। इस प्रतियोगता में चंडीगढ़ के योग खिलाडी ने महिला एवं पुरुष के 28 से 35, 36 से 45 तथा 45 से 55 के विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा लिया।

            इस प्रतियोगिता को आईएसएचआरएई की चंडीगढ़ इकाई के के संचालक अजय बंसल और विकास मित्तल ने प्रायोजित किया तथा सभी प्रतिभागियों एवं सम्बंधित अधिकारीयों के लिए भोजन-जलपान इत्यादि की व्यवस्था की। इस प्रतियोगिता का समापन पुरुस्कार वितरण समारोह से हुआ, जिसके मुख्य अतिथि नरिंदर सिंह ठाकुर (जनरल सेक्रेटरी, चंडीगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन चंद्र  (राज्य प्रभारी, पतंजलि/भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, चण्डीगढ़) रहे। जितेंदर सिंह (डायरेक्टर ऑफ़ कम्पटीशन) ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता चंडीगढ़ की योग टीम का नेतृत्व करते हुए भविष्य में होने वाली पहली मास्टर्स नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 में करेंगे। इस आयोजन में एसोसिएशन के जनक मगोत्रा (अध्यक्ष), रोशन लाल (सेक्रेटरी), सुधा राणा (कोषाध्यक्ष), रोहित घावरी ( तकनीकी  सचिव), सुमंत बातिश, अमित कुमार और सुषमा मौजूद रहे।  


            प्रतियोगिता परिणाम: 28 से 35 महिला वर्ग – प्रथम: राजवीर कौर, दूसरा: चंद्रा, तीसरा: आस्था; 36 से 45 महिला वर्ग – प्रथम: अरुणा, दूसरा: मनीषा शर्मा, तीसरा: दीपिका; 45 से 55 महिला वर्ग – प्रथम: नीरू सैनी, दूसरा: राजविंदर कौर, तीसरा: रुपिंदर कौर तथा 28 से 35 पुरुष वर्ग – प्रथम: अमित कुमार, दूसरा: अंकुर, तीसरा: बलवंत सिंह; 36 से 45 पुरुष वर्ग – प्रथम: उमेश कुमार, दूसरा: विकास कुमार, तीसरा: दंडेश्वर।

कुलतार सिंह संधवां द्वारा बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह का सम्मान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट,

चंडीगढ़ :

पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने भारत का नाम रौशन करने वाले बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह का पंजाब विधान सभा में एक प्रशंसा पत्र और सम्मान चिह्न देकर सम्मान किया।

विधान सभा के एक प्रवक्ता अनुसार हाल ही में एफ. आई. एफ अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में मनदीप सिंह ने दो स्वर्ण पदक हासिल करके इलाके का नाम रौशन किया है। स्पीकर साहिब की सिफारिश और खेल क्षेत्र में मनदीप सिंह की शानदार सेवाओं को देखते हुए पंजाब पुलिस ने उसे हवलदार से लोकल रैंक देकर ए. एस. आई. बना दिया। स. संधवां ने अपने हलके कोटकपूरा के गाँव घणिया वाला के इस एथलीट की हौसला अफसायी करने के लिए विधान सभा में उसका सम्मान किया। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरूआत में एफ. आई. एफ अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में भारत ने 12 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 7 कांस्य पदक हासिल किये थे।

स. संधवां ने मनदीप सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद प्रकट की कि वह आगे भी खेल में कामयाबियां हासिल रहेगा और देश का मान बढ़ाता रहेगा। इस मौके पर स. संधवां के सचिव श्री राम लोक खटाना, निजी सचिव सुरिन्दर सिंह मोती और मनप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में गायत्री ने जीते स्वर्ण  व रजत पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

            20 से 22 दिसंबर तक करनाल के कर्ण स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्कूली खेलों का आयोजन हुआ। अंडर-19 आयु वर्ग में भारत स्कूल खरड़-अलीपुर की छात्रा गायत्री ने 3 पदक जीतकर अपने माता-पिता, स्कूल व गांव का नाम रोशन किया। गायत्री 4 गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक, 4 गुणा 400 रिले में स्वर्ण पदक व लंबी कूद में रजत पदक प्राप्त किया।

            गायत्री, छोटी पाबड़ा व निशा ने अंडर-19 वर्ग में हिसार को ओवर आल चैंपियन बनाने में भी अपना योगदान दिया। गायत्री के प्रशिक्षक महेश कुमार ने बताया कि गायत्री ने ब्लॉक व जिला स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीते थे। गायत्री एथलेटिक में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में कैश प्राइज, मेडल, ट्रॉफी,  व अन्य कई पुरस्कार खेलों में जीत चुकी है।

            कल करनाल से लौटी गायत्री का स्कूल स्टाफ व ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया व उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामानाएं दीं।

पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 24 से

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़  – 23 दिसंबर :

जनक मगोत्रा

            योगासन स्टेट एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय, सेक्टर-23 में पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगता में चण्डीगढ़ के योग खिलाडी महिला एवं पुरुष के 28 से 35, 36 से 45 तथा 45 से 55 के आयु वर्गों में हिस्सा लेंगे।

            एसोसिएशन के अध्यक्ष जनक मगोत्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता चंडीगढ़ की योग टीम का नेतृत्व करते हुए भविष्य में होने वाली पहली मास्टर्स नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 में भाग लेंगे। ये नेशनल चैंपियनशिप एम एल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान) में जनवरी, 2023 को नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के संरक्षण एवं तत्वावधान में आयोजित होनी है।

मिनर्वा ने दिग्गज क्लब एटीके मोहन बागान को हराकर किया हीरो एलीट यूथ लीग का आगाज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़  – 23 दिसंबर :
            टैलेंट फैक्ट्री मिनर्वा एकेडमी फुटबॉल क्लब के युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित करना जारी रखा है और हीरो एलीट यूथ लीग में टीम ने दिग्गज क्लब एटीके मोहन बागान को हराकर जीत से आगाज किया। टीम ने लीग की सबसे मुश्किल टीमों में से एक को 2-0 से शिकस्त देकर मजबूत चुनौती पेश कर दी है।


            भारतीय फुटबॉल में हमेशा ही ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान की टीमों को सबसे बड़ा दावेदार माना जाता रहा है। उन्होंने काफी फुटबॉल खेला है और उन्हें हराना हमेशा ही मुश्किल रहा है। मिनर्वा ने इसे अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया और 2022 हीरो एलीट यूथ लीग के अपने शुरुआती गेम में जीत के साथ 3 अंक हासिल कर लिए। सिटी क्लब ने ये जीत एटीके मोहन बागान के घर में ही हासिल की और उन्हें मौका नहीं दिया।


            पहले मैच में मिनर्वा के फुटबॉलर ने आक्रामक शुरुआत की और एटीके मोहन बागान ने भी मूव बनाने जारी रखे। दोनों टीमों ने मैच देखने आए फैंस को अच्छा गेम दिखाया, सभी की नजरें इस पर थी कि कौन सी टीम पहले खाता खोलेगी। इसमें सफलता मिनर्वा एकेडमी को मिली। राइट विंग से एक अच्छा मूव टीम ने बनाया। बॉक्स के अंदर एक अच्छा क्रॉस आया और गुनेंद्रो ने इस पर गलती नहीं की। उन्होंने बॉल को गोलपोस्ट में डालकर टीम का खाता खोल दिया। पहले हाफ का ये एकमात्र गोल रहा और मिनर्वा ने 1-0 की लीड हासिल कर ली।


            सिटी टीम के पास लीड थी लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं थी। एटीके मोहन बागान मैच में वापसी का मौका तलाश रहा था। दूसरे हाफ की शुरुआत मिनर्वा ने एक अच्छे अंदाज में की और 53वें मिनट में टीम को फिर से मौका मिला। आकाश को एटीके मोहन बागान के डिफेंडर से बॉल मिली और उन्होंने 35 यार्ड दूर से बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। बोर्ड पर स्कोर 2-0 हो गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए मिनर्वा ने लीड ले ली थी और आकाश के अटैक की बदौलत टीम का पलड़ा भारी था। मिनर्वा ने बॉल और मैच पर अपना कंट्रोल बना लिया और बॉल पर उन्हीं का पजेशन था।


            टीम ने लीड के बाद भी अटैक कम नहीं होने दिया। वे गोल की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एटीके मोहन बागान ने डिफेंस पर जोर दिया। इसके बाद गोल नहीं हुआ और मैच को मिनर्वा ने 2-0 के साथ अपने नाम कर लिया। टीम को क्लीन शीट भी मिली और शानदार जीत के साथ एलीट यूथ लीग में टीम ने अपना अभियान शुरू किया। इस जीत से टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली और ये आने वाले मुकाबलों में मिनर्वा के काम आएगी।