राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 24 पदक हासिल किए : प्रभाकर शर्मा

हरियाणा के खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया:-प्रभाकर शर्मा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जनवरी:

                        वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन से मान्यता प्राप्त इंडिया ताइक्वांडो के तत्वाधान में तमिलनाडु ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 19 जनवरी से 21 जनवरी तक राष्ट्रीय सब जूनियर एवं कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु के ईरोड जिले में कराया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ताईक्वांडों खेल संघ हरियाणा के महासचिव प्रभाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 750 खिलाड़ियों एवं अधिकारियों ने अपने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

                        हरियाणा के खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 7 रजत एवं 6 कांस्य सहित कुल 24 पदक हासिल कर हरियाणा राज्य का गौरव बढ़ाया। 

                        इस राष्ट्रिय प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम उम्र की पेयर पूम्से ग्रुप में यमुनानगर के 7 वर्षिय शौरिक दास और पंचकुला की 6 वर्षिय समायरा नें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

12 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के 23 से 25 किलो भार वर्ग में पंचकूला के अभिनव ने स्वर्ण ,27 से 29 किलो भार वर्ग में पानीपत के  निकुंज सैनी ने स्वर्ण पदक, 29 से 32 किलो भार मैं पंचकूला के हरप्रीत सिंह ने स्वर्ण पदक,35 से 38 किलो भार मैं गुरुग्राम के आरव यादव ने कांस्य पदक,41 से 44 किलो भार मैं पंचकुला के सुखदीप सिंह ने कांस्य पदक,44 से 50 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के देवम ने कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा के गौरव को बढ़ाया है।

                        12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के 18 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला की सैश्या ने कांस्य पदक,22 से 24 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला की सहज  ने रजत पदक,24 से 26 किलो वर्ग भार मैं झज्जर की तानिया ने स्वर्ण पदक,26 से 29 किलो वर्ग भार मैं गुरुग्राम की ओजस्वी ने कांस्य पदक,35 से 38 किलो वर्ग भार मैं फतियाबाद की यशिका  ने रजत पदक,38 से 41किलो वर्ग भार मैं पंचकुला की समृति ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर अपने जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया।

                        वहीं दूसरी ओर इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के 14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के 33 से 37 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के लक्ष रावल ने स्वर्ण पदक,41से 45 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के निशांत ने रजत पदक,49 से 53 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के देवेंद्र सैनी ने स्वर्ण पदक, 53 से 57 किलो वर्ग में झज्जर के हार्दिक अहलावत ने स्वर्ण पदक,61 से 65 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के गीतिश ने रजत पदक, +65 किलो भार वर्ग मैं झज्जर के सन्नी राठी ने रजत पदक हासिल कर राष्ट्रीय कैडेट टीम में अपनी दावेदारी पेश की।14 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के -29 किलो भार वर्ग मैं फतेहाबाद की पूजा ने स्वर्ण पदक,37 से 41 किलो भार वर्ग मैं फतेहाबाद की टाईना ने रजक पदक,41से 44 किलो भार वर्ग मैं तानिया चाहर ने स्वर्ण पदक,55 से 59 किलो भार वर्ग में पंचकुला की अरण्य ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल कर ना सिर्फ अपने जिले का अपितु प्रदेश का गौरव बढ़ा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की अपनी दावेदारी मजबूत की है।

                        महासचिव प्रभाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, महाराष्ट्र के नासिक में होनें वाली सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य ताइक्वांडो टीम का चयन आगामी 29 जनवरी को कुरुक्षेत्र में किया जाएगा । जिसमें ताइक्वांडो खेल संघ हरियाणा से संबंधित सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

कबड्डी में जेवरा ने हिंदवान की टीम को हराया

पवन सैनी/हिसार
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रावलवासिया युवा शक्ति क्लब की ओर से गांव रावलवास खुर्द में गुरूवार को दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय महिला कबड्डी, दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में आसपास के गांवों की करीब 40 टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। इसमें पहले मुकाबले में जेवरा की खिलाडिय़ों ने हिंदवान की टीम को 45-30 से शिकस्त देते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया। क्लब के प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पंकज रावलवासिया व रामकुमार श्योराण ने शिरकत की। प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को बुजुर्गों की दौड़ भी कराई जाएगी। इसके अलावा महिलाओं की मटका दौड़ आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस मौके पर दारा स्वामी, संदीप झाझडिय़ा, संरक्षक अनिल झाझडिय़ा, सचिव गोपी, कोषाध्यक्ष मोनू ठाकण, विशाल शर्मा, संजय कोच, रामचंद्र हुड्डा, अजय नहरा, कमल लांबा, समाजसेवी अनिल नहरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद थे।

खेलों में पंजाब को फिर अग्रणी राज्य बनाने के लिए व्यापक सुधारों पर ज़ोर

खेल मंत्री ने खेल नीति बनाने के लिए की माहिरों की कमेटी के साथ मीटिंग


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पंजाब को खेलों में फिर देश का अग्रणी राज्य बनाने का लिए सपने को पूरा करने के लिए खेल विभाग की तरफ से बनाई जा रही नयी खेल नीति में बड़े व्यापक सुधारों पर ज़ोर दिया गया है। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने खेल नीति के मसौदे पर विचार करने के लिए बनाई माहिरों की कमेटी के साथ यहाँ पंजाब भवन में हुई मीटिंग के उपरांत जारी प्रैस बयान में कही।

मीत हेयर ने कहा कि नयी खेल नीति को व्यवहारिक रूप दिये जाने से मुख्यमंत्री का सपना पूरा होगा। आज की मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया कि खिलाड़ियों के चयन के लिए हुनर की पहचान के लिए वैज्ञानिक विधि अपनाई जाये। राज्य के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का डाटा एकत्रित करके उसका विश्लेषण किया जाये। राज्य में अलग-अलग खेलों के विशेषाकृत स्थानों की शिनाख़्त करके वहां सम्बन्धित खेल पर ध्यान केंद्रित जाये। ग्रेडशन नीति को तर्कसंगत बनाया जाये।

खेल मंत्री ने बताया कि खेल और खिलाड़ी अनुकूल आधुनिक खेल ढांचा बनाने के लिए कॉर्पोरेट घरानों से आर्थिक मदद लेने के लिए नीति बनाऐ जाये। इसी तरह खिलाड़ियों और टीमों को स्पांसर करने के लिए प्रवासी भारतीयों के लिए मंच मुहैया करवाया जाये। इसके इलावा स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और मैडीकल शिक्षा विभागों के साथ मिल कर खेल विभाग सांझा खेल कैलंडर बनाए जिससे खिलाड़ियों के टूर्नामैंट में तारीखें न मिलें।

मीटिंग में प्रमुख सचिव राज कमल चौधरी, डायरैक्टर अमित तलवार, खेल माहिरों के तौर पर शामिल अर्जुन अवार्डी हॉकी ओलम्पियन सुरिन्दर सिंह सोढी, द्रोणाचार्य अवार्डी और पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी कोच गुरबख़श सिंह संधू और महाराजा भुपिन्दर सिंह खेल यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस चांसलर लैफ्टिनैंट जनरल (सेवा मुक्त) जे. एस. चीमा भी उपस्थित थे।

देश के खिलाड़ियों द्वारा कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे संगीन आरोपों की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो  –  दीपेंद्र हुड्डा

  •          भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए और आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हो – दीपेंद्र हुड्डा
  •          ये कोई साधारण घटना नहीं है बल्कि खेल जगत् की भयंकर दुर्घटना है- दीपेंद्र हुड्डा
  •          इतनी बड़ी घटना के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार चुप क्यों है – दीपेंद्र हुड्डा
  •          भारत सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खिलाड़ियों को न्याय दिलाए – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़19 जनवरी 

                   हरियाणा कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज कहा कि देश के खिलाड़ियों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगाये गये आरोपों की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करे और खिलाड़ियों को न्याय दिलाए। उन्होंने मांग करी कि संगीन आरोपों को देखते हुए आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हो और सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में समयबद्ध तरीके से करायी जाए। क्योंकि, ये कोई साधारण घटना नहीं है, खेल जगत् की भयंकर दुर्घटना है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए और किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने आज अपने आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार के आरोप लगाये गये हैं वो किसी एक खिलाड़ी द्वारा व्यक्तिगत रूप से नहीं लगाये गये हैं बल्कि जो खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से देश के लिये मेडल जीतकर ला रहे हैं वो आज अपने मान-सम्मान, करियर को दांव पर लगाकर देश के सामने गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार चुप क्यों है? देश के हर नागरिक के दिल में सरकारों की चुप्पी चुभ रही है। उन्होंने देशवासियों से अपील करी कि वो अपने खिलाड़ियों के मान-सम्मान के लिये आगे आएं। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों के साथ हैं और जब तक खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलेगा हम सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज़ उठाने का काम करेंगे।

                        सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल का दिन देश के खेल जगत् के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद रखा जायेगा। कल से लेकर आज तक का घटनाक्रम कोई छोटी बात नहीं है। इससे ज्यादा गंभीर संकट खेल जगत पर देश के इतिहास में कभी नहीं आया। इस कांड ने खेल जगत् में देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है। देश की धरोहर, देश की शान हमारे खिलाड़ी हमारे पहलवान जिन्होंने लगातार भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है आज उन्हें धरने पर बैठना पड़ रहा है, ये गहरी चिंता का विषय है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे खेल और खिलाड़ियों का सम्मान बरकरार रहे। दीपेंद्र हुड्डा ने इतने गंभीर मामले में अबतक हरियाणा सरकार की चुप्पी पर हैरानी जताते हुए कहा कि ये खिलाड़ी हमारी माटी के लाल हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार इनके साथ इतना घोर अन्याय होता देखकर कैसे चुप रह सकती है? उन्होंन यह भी कहा कि करीब 15 दिन पहले एक अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता महिला खिलाड़ी द्वारा हरियाणा के खेल मंत्री पर इसी प्रकार के गंभीर आरोप लगाये गये हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ज्यादा शर्मनाक बात हो नहीं सकती।

                        उन्होंने कहा कि आज सारा देश सरकार की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है कि क्या वो कोई कार्रवाई करेगी या बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बसों और ट्रकों के पीछे लिखने तक ही सीमित है? यदि ऐसे ही चलता रहा तो देश का कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को खेल के मैदान में उतारने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि खिलाड़ी कल से धरने पर बैठे हैं मगर अब तक न तो केंद्र सरकार के किसी मंत्री ने और न ही हरियाणा सरकार से किसी ने जाकर उनकी सुध ली। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी तो हम सड़क हो या संसद हो या विधान सभा हो हर मंच पर खिलाड़ियों के साथ खड़े रहेंगे।

भाजपा नेताओं से भयभीत हरियाणा की महिला खिलाड़ी:सुधा भारद्वाज

मुख्यमंत्री की चुप्पी से अपराधियों को मिला रहा संरक्षण


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 जनवरी :

हरियाणा के खिलाडिय़ों द्वारा दिल्ली में धरना दिए जाने तथा प्रदेश सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि आज हरियाणा की महिला खिलाड़ी भाजपा सरकार से भयभीत होकर घरों में बैठने के लिए मजबूर हो रही हैं।


आज यहां जारी एक बयान में सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच के साथ छेड़छाड़ किए जाने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। महिला कोच इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है। हरियाणा सरकार और महिला आयोग उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।


सुधा भारद्वाज ने कहा कि विदेशों में देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान विनेश फौगाट, साक्षी मलिक व कई अन्यों ने अब रेसलिंग फैडरेशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरियाणा की महिला खिलाड़ी कड़ाके की ठंड में दिल्ली में धरने पर बैठ गए हैं। पुरूष खिलाड़ी उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं।


इसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री चुप हैं। सुधा भारद्वाज ने कहा कि महिला खिलाडिय़ों के बल पर देश में वाहवाही लूटने वाली मनोहर सरकार की चुप्पी ने साबित कर दिया है कि सरकार महिला खिलाडिय़ों के साथ अभद्रता करने वाले लोगों को संरक्षण दे रही है। सरकार के इस रवैये से हरियाणा की महिला खिलाड़ी घरों में बैठने को मजबूर हो रही हैं।

एलीट लीग नॉकआउट में मिनर्वा का सामना क्लासिक एफए से

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 जनवरी :

             हीरो एलीट लीग में शानदार आगाज करने वाली मिनर्वा एकेडमी एफसी ने लीग राउंड में क्लीन स्वीप किया और नॉकआउट में जगह बनाई। अब टीम का नॉकआउट में सामना क्लासिक फुटबॉल एकेडमी के साथ होगा। दोनों टीमें 23 जनवरी को एक दूसरे के साथ भिड़ेंगी। दोनों की नजरें क्वार्टर फाइनल पर होंगी।

            ग्रुप-बी की टॉपर के तौर पर टीम ने नॉकआउट में जगह बनाई थी और उनके खाते में 4 जीत के बाद 12 अंक थे। सिटी सॉकर टीम ने 12 गोल किए और एक ही गोल उनके खिलाफ हो सका। दूसरी ओर क्लासिक फुटबॉल एकेडमी ने ग्रुप-डी में टॉप करते हुए नॉकआउट में जगह बनाई। उन्होंने 4 मुकाबलों में से 3 में जीते और 10 अंक के साथ टॉप पर जगह बनाई।

            वहीं, टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड भी 23 जनवरी को ही एक्शन में होगी। टीम का सामना नॉकआउट में गांधीनगर एफसी के साथ होगा। ग्रुप-सी के टॉपर के तौर पर टेक्ट्रो नॉकआउट में पहुंची है। उन्होंने 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल की और एक मैच उन्होंने गंवाया। 9 अंक उनके खाते में हैं। टीम ने 13 गोल किए और सिर्फ दो ही गोल उनके खिलाफ हुए।

            गांधीनगर एफसी ने ग्रुप-ई में सेकंड स्पॉट के तौर पर क्वालिफाई किया है। उन्होंने 4 में से 3 मैच जीते और 9 अंक के साथ नॉकआउट में जगह बनाई।

हिसार में महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज

  • 16-16 टीमें लेगी प्रतियोगिता में भाग
  • 11 से 15 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे मुकाबले

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 जनवरी :

            एसडीएम जयवीर यादव ने बुधवार को एस्ट्रोट्रफ हॉकी ग्राउंड में हॉकी हिसार एसोसिएसन द्वारा आयोजित 16वीं जूनियर तथा 34वीं सीनियर हरियाणा राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।

            शुभारंभ अवसर पर उपस्थित महिला खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि खेलों से ही खिलाडिय़ों में अनुशासन, समयनिष्ठïा तथा आपसी तालमेल की भावनाएं उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है। इनके माध्यम से युवा न केवल नशे व अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहते हैं, बल्कि खेलों से उनके सुनहरे भविष्य का भी निर्माण होता है।

            हॉकी हिसार अध्यक्ष प्रो. मंदीप मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप में 11 से 15 जनवरी तक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इस खेल प्रतियोगिता में 16-16 जूनियर व सीनियर टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि करनाल एवं गुरूग्राम के बीच शुरुआती मुकाबला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी कमल सिंह एवं सर्वजीत मलिक विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

            इस अवसर पर हॉकी इंडिया के संयुक्त सचिव एवं हॉकी हरियाणा के उपाध्यक्ष सुनील मलिक, हॉकी हिसार एसोसिएशन के महासचिव आजाद सिंह कोच, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल, राजेश सूरा, राजकुमार ठेकेदार, राज बहादुर आर्य, कोषाध्यक्ष प्रवीन त्यागी, मुख्य सलाहकार तरूण गोयल, पीआरओ दिनेश नागपाल सहित विभिन्न जिलों से आए टीमो के खिलाड़ी उपस्थित थे।

इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के लिए पंजाब सरकार ने विज्ञान मंत्रालय के साथ की साझेदारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 11 जनवरी : 

            पंजाब सरकार ने द इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) के लिए विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के साथ भागीदारी की है, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक वार्षिक फेस्टिवल है। यह 2015 के बाद से हर साल विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अन्य संबंधित केंद्र सरकार के मंत्रालयों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष, साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में देश की ताकत और उपलब्धियों का जश्न मनाने और प्रदर्शित करने के लिए 21 से 24 जनवरी, 2023 तक भोपाल में आईआईएसएफ का आयोजन किया जा रहा है।

            विज्ञान प्रसार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया। डॉ जतिंदर कौर अरोड़ा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने साझा किया कि आईआईएसएफ एक मंच है जो शोधकर्ताओं, छात्रों, इन्नोवटर्स और आर्टिस्ट्स को एक साथ लाने और उन्हें अनुभव कराने और विज्ञान को बढ़ावा देने के बनाया गया है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों के जीवन को बेहतर और स्वस्थ बनाने के लिए आम भाषा में वैज्ञानिक विचारों और प्रक्रियाओं के संचार को बढ़ावा देना है।

            विज्ञान प्रसार के डायरेक्टर डॉ. नकुल पराशर ने बताया कि फेस्टिवल का विषय ‘विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ अमृत काल की ओर अग्रसर’ है। उन्होंने आगे कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की भारत की अध्यक्षता के दौरान आईआईएसएफ का फेस्टिवल वैश्विक स्तर पर भारतीय वैज्ञानिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक अतिरिक्त बढ़त देता है। फेस्टिवल के दौरान होने वाली गतिविधियां जी20 के वैश्विक विषय-‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ को बढ़ावा देंगी।

            डॉ. मनीष कुमार, आईएफएस, डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज ने कहा कि जनता के बीच वैज्ञानिक सोच का समावेश राष्ट्र और राज्यों के सतत विकास में जीवन के सभी क्षेत्रों से लोगों की पूरे दिल से भागीदारी सुनिश्चित करता है। इसलिए, समाज के सभी वर्गों से बड़े पैमाने पर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आईआईएसएफ के विभिन्न सत्रों की सुनियोजित योजना बनाई गई है।

            डॉ. बी.के. त्यागी, सीनियर साइंटिस्ट, विज्ञान प्रसार, डीएसटी, भारत सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष, आईआईएसएफ में मेगा साइंस एग्जीबिशन, इंटरनेशनल साइंस फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, वैज्ञानिकों के साथ आमने-सामने, न्यू एज टेक्नोलॉजी शो, स्टार्ट अप कॉन्क्लेव, स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल्स कॉन्क्लेव, स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल, साइंस लिटरेचर फेस्टिवल, यंग साइंटिस्ट्स कांफ्रेंस आदि 15 प्रोग्राम/इवेंट होंगे। इनमें पंजाब और विदेशों सहित देश भर से बड़ी संख्या में छात्र, इनोवेटर्स, क्राफ्टमैन, साइंटिस्ट्स और टेक्नोलॉजिस्ट ज्ञान और विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए भाग लेंगे।

यमुनानगर स्काउट एवं गाइड्स टीम ने पाली राजस्थान में आयोजित नेशनल गेम्स में योगा में गोल्ड जीता

यमुनानगर (कोशिक खान) 


ज़िला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक के कुशल नेतृत्व में ज़िला यमुना नगर की स्काउट्स एवं गाइड्ज़ के 90 सदस्यीय दल ने18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में भाग लिया और यमुनानगर द्वारा योगा की प्रस्तुति दी और दोनों विंग ने  हरियाणा के लिए गोल्ड जीता ।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरी टीम की बधाई दी।    ज़िला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि 18वीं  भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय जम्बूरी, जिस का आयोजन राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक हुआ है। इस राष्ट्रीय जम्बूरी में भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित राज्यों ने भाग लिया इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब, नेपाल, श्रीलंका,बांग्लादेश और भी अन्य देशो ने भाग लिया। इस नेशनल जंबूरी में टीम यमुनानगर ने हरियाणा की तरफ से योगा के दोनों भागो में  गोल्ड मेडल जीता और पूरे हरियाणा ने जंबूरी में 18 गोल्ड मेडल अपने नाम किए ।    टीम यमुनानगर द्वारा जीते गए गोल्ड मेडल  की खुशी में जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर विनोद कौशिक ने पूरी भारत स्काउटस एंड गाइडस टीम यमुनानगर को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी भारत स्काउटस एंड गाइडस टीम यमुनानगर  इसी प्रकार राष्ट्रीय प्रतिभा के कार्यक्रमों में भाग लेती रहेगी।     इस जीत पर भारत स्काउट्स एंड गाइडस टीम यमुनानगर में जिले में खुशी की लहर  दौड़ गई इस जंबूरी में                     टीम यमुनानगर भारत स्काउटस  एवं गाइड्ज़ के जम्बूरी संयोजक मधुकर बताया कि संगीतमय योगा की सभी ने सराहना की ।साथ मे स्काउट्स मास्टर सुनील शर्मा ,नितिन वालिया ,योगेश  कुमार श्मान सिंह मुकेश  , राहुल ,व गाइडस मिस्ट्रेस श्रंजन मल्होत्रा शिवानी खोसला ,सीमा परमार , मधुकर चौहान कोर्डिंटर  तथा मानवी टीम के स्तम्भ रहे। इसके साथ गुरुचरण का मार्गदर्शन रहा और विभिन्न स्कूलों से चुने गए चुनिंदा स्काउट्स एंड गाइड्स ने भाग लिया  18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में पूरे हरियाणा के लिए यह खुशी का पल रहा, क्योंकि हरियाणा ने हर क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीता। हरियाणा की और से लक्ष्मी सिंह वर्मा , रूमा सपरा , अनिल कौशिक एवं नीलम गिल का विशेष योगदान रहा ।

नई खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान: मीत हेयर  

खेल मंत्री ने पैरा पावर लिफ्टरों राजिन्दर रहेलू और परमजीत कुमार के साथ की मुलाकात  
 
 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के खेल विभाग द्वारा बनाई जा रही नयी खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास में पैरालम्पिक मैडलिस्ट और भारतीय पैरा पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षक राजिन्दर सिंह रहेलू और हाल ही में विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले परमजीत कुमार के साथ मीटिंग के दौरान कही।  
 
 मीत हेयर ने परमजीत कुमार को हाल ही में दुबई में विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए मुबारकबाद दी और उम्मीद अभिव्यक्त की कि वह इस साल होने वाली पैरा एशियाई खेल और अगले साल होने वाली पैरालम्पिक खेल में भी देश का नाम रौशन करेंगे। खेल मंत्री ने नयी बनाई जा रही खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों को विशेष प्राथमिकता देने के लिए ही आज भारत के नामी पैरा खिलाडिय़ों से फीडबैक लेने के लिए ही आज यह मीटिंग रखी थी।  
 
 खेल मंत्री ने दोनों खिलाडिय़ों को बताया कि विभाग द्वारा बनाई जा रही नयी नीति में पैरा खिलाडिय़ों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि हालातों के उलट जाकर उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाया जाता है। नकद इनाम के लिए पैरा खेल को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पावर लिफ्टरों को कहा कि उनके सुझावों का स्वागत है और उनके सुझाव खेल नीति में शामिल किये जाएंगे। इस अवसर पर खेल मंत्री ने पैरा खिलाडिय़ों से सम्बन्धित उठाई गईं माँगों पर तुरंत ध्यान देकर इसके समाधान का आश्वासन दिया।