Inter-house JAM session held at Brilliance World School

Demokratic Front, Panchkula, April 17, 2023:

An inter-house JAM session was held today at Brilliance World School, Sector 12, Panchkula, where students spoke on random topics allotted to them to develop a presence of mind and enable them to respond promptly to any situation that might happen in their life. 

Ms Niranjana Chatterjee, Principal, Brilliance World School, Panchkula, Said, “Students were given exposure to this new tool, which is often used in several selection procedures these days. Students were all excited and participated with extraordinary enthusiasm.” Aravalli House and Nilgiri House were tied for the first position, while Himalaya House bagged the second position.

Mrunali Pande finally emerged the winner of Blind National Women Chess Championship, 2023

Demokratic Front, Chandigarh – April 17  :

After 4 days of intense competition amongst the top Blind Women Chess players of India, Mrunali Pande finally emerged the winner of Blind National Women Chess Championship, 2023.

Tijan Punaram Gawar grabbed 2nd position whereas Megha Chakraborty had to settle for 3rd position. Rathi Himanshi and Vruthi Jain secured 4th and 5th positions respectively. Rs 50,000 cash prizes were distributed to the first five positions. Winners and runners up were also awarded trophies, medals and certificates besides cash prizes. A memento presented to Sh Satya Pal Jain, Ex MP, Chandigarh during inauguration ceremony was accepted by him and returned for giving it to the winner of the Championship which was, therefore, duly gifted to the winner Ms Mrunali Pande as per his wishes.

Prizes were distributed amongst the winners by Smt Madhvi Kataria, IAS, Director Social Security, Women & Child Development, Punjab, Sh Ajay Arora, IAS, Additional Secretary, Social Justice, Empowerment & Minorities, Punjab, and Sh K.C Mittal, Chairman, MG Contractors Pvt Ltd at Panjab University, Chandigarh.
Smt Madhvi Kataria gave a very inspiring and motivational speech and offered full support to National Association for the Blind for jointly conducting future National level events with Punjab Govt.

आईलीग सेकंड डिवीजन में डीएफसी ने टेक्ट्रो स्वदेश को 4-1 से रौंदा


डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   17  अप्रैल :


मिनर्वा एकेडमी ग्राउंड में दिल्ली फुटबॉल क्लब (डीएफसी) ने टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड के खिलाफ अपना आईलीग सेकंड डिवीजन गेम खेला और शानदार जीत दर्ज की। टीम डीएफसी ने मैच की शुरुआत मजबूत 11 खिलाड़ियों के साथ की। इसमें, विक्की गोल पोस्ट पर थे और बलवंत टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। डीएफसी के पास कई अन्य दमदार खिलाड़ी टीम में मौजूद थे, जैसे राधाकांत, कार्तिक, आदि।


डीएफसी ने आक्रामक गेम के साथ आगाज किया और उन्हें पहला गोल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। 11वें मिनट में हरितजुआला ने पहला गोल दागकर टीम का खाता खोल दिया। इसके कुछ ही मिनट बाद दिग्गज स्ट्राइकर बाली गगनदीप ने भी गोल दागा और डीएफसी को 2-0 से आगे कर दिया।


टेक्ट्रो ने रिवर्स फिक्सचर मैच जीता था और यहां उन्हें प्रियांशु ने वापसी दिलाई। उन्होंने गोल किया और स्कोर को 2-1 कर दिया। हाफ टाइम से ठीक पहले डीएफसी के कप्तान ने टीम की बढ़त को बड़ा कर दिया। बलवंत सिंह ने गोल किया और डीएफसी को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
जीत के अंक लगभग डीएफसी के हाथ में थे और 70वें मिनट में भूपिंदर ने गोल दागा। उनके गोल ने टीम को 4-1 से आगे कर दिया। अंत तक बोर्ड पर यही स्कोर रहा और डीएफसी ने मैच जीतकर अपनी स्थिति अंकतालिका में मजबूत कर ली।


डीएफसी ने मजबूत टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड के खिलाफ तीन अंक हासिल किए। डीएफसी अब 24 अप्रैल को जगत सिंह पलाही का सामना करने के लिए उतरेगी, जबकि टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड का सामना मुंबई सिटी से 21 अप्रैल को मुंबई में होगा।

बच्चों को ऊर्जावान बनाने के लिए खेल का विशेष महत्व : नितिन कपूर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15  अप्रैल :

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर ने पेपर मिल ग्राउंड में खेलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और जरूरतमंद खिलाड़ियों को कुछ फुटबॉल भेंट की।

नितिन कपूर ने सभी बच्चों को प्रतिदिन खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि खेल चाहे इन-डोर हो या आउट-डोर बच्चों को प्रतिदिन अपनी आवश्कता के अनुसार खेल जरूर खेलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की शारीरिक सुन्दरता उसके लिए मानवता निर्माण में सहायक होती है और ये केवल खेल से ही प्राप्त हो सकता है। खेल बच्चो को अनुशासनिक, आत्मनिर्भर, ऊर्जावान रहना सिखाता है और आपसी भाई चारे को भी बढ़ाता है।

इस मौके पर कोच सुनील कुमार डॉक्टर नरेंद्र साही, रॉबिन कपूर चेतन भाटिया,मोनू ग्रोवर,गुरमेल सिंह रिक्की आदि साथी मोजूद रहे।

डीएफसी की मुंबई सिटी पर लगातार दूसरी जीत

  • डीएफसी ने होम ग्राउंड पर 4-0 से जीता मैच, मुंबई को उनके घर में 5-0 से शिकस्त दी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 11 अप्रैल :

हीरो आईलीग सेकंड डिविजन 2022-23 में दिल्ली फुटबॉल क्लब(डीएफसी) ने आईएसएल क्लब मुंबई सिटी को लगातार दूसरी बार हराया। पहले टीम ने उन्हें मिनर्वा एकेडमी में खेले मैच में 4-0 से हराया और अब मुंबई के कूपरेज स्टेडियम में 5-0 से जीत दर्ज की। बलवंत ने दो गोल दागे।

डीएफसी ने कूपरेज स्टेडियम में अटैक के साथ आगाज किया और पहली सफलता टीम को 10 मिनट बाद ही मिल गई। वनलाल ने मौका बनाया और टीम का खाता खोल दिया। इस गोल के बाद टीम के प्लेयर्स थमे नहीं और लगातार मौका तलाशते रहे। मुंबई सिटी अपने घर में भी बैकफुट पर थी और 24वें मिनट में उनके खिलाफ दूसरा गोल राहुल रावत ने दागा। गोल की तलाश में वे गलती कर गए और 45+2 मिनट में मुस्तफा शेख को यलाे कार्ड मिला। पहले हाफ में स्कोर 2-0 रहा।

दूसरे हाफ में भी डीएफसी ने अपने आक्रमण को कम नहीं होने दिया। टीम ने मौके बनाए और इस बार 66वें मिनट में उन्हें कामयाबी मिली। बलवंत सिंह ने खाता खोला और टीम को 3-0 से आगे कर दिया। मुंबई इस गोल से उबरी ही नहीं थी कि 72वें मिनट में अभय गुरुंग ने गोल किया। टीम की जीत तय थी और 84वें मिनट में बलवंत ने अपना डबल लगाया। उनके गोल का जवाब मुंबई के पास नहीं था। मेजबान मुंबई को 5-0 के बड़े स्कोर के साथ हार का सामना करना पड़ा।

डीएफसी ने इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरा स्थान कायम रखा हे। उन्होंने 5 मुकाबले खेले हैं और 3 जीत के साथ नौ अंक उनके खाते में दर्ज हैं। 13 गोल टीम ने दागे हैं और 3 गोल उनके खिलाफ हुए। जगत सिंह पलाही फुटबॉल क्लब पहले स्थान पर है। उनके खाते में 4 मैच के बाद 10 अंक है। डाउनटाउन हीरोज एफसी के पास 7 अंक है और वे तीसरे स्थान पर है, जबकि टेक्ट्रो 6 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। मुंबई सिटी एफसी तालिका में सबसे नीचे है।

‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ नैशनल खेलों में ट्राइसिटी के स्पेशल एथलीटों का  शानदार प्रदर्शन

  • स्पेशल एथलीटों ने जीते मेडल्स को लेकर अपने अभिभावकों संग चंडीगढ़ में मनाया जश्न    

चंडीगढ़, 10 अप्रैल  

स्पेशल ओलंपिक भारत -चंडीगढ़ चैप्टर के एथलीटों ने 28 मार्च से 31 मार्च  2023 तक गुड़गांव में आयोजित हुई नेशनल सत्र के स्पेशल ओलंपिक भारत तहत आयोजित बैडमिंटन, साइकिलिंग और रोलर स्केटिंग मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया।

ट्राइसिटी चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली के 10 बच्चों ने इन खेल स्पर्धाओं के मुकाबलों में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 के लगभग पदक जीते। आज यहां सेक्टर 27 में इस सफलता को लेकर एथलीट बच्चों ने अपने अभिवावकों के साथ साथ अपने कोच और एसोसिएशन के पदाधिकारियोंके साथ जश्न मनाया।

स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने गुडगाँव में पिछले महीने आयोजित इस राष्ट्रीय सत्र के आयोजन ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ में देश भर के 19 राज्यों के बच्चों ने भाग लिया था। इन चेलों में ट्राइसिटी के बच्चों उम्दा प्रदर्शन किया ट्राइसिटी के स्पेशल एथलीट बच्चों के साथ कोच शीतल नेगी, केशव, कुणाल पांडे (बैडमिंटन और रोलर स्केटिंग), सपना और सैंडी ठाकुर (साइक्लिंग) ने नेतृत्व किया।

जानकारी देते हुए स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने बताया कि उनकी एसोसिएशन की ओर स्पेशल बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ उनके खेल भावनाओं को उजागर करने के प्रयास किये जाते है। उन्होंने बताया कि यहां से एक बच्ची प्रार्थना भाटिया ‘अंतराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक समर गेम्ज’ खेलों के भी चयनित हुई है, जो 17 से 25 जून तक बर्लिन में आयोजित हो रही है। प्रार्थना भाटिया के साथ कोच शीतल नेगी बर्लिन जाएंगे। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी से गुडगाँव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में गए एथलीटों के दल में बुलबुल ढींगरा, जतिन बंगा, नितिन, विक्की, हरसिमरन कौर , आदित्य चौहान, प्रार्थना भाटिया, मिलन, योगेश और हरलीन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और चंडीगढ़ ट्राइसिटी सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

आज यहां सेक्टर 27 स्थित भवन विद्यालय परिसर में इन बच्चो संग जश्न मनाया गया और इसके साथ ही नीलू सरीन ने ग्रिड स्कूल सेक्टर 31 चंडीगढ़, भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर 27 चंडीगढ़, आशा स्कूल चंडीमंदिर और सोरेम स्कूल सेक्टर 36 चंडीगढ़ के सभी एथलीटों, कोचों, अभिभावकों और स्कूल प्रमुखों को बधाई दी।

6 अप्रैल से शुरु होगा ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023

शहर में नशा मुक्ति अभियान को मजबूती देगा टूर्नामेंट: संजय टंडन 

आयोजन के माध्यम से युवाओं को मिलेगी नई राह, अपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश: एसएसपी कंवरदीप कौर 

चंडीगढ़, युवाओं में क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ाने और उन्हें नशे तथा अपराधिक गतिविधियों से दूरी बनाये रखने की दिशा में यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023’ का आयोजन करने जा रहा है। हनुमान जयंती की पावन बेला 6 अप्रैल से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 238 टीमें भाग ले रही है। पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक महामहिम बनवारी लाल पुरोहित भाग ले रहे टीमों की उपस्थिति में क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16 में टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगें। इन टीमों का रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ पुलिस की शहर भर की समस्त 110 पुलिस बीट बाॅक्स के माध्यम से हुआ है। इस टूर्नामेंट में शहर के 14 से 18 आयु वर्ष के लगभग 2800 युवा प्लेयर्स भाग ले रहें हैं। टूर्नामेंट को चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग, शिक्षा विभाग और समाजिक कल्याण विभाग तथा चंडीगढ़ नगर निगम का समर्थन प्राप्त है। आयोजकों इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवायेंगें। इस टूर्नामेंट के प्रयोजन एलेंजर्स, टायनोर,आईसीआईसीआई बैंक और मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर हैं।
चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि यह अनूठी पहल सभी के हित में है। सबसे पहले उन गली, कालोनियों और सेक्टरों के बच्चों के लिये जिन्हें अपनी क्रिकेटिंग प्रतिभा दिखाने को बेहतरीन मौका मिल रहा है। यूटीसीए की भी नजर ऐसी प्रतिभाओं को तराशने में रहेगी जिससे की वे बीसीसीआई के राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सकेंगें। संजय टंडन ने बताया कि यूटीसीए के चयनकर्ताओं का समूचा पैनल हर मैच को देखेगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के बाद मेंटोर करेगा। उन्होंनें बताया कि यह पहल शहर को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत की गई है जिसमें यूटीसीए और चंडीगढ़ पुलिस व प्रशासन का प्रयास रहेगा कि नशे के चंगुल में आ रहे युवाओं को खेल के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान की जाये।  उन्होंनें बताया कि इस टूर्नामेंट को वार्षिक आयोजन बनाया जायेगा और इन उभरते हुये खिलाड़ियों को क्रिकेट से जुड़े रहने के लिये क्रिकेट किट भेंट स्वरुप दे जा रही है। टूर्नामेंट में भाग ले रहे प्रत्येक खिलाड़ी को टी शर्ट, कैप, लोअर के साथ साथ क्रिकेट बेट, जूते, गिल्लियां और गेंदें निशुल्क दी जा रही है जिससे की वे टूर्नामेंट के बाद भी अपनी प्रेक्टिस जारी रखें। 
इस अवसर चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन का प्रतिनिधित्व कर रही एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि युवा समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं इसलिये चंडीगढ़ पुलिस ने भी 14 से 18 वर्ष के युवाओं को लक्षित कर उनको खेल के प्रति सजग करने का प्रयास किया है। उन्होनें बताया कि यकिनन ही यह प्रयास शहर की छोटी छोटी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सार्थक सिद्ध होगा।  
टूर्नामेंट नाॅक आउट आधार पर खेला जायेगा जिसमें प्रत्येक पारी में दस-दस ओवर्स होंगे ।  फाइनल 23 अप्रैल को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शहर के दस विभिन्न प्लेग्राउंड – पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक), डीएवी स्कूल, सेक्टर 8, आर्किटेक्ट कॉलेज, जीएमएसएसएस सेक्टर 32, 40, 19,  35, 26, पुलिस लाइन, सेक्टर 26, में खेले जायेंगें। प्रत्येक दिन चार मैच आयोजित होगें जिसमें दो मैच सुबह छह बजे से और दो शाम को तीन बजे से शुरु होंगें। चंडीगढ़ पुलिस के सब डिविजन सेंट्रल के अंतर्गत 40, सब डिविजन ईस्ट से 44, सब डिविजन नार्थ ईस्ट से 31, सब डिविजन साउथ से 50 और सब डिविजन साउथ वेस्ट के अधीन 73 टीमें भाग ले रही हैं जिनका कुल योग 238 टीमों का है।
कोई चोटिल न हो इसके लिये मैच टेनिस गेंद से खेला जायेगा। हर मैच में मैन ऑफ दी मैच घोषित किया जायेगा। टूर्नामेंट चैम्पियंस को 51 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये की नगद राशि से नवाजा जायेगा। दोनो सेमीफाईनलिस्ट टीमों को 11-11 हजार रुपये से सम्मानित किया जायेगा।  टूर्नामेंट में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिये शहर के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग भी एग्जीबिशन मैचों के द्वारा गली क्रिकेट टूर्नामेंट को मजबूती प्रदान करेंगें। टूर्नामेंट की अवधि के दौरान वीकएंड्स पर पंजाब विधान सभा स्पीकर्स, हरियाणा विधान सभा स्पीकर्स, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट न्यायधीश, बार कौंसिल, चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम, पीजीआई, प्रेस कल्ब, आईएमए, चंडीगढ़ पुलिस और यूटीसीए की टीमें फ्रेंडली मैच खेलेंगें।  
प्रेस कांफ्रेंस में चंडीगढ़ पुलिस के उच्चाधिकारियों डी.एस.पी. राम गोपाल सहित यूटीसीए की कोर कमेटी के सदस्य देवेन्द्र शर्मा, आलोक कृष्ण, युवराज महाजन, रविन्द्र सिंह बिल्ला, डेनियल बैनर्जी, रुपेश के सिंह, शरणजीत सिंह, मंजीत सिंह और सुदीप रावत भी शामिल हुये।  

जीतो ने मनाई अपनी पहली वर्षगांठ, सरदार फौजा सिंह ने अपना 112वां जन्मदिन

  • रैंप पर उतरे कैंसर सर्वाइवर, जीतो ने ताज पहनाकर सर्वाइवर  को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 03 अप्रैल :

जीतो के सफल एक वर्ष के उपलक्ष्य में आज मोहाली क्लब, सेक्टर 65 में ब्रेस्ट कैंसर पर लोगों को जागरूक करने वाली एक जागरूकता पहल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरदार फौजा सिंह ने अपने 112 वां जन्मदिन पर केक काटा। 

यह जागरूकता अभियान पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 69, नन्हे मणके प्ले वे फाउंडेशन स्कूल और सच दी आवाज, सरे, ब्रिटिश कोलंबिया की एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता के बीच जागरूकता फैलाना और सभी ब्रेस्ट कैंसर फाइटर, सर्वाइवर केयरटेकर को समर्थन देना है।

अपने सफल एक वर्ष का जश्न मनाते हुए, यह कार्यक्रम दीप शेरगिल द्वारा नरगिस दत्त फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था, जो घेंट पंजाब, केकवॉकर्स और माइंड स्केचर्स द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम था।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में नेता परमिंदर सिंह गोल्डी मुख्यातिथि थे। जबकि कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल  (सेवानिवृत्त) (डॉ.) जे.एस. चीमा, जस्टिस बिचितर सिंह टिवाणा, प्रसिद्ध पंजाबी गायिका डॉली गुलेरिया,  परमिंदर जायसवाल विशेष अतिथि थे। इस दौरान उनके साथ  सेक्टर 69  स्थित पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल डायरेक्टर मोहनबीर सिंह शेरगिल भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा से प्रिंसिपल डॉ किरणजीत रंधावा, पत्रकार फिल्म समीक्षक गुरलीन कौर धनोआ, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. रूबी आहूजा, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रमनदीप कौर, कंसल्टेंट ऑन्कोलॉजिस्ट, सोहाना हॉस्पिटल मोहाली डॉ. संदीप कुक्कर सहित विभिन्न मुख्य वक्ता मौजूद थे। जिन्होंने कार्यक्रम में कैंसर से बचाव के संबंध में अपने विचार रखे और उन्होंने ब्रैस्ट कैंसर पर जागरूकता पर बल दिया।

जीतो के को-फाउंडर हर्षदीप सिंह शेरगिल ने बताया कि “यह गर्व का क्षण है कि नरगिस दत्त फाउंडेशन, जो पिछले 40 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा, आपदा राहत, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और खेल में सक्रिय है, ने पहली बार पंजाब में हाथ मिलाया है, और वह भी जीतो के साथ। यह सब प्रिया दत्त के सहयोग से संभव हो सका। दरअसल, ‘जीतो’ के नवीनतम अभियान के दौरान 100 से अधिक स्कैन किए गए थे, जिनमें से 14 स्कैन के लिए और जांच की आवश्यकता थी। अब, जीतो पहल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के इलाज के लिए जरूरतमंद लोगों की मदद और सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि जीतो का इरादा पूरे भारत में जागरूकता के पंखों का विस्तार करना है।

इस अवसर पर 112 वर्षीय फौजा सिंह ने जीतो के सफल प्रयासों की सराहना की और कार्यक्रम पर अपनी खुशी को जाहिर किया।

इस कार्यक्रम में पैन पंजाब और दिल्ली एनसीआर से ‘चैंपियंस ऑफ लाइफ’ के तहत कैंसर सर्वाइवर्स एंड फाइटर्स ऑफ द ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं ने रैम्प वॉक में भरपूर जोश के साथ भाग लिया और फाइटर बनने का साहसिक संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो संदेश भी चलाया गया, जो कैंसर से पीड़ित हैं।

नेशनल लेवल के बांग्लादेशी फुटबॉलर का फोर्टिस मोहाली में घुटने की चोट का हुआ सफल इलाज

  • डॉ मनित अरोड़ा ने की रिवीजन एसीएल सर्जरी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 03 अप्रैल :

बांग्लादेश की नेशनल फुटबॉल टीम के मेंबर 34 वर्षीय मो. शामोल मियां ने हाल ही में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में रिवीजन एसीएल सर्जरी कराई। अभ्यास के दौरान चोटिल होने के कारण उसकी पहले सर्जरी हुई थी। लेकिन जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने फोर्टिस मोहाली में आर्थोपेडिक्स एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ. मनित अरोड़ा से संपर्क किया और बाद में एक रिवीजन एसीएल सर्जरी की।

मो. शामोल बांग्लादेश नेशनल फुटबॉल टीम का मेंबर  हैं और पिछले 15 से अधिक वर्षों से फुटबॉल का खिलाड़ी हैं। वह एक डिफेंडर है और बांग्लादेश के ढाका के धानमंडी क्षेत्र में स्थित एक मल्टी-स्पोर्ट्स क्लब, शेख जमाल धानमंडी क्लब से भी जुड़े हुए हैं।  

मो. शामोल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में  खेल अभ्यास के दौरान, उनके बाएं घुटने में चोट लगी थी जिससे उन्हें अत्यधिक दर्द और और घुटने में सूजन आई। इससे मेरी फुटबॉल परफॉर्मेंस पर असर पड़ा और मेरी दिनचर्या की गतिविधियों में भी बाधा आई। उन्होंने आगे बताया कि मैंने कोलकाता के एक अस्पताल का दौरा किया और एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) सर्जरी के लिए ऑपरेशन किया गया। हालांकि, मेरा घुटना अस्थिर रहा क्योंकि सर्जरी से कोई परिणाम नहीं मिला।

बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे बताया कि “मुझे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉ मनित अरोड़ा की कई सफलता की कहानियां मिलीं कि कैसे उन्होंने उत्कृष्ट सर्जरी परिणामों के साथ घुटने की जटिल सर्जरी की। मैं डॉ मनित अरोड़ा से पहली बार फोर्टिस मोहाली में मिला, जहां बाद में मेडिकल जांच के बाद 30 मार्च को मेरी रिवीजन एसीएल सर्जरी हुई। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं डॉ मनित अरोड़ा से मिला और जिन्होंने मेरा सफलतापूर्वक इलाज किया। अब मैं जल्द ही अपना फुटबॉल अभ्यास फिर से शुरू करूंगा।”

इस मामले पर चर्चा करते हुए, डॉ मनित अरोड़ा ने कहा, “रिवीजन एसीएल एक जटिल प्रक्रिया है, जो ज्यादातर तब की जाती है, जब एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) विफल हो जाता है। एसीएल एक ऊतक है जो घुटने पर जांघ की हड्डी (फीमर) को शिनबोन (टिबिया) से जोड़ता है। चोट आमतौर पर एसीएल के अधिक खिंचाव या फटने के कारण होती है। एक संशोधन एसीएल सर्जरी मुख्य रूप से विफल एसीएल के मामलों में की जाने वाली एक जटिल प्रक्रिया है। कई नई तकनीकें हैं जिनके लिए एक अनुभवी सर्जन की आवश्यकता होती है। उपचार में खिलाड़ी को ताकत और स्थिरता हासिल करने में मदद करने के लिए आराम और पुनर्वास अभ्यास शामिल हैं। यह संबंधित खेल में खिलाड़ी की वापसी में तेजी लाने में मदद करता है।

इस बीच, डॉ मनित अरोड़ा ने बांग्लादेशी स्टेट लेवल फुटबॉल खिलाड़ी मो. शिपन का भी इलाज किया और 30 मार्च, 2023 को उनके बाएं घुटने पर लाइट थेरेपी के साथ प्राइमरी एसीएल सर्जरी की। यह मांसपेशियों, हड्डी को मजबूत करने और सूजन को कम करने में मदद करता है। लाइट थेरेपी भी एसीएल को मजबूत बनाती है और फिर से सर्जरी की संभावना कम कर देती है।

लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा फूड प्रोसैसिंग विभाग की पहली बैठक के दौरान कार्यों की समीक्षा  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के फूड प्रोसैसिंग मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज नए मिले फूड प्रोसेसिंग विभाग के कामकाज का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को हिदायत की कि युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए विभाग की कारगुज़ारी में और अधिक तेज़ी लाई जाए।  

सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रवनीत कौर, डायरैक्टर श्री मनजीत सिंह बराड़ और जनरल मैनेजर रजनीश तुली के साथ पहली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब में फूड प्रोसैसिंग सैक्टर को बढ़ावा दे रही है। इससे जहाँ एक ओर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं दूसरी ओर किसानों को बड़े स्तर पर लाभ पहुँचेगा।  

इस सम्बन्धी अतिरिक्त मुख्य सचिव रवनीत कौर ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों संबंधी कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पंजाब में करीब 66,000 लघु और छोटी फूड प्रोसैसिंग इकाईयाँ हैं, जिनमें से दो तिहाई इकाईयाँ गाँवों में स्थित हैं, जहाँ गुड़, आटा चक्की, चावलों के शैलर, सरसों का तेल, बिस्कुट, शहद, अचार, मुरब्बा और पशु ख़ुराक आदि का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन माईक्रो कैटागरी की इकाईयों के विस्तार के लिए उद्यमियों को विभिन्न चुनौतियों जैसे कि आधुनिक तकनीक की कमी, लोन लेने में मुश्किलें, उत्पादों सम्बन्धी जागरूकता, ब्रैंडिंग एवं मंडीकरण की कमी आदि का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ऐसी इकाईयों के उद्यमियों को हर तरह की सहायता मुहैया करवाई जाती है, जिनमें सस्ती दरों पर बैंक लोन की सुविधा देना, उत्पादों के मंडीकरण के लिए सप्लाई चेन वाली कंपनियों के साथ संपर्क कराना, मुफ़्त तकनीक और व्यापारिक प्रशिक्षण प्रदान करना, एफ.एस.एस.ए.आई, जी.एस.टी. और ‘‘ उद्यम’’ आदि की रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद करना शामिल है। इसके अलावा साझा प्रोसैसिंग/स्टोरेज/पैकिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करने में भी वित्तीय मदद मुहैया करवाई जाती है।  

विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे ‘‘एक ज़िला-एक उत्पाद’’, ‘‘छोटे उद्यमियों के लिए वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण’’ आदि संबंधी विचार-विमर्श करते हुए कैबिनेट मंत्री द्वारा इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि राज्य में हरेक योजना का लाभ निचले स्तर तक पहुँचे और योग्य लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित बनाया जाए।  

 भुल्लर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फूड प्रोसैसिंग से सम्बन्धित नई योजनाएँ तैयार की जाएँ, जिससे राज्य की आर्थिकता को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके।