The advanced-level instructor training programme of Shastrang Indian Modern Martial Art (SIMMA) concluded in Sector 16, Panchkula. More than 34 coaches from Haryana, Punjab, Himachal Pradesh and Uttarakhand participated in the three-day training program that began on Friday. Self-defense moves were taught in the training camp of Shastrang martial arts.
Grand Master Bikram S Thapa (9th-degree black belt), General Secretary & CEO, Shastrang Indian Modern Martial Arts, said that the aim of this camp was to create self-defense coaches for Shastrang Indian Modern Martial Art across the country. We want these coaches to teach self-defense techniques in their respective districts and towns so that in the changing times, women and girls can defend themselves in case of adverse situations. Such camps will continue to be organized in the future also and people from every part of the country will be invited to participate.
The training camp was organized at Shastrang Indian Modern Martial Art Academy, located at 193, Sector 16, Panchkula. Haryana’s director and master trainer Sandeep Singh Bagga (2nd-degree black belt), master trainer Ms. Rosie (3rd-degree black belt), master trainer Dilmaya, master trainer Ms. Sushmita, Ms. Manju of women’s organization from Hissar, Bunty from Rohtak, Nand Singh from Sirsa, Ms. Anuradha from Himachal Pradesh, and Ms. Upasana from Uttarakhand and others participated in the camp.
It is noteworthy that this organization is affiliated with the Shastrang Martial Art International Federation.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230521-WA0246.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-22 13:31:292023-05-22 13:31:31Coach training programme of Shastrang Martial Art concludes
श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 के छात्र-छात्राओं ने सेकंड सब जूनियर, जूनियर और सीनियर जंप रोप चैंपियनशिप में अलग-अलग कैटेगरी में मेडल जीते।
अंडर -10 कैटेगरी में वंशिका ने गोल्ड, अंडर 12 बॉयज एंड गर्ल्स कैटेगरी में उत्सव व करण ने गोल्ड, चेतन ने सिल्वर तथा कृष व भव्य ने ब्रोंज मैडल जीते जबकि अंडर 14 कैटेगरी में प्रतीक ने गोल्ड, रोनित, देव व शामिया ने सिल्वर और अंतरा, पलक, आकांक्षा ने ब्रोंज पदक जीते।
इसी प्रकार अंडर-17 की कैटेगरी में भी लक्षिता ने गोल्ड, अनामिका ने सिल्वर तथा हरप्रीत और प्रखर मोदगिल ने ब्रोंज पदक हासिल किया। स्कूल के प्रशासक पल्लव विक्रांत और हेडमिस्ट्रेस गीतिका कपूर ने सभी खिलाडियों को बधाई दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230518-WA0033.jpg8991600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-18 13:46:172023-05-18 13:46:59सेकंड जंप रोप स्टेट चैंपियनशिप में श्री अरबिंदो स्कूल के खिलाड़ी छाए
खारवन स्टेडियम में भगवानपुर क्रिकेट क्लब द्वारा करवाये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 ने कहा खिलाडियों ने हमेशा देश का विश्व मे नाम चमकाया है और जिसमे हरियाणा के सभी खिलाड़ियों का बहुत ज्यादा योगदान है बतरा ने कहा भाजपा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को एक जाति विशेष से जोड़ना गलत है और हमारी पार्टी खिलाड़ियों का समर्थन करती है काँग्रेस हाईकमान ने और हमारी नेता राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी खिलाड़ियों का जन्तर मंतर पहुंचकर समर्थन किया है सरकार का इस मुद्दे पर राजनीति नही करनी चाहिए और दोषी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ।
उन्होंने कहा खास तौर पर हमारे जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत खिलाड़ियों और खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है उन्होंने कहा हमारी सरकार में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाता था और सरकारी नौकरी भी दी जाती थी । उन्होंने बताया खेल के विकास के लिए उनके पिता पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने छछरौली में खेल स्टेडियम का निर्माण कराया । उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया । टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया । विजेता टीम को 15000 साथ में विजेता ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 7100 रुपये और ट्रॉफी और तीसरे और चौथे नम्बर की टीम को 1100 रुपये और ट्रॉफी दी गयी ।
फाइनल मैच धनोरा और खानपुर के बीच खेला गया जिसमें खानपुर टीम विजेता रही। मौके पर भगवानपुर क्रिकेट क्लब के कमल काम्बोज , भारत , अश्वनी , सागर सचिन, आर्यन , सक्षम , नितिन काम्बोज , संदीप गोली , रवि वर्मा , अभी वालिया, विकास, शक्त्ति शयोराण , अरुण गुर्जर,मनुज बतरा , शशि , नितिन काम्बोज और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230517-WA0014.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-17 13:21:242023-05-17 13:21:51खिलाड़ीयों ने हमेशा देश को गौरान्वित किया:-आकाश बतरा
आईलीग सेकंड डिविजन के फाइनल राउंड में दिल्ली फुटबॉल क्लब(डीएफसी) के पास पहले दो मैच में सिर्फ 1 अंक था। उनका अगला मुकाबला यूनाइटेड स्पोर्ट्स के खिलाफ लगभग करो या मरो वाला था। टीम को हर हाल में जीत की जरूरत थी और सिटी क्लब ने इस मैच को 3-2 से अपने नाम किया।
यूनाइटेड स्पोर्ट्स का अपने घर में सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड था और कोलकाता में उनका सामना करना एक चुनौती थी। उन्होंने घरेलू मैदान पर खेले गए हर मैच में 3 अंक हासिल किए थे, लेकिन डीएफसी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा।
सिटी क्लब को पता था कि उन्हें “वॉरियर्स” के रूप में जाना जाता है। उन्होंने नाम को साबित किया और कोलकाता में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 3-2 के अंतर से हराया।
उम्मीद के मुताबिक मुकाबला कठिन था क्योंकि शिलॉन्ग लाजोंग के खिलाफ 2-1 की हार के बाद यूनाइटेड स्पोर्ट्स भी जीत को बेताब थी। इस हार के साथ ही उनका हीरो आई-लीग 2 डिविजन में उनका नाबाद रन समाप्त हुआ।
डीएफसी के कप्तान बलवंत सिंह और उनकी सेना सामने वाली टीम को जानती थी। उन्होंने इसी पर काम किया और पहले मिनट से ही पूरी ताकत के साथ अटैक शुरू कर दिया।
डीएफसी ने खेल के चौथे मिनट में शानदार मूव बनाया। इस मूव में कप्तान बलवंत सिंह शानदार फिनिश के करीब थे, उन्होंने बॉल को गोल में पहुंचाकर टीम का खाता इस बड़े मुकाबले में खोल दिया। बोर्ड पर स्कोर 1-0 था।
वारियर्स के लिए मौके आते रहे, भले ही सभी को भुनाया नहीं। टीम के इरादे लेकिन साफ थे कि वे हर हाल में इस मैच को जीतने आए हैं। यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को वापस बैठकर आराम नहीं करना था और डीएफसी गोलकीपर को वे लगातार परखते रहे। उन्होंने भी मेजबान टीम को सफल होने का मौका नहीं दिया।
एक गोल की बढ़त मुकाबले में काफी नहीं थी और पहले हाफ के ब्रेक टाइम में फिर से टीम ने मूव बनाया। सिटी टीम के कप्तान फिर आगे आए। बलवंत ने फ्री-किक ली और बेहतरीन तरीके से बॉल को गोल पोस्ट में पहुंचाया। लीड डबल हो गई और डीएफसी 2-0 से आगे रही।
सेकंड हाफ का आगाज 2-0 स्कोर के साथ हुआ और 2 गोल की बढ़त के साथ डीएफसी सहज दिख रही थी। दूसरी ओर से हमले जारी रहे और डीएफसी ने दूसरे हाफ की शुरुआत लगभग इसी तरह से की।
कुछ ही मिनट के बाद बाली गगनदीप डीएफसी के लिए अपने सभी प्रयासों और हमले के इरादे से तीसरे गोल के साथ उभरे। खेल के एक घंटे के भीतर बोर्ड पर स्कोर 3-0 किया और मेजबान यूनाइटेड एससी को गेम से दूर कर दिया।
मैच अभी खत्म नहीं हुआ था, तभी डिफेंस की गलती से मेजबान टीम ने स्कोर 3-1 किया। युनाइटेड एससी ने खाता खोला, लेकिन बावजूद इसके डीएफसी ने आक्रमण जारी रखा। युनाइटेड स्पोर्ट्स के गोलकीपर के प्रयास रंग लाए और उन्होंने गोल नहीं होने दिया।
युनाइटेड एससी हार नहीं मान रही थी, वे अटैक पर रहे तभी डीएफसी के गोलकीपर से गलती हो गई। मेजबान टीम ने गोल दागते हुए स्कोर को 3-2 कर दिया। गेम अभी बाकी था और यूनाइटेड एससी की नजरें बराबरी पर थीं।
वारियर्स की परीक्षा चल रही थी। एक गलती के बाद भी नीतीश मेहरा मजबूत बने रहे और लक्ष्य की ओर आने वाले किसी भी प्रयास को उन्होंने रोकना जारी रखा।
नितीश रक्षक बने रहे और सुनिश्चित किया कि फुल-टाइम तक स्कोर लाइन 3-2 ही रहे। स्कोर यही रहा और डीएफसी ने शानदार जीत दर्ज की। टीम ने 3-2 स्कोर के साथ 3 अंक खाते में जोड़कर हीरो आई-लीग में क्वालिफाई करने की लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया।
अब टीम के लिए एक और गेम शेष है। टीम इसे बड़े अंतर से जीतकर क्वालिफाई करने के इरादे से खेलेगी। डीएफसी का मुकाबला 26 मई को अंबरनाथ यूनाइटेड के खिलाफ होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/D5.jpg10241024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-17 12:30:042023-05-17 12:30:20डीएफसी ने कोलकाता में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को हराकर आईलीग में की शानदार वापसी
भारतीय पहलवानों ने इस साल के शुरुआत में 18 जनवरी 2023 से जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को लेकर धरना प्रदर्शन किया। भारतीय महिला पहलान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान इस धरने में शामिल रहे। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया। हालांकि खेल मंत्रालय के कहने पर भारतीय महिला पहलवानों ने अपना धरना खत्म करने का कदम उठाया। इसके बाद पहलवान 23 अप्रैल को फिर से धरने पर बैठ गए। उनका ये धरना अभी तक जारी है। इस कड़ी में भारतीय ओपलिंक एसोसिएशन ने एक बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने WFI के सभी निवर्तमान अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य करने से तत्काल प्रभाव से किया प्रतिबंधित इसकी जानकारी न्यूज ऐजेंसी एएन आई से मिली है।
पहलवानों के प्रदर्शन के बाद आईओए का यह फैसला अहम
इससे पहले एक एडहॉक कमेटी बनाई गई थी, जो चुनाव कराएगी
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 13 मई :
भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव से सभी आधिकारिक दस्तावेज उसकी तदर्थ समिति को सौंपने के लिए कहा है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि महासंघ के संचालन में निवर्तमान पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है। डब्ल्यूएफआई ने कहा कि उसे आईओए के आदेशों का पालन करने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि वह पहले ही अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।
आईओए ने डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों के संचालन तथा इस राष्ट्रीय महासंघ के चुनाव को संपन्न करवाने के लिए तदर्थ समिति नियुक्त की है। यह तदर्थ समिति खेल मंत्रालय के आदेश पर नियुक्त की गई है। देश के चोटी के पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और वे उनकी गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
IOA ने कुश्ती संघ के संचालन और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने के लिए तीन सदस्यीय अस्थायी समिति का गठन 3 मई को किया था। जिसमें वूशु संघ के भूपेंदर सिंह बाजवा, ओलंपियन निशानेबाज सुमा शिरूर और एक सेवानिवृत जज को शामिल किया।
समिति ने अपने कार्यभार भी संभाल लिया। उसकी अगुआई में अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप की टीम के चयन ट्रायल और चयन समिति भी घोषित कर दी। लेकिन IOA ने कुश्ती संघ के काम पर रोक का आदेश नहीं निकाला। जिसके चलते कुश्ती संघ के महासचिव वीएन प्रसूद कुश्ती संघ का कार्य जारी रखते हुए ईमेल और अन्य संसाधनों का प्रयोग कर रहे थे।
पहलवानों की ओर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह बतौर WFI अध्यक्ष 4 साल के तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। खेल संहिता के मुताबिक वह अब इस पद पर चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो चुके हैं।
जनवरी में पहलवानों के पहले धरने के वक्त खेल मंत्रालय की ओर से खिलाड़ियों की मांग पर बृजभूषण को फेडरेशन की सभी गतिविधियों से दूर रहने के बारे में कहा गया था। साथ ही IOA की गठित ओवरसाइट कमेटी को ही इसका संचालन सौंपा गया था।
कागजी कार्रवाई के हिसाब से बृजभूषण फेडरेशन से 5 माह से अलग ही हैं। इधर, बृजभूषण भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह नहीं कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बस अध्यक्ष पद पर चुनावों से इंकार किया था।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से अदालत में जांच की स्टेटस रिपोर्ट रखे जाने के बाद एक और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए गए।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को CRPC की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए। महिला पहलवानों के वकील नरेंदर हुड्डा के अनुसार, अब तक दिल्ली पुलिस सात में से दो शिकायतकर्ताओं के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करा चुकी है। इससे पहले नाबालिग शिकायतकर्ता का भी बयान दर्ज किया गया था।
हरियाणा के पूर्व CM एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सभी दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे। जहां वह सांकेतिक तौर पर पहलवानों के साथ बैठकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। साथ ही कोई रणनीति भी बना सकते हैं।
इधर, कुमारी सैलजा गुट के असंध विधानसभा के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने शुक्रवार को पानीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वैसे धरने पर सभी कांग्रेसी हो आए हैं। अब जो रह गया था, वही शनिवार को जाएंगे।
धरने पर बैठे पहलवानों ने अब देशवासियों से उनसे जुड़ने के लिए बल्क कॉल का सहारा लिया है। बजरंग पूनिया की रिकॉर्डिंग में कॉल आने लगी है। जिसमें कहा गया है कि नमस्कार जी, मैं बजरंग पूनिया बोल रहा हूं। जैसे आप सभी को पता है कि हम जंतर-मंतर पर अपनी देश की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। आप भी इस न्याय की लड़ाई में हमसे जुड़ने के लिए 1 दबाए।
शनिवार को साक्षी मलिक के गांव मोखरा में काला दिवस मनाया गया है। मोखरा तपा के प्रधान रामकिशन मलिक के नेतृत्व में महिलाओं व ग्रामीणों ने काली पट्टियां बांधकर बृजभूषण को गिरफ्तार करो के नारे लगाए।
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान बजरंग और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों और ओलिंपिक की तैयारियां कराने वाली टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम में बरकरार रखा गया है। मिशन ओलिंपिक सेल ने पिछले प्रदर्शन के आधार पर 27 नए खिलाड़ियों को टॉप्स के कोर और डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया, जबकि कई खिलाड़ियों को बाहर भी किया।
MOC ने धरने पर बैठने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में पदक का दावेदार माना है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि लंबे समय से नहीं खेलने के कारण बजरंग और विनेश को टॉप्स से बाहर किया जा सकता है, लेकिन MOC ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/बृजभूषण-का-भी-कार्यकाल-खत्म.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-13 12:38:172023-05-13 12:40:29बृजभूषण का भी कार्यकाल खत्म भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का बड़ा फैसला
चंडीगढ़ के आईएसएस राजेश जोगपाल और ओशिम खेत्रपाल शुरू करेंगे इसके लिए काम
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 08 मई :
ओलिंपिक खेलों की तरह ग्रीस से शुरू होने वाले पायथन खेलों के विकास के लिए किसी ने काम नहीं किया और लंबे समय ये बंद पड़ी हैं। अब भारत ने इसके लिए विकास का काम शुरू किया है। पायथन खेलों के जनरल सेक्रेटरी राजेश जोगपाल(अाईएएस) हैं और ओशिम खेत्रपाल को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है।
जोगपाल ने कहा कि हमने इस बारे में ग्रीस की सरकार को लिखा था और वे भी इसके विकास में काम करना चाहते हैं। वे हमें समर्थन दे रहे हैं, हमने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। हालही में इसके लिए एक इंटरनेशनल कॉन्फेंस आयोजित हुई थी, जिसमें 94 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया। वे सभी चाहते हैं कि इसके लिए एकजुट हों। हमने 16 देशों में इसकी बॉडी बना दी है, जबकि 8 देश अपनी बॉडी जल्द ही तय कर लेंगे। अन्य देश भी इस दिशा में अपना काम कर रहे हैं। भारत के लिए ये खास बात है कि इसके विकास की शुरुआत भारत से हो रही है।
वहीं ओशिम खेत्रपाल ने कहा कि पायथन में सिर्फ खेल ही नहीं है बल्कि कला और संस्कृति भी शामिल है। जब हम इससे जुड़ते हैं तो हर तरफ से विकास लाने की कोशिश करते हैं। हम पूरे विश्व में इसे लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं। मई में इसकी एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित होगी और वहां तय होगा कि इसका पहला इवेंट कब किया जाएगा। इसी साल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हम इसका पहला बड़ा खेल आयोजन करेंगे। गेम्स के उत्थान की शुरुआत में फाउंडर प्रेसिडेंट बजिंदर गोयल का भी बड़ा योगदान है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230508_161958-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-08 13:33:592023-05-08 13:34:19 भारत से शुरू होगा पायथन खेलों का विकास
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 मई :
वार्ड 21 के पार्षद जसबीर लाडी ने सेक्टर 47 देश के पहलवानो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ चंडीगड़ के लोगो को साथ लेकर कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 47 में आज दूसरे दिन भी लगातार धरना प्रदर्शन जारी रखा,
जसबीर सिंह ने बताया कि देश के खिलाड़ियों के हुए अन्याय के खिलाफ चंडीगड़ में खिलाड़ियों के समर्थन में बजुर्ग से लेकर नोजवान भी इस प्रदर्शन में भाग ले रहा है, उन्होंने बतया की प्रदर्शन में आने वाले सभी लोगो ने आश्वासन दिया, कि जब तक उन्हें इंसाफ नही मिल जाता ,आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं, जब तक इन खिलाड़ियों को इंसाफ नही मिल जाता टैब तक हम सहयोग करने से पीछे नही हटेगे,
इस प्रदर्शन में आम जनमानस के साथ साथ आम आदमी पार्टी के सिनियर के साथ साथ उनके साथी पार्षद भी सहयोग दे रहे है, इस प्रदर्शन के मौके पर पार्षद मुनावर, नेहा के इलावा चंडीगड़ के सेक्टर, गांव,कॉलोनियों से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230505-WA0221.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-05 15:22:412023-05-05 15:23:24पहलवानों के समर्थन प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी – जसबीर सिंह लाडी 
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 मई :
आज दिनांक 5 मई 2023 को डोर टू डोर क्रिकेट क्लब और एमओएच क्रिकेट नगर निगम की टीम के साथ सेक्टर 36 गुरु गोविंद सिंह स्कूल के ग्राउंड में एक मैच हुआ जिसमें टॉस जीतकर एमओएच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 227 रन का लक्ष्य दिया, डोर टू डोर क्रिकेट क्लब के कप्तान भाई धर्मवीर राणा जी की अगुवाई में बल्लेबाजी करने उतरे टीम के कप्तान धर्मवीर राणा उर्फ सिसन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 38 रन बनाए और उनके साथ सलामी बल्लेबाज नीरज ने 40 गेंद में 44 रन बनाए ,और इस मैच के हीरो रोहित अर्धशतक पूरा करते हुए 37 गेंदों में 60 रन बनाए, डोर टू डोर क्रिकेट क्लब की टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए नगर निगम में मैच के डॉक्टर विनय मोहन और उनके अधिकारियों की टीम को हराया
बहुत ही अच्छा मनोरंजन यह मैच नगर निगम की टीम ने डोर टू डोर क्रिकेट क्लब को शाबाशी देते हुए ट्रॉफी दी, और मैन ऑफ द मैच रोहित को घोषित किया गया ,बेस्ट बॉलर नीरज और बेस्ट फील्डर मोहम्मद शबान रहे, डोर टू डोर क्रिकेट क्लब की टीम इस प्रकार रही धर्मवीर राणा कप्तान .नीरज. राहुल. आकाश. रोहित. ललित।सुरज. मोहम्मद शबान ,राहुल कागडा भजन लाल राणा संजू 25 सोनू कांगड़ा बाल किशन अन्य खिलाड़ी जो भी टीम में शामिल थे , उनको भी कंसोलेशन प्राइज दिए गए और भविष्य में भी ऐसे मैच खेलते रहना चाहिए दोनों टीम ने आग्रह किया ताकि हमारे सभी साथियों का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहे और मनोरंजन भी होता है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230505-WA0181.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-05 15:11:372023-05-05 15:12:35डोर टू डोर गारबेज क्लब ने हराया एमओएच की टीम को 
मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का तेजली स्टेडियम में आयोजन हुआ।
टूर्नामेंट का शुभारंभ एम.पी.ए.एम ट्रस्ट की ट्रस्टी व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद व यमुनानगर के उपायुक्त राहुल हुड्डा द्वारा किया गया। राहुल हुड्डा ने सभी बच्चों को खेलों में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया व ट्रस्ट के द्वारा की गतिविधियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि आज के दिन चार मैच खेले गए।
इन मैच में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा , मेयर मदन चौहान , डिप्टी मेयर रानी कालरा , गाबा अस्पताल के एम डी डॉक्टर बी एस गाबा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पुनीत बिंदल, समाज सेवी सुंदर नारंग , उद्योगपति सिकंदर मल्होत्रा ,भाजपा के मंडल अध्यक्ष विभौर पहुजा , नीरज गुप्ता , अनिल बलाचोर उद्योगपति पलविंदर, समाजसेवी संजीव, सरस्वती स्कूल के एम डी सूबे सिंह ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।
आज 12 – 12 ओवर के मैच खेले गए जिसके परिणाम पहला मैच एस डी पब्लिक का मुकाबला न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल से हुआ पहले न्यू हैप्पी पब्लिक ने पहले बले बाजी करते हुए 68 रन बनाए तो वही एस डी स्कूल ने बहुत अच्छा मुकाबला किया ये मुकाबला टाई हुआ। सुपर ओवर हुआ सुपर ओवर में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल ने बाजी मार ली इसमें न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के रोहन मैन ऑफ दी मैच रहे दूसरे मुकाबले में हरी ओम शिव ओम पब्लिक स्कूल ने 84 रन बनाए तो वहीं सैंट लॉरेंस पब्लिक की टीम 62 रन पर ही आल आउट हो गई इस मैच में हरी ओम शिव ओम के भारत कम्बोज मैन ऑफ़ दी मैच रहे तीसरे मैच में स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल ने 70 रन बनाए और दूसरी तरफ संत निशचल पब्लिक स्कूल की टीम अच्छा मुकाबला करते हुए 69 रन तक ही पहुंच पाई इस मैच में स्प्रिंगडेल्स के धैर्य मैन ऑफ दी मैच रहे चौथा और दिन का आखिरी मैच डी पी एस और जानकी जी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे डी पी एस ने पहले बलेबाजी करते हुए 98 रन का टारगेट दिया जानकी जी स्कूल ने डी पी एस द्वारा दिए टारगेट का पीछा करते हुए 80 रन ही बना पाए इस मैच में डी पी एस के ईशान मैन ऑफ दी मैच रहे ये मैच भी बहुत ही रोमांचक रहा इस तरह पहले दिन के मैचों का नीतीजा रहा और यह मैच नॉक आउट प्रक्रिया के तहत खेले जा रहे है ।
उन्होंने कहा की आज के मुक़ाबले बहुत ही रोमांचक रहे और एक बात बहुत ही सराहनीय रही की सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छी खेल भावना से इस खेल प्रतियोगिता को खेला उन्होंने बताया की यह टूर्नामेंट मलिक साहब की याद में करवाया जाता है और इन टूर्नामेंट का एक एक ही उद्देश्य होता है की बच्चो के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके क्यूंकि आज बच्चे मोबाइल गेम्स में बहुत ज्यादा रूचि दिखा रहे है जिससे की उनका शारीरिक विकास तो रुक ही रहा है उससे उनके मानसिक विकास पर भी गहरा आघात हो रहा है और आज कल कुछ युवा नशे की चपेट में बहुत तेजी से आ रहे है उसी की रोक थाम के लिए हम ये टूर्नामेंट्स करवाते है की हमारे बच्चे गलत दिशा में ना जाकर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले जिससे वे अपनी दिनचर्या को अच्छी दिशा में ले जा सके मेरा और मलिक साहब का हमेशा से यही मानना था की हमारे देश के युवा की अगर दशा और दिशा ठीक रहेगी तभी हमारा देश विश्व गुरु बन पाएगा ।
उन्होंने कहा की हमारी एक सोच ये भी है हमारी हरियाणा सरकार हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के माध्यम से आज युवाओं को सही दिशा देने के प्रयास में लगी हुई है हमारे कर्मशील मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का एक ही सपना है की हरियाणा के बच्चे हर बुलंदी को छुए तो इन बातों को भी ध्यान में रखते हुए हम ये सब प्रतियोगिताएं करवाते है इन सब प्रतियोगिताओं में जो बच्चे उभर कर आते है हम उन बच्चों को आगे बढ़ाने में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाते है उन्होंने ये भी कहा की आज पुरे समाज को अपनी युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए लगना चाहिए आप अगर थोड़ा या ज्यादा कुछ भी कर सके वो हमें जरूर करना चाहिए।
इस बैठक में हरितम शर्मा, गौरव दत्त, रचित शर्मा, प्रिंस, शक्ति अरोड़ा, अनिल ठकराल, नवीन गुलाटी, जगदीश बब्बर, दीपाल सरकार, सतीश दुबे, नीरज शर्मा, नरिंन्द्र यादव, गीता कपूर, सावित्री छेत्रि, रीतू कश्यप, दिव्या सिंघल, नम्रता नागी आदि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230505-WA0019.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-05 11:28:342023-05-05 11:29:22मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
नागोरी गेट स्थित श्री एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं ने जिला स्तर पर कराटे एवं जम्प रोप में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल हासिल कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है।
सूरज स्पोटर्स एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जम्प रोप प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया कराटे ओपन प्रतियोगिता में कक्षा छठी की छात्रा भाविका ने दो गोल्ड व सिल्वर मैडल एवं कक्षा दूसरी की छात्रा रीवा ने कराटे में गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। भाविका को राज्य स्तर के लिये चयनित किया गया।
इसके अलावा विद्यालय की चार छात्राओं सलोनी, रवीना, साक्षी एवं तनिष्का को पोस्टर मेकिंग में भाग लेने पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, हरियाणा प्रांत की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/H.K.S.D.-Sr.-Sec.-SCHOOL-Photo.jpg14781000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-04 14:24:362023-05-04 14:24:53एच. के. एस. डी. गल्र्ज स्कूल की छात्राओं ने कराटे व जॉगिग में जीते गोल्ड मैडल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.