दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में एक दिवसीय ‘सामाजिक विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी’ आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 03 नवम्बर  :

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में एक दिवसीय सामाजिक विज्ञान एवं गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा 28 मॉडल तैयार किये गए। जिसमें 17 मॉडल सक्रिय थे जो विभिन्न गतिविधियों जैसे भूकंप, पृथ्वी पर दिन और रात, सौर-मंडल, पृथ्वी की परतें, ज्वालामुखी, वर्षा जल भंडारण, कपड़े और पश्चिम के मॉडल, छत पर खेती आदि मॉडल बच्चों द्वारा तैयार किए गए।

गणित शिक्षकों के मार्गदर्शन में, बच्चों ने 56 सूचनात्मक मॉडल तैयार किए, जिनमें से 46 सक्रिय मॉडल थे, जैसे त्रिकोणमिति, बीपीटी, गतिशील चतुर्भुज, ट्रांसवर्सल लाइन द्वारा निर्मित कोण, जियो बोर्ड, पूर्णांक और गणित क्वींस। जो छात्रों के आकर्षण का केंद्र है। गणित से संबंधित कुछ खेल जैसे क्यूब मोलिंग, गणित जादू आदि आयोजित किए गए।

इस कार्यशाला में गणित एवं सामाजिक विज्ञान के समस्त स्टाफ एवं बच्चों की मेहनत देखने को मिली। इस दौरान जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आज के दौर के बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा देकर उनमें उत्साह पैदा करना है। ये मॉडल प्राचीन, वर्तमान और भविष्य की खोजों से संबंधित जानकारी से समृद्ध हैं।

इसका मुख्य कार्य बच्चों में सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के प्रति रुचि पैदा करना भी है, वहीं उन्होंने इस सफल प्रदर्शनी के लिए सभी सामाजिक विज्ञान एवं गणित शिक्षकों एवं मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। यह वर्कशॉप स्कूल के सभी बच्चों और शिक्षकों को दिखाई गई। इस प्रदर्शनी को देखकर शिक्षक और बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

37वीं नेशनल गेम्स में चंडीगढ़ के आठ शूटर्स देंगे चुनौती 

ऐशियन चैंपियनशिप से लौटे शूटर भी लेंगे हिस्सा 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01 नवम्बर  :

गोआ में आयोजित 37वीं नेशनल गेम्स में चंडीगढ़ के आठ शूटर्स का अलग-अलग इंवेंट्स के लिए सलेक्शन हुआ है। चयनित सभी शूटर्स को चंडीगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा बुधवार को स्पोर्ट्स किट दी गई। इस किट में ट्रैकसूट, ब्लेजर, शूज और ट्राली शामिल हैं। 

हाल ही में दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप से लौटे भारतीय शूटर देवांश वशिष्ठ समेत बाबूराम और संयम भी 37वीं नेशनल गेम्स में चुनौती बनेंगे। देवांश वशिष्ठ  25 मीटर रैपिड फायर, बाबूराम और संयम 10-10 मीटर एयर पिस्टल में हिस्सा लेंगे। इनके अलावा शूटर तन्वी सोनकर 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, उदय प्रताप ट्रैप, हर्ष सिंगला, माहित संधू और दानिश बेदी 10 मीटर राइफल में हिस्सा लेंगे। शूटर्स के साथ उनके कोच विकास प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। 

गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के फैसले के अनुसार 37वें नेशनल खेल गोआ के पणजी, मडगांव और वास्को डी गामा समेत अन्य विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे। 

हरियाणा के खिलाड़ियों ने पूरे देश को किया गौरान्वित : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 नवम्बर  :

युवा क्लब माँड़खेड़ी द्वारा आयोजित कब्बड्डी टूर्नामेंट का बतरा ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला काँग्रेस कमेटी कॉर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा का गाँव वासियों व युवा क्लब माँड़खेड़ी के कमेटी सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया । युवा क्लब के चौधरी राजकुमार बबला की अगुवाई में टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया । राजकुमार बबला ने श्याम सुन्दर बतरा का टूर्नामेंट में पहुँचने पर स्वागत किया । 

इस मौके पर बोलते हुए बतरा ने कहा काँग्रेस सरकार में खिलाड़ियों का  हमेशा मान सम्मान किया गया । उन्होंने कहा हरियाणा के खिलाड़ियों ने पूरे देश का नाम विश्व भर में चमकाया है खिलाड़ी हरियाणा का गौरव हैं।बतरा ने कमेटी द्वारा कब्बडी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए राजकुमार बबला व अन्य कमेटी सदस्यों को बधाई दी । कमेटी द्वारा खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में पानीपत रायपुर रानी और कैथल से व जिला यमुनानगर की कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राजकुमार बबला , विक्रम राठी , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा ,बलजीत राणा,सलिन्दर सरपंच , बंता सिंह राणा , संजय राणा , रण सिंह , नरेश चौधरी , शमशेर राणा , मांगे राम राणा , विजय राणा , मोनी,विमल चौधरी , साहिल नरवाल , गुरसेवक , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।

यमुनानगर के दो छात्र संप्रदा और अंबर बने राष्ट्रीय स्तर अबाकस प्रतियोगिता के  चैंपियन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27  अक्टूबर :

गत दिवस चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित कटानी, सिटी हार्ट, लाजपत राय भवन में मोहाली में  चैंपियंस ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ऐबैक्स- प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता मे 16000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इसका मुख्य केंद्र चंडीगढ़ रहा तो अन्य क्षेत्रों के लिए नवी मुंबई, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम मे केंद्र बनाए गए थे। प्रतियोगिता इतनी कठिन थी कि छात्रों को केवल 20 मिनट में जोड़, घटाव, गुणा, भाग, दशमलव आदि के 100 प्रश्नों को हल करने की चुनौती दी गई थी। समय के विरुद्ध दौड़ में प्रत्येक प्रतिभागी में कठिन अभ्यास और आत्मनिर्णय देखा गया। उन्होंने 10-20 मिनट के भीतर इस प्रश्नपत्र को आसानी से हल कर लिया. इस कठिन  प्रतियोगिता में यमुनानगर के चैंपियन वर्ल्ड अबेकस अकेडमी के 28 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें दो बच्चों ने,अम्बर गोयल और सम्प्रदा मोदगिल ने राष्ट्रीय स्तर पर  द्वितीय पद और तृतीय पद हासिल कर अपने संस्थान का नाम रोशन किया , सम्प्रदा मौदगिल ने  अबेकस के पांचवे टर्म के अडवांस अबेकस के प्रश्न पत्र को 18 मिनट 04 सेंकड में 100 /100 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं अंबर गोयल ने अडवांस अबेकस के छठे टर्म के प्रश्न पत्र को 19 मिनट 23 सेकंड में 100/100 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं इसी सेंटर के दो अन्य छात्र वासु ने 8 वें टर्म में 100/100 प्राप्तांक के साथ 19 मिनट 41 सेकंड  में और जन्नत बक्शी ने 8 वें टर्म में 100/100 प्राप्तांक के साथ 18:01 समय में पूरा किया था और 100% अचीवमेंट अवार्ड को अपने नाम किया।

कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे आई ए एस डॉ कमल गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष (मोहाली) 

संजीव वशिष्ठ और मीडिया प्रभारी भाजपा  चंडीगढ़ प्रदेश रविंदर पठानिया द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। डॉ. कमल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चे को यह अद्भुत शिक्षा  अवश्य सीखनी चाहिए, जो उन्हें गणित के साथ-साथ- प्रतियोगी परीक्षाओं’ में भी मदद करेगी ! संजीव वशिष्ठ ने अपने भाषण में कहा कि वह इस अद्भुत शिक्षा के माध्यम से बच्चे के मानसिक विकास के ऐसे स्तर को देखकर वास्तव में आश्चर्य चकित हैं। चैंपियंस ग्रुप ‘ के डायरेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से अबेक्स एजुकेशन के प्रति जागरूकता पैदा होती है जिसके परिणामस्वरूप अबेकस शिक्षा न केवल शहरों में बल्कि गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में भी तेजी लोकप्रिय हो रही है। यह वाकई आश्चर्यजनक है और भारतीय छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है जो काबिलेतारीफ है।

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो ने ‘खेडां वतन पंजाब की 2023’ में ब्लाक, जिला व राज्य स्तर पर जीते 46 पदक

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 25 अक्टूबर :

‘खेडां वतन पंजाब की 2023’ के तहत यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। खेल उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए यूनिवर्सिटी कालेज क के वरिष्ठ  प्रोफेसर डाॅ.परमिंदर सिंह तग्गर ने बताया कि कॉलेज प्रभारी प्रो.शिल्पा कंसल के योग्य नेतृत्व एवं शारीरिक शिक्षा विभाग डाॅ.नवप्रीत सिंह की प्रेरणा से इस वर्ष वतन पंजाब के खेलों में यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के खिलाड़ियों द्वारा ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर जीते गए पदकों की संख्या 46 तक पहुंच गई है। जिला स्तर पर जीते गए सत्रह पदकों में आठ स्वर्ण पदक, छह रजत और तीन कांस्य पदक जीते गए हैं। खेल छात्रा रीना ने 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीते हैं।  लखवीर सिंह ने 1500 मीटर में, बेअंत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में, सुनील कुमार ने 10 किमी में, रितेश कुमार ने बैडमिंटन में और कुशलदीप कौर ने गतके में स्वर्ण पदक जीता। कुशलदीप कौर ने अमृतसर में राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता था। जिला स्तर पर रजत पदक जीतने वालों में सुनील कुमार ने 800 मीटर और 1500 मीटर में रजत पदक हासिल किया।  संदीप कौर ने 800 मीटर, हरप्रीत सिंह ने 10 किमी,आकाशदीप सिंह ने गोला फेंक में दूसरा स्थान, वरिषभ ने लंबी कूद में रजत पदक जीते। इसके अलावा आकाशदीप सिंह 400 मीटर, लखवीर सिंह 800 मीटर और लवदीप कौर ने लंबी कूद स्पर्धाओं में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीते। कालेज  प्रभारी एवं स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाई एशियन गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों के इनाम में बढ़ोत्तरी की मांग

  •         कहा- स्वर्ण पदक विजेता को 5 करोड़, रजत को 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को मिलना चाहिए 2 करोड़ का इनाम
  •         कांग्रेस की ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत खिलाड़ियों को दी जाए डीएसपी जैसे पदों पर नियुक्ति- हुड्डा
  •         यूपी सरकार खिलाड़ियों को बना रही डीएसपी तो बीजेपी-जेजेपी क्यों नहीं दे रही उच्च पद?- हुड्डा
  •         नकारात्मकता के चलते बीजेपी-जेजेपी खिलाड़ियों को उनके अधिकार से कर रही वंचित- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21अक्टूबर :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एकबार फिर एशियन गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों के इनाम में बढ़ोतरी की मांग की है। हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ और 5 करोड़ तक के नकद इनाम की नीति बनाई थी। लेकिन इतने बरस बाद भी सरकार ने इनाम राशि में उचित बढ़ोत्तरी नहीं की। सरकार को कम से कम 5 करोड़ स्वर्ण पदक, 3 करोड़ रजत और 2 करोड़ कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को देने चाहिए। साथ ही कांग्रेस कार्यकाल की तरह खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति मिलनी चाहिए।

हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में खेल नीति के तहत करीब 750 खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्तियां दी गईं थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही खिलाड़ियों से डीएसपी और क्लास वन के पदों पर नियुक्ति का अधिकार छीन लिया। जबकि, उत्तर प्रदेश जैसा पड़ोसी राज्य कांग्रेस की नीति पर अमल करते हुए अपने पदक विजेताओं को डीएसपी पद पर नियुक्ति दे रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही? क्या राजनीतिक द्वेष या नकारात्मकता के चलते सरकार खिलाड़ियों को उचित सम्मान नहीं देना चाहती?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का परचम पूरी दुनिया में लहराने का काम करते हैं। एशियन गेम्स में एक बार फिर सबसे ज्यादा मेडल जीतकर हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। ऐसे में प्रदेश सरकार को भी उनके मान-सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। खिलाड़ियों को दिया गया सम्मान देश के अन्य युवाओं को भी खेलों के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।

हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी नीति बनाई थी, जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई। उसी खेल नीति के खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये नकद इनाम व उच्च पदों पर नियुक्तियां दी गईं, स्कूली स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्पैट की शुरुआत हुई और हर गांव में स्टेडियम बनाए गए। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति के प्रावधान को खत्म कर दिया। साथ ही स्पैट खेलों और स्कूली (जूनियर) स्तर पर खिलाड़ियों को मिलने वाला डाइट भत्ते भी बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए खेल स्टेडियम को पूरी तरह लावारिस छोड़ दिया गया। ना वहां खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति दी गई और ना ही खेलों का सामान दिया गया।

इतना ही नहीं सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नौकरियों में दिए गए 3 प्रतिशत खेल कोटे को भी चंद विभागों तक सीमित करके लगभग खत्म कर दिया है। यानी मौजूदा सरकार ने हरियाणा के खिलाड़ियों को हतोत्साहित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बावजूद इसके प्रदेश के खिलाड़ी कड़ी मेहनत और अपने जज्बे के बूते आज भी दुनिया में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार को भी नकारात्मकता की भावना छोड़कर इन्हें उचित मान-सम्मान देना चाहिए।

कालावाली की टीम  पहली नाइट  क्रिकेट प्रतियोगिता में रही उपविजेता 

शहर कालावाली के खिलाड़ी इंद्रजीत यादव ने जीता टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज का इनाम

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 19    अक्टूबर :

जिला सिरसा के गांव धनूर में हुए पहले नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में शहर कालावाली की टीम की कप्तान लक्की के नेतृत्व में उपविजेता का खिताब जीता । यह जानकारी देते हुए एडवोकेट दलीप सिंह सोलंकी व  कुलदीप ठाकुर ने बताया कि यह नाईट टूर्नामेंट 9अकटबुर से शुरू हुआ था जोकि गत रात्रि 18 अक्टूबर दिन बुधवार को समाप्त हुआ । उन्होंने बताया कि 10 दिन तक चले इस नाईट टूर्नामेंट में कुल 96 टीमो ने भाग लिया था । जिसके फाइनल में नोहर ( राजस्थान) व शहर कालावाली ( जिला सिरसा) की टीम पहुची । फाइनल खेलते हुए जहा नोहर की टीम ने विजेता रहते हुए 71 हजार का नगद ईनाम जीता वही शहर कालावाली की टीम ने उपविजेता रह कर 41 हजार का नगद इनाम जीता । वही इस टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज का खिताब शहर कालावाली  की टीम के खिलाड़ी इंद्रजीत यादव ने जीता जिसके तहत उसे इनाम में एक जूसर व ट्राफी तथा नगद 2800 रुपये का इनाम मिला । शहर में पहुचने पर क्रिकेट प्रेमियों ने टीम व इंद्रजीत यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया व बधाई देने वालो का तांता लग गया ।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़  यमुनानगर की टीम को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बधाई दी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़  यमुनानगर की टीम को हरियाणा में प्रथम आने पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बधाई दी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 अक्टूबर :

स्काउटिंग के क्षेत्र में हरियाणा में प्रथम आने पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कँवर पाल ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी चीफ़ कमिश्नर स्काउट्स एवं गाइड्ज़  के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़  यमुनानगर की टीम को बुलाकर  हार्दिक बधाई दी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाए दी, स्कूल शिक्षा मंत्री कँवर पाल ने कहा कि  ज़िला यमुनानगर का स्काउटिंग के क्षेत्र में प्रथम आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए हमारे जिला यमुनानगर की टीम ने कठिन परिश्रम किया है । स्काउटिंग विद्यार्थियों में देश भक्ति और समाज सेवा की भावना का संचार करती है । स्काउट्स एवं गाइड्ज़ हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं । उन्होंने अपनी और से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया और अपने बचपन को याद किया जब वो खुद एक स्काउट रहे हैं ,डी॰ओ॰सी॰ संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पुरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़ हरियाणा के अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल ज़िला इकाइयों को सम्मानित करते हैं । यमुनानगर को लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने पर हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित करना एक गौरवपूर्ण कार्य है जिसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज़ को जाता है और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य जारी रहेंगे, उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ ओ॰वाईएम॰एस॰ प्रोजेक्ट में भी यमुनानगर ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मेडल ओफ़ मेरिट  संजीव शर्मा एसडी मॉडल स्कूल जगाधरी और एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के प्राइम मिनिस्टर शील्ड विनर टीम के यूनिट लीडर आजकल कैम्प स्कूल यमुनानगर में कार्यरत गोपाल सिंह को भी शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीओसी स्काउट्स संदीप गुप्ता,डीओसी गाइड्ज़ ऋतु यादव  स्काउटमास्टर गोपाल सिंह व संजीव शर्मा उपस्थित रहे ।

गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी ने नेशनल गेमों में जीता ब्रौन्ज़ मैडल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी शर्मा ने 67वीं नेशनल स्कूल गेमों 2023-24 में रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रौन्ज़ मैडल जीत कर अपने देश, स्टेट, माता-पिता और गाँव मुल्लांपुर गरीबदास का नाम रौशन किया है. इसके बारे में जानकारी साँझा करते हुए गोलू पहलवान ने कहा कि यह कूपाल के समसाबाद में 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक अंडर 14 और 17 की लड़कियों और लड़कों गेमें हुई हैं जिन में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ की ओर से पूर्वी शर्मा ने खेलते हुए इन नेशनल गेमों में ब्रौन्ज़ मैडल जीता है.

पूर्वी शर्मा अंडर 14 के 62 किलो वर्ग में रेसलिंग मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ की ओर से मैदान में उतरी थी जिसमे उसने अलग-अलग मुकाबलों में जीत हासिल करके यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने यह भी कहा की हमारे लिए यह भी एक बहुत बड़ी उपलब्धी है कि हमरे अखाड़े की यह होनहार बेटी नेशनल गेमों में खेल प्रदर्शन करके आई है.

इस से अन्य बच्चों में खेलों के प्रति जज़्बा पैदा होता है. इस मौके पर ख़ुशी सांझी करते हुए रवि शर्मा दास एसोसिएट ने भी अपनी होनहार भतीजी की इस प्राप्ति पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे पिता जी श्री गुरदास मल्ल मुल्लांपुर गरीबदास ने अपने बच्चों द्वारा ओलिंपिक खेलों में उप्लाब्दियाँ हासिल करने का जो सपना देखा है उसे साकार करने के लिए हमारी बेटी आगे कदम बढ़ाती हुई नज़र आ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी के अल्वा और भी लड़कियां इस अखाड़े में प्रशिक्षण लेकर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. हम और भी नौजवानों को अपील करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा खेलों और पढ़ाई से जुड़ें और नशों से दूर रहें. उमीद है कि हमारे परिवार की यह होनहार बेटी अपने पिता और ताया जी की तरह अपनी अलग पहचान बनाएगी.

इस मौके पर श्री अरविन्द पूरी, चेयरमैन पूरी ट्रस्ट, शिंगारा सिंह रतवाड़ा साहिब, शेर सिंह मुल्लांपुर गरीबदास, जगतार सिंह सोही होशियारपुर, हिमांशु पूरी और इलाके की अन्य नामवर शक्सिय्तों ने गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी शर्मा को इस उपलब्धी पर बधाई दी. जहाँ बता दें कि गोलू पहलवान के अखाड़े में आसपास के गांवों के बहुत सारे लड़के और लड़कियां पहलवानी सीखने के लिए आते हैं. इसके आलावा नामवर पहलवान सिकंदर शेख, मिर्ज़ा ईरान, रेजा ईरान, जसपुरन सिंह जैसे गोलू पहलवान के अखाड़े में अभ्यास करते हैं और साथ के पहलवानों को भी अभ्यास करवाते हैं. आजकल पंजाब में कोई भी कुश्ती दंगल ऐसे नहीं हैं जिस में गोलू पहलवान का ज़िक्र न होता हो. हम भी अपने अदारे की ओर से बेटी पूर्वी शर्मा को बधाई देते हैं. 

 67वें नेशनल स्कूल गेम्स : कुश्ती प्रतियोगिता में चण्डीगढ़ के तरंग ने कांस्य पदक जीता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 अक्टूबर :

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विदिशा, मध्यप्रदेश में चल रहे 67वें नेशनल स्कूल गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता में ज्ञानदीप मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर 20 -सी, चण्डीगढ़ से 8वीं कक्षा के तरंग ने अंडर-13, 50 किलोग्राम भार श्रेणी (फ्री स्टाइल) में कांस्य पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय खेल स्तर पर चंडीगढ़ का नाम रोशन किया। ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 2 अंकों की बढ़त से पंजाब के अमनजोत को हराया। हाल ही में उन्होंने रोहतक में हुई नेशनल ग्रेपलिंग (कुश्ती) में रजत पदक भी प्राप्त किया था।