पैर की गंभीर चोट के बावजूद पदक जीत राखी शर्मा ने ट्राईसिटी को किया गौरवान्वित

  • एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राखी शर्मा  ट्राईसिटी की अकेली पदक विजेता बनीं
  • पंचकूला की रहने वाली राखी ने उनकी उपलब्धि को मान्यता न देने पर और मास्टर एथलीटों की अनदेखी पर हरियाणा सरकार के अधिकारियों सहित केंद्र सरकार पर साधा निशाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 नवम्बर  :

ट्राइसिटी की एकमात्र मास्टर एथलीट राखी शर्मा (42), जिन्होंने हाल ही में फिलीपींस में संपन्न एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (एएमएसी) में 800 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, ने यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अपने कोच अरविंद कुमार के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। एएमएसी जो कि एक द्विवार्षिक चैम्पियनशिप है, 8 से 12 नवंबर तक फिलीपींस में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 23 देशों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान पैर की गंभीर चोट के बावजूद पंचकुला की मास्टर एथलीट राखी शर्मा ने पदक जीता।

अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने और उसके बाद पदक जीतने का उनका रास्ता कठिनाइयों से भरा था। चैम्पियनशिप से ठीक पहले ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अपने कोच अरविंद कुमार के साथ प्रशिक्षण के दौरान वह गिर गईं और उनके पैर में चोट लग गई। हालाँकि, उन्होंने हार नहीं मानी और फिलीपींस जाने का फैसला किया। कोई सरकारी सहायता न मिलने के कारण उन्हें सारा खर्च स्वयं वहन करना पड़ा। अपनी चोट के बावजूद वह पदक जीतने में सफल रहीं।

राखी ने कहा, ’मुझे इस बात का अफसोस है कि जिला और राज्य प्रशासन मेरी उपलब्धि को पहचानने में विफल रहा। मेरे खर्चों के लिए आर्थिक सहायता देना तो दूर, कोई मुझे बधाई देने भी नहीं आया। पिछले 9 वर्षों से मैं इतना समय, ऊर्जा और बड़ी रकम खर्च कर रही हूं और देश के लिए पदक भी जीत रही हूं, लेकिन बदले में मुझे कुछ नहीं मिला।’

इससे पहले राखी इसी साल मलेशिया के कुचिंग, सारावाक में ओपन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने 2023 में चेन्नई नेशनल में रजत पदक जीता। उन्होंने 2017 में प्रयागराज में नेशनल में तीन स्वर्ण पदक भी जीते। और तो और, उन्होंने गुंटूर नेशनल में दो रजत पदक और मणिपुर नेशनल में भी एक रजत पदक जीता। वह इतने वर्षों से अपने पैसे से प्रशिक्षण ले रही है और चैम्पियनशिप में भाग ले रही है, लेकिन सरकार की ओर से उसे एक पैसे की भी सहायता नहीं मिली है।

राखी ने कहा, “भारतीय दल ने कुल 215 पदकों के साथ फिलीपींस में चार्ट का नेतृत्व किया, लेकिन केंद्र सरकार के रवैये से उदासीनता की बू आ रही थी। उन्होंने सवाल किया कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समग्र चैंपियनशिप नहीं जीतने के बावजूद पैरा-एथलीटों को इतनी प्रशंसा और समर्थन मिलता है, तो हाल ही में एशियाई चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद मास्टर एथलीटों की उपलब्धियों को नजरअंदाज क्यों किया गया है।“

राखी के कोच अरविंद कुमार ने मांग की कि सरकार को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की यात्रा और रहने का खर्च देना चाहिए. विदेश में मास्टर्स चैम्पियनशिप में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के अनुरूप पुरस्कार राशि दी जानी चाहिए क्योंकि एथलीट देश को गौरवान्वित करते हैं। कुमार ने कहा, “इसके अलावा, सरकार को अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करना चाहिए, क्योंकि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। ”

इस बीच राखी ने कहा कि वह मास्टर एथलेटिक्स के प्रति अपने जुनून को छोड़ने की योजना बना रही हैं क्योंकि खेल के लिए इतना समर्पित करने के बाद, उन्हें अकेला छोड़ दिया गया है और परिवार और अपने व्यवसाय के लिए पर्याप्त समय नहीं देने के परिणामस्वरूप उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।

जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा बलराज गुप्ता मेमोरियल सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 नवम्बर  :

जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय सातवाँ बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़  टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स यमुनानगर में किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एडविन बैटरीज के एम डी संजीव गुप्ता मुख्य अतिथि रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में एडविन बैटरीज के निदेशक राजीव गुप्ता मौजूद रहे और जे॰वाय॰टी॰ए॰ के प्रधान और पोलीपलस्टिक्स इंडुस्ट्रीज़ के चेयरमैन कपिल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के उभरते टेनिस खिलाड़ी उदित कंबोज को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर कर्ण बिन्दलिश ने बताया कि  हाल ही में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उदित ने लॉन टेनिस में कांस्य पदक जीत कर हरियाणा और यमुनानगर का नाम रोशन किया है। टूर्नामेंट के को-डायरेक्टर गौरव ओबरॉय ने कहा कि उदित ने अब भारत के टॉप 20 टेनिस खिलाड़ियों में अपना नाम शामिल कर लिया है और बहुत जल्द वो विश्व स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करेगा। जेवाईटीए के उपाध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस साल इस टूर्नामेंट में पूरे भारत वर्ष से लगभग 150 सीनियर्स खिलाड़ी भाग लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल इस टूर्नामेंट का स्तर बढ़ रहा है और पूरे भारत के कोने कोने से खिलाड़ी भाग लेने आते हैं। 

मुख्य अतिथि संजीव गुप्ता ने कहा कि उन्हें टेनिस से बचपन से लगाव है और वह 30 साल से टेनिस को फ़ॉलो करते आ रहे हैं। उन्होंने जे॰वाय॰टी॰ए॰ को एक सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से ज़िले में टेनिस और अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा और नयी प्रतिभाएँ उभर के सामने आएँगी। प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में युगल मुक़ाबले खेले जाएँगे जिस में एक टीम के दोनों खिलाड़ियों की उम्र का जोड़ 70+, 80+, 100+ और 120+ होना चाहिए।  

फाइनल मुक़ाबलों की 70+ आयु वर्ग में यमुनानगर के शिखर गढ़ और रोहन गढ़ भाइयों की जोड़ी ने देहरादून के वीजेंद्र चौहान और लोकेश चुग को 8-6 से हराया। 80+ आयु वर्ग में प्रदीप पंत और तुषार शर्मा की जोड़ी ने जगजीत सिंह और बालकिशन भाटिया की जोड़ी को 8-1 से पराजित किया। 100+ आयु वर्ग में तुषार शर्मा और चन्द्र भूषण की जोड़ी ने पवन जैन और प्रदीप पंत की जोड़ी को 8-6 से पराजित किया। 120+ आयु वर्ग में पवन जैन और चंद्रभूषण की जोड़ी ने राज गोयल और मनीष अग्रवाल को 8-0 से हराया । 

मौक़े पर वरुण गर्ग, राहुल विज, विभोर पहुजा, राज चावला, दीपक सोन्धी, महाराष्ट्र से आये टूर्नामेंट रेफ़री प्रसाद आप्टे, डॉ शिवेंद्र सिंह, जगमीत सिंह, अदीप सिंह, डॉ अनुपम चौपाल, गुरविंदर सिंह, रोहित नंदा, नमेश मित्तल, हरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, आशीष गर्ग, रमन पहुजा, शिवम् सिंगला, डॉ राजेश मग्गो, दर्शन लाल मारिया आदि मौजूद रहे।

वर्ल्ड कप फ़ाइनल की सेलिब्रेशन पर परमिशन ले लगा सकेंगे बिग स्क्रीन

वर्ल्ड कप फ़ाइनल की सेलिब्रेशन पर रोक लगाने वाले आदेशों को चंडीगढ़ प्रशासन ने लिया वापिस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल-रविवार- को अहमदाबाद में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल मैच को लेकर जारी किए गए आदेशों पर चंडीगढ़ प्रशासन ने यू-टर्न ले लिया है। शहर में हर तरह के सेलिब्रेशन पर रोक लगाने वाले आदेश प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर वापस ले लिए हैं। चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से शनिवार दोपहर में जारी नए आदेशों के मुताबिक, अब शहर में किसी भी सार्वजनिक जगह पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखे और दिखाए जा सकेंगे। ये ओपन स्क्रीन लगाने के लिए शनिवार शाम 7 बजे तक चंडीगढ़ के डीसी ऑफिस में परमिशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

इसके अलावा चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह ने फाइनल मैच से पहले, मैच के दौरान और मैच के बाद म्यूजिक सिस्टम बजाकर सेलिब्रेट करने पर लगाई गई रोक भी वापस ले ली है। डीसी के नए आदेशों के मुताबिक, अब चंडीगढ़ में नॉयज पॉल्यूशन रूल-2000 के तहत डीजे, ढोल, ड्रम और कार म्यूजिक सिस्टम आदि बजाए जा सकेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर लगी स्क्रीन पर रात 10 बजे के बाद भी नॉर्मल आवाज के साथ मैच देखे और दिखाए जा सकेंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को चंडीगढ़ प्रशासन ने फाइनल मैच को लेकर शहर में रविवार के दिन एक तरह से आंशिक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए थे। उन आदेशों के मुताबिक, शहर में किसी भी सार्वजनिक जगह ओपन स्क्रीन लगाकर मैच दिखाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। यही नहीं, किसी भी तरह का म्यूजिक बजाने पर भी बैन लगा दिया गया था। इन अदेशों के बाद चंडीगढ़ प्रशासन की चौतरफा आलोचना हो रही थी। इसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने महज 24 घंटे के अंदर ये आदेश वापस ले लिए।

हम भारत में हैं या पाकिस्तान

में सोशल मीडिया पर विशाल नाम के एक यूजर ने अपनी पोस्ट डालते हुए चंडीगढ़ प्रशासन के फैसले का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने लिखा कि चंडीगढ़ प्रशासन ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के बाद जश्न मनाने पर इतने प्रतिबंध लगा दिए हैं कि समझ नहीं आ रहा कि वह भारत में है या पाकिस्तान में रह रहे हैं।

इसी प्रकार एक दूसरे यूजर रवि रावत ने लिखा है कि चंडीगढ़ पुलिस के इस फैसले का विरोध होना चाहिए। अगर भारत क्रिकेट मैच जीतती है तो भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएंगे। हम हमारे ही देश में देश की क्रिकेट टीम की जीतने की खुशी क्यों नहीं बना सकते हैं। प्रशासन को यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए।

उधर शनिवार को नए आदेशों के साथ-साथ चंडीगढ़ प्रशासन ने भारतीय क्रिकेट टीम और चंडीगढ़ के लोगों को वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी। साथ ही कहा कि आज और कल रविवार के दिन जिला मजिस्ट्रेट का कार्यालय खुला रहेगा। जो लोग ओपन स्क्रीन वगैरह लगाने के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें नियमानुसार अनुमति दी जाएगी।

यश रावत और प्राजना राठी पहले दिन बढ़त पर

मार्क-10 में सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू, देश भर के शूटर्स ने साधा निशाना

पंचकूला.चंडीगढ़। 7 नवंबर, 2023

सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप का आगाज हॉलमार्क स्कूल की मार्क-10 रेंज पर हुआ और आईआरएस अंकुर आल्या ने पिस्टल से निशाना साधते हुए मुकाबलों की शुरुआत की। देश भर के शूटर्स इसमें निशाना लगाने के लिए आए हैं और सभी ने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की मार्क-10 रेंज को सराहा। शूटर्स इसमें स्विस टारगेट पर निशाना लगा रहे हैं। पहले दिन अंडर-14 पिस्टल में यश रावत और प्राजना राठी लीड पर हैं।

अंडर-14 मेन पिस्टल में यश ने 364/400 अंक के साथ बढ़त बनाई, जबकि प्रणेश कुमार 361/400 अंक के साथ दूसरे और हेमेश्वर 360/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, विमन में प्राजना ने 369/400 अंक के साथ बढ़त बनाई। उनके बाद वान्या 353/400 अंक के साथ दूसरे और दिव्या 350/400 अंक के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अंडर-17 पिस्टल मेन में वर्षिनी ने 366/400 अंक लेने के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया। वे सबसे आगे हैं, जबकि मिशीता 349/400 अंक के साथ दूसरे और आदिति 329/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। मेन में दक्ष चौधरी 380/400 अंक लेकर सबसे आगे हैं। निवान ने 379/400 अंक के साथ दूसरा और द्रवेश ने 377/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर जगह बना ली। अंडर-19 विमन में देविना 357/400 अंक के साथ लीड कर रही हैं।

एयर राइफल अंडर-14 विमन में अंजना ने लीड बनाई और उनके खाते में 411.2 अंक है। मोहाली की उषनीक 406.2 अंक के साथ दूसरे और पुण्या 401.9 अंक के बाद तीसरा स्थान हासिल किया। मेन राइफल में अंशरीत सिंह ने 414 अंक के बाद बढ़त बनाई। सूर्यांश 413.9 अंक के बाद दूसरा और अर्जुन सिंह ने 405 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

लॉरेंस स्कूल में जूनियर विंग ‘स्पोर्ट्स डे’ आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 07 नवम्बर  :

जूनियर विंग के छात्रों का ‘स्पोर्ट्स डे’ आज लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में संपन्न हुआ।

प्री नर्सरी बी में वाटर पॉरिंग प्रतियोगिता में डेलिशा वर्मा पहले, असीस कौर दूसरे और अनाया ठाकुर तीसरे स्थान पर रहीं।शटल रन में पहला स्थान अमांक गर्ग, दूसरा सिमरनप्रीत सिंह और तीसरा स्थान ऋषित रावत ने प्राप्त किया। बकेट रेस में बिशमीत सिंह को विजेता घोषित किया गया जबकि समरवीर सिंह दूसरे और सहजवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

प्री नर्सरी ए में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रूहान विनायक ने जीती। वाटर पॉरिंग में यामी को पहला, हरगुन को दूसरा और हशवी को तीसरा स्थान मिला। शटल रन में तेजस ने बाजी मारी, ऋषभ दूसरे और अगमवीर तीसरे स्थान पर रहे। बकेट रेस पारब्रह्म ने जीती, कियांश उपविजेता रहा और रूहान तीसरे स्थान पर रहा।

नर्सरी में हर्डल रेस (लड़कों) सेट 1 गिरीश वर्मा ने जीता, शिवांश राणा दूसरे और तेगांश सिंह संधू तीसरे स्थान पर रहे।सेट 2 अधर्व ने जीता, जबकि निर्भय गर्ग और माधव को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। गॉबल रेस (लड़कियां) इर्शिता ने जीती। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अनिका जैन और श्रीजी रहीं। हुपला रेस में मायरा ने जीत हासिल की और मेरिन कौर दूसरे और अनुरीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं।

लड़कों में, पिरामिड-1, गुरकीरत सिंह को विजेता घोषित किया गया और गुरफतेह सिंह और रेयांश कौशल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए। पिरामिड-2 में रियान रूपराय पहले स्थान पर रहे, उसके बाद शिवम साहिनी और अनिरुद्ध क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

केजी बी में लड़कियों की लेमन रेस वंशिका धवन ने जीती, महरीत कौर और परनीत बंगा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

नेट क्लाइंबिंग (लड़कियां) में अद्वितिका सिंह किमटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एरिका को दूसरा और गीत को तीसरा स्थान मिला।

फोटो कैप्शन: लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली के जूनियर विंग के छात्र शनिवार को ‘स्पोर्ट्स डे’ में भाग लेते हुए।

आर्ट क्लास के बच्चों को एक्रेलिक कलर पेंटिंग कैनवास पर बनाने का प्रशिक्षण दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 नवम्बर  :

गवर्नमेंट हाई स्कूल सैक्टर 49 डी चण्डीगढ़ में पेटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य दर्शनजीत कौर द्वारा स्कूल परिसर में मम्मास पेंटिंग वर्कशॉप, चण्डीगढ़ की संस्थापिका आर्टिस्ट जेएस डॉली को प्रशिक्षण देने हेतु आमंत्रित किया गया। सुश्री डॉली ने वर्कशॉप में आर्ट क्लास के बच्चों को एक्रेलिक कलर पेंटिंग कैनवास पर बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सातवीं, आठवीं, नौवीं कक्षा के बच्चों ने पेटिंग वर्कशॉप में तीन घंटे में कंप्लीट पेंटिग बनाना सीखा। इस अवसर पर जेएस डॉली ने बताया कि उन्होंने लेटेस्ट तकनीक से पेंटिंग बनाने की कला पेंटिंग वर्कशॉप लंदन यूके से सीखी ओर उसी प्रकार से सभी स्कूल विद्यार्थी, सीनियर सिटीजन, हाउस वाइफ या कोई भी जरूरतमंद  पेंटिंग सीखना चाहता है तो उसे संस्था निशुल्क प्रशिक्षण देती है।

मार्क-10 में सीबीएसई नेशनल शूटिंग आज से, 772 शूटर्स साधेंगे निशाना

  • हॉलमार्क स्कूल मेजबानी के लिए तैयार, देश के हर कोने से शूटर्स पहुंचे पंचकूला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप-2023 का आगाज 7 नवंबर(मंगलवार) को होगा और देश भर के टॉप शूटर्स इसमें मेडल का दावा पेश करेंगे। 772 शूटर्स ने इसके लिए अपनी दावेदारी पेश की है और मुकाबलों का आगाज सुबह 8 बजे से होगा। हॉलमार्क पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जिवतेश गर्ग ने बताया की नेशनल की शुरुआत आईआरएस अंकुर आल्या करेंगे, जबकि डीसी पंचकूला सुशील सरवन इस मौके पर चीफ गेस्ट होंगे। एडीसी वर्षा खंगवाल इस मौके पर स्पेशल गेस्ट होंगी।

उन्होंने बताया कि मुकाबले मंगलवार सुबह 8 बजे से होंगे और रात 11.30 बजे तक जारी रहेंगे। इससे पहले शूटर्स को प्री-इवेट में शामिल होने का मौका दिया गया और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की रेंज पर उन्होंने अपने निशाने को परखा। गर्ग ने कहा की ये पहला मौका है जब नेशनल को इस तरह की टॉप स्टैंडर्ड रेंज पर कराया जा रहा है। पहली बार युवा स्विस टारगेट पर निशाना लगाएंगे, जिससे उनका स्कोर सीधा कंप्यूटर के जरिए सॉफ्टवेयर में दर्ज हो जाएगा। ये टारगेट अभी तक देश की चुनिंदा बड़ी रेंज में ही हैं। उन्होंने कहा कि हॉलमार्क हमेशा ही टेक्नोलॉजी को सुविधा के लिए इस्तेमाल किया है। हमें हमेशा ये प्रयास करते रहेंगे।

घर बैठे शूटर्स ने दी एंट्री:

स्कूल डायरेक्टर जिवतेश गर्ग ने भी कहा कि इस बार सभी शूटर्स ने नेशनल के लिए एंट्री अपने घर से या स्कूल से दी है। उन्होंने अपनी डिटेल(बारी) को चुना और अब वे उसी के अनुसार इसमें खेलेंगे। पहले शूटर्स को पूरा दिन बारी का इंतजार करना पड़ता था और वेन्यू पर आकर ही वे डिटेल चुन पाते थे। अब ऐसा नहीं है और वे पहले इसे चुनकर ही यहां आए हैं। इसके अलावा स्कूल में भी शूटर्स के रहने का इंतजाम किया गया है, ताकि उन्हें नेशनल खेलने में किसी तरह की परेशानी न हो।

राष्ट्रीय खेलों में गतका में स्वर्ण पदक जीतने पर रविंद्र सिंह को सम्मानित किया

पिता हैं चण्डीगढ़ पुलिस के एएसआई 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 नवम्बर  ::

भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में चण्डीगढ़ पुलिस के एएसआई सरदार मंजीत सिंह के बेटे रविंदर सिंह ने गतका में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता और चण्डीगढ़ के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया। इस उपलक्ष्य में वार्ड नंबर 23 की पार्षद प्रेमलता की तरफ से सेक्टर 43 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर सेक्टर 43 के कम्युनिटी सेंटर मे रविंद्र को उसकी सफलता के लिए सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर पार्षद प्रेम लता ने खिलाड़ी को माला पहना कर सम्मानित किया व केक भी कटवाया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान राजेश राय, विक्रम चोपड़ा, उषा राना, पीके पुरी,जगमोहन सूरी, जगदीश सेठी, सुरिन्दर सिंह, प्रदीप, सन्नी, कविता, कमलजीत कौर, नीतू तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास : श्याम सुंदर बतरा 

कुश्ती दंगल के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक करना सराहनीय कार्य : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 नवम्बर  :

यमुनानगर शहर के गाँधी नगर में दंगल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा और उनके साथ पूर्व मेयर प्रतिनिधि सेवा सिंह ससोली, पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल ,नसीब सिंह ,माँगे राम मारूपुर ,  जसविंदर सिंह सन्धु , रविन्द्र सिंह बबलू , नरेश वाल्मीकि,के एल टीनू ,रिंकू मालिमाजरा, मोहम्मद इस्लाम , राजू सपरा,युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा  आदि ने पहलवानो का हौसला बढ़ाया। मौके पर पहुँचे मुख्यातिथि श्याम सुन्दर बतरा और उनके साथियों का माला पहनाकर व ढोल बजाकर स्वागत किया।गया।इस अवसर पर बोलते हुए श्याम सुन्दर बतरा ने कहा खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया है और भविष्य में भी प्रोत्साहित करते रहेंगे । 

उन्होंने कहा प्रोफेसर केसर सिंह और संजू पहलवान द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत करवाये जा रहे दंगल पर केसर सिंह और उनकी टीम का आभार जताया और कहा केसर सिंह जैसी सोच की आज पूरे देश को जरूरत है नशे से युवाओं को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने का दंगल से अच्छा माध्यम कुछ और नहीं हो सकता।श्याम सुन्दर बतरा ने अपील की समाज से नशे को खत्म करने के लिए समाज के सभी अग्रणी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।भारी संख्या में लोगों का हुजूम कुश्ती दंगल का आनन्द लेने पहुंचा था । लोगों ने तालियों और सीटियाँ बजाकर पहलवानो का हौंसला बढ़ाया।

इस मौके पर पूर्व मेयर प्रतिनिधि सेवा सिंह ससोली, नसीब सिंह ,माँगे राम मारूपुर , जसविंदर सिंह सन्धु , पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल , रविन्द्र सिंह बबलू , नरेश वाल्मीकि , के एल टीनू ,राजू सपरा , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , रिंकू मालिमाजरा, प्रोफेसर केसर सिंह , मोहम्मद इस्लाम, संजू पहलवान ,गुरसेवक सिंह , मनप्रीत सिंह लवली, सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।

रयान इंटरनेशनल स्कूल में मिनीथान आयोजित

  • 19 विभिन्न स्कूलों के लगभग 2730 छात्रों ने लिया भाग 
  • टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रयान इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने अपने नाम की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

रेयान इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने आज रेयान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तहत स्कूल के आसपास अपना 24वां मिनीथॉन आयोजित किया। मिनीथान को 

चंडीगढ़ पुलिस के डी एस पी राम गोपाल ने झंडी दिखा कर फ्लैग ऑफ किया। इस कार्यक्रम में ट्राइसिटी और पंजाब क्षेत्र के 19 विभिन्न स्कूलों के लगभग 2730 छात्रों ने भाग लिया। मिनीथान की टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ ने जीती। जबकि दूसरे स्थान  पर अक्सिप्स सेक्टर 65 और तीसरे स्थान पर  गवर्नमेंट  हाई स्कूल सेक्टर 54, चंडीगढ़ रहे। चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी की इकाई के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद और अन्य ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और खेलों में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। 

 अरुण सूद ने कहा कि मौजूदा समय मे बच्चे और युवा खेलों में रुचि दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और देश, अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। 

स्कूल प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम रयान इंटरनेशनल के आदरणीय अध्यक्ष डॉ. ए.एफ. पिंटो के “स्पोर्ट्स” के प्रति दृष्टिकोण के अनुरूप तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम रयान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एक वार्षिक विशेषता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही स्पोर्ट्स और फिटनेस के प्रति जागरूक करने की दिशा में उनके स्कूल की तरफ से यह प्रयास किये जाते हैं, ताकि बच्चे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें। 

मिनीथान में विभिन्न श्रेणियों के विजेता निम्नलिखित हैं:

लड़के

लड़कियाँ

अंडर 12

  • कृष (अक्सिप्स सेक्टर-65, चंडीगढ़)
  • अंडर 12
  • राधिक (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 14
  • प्रिंसपाल सिंह (अक्सिप्स सेक्टर-65, चंडीगढ़)
  • अंडर 14
  • शिवांशी (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 16
  • आधार ठाकुर (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 16
  • ओजस्विनी (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 18
  • अनंतबीर सिंह (रयान इंटरनेशनल स्कूल, पटियाला)
  • अंडर 18
  • कोमल कादियान (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)