शुभकामना संदेश – प्रैस क्लब

सत्यनारायण गुप्ता

www.demokraticfront.com को तीसरी सालगिरह पर मुख्य सम्पादक सारिका तिवारी , सम्पादक पण्डित जी राज वशिष्ट और पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं। डेमोक्रैटिकफ्रंट ने पिछले 3 सालों में पूर्ण रूप से निष्पक्षता के साथ काम किया एवं अपना कर्तव्य समझते हुए समाज को न केवल समाचार से भिज्ञ किया अपितु समाज को जागरुक करने में भी पीछे नही हटी। डेमोक्रैटिकफ्रंट की सारी संचालन समिति इस प्रकार पूर्ण निष्ठा भाव के काम करने के लिए वह बधाई की पात्र है।
सत्यनारायण गुप्ता
चेयरमैन पंचकूला प्रेस क्लब
एवं
प्रधान अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला

सदैव पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़े कार्यों के लिए तत्पर
पंचकूला प्रेस क्लब के चेयरमैन श्री सत्यनारायण गुप्ता न केवल वरिष्ट पत्रकार हैं बल्कि समाजसेवी भी है। क्लब के प्रधान रहते हुए अपने कार्यालय के दौरान इन्होंने सरकार और अन्य स्थानों पर पत्रकारों का प्रतिनिधित्व बखूबी किया। वर्तमान में गुप्ता जी अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान हैं
तीन दशको से पत्रकारिता से जुड़े सत्यनारायण गुप्ता
लम्बे समय तक राष्ट्रीय दैनिक दिव्य हिमाचल के लिए पंचकूला में ब्यूरो के रूप में कार्यरत रहे। आजकल हरियाणा से प्रकाशित अग्रजन पत्रिका का सफल संचालन कर रहे हैं।
एक ऐसे गणमान्य नागरिक हैं जो कि हरमन प्रिय हैं। अपने व्यवहार और दूसरों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
विभिन्न संस्थाओं से जुड़े श्री सत्यनारायण गुप्ता अग्रवाल समुदाय के भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और समुदाय द्वारा कल्याणकारी कार्यों में इनकी भूमिका सदैव सराहनीय रहती है। – सारिका तिवारी

अशोक कुमार

डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम को 3 वर्ष पूरे करने पर हार्दिक शुभकामनाएं फ्रंट में अपने इस 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान पत्रकारिता के नए आयाम बनाए हैं यह भविष्य में पत्रकारिता की नई बुलंदियों को छूते हुए दूसरों का मार्गदर्शन करें ऐसी मनोकामना करता हूं प्रबंधन को एक बार फिर से हार्दिक शुभकामनाएं
अशोक कुमार
प्रधान पंचकूला जर्नलिस्ट क्लब

.

.

.निर्भीक पत्रकार हैं अशोक ,समाचार लेखन में इनसे पार पाना कठिन
अशोक कुमार शर्मा एक वरिष्ठ पत्रकार , पंचकूला जर्नलिस्ट क्लब के प्रधान हैं

जिस उम्र में आम तौर पर जब लड़के यहाँ वहाँ घूम फिर कर समय व्यतीत कर रहे होते हैं उस उम्र में अशोक शर्मा जनसत्ता के लिए रिपोर्टिंग करते थे।
मैं इस क्षेत्र में अशोक जी की कनिष्ठा हूँ । आतंकवाद के कठिन समय मे भी अशोक जी ने बिना किसी दबाव के अपना कर्तव्य निभाया। कहना न होगा कि उस समय जब कि नाईट कर्फ्यू का ज़माना था पत्रकारों की मेज पर चुनाव के लिए हर शाम रखी मौत, पैसा और कर्तव्य होते थे तो अशोक जी ने केवल अपने कर्तव्यों को चुना। मुझे लगता है कि पत्रकारिता के प्रति निष्ठा का श्रेय इनके पिता स्वर्गीय श्री बलराम दत्त शर्मा जो कि दैनिक ट्रिब्यून के सम्पादक थे को भी जाता है।
जनसत्ता, नई दुनिया , हरिभूमि जैसे कई राष्ट्रीय दैनिक समाचारपत्रों में कार्यरत रहने के बाद अशोक जी ट्राइसिटी रिपोर्टर नामक पत्रिका का सफल संचालन कर रहे हैं । आशा है कि भविष्य में भी नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। – सारिका तिवारी

,

,

एस के जैन
पत्रकार लेखक

डेमोक्रैटिक फ्रंट वेब पोर्टल ने अपने 3 साल बेमिसाल पूरे किये हैं इस मौके पर मैं एस.के जैन पत्रकार, लेखक एवं ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब अध्यक्ष डॉ सारिका तिवारी को अपनी और अपने क्लब की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई भेज रहा हूं।
आज की इस आपाधापी और रोजमर्रा की ज़िंदगी में पत्रकार का जीवन एक सार्थक कदम रखता है। वह अपने समाचारों एवं लेखन द्वारा आस पास के परिदृश्यों का विश्लेषण करते हुए अपने निष्कर्ष जनता के समक्ष प्रस्तुत करता है। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि डॉ सारिका तिवारी इस परी प्रदेय में खरी उतरी हैं। बहुप्रतिभाओं की जानकार होते हुए डॉ सारिका तिवारी न केवल एक पत्रकार हैं बल्कि एक संस्था स्वरूप है।सारिका जी एवं समस्त संचालन समिति को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं और यह कहना चाहता हूँ कि पत्रकारिता को प्रजातन्त्र का चौथा स्तम्भ माना गया है लेकिंन उस्के साथ साथ पत्रकारिता के भी अपने स्तम्भ माने गए हैं : विश्वसनीयता, निष्पक्षता, स्पष्टता व निडरता।
इन चारों स्तम्भो की मजबूती को मद्दे नज़र रखते हुए डॉ सारिका तिवारी ने अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी ततपरता के साथ किया है।

विविधता से समाज को जागरूक करती है एस. के. जैन की लेखनी
श्री एस के जैन ट्राई मीडिया क्लब के प्रधान, भाषा विद, स्तम्ब लेखक

अपने अध्ययन को शब्दों में ढालने और लेखों के रूप में जनसाधारण तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। बहुत से समाचार पत्रों में अक्सर जैन साहब के लेख पढ़ने को मिल जाते हैं।
जैन साहब की शैली की लेखनी साहित्यिक के साथ साथ वैज्ञानिक भाषा भी जानती है इसका कारण है ये पेशे से अभियंता हैं, इनकी स्नातकोत्तर शिक्षा विज्ञान से है।
बहुत ही मिलनसार, दर्शन और विज्ञान को साथ लेकर चलने वाले श्री एस के जैन की पुस्तक ‘विविधा’ बदलते सामाजिक परिवेशों को दर्शाती है, इसी श्रृंखला में जल्दी ही वह अन्य दो पुस्तकों का लोकार्पण करेंगे जिनमें हमे समाज, राजनीति ,विज्ञान आदि का समावेश मिलने की संभावना है। भाषा के जिज्ञासुओं के लिए भी एक सौगात इसी श्रृंखला में मिलने की आशा है। – सारिका तिवारी

शुभकामना संदेश – हरियाणा महिला काँग्रेस

Sudha Bhardwaj,

It is with great pleasure that I extend my warmest greetings to Demokraticfront.com on the occasion of completing three years of dynamic journalism.
This special milestone offers us a chance to reflect upon their numerous achievements and to look to their future with confidence.I would like to commend Sareeka ji for her commitment,time and persistent efforts.
Please accept my best wishes for continued success in the years to come!
Sudha Bhardwaj,
State President
Mahila Congress Haryana

हरियाणा महिला कांग्रेस जब से स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आई है तभी से स्थानीय स्तर पर गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है । पार्टी की स्थानीय इकाइयों को भी महिला कांग्रेस का बड़ा सहारा रहता है।
देखने मे आया है कि महिला कार्यकर्ता और नेत्रियां जनसम्पर्क में ज़्यादा दक्ष हैं यही कारण हैं इनके कार्यक्रम और रैलियों की सफलता का श्रेय महिला कांग्रेस को मिलना चाहिए।
हरियाणा महिला कांग्रेस का नेतृत्व इस समय परिपक्व है
श्रीमती सुधा भारद्वाज संगठन की एक कुशल संचालिका हैं। काफी बार इनको इनके कार्यक्षेत्र में भी देखने का मौका मिलता है अपने व्यवहार, जनसम्पर्क, आत्मविश्वास के चलते अपने कार्य को बहुत ही कर्मठता और गरिमामयी तरीके से निभाती हैं। – सारिका तिवारी

.।

किरण मलिक

एक सभ्य सुदृढ समाज के निर्माण में भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ कहलाने वाला मीडिया जगत का विशेष योगदान है चंडीगढ़ क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में डेमोक्रेटिकफ्रंट डॉट कॉम जागरूकता निष्ठा निष्पक्ष वह निर्भीकता से अपना फर्ज निभा रहा है।
मैं किरण मलिक, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस , महासचिव डेमोक्रेटिकफ्रंट डॉट कॉम की तीसरी वर्षगांठ पर अपनी हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर रही हूं और इसी तरह आमजन की आवाज बनकर लोगों तक पहुंचाती रहे और निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का व्यक्तित्व रखने वाली सारिका तिवारी जी हमेशा अपनी लेखनी से लोगों का मार्ग प्रशस्त करती रहें मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं

.।

संजीदगी और कर्मठता ही पहचान है किरण की
बहुत ही संजीदा और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती किरण मलिक अकसर कार्यक्षेत्र में ही देखी जाती हैं। हरियाणा के किसी निकाय के चुनाव हो, विधानसभा के या फिर सांसदीय चुनाव किरण जी कार्य करने वालों की पहली पंक्ति में दिखाई देती हैं। पीड़ित और शोषित लोगों के हक़ में सरकार से भी टक्कर लेने से भी नहीं हिचकिचाती । किसान आंदोलन में व्यक्तिगत तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार किसानों का समर्थन कर रही है। – सारिका तिवारी

रुचि शर्मा

प्रिय सारिका तिवारी जी सफलता पाने का कोई मंत्र नही होता यह तो सिर्फ कड़ी मेहनत और कडे संघर्ष का नतीजा होता है वो अपने किया और कर रहे हो यह निश्चय ही प्रसन्ता की बात है कि “डेमोक्रेटिक फ्रंट” ने अपने प्रकाशन के तीन वर्ष सफलता पूर्वक पूरे कर लिए है . निसंदेह इस सफलता के पीछे आपकी कर्मठता ,योग्यता ,दूरदृष्टि और अच्छी नीतियों का योगदान है.इससे पहले हम आपकी इन तमाम विशेषताओं को आप के लोकप्रिय www.demokraticfront.com वेब पोर्टल के माध्यम से देख चुके हैं,जिसे आप पिछले 3 वर्षों से कुशलता के साथ चला रहे हो
मैं इस ख़ुशी के मौके पर आपको अपनी असीम शुभ कामनाएं देती हूँ . साथ ही सर्व शक्तिमान प्रभु से प्राथना है कि आपका https://www.demokraticfront.com वेब पोर्टल दिन दुनी रात चौगिनी तरक्की करे .मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की https://www.demokraticfront.com समाचार पत्र की सफलता का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा. पुनः शुभकामना और बधाई के साथ हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव व सोशल वर्कर रुचि शर्मा

पार्टी के प्रति समर्पित रूचि शर्मा का जनसम्पर्क और वाक कौशल है कमाल
बहुत ही मिलनसार और हँसमुख श्रीमती रुचि शर्मा महिला कांग्रेस की हैं इनको जनसम्पर्क की श्रेष्ठ विभूति कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगी। देश विदेश में होने वाली हर घटना पर नज़र रखना और उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना इनकी खासियत में शामिल है। – सारिका तिवारी

.

.

.

शुभकामना संदेश : कालका काँग्रेस

विजय बंसल

जैसा कि हमने देखा है कि इस वेब पोर्टल ने भाषा विषयवस्तु और विवधता की दृष्टि पत्रकारिता की दुनिया में प्रमुख स्थान बना लिया है।इस वेबसाइट पर राजनीति, अर्थव्यवस्था,राष्ट्रीय सुरक्षा,मीडिया,पर्यावरण,स्वास्थ्य साहित्य, कला स्कृति,विश्ववार्ता,खेल सम्बंधित समाचार और लेख प्रकाशित किए जाते हैं। इस शुभ अवसर पर मैं सारिका तिवारी जी व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं व बधाई देता हूं आप निरंतर इसी तरह पत्रकारिता में सेवाए देती रहें।

विजय बंसल पूर्व चेयरमैन, हरयाणा सरकार शिवालिक विकास मंच अध्यक्ष

.

.

अपने व्यवहार और मदद करने के स्वभाव की वजह से हमेशा से ही लोकप्रिय रहे श्री विजय बंसल अपने कॉलेज यूनिवर्सिटी के दिनोँ से ही राजनीति से जुड़े हैं। छात्र नेता के रूप में एन एस यू आई में काफी सक्रिय रहे। पेशे से वकील श्री बंसल समय समय पर सरकारी काम काजों मे होने वाली कोताही को उजागर करते हैं और कालका पिंजौर की समस्याओं को लेकर सत्ताधारी पार्टी और सम्बन्धित विभाग की खबर लेते रहते हैं। – सारिका तिवारी

.

.

सर्व प्रथम मैं सारिका तिवारी जी को बेहद बधाई देता हूं आपके वेब पोर्टल डेमोक्रैटिकफ्रंट (www. demokraticfront.com) ने अपने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं जिसकी शुरुआत 12 जून 2018 को निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता के उद्देश्य से हुई थी । मैं आपके तमाम पाठको व दर्शकों को भी ढेरों बधाई देता हूं जिनके सहयोग से आपने यह मुकाम हासिल किया और आपकी पूरी टीम को भी जो निरंतर पत्रकारिता के हित में कार्य करती है।
दीपांशु बंसल
राष्ट्रीय संयोजक(NSUI)
सेकेरेट्री हरयाणा(NSUI)

युवाओं की आवाज़ बन रहे हैं दीपांशु बंसल
हालांकि नियमित रूप से सभी प्रेस विज्ञप्ति छपाने हर बार संभव नहीं हो पाता लेकिन दीपांशु बंसल की ओर से जारी हर प्रेस विज्ञप्ति ज़रूर पढ़ती हूँ, इनकी गतिविधियों पर भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नज़र रहती है जिससे पता चलता है कि यह युवक अगर इसी कर्मठता से कार्य करता रहा तो राजनीतिक ज़मीन पर वर्चस्व अवश्य बनाएगा।
एन एस यू आई के राष्ट्र संयोजक दीपांशु हरियाणा राजनीति में उभरता चेहरा है। बहुत ही सक्रिय, समय समय पर केवल छात्र हित ही नहीं प्रादेशिक और राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर आवाज़ उठाते रहते हैं। – सारिका तिवारी

\

शुभकामना संदेश – भारतीय जनता पार्टी

वरिंदर गर्ग, सह कोषादयक्ष
भारतीय जनता पार्टी – हरियाणा

मैं बरिंदर गर्ग, सह कोषादयक्ष भारतीय जनता पार्टी हरियाणा, डेमोक्रेटिकफ्रंट डॉट कॉम की तीसरी वर्षगांठ पर अपनी हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा हूं और इसी तरह आमजन की आवाज बनकर लोगों तक पहुंचाती रहे और निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का व्यक्तित्व रखने वाली सारिका तिवारी जी हमेशा अपनी लेखनी से लोगों का मार्ग प्रशस्त करती रहें मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं

.

.

.

.

वरिंदर गर्ग, बहुत ही शांत मुस्कुराता व्यक्तित्व श्री वरिंदर गर्ग आज कल भारतीय जनता पार्टी के सहकोषाध्यक्ष हैं। पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट उच्च शिक्षित श्री गर्ग न केवल मीडिया बल्कि आम जनता और समाज में पसन्द किये जाते हैं। – सरिका तिवारी

Ranjeeta Mehta, State Spokesperson
BJP – Haryana

I’m following your esteemed inning since last two years viz. demokraticfront.com with due inspiration and regards thereof…Certainly you have set a milestone in the field of reliable information just in favour of humanity and their well being that has been the reason I’m encircled within you irrespective of any kind of personal as well as political interest. In fact it has been quite honorable for me to be a part of you…I just would like to be a part of your future achievements and targeted heights with esteemed dedication and knowledge totally concerned to public opinion and interest so as to challenge the dictatorship for their rights….With Regards Ranjeeta Mehta

. बात समाजसेवा की हो या फिर राजनीति की, समाज के पिछड़े वर्ग की आवाज़ हैं रंजीता मेहता। भले ही किसी भी पार्टी में हों रंजीता मेहता के कार्यों को मीडिया की सराहना मिलती ही रहती है।  पंचकूला जिले में आये इन्हें करीब 18 वर्ष हुए है और पिछले 8 – 10 वर्ष से राजनीति में सक्रिय हैं। लम्बे समय तक हरियाणा कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं और महिला कोंग्रेस की राष्ट्रीय संयोजक भी लेकिन सामजस्य की कमी कहें या उनकी पार्टी से असन्तुष्टि रंजीता मेहता ने भाजपा का दामन थाम लिया और अब वह हरयाणा प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता हैं। रंजीता की जनसाधारण खास तौर पर गांव और प्रवासी कॉलोनियों में मजबूत पकड़ है जिससे भाजपा को यकीनन फायदा पहुंचा सकती हैं – सरिका तिवारी

हरेंद्र मलिक, पार्षद वार्ड नं 8
सेक्टर 19 पंचकूला

बड़ा संघर्ष ही बड़ी सफलता का इतिहास रचता है – सफलता, कामयाबी या जीत नाम कोई भी हो इन सब का अर्थ एक ही है!

जैसा कि आप जानते हैं कि www.demokraticfront. com की शुरूआत 12 june, 2018 को हुई थी। इसलिए यह हम सबके लिए हर्ष की बात है कि आज ‘डेमोक्रैटिकफ्रंट डॉट कॉम’ के तीन साल पूरे हो गए। तब से लेकर अब तक न केवल इसकी निरंतरता हम लोगों ने कायम रखी बल्कि गुणवत्ता के स्तर पर भी विशेष ध्‍यान दिया। हम लोगों ने यही सोच कर डेमोक्रैटिक फ्रंट शुरू किया था एक अरब से अधिक की जनसंख्या वाले देश की राष्ट्रभाषा हिंदी को इंटरनेट पर प्रभावी सम्मान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास हो।। यह वेब पत्रकारिता का ही कमाल है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर किसी भी भाषा में किसी भी देश का अखबार या खबरें पढ़ सकते हैं। डेमोक्रैटिक फ्रंट वेब पत्रकारिता का चर्चित मंच व वैकल्पिक मीडिया का प्रखर प्रतिनिधि बन गया है। मैं हृदय की गहराइयों से डेमोक्रैटिक फ्रंट. कॉम के इस प्रयास की सराहना करता हूँ और वह हमें और हमारे समाज को इसी तरह जागरूक करते रहेंगे! आपका सभी का हार्दिक आभार!

हरिंदर मलिक, व्यक्तित्व के धनी श्री हरिंदर मलिक आपनी शिक्षा के दिनों से ही राजनीति में ही सक्रिय रहे हैं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, युवा मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी आज कल वार्ड नो. 8 से पार्षद हैं अपनी वेशभूषा की वजह से यह किसी भी कार्यक्रम में कुछ हटके दिखाई देते हैं यही इनकी ख़ासियत है। – सरिका तिवारी

.

.

.

.

 For News & Ad Contact Us : Mobile : 7508038116 ;  E – mail : sareeka2473@gmail.com

शुभकामना संदेश – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

विक्रांत खंडेलवाल
क्षेत्रीय संगठन मंत्री ABVP

www.demokraticfront.com web portal की स्थापना के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संचालन करने वाली टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं,बधाई ।
विभिन्न मुद्दों पर जन संवाद के माध्यम बनने वाले सोशियल मीडिया के इस प्रतिष्ठित वेब पोर्टल www.demokraticfront.com ने बहुत ही कम समय में सम्पूर्ण क्षेत्र में ये प्रतिष्ठा हासिल की है मैं इसके सुखद समृद्ध और सार्थक भविष्य के लिए शुभकामनाएं बधाई प्रदान करता हूँ ।

.

.

.

.

.

.

.

.

. For News & Ad Contact Us : Mobile : 7508038116 ;  E – mail : sareeka2473@gmail.com

शुभकामना संदेश – आम आदमी पार्टी

योगेश्वर शर्मा – सचिन, उत्तरी हरियाणा
आम आदमी पार्टी

मुझे यह जानकर काफी हर्ष हो रहा की डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम वेब पोर्टल ने अपने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में हर अखबार, न्यूज़ पोर्टल, टीवी चैनल, यूट्यूब टीवी चैनल का अपना महत्व होता है और समय-समय पर ये सभी अपना दायित्व बड़े अच्छे से निभाते हैं। डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम वेब पोर्टल भी उनमें से एक अग्रणी वेब पोर्टल है। मैं अपनी और अपनी आम आदमी पार्टी की ओर से इसके संस्थापकों और संचालकों को दिल की गहराइयों से बधाई देते हुए इसकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

सुरेंद्र राठी, जिला प्रधान
आम आदमी पार्टी

डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूरे होने पर प्रबंधन को और उसकी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
भारतीय संविधान में मीडिया को चौथा स्तंभ माना गया है। हम देख रहे हैं कि डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम ने पिछले 3 साल में जनता की आवाज को बड़े बेबाक तरीके से उठाए हैं।
पत्रकारिता करना तलवार की धार पर चलने के बराबर है डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम ने समाज के अहम मुद्दों को उठाकर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। मेरी तरफ से पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

.

 For News & Ad Contact Us : Mobile : 7508038116 ;  E – mail : sareeka2473@gmail.com