डा.जितेंद्र सिंह राठौड़ मानव सेवा समिति के अध्यक्ष : सर्वसम्मत कार्यकारिणी 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 26     जून   :

मानव सेवा समिति की बैठक में पद सृजन हेतु समर्पित पदाधिकारियों का चयन सामूहिक सहमति से किया गया।

* डॉक्टर जितेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष, संजीव मदान महासचिव व मीडिया प्रभारी, विनोद जाखड़  उपाध्यक्ष, देवेन्द्र नारायण शर्मा सह-सचिव और  रामचंद्र पेंसिया कोषाध्यक्ष चुने गये। यह चयन आगामी सत्र 2023-24-25 के लिए किया गया।

 मीटिंग में गत वर्ष के प्रकल्पों की जानकारी सचिव अजय जैन ने दी। कोषाध्यक्ष श्री शिवम मुंजाल ने गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। संस्थापक देव चंद दैया ने सभी का विशेष आभार प्रकट किया और अध्यक्ष श्री अशोक मखीजा ने पधारे सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर संरक्षक अशोक नागपाल, मनोहर लाल कवातडा, परसराम भाटिया, परमजीत सिंह बेदी, सुभाष चंद्र गुप्ता और  बाबुलाल रेगर, पृथ्वीराज जाखड़, मोहन लाल सोनी, श्रीमति शशि मूंदड़ा,कृष्ण कुमार इंदोलिया, डाक्टर दीपक वर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के विरुद्ध पुलिस को सूचना अवश्य दें

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 26     जून   :

छब्बीस जून को हर साल नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह माना जा सकता है कि सामाजिक संस्थाओ समुदायों और देशों की सरकारों के प्रयासों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का अंत हो सकता है।

👍नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के होने का मालुम पड़े और आसपास कोई गतिविधि होती हो तो सामाजिक सेवा मानते हुए
पुलिस को चुपचाप सूचना अवश्य दें और आवश्यक समझें तो पुलिस अधिकारी से भेंट कर गुप्त रूप से बताएं,लेकिन यह कर्तव्य निभाएं जरूर।

यह एक संयुक्त राष्ट्र अवलोकन है , जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है। इस दिन महत्वपूर्ण प्रस्ताव रहता है नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के खिलाफ वकालत करना।
यह 1989 से प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता रहा है।

26 जून की तारीख गुआंग्डोंग के हुमेन में लिन ज़ेक्सू के अफीम व्यापार को खत्म करने की याद दिलाती है।
*यह घटना 25 जून 1839 को चीन में प्रथम अफीम युद्ध के कुछ दिन पहले हुई थी।

संयुक्त राष्ट्र ने 7 दिसंबर 1987 को अवलोकन की स्थापना की।

*26 जून 1987 को वियना में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में यह सिफारिश की गई थी कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मनाने के लिए एक वार्षिक दिवस मनाया जाना चाहिए।
*अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सक्रिय अभियान के बावजूद, दोनों का फलना-फूलना जारी है।

*संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2007 की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट में कहा गया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से होने वाला राजस्व 300 बिलियन डॉलर है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अभियान, रैलियां और पोस्टर बनाना समुदाय को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने में शामिल करने के सबसे आम तरीके हैं।

इस दिन वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के आँकड़ों पर भी चर्चा की जाती है ताकि सरकारों को तथ्यों और व्यावहारिक समाधान प्रदान किए जा सकें कि मुद्दों को कैसे दूर किया जाए।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग से प्रभावित लोगों को साक्ष्य-आधारित रोकथाम, उपचार और देखभाल की पेशकश भी की जाती है।
समुदायों और सरकारों के प्रयासों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के अंत की कल्पना की जा सकती है।

26 जून नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस पर कुछ सहयोग हम भी करें ताकि हमारे आसपास का जीवन स्वस्थ रह सके।०0०

देश में नशे के खिलाफ सभी एजैंसियां खासकर ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ‘ लगातार लड़ रही हैं लड़ाई : अमित शाह 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 26 जून :

गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय द्वारा अपनाई गई नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सफल होती दिख रही है। परिणाम आज इस नीति के मुख्य स्तंभों में से एक मोदी सरकार का “संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण” है, जिसमें विभिन्न विभागों का समन्वय नीति को और अधिक प्रभावी बनाता है।

उन्होंने “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” ​​पर अपने संदेश में कहा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज 26 जून को “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” ​​के अवसर पर, मैं नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ने वाले सभी संगठनों और लोगों को बधाई देता हूं। यह बेहद खुशी की बात है कि इस बार भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अखिल भारतीय स्तर पर ‘नशा मुक्ति पखवाड़ा’ का आयोजन कर रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम भारत में नशीले पदार्थों का व्यापार नहीं होने देंगे और न ही भारत के रास्ते दुनिया में नशीले पदार्थों को जाने देंगे। नशे के खिलाफ इस मुहिम में देश की सभी बड़ी एजेंसियां,खासकर “नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो” लगातार अपनी लड़ाई लड़ रही है। इस अभियान को मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय ने 2019 में एनसीओआरडी की स्थापना की और हर राज्य के पुलिस विभाग में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया,पहला राष्ट्रीय सम्मेलन पीएफ एएनटीएफ अप्रैल 2023 में दिल्ली में आयोजित किया गया था।

श्री अमित शाह ने कहा कि  दवाओं के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभावों के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर उचित मंचों के माध्यम से युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। नशीली दवाओं के खिलाफ हमारी व्यापक और समन्वित लड़ाई का ही असर है कि जहां 2006-13 में केवल 768 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त की गईं,वहीं 2014-22 में यह लगभग 30 गुना बढ़कर 22,000 करोड़ रुपए हो गई हैं। पहले की तुलना में ड्रग तस्करों के खिलाफ 181 फीसदी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।यह नशा मुक्त भारत के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने जून 2022 में जब्त किए गए मादक पदार्थों के पुन: उपयोग को रोकने के लिए एक विनाश अभियान भी चलाया, इस अभियान के तहत अब तक देश भर में लगभग 6 लाख किलोग्राम जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री ने कहा कि चाहे बात  नशे की खेती को नष्ट करना हो या जन जागरूकता फैलाना हो, गृह मंत्रालय सभी संस्थाओं और राज्यों के साथ मिलकर “नशा मुक्त भारत” के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन यह लड़ाई लोगों की भागीदारी के बिना नहीं जीती जा सकती।  इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे स्वयं और अपने परिवार को नशे से दूर रखें। नशा न सिर्फ युवा पीढ़ी और समाज को खोखला करता है, बल्कि इसकी तस्करी से कमाया गया पैसा देश की सुरक्षा के खिलाफ इस्तेमाल होता है।  मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इसके दुरुपयोग के खिलाफ इस युद्ध में सक्रिय भाग लें और अपने आसपास हो रहे नशे के कारोबार के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें।’श्री अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सामूहिक प्रयासों से हम सभी नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने और ‘नशा मुक्त भारत’ के अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे। मैं मोदी सरकार के संकल्प की दिशा में काम करने में उनके योगदान के लिए एनसीबी और अन्य संस्थानों को फिर से बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि जब तक हम ड्रग्स के खिलाफ यह लड़ाई नहीं जीत लेते, तब तक हम आराम नहीं करेंगे।

Rashifal

राशिफल, 26 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 जून 2023 :

aries
मेष/aries

26 जून 2023 :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 जून 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 जून 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 जून 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 जून 2023 :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 जून 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 जून 2023 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 जून 2023 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 जून 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 जून 2023 :

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 जून 2023 :

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 जून 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 26 जून 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 26 जून 2023 :

आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत है

नोटः आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1945, मासः आषाढ़, पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः अष्टमी रात्रि काल 02.05 तक है, वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी दोपहर काल 12.44 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः काल 06.06 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

पूजा छाबड़ा का रथ कानौर में,पूजा को सुना

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 24    जून   :

शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में सूरतगढ़ जिला बनाओ रथ यात्रा आज 23वें दिन कानौर गांव में पहुंची। रथयात्रा को देखने व पूजा भारती छाबड़ा को सुनने के लिए ग्राम वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई।

भीड़  ने एक जनसभा का रूप ले लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूजा भारती छाबड़ा ने सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सूरतगढ़ को जिला बनाने में हमे सहयोग प्रदान करें।

* जिला बनाओ के इस आंदोलन में अपने समय की थोड़ी बहुत आहुति अवश्य डालें।

👍  इसके साथ ही नशे व शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इन व्यसनों से दूर रहने की अपील भी की।

** ग्राम वासियों ने जिला बनाओ रथ यात्रा का स्वागत किया व आंदोलन में सहयोग करने का वादा किया।

💐 पूजा भारती छाबड़ा के अन्न त्याग के संकल्प के 39 वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा। आज की सभा में महावीर पप्पू सिंह दिनेश कुमार सुमेर सिंह बजरंग सिंह इन्हीं लाल महेश कुमार शर्मा चंद्र सिंह बुद्ध सिंह लालचंद राज महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे

देश को संविधान से चलाने का कहते हैं और भाजपा का संविधान आलमारी में बंद है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 24    जून   :

करणीदानसिंह राजपूत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का कथन देश को संविधान से चलाते हैं लेकिन भाजपा का संविधान आलमारी में बंद है। राष्ट्रीय स्तर,राज्य स्तर तक के पदों पर मनोनीत पदाधिकारी बिठा दिए जो कार्यकर्ताओं की सुनते नहीं और पत्रों के उत्तर तक नहीं देते। कांग्रेस राज और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए आपातकाल 1975-77 का विरोध करने जेलों में बंद किए लोकतंत्र सेनानियों के पत्रों के उत्तर ही नहीं दिए जाते।

प्रजातंत्रीय प्रणाली भाजपा में खत्म सी कर दी गई है। संगठन के पदों पर मनोनीत प्रणाली थोप दी गई है। पार्टी का निष्ठावान समर्पित सक्रिय और जानदेने जैसे कार्य वाले कार्यकर्ता को पद नहीं मिल पाता। बड़े नेता बड़े संगठन पदाधिकारी, विधायक आदि की चापलूसी करने वाला मनोनीत होता है। मनोनीत पदाधिकारी बड़े नेता की हाजिरी और हां में हां मिलाने में रहता है। विधायकों को फ्री हैंड रखा गया और उनकी सहमति से पदाधिकारियों का मनोनयन। ऐसे मनोनीत विधायक के खास लेकिन कुछ नहीं करने या अनीति करने वालों से होने वाले नुकसान पर कोई गौर नहीं।

  • बडे़ पद लिखे हैं। जिला, मंडल स्तर,सभी मोर्चों में भी महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा, विभिन्न प्रकोष्ठ सभी में मनोनीत पद।
    👍 जब चापलूसी सिफारिश से पदों पर मनोनीत ही नियुक्त होंगे तब संगठनात्मक मेहनत कोई भी क्यों करेगा? यह स्थिति नीचे से ऊपर कहें या ऊपर से नीचे तक बन चुकी है लेकिन उसे ओझल किया जा रहा है।
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का कार्यकाल बढा दिया गया और उन्होंने स्वीकार कर लिया। प्रजातंत्रात्मक व्यवहार होना चाहिए था। नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना चाहिए था।
  • इसे प्रजातंत्रीय प्रणाली नहीं कह सकते। इसे मोदी गुट प्रणाली कह सकते हैं। मोदी राजतंत्र कह सकते हैं। इस मनोनीत प्रणाली में जो हावी हैं वे किसी की भी नहीं सुनेंगे।
  • पश्चिम बंगाल दिल्ली, हिमाचल, पंजाब और कर्नाटक भाजपा जीत नहीं पाई। मोदी जी स्वयं हर जगह गए हर तरीका अपनाया लेकिन फिर भी जीत नहीं सके। मोदीजी की समीक्षा कौन करे?
    कर्नाटक हाथ से निकल गया। राजस्थान मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों में 2023 के विधानसभा सभा चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं और होमवर्क फील्ड वर्क के नाम पर सभी की डायरियां कोरा कागज बनी हुई हैं। खतरा नजर आ रहा है लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं से बेमन का संपर्क हो रहा है। मनोनीत पदाधिकारियों से और विधायकों सांसदों से कोई उम्मीद नहीं है कि वे सद् व्यवहार कर सकें। मंत्रियों सांसदों विधायकों ने कार्यकर्ताओं के कब और कितने काम किए। मनोनीत पदाधिकारियों ने कितना सहयोग किया?सब को अभिमान रहा कि संसार की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन संसार की बड़ी पार्टी में प्रजातंत्र नहीं है,पार्टी संविधान के अनुसार पार्टी को नहीं चलाया जा रहा।

कर्नाटक हार के बाद संघ के अखबार आर्गनाईजर ने लिखा पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क करो तब टिफिन भोजन किया जो केवल दिखावा ही हुआ।

  • यह मनोनयन वाली प्रणाली कांग्रेस ने 35-40 साल पहले शुरू की और खत्म होती चली गई।

** भाजपा ने चोटें खाकर भी मनोनयन प्रणाली नहीं छोड़ी तो खत्म होगी। इसका असर पड़ रहा है लेकिन अभी भी भाजपा के संविधान से चलना नहीं चाहते। भाजपा के सदस्यों को मालुम ही नहीं कि संविधान में क्या लिखा है? सदस्यों को छोड़ें पदाधिकारियों को ही मालुम नहीं है। विधायक और सांसदों से भी पूछ कर देखना कि उन्होंने संविधान देखा पढा है क्या?


Panchang

राशिफल, 24 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 जून 2023 :

aries
मेष/aries

24 जून 2023 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 जून 2023 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 जून 2023 :

बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 जून 2023 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 जून 2023 :

अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 जून 2023 :

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। कोई वाद्ययंत्र बजाते हैं तो आज आपका दिन संगीतमय बीत सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 जून 2023 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। मानसिक शान्ति बहुत महत्वपूर्ण है – इसके लिए आप किसी बाग़ीचे, नदी के तट या मंदिर पर जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 जून 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

24 जून 2023 :

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 जून 2023 :

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 जून 2023 :

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 जून 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 24 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 24 जून 2023 :

नोटः आज स्कन्द (कुमार) षष्ठी

Skanda Shashthi Vrat For Long Life And Happiness Of Their Children Know  Puja Muhurta Vidhi And Mantra | Skand Shashthi 2022: दीर्घायु संतान और उनकी  खुशहाली के लिए रखें स्कंद षष्ठी व्रत,
स्कन्द (कुमार) षष्ठी

स्कंद षष्ठी व्रत का महत्व : स्कंदपुराण के नारद-नारायण संवाद में संतान प्राप्ति और संतान की पीड़ाओं को दूर करने वाले इस व्रत का विधान बताया गया है। एक दिन पहले से उपवास करके षष्ठी को कुमार यानी कार्तिकेय की पूजा करनी चाहिए। भगवान कार्तिकेय का ये व्रत करने से दुश्मनों पर जीत मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः आषाढ़

 पक्षः शुक्ल पक्ष

तिथिः षष्ठी रात्रि काल 10.18 तक है।

 वारः शनिवार

 नक्षत्रः मघा (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 07.18 तक है)ै

 योगः सिद्धि 29.26 तक

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 करणः कौलव

सूर्य राशिः मिथुन  चंद्र राशिः सिंह

 राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक

 सूर्योदयः 05.28 सूर्यास्तः 07.19 बजे।

सूरतगढ़ सीट : न जाने चुनाव में कैसे भूल जाते हैं शरणपालसिंह मान को

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 23    जून   :

भाजपा ने अशोक नागपाल राजेंद्रसिंह भादु रामप्रताप कासनिया को प्रत्याशी चुना और ये विधायक बन गए। आखिर किस नजरिये से चुने जाते हैं प्रत्याशी? जब जब चुनाव का मौका आया और प्रत्याशी को चुना गया तब दिखाई दे रहे चेहरे को हाल पूछ आगे बढ जाते रहे। 

पार्टी में नामी चेहरा छूटता रहा। घुमा फिरा कर लिखने के बजाय सीधे लिख देना उचित है कि वह चेहरा है’ सरदार शरणपालसिंह मान’। आश्चर्य हुआ नाम जानकर। हंगामा मचाना और दिखावा करना जिसकी आदत नहीं। 

आज की नेतागिरी के ये लाभ उठाने वाले दोनों तरीके इस व्यक्ति में खोजें तब भी नहीं मिलेंगे। लगभग 25 साल से तो यह नामी चेहरा संघ और भाजपा में कर्तव्य में प्रथम नहीं आया तो दूसरे नंबर पर भी नहीं खिसका। 

आम लोगों से जुड़ा मुद्दा पंजाब से आने वाला रासायनिक गंदा पानी का खूब उठाया। हर मोहल्ले में लगाई थी आवाज। भाजपा के हर काम में आगे। कांग्रेस शासन के विरुद्ध आक्रोश रैली तो ताजा घटनाक्रम रहा जिसके संचालक रहे शरणपालसिंह मान।

संघ में तो पचीसों सालों से जान लुटाने वाले। 

एक बार बात टिकट की बहुत आगे तक ऊंचे तक चली मगर नाम तय नहीं हो पाया। स्वर्ग सिधार गये सोहनलाल अग्रवाल जो सोहनलाल बिस्कुट वाले के नाम से अधिक जाने जाते थे वे शरणपालसिंह मान को विधायक देखने की प्रबल ईच्छा रखते थे। उन्होंने कसर तो नहीं छोड़ी। यहां मान लें कि भाग्य ने साथ नहीं दिया या मान की कम बोलने की आदत रही या पार्टी में ही कोई बड़ी चूक हो गई। 

अमूमन राजनीतिक लोग मान लेते हैं कि सिख को सीट श्रीकरणपुर और अरोड़ा को श्रीगंगानगर तय रहती है। यह कोई लोहे पर लकीर नहीं है। लोगों के चुप रहने से चल रहा है सब। सूरतगढ़ से जाट बिश्नोई अरोड़ा चुनाव में खड़े किए जाते रहे हैं जीतते भी रहे हैं। पिछले तीन चुनाव तो जाट विधायक ही चुने गए। पार्टियों ने टिकट दिए। पार्टी सरदार को टिकट दे सकती है तो सरदार भी विधायक बन सकता है। परिवर्तन भी एक प्रक्रिया है। शायद पार पड़ जाए। 2023 का चुनाव सिर पर है।

सन् 1967 में जन्मे शरणपालसिंह मान इस समय 56 वर्ष हैं और पूर्ण सक्रिय हैं। ०0०