उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में सपा 4 सीटों पर लड़ेगी चुनाव बाकी पर बसपा

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, समाजवादी 37 सीटों पर तो बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी एकसाथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी.

इस गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी महज तीन सीटों- बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सभी सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशी मैदान में होंगे. उधर उत्तराखंड में एसपी के खाते में एक सीट गई है. गठबंधन के तहत एसपी गढ़वाल (पौड़ी) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. शेष चार सीटों पर बीएसपी उम्मीदवार मैदान में होंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, समाजवादी 37 सीटों पर तो बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल को भी तीन सीटें दी गई हैं. वहीं कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली में गठबंधन कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगा.

बता दें हाल ही में संपन्न हुए मधुआ प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक सीट और बहुजन समाज पार्टी को दो सीट पर जीत हासिल हुई थी. विधानसभा चुनाव में दोनों ही दल अलग-अलग लड़े थे. कई सीटों पर एसपी-बीएसपी उम्मीदवारों ने कांग्रेस के गणित को खराब किया था. दिलचस्प बात ये है कि मध्य प्रदेश में दोनों ही दलों ने कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया है, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाले गठबंधन में कांग्रेस को दूर ही रखा गया है.

जांच रोकने की अर्ज़ी और चुनाव लड़ने की मर्ज़ी के पीछे की मंशा

सारिका तिवारी॰
25 फरवरी, 2019:

इसके एक दिन पहले ही वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिया था कि वह राजनीति से जुड़ने पर विचार कर रहे हैं.
कुछ ही दिन में आचार संहिता लागू होने वाली है और उनके नामांक्न भरने के बाद कोई भी जांच एजन्सि उनसे चुनाव तक पूछ ताछ नहीं कर पाएगी
ईडी ने धन शोधन से जुड़े एक मामले में पिछले साल वाड्रा के कार्यालय में छापेमारी कर ये दस्तावेज जब्त किए थे.

अदालत ने मनी लॉड्रिंग के मामले में पूछ ताछ पर फिलहाल रोक लगाने की याचिका खारिज करते हुये  रॉबर्ट वाड्रा को कल यानि  मंगलवार से ईडी के सामने पेश होने के निर्देश देते हुए जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि vadra कांग्रेस कि ओर से मुरादाबाद से संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं शायद इसीलिए अदालत मे उन्होने पूछ ताछ रोकने के लिए याचिका दी थी क्योकि कुछ ही दिन में आचार संहिता लागू होने वाली है और उनके नामांक्न भरने के बाद कोई भी जांच एजन्सि उनसे चुनाव तक पूछ ताछ नहीं कर पाएगी।

पिछले दिनों वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिया था कि वह राजनीति से जुड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि वर्षों की सीख और अनुभव यूं बेकार नहीं जाना चाहिए और इसे बेहतर इस्तेमाल में लाया जाना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि, ‘देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षों और महीनों तक काम करते हुए मुझे उन लोगों के लिए खास कर यूपी में और अधिक काम करने का एहसास हुआ, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है. मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया जो मुझे बहुत विनम्रतापूर्वक मिला.’

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद अब उनके पति रॉबर्ड वाड्रा से पोस्टर के जरिये अपील की जा रही है कि वो राजनीति में उतरने की गुजारिश की जा रही है. पोस्टर में वाड्रा के मुरादाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है. इस पोस्टर में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी तस्वीरें लगी हुई हैं. राजनीति में उतरने के बारे में बात करते हुए एक न्यूज एजेंसी से रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पहले वो अपने ऊपर लगे बेकार के आरोपों से बरी हो जाएं. उन्होंने कहा कि वो इस दिशा में काम करना शुरू कर चुके हैं. जल्दबाजी नहीं है. लोगों को लगता है कि मैं बदलाव ला सकता हूं.

विशेष न्यायाधीश अरविन्द कुमार ने कहा कि सोमवार को ईडी को निर्देश दिया कि वाड्रा को उनके कार्यालय से पिछले साल जब्त किए गए दस्तावेजों की प्रति पांच दिन के भीतर मुहैया कराए. अदालत ने ईडी की जांच रोकने का निर्देश देने का अनुरोध करनेवाली याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तारीख दो मार्च तय की है. वाड्रा ने शनिवार को अदालत में अर्जी देकर कहा था कि ईडी जब्त दस्तावेजों के आधार पर उनसे पूछताछ कर रहा है, इसलिए उन्हें सब दस्तावेजों की प्रति उपलब्ध कराई जानी चाहिए. एजेंसी ने सात दिसंबर, 2018 को दिल्ली में वाड्रा के कार्यालयों पर छापा मारा था.

ईडी ने धन शोधन से जुड़े एक मामले में पिछले साल वाड्रा के कार्यालय में छापेमारी कर ये दस्तावेज जब्त किए थे. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति वाड्रा विदेशों में संपत्तियों की कथित खरीद और राजस्थान के बीकानेर में कथित जमीन घोटाला मामलों में आरोपी हैं. 

वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने 19 लाख ब्रिटिश पाउंड मूल्य की संपत्ति लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वॉयर इलाके में धनशोधन के जरिए खरीदी है. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसे ऐसी सूचना मिली है कि लंदन में वाड्रा की अनेक नयी संपत्तियां हैं. इनमें दो घर भी हैं, जिनमें एक का मूल्य 50 लाख और दूसरे का 40 लाख ब्रिटिश पाउंड है. इसके अलावा उनके छह अन्य घर और अन्य संपत्तियां हैं. वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने 19 लाख पाउंड की ब्रिटिश संपत्ति खरीदी है. ये संपत्ति लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वॉयर इलाके में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए खरीदी गई है.

रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा को हाल ही में कांग्रेस ने महासचिव नियुक्त किया है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का जिम्मा सौंपा है. वहीं वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इन दिनों पूछताछ कर रही है. वाड्रा ने खुद पर लगे इन इल्जामों को बेवजह बताया है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है.

हथियारधारकों के लिए UIN लेना हुआ अनिवार्य

आप सभी लाइसैंस धारकों को सूचित किया जाता है कि गृह मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी हुई है कि जिन लाइसैंस धारको के शस्त्र लाइसैंस पर UIN (online) नम्बर जारी नही हुआ है, वो 31 मार्च 2019 से पूर्ण अपने शस्त्र लाइसैंस को अपनी शस्त्र लाइसैंस अथोरिटी से सम्पर्क करके online करवाकर UIN प्राप्त करना सुनिश्चित करें । 31 मार्च 2019 तक जिन शस्त्र लाइसैंसो पर UIN जारी नही हुआ, वो शस्त्र लाइसैंस वैध नही रहेगें ।

किसान सम्मान निधि योजना की पंचकूला से राज्य स्तरीय शुरूआत-कृषि मंत्री

पीएम किसान एप पर अपलोड करने वाला हरियाणा पहला राज्य

पंचकुला 24 फरवरी:

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ॰ पी॰ धनखड ने कहा है कि आज से किसानों के खाते में सीधा वितरण किसान सम्मान निधि योजना आरम्भ की गई योजना देश की आजादी के बाद किसान हित की सबसे बड़ी योजना है । यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आरम्भ की। जिसका लाइव प्रसारण सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स हाल में किया गया। 

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ पी धनखड ने कहा कि देश मे पहली बार खेती व किसान को अलग करके देखा गया है। कृषि उत्पादकता व किसान कल्याण कैसे हो इसके लिये अलग अलग योजनाएं बनाई गई है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य हर फसल के लिए 50 प्रतिशत मुनाफे के साथ घोषित किया गया है। 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के खरीद प्रबंधों की सराहना करते हुए श्री धनखड कहा कि मुख्यमंत्री ने एक एक फसल के दाने की खरीद प्रबंधन किये। हरियाणा में पहली बार 18.25 लाख क्विंटल बाजरा 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की गई है जो एक रिर्काड है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान की भरपाई तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक लगभग 4000 करोड़ वितरित किये गए हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जाएंगे। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना 11 लाख 72 हजार 313 किसानों का पंजीकरण कर 9 लाख 81 हजार 897 किसानों का डाटा पीएम किसान एप पर अपलोड किया गया है। इसके लिये कृषि एवं राजस्व एवम आपदा प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं , जिन्होंने कड़ी मेहनत कर हरियाणा को गौरव दिलवाया है।

किसान सम्मान निधि योजना के प्रतिदिन 17 रुपए किसान को दिए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नाकाफी बताने पर श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक अच्छी शुरूआत है। उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी है कि राहुल गांधी ने 6000 रुपए को 365 दिनों से भाग कर 17 रुपए का आंकड़ा दिया। कोई ताजुब नहीं होगा कल राहुल गांधी 17 रुपए को घण्टों में तबदील कर प्रतिघण्टा किसान को मिलने वाली राशि का वर्णन न कर दें। श्री धनखड उपस्थित किसानों से पूछा कि 2004 से 2014 तक केन्द्र में कांग्रेस शासनकाल के समय सरकार ने किसानों को 7 रुपए भी दिए थे किसानों ने कहा कभी नहीं। उन्होंने  सबसिडी के नाम पर केवल 47000 करोड रुपए किसानों को दिए थे और 5000 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए थे। इस प्रकार कुल 52 हजार करोड रुपए ही दिए थे जबकि अकेली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 75000 करोड रुपए एक साल में दिए जाएगें। 

श्री धनखड ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ साथ प्रदेश में पिछले चार वर्र्षाे में लगातार कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलनों का आयोजन किया गया है और किसानों को इन मेलों में कृषि व मशीनरी की नई  नई तकनीक की जानकारी प्रदर्शनियां लगाकर दी गई और भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वर्ष के गन्नौर मेले में किसानों से रूबरू हुए थे। किसानों के लिए यह एक बडी बात है। पहली बार देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पदम श्री के लिए भी 12 किसानों का चयन हुआ है जिसमें से तीन किसान हरियाणा के है। 

श्री धनखड ने आशा व्यक्त की कल हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में भी किसानों के लिए कुछ न कुछ नया अवश्य होगा। जिस प्रकार केन्द्र सरकार का बजट गांव गरीब व किसान पर केन्द्रीत है उसी प्रकार हरियाणा का बजट भी ऐसा ही होगा। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एक फरवरी को की गई घोषणा को 24 दिन में ही अमलीजामा पहनाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इसलिए प्रदेश के किसानों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्नौर में कृषि लीडरशीप का आयोजन, मेरी फसल का ब्योरा आदि कार्यक्रमों के चलते विभाग के अधिकारियों की टीमों ने इसे इतना जल्द अमलीजामा पहनाया है। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जिला के उपायुक्तों की टीम बधाई की पात्र है। जिन्होंने किसानों को यह सौगात दिलाने की दिशा में बेहतर प्रयास कर यह जिम्मेवारी निभाई है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने वाला हरियाणा पहले भी अग्रणीय रहा है और आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का रिकार्ड पर पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ पूर्ण रूप से कैरोसीन मुक्त तथा उज्जवला योजना में सभी परिवारों को गैस कनैक्शन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनौती पूर्ण कार्य आता है तो हमारा प्रशासनिक तंत्र चुनौती का मुकाबला करके उसे निभाता है।  उन्होंने कहा कि जब से श्री धनखड़ ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेवारी सम्भाली है तब से विभाग को एक नई दिशा दी है। वे हमेशा किसान कल्याण के प्रति चिंतित रहते है और नई नई योजनाए लेकर आते रहते है। इस प्रकार श्री धनखड ने विभाग में अद्वितीय कार्य किए है। 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति नवराज संधु ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बारे विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री धनखड बधाई के पात्र हैं जिन्होंने विभाग में एक नई कवायद शुरू की है। किसानों को जोखिम फ्री बनाने, भावान्तर भरपाई जैसी योजनाएं कृषि मंत्री की ही देन है। उन्होंने इस बात से भी अवगत करवाया कि अब तक 11 लाख 72 हजार 313 किसानों का रजिस्ट्रेश किया गया है जिसमें से 981897 किसानों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। 

श्री धनखड ने कार्यक्र्रम में जिला के 22 से अधिक किसानों को सम्मान निधि प्रमाण पत्र वितरित किए। उल्लेखनीय है जिले के अब तक 17770 किसानों के आवेदन भरकर पीएम एप पर अपलोड कर दिए गए है। 

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता,   महानिदेशक अजित बाला जी जोशी, हरियाणा भण्डारण निगम के प्रबंध निदेश डा. आर एस ढिल्लो, उपायुक्त डॉ बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया,  महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 

Garcha-Aravali Emerge Winners of the La Pegasus Polo Northern India Open Polo Championship 2019

Story and Photos : Rakesh Shah
  • Garcha-Aravali beat Sahara Warriors 11-10 in the final
  • AngadKalaan scores 5 for the winning team while DhruvpalGodara scores as many for Sahara Warriors
  • Famous Jaipur Polo Ground Scoreboard now La Pegasus Polo Scoreboard
  • First ever High-Goal Polo tournament in India which was live-streamed

New Delhi, February 24, 2019:In the final of theLa Pegasus Polo Northern India Open Polo Championship 2019, played at the Jaipur Polo Ground, New Delhi, Garcha-Aravalibeat Sahara Warriors by 11-10 in a thrilling game.

AngadKalaan of Garcha-Aravali scored 5 goals for the winning team while DhruvpalGodaraalso scored 5 goals in a losing cause.

Angad opened the scoring for Garcha-Aravali, but Sahara Warriors came back with an equalizer through Mathew Perry in the first ‘Chukker’. The second chukker saw Sahara Warriors take the lead through VanditGolechha, which was followed by another goal from DhruvpalGodara taking the score line to 3-1 in Sahara’s favour.

Garcha-Aravali however came back strong to score two back-to-back goals through Angad and Argentine Manuel Llorente to get back on level terms.

The third chukker saw Sahara Warriors play a strong game again taking a two- goal lead through goals from DhruvpalGodara and Mathew Perry.

The score line at the end of the chukker stood at 5-3 in favour of Sahara Warriors.

AngadKalaan scored two more for Garcha-Aravali followed by another from Manuel Llorente which brought them level again with the score line reading 6-5 at the end of the fourth ‘Chukker’.

The fifth ‘Chukker’ saw Col. Ravi Rathore,VSM, take the lead for Garcha-Aravali, but four quick goals, two each from Dhruvpaland Mathew saw the score line shift back in favour of Sahara at 7-9.

Photos : Rakesh Shah

The sixth ‘Chukker’ saw Garcha-Aravalicome back strong scoring three goals, one each from AngadKalaan, Col. Ravi Rathore and Manuel Llorente to take the lead at 10-9 but DhruvpalGodarascored again for Sahara to tie the game at 10-10 again.

This took the game to the seventh ‘Chukker’ and sealed the championship trophy for Garcha-Aravali, the winning goal coming from Manuel Llorente.

Quarter Master General of the Indian Army Lt. Gen. Ashok Ambre, unveiled the new scoreboard at the Jaipur Polo Ground, New Delhi, and also started the game with the ceremonial throw-in for the final game of theLa Pegasus Polo Northern India Polo Championship 2019,which was played over six ‘Chukkers’.

The day began with an exhibition game between La Pegasus Polo Titans and La Pegasus Polo Knights, which ended in a 3-3 tie. SimranShergil opened the scoring for La Pegasus Polo Titans in the first ‘Chukker’ which was followed by an equalisier by La Pegasus Polo Knights in the second ‘Chukker’. The Titans came back hard to score two more in the second ‘Chukker’, one goal each from Tom Brodie and SimranShergill, taking the score line to 3-1 in favor of the Titans.

The Knights who were trailing by two goals showcased their class to equalize 3-3 through goals from Mitesh Mehta in the third Chukker and Sanjay Kapoor in the fourth Chukker. The final two Chukkers ended goalless as the game finally got over in 3-3 tie.

We are fighting for Kashmir not against Kashmiri: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने यहां उन्होंने पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान पर सख्ती की बात दोहराई. साथ ही उन्होंने देश भर में कश्मीरी छात्रों से ज्यादती की खबरों पर बात की.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘घाटी में पिछले दो साल में एक भी स्कूल को आग के हवाले नहीं किया गया, कश्मीरी लोग भी आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. पिछले साल अमरनाथ यात्रा में घायल हुए लोगों को रक्त देने के लिए कश्मीरी लोग लाइन बनाकर खड़े थे. हमारी लड़ाई आतंकवाद और उन लोगों के खिलाफ है जो मानवतावाद के खिलाफ हैं.’

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था.View image on Twitter

View image on Twitter

PM Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: Our fight is against terrorism & enemies of humanity. Our fight is for Kashmir not against Kashmir, not against Kashmiris. What happened to Kashmiri students in last few days, such things should not happen in this country.3,4192:52 PM – Feb 23, 20191,312 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

पीएम मोदी ने कहा कि ‘कुछ लोग भारत में पाकिस्तानी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. यह नया भारत है.’ पीएम ने आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि यदि आतंक की फैक्टरी इसी तरह चलती रही तो दुनिया में शांति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि दोनों देशों को अब साथ मिलकर गरीबी और अशिक्षा से लड़ना चाहिए. इसपर इमरान खान ने कहा था कि वो पठान के बेटे हैं और अपने शब्दों पर कायम रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इमरान खान अपने शब्दों पर खरे उतरें.

ANI✔@ANI

PM Modi in Rajasthan:When Pak got a new PM, I had congratulated him (Imran Khan).I had told him that we together should fight against poverty&illiteracy.He had said to me that he was son of a Pathan&will stand by his words. Today, it is time to test if he will stand by his words. pic.twitter.com/obnYSYyLaY8853:04 PM – Feb 23, 2019Twitter Ads info and privacy292 people are talking about this

पीएम ने यहां सरकार के कामों का उल्लेख भी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना पर कहा कि ‘अब हमारी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब को पक्का घर देने की ओर बढ़ रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘साढ़े सात लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा होने वाले हैं और राजस्थान के ऐसे 50 लाख किसानों को फायदा होने वाला है. अब एक कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है और इसके लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है.’

पुलवामा हमले के डेढ़ घंटे बाद राहुल ने लगाए ठुमके, सुरजेवाला ने प्रधान मंत्री पर बोला तीखा हमला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उस वक्त पीएम मोदी अपने नाम के नारे लगवा रहे थे.( जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उसके ठीक डेढ़ घंटे बाद राहुल गांधी ठुमके लगा रहे थे, पुलवामा हत्याकांड के शहीदों की पीड़ा उनके चेहरे पर साफ झलकती है। कांग्रेस के पास इस आचरण के लिए कोई शब्द नहीं बचा है) इस विडियो का ब्योरा आपको ताल ठोक के के इस अंक में देखें

कांग्रेस की सिर्फ एक ही चाहत है ‘सत्ता’, इसके लिए कुछ भी? क्या झूठ फैलाना ठीक है,? क्या सत्ता के लिए किसी भी निम्न स्तर पर गिर जाना यही कांग्रेस की नीति है?

संबित पात्र ने बताया की एक प्र्वकता का कर्तव्य है जब उसे कोई अति महत्वपूर्ण घटना का पता चले तो वह तुरंत अपने पार्टी अध्यक्ष को सूचित करे। सुरजेवाला स्वयं यह मान रहे हैं की उनको पुलवामा हमले का 3: 14 दोपहर को पता चल गया था, फिर उन्होने क्या इस बात को राहुल गांधी के साथ सांझा नहीं किया? यदि नहीं तो वह कैसे प्रवक्ता हैं, और यदि किया तो फिर डेढ़ घंटे बाद राहुल को नाचने की क्या सूझी?

संबित जानते हैं की उनके इन प्रश्नों का उत्तर उन्हे कभी नहीं मिलेगा, परंतु सत्ता पक्ष भी विपक्ष से प्रश्न पूछ सकता है।

सुरजेवाला ने क्या कहा वह तो इस विडियो के बाद आप सब पढ़ ही लेंगे परंतु वह क्या छुपा रहे थे वह इस एपिसोड में आपको ज़रूर जानना चाहिए।

साभार ज़ी न्यूज़

अब आगे

पुलवामा अटैक पर कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी पर पुलवामा हमले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि ‘पीएम मोदी और अमित शाह बस इसका राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी नहीं की.’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उस वक्त पीएम मोदी अपने नाम के नारे लगवा रहे थे और अमित शाह रैली में कांग्रेस पर हमला कर रहे थे.

सुरजेवाला ने कहा, ‘जब देश दोपहर में हुए पुलवामा अटैक पर शहीदों की जान जाने पर रो रहा था, तब पीएम मोदी शाम तक जिम कॉर्बेट पार्क में शाम तक फोटो शूट कराते रहे. पूरी दुनिया में कोई ऐसा पीएम है क्या? मेरे पास इस आचरण के लिए कोई शब्द नहीं बचे हैं.’

सुरजेवाला ने कहा कि हमले के बाद मोदी और शाह ने राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा नहीं की, ताकि उनकी रैलियां और राजनीतिक कार्यक्रम रुक न जाएं.

कांग्रेस ने पीएम मोदी के दक्षिण कोरिया के दौरे पर भी सवाल उठाए. साथ ही सुरजेवाला ने ये भी कहा कि पीएम मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके परिवार वालों को इंतजार करवा रहे थे.

सुरजेवाला ने कश्मीर में बढ़ी अस्थिरता पर तो सवाल उठाया ही, पुलवामा अटैक पर सरकार के सामने सवाल रखे. उन्होंने कहा कि आतंकियों को इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और रॉकेट लॉन्चर कैसे मिले? उन्होंने सवाल किया कि जब सीआरपीएफ जवानों की तैनाती में देरी हुई थी, तो उन्हें एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? जैश-ए-मुहम्मद की ओर से चलाए गए धमकी भरे वीडियो को नजरअंदाज क्यों किया गया?

PS Note: सुरजेवाला क्या प्रश्न ही पूछेंगे या फिर उपरोक्त प्रश्नों यानि राहुल के नाचने का कारण भी समझा पाएंगे

देवबंद से जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी पकड़े हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रात में यूपी एटीएस को संदिग्ध आतंकियों की जानकारी मिली थी. कुछ कश्मीरी देवबंद में बगैर एडमिशन के रह रहे हैं. रात में यूपी एटीएस के आईजी ने देवबंद में ऑपरेशन चलाया. एटीएस ने शाहनवाज़ और आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार किया. दोनों को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी.

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है. शाहनवाज़ जैश ए मोहम्मद का सक्रिय आतंकी है. दोनों लोग जैश ए मोहम्मद के लिए भर्ती का काम करते हैं. ओपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 32 बोर की 2 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले हैं. दोनों के मोबाइल से जेहादी चैट्स मिले हैं. शाहनवाज़ ग्रेनेड्स का एक्सपर्ट है.

इससे पहले यूपी एटीएस ने एक दुकानदार सहित लगभग 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया था. जिनमें 2 कश्मीर के छात्र, 5 ओडिशा और अन्य अलग-अलग जगह थे. यह छापेमारी देर रात करीब 2 बजे की गई थी.

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी. हाल ही में कानपुर ट्रेन धमाका भी हुआ. साथ ही महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में भी बस में आईईडी बम मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि आशंकाओं को लेकर सक्रिय हुई एजेंसियां संदिग्‍धों पर कड़ी नजर रख रही हैं. वहीं पुलिस भी सतर्कता बरत रही है.

द्देश आपके झूठे प्रचार से आजिज़ आ चुका है राहुल जी: बीजेपी

नई दिल्लीः पुलवामा आतंकी हमले वाले दिन प्रधानमंत्री पर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहने के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष उस दिन सुबह के समय का फोटो जारी करके देश को गुमराह करना बंद करें, देश आपके फेक न्यूज से तंग आ चुका है.  राहुल गांधी के ट्वीट के बाद बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘ राहुल जी, भारत आपके फेक न्यूज से तंग आ चुका है . उस दिन सुबह के समय की फोटो निर्लज्जता से जारी करके देश को गुमराह करना बंद करें .’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि ऐसा लगता है कि आपको पहले पता चल गया होगा, लेकिन भारत के लोगों को शाम में ही जानकारी मिली. बीजेपी ने कहा कि अगली बार इससे बेहतर स्टंट करें जहां जवानों की शहादत नहीं जुड़ी हुई हो.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग करने संबंधी खबरों को लेकर शुक्रवार को उन पर हमला बोला और आरोप लगाया कि जब शहीदों के घर ‘दर्द का दरिया’ उमड़ा था तो ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ हंसते हुए दरिया में शूटिंग कर रहे थे. 

शहीदों के घर ‘दर्द का दरिया’ उमड़ा था और ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ दरिया में शूटिंग कर रहे थे: राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग करने संबंधी खबरों को लेकर शुक्रवार को उन पर हमला बोला और आरोप लगाया कि जब शहीदों के घर ‘दर्द का दरिया’ उमड़ा था तो ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ हंसते हुए दरिया में शूटिंग कर रहे थे.

गांधी ने प्रधानमंत्री की शूटिंग से जुड़ी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘‘पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे. देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हंसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे.’’ 

इससे पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जब देश इस जघन्य हमले के कारण सदमे में था तो उस वक्त मोदी कार्बेट पार्क में एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग और नौकायन कर रहे थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री अपनी सत्ता बचाने के लिए जवानों की शहादत और ‘राजधर्म’ भूल गए. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हमला 14 फरवरी दिन में करीब तीन बजे हुए और प्रधानमंत्री करीब सात बजे तक शूटिंग और चाय नाश्ते में व्यस्त थे. प्रधानमंत्री के इस आचरण को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.’’ 

उधर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सुरक्षा पर प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को लेकर आरोप लगाने का देश की जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है. गौरतलब है कि गत 14 फरवरी को हुए पुलवामा आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कर्णाटक की तर्ज़ पर

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के रवैए से नाराज सत्ता पक्ष के ही विधायक लामबंद हो रहे हैं. ऐसे 25 से अधिक विधायकों ने तो एक क्लब ही बना लिया है. इन विधायकों में से कई मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं.

सूत्रों का कहना है कि कई मंत्रियों के रवैए से विधायकों में नाराजगी है. इस क्लब में अधिकांश विधायक वे हैं जो पहली बार विधानसभा का चुनाव जीत कर आए हैं. इस क्लब में सत्ताधारी दल के अलावा निर्दलीय और कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले दलों के विधायक भी बताए जा रहे हैं.

बसपा की विधायक रामबाई ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए स्वीकार किया कि 28 से 30 विधायक इस क्लब में हैं. इसी तरह विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने भी विधायकों की नाराजगी का जिक्र किया. सूत्रों का कहना है कि विधायकों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि उनके क्षेत्रों में अफसरों के तबादले उनकी सलाह के बगैर व उन्हें भरोसे में लिए बगैर किए जा रहे है और मंत्री लगातार उनकी उपेक्षा कर रहे हैं.