मैं देश की जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा: चौकीदार नरेंद्र मोदी

  • मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा मैदान से ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत समर्थकों को संबोधित किया
  • पाक को छोड़ दो वह अपनी मौत मरेगा, हम आगे बढ़ने पर ध्यान दें
  • कांग्रेस पर तंज कसा- जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा
  • प्रधानमंत्री बोले- पिछले लोकसभा चुनाव से पहले आलोचकों ने मेरा ज्यादा प्रचार किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशेवर, कारोबारियों व चौकीदारों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं देश की जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा. उन्होंने कहा कि एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों का विकास नहीं हो पाता है. यह विकास बौद्धिक स्तर पर रुक जाता है. उन्होंने कहा कि देश की जनता मुझे चौकीदार के रूप में पसंद करती है. जनता को राजा-महाराजा पसंद नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है. उन्होंने कहा कि चौकीदार एक भावना है. यह भावना देश की जनता में लगातार बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि स्वच्छता का आंदोलन देश की जनता का आंदोलन हो गया है. सवा सौ करोड़ लोगों ने चौकीदारी की जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने कहा कि चौकीदारी का सिद्धांत महात्मा गांधी ने देश को दिया था. यह गांधी का सिद्धांत है. 2014 में भाजपा ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कोने-कोने में जाने की जरूरत पड़ी. तब मैंने देश के लोगों से कहा था कि आप मुझे जो दायित्व दे रहे हैं उसका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर, नफा-नुकसान को किनारे रखकर देश को सबसे ऊपर रखा. पीएम ने बालाकोट हमले के सवाल पर यह उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दुनिया में भारत की आवाज सुनाई देने का सीधा अर्थ बहुमत की सरकार है. उन्होंने कहा कि बालाकोट पर कार्रवाई मैंने नहीं की, देश के जवानों ने की, हमारे सुरक्षा बलों ने की. 

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का कोई नेता जब मुझसे हाथ मिलाता है या गले मिलता है, तो उसे मोदी नहीं दिखता, पूर्ण बहुमत वाली सरकार के माध्यम से सवा सौ करोड़ देशवासी दिखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए चुनाव नही देश प्राथमिकता है. उन्होंने आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आतंकियों को उन्हीं की भाषा में उनकी ही जमीन पर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार ही ऐसे कड़े फैसले ले सकती है.  

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि हमारी सरकार ने कई लोगों को जेल के दरवाजे तक पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जमानत पर चल रहे हैं, कुछ जमानत के लिए कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि लुटेरों को देश की पाई-पाई चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग विदेश की अदालतों में कहते हैं कि भारत की जेलों की स्थिति अच्छी नहीं है. अब इनको कोई महल में थोड़ी रखेगा. अंग्रेजों ने गांधी जी को जिस जेल में रखा था, मैं उनको उससे अच्छी जेल नहीं दे सकता हूं. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद कई और भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता, तो वो मोदी नहीं होता. उन्होंने कहा कि अगर इसी राजनीतिक पैंतरेबाजी से देश चलाना होता, तो मोदी की देश को कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि हमारा देश 6वीं आर्थिक ताकत बन गया है.

उन्होंने कहा कि मैंने देश में एक माहौल बनाया है और आगे भी बनाना है कि हमे दुनिया की बराबरी करनी है. हमने बहुत सारा समय भारत-पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया. पाकिस्तान अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा ध्यान रहना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ सीजनल होते हैं. सीजन के हिसाब से वो झूठ बोलते हैं, फिर मैदान में छोड़ते हैं और इनका ईको सिस्टम इसे उठाता है. उन्होंने कहा कि असहिष्णुता जैसे झूठ अब देश में नजर नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि उनके झूठ की उम्र भी ज्यादा नहीं, कुछ झूठ की तो ‘बालमौत’ हो जाती है, लेकिन फिर भी उसे खींचते रहते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ झूठ की फैक्ट्री चली है, रोज नए-नए झूठ आ रहे हैं.

पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो झूठ बोलता है तो उसके लिए पहली शर्त होती है कि उसकी मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए. लेकिन वो एक दिन एक आंकड़ा बोले, अगले दिन दूसरा, उनकी झूठ की फैक्ट्री उन्हें पकड़ा देती है. मेमोरी पावर कम होने के कारण वो पकड़े जाते हैं.

उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग चुनावी वादों की रेवड़ियां बांट रहे हैं. पहली बार वोट देने वालों से कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखिए, उनके टेप रिकॉर्डर को मत सुनिए. उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्ष देश की आवश्यकताओं को पूरा करने को मैंने प्राथमिकताएं दी. अगले 5 वर्ष में मेरा फोकस आकांक्षाओं को पूर्ण करने पर होगा. आने वाले दिनों में मेरा पहला काम होगा देश को लूटने वालों के प्रति और ज्यादा कड़क होना और देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के क्लब में ले जाना हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 500 से ज्यादा जगहों पर लाखों लोगों से संवाद करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सवालों के भी जवाब दिए. 

पीएम मोदी ने मिशन शक्ति पर कहा किहमारे एक बुद्धिमान नेता कहते हैं कि इसे सीक्रेट रखना चाहिए था, सबके सामने नहीं लाना चाहिए था. मैं उन बुद्धिमान से कहना चाहता हूं कि कुछ सामान्य बुद्धि का प्रयोग कर लीजिए. जब अमेरिका, चीन और रूस ने इसे डंके की चोट पर किया तो हम गुपचुप क्यों करें.

कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा का शानदार समापन : आजाद

· कांग्रेस की एकजुटता दिखाएगी रंग, जनता करेगी परिवर्तन : आजाद
· जनता के दिलों पर छाई है कांग्रेस : हुड्डा
· इनेलो और भाजपा ने फरीदाबाद को फकीराबाद बनाया और हमने विकास के दम पर फरीदाबाद को खुशहाल किया : हुड्डा

फरीदाबाद – (31 मार्च, 19) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में चल रही परिवर्तन यात्रा का जादू आखिरी दिन फरीदाबाद और पलवल जिले में सिर चढ़कर बोला। समन्वय समिति का रथ आज दिल्ली बॉर्डर से ज्यों ही पहुंचा तो ये स्पष्ट आभास हुआ कि हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की एकजुटता रंग दिखा रही है। परिवर्तन यात्रा सूरजकुंड, आंखिर चौक, नीलम चौक, राजीव गाँधी चौक, अनाज मंडी ओल्ड फरीदाबाद, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, अनाज मंडी तिगांव, बल्लभगढ़, जेसीबी चौक फरीदाबाद, झाड़सेतली, सिकरी, दीप फार्म हाउस, विष्णु गार्डन फिरोजपुर, पुष्पा कॉम्प्लेक्स पलवल, होती हुई अन्त में ऊटावड़ा (हथीन) में समाप्त हुई। हर जगह भीड़ ने ढोल नगाड़ों, नारों और पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया।

यात्रा के दौरान उमड़े लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने में जाकर वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हरियाणा में परिवर्तन होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने जिस तरह एकजुटता दिखाई है और परिवर्तन यात्रा को जनता ने बढ़ चढ़कर समर्थन दिया है वो इस बात का सूचक है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर बड़ी जीत हासिल करेंगी। आने वाले वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गया है I उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कांग्रेस नेताओं की इस एकजुटता को जनता तक पहुंचाने का काम करें।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि परिवर्तन यात्रा अपने मकसद में कामयाब रही है I हरियाणा के सभी नेता एक साथ रथ में बैठे, एक साथ रुके, एक साथ खाना खाया और सब की एक ही भाषा रही I सबके सब नेताओं ने एक दूसरे के लिए वोट मांगे I हरियाणा के कांग्रेस विरोधी दलों को निराशा हाथ लगी जो रोज यह दुष्प्रचार करते थे कि कांग्रेस गुटों में बटी है I लोगों में कांग्रेस के प्रति लोगों के लगाव का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 बजे सुबह चलने वाली परिवर्तन यात्रा जिसका समापन सांय 7 बजे होना था वह आधी रात के बाद तक चली I

उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिला, कर्मचारी हों या दुकानदार सभी वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों का बदला लेने को बेताब हैं। पांच साल में भाजपा नेताओं ने सिवाए झूठ के कुछ नहीं परोसा। गत चुनावों में किसानों से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, काला धन वापिस लाकर सबके खाते में 15 लाख डालने समेत ढेरों वायदा किए थे पर सत्ता मिलते ही भुला बैठे। इन पांच सालों में सिर्फ कांग्रेस समय में लागू हुई योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है।

आजाद ने कहा कि झूठ, लूट और लोगों के बीच नफरत की खाई खोदकर व उन्हें आपस मे बांटकर राज हथियाने के पैंतरे को हरियाणा की जनता समझ चुकी है और अब इनके किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और आपसी सद्भावना को बनाकर देश को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और गरीबों के लिए न्याय योजना लागू की जाएगी जिसमें हर गरीब परिवार के खाते में 72 हजार सालाना डाले जाएंगे।

समन्वय समिति के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश और गुलाम नबी आजाद के आह्वान पर आज पूरे हरियाणा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश में परिवर्तन करके रहेंगे और सभी लोकसभा सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा की कामयाबी ने भाजपा और इनेलो को हिलाकर रख दिया है। लोगों ने जिस तरह घंटो खड़े होकर पलक पावड़े बिछाकर यात्रा का स्वागत किया है इससे तय है कि कांग्रेस जनता के दिलों पर छाई हुई है।

हरियाण में जब 2005 में कांग्रेस की सरकार बनी तो फरीदाबाद, पलवल के सब लोग यह कहते थे कि इनेलो भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को फकीराबाद बना दिया I हमने आते ही वो तस्वीर बदली और फरीदाबाद को फिर से फरीदाबाद होने का गौरव प्रदान किया I उन्होंने अपने कार्यकाल में किये कामों पर रोशनी डालते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद में मेडिकल कॉलेज, नया बाईपास, आईएमटी, बदरपुर फ्लाईओवर, ग्रेटर फरीदाबाद को विकसित करने के साथ बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाने का काम किया गया। पलवल को जिला बना पलवल, हथीन, होडल में मिनी सचिवालय, पलवल में डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज, हथीन में गवर्मेन्ट कॉलेज, होडल में 22.68 करोड़ की लागत से कॉलेज की नई बिल्डिंग, होडल में 100 एकड़ में अनाज मंडी, होडल के मीरपुर में 220 केवीए सब स्टेशन, हथीन- हसनपुर रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज समेत ढेरों काम किये। जबकि हरियाणा भाजपा ने 2014 में प्रदेश के लोगों से 154 वायदे किये पर पूरा एक भी नहीं किया I इसी तर्ज पर एनडीए की सरकार भी चली जो अपने सभी वायदों से मुकर गई और अपने वायदों को चुनावी जुमला बताया I फरीदाबादवासी यह बेहतर जानते हैं कि नोटबंदी ने कैसे हजारों युवाओं का रोजगार छीन लिया और जीएसटी ने कारोबारियों के नाक में दम कर दिया पर हम सत्ता में आते ही जीएसटी का सरलीकरण कर देंगे I

प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि आज फरीदाबाद में जो मेट्रो चल रही है, लोगो की सुविधा के लिए सुंदर बाईपास बनें हैं, IMT बनी है और गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त आवासीय प्लाट मिले हैं वो यूपीए कार्यकाल में हुड्डा सरकार की देन है I हम सब आप लोगों से यह अपील करने आए हैं कि जो एकजुटता सीनियर नेताओं ने दिखाई है वही एकजुटता कार्यकर्ता और जनता भी दिखाए ताकि भाजपा के कुशासन से जनता को निजात मिल सके I

इस अवसर पर समन्वय समिति के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह, कैलाशो सैनी, जयपाल सिंह लाली, अनिल ठक्कर के साथ साथ विधायक करण दलाल, उदयभान और ललित नागर, अवतार सिंह भडाना, ए.सी. चौधरी, रघुवीर तेवतिया, शारदा राठौर, आनंद कौशिक, जे.पी. नागर, लखन सिंगला, अशोक अरोड़ा, योगेश धींगड़ा, गुलशन कुमार बग्गा, सुमित गौर, यशपाल नागर, नीरज शर्मा, मुकेश शर्मा, जगन डागर, सतबीर डागर, हरेंदर पाल राणा, मोहम्मद इज़राइल, तरुण तेवतिया व अन्य स्थानीय नेतागण मौजूद रहे I


कल तक राम मंदिर बनाने के नाम पर वोट मांगने वाले आज भगवान राम को ही भूल गये : योगेशवर शर्मा

कहा :  सत्ता पाने के लिए यह पार्टी किसी भी हद तक गिर सकती है, यही वजह है कि अब जब उसे लग रहा है कि रामजी के नाम पर भी उन्हें वोट नहीं मिलने वाले तो वह अब राम मंदिर बनाने का मुद्दा छोडक़र देश के वीर सैनिकों के काम काज और उनकी शहादत पर भी राजनीति कर रही है

2 अप्रैल को यमुनानगर में होगा आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन 

पंचकूला, 23 मार्च। आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा का कहना है कि कल तक राम मंदिर के नाम पर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी से बड़ी धोखेबाज, स्वार्थी, और देश विरोधी पार्टी इस देश में कोई और नहीं है। वह आज अपने आवास पर आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा  हल्के के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शशि महल, त्यागी मार्के ट जगाधरी रोड़ यमुनागनर में 2 अप्रैल को होने वाली बैठक की तैयारियों संबंधी अपने आवास पर बुलाई गई हल्के के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद करेंगे। बैठक में यमुनागनर में होने वाले पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। 

इस अवसर पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए यह पार्टी किसी भी हद तक गिर सकती है। यही वजह है कि अब जब उसे लग रहा है कि रामजी के नाम पर भी उन्हें वोट नहीं मिलने वाले तो वह अब राम मंदिर बनाने का मुद्दा छोडक़र देश के वीर सैनिकों के काम काज और उनकी शहादत पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा बेशर्मी और क्या हो सकती है कि भाजपा ने पुलवामा के शहीदों और उसके बाद सर्जीकल स्ट्राईक  के नाम पर भी वोट बटोरने का प्रयास किया है, हांलांकि इससे पहले भी सेना यह काम करती रही है,मगर किसी भी राजनीतिक दल ने इसका श्रेय लेने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह काम इस लिए किया क्योंकि उसे इस बात का डर सताने लगा था कि उसके पांच साल के जुमलों, नोटबंदी और जीएसटी की मार से आहत लोग इस बार उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगे। इसी लिए उसने यह स्वांग रच उसका श्रेय लेने का प्रयास किया है। मगर देश व प्रदेश की जनता सब समझती है और उनके इस झांसे में आने वाली नहीं है। 

योगेश्वर ने कहा कि इस सम्मेलन से आम आदमी पार्टी  अंबाला लोकसभा हल्के के चुनाव का आगाज करेगी । इस सम्मेलन में बूथ इंचार्ज की नियुक्ति की जायेगी । आम आदमी पार्टी इस चुनाव में स्कूल, अस्पताल, किसानों, युवाओं, सैनिकों, मजदूरों, महिला सुरक्षा, बिजली पानी के मुद्दों पर चुनाव लडेगी । योगेशवर शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ही जब देश की जनता सीमा पर युद्ध लडऩे की तैयारी कर रहे थे तो भारतीय जनता पार्टी के लोग  बूथ पर तैयारी कर रहे थे। जब देश की जनता सैनिको के सम्मान में सडक़ों पर थे तो भाजपा के लोग बाइक रैली कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही इस समय सबसे बड़ी देशद्रोही पार्टी है जो सैनिको के नाम पर राजनीति करती है। अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए सिर्फ काण्ड किये है और हम उसके द्वारा किये गये इन कांडों को जनता तक लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले साढ़े चार सालों में प्रदेश के भाई चारे का नाश कर दिया, लोग न तो अपनी बेटी को बचा पा रहे है न ही पढ़ा पा रहे हैं, खुद को चौंकीदार कहने वाले भाजपा नेता चौकीदार नहीं कमिशनखोर बने हुए हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के ये झूठे चौकीदार यमुना का  रेत खा गये, अरावली खा गये , खदान खा गये , प्रदेश का भाईचारा खा गये।  

शर्मा  ने आगे कहा कि जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में सस्ती बिजली , फ्री पानी , प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल, अच्छे सरकारी अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक, फ्री दवाइयां व टेस्ट , गरीबों का प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री इलाज , शहीद जवान के परिवार को देश में सबसे ज्यादा 1 करोड़ की आर्थिक मदद, किसान को फसल बर्बादी पर 20 हजार रूपये एकड़ मुआवजा दे सकती है तो भाजपा ऐसा क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि सिर्फ नारों से जनता का पेट नहीं भरता है , लोगों को रोटी चाहिए , रोजगार चाहिए । आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा से प्रदेश को बचाना जरूरी है इसके लिए जनता को जुमलों की झूठ से बाहर निकालना होगा। बैठक में आप पंचकूला के प्रधान सुशील  मैहता, पंचकूला व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान सुरेंद्र राठी जिला सचिव बिट्टू सदाना, कालका प्रधान ईश्वर सिंह कालका के संगठन मंत्री परवीन हुड़ा, विकास शर्मा, आर्य ङ्क्षसह,मनप्रीत ङ्क्षसह व सन्नी ने भी अपने विचार रखे।

National Seminar held at University Institute of Legal Studies

Chandigarh, March 31, 2019

        A one day seminar on Law, Technology and Development in the 21 st Century: Transforming Challenges Into opportunities, sponsored by Indian Council for Social Sciences Research North West Regional Centre (ICSSR-NWRC) was held at University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh, on 30 th March 2019. The seminar, held under the mentorship of Professor Rattan Singh, Director, University Institute of Legal Studies and Dr. Sabina Salim, Faculty Co-ordinator, discussed the fundamental issue of the 21 st century i.e. relationship between technology and law. In the keynote address Professor Sanjay Sindhu, Director University Institute Legal Studies, Himachal Pradesh University, Shimla highlighted the complexities between technological advancements and development of law. With a special emphasis on the Indian position, the necessity of law to keep abreast with technological advancements as well as the need to evaluate the manner in which technology affects the field of law was analyzed in greater detail. Further, he referred to the intricacies of technologies and its effects on the society while playing in the cyber world and laws related to technology. He also pointed out the way in which the development and society have to maintain balance with each other. Discussing multiple dimensions in the technological shift, he emphasized on the need for field of law to keep pace with the changing times in order to cater to the society at large.

Refering to the 21st century as a century of dynamic changes, professor Sindhu reiterated that law required to be dynamic to cater to the present challenges. Citing examples from the law, the thought provoking address focused on many socio-political and cultural challenges which the society would face with the advancement of technology Distinguished members from the field law were a part of the seminar. The chief guest on the occasion was Mr. Partap Singh, Sr. Advocate and Member Bar Council of India. The guest of honour included Mr. Harpreet Singh Brar, Chairman, Bar Council of Punjab and Haryana High Court and Mr. Suvir Sidhu, Honrary Secretary, Bar Council of Punjab and Haryana High Court.

Mr. Partap Singh praising the research work carried in the region, highlighted the importance of such seminars as they create a bridge between the world of praxis and theory, and help in formulation of syllabus which address the needs of the society. Further, the rapid development in technology and the need for of law to cater to such challenges were discussed by the dignitaries.

In addition, Professor Rattan Singh highlighted the importance of contemporary topics as a subject of discussion for the seminars. His address focused on the challenges faced by law with technological advancements highlighting advantages and challenges. With more than one hundred paper presentation from all over the country, the participants comprehensively discussedsocial, political and cultural issues around the complex subject which was further divided intofour sub-themes which included Economy, Technology and Development, Society, Cultures and Technology, Environment, Technology and Development and Technological Challenges and opportunities: The Future of Law.

Cycle rally organised by Boys hostel no 1

Chandigarh, March 31, 2019

        Residents of Boys Hostel 1, Mehr Chand Mahajan Hall, Panjab University, organized a cycle rally today dated 31 March, 2019, which started at 8 A.M from the hostel premises to other hostels of PU Campus. The theme of cycle rally is “Green Campus, go green on cycles”.  Prof. Emanuel Nahar, Dean Student Welfare, flagged off the rally, Prof. Narinder Singh from IIT, Ropar, Punjab, address the gathering about healthy life and how cycling helps to reduce stress. Dr. Rajeev Kumar, Warden, BH1, presented vote of thanks to all the participants especially Kuldeep Singh and Bunty Sharma Ph.D who took imitative to start this event.

मेनका गांधी होने के मायने….

-विक्रम बृजेन्द्र सिंह-

चौंतीस साल गुजर गए।वे 1984 की सर्दियों के दिन थे। हक़ की लड़ाई लड़ रही गांधी परिवार की छोटी बहू मेनका गांधी अमेठी की अपनी राजनीतिक विरासत के लिए जनता की चौखट पर थीं।राजीव गांधी के खिलाफ अमेठी संसदीय क्षेत्र से बहैसियत संयुक्त विपक्ष प्रत्याशी राष्ट्रीय संजय मंच की मुखिया के रुप में, शायद नामांकन के बाद शहर के खुर्शीद क्लब में जनता से रूबरू थीं।अपने साथ की गई ज्यादतियों को लेकर वे बिफर रहीं थीं। उस सभा के चश्मदीद लोगों को उनका वो आक्रामक अंदाज़ आज भी भूला नहीं है। लगभग घंटे भर के भाषण में उनके निशाने पर था गांधी परिवार। संजय गांधी की विमान हादसे में मौत के बाद से ही घर-परिवार-समाज और राजनीति में अपने वजूद को साबित करने के लिए जूझ रही मेनका पति की कर्मस्थली अमेठी में अपना हक चाहती थीं। क्योंकि संजय गांधी ने सियासत शुरू की थी अमेठी(तत्कालीन सुल्तानपुर जिले का संसदीय क्षेत्र)से।

..पर इंदिरा की शहादत से उपजी सहानुभूति लहर के आगे वे कामयाब न हो सकीं। कड़ी शिकस्त खाई मेनका फिर वापस नहीं लौटीं। अलबत्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ बनाई और इस बीच बरेली,आंवला व पीलीभीत आदि सीटों से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर राजनीति में मेनका होने की सार्थकता सिद्ध की। सामाजिक सरोकार के मुद्दों व जीव जंतुओं के अधिकार और संरक्षण की बड़ी पैरोकार के तौर पर भी पहचान बनाने में कामयाब रहीं।

…लेकिन एक टीस कायम रही,वो थी पति की सियासी विरासत में अपना हक हासिल करने की चाहत। बस यही चाहत थी उनकी.. जो बेटे वरुण को उन्होंने 2014 के आम चुनाव में पिता की विरासत संभालने सुल्तानपुर भेजा। उनके चुनाव प्रचार में वे 29 वर्षों बाद आईं और पिता से कुछ अक्खड़ वरुण गांधी कामयाब रहे। उन्होंने अपने अंदाज में जिले के लिए कुछ ‘अलग’ करने की कोशिश करते हुए अमिट छाप भी छोड़ी।..लेकिन 2019 का आम चुनाव मेनका के लिए अलग सा है। हमेशा वे खुद अपनी सीट चुनती रहीं। इस बार हाईकमान के निर्देश पर वे बेटे की सीट पर पति की विरासत संभालने आई हैं। 30 मार्च को उन्होंने अपना चुनावी अभियान शुरू करते हुए क्षेत्र में ही लंगर डाल दिया है।पुराने रिश्ते जिंदा होने लगे हैं।जंग रोचक होगी, शक नहीं!…उनके सामने हैं पति संजय व जेठ राजीव के खास सिपहसालार संजय सिंह तो वहीं गठबंधन ने स्थानीय क्षत्रप चन्द्रभद्र सिंह को उतार कर लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है। ..पर अब मेनका भी सन 84 सी नौसिखिया नहीं हैं। वे अब पहचान के लिए ‘गांधी परिवार’ की मोहताज भी नहीं रहीं।जिंदगी की रपटीली राहों से गुजरते हुए व तमाम उतार-चढ़ाव के बीच फौलाद बन चुकी हैं।

देखना है हमेशा ढाई-तीन लाख मतों के अंतर से जीतने वाली ये ‘छोटी बहू’ इसबार अपने पुराने हिसाब किस तरह और कैसे चुकता करेगी !! फिलहाल मेनका की चुनाव में अवध क्षेत्र से नुमाइंदगी, राहुल की परंपरागत सीट बन चुकी अमेठी समेत कई पड़ोसी सीटों पर भी असर डालेगी।ये तो तय है।

बीआरआई की दूसरी बैठक का भी बहिष्कार कर सकता है भारत: सूत्र

चीन की विसतारवादी नीति का प्रमाण है ‘बीआरआई’ (Belt & Road Initiative), आज भी चीन इस परियोजना के साथ मित्र अथवा पड़ोसी राष्ट्रों की संवेदनाओं की अनदेखी करते हुए अपने अड़ियल रवैये के साथ इसे आगे बढ़ा रहा है। भारत चीन के इस अड़ियल रवैये के प्रति अपनी चिंताएँ जाहिर कर चुका है। इस बार भी भारत ने ‘बीआरआई’ की दूसरी बैठक में शामिल होने के प्रति अपनी अनिच्छा ज़हीर कर दी है।

बीजिंग: चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) की दूसरी बैठक में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इसमें करीब 40 देशों की सरकार के नेता भी शामिल हो रहे हैं.

चीन ने पहली बीआरआई बैठक 2017 में की थी. यह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सबसे पसंदीदा परियोजना है. इस परियोजना का मकसद दुनियाभर में चीन के निवेश से बुनियादी परियोजनाओं का विकास कर चीन के प्रभुत्व का विस्तार करना है.

भारत एक फिर बैठक का बहिष्कार कर सकता है
भारत ने पहली बीआरआई बैठक का बहिष्कार किया था. इसकी वजह चीन की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना का विवादास्पद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरना है.

हाल ही में चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने इस बात की तरफ इशारा किया था कि भारत दूसरी बीआरआई बैठक का बहिष्कार कर सकता है. मिसरी ने इंटरव्यू में कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो बीआरआई को लेकर हमने अपनी चिंताएं स्पष्ट तौर पर रखी हैं. हमारा विचार अब भी पहले जैसा ही है और स्थिर है. इस विचार से हम संबंधित पक्षों को अवगत करा चुके हैं.’

चीन के स्टेट काउंसलर यांग जेइची ने सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि 40 देशों की सरकारों के नेताओं समेत 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि दूसरी बीआरआई बैठक में शामिल होंगे.

चाको का बयान चाटुकारिता भरी मानसिकता दशता है: जवडेकर

जयपुर: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गांधी परिवार के बारे में कांग्रेस नेता पी सी चाको के कथित बयान की निंदा करते हुए इसे चाटुकारिता की संस्कृति का प्रतीक बताया है. जावड़ेकर ने कहा, ‘पीसी चाको ने गांधी परिवार को देश का ‘पहला परिवार’ बताया. यह कांग्रेस की मानसिकता और चाटुकारिता की संस्कृति है जो आपातकाल में देवकांत बरुआ के कथन से मिलती जुलती है, जो कहते थे कि इंदिरा भारत है, भारत इंदिरा है.’

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘वही चाटुकारिता की संस्कृति कांग्रेस में जारी है. वहीं भाजपा के लिए, गरीब परिवार ही देश का पहला परिवार है, न कि कोई वंश. वंशवाद कांग्रेस की संस्कृति है.’ इस बीच, भाजपा की राज्य इकाई ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘जन आरोप पत्र’ जारी किया है. इसमें गहलोत सरकार पर जनता से किए गए वादे सौ दिन में भी पूरे नहीं करने का आरोप है.

पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे किए थे वे झूठ साबित हुए हैं. चाहे वह किसान कर्जमाफी का मामला हो या युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का मामला हो. कांग्रेस सरकार ने किसी भी वादे को अपने 100 दिन के कार्यकाल में पूरा नहीं किया है.’

फिरोज खान पर महिला आयोग का संज्ञान हुआ केस दर्ज़

नेता जी(मुलायम सिंह) भाजपा को पुन: सत्ता में देखने के इच्छुक हैं, लेकिन उनकी पार्टी के लड़कों से गलती हो जाती है। समाजवादी पार्टी के लोग महिलाओं की कितनी इज्ज़त करते हैं यह तो उनके पूर्व प्रमुख और वर्तमान नेताओं के बयानों से स्पष्ट हो जाता है। समाजवादी पार्टी के संभल जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने बीते गुरुवार को रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. महिला आयोग ने संज्ञान लिया था. अब जया ने इसका करारा जवाब दिया है.

संभल: समाजवादी पार्टी के संभल जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने बीते गुरुवार को रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. महिला आयोग ने संज्ञान लिया था. अब जया ने इसका करारा जवाब दिया है. जया प्रदा ने कहा कि उन पर (फिरोज खान पर) पर केस लग गया है. समाजवादी पार्टी वालों के यही संस्कार हैं. फिरोज ने विवादित बयान देते हुए कहा था, “जया प्रदा के रामपुर आने पर यहां रातें रंगीन होने लगेंगी. मुझे डर है कि मेरे क्षेत्र के लोग यहां शामें रंगीन करने न आ जाएं. मुझे अपने इलाके का ध्यान रखना होगा.”

वह यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा था, “रामपुर के लोग बहुत अच्छे हैं, सूझबूझ वाले हैं. आजम खां ने यहां बहुत काम कराए हैं. रामपुर के लोग समाजवादी पार्टी को वोट देंगे. लेकिन वे अब मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. शाम होते ही वह कहेंगे कि मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दो, फिर मेरी चाल देख लो.” 

फिरोज ने कहा था, “हम लोग पहले भी उनकी रातें यहां पर देख चुके हैं. लंबा समय हो चुका है उनको देखे हुए.” उन्होंने आगे कहा था, “मैं एक दिन बस से जा रहा था, उस दौरान उनका काफिला भी वहां से गुजर रहा था तो जाम लग गया. मैंने बस से उतरकर उन्हें देखने की कोशिश की. मुझे लगा कि कहीं जाम खुलवाने के लिए ठुमका ना लगा दें.”

सपा-बसपा गठबंधन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां को रामपुर से प्रत्याशी बनाया है. वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं. फिरोज खान उनके करीबी माने जाते हैं. 

बीजेपी ज्वॉइन करते ही जया को मिला टिकट
जया प्रदा ने 26 मार्च को बीजेपी ज्वॉइन की थी. बीजेपी ने उन्हें आनन-फानन में टिकट दे दिया. जया प्रदा ने 1994 से टीडीपी के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. बाद में चंद्रबाबू नायडू से उनके मतभेद हो गए. फिर उन्होंने सपा का दामन थाम लिया लेकिन 2010 में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधि चलाने के आरोप में बाहर का रास्ता दिखा दिया. वह समाजवादी पार्टी से रामपुर से दो बार सांसद बनीं. फिर उन्होंने आरएलडी की ओर से बिजनौर से 2014 में चुनाव लड़ा लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा. 

धारा 370 खत्म तो कश्मीर भारत का रिश्ता खत्म: महबूबा

भारत की आज़ादी के और काश्मीर के भारत में विलय के बाद से ही काश्मीर भारत के सर का ताज बना हुआ है और काश्मीरी नेता (मुस्लिम) पाकिस्तान के। आज जब भारत कासमीर के मूल निवासी काश्मीरी पंडितों को काश्मीर में पुनर्वासित नहीं कर पा रहा तो वहाँ बसे उनके मुस्लिम भाई बहिनो से अधिक जिम्मेदार वहाँ के नेता हैं, वह चाहे अलगाव वाद का चोला पहन कर आयें या फिर लोकतन्त्र की आड़ में भारत को छलनी करने वाले बयान दे कर धमका कर। महबूबा मुफ्टी ने भी अपनी बात को धम्की ही की भांति रखा है।

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने की वकालत करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को यदि खत्म किया गया तो भारत संघ और राज्य के बीच संबंध समाप्त हो जाएगा.

महबूबा ने यहां अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा,‘जेटली को यह समझना चाहिए. यह कहना आसान नहीं है. यदि आप (अनुच्छेद) 370 खत्म करते हैं तो जम्मू कश्मीर के साथ आपके संबंध समाप्त हो जाएंगे.’

जेटली ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने की वकालत करते हुए कहा था कि अनुच्छेद 35ए जो जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थायी निवासियों को संपत्ति खरीदने पर रोक लगाता है वह ‘संवैधानिक रूप से दोषपूर्ण’ है और राज्य के आर्थिक विकास को बाधित कर रहा है. 

महबूबा ने कहा कि अनुच्छेद 370 भारत संघ और राज्य के बीच एक सेतु है और यदि संविधान के विशेष प्रावधान को खत्म किया गया तो नयी दिल्ली को जम्मू कश्मीर के साथ अपने संबंध ‘‘फिर से बातचीत करके तय करने होंगे’’.

उन्होंने कहा,‘यदि आपने भारत के संविधान में हमें एक विशेष दर्जा दिया है और आप उस दर्जे को तोड़ते हैं तब हमें पुनर्विचार करना होगा कि क्या हम आपके साथ बिना शर्त रहना भी चाहते हैं या नहीं.’

इससे पहले नेशनल कान्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अब्दुल्ला वानी और अवामी इंसाफ पार्टी प्रमुख गुलाम अहमद शेख सलूरा अपने समर्थकों के साथ पीडीपी में शामिल हो गए. महबूबा और पार्टी संरक्षक मुजफ्फर हुसैन बेग ने वानी और सलूरा का पार्टी में स्वागत किया.