ED probes Congress leader Kamal Nath’s nephew in AW chopper case

04 Apr 2019

  • While Ratul Puri denied involvement in AgustaWestland case, the Congress blamed BJP for misusing probe agencies
  • Ratul Puri was summoned by ED after he was named by Dubai-based businessman Rajeev Saxena and Sushen Mohan Gupta, alleged middleman in the chopper scam

New Delhi: The Enforcement Directorate (ED) on Thursday summoned Hindustan Power Projects Pvt. Ltd chairman Ratul Puri in the AgustaWestland chopper scam case.

With Puri being the nephew of Madhya Pradesh chief minister and senior Congress leader Kamal Nath, the move could hand the ruling National Democratic Alliance (NDA) a potential tool to target the opposition ahead of the general elections.

A person familiar with the developments said requesting anonymity that Dubai-based businessman Rajeev Saxena, who turned approver last week, has allegedly named Puri in connection with the case.

The person said the ED, which has intensified its investigation in the case, is now trying to “piece together all the information on the basis of investigations” and allegations that Puri had a role in the channelling of kickbacks.

Puri was summoned by the probe agency after he was named by Saxena and Sushen Mohan Gupta, another alleged middleman in the chopper scam. While Puri told reporters in New Delhi that he had no “connections with any defence deals or to my relatives,” the Congress blamed the Bharatiya Janata Party for misusing investigation agencies.

“Since 2016, the BJP cries about Agusta everyday. Since the last 4.5 years, the BJP, its ED and Central Bureau of Investigation (CBI) have not found any evidence against any Congress leader,” said party spokesperson Jaiveer Shergill.

Hindustan Power also issued a denial. “Ratul Puri issues a categorical denial of having any connection or involvement of any kind in defence, in the AgustaWestland case. He would be fully cooperating with the ED investigation and provide any clarification or information as may be required.”

The ED on Thursday also filed a supplementary charge sheet, contents of which have not been made public, against alleged middleman Christian Michel. The agency has also named Michel’s partner David Syms, as an accused in the case. The charge sheet was filed before special judge Arvind Kumar of the Patiala house court.

आप-कांग्रेस के गठबंधन की संभावना आज

नई दिल्ली : 

कभी दिल्ली की राजनीति के सिरमौर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अन्ना हज़ारे के शिष्य वर्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री आज दर दर भटक रहे हैं की कोई भी उनसे गठबंधन कर ले ताकि वह अपनी डूबती नैया को वैतरणी पार लगा लें। राहुल गांधी मंदिर मंदिर माथा टेक रहे हैं तो केजरी वाल कांग्रेस दफ्तर। सूत्रों की मानें तो केजरीवाल और पीसी चाको में बात बन गयी है और आज या कल गठबंधन की घोषणा की जा सकती है। सीटों के बटवारे को ले कर बातचीत अंतिम दौर में है।

कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीटों के बंटवारे पर चर्चा करने के लिए वार्ता शुरू कर दी है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दोनों दलों के बीच गठबंधन की अटकलों को उस समय और बल मिल गया जब आप के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने बुधवार शाम बैठक की.

दोनों दलों के सूत्रों ने दावा किया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने कांग्रेस को दो सीटें देने का प्रस्ताव रखा है जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों-नयी दिल्ली, चांदनी चौक और पूर्वोत्तर दिल्ली की मांग की है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने सीटों के बंटवारे पर चर्चा की और आप ने कांग्रेस को दो सीटें देने का प्रस्ताव रखा.’’सूत्र ने बताया कि चाको ‘आप’ के इस प्रस्ताव के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत कराएंगे जो आगामी कुछ दिनों में इस मामले पर अंतिम निर्णय लेंगे.

इस गठबंधन के पीछे का गणित यह है कि दोनों दलों ने मिलकर भाजपा के मुकाबले अधिक मत हासिल किए थे. भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सभी सात सीटों पर विजयी पताका फहराई थी. ‘आप’ भाजपा को हराने और मोदी सरकार को बदलने की आवश्यकता का हवाला देकर कांग्रेस से गठजोड़ करना चाहती है.

हालांकि इस मामले पर दिल्ली कांग्रेस के भीतर मतभेद है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, उनके तीन कार्यकारी अध्यक्ष और कुछ अन्य पार्टी नेता ‘आप’ के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे है. शीला ने इस मामले पर राहुल गांधी से दो बार बात की है और अपना संदेश उन तक पहुंचा दिया है. उन्होंने राहुल गांधी से पिछले महीने बैठक के बाद दावा किया था कि पार्टी में ‘आप’ के साथ गठबंधन के खिलाफ ‘‘सर्वसम्मति’’ है.

किसी भी चुनावी सामग्री का प्रकाशन करते समय मुद्रक का नाम स्पष्ट रूप से लिखें

पुरनूर, पंचकूला, 4 अप्रैल:

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने जिला में उपस्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा।

  उन्होंने बताया कि पिं्रटिंग प्रेस संचालक को चुनाव संबंधित छापी गई प्रत्येक सामग्री की एक प्रति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवानी होगी। यह प्रति रिप्रजैंटटिव आॅफ पिपल एक्ट धारा-127ए(2) के तहत जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी और उसका लाईंसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। 

Police Files

Purnoor, Chandigarh DATED 04.04.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Sarangpur & 49 Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 03.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Ajay Kumar R/o village- Gayasri @ Gadhi, Distt.- Bhagatpur, Uttar Pradesh from near park, village- Raipur Khurd, Chandigarh and recovered 50.20 gram Heroin from his possession on 03.04.2019. A case FIR No. 57, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Parveen Saini reported that Rohit Katyal, General Manager and Bhavuk Jain, Sales Executive and others, Ultimate Hyundai, Industrial Area, Phase-1, Chandigarh cheated complainant’s Rs. 4,80,000/- which was given as booking amount for buying new Verna Car. Complainant’s had booked Hyundai Verna with ultimate automobile pvt. ltd via sales executive Bhavuk Jain who is representative of Hyundai. He said that they have coupon discount scheme in which you have to pay booking amount in cash form then Hyundai can give this discount to you. Complainant paid Rs. 4,80,000/- cash to Mr. Bhavuk Jain in different segment and in return he was given booking order form in which 4,80,000/- rupees cash is mentioned. He has given a date of delivery on dated 30/04/2018 but on the date of delivery he had refused to deliver car due to coupon discount not cleared on portal. Then on 03/05/2018, he goes to ultimate automobile and ask for his Verna car but ultimate refused to give car to him and told that your booking is not with ultimate automobiles. A case FIR No. 92, U/S 406, 420, 120B IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ashok Sharma R/o # 113, Village- Khuda Lahora, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AP-1254 while parked near his residence on night intervening 01/02.04.2019. A case FIR No. 49, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sranagpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eknoor Singh R/o # 304, Sarai Building, Boys Hostel, Sector- 32, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s BulletM/Cycle No. PB-10GK-7714 while parked near his hostel parking on 30.03.2019. A case FIR No. 83, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abducted/missing

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 17 years has been missing from near her residence since 03.03.2019. A case FIR No. 45, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 93, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the complaint of Naresh Shori R/o # 396, Village- Daria, Chandigarh against driver of unknown vehicle who sped away after hitting to cyclist person namely Diler Singh R/o # 1507/1, Churi Wala Mohalla, Manimajra, Chandigarh near Railway Bridge, Village- Daria, Chandigarh on 03.04.2019. Diler Singh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh and later taken to Alchemist hospital, Sector-20, Distt.- Panchkula, Haryana. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 48, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Zoheb Sidhu R/o # 602, E-Block, Hamilton Grande, Wadala Chowk, Distt.- Jalandhar, Punjab against driver of truck No. PB-65AU-1994 namely Gora R/o # 14, village- Dhanas, Chandigarh who hit to complainant’s car No. PB-08DD-8700 and other activa scooter No. CH-49T-5288 near Dumping ground, village- Daddumajra, Chandigarh on 03.04.2019. Driver of activa scooter namely Subarmani R/o # 6229, Maloya Colony, Chandigarh got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

भाजपा महिला मोर्चा बूथ वाहिनी का गठन कर चलाएगा सम्पर्क अभियान

भाजपा महिला मोर्चा बूथ वाहिनी टोलियाँ बनाकर घर घर जाकर करेंगी प्रचार

पुरनूर,पंचकूला 04 अप्रैल 2019: 

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा इसके लिए विशेष कार्यक्रम तय किए गए हैं। महिला मोर्चा ज़िला पंचकूला अध्यक्ष परमजीत कौर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में जिला पंचकूला के बिटना शक्ति केंद्र में रहने वाली 35 महिलाओं को शामिल किया गया।इस कार्यक्रम में भाजपा पिंजोर मंडल अध्यक्ष सुनील धिमान विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए परमजीत कौर ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा साथ में बूथ पर बनाए गए पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की महिला मोर्चा बूथ वाहिनी का गठन करेगा जिसके माध्यम से संपर्क अभियान चलाया जाएगा। भाजपा नेत्री ने कहा जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, पढ़ाई, कामकाज को लेकर लाभ पहुंचा महिलाओं में अपना विश्वास जताया है। उसी प्रकार महिलाओं ने भी नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। आगे उन्होंने महिलाओं को इस चुनावी माहौल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया तथा युवा वोटर जो की पहली बार इन चुनावों में मतदान करेंगे उनको अपने मताधिकार करने के भी प्रेरणा दी।
इस मौके पर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष  बबली शर्मा महामंत्री वैशाली कंसल जिला सचिव सीमा गर्ग पूनम कोहली के साथ कमला शर्मा आशा मालिक सुमन संगीता पूजा रेखा किरण मिथलेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवीन गर्ग 

रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह देंगे सोनिया को कड़ी टक्कर

कभी गांधी परिवार के नजदीक रहे दिनेश प्रताप सिंह

यह सच है की राय बरेली में सोनिया गांधी को हारने की बात कहना या सोचना दिवास्वप्न देखने वाली बात है। रायबरेली, सुलतानपुर, अमेठी और पीलीभीत गांधी परिवार की पारिवारिक सीटें हैं, यहाँ गांधी परिवार पूजा जाता है। अमेठी ही को लें तो पिछले 60 सालों से अमेठी में विकास के नाम पर जमीनी घोटाले ही किए जाने की कोशिशें दिखतीं हैं पर राहुल अडिग हैं। रायबरेली भारत के सर्वोच्च पिछड़े 10 जिलों में आता है फिर भी सोनिया गांधी लगातार वहाँ से सांसद है। बीजेपी ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के खि‍लाफ एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. दिनेश प्रताप सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि ही उन्हे इस लायक बनाती है की वह इस बार सोनिया गांधी को कड़ी चुनौती दें ताकि अगली बार 2024 में अपने बेटे ही की भांति दक्षिण का रुख करें।

नई दिल्ली: बीजेपी ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के खि‍लाफ एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. दिनेश प्रताप सिंह को टिकट देने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल दिनेश प्रताप सिंह ने यूपी के सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक दल का साथ निभा चुके हैं. समाजवादी पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाले दिनेश प्रताप सिंह बीएसपी और कांग्रेस के बाद इन दिनों रायबरेली में बीजेपी के स्टार चेहरे के तौर पर उभरे हैं. 

दिनेश प्रताप सिंह फिलहाल स्थानीय निकाय से यूपी विधानपरिषद के सदस्य हैं. अप्रैल 2018 में दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे. कांग्रेस के बड़े नेताओं में दिनेश प्रताप सिंह की गिनती हुआ करती थी. सोनिया-राहुल से लेकर प्रियंका वाड्रा तक दिनेश प्रताप सिंह के राजनीतिक सूझ बूझ की कायल थी. सोनिया गांधी के चुनाव में दिनेश प्रताप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यूं कहें कि दिनेश प्रताप सिंह को गांधी परिवार के हर वो दांव पता है, जिससे अब तक रायबरेली और अमेठी अभेद दुर्ग जैसा बना हुआ है. 

रायबरेली में डॉन अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह की कांग्रेस में बढ़ती सक्रियता और प्रियंका के बढ़ती नज़दीकियों को चलते दिनेश सिंह को कांग्रेस में अहमियत नहीं मिल पा रही थी. इसी का फायदा उठाकर बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को सपरिवार बीजेपी में शामिल करा लिया और लोकसभा चुनाव का टिकट भी दे दिया. 

दिनेश प्रताप सिंह की राजनीतिक ताकत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो खुद एमएलसी हैं तो उनके भाई अवधेश प्रताप सिंह रायबरेली के ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं. वहीं दिनेश के एक और भाई राकेश सिंह रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा से विधायक है. रायबरेली के अधिकांश ग्राम प्रधान भी दिनेश के बेहद करीबी माने जाते हैं. 

तो सोनिया गांधी को उनके ही घर में मात देने के लिए बीजेपी ने पुराने कांग्रेसी पर ही दांव लगाना उचित समझा है, क्योंकि दिनेश प्रताप सिंह का अपना जनाधार है और कांग्रेस की कमज़ोर व मज़बूत दोनों ही कड़ी को बखूबी समझते हैं. यही नहीं ग्रामीण वोटर को दिनेश के ज़रिए बीजेपी तोड़ना चाहती है. 

हालांकि 1977, 1996 और 1998 को छोड़ दें तो हमेशा रायबरेली सीट गांधी परिवार या उनके प्रतिनिधि के पास ही रही है. बीजेपी को इस बार उम्मीद है कि रायबरेली में दिनेश कमल खिला सकते हैं. लेकिन गांघी गढ़ में दिनेश प्रताप सिंह की राह भी आसान नहीं है, क्योंकि अब तक उन्हें अल्पसंख्यक वोट भी मिलता रहा है, जो कि अब मिलना असंभव है.

अल्का – भारद्वाज का झगड़ा अल्का की विदाई के संकेत तो नहीं

कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जारी किए गए घोषणापत्र पर चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा के प्रतिक्रिया देने के बाद ट्विटर पर दोनों विधायकों के बीच यह जंग शुरू हुई. 

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी की साथी विधायक अलका लांबा को ट्विटर पर कांग्रेस में शामिल होने की चुनौती दी है. कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जारी किए गए घोषणापत्र पर चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा के प्रतिक्रिया देने के बाद ट्विटर पर दोनों विधायकों के बीच यह जंग शुरू हुई.

उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा कि प्रत्येक पार्टी का अपना घोषणापत्र होता है और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात की है, लेकिन दिल्ली के लिए ऐसा नहीं कहा. उन्होंने सवाल किया, “यह साफ है कि कांग्रेस के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना मुद्दा नहीं है. वहीं दूसरी तरफ आप इसे अपना मुख्य मुद्दा बना रही है. गठबंधन कैसे होगा?”

आप को इतनी जल्दी क्या है ?
क्यों इतने बैचैन हैं ?
कुछ तो पहले ही जा चुके हैं,
कुछ अभी आसानी से जाने वाले नही हैं:) कोशिश जारी रखिये :).
आप तो अभी सर्वे कर मुझे जनता से पूछने और मेरे साथ चलने की बात कह रहे थे :),
3अप्रैल, 3बजे ,जामा मस्जिद गेट नंबर 1 पर इंतज़ार रहेगा,आइयेगा जरूर।Saurabh Bharadwaj✔@Saurabh_MLAgkचलो फिर थोड़ा सा हिम्मत दिखाओ,कल चले जाओ कांग्रेस में। है दम ?

दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं. आप ने दिल्ली में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और कहा है कि वह अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव मैदान में आगे बढ़ेगी और किसी गठबंधन का इंतजार नहीं करेगी.

अलका के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रेटर कैलाश के विधायक भारद्वाज ने पूछा कि वे क्या चाहती हैं, “पूर्ण राज्य या..?” इस पर अलका ने कहा कि वे क्या चाहती हैं इससे फर्क नहीं पड़ता, इसका फैसला जनता करेगी. ट्विटर पर एक-दूसरे पर हमला करने के दौरान लांबा ने भारद्वाज पर उन्हें उकसाने का आरोप लगाया.

भारद्वाज ने प्रतिक्रिया में उन्हें हिम्मत दिखाने और कांग्रेस में शामिल होने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, “थोड़ी हिम्मत दिखाओ, कल कांग्रेस में शामिल हो जाओ. है दम?” उन्होंने कहा, “कुछ लोग पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं, लेकिन वह इतनी आसानी से नहीं जाने वाली हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता हूं और वे पार्टी के नेता और प्रवक्ता हैं. एक प्रवक्ता के तौर पर वे क्या संदेश देना चाहते हैं? वे सोशल मीडिया पर ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं.”

लांबा ने कहा कि वे एक लाइव सर्वेक्षण के लिए बुधवार को जामा मस्जिद में एक जनसभा आयोजित करेंगी. भारद्वाज ने इसके बाद आप संयोजक का एक पत्र ट्वीट किया जिसमें अलका ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने कहा, “लोगों से पूछो कि क्या मुझे कांग्रेस में जाना चाहिए. अगर लोग राजी हों तो केवल इस पर हस्ताक्षर कर देना और आपका भाई सब संभाल लेगा. अगर जनता मना करती है तो अनुशासन में रहना.” लांबा ने भी भारद्वाज को जनसभा और सर्वेक्षण के लिए आमंत्रित किया.

निरहुया अखिलेश के लिए चुनौती बन पाएंगे

राजनीति में कब किसके सितारे बुलंद हो जाए, इसका अनुमान लगाना बेहद मुश्किल होता है. कुछ यूं ही दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ हुआ है. निरहुआ कभी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का जुगाड़ लगाया करते थे. अब भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव आज़मगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

नई दिल्ली: राजनीति में कब किसके सितारे बुलंद हो जाए, इसका अनुमान लगाना बेहद मुश्किल होता है. कुछ यूं ही दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ हुआ है. भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव को बीजेपी ने पूर्वी यूपी की आज़मगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. इसी सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव एक ज़माने में समाजवादी पार्टी के नेताओं के बेहद करीबी माने जाते थे. निरहुआ सपा के लिए चुनाव प्रचार भी कर चुके हैं. निरहुआ सपा नेता सुभाष पाषी के बेहद अजीज़ दोस्त माने जाते हैं. यूपी की सियासत से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोगों ने बताया कि यही निरहुआ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का जुगाड़ लगाया करते थे. बीजेपी में शामिल होने से कुछ महीनों पहले भी निरहुआ सपा नेता सुभाष पासी के माध्यम से अखिलेश से मिलने का समय मांग रहे थे. यही नहीं एक वक्त ऐसा भी था जब निरहुआ सपा का स्टाक प्रचारक भी बनना चाह रहे थे. 

लेकिन अब वक्त का पहिया कुछ यूं घूमा कि दिनेश लाल यादव उसी नेता के ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, जिनसे मिलने का समय मांगा करते थे. हालांकि निरहुआ के लिए आज़मगढ़ सीट से चुनाव लड़ना बेहद चुनौती भरा होगा. क्योंकि ये सीट सपा की परंपरागत सीट मानी जाती है. फिलहाल आज़मगढ़ लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव सांसद हैं. पूर्वांचल में आज़मगढ़ को समाजवादियों का गढ़ भी कहा जाता है.

निरहुआ के सामने दूसरी सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी के स्थानीय नेता होंगे. पिछली बार रमाकांत यादव आज़मगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़े थे और हार गए थे. रमाकांत का आज़मगढ़ में अच्छा दबदबा है. इस बार भी रमाकांत आज़मगढ़ से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन बीजेपी ने रमाकांत को टिकट नहीं दिया. रमाकांत की नाराज़गी निरहुआ पर भारी पड़ सकती है. कांग्रेस अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी, इससे मुस्लिम वोटों में बंटवारा नहीं होगा. 2017 के विधानसभा चुनाव में आज़मगढ़ की 10 विधानसभा सीट में से सपा- 5, बीएसपी- 4 और बीजेपी सिर्फ 1 सीट जीती थी. आज़मगढ़ लोकसभा सीट का जातीय समीकरण देखें तो यह सीट यादव-मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है. 

आज़मगढ़ का जातीय समीकरण:
यादव- 3.5 लाख
मुस्लिम- 3 लाख
दलित- 2.5 लाख
ठाकुर- 1.5 लाख
ब्राह्मण- 1 लाख
राजभर- 1 लाख
विश्वकर्मा- 70 हज़ार
भूमिहार- 50 हज़ार
निषाद- 50 हज़ार
चौहान- 75 हज़ार
वैश्य- 1 लाख
प्रजापति- 60 हज़ार
पटेल- 60 हज़ार

अगर आज़मगढ़ के इस जातीय समीकरण का विश्लेषण करें तो यादव, मुस्लिम, दलित, विश्वकर्मा, चौहान और प्रजापति सपा का वोट माना जाता है और ठाकुर, ब्राह्मण, भूमिहार, निषाद, वैश्य, पटेल बीजेपी के परंपरागत वोटर माने जाते हैं. अब देखना ये होगा कि क्या निरहुआ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की साइकिल की पीछा कर पाएंगे?

हरियाणा सरकार द्वारा परीक्षाओं में पारदर्शिता बरते जाने की पोल पूरी तरह से खुल चुकी: योगेश्वर शर्मा

राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा में पेपर लीक होने की बात को दबाया जा रहा है
सूचना देने वाले परीक्षार्थी द्वारा शोर मचाये जाने के बावजूद कोई कारवाई न किये जाने तथा उससे उसका पेपर भी वापिस ले लेने से मामला और भी संदेहस्पद हो जाता है कि आखिर हरियाणा सरकार अपने  किन खास चहेते परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाना चाहती थी? 

पंचकूला, 3 अप्रैल। आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा का कहना है कि हाल ही में हुई हरियाणा सरकार द्वारा परीक्षाओं में पारदर्शिता बरते जाने की पोल पूरी तरह से खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि यह खुलासा किसी आम परीक्षा में नहीं बल्कि प्रदेश की सबसे बड़ी हरियाणा सिविल सर्विसज की परीक्षाओं के दौरान लीक हुए पेपर को लेकर हुआ है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने की सूचना देने वाले परीक्षार्थी द्वारा शोर मचाये जाने के बावजूद कोई कारवाई न किये जाने तथा उससे उसका पेपर भी वापिस ले लेने से मामला और भी संदेहस्पद हो जाता है कि आखिर हरियाणा सरकार अपने  किन खास चहेते परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाना चाहती थी? 

आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि एचसीएस की परीक्षा के दौरान सोनीपत में पेपर लीक होने का खुलासा करने के बावजूद उस पर अभी तक कोई कारवाई न होने ने हरियाणा सरकार की पारदॢशता पर प्रश्रचिन्ह लगा दिया है। उन्होंने कहा कि सोनीपत में  गत 31 मार्च को हुई हरियाणा सिविल सर्विसज की परीक्षा के दौरान जिस परीक्षार्थी ने अपने पेपर लीक होने का मुद्दा उठाया था, उसने वहां परीक्षा लेने वालों से लेकर प्रशासन तक को इस बारे में शिकायत दी थी,मगर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज उसने यहां पंचकूला में एचपीएससी के दफ्तर में चेयरमैन के दफ्तर में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता  दिनेश कुमार गौतम ने उनसे भी मुलाकात कर सारी कहानी उन्हें बताई है। उन्होंने कहा कि उसकी बातें सुनने के बाद वह एक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि जब एक ग्रुप डी की परीक्षा के लिए  सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक आधार से वेरिफिकेशन करवाया गया ताकि कोई गलत परीर्थी परीक्षा में ना बैठे  तो फिर एचएसपी की परीक्षा में ऐसा कुछ भी क्यों नहीं किया गया। ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान प्रत्येक कमरे के अंदर जो भी परीक्षा रूम बनाया गया था, उसमें सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे लेकिन हरियाणा की सबसे बड़ी परीक्षा में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। गु्रप डी की परीक्षा में अंगूठा लगाने हेतु फॉरेंसिक लैब से स्वीकृत स्याही का प्रयोग किया गया था जोकि लगभग 20 साल तक खराब नहीं होती लेकिन इस परीक्षा में सामान्य स्याही का प्रयोग किया गया जोकि अपने आपमें एक प्रश्र है। किसी भी परीक्षा में पेपर बंद लिफाफे में आते हैं और परीक्षा शुरु होने से पहले खाले जाते हैं, मगर गौतम के अनुसार इसमें पहले से ही खुले पेपर बाहर से लाये गये थे। 

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हरियाणा की सबसे बड़ी परीक्षा को केवल एक एसडीएम की जांच जोकि खास मायने नहीं रखती, उसी को आधार बनाकर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार  इस मामले को दबाना चाहती है। मगर आम आदमी पार्टी इस मामले को इतनी आसानी से दबने नहीं ेदगी और सरकार पर दबाब डालेगी कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए और पूरे मामले की सीबीआई जांच करवायी जाए अन्यथा पार्टी इस मामले को लेकर सडक़ों पर उतरेगी।

Mastermind at 12, arrested 2 cases of vehicle theft solved

Purnoor, Chandigarh April 3, 2019

Chandigarh police achieved a major success by nabbing 3 Juveniles from whom total 08 Vehicles (04 Motor Cycles, 03 Activa, 01 Aviator) recovered and 03 cases of PS 17 worked out. Remaining 5 vehicles are yet to be clarified that from where these vehicles were stolen. In these cases 02 vehicles recovered from the parking of RLA Sec-17, 02 from the PGI Parking, 3 from BDC 26 and 01 from Jungle area of Shani Mandir Dhanas.  The master mind of the team is the youngest one, a 12 years old little boy, student of 8th standard. He along with his two friends age 14 & 16 years were used to steal two wheelers parked in market area of Sector 22 & Sector 34. They are keeping one old key to steal the vehicles. After theft they drive the vehicle for pleasure only and parks that here and there after use. The master mind of the team youngest one has already been apprehended in 04 cases registered in PS Sarangpur & PS 17 theft case.

 Cases solved

1. Case FIR 04 dated 04.01.2019 U/s 379, 411 IPC PS-17 Chandigarh

2. Case FIR 94 dated 01.04.2019 U/s 379, 411 IPC PS-17 Chandigarh 3. Case FIR 97 dated 02.04.2019 U/s 379, 411 IPC PS-17 Chandigarh