रहस्यमय येती के सबूत

All About Yeti:  इंडियन फोर्स ने दावा किया है कि एक अभियान दल ने हिमालय के मकालू कैंप (Makalu Base Camp)  के पास मायावी हिममानव ‘येति‘ (Yeti) के पैरों के निखान देखा है। मकालू वरुन राष्ट्रीय उद्यान नेपाल (Nepal) के लिंबुवान हिमालय क्षेत्र में स्थित है। यह जगह दुनिया का एक मात्र ऐसा संरक्षित क्षेत्र है जहां पर 26,000 फुट से अधिक उष्णकटिबंधीय वन के साथ-साथ बर्फ से ढकी चोटियां हैं। जानें हिममानव येति के बारें में सबकुछ।  

भारतीय सेना की ओर से किए गए एक ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं और दावा किया गया है कि इसमें दिख रहे पैर के निशाने हिममानव येति के हैं। इसमें पैरों की नाप 32X15 इंच है। भारतीय सेना ने दावा किया है यह पैर के निशाने भारतीय सेना  को नेपाल के मकालू बेस कैंप के पास मिले हैं। सेना के अतिरिक्त सूचना महानिदेशालय ने  ट्वीट करके बताया, ‘पहली बार, भारतीय सेना (Indian Army) के पर्वतारोहण अभियान दल ने मकालू बेस कैंप के करीब हिममानव ‘येति’ (Yeti) के रहस्यमयी पैरों के निशान देखे हैं।” आगे उन्होंने बताया, ‘इस मायावी हिममानव (Him Manav Yeti) को इससे पहले सिर्फ मकालू-बरुन नेशनल पार्क में देखा गया है। जो कि एक आश्चर्य की बात है।

‘येति’ एक नाम अनेक

हिमालय में रहने वाले येति को कई नामों से बुलाया जाता है। इसे तिब्बत में ‘मिचे’ यानी की इंसानी भालू। इसके अलावा मिगोई, मिरका, कांग आदमी और बन मांची जैसे नामों से जाना जाता है।
 
आखिर क्या है येति (Yeti)?
येति एक ऐसे वानर प्राणी का नाम है। जो कि एक इंसान से भी लंबा और बड़ा होने के साथ-साथ पूरा शरीर मोटे-मोटे बालों से ढका होता है। येती दुनिया के सबसे रहस्यमयी प्राणियों में से एक है, जिसकी कहानियां करीब 100 साल पुरानी है. लद्दाख के कुछ बौद्ध मठों ने दावा किया था कि हिममानव ‘येती’ उन्होंने देखे हैं. इन दावों को लेकर वैज्ञानिक एकमत नहीं हैं. शोधकर्ताओं ने येती को मनुष्य नहीं बल्कि ध्रुवीय और भूरे भालू की क्रॉस ब्रीड यानी संकर नस्ल बताया है. कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि येती एक विशालकाय जीव हैं, जिसकी शक्लोसूरत तो बंदरों जैसी होती है, लेकिन वह इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है. माना जाता है इसके अस्तित्व का कोई सबूत नहीं है लेकिन इसे लोग ‘घिनौना स्नोमैन’ नाम से भी पुकारते है।

येति इन जगहों पर रहता है
येति के रहने को लेकर मान्यता है कि यह  हिमालय, साइबेरिया, मध्य और पूर्वी एशिया में रहता है।

ऐसे करता है खुद की सुरक्षा
येति को लेकर की किस्सें प्रचलित है। माना जाता है कि ह ऐसे इलाकों में रहते है। जहां पर इंसानों का पहुचंना मुश्किल है। यह अपने बचाव के लिए पत्थर के औजार का इस्तेमाल करते है। इसके अलावा इसकी आवाज बहुत ही अजीब मानी जाती है। 

जापान में नेस वाडिया को मादक पदार्थ रखने के जुर्म में 2 साल की सज़ा

नेस वाडिया हमेशा से ख़बरों में बने रहे हैं तकरीबन गलत कारणों से। इस बार वह 25ग्राम ‘कैनबिस रेसिन’ नामक मादक पदार्थ के कारण। पहले वह अपनी महिला मित्र ओर बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोपों में कोर्ट तक जा चुके हैं। नेस को अपने 283 साल परने व्यापारी घराने का अपने पिता के बाद वारिस माना जा रहा था लेकिन सन 1736 में स्थापित इस समूह का यह अधिकार 2011 में जेह वाडिया को दे दिया गया। नेस को एक कम महत्वपूर्ण लेकिन मुनाफेदार कंपनी ‘बॉम्बे बूमराह’ का निदेशक बनाया गया जहां वह अपने प्राश्रिमिक को लेकर सरकार के आगे अनुचित गुहार लगते रहे हैं।

नई दिल्ली: वाडिया समूह के वारिस तथा आईपीएल टीम किंग्स-XI के मालिक नेस वाडियाको जापान की एक अदालत ने कथित रूप से मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई है. ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि वाडिया वहां छुट्टियां बिताने गये थे और उन्हें मार्च के शुरू में उत्तरी जापान के होकाइडो द्वीप के न्यू चिटोस हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. वाडिया की जेब से 25 ग्राम मादक पदार्थ ‘कैनबिस रेसिन’ मिला था. इस खबर पर वाडिया समूह के प्रवक्ता ने कहा कि नेस वाडिया भारत में हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला स्पष्ट है. यह सजा निलंबित है.  ऐसे में फिलहाल नेस वाडिया को समूह के भीतर और बाहर अपनी जिम्मेदारियां निभाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. खबरों में कहा गया है कि सापोरो जिला अदालत ने वाडिया को दो साल की सजा सुनवाई है. सजा को हालांकि पांच साल के लिए निलंबित रखा गया है.

वाडिया को 20 मार्च को सजा सुनाई गई.  उससे पहले वह हिरासत में रहे. हालांकि, हिरासत की अवधि के बारे में पता नहीं चला है. नेस वाडिया समूह की प्रमुख कंपनियों बांबे डाइंग, बांबे बुरमाह ट्रेडिंग कॉरपोरेशन आदि में निदेशक हैं.  

“Fani” threatening Eastern Ghats

The IMD said the possibility of landfall in Odisha is under continuous watch.

Cyclone ‘Fani’ intensified into a ‘severe cyclonic storm’ on Monday evening and is headed towards the Odisha coast, the India Meteorological Department (IMD) said.

It could take a shape of an ‘extremely severe cyclone’ by Wednesday, prompting the government to put the National Disaster Response Force and the Indian Coast Guard on high alert, officials said.

In its 9 pm bulletin, the Cyclone Warning Division of the IMD said the storm currently lays about 620 km east-northeast of the Trincomalee in Sri Lanka, 770 km east-southeast of Chennai and 900 km south-southeast of Machilipatnam.

“The Cyclonic storm ‘Fani’ (pronounced as Foni) over Southeast Bay of Bengal and neighbourhood moved north-northwestwards with a speed of about 16 kilometres per hour in last six hours, intensified into a severe cyclonic storm.

“It is very likely to intensify into a very severe cyclonic storm during next 24 hours and into an extremely severe cyclonic storm during subsequent 24 hours. It is very likely to move northwestwards till May 1 evening and thereafter recurve north-northeastwards towards the Odisha coast,” the bulletin said.

The National Crisis Management Committee (NCMC), the country’s top body to deal with emergency situation, Monday took stock of the situation arising out of cyclone ‘Fani’ and assured the state governments concerned of all assistance from the central government to face the storm.

The NDRF and the Indian Coast Guard have been put on high alert and the fishermen have been asked not to venture into the sea as cyclone ‘Fani’ is expected to intensify into a ‘very severe storm’ by Tuesday, the Home Ministry said.

The wind speed of a cyclonic storm is 80-90 kilometres per hour with wind gusting up to 100 kmph. In case of an ‘extremely severe cyclonic storm’, the wind speed goes up to 170-180 kmph and could gain the speed of 195 kmph.

Light to moderate rainfall at a few places is very likely over north coastal Andhra Pradesh and south coastal Odisha on Thursday.

The precipitation is likely to increase intensity with ‘heavy to very heavy rainfall’ at isolated places over coastal Odisha and adjoining districts of north coastal Andhra Pradesh from Thursday.

Light to moderate rainfall is expected at many places. Downpour at isolated places is also very likely to start over coastal districts of West Bengal from Friday, the IMD said.

The NCMC met here under the chairmanship of Cabinet Secretary P K Sinha and took stock of the situation. Chief secretaries, principal secretaries of Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Odisha and West Bengal attended the meeting through video conference.

Senior officers from the central ministries and agencies concerned also attended the meeting.

The NDRF and the Indian Coast Guard are coordinating with the state governments. The home ministry has assured the state governments to release in advance the first instalment of the State Disaster Response Fund (SDRF), as per their request, a Home Ministry statement said.

During the meeting, officers of all the state governments concerned confirmed their full preparedness to deal with any emerging situation arising out of the cyclonic storm.

Further, the state government highlighted that there is a seasonal ban on fishing in sea up to June 14 due to breeding season. The state governments were advised to effectively enforce this ban.

According to the IMD, the cyclone’s landfall over Tamil Nadu and Andhra Pradesh is ruled out. However, the possibility of landfall in Odisha is under continuous watch.

Regular warnings have been issued since April 25 to fishermen not to venture into the sea and asking those at sea to return to the coast.

The IMD has been issuing three hourly bulletins with latest forecast to all the states concerned. The Home Ministry is also in continuous touch with the state governments and the central agencies concerned, the statement said.

The NCMC meeting followed directions from Prime Minister Narendra Modi, who is closely monitoring the situation. The NCMC will meet again on Tuesday to take stock of the situation.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

“40 Trinamool Congress MLAs” would join the BJP (BJP): Modi

Prime Minister Narendra Modi claimed at a rally in Hooghly district on Monday that “40 Trinamool Congress MLAs” would join the Bharatiya Janata Party (BJP) after the party’s victory in the Lok Sabha election.

The Trinamool accused Mr. Modi of “horse trading”, and said it was taking the issue to the Election Commission.

Mr. Modi said the land under West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee’s feet is slipping and that her MLAs are keen on joining the BJP.

He was addressing an election rally in Hooghly district.

“When the results come out on [May] 23, the lotus will start blooming and your MLAs will start leaving you. As of now, 40 of your MLAs are in touch with me. It is difficult for you to survive as you have betrayed the people of Bengal,” Mr. Modi said.

Target each other

Both Mr. Modi and Ms. Banerjee targeted each other on the issue of citizenship and National Register of Citizens (NRC).

While Mr. Modi insisted on delivering proper citizenship to deliver welfare benefits, Ms. Banerjee pointed out that the same process had rendered 40 lakh homeless in Assam of which “22 lakh are Hindu Bengalis.”

Mr. Modi partly used Ms. Banerjee’s 2001 slogan on Monday. Her popular slogan was to vote ‘silently’ for Trinamool’s “flower symbol” Chupchap/Phool-ey Chap.Mr. Modi said: Chupchap/Kamal-ey chap, to vote for lotus silently.

BJP charge

Accusing Trinamool Congress workers of “hijacking democracy” amid reports of violence during polling in West Bengal, the BJP moved the Election Commission in New Delhi, reiterating its demand for deployment of Central forces.

A delegation of BJP leaders, including Union Ministers Mukhtar Abbas Naqvi and Vijay Goel, submitted a memorandum to the EC seeking action against the Trinamool.

Earlier, the BJP had sought the declaration of all polling booths in West Bengal as sensitive and the deployment of Central forces.

After their meeting with the EC, Mr. Naqvi told reporters that the leaders had raised the issue of Trinamool workers “hijacking democracy”, as well as model code of conduct violations by Congress president Rahul Gandhi.

पूर्ण राज्य के मुद्दे पर लोगों को बहका रहे हैं केजरीवाल: शीला दीक्षित

पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पाँच साल शांत रहने के बाद एक बार फिर चुनावी सरगर्मियों में मुखर हुई हैं। केजरीवाल की 360 पन्नों वाली फ़ाइल भी गायब हो चुकी है। जो नाचीज़ चीज़ बन गया था अब उससे किसी को कोई डर नहीं रहा। धरना प्रदर्शन वाला मुख्य मंत्री राष्ट्रिय राजधानी को सम्पूर्ण राज्य आ दर्जा दिलवाने की बात उठा आर चुनावी समर जीतना चाहता है। राष्ट्रिय राजधानी का सम्पूर्ण राज्य का दर्जा अराजकता को बढ़ाने की ओर एक कदम है।
शीला दीक्षित ने कहा, ‘अगर केजरीवाल ने भारत के संविधान को अच्छे से पढ़ा होता और समझा होता तो वह पूर्ण राज्य के मुद्दे पर लोगों से बार-बार झूठ नहीं बोल रहे होते.’ 

नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित ने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहने पर भाजपा और ‘आप’ पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि संविधान में संशोधन के बिना दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है और इसके लिए ‘आप’ को संसद में पूर्ण बहुमत की जरूरत है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले अलग अलग इलाकों में प्रचार करते हुए दीक्षित ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के पूर्ण राज्य के मुद्दे पर लोगों को ‘बेवकूफ’ बनाने का आरोप लगाया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगी.

मनोज तिवारी से है शीला दीक्षित का मुकाबला
शीला दीक्षित का मुकाबला प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और ‘आप’ की दिल्ली ईकाई के पूर्व संयोजक दिलीप पांडे से है. उत्तर पूर्व दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के पूर्ण राज्य के मुद्दे पर केजरीवाल लोगों को ‘बेवकूफ’ बना रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘अगर केजरीवाल ने भारत के संविधान को अच्छे से पढ़ा होता और समझा होता तो वह पूर्ण राज्य के मुद्दे पर लोगों से बार-बार झूठ नहीं बोल रहे होते.’ 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग करने का मतलब है भारतीय संविधान की भावना के खिलाफ जाना है और ऐसा लगता है कि केजरीवाल को देश के संविधान के बारे में कुछ जानकारी नहीं है.’  सत्तारूढ़ ‘आप’ पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस पर हमला कर रही है. पार्टी ने इसे लोकसभा चुनाव में अहम मुद्दा बनाया है.

शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संविधान में संशोधन करना पड़ेगा जो ‘आप’ संसद में बिना बहुमत के हासिल नहीं कर सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब शासन का मामला आता है तो ‘आप’ और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हो जाते हैं.

मध्य प्रदेश में बिजली पानी कि कमी का कारण भाजपा कार्यकर्ता हैं: कमलनाथ

कमलनाथ के मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री पद की शपथ लेते ही प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हुई और लोगों की मानें तो साथ ही वापसी हुई कांग्रेस के पुराने प्रशासनिक व्यवस्था की। मध्य प्रदेश से मूलभूत दैनिक सुविधाओं के जनमानस से दूर होने की। अब बिजली गुल रहती है ओर नालों से पानी गायब। बाद बात यह कि मुख्य मंत्री इन सबका ठीकरा अपने निकम्मे प्रशासनिक अधिकारियों के बदले भाजपा कार्यकर्ताओं पर फोड़ते हैं। यदि प्रदेश में प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओं के ही हाथ में है तो यों न ………

छिंदवाड़ा:लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए मतदान जारी है. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान एक अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, जिस समय सीएम कमलनाथ वोट डाल रहे थे, उस दौरान अचानक ही पोलिंग बूथ पर बिजली गुल हो गई. इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया के कैमरों की रोशनी में वोट डाला. कमलनाथ अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे. वहीं, कमलनाथ जैसे ही पोलिंग बूथ से बाहर आए, बिजली आ गई.

मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता इस बार सच्चाई का साथ देगी. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली गुल करने का काम बीजेपी के लोगों ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कहीं बिजली गुल करके और कहीं लाइन खराब करके कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के बाद अब प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी चुनाव प्रचार करना मेरी जिम्मेदारी है. बता दें कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ चुनावी मैदान में हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इन दिनों बिजली व्यवस्था काफी बदहाल हो गई है. लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि 15 साल पहले का कांग्रेस शासन वापस आ गया है. बता दें कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में राज्य में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव था. उस समय बिजली-पानी-सड़क के मुद्दों पर ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.

कुमारस्वामी ने मीडिया का बहिष्कार किया

कर्नाटक में कांग्रेस की ऑक्सिजन पर सांस लेती जेडी(एस) के कुमारस्वामी ए बार फिर मीडिया से भीड़ गए हैं। यह पहली बार नहीं है कि उन्होने मेडिया का बाहिष्कार किया हो पिछले साल भी उन्होने मीडिया का बहिष्कार इया था उस समय कारण साफ नहीं थे परंतु इस बार वह अपने बेटे को तवज्जो न दिये जाने से नाराज़ बताए जाते हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह मीडिया का ‘बहिष्कार’ कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वह मांड्या लोकसभा चुनाव के कवरेज को लेकर मीडिया से नाराज हैं जहां से उनके बेटे निखिल गौड़ा उम्मीदवार हैं. कुमारस्वामी ने कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल से यहां मुकालात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आपका बहिष्कार कर रहा हूं.” उन्होंने कहा, “आप अपनी स्टोरी के लिए जो चाहते हैं वह करिए.जाइए करिए.जाइए आनंद लीजिए.” उनके इस गुस्से की वजह पूरी तरह साफ नहीं थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह मांड्या लोकसभा चुनाव की मीडिया कवरेज से नाराज हैं.

यहां से उनके बेटे निखिल को जद(एस) की टिकट पर निर्दलीय उम्मीदवार एवं बहुभाषी अभिनेत्री सुमालता अंबरीश के खिलाफ उतारा गया है. इस सीट पर मुकाबले को बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. 
इस सीट की चुनावी दौड़ में कुमारस्वामी ने कई बार मीडिया पर हमला बोल उस पर सुमालता का समर्थन करने का आरोप लगाया है.

यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री ने मीडिया के बहिष्कार की बात कही है. पिछले साल नवंबर में कुमारस्वामी ने कहा कि वह प्रेस से “किसी भी कारण” से बात नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह मीडिया को जो वह मंच से बोलते हैं बस वही दिखाने तक सीमित कर देंगे.

कुमारस्वामी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मीडिया केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाती है क्योंकि वह कैमरा के सामने आने से पहले चेहरे पर चमक लाने के लिए “मेकअप” करवा लेते हैं.

पीएम मोदी के तुगलकी फरमानों से देशभर के व्यापारी अपने हित की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं: सैलजा

ऐतिहासिक पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा को सिख समाज ने दिया जीत का आशीर्वाद, साइंस कारोबारी भी साथ आए, फिर सैलजा ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, कहा किसान-व्यापारी व मजदूर की बदहाली के लिए सरकार जिम्मेदार
सैलजा बोले जीएसटी व नोटबंदी की वजह से छोटे उद्योग धंधे चौपट, साइंस कारोबार को भी बड़ा नुकसान, रोजी रोटी के लिए व्यापारी मोहताज, कांग्रेस लाएगी अच्छे दिन, न्याय योजना से 25 करोड़ लोगों का बनेगा भविष्य  

अम्बाला छावनी:

कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा का प्रचार अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। रविवार को सैलजा ने अम्बाला छावनी विधानसभा में एक दर्जन से ज्यादा जनसभाएं की। हर जनसभा में केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री सेना के नाम पर वोट मांग रहा हो वह क्या तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को बदहाली के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। बेरोजगारी व भूखमरी की वजह से देश पूरी दुनिया में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना देश के पांच करोड़ परिवार के 25 करोड़ लोगों का आर्थिक विकास करेगी। इससे पहले कुमारी सैलजा ने  पंजोखरा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।  यहां सिख समाज की ओर से कुमारी सैलजा को सिरोपा भेंट कर उन्हें जीत का आशीर्वाद भी दिया। पंजोखरा साहिब में ही उनकी पहली जनसभा हुई। यहां राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा का ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन किया। फूलमालाओं से सैलजा जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
मंडियों में व्यापारी-किसान व मजदूर तीनों बदहाल
गेहूं के सीजन में अनाजमंडियों में बिगड़ी स्थिति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारी, किसान व मजदूरों को बर्बाद कर चुकी है। नई ऑनलाइन व्यवस्थाओं से व्यापारी पहले ही सड़कों पर उतर चुका है। अब न तो मंडियों में गेहूं का समय पर उठान हो पा रहा है। न ही किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है। गेहूं में नमी के नाम पर भी किसानों को तंग किया जा रहा है। किसानों को उनकी फसलों के सही दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि मजदूर पहले ही महंगाई के कारण परेशान है। सैलजा ने कहा कि मंडियों में मजदूरी कर रहे लोग भी बेहद दुखी हैं। मंडियों में उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। उनकी आर्थिक स्थिति पर भी सरकार का ध्यान नहीं है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो व्यापारियों के साथ किसानों व मजदूरों के दिन बदलेंगे। एक नए भारत का उदय होगा। भाजपा सरकार को लोग शिकस्त् देने का मन बना चुके हैं।
साइंस उद्योग को किया बर्बाद
कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी की मार से अम्बाला छावनी का साइंस उद्योग पूरी तरह बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि कभी साइंस उद्योग की वजह से अम्बाला का पूरे देश में नाम होता था। यहां तैयार होने वाले कई उपकरणों की विदेशों में भारी डिमांड थी। मगर अब  कारोबारी मुश्किल हालात में अपने उद्योग को चला पा रहे हैं। सैलजा ने कहा कि पीएम मोदी के तुगलकी फरमानों से देशभर के व्यापारी अपने हित की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही जीएसटी को सरल बनाया जाएगा। ईवे बिल को पूरी तरह समाप्त कर व्यापारियों को राहत दिलवाई जाएगी। इससे पहले छावनी की साइंटिफिके इंस्ट्रमेंटल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सैलजा से मुलाकात कर चुनाव में उन्हें पुरजोर समर्थन देने का ऐलान किया।  
 सांसद की वजह से रुकी विकास की रफ्तार
राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अपने दस साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी भी संसदीय क्षेत्र के विकास की रफ्तार रुकने नहीं दी। मगर भाजपा के सत्ता में आते ही अम्बाला लोकसभा का विकास ठहर गया। यहां से सांसद बने रतनलाल कटारिया क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पाए। उल्टा मेरे शासन काल की योजनाओं को भी वे सिरे चढ़वाने में पूरी तरह नाकाम रहे। सैलजा ने कहा कि अम्बाला छावनी में बाटलिंग प्लांट की मंजूरी मैंने दिलवाई। चंडीगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी का ठहराव मैंने करवाया। छावनी से दिल्ली तक नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करवाया। रंगिया मंडी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करवाया। राजीव आवास योजना के तहत नगर निगम को 69 करोड़ का फंड मैंने दिलवाया था।
भाजपा को फिर दिया करारा झटका
रविवार को कुमारी सैलजा ने भाजपा को फिर करारा झटका। रविवार को भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री एवं अम्बाला, पंचकुला के ग्रामीण प्रभारी शमशेर सिंह काजल व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदर्श कार्यकारिणी सदस्य कुलविंद्र कौर काजल भी कांग्रेस में शामिल हो गई। दोनों नेताओं का कुमारी सैलजा ने पार्टी में आने पर स्वागत किया। यह आश्वासन दिया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया लाएगा। पंजोखरा के बाद कुमारी सैलजा ने टुंडला, गरनाला, शाहपुर, छावनी की आहुलवालिया बिल्डिंग, अम्बेड़कर चौक रंगिया मंडी, कुम्हार मंडी, तेली मंडी,डेहा कॉलोनी, बीसी बाजार, पंजाबी धर्मशाला, तोपखाना बाजार व दुधला मंडी में भी जनसभाओं के जरिए वोट मांगे। सभी जगह कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर कुमारी सैलजा का अभिनंदन किया। उन्हें फूलमालाएं पहनाकर महिलाओं ने भी जीत का आशीर्वाद दिया।

साध्वी प्रज्ञा को मसूद को भी श्राप देना चाहिए: दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने साध्वी के करकरे को दिये श्राप वाले बयान पर तंज़ कसा है। तो ऐसे में वह श्राप को ले कर भी असमंजस में हैं। वह किसी की पीड़ा में भी आनंद लेते हैं। मान भी लेते हैं की श्राप होते हैं और लगते भी हैं तो वह यह क्यों भूलते हैं की राजा दशरथ को पुत्र वियोग का श्राप कब फलीभूत हुआ था।

नई दिल्‍ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्‍याशी दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है. शनिवार को दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कहा कि अगर साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को श्राप दे देतीं तो पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्‍ट्राइक की जरूरत नहीं पड़ती.

कांग्रेस प्रत्‍याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल में चुनावी रैली के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा के विवादित बयान को लेकर उन पर हमला बोला. दरअसल साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने पिछले दिनों विवादित बयान दिया था कि उन्होंने महाराष्‍ट्र एटीएस चीफ शहीद हेमंत करकरे को श्राप दिया था. हेमंत करकरे 2008 के मंबई आतंकी हमले में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे.

उन्‍होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब भाई हैं. आजकल ऐसी चर्चाएं फैलाई जा रही हैं कि हिंदुओं को एकजुट हो जाना चाहिए. क्‍योंकि वे खतरे में हैं. मैं ऐसी चर्चाएं करने वाले लोगों से कहना चाहता हूं कि इस देश पर मुस्लिमों ने करीब 500 साल राज किया है. उस दौरान किसी भी तरह की हानि नहीं हुई. लोगों को धर्म बेचने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

अतीक अहमद पर पार्टी की सफाई

कई मामलों में आरोपी बाहुबली अतीक अहमद चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिस पर अभी असमंजस की स्थिति है

मामलों में आरोपी बाहुबली अतीक अहमद चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिस पर अभी असमंजस की स्थिति है

  • अतीक अहमद ने पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोंकने के लिए मांगी कोर्ट से इजाजत
  • बाहुबली अतीक अहमद ने कहा- नैनी जेल में रहकर प्रचार में होगी समस्या
  • एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट 29 अप्रैल को करेगी ऐप्लीकेशन पर सुनवाई
  • अतीक के खिलाफ 26 विचाराधीन मामलों पर इसी कोर्ट में हो रही है सुनवाई

लखनऊ: बाहुबली अतीक अहमद के नामांकन को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया में असमंजस की स्थिति में है. पहले पार्टी के प्रदेश महासचिव लल्लन राय ने अतीक के वाराणसी से नामांकन कराए जाने का दावा किया गया था. लल्लन राय ने कहा था, “निश्चित रूप से अतीक अहमद वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं…नॉमिनेशन फार्म बनारस से इश्यू करा लिया है…प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.” लेकिन PSPL के प्रदेश मीडिया प्रभाग ने इस बात का खंडन कर दिया. देर रात लल्लन राय अपने दिए बयान से पलटे. उन्होंने कहा, “अतीक अहमद के आवेदन करने के बाद विचार किया जाएगा.” 

उधर, बाहुबली अतीक अहमद ने आज़ स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में अपने लिए पेरोल की अर्जी दाख़िल की है. बता दें कि हाल ही में अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने नैनी जेल से गुजरात की किसी जेल में रखने के लिए कहा था. साथ ही लखनऊ के कारोबारी मोहित जयसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में हुई पिटाई के मामले को सीबीआई को सुपुर्द कर अतीक अहमद से जुड़े मुकदमों की जानकारी मांगी है. 

अतीक अहमद के खिलाफ 1979 से 2019 के दौरान 102 मामले दर्ज हुए. इनमें हत्या के 17, उप्र गैंगस्टर कानून के तहत 12, शस्त्र अधिनियम के तहत आठ और उप्र गुण्डा कानून के तहत चार मामले भी शामिल हैं. पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे अतीक अहमद 11 फरवरी, 2017 से जेल में बंद है.

वाराणसी से नामांकन दायर कर सकते हैं तेलंगाना के किसान

तेलंगाना में निजामाबाद के करीब 50 किसान अपनी समस्याओं को उजागर करने के एक प्रयास के तहत वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दायर कर सकते हैं. किसानों की योजना हल्दी की लाभकारी कीमत और एक हल्दी बोर्ड के गठन की मांग पर दबाव बनाने के लिए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की है. किसानों के समूह के एक नेता गंगा रेड्डी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी. वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होगा.