भाजपा नेताओं के पिलपिले सिर और सामने कांग्रेस प्रशासन की दीवार

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 07   मई  :

नगरपालिका सूरतगढ में भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा बेचारा है जिसकी बात ही नहीं चलती तो उसके कहने से कोई काम होता होगा का अनुमान लगाया जा सकता है। अध्यक्ष की नहीं चलती तो भाजपा की भी नहीं चलती। भाजपा भी बेचारी बन कर रह गई है। विधायक नगरपालिका सभा का सदस्य होता है उसकी भी नहीं चलती।विधायक रामप्रताप कासनिया भी नगरपालिका की व्यवस्था में शक्तिहीन बेबस से होकर रह गये हैं। अध्यक्ष और विधायक की हालत बेचारगी वाली हो तब पूर्व विधायकों राजेंद्र सिंह भादू.अशोक नागपाल तो नगरपालिका में कुछ करा ही नहीं सकते। 

भाजपा पूरी दुनियां में सबसे अधिक सदस्य संख्या वाली और 56 ईंची ताकत वाली पार्टी के बड़े नेताओं की नहीं चलती तब शेष पदाधिकारियों की भी नहीं चलती। नेताओं के साथ इनको भी जान लेना चाहिए।

जिला उपाध्यक्ष श्रीमती आरती शर्मा जो स्वयं नगरपालिका अध्यक्ष रह चुकी हैं। जिला मंत्री काजल छाबड़ा जो स्वयं 2014 से 2019 तक नगरपालिका अध्यक्ष रह चुकी हैं।

 जिला पदाधिकारी सरदार शरणपालसिंह मान,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा और महामंत्री लालचंद शर्मा,सुभाष गुप्ता, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष  पवन ओझा,पार्षदगण , जगदीश मेघवाल,ओमप्रकाश अठवाल, हंसराज स्वामी,संजय अग्रवाल, हरिप्रसाद, राजीव चौहान,पार्षद प्रतिनिधि गोविन्द नायक ,गुरजंट सिंह ,रिंकू सिद्दीकी ,सत्यनारायण तावणियां , राजेन्द्र ताखर,सत्यनारायण छिम्पा,राजगिरि गोस्वामी, पार्षद सुरेन्द्र गंवारिया,युवा मोर्चा जिला महामंत्री विनोद कु, युवा मोर्चा अध्यक्ष मंयक वशिष्ठ,प्रेम सिंह,आदि। ये सभी शनिवार 6 मई 2023 को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद कुमार जाखड़ से मिले और नगरपालिका में नहीं चलती का कहा। जनता के काम नहीं होने का कहा। एडीएम सुलझे हुए अनुभवी अधिकारी हैं। उन्होंने जो कहा वो समझना चाहिए। नगरपालिका आपकी चुनी हुई है और वहां व्यवस्था आपको ही करनी है। व्यवस्था में गड़बड़ी का कहा गया था। व्यवस्था चैयरमेन ओमप्रकाश कालवा को करनी चाहिए और विधायक रामप्रताप कासनिया को करवानी चाहिए। इनसे व्यवस्था होती तो एडीएम के पास अवकाश वाले दिन भीड़ रूप में नहीं जाते। इनकी चल नहीं रही और ताकत है नहीं कि सिर भिड़ा लें। सिर पिलपिले हैं और सामने कांग्रेस प्रशासन की दीवार है। सिर पक्का होता तो दीवार से मार लेते। अपने आपको ताकतवर प्रचारित करना और सच्च में ताकतवर होने में बहुत फर्क होता है जो यहां भाजपा में है।

दण्ड चलाना सीखना सिखाना करते हैं और उपयोग नहीं कर पाते। लाठी चलाकर किसी को सीधा करने की बात नहीं न यह करने को कहा जाता है लेकिन कानून नियम से तो रोजाना ही लाठी चलाई जा सकती है। सिर पिलपिले हैं न भिड़ाएं कानून की लाठी तो बहुत मजबूत होती है। इतने बड़े लावलश्कर में एक भी यह लाठी चलानी नहीं जानता।

विधायक रामप्रताप कासनिया,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू,पूर्व विधायक अशोक नागपाल एक भी ताकतवर नहीं। ये कानून नियम की लाठी चलाने में क्यों डरते हैं? 

👍 सन् 2023 के विधानसभा चुनाव नवम्बर में होंगे। ये टिकट चाहने वालों में हैं। इनके अलावा जो अन्य टिकटार्थी हैं विधायक बनने के ऊंचे सपने ले रहे हैं, अपने नाम और फोटो छपवा कर और छपते देख कर खुश हो रहे हैं, वे भी दीवार से सिर नहीं भिड़ा रहे। उनको भी मालुम है अपने अपने सिर का। टिकट के लिए अनेक तरीके आजमा रहे हैं। महीनों से लगे हुए हैं। बस नगरपालिका में कभी सिर भिड़ाने की कोशिश नहीं की। कानून की लाठी भी नहीं चलाई। 

* हालत यह है कि नगरपालिका में नहीं चल रही और सूरतगढ़ सीट के जीत के दावे करते हैं।

* इतने नेताओं पदाधिकारियों ने तो माना ही है कि नगरपालिका में नहीं चलती। एडीएम के आगे विनती की है। अभी भी कानून की लाठी चलाने के लिए सोचते हैं कि कोई दूसरा ही यह पंगा ले। यह सोच ही कमजोर बना रही है।०0०

आनशन कारियों को पूजा छाबड़ा ने सालासर से लाई मालाएं पहनाई

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 07   मई  :

सूरतगढ जिला बनाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे समाजसवियों को पूजा छाबड़ा ने सालासर धाम से लाई मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दीं। शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा विगत देर रात सूरतगढ पहुंची। पूजा छाबड़ा अनशन स्थल पर पहुंची तब कुछ अनशनकारी जाग रहे,बैठे बातें करते हुए मिले। पूजा छाबड़ा ने सालासर से लाई हुई मालाएं अनशनकारियों को पहनाई और शुभकामनाएं दी। कुछ समय बातचीत की।

आनशन कारियों को पूजा छाबड़ा ने मालाएं पहनाई

महाराणा प्रताप प्रतिमा के आगे सूरतगढ जिला बनाओ अभियान में 47 वें अनशन स्थल पर समाज सेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ शाखा के अध्यक्ष दलीप मिश्रा ,सचिव राजेश वर्मा ,सत्यनारायण झंवर, पवन कुमार जैन ,विजय कुमार, सावन सुखा,क्रमिक अनशन पर बैठे हुए थे। पूजा छाबड़ा स्वयं यहां आमरण अनशन कर चुकी हैं।

राशिफल, 07 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 मई 2023 :

aries
मेष/aries

07 मई 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 मई : 2023

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 मई : 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 मई : 2023

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। अगर आपकी आवाज सुरीली है तो कोई गाना गाकर आप अपने प्रेमी को आज खुश कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 मई : 2023

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 मई : 2023

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। कोई भी काम जब तक पूरा न हो तब तक किसी दूसरे काम में हाथ न डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 मई : 2023

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं। दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 मई : 2023

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। जीवन की उलझनों का हल आपको खुद ढूंढने की जरुरत है क्योंकि लोग आपको बस सलाह दे सकते हैं और कुछ नहीं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 मई : 2023

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं। लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 मई : 2023

बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है। आज आपके पैसों में इजाफा होने के आसार हैं। इसका कारण अतीत में किया कोई निवेश हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 मई : 2023

ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो। इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 मई : 2023

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे। सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है – कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 7 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 मई 2023 :

नोटः आज श्री नारद जयंती है। तथा श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती है।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः ज्येष्ठ

 पक्षः कृष्ण पक्ष

 तिथिः द्वितीया रात्रिः काल 08.16 तक है।

वारः रविवार

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः अनुराधा रात्रिकालः 08.21 तक है

 योगः परिघ़ रात्रि काल 02.52 तक

 करणः तैतिल

 सूर्य राशिः मेष  चंद्र राशिः वृश्चिक

 राहु कालः सायंः 4.30 से सायं 6.00 बजे तकहब

 सूर्योदयः 05.40  सूर्यास्तः 06.56 बजे।

बृजभूषण सिंह और रेसलर्स के बीच विवाद की इनसाइड स्टोरी

मई 2023 में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव होने थे जिसमें दीपेंद्र हुड्डा अपने आप को इस चुनाव में भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष भक्ति गीत के लिए अशोक दिखे क्योंकि नियम के मुताबिक कोई भी अध्यक्ष 3 कार्यकाल से अधिक कार्यकाल तक भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष नहीं रह सकता इसके कारण बृजभूषण सिंह उस  चुनाव को लड़ने की स्थिति में नहीं थे लेकर ब्रज भूषण सिंह ने एक चाल चल दी जिसके तहत इस पद के लिए उन्होंने अपने बेटे का नाम आगे कर दिया जिसकी वजह से दीपेंद्र होता एक बार फिर कुर्सी खिसकती नजर आई लेकिन सरकार ने मई 2023 में प्रस्तावित चुनाव को एक अस्थाई कमेटी का गठन कर डाल दिया इसके इसके बाद राजनीतिक द्वन्द शुरु हुआ और भारतीय पहलवानों को मोहरा बनाकर राजनीतिक षड्यंत्र का खेल शुरू हुआ क्योंकि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं

आरोप सही साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा : बृजभूषण सिंह

शक्ति/पाठक, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 06 मई :

आजकल एक बार फिर दिल्ली के जंतर मंतर पर वैसी ही चहल-पहल नजर आ रही है जैसे कि कभी दिल्ली के चारों बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समय हुआ करती थी पिछले कुछ दिनों पहले ट्रक दिल्ली के चारों तरफ के बॉर्डर राजनीतिक पर्यटन स्थल बने हुए थे उसी प्रकार इन दिनों जंतर मंतर एक राजनीतिक पर्यटन का केंद्र बना हुआ है इस केंद्र का मुख्य आकर्षण वैसे तो भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया विनेश फोगाट और साक्षी मलिक है लेकिन इन्हें पर्यटक उपकरण बनाने वाले जिनको राजनीतिक गिद्ध की संज्ञा दी जा सकती है।  

उन्होंने बनाया है हो सकता है कि भारतीय पहलवानों की कुछ समस्याएं नहीं होंगी लेकिन उनका राजनीतिक दुरुपयोग कर देश के राजनीतिक गीत जंतर मंतर के आसपास इस तरह मंडरा रहे हैं जैसे देश की बहुत बड़ी समस्या का समाधान जंतर-मंतर से ही होगा विवाद भारतीय पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के बीच का है लेकिन इसके कई पहलू हैं जिनके विस्तार से जानना आवश्यक है।

 घटनाक्रम 2011 से जब भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव जम्मू-कश्मीर के दुषयंत शर्मा जीते हैं धन्यवाद नहीं से शुरू होता है हरियाणा कुश्ती संघ व कांग्रेसी नेता दीपेंद्र हुड्डा को यह बात हजम‌ न होने पर विवाद दिल्ली उच्च न्यायालय तक जाता है और न्यायालय के आदेश पर बनाया जाता है जिसमें दीपेंद्र हुड्डा राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बनना चाहते थे लेकिन उस समय समाजवादी पार्टी मैं थे तथा मुलायम सिंह यादव ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दीपेंद्र हुड्डा को चुनाव नहीं लड़ने दिया और ब्रज भूषण सिंह राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने बृजभूषण समाजवादी पार्टी के सांसद थे तथा केंद्र में समाजवादी पार्टी समर्थित कांग्रेस की सरकार थी उसके कारण दीपेंद्र हुड्डा को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा और बृजभूषण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने उसके बाद लगातार तीनों कार्यकाल 2012 2015 और 2019 में जीते रहे वर्ष 2014 में वापस भाजपा में आ गए क्योंकि घर भूषण सिंह राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए थे पूर्व में भी भाजपा के सभी सदस्य थे 2014 के बाद ब्रज भूषण सिंह को भाजपा के सत्ता पर काबिज होने के बाद सत्ता का समर्थन मिलता रहा तस्वीर दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष बनते रहे ब्रज भूषण सिंह का कार्यकाल भारतीय कुश्ती संघ में सबसे सफलतम कार्यकाल कहा जाता है क्योंकि इन्हीं के कार्यकाल में ओलंपिक गेम राष्ट्रमंडल खेल इत्यादि में भारतीय खिलाड़ी पदक प्राप्त करते रहे।

पहलवानों के प्रदर्शन ने लिया राजनीतिक रंग

भारतीय खेलों में खिलाड़ियों के चयन को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं सन 2016 में ऐसा ही व्यवहार सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच रहा जोकि न्यायालय तक गया इस विवाद को भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच का विवाद बना लिया गया था क्योंकि सुशील कुमार हरियाणा के से और नरसिंह यादव उत्तर प्रदेश के थे कमोवेश यही स्थिति आज है आज विवाद प्रदेशों पर जातिगत हो गया है और हाल में चल रहे विवाद को जातिगत देते हुए जाट राजपूत के बीच का विवाद बना दिया।

विवाद तब बढ़ गया जब WFI ने नवंबर 2021 में नए नियमों के साथ कहां की सभी खिलाड़ियों को नेशनल खेलना और ट्रायल देना जरूरी है चाहे वह ओलंपिक और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेंडल ही क्यों ना कि जीते हो तथा सभी राज्यों के लिए एक कोटा भी नहीं धारित कर दिया इसके कारण राष्ट्रीय कुश्ती संघ और हरियाणा कुश्ती संघ मैं टकराव होने लगा हरियाणा कुश्ती संघ के विरोध के बावजूद राष्ट्रीय कुश्ती संघ ने नियमों में कोई शिथिलता नहीं दी इसके कारण विवाद को बढ़ते हुए देखकर हरियाणा कुश्ती संघ को भंग कर दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटा दिया तथा रोहतास इनको अध्यक्ष बना लिया नए नियमों के विरोध में बजरंग पूनिया नीलेश होगा और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने गुजरात में आयोजित नेशनल के और नई दिल्ली में हुए ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लिया दिसंबर 2022 में wi-fi ने घोषणा की जिन खिलाड़ियों ने सिलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया है केवल उन्हें ही एशियाई गेम में हिस्सा लेने की अनुमति मिलेगी जिसके बाद बजरंग पूनिया विनेश फोगाट साक्षी मलिक का एशियन गेम में जाना मुश्किल हो गय

हाली का जो विवाद जंतर मंतर पर प्रदर्शित हो रहा है उसकी शुरुआत इस निर्णय के बाद जनवरी 2023 मैं पहलवानों ने अध्यक्ष बृजभूषण उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाकर जंतर मंतर पर धरना दिया पहले उन्होंने ब्रजभूषण सिंह की कार्यशैली पर आरोप लगाए जिसका प्रभाव पड़ता ना देख आरोपों को यौन उत्पीड़न की तरफ मोड़ दिया विवाद बढता देख  केंद्र सरकार ने आवश्यक कदम उठाते हुए एक कमेटी का गठन किया जो कि इन आरोपों की जांच करेगी के पश्चात कोई कार्यवाही की जाती है उसके बाद पहलवानों ने अपना अपना धरना खत्म कर दिया।

मई 2023 में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव होने थे जिसमें दीपेंद्र हुड्डा अपने आप को इस चुनाव में भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष भक्ति गीत के लिए अशोक दिखे क्योंकि नियम के मुताबिक कोई भी अध्यक्ष 3 कार्यकाल से अधिक कार्यकाल तक भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष नहीं रह सकता इसके कारण बृजभूषण सिंह उस  चुनाव को लड़ने की स्थिति में नहीं थे लेकर ब्रज भूषण सिंह ने एक चाल चल दी जिसके तहत इस पद के लिए उन्होंने अपने बेटे का नाम आगे कर दिया जिसकी वजह से दीपेंद्र होता एक बार फिर कुर्सी खिसकती नजर आई लेकिन सरकार ने मई 2023 में प्रस्तावित चुनाव को एक अस्थाई कमेटी का गठन कर डाल दिया इसके इसके बाद राजनीतिक द्वन्द शुरु हुआ और भारतीय पहलवानों को मोहरा बनाकर राजनीतिक षड्यंत्र का खेल शुरू हुआ क्योंकि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं लता राजस्थान और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होना है यूपी राजस्थान और हरियाणा में जाट जाति की संख्या बहुलता में है तथा जगत चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत समीकरणों को तोड़ते हुए हिंदुत्व का आधार बनाकर सभी जातियों के वोट लिए और सत्ता पर काबिज हुए क्योंकि विपक्षी दल 2024 में भी मोदी पर पार पाने में अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं जिसके कारण भारतीय पहलवानों को मोहरा बनाकर जाट राजपूत का विवाद खड़ा कर जातियों में विभाजित कर वोट बटोरने की फिराक में है जिसके कारण जंतर मंतर पर चलने वाले धरने पर राजनीतिक पर्यटन देखा जा सकता है जिसमें सबसे आगे कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी दिखाई देती है जो कि नारा देती है लड़की हूं लड सकती हूं जंतर मंतर पर राजनीतिक पर्यटन करने के लिए सबसे आगे रहे लेकिन अपनी ही पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष पर अपनी ही पार्टी की कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर चुप रहती है दूसरी तरफ कुछ किसान नेता जिन्होंने मासूम किसानों के साथ खेल कर नए कानूनों को वापस करवा दिया तथा किसान आज पहले जैसी स्थिति में आ गए हैं  ये किसान नेता उन मासूम किसानो को जो अपनी फसल का उचित दाम न मिलने के कारण फसल को रोड पर फेंक रहे हैउनको यह समझाने मे असमर्थ है कि किसान बिल वापिस हसंस्था ने से उन्हे क्या फायदा हुआ  किसान नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में मशगूल है वह भी जंतर मंतर पर राजनीतिक पर्यटन का प्रदर्शन करने आ रहे हैं आजकल दिल्ली के जंतर मंतर पर राजनीतिक गिध्दो को अपनी पंख फडफडाते हुए देखा जा सकता है यह राजनीतिक गिध्द आगामी चुनावों के लिए जातिगत आधार पर समाज को छोड़कर अपना वोट बैंक बोलना चाह रहे हैं और उसका लाभ चुनावों में उठाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं

महिला टीटीई ने छेड़खानी में फंसाने की धमकी देकर जबरन जुर्माना वसूला

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 06मई  :

सूरतगढ़ रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर से निकल रहे परसराम सूर्योदय नगरी निवासी का महिला टीटी द्वारा जबरदस्ती चालान करने, छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 295 वसूल कर रसीद काटने की घटना पर नागरिकों ने रोष प्रगट किया।

छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर और जुर्माना वसूल करने की यह घटना 5 मई को सुबह 8:50 बजे के करीब हुई। टीटीई हनुमानगढ़ की बताई जाती है जो सूरतगढ़ आती है।

आज इस घटना के मामले में  रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजसिंह शेखावत को जानकारी देते वक्त नागरिक बहुत उत्तेजित हुए। नागरिकों का आरोप है कि जांच करवाई जाए। 

सूरतगढ़ नागरिक रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा सचिव मदन,सूर्योदय नगरी की रेल समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह सूर्यवंशी,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू आदि अनेक नागरिक मौजूद थे। 

समिति ने लिखित में सभी आरोप लगाते हुए मंडल प्रबंधक के नाम पर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया। स्टेशन अधीक्षक ने जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया।

पूजा छाबड़ा ने पेराफेरी में पात्र किसानों को खातेदारी का आग्रह किया.

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 06 मई  :

शराबबंदी नशा मुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ फेरा फेरी में 

 पात्र किसानों को खातेदारी अधिकार देने के लिए राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है। राजस्थान सरकार के राजस्व, उपनिवेशन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा से भेंट कर वार्ता की। पूजा छाबड़ा ने अपना अनुशंसा पत्र और किसानों का पत्र सौंपा।

पूजा छाबड़ा ने लिखा है कि किसान पिछले 3 माह से तहसील के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

सरकार का 23 सितंबर 2021 का एक स्पष्ट आदेश था खातेदारी अधिकार पेराफेरी क्षेत्र में देने का लेकिन उसकी पालना नहीं हो रही। 

पेराफेरी में खातेदारी अधिकार मांग रहे किसानों ने 4 मई 2023 को पूजा छाबड़ा को एक पत्र लिखा जिसमें आग्रह किया था कि वे सरकार तक उनकी मांग पहुंचाएं और खातेदारी अधिकार दिलाएं।

पूजा छाबड़ा ने आज 5 मई को अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा से बातचीत की और पेराफेरी क्षेत्र के किसानों का आग्रह पत्र अपने पत्र के साथ सौंपा।

panchang

पंचांग, 06 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 मई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रिः काल 09.53 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः विशाखा रात्रिकालः 09.13 तक है, 

योगः व्यातिपात़ प्रातः काल 07.30 तक,

 करणः बालव, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः तुला,  

 राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 05.40, सूर्यास्तः 06.56 बजे।

पालिका अध्यक्ष कालवा को उच्च न्यायालय से राहत नहीं : सीवरेज नोटिस मामला

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 05 मई  :

नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा सीवरेज घोटाले मामले में दिए गए नोटिस पर राजस्थान उच्च न्यायालय से तात्कालिक कोई राहत नहीं मिली है। नोटिस का जवाब देना ही होगा।

उच्च न्यायालय में पालिकाध्यक्ष के वकील के द्वारा पैरवी में कहा गया कि राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाही की जा रही है और जवाब के लिए समय नहीं दिया गया। नोटिस 24 अप्रैल को जारी हुआ और 30 अप्रैल को मिला, सात दिन का समय दिया जो पूरा हो गया।

उच्च न्यायालय ने कालवा के वकील को 30 अप्रैल से सात दिन मान लेने का कहते हुए  स्वायतशासन विभाग के वकील को भी  निर्देशित किया।

राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाही का कालवा के वकील का कहना था जो  नहीं माना गया। कहा गया कि जिला कलेक्टर की जांच रिपोर्ट है जिसमें दोषी माना गया है। राजनीतिक द्वेषता का कथन नहीं चला।

इसके बाद जवाब के लिए पर्याप्त समय नहीं दिए जाने का कहा गया।

सीवरेज घोटाले के मामले में जिला कलेक्टर की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर स्वायत्त शासन निदेशालय ने ओमप्रकाश कालवा को जवाब तलबी नोटिस जारी किए उक्त नोटिस 24 अप्रैल को जारी हुआ जो नगरपालिका के माध्यम से 30 अप्रैल को ओमप्रकाश कालवा को सौंपा गया। ओमप्रकाश कालवा से 7 दिन में जवाब देने का लिखा हुआ था और जवाब ना देने की स्थिति में एकतरफा कार्यवाही करने की सूचना थी। ओमप्रकाश कालवा ने इस नोटिस का जवाब देने के बजाय राजस्थान उच्च न्यायालय में  रिट दायर की जिसमें कहा गया कि राजनीतिक द्वेषता से उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। सीवरेज घोटाले की शिकायत करने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल को मालुम हुआ तो उन्होंने भी पक्ष बनने के लिए वकील उपस्थित कर दिया।

 उच्च न्यायालय में 3 मई को जस्टिस माननीय पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में सुनवाई हुई। ओम प्रकाश कालवा की ओर से वकील ने राजनीतिक द्वेषता बताते हुए पैरवी की उच्च न्यायालय में शिकायतकर्ता बनवारीलाल मेघवाल और स्वायत्त शासन निदेशालय के वकील भी मौजूद थे।  न्यायालय ने माना कि 24 के बजाय 30 तारीख को नोटिस मिल गया उस दिन से 7 दिन मान लिया जाए। स्वास्थ्य शासन विभाग के एडवोकेट को कहा गया कि ओमप्रकाश कालवा के जवाब को लिया जाए। स्वायत्त शासन निदेशालय ओमप्रकाश कालवा के जवाब पर जो निष्कर्ष निकालता है वह 26 मई तक उच्च न्यायालय में पेश किया जाए। इस मामले में उच्च न्यायालय में 26 मई आगामी तारीख दी गई है।

उच्च न्यायालय ने शिकायत कर्ता नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल को भी इसमें एक पक्ष मान लिया है।

ओमप्रकाश कालवा ने उच्च न्यायालय में रिट में डीएलबी,रूडको और कलक्टर को ही प्रतिपक्ष माने थे कि उसके विरुद्ध राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाही हो रही है। 

* यह कहा गया कि कालवा के कार्यकाल से पहले यह सीवरेज मामला हो गया था। उस समय काजल छाबड़ा अध्यक्ष थी।

* ओमप्रकाश कालवा को आशंका थी कि  नोटिस देकर बाद में उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है। उच्च न्यायालय ने स्वायतशासन निदेशालय की चल रही कार्यवाही पर रोक नहीं लगाई। 

* सीवरेज में 4 763 सेफ्टी टैंक व कुईयां तोड़कर उनका मल गंदगी 5 किलोमीटर दूर फेंकने और रेत से ढकने का फर्जी भुगतान 1 करोड़ 45 लाख संबंधित फर्म को भुगतान किया गया। यह कार्य हुआ ही नहीं था। काजल छाबड़ा के कार्यकाल में यह कागजात तैयार हुए और भुगतान कर दिया गया। लेकिन बाद में जमा राशि में भुगतान की गई रकम रोक ली गई। ओमप्रकाश कालवा के कार्यकाल में वह रोकी गयी रकम कं को भुगतान कर दी गई। यह सीवरेज घोटाला मामला सूरतगढ के राजनीति में नामों सहित हलचल मचाए हुए चर्चा बना हुआ है। ओमप्रकाश कालवा पहले कांग्रेस में थे और इस भुगतान के मुकदमे शिकायतों के बाद भाजपा में सदस्य बने। काजल छाबड़ा पहले से भाजपा में ही है। ०0०

राशिफल, 05 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 मई 2023 :

aries
मेष/aries

05 मई 2023 :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 मई 2023 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 मई 2023 :

स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 मई 2023 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 मई 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 मई 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 मई 2023 :

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 मई 2023 :

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 मई 2023 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 मई 2023 :

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 मई 2023 :

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 मई 2023 :

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327