प्रधानमंत्री किसान निधि योजना पीएम-किसान से चंडीगढ के किसानों का भी हुआ लाभ : अरुण सूद।

सारंगपुर कम्युनिटी सेंटर में हुआ  किसान सम्मेलन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 जुलाई :

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना पीएम-किसानभारत सरकार की किसान भलाई की एक प्रमुख योजना है, जिसे फरवरी 2019 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि-धारक किसानों को 6,000/- रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। अब तक, 11 करोड़ से अधिक पीएम-किसान लाभार्थियों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक सीधे उनके आधार-लिंक्ड और डीबीटी-सक्षम सक्रिय बैंक खातों में स्थानांतरित किए गए हैं। इसी योजनानुसार आज प्रधान मंत्री द्वारा राजस्थान में देश के किसानों को 14 वीं किश्त जारी की गई।

इस योजना में चंडीगढ के भी लगभग 487 किसानों को लाभ मिला। इसी संदर्भ में कम्युनिटी सेंटर सारंगपुर में प्रदेश किसान मोर्चो द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मेयर अनूप गुप्ता, दीदार सिंह अध्यक्ष किसान मोर्चा, रामबीर भट्टी महामंत्री, हुकम चंद सचिव, रमेश निक्कू प्रभारी किसान मोर्चा, सतिंदर सिंह सिद्धू नगर पार्षद, और कई गांवों के सरपंच और पंच, गांव सारंगपुर के निवासी ,भाजपा सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। किसान नेताओं ने इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधान मंतरी नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

विधार्थी एवम शिक्षक में एक अटूट संबंध : मनीषा शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 जुलाई :

भगवान ने शिक्षक के रूप मेंबच्चों को खास दोस्त दिए, ताकि वे इस विश्व को समझ सके और जो वे देखे, उसकी सुंदरता को,) सही मायनो में जान सके। जीवनी की हर इक खोज में,वह बेहतर इंसान बन सके। यह कहना स्कूल टीचर मनीषा शर्मा का।

शिक्षक एवम स्टूडेंट के आपसी संबंध पर बात करते हुए मनीषा शर्मा ने कहा कि जब भगवान ने शिक्षक बनाए, बच्चों को अच्छे मार्गदर्शक दिए, ताकि वे अपने विकास में विभिन्न तरीके अपनाए।

इनसे ही सीखा व सही निर्णय लिया,कैसे जिया जाए और क्या किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि गलत की जगह क्या सही है, इसका नेतृत्व किया, ताकि वे सही नेतृत्व कर सके। साथ ही जीवन में मजबूत बनना सीखा।

जब भगवान ने शिक्षक को बनाया, ताकि बच्चे अपनी दुनिया को बनाने और दुनिया को जीने का सलीका सीख सके।  प्रभु अपनी बुद्धि व कृपा में विश्व को एक बेहतर जगह बनाने में मदद कर सके।

जीरकपुर में किया 39 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर- 27जुलाई :

भीषण गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से जीरकपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर जीरकपुर में मेट्रो स्टोर के सामने लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली से आए श्री तरनप्रीत द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाए गए। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास, डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल, संदीप परमार, टीसी घई व बृज महाजन का सहयोग अति सराहनीय रहा। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

ऋषि शाश्वत विश्वास व डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

भारी बारिश के बाद हुये नुकसान का जायजा लेने रजीपुर पहुंची मनवीर कौर गिल

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 27  जुलाई : 

भारी बारिश के बाद सूरजपुर के पास लगते एरिया रजीपुर में लोगों के मकान ढह गए, बारिश से जनता पूरी तरह से त्रस्त हुई है। दाहिनी तरफ रजीपुर में जो मकान बने थे वह पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। जनता चाहती है की मजबूत दीवार या पत्थर लगाकर नदी के किनारों पर मजबूती दी जाए, नहीं तो हमारे सारे घर बुरी तरह से ध्वस्त हो जाएंगे। यह बात लोगों ने मनवीर कौर गिल से कही, जब वह बारिश से हुये नुकसान का जायजा लेने पहुंची थी। इस मौके पर ओंकार सिंह, दर्शन लाल, प्यारा, नाथ सिंह, जय वीर, अशरफ अली, दिलशेर, मोहनलाल, अवतार, जितेंद्र और सुरिंदर जीत सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। सूरजपुर के पास रजीपुर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए प्यारा सिंह ने कहा कि लीडर आते तो है फोटो प्रदर्शनी करके चले जाते हैं कोई काम तो होता नहीं। इस चीज का लोगों में भारी रोष है। मनवीर गिल ने आश्वासन दिया है कि उनकी बात को उच्च अधिकारियों के पास मजबूती से रखा जाएगा और जल्दी ही सपोर्टिव वॉल का काम तेजी से करवाया जाएगा।

जनता और आम आदमी पार्टी के हित में होंगे 2024 के चुनाव परिणाम : परविंदर मंडेबर

  • आप की लोकप्रियता के चलते लगातार बढ़ रहा है कुनबा : परविंदर सैनी मंडेबर 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 जुलाई :

अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार एवं आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा जिला के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। इसी कड़ी में अनुराग ढांडा ने हल्का रादौर के गाँव मन्डेबर में पार्टी के वरिष्ठ नेता परविंदर सैनी मंडेबर के निवास स्थान पर आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर परविंदर मंडेबर सहित ग्रामीणों द्वारा अनुराग ढांडा का फूल मालाए पहनाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। सैनी की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई थी। अनुराग ढांडा ने गांव मंडेबर के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी मजदूर, किसान व आम जनता का संगठन है जिसका उद्देश्य आम जनता की भावनाओं के अनुकूल कार्य करना है। मौके पर कार्यक्रम के आयोजक एवं आम आदमी पार्टी नेता परविंदर सैनी ने बताया कि आज हरियाणा प्रदेश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, किसान, व्यापारी,कर्मचारी, मजदूर सभी वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है।

परविंदर ने कहा कि मौजूदा सरकार से ना खुश जनता अब सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि आम जनता की श्रेणी में आने वाले यह सभी वर्ग,मंहगाई, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार और तानाशाही का शिकार हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी की रीति नीति को देखते हुए पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। परविंदर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता के चलते 2024 के चुनाव का परिणाम पार्टी व जनता के हित में होगा तथा देश व प्रदेश में निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

मौके पर भारतीय किसान यूनियन यमुनानगर के उपाध्यक्ष अनिल कुमार,लखबीर सिंह,गुरनाम सिंह,जगजीत सिंह,हरप्रीत सिंह,अर्शप्रीत सिंह ,गुरप्रीत सिंह,अमनदीप सिंह,रमेश कुमार,रोबिन कुमार,रोहित कुमार,रजत कुमार तथा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राशिफल, 27 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

27 जुलाई 2023 :

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 : जुलाई 2023

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 : जुलाई 2023

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 : जुलाई 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 : जुलाई 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 : जुलाई 2023

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 : जुलाई 2023

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 : जुलाई 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 : जुलाई 2023

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 : जुलाई 2023

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 : जुलाई 2023

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 : जुलाई 2023

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 27 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 जुलाई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (अधिक प्रथम), 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः  नवमी अपराहन् काल 03.48 तक है), 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः विशाखा रात्रि काल 01.28 तक है), 

योगः शुभ दोपहर काल 01.38 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः तुला,

 राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.44, सूर्यास्तः 07.11 बजे।

24वें कारगिल विजय दिवस पर पहले कारगिल शहीद मंजीत सिंह के परिजनों को किया एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने किया सम्मानित

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने शहीद मंजीत के पिता गुरचरण सिंह व माता सुरजीत कौर को दोशाला दिया व शहीद मंजीत का चित्र सौपा
  • शहीद मंजीत के नाम गांव काँसापुर में बना स्कूल व लाइब्रेरी खाक छान रही, शांडिल्य ने बराड़ा के एसडीएम ब्रिजेंद्र सिंह को बताया शहीद के गांव का हाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला/बराड़ा – 26 जुलाई :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज हरियाणा के पहले कारगिल शहीद मंजीत सिंह के बराड़ा निवास पर जाकर शहीद के पिता गुरचरण सिंह व माता सुरजीत कौर को 24वें कारगिल विजय दिवस पर दोशाला व शहीद मंजीत का चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य तकरीबन शहीद के परिजनों के साथ 2 घंटे तक रहे और उनको अपनी तकलीफ व शहीद मंजीत सिंह के नाम से गांव काँसापुर में बने स्कूल व लाइब्रेरी के हो रही बेअदबी बारे बताया शहीद की माता सुरजीत कौर के आंसू रुक नही रहे थे।

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के रास्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर शहीद मंजीत के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत आज हिंदुस्तान है। शांडिल्य ने भावुक होकर कहा कि “ए मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी” शहीद मंजीत सिंह ने कारगिल युद्ध मे पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए उन्हें मौत के घाट उतार देश की रक्षा करते हुए वीरगति को गले लगा कारगिल फतेह किया। लेकिन आज सरकार व जिला प्रशासन इन शहीदों को भूल गई जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियो व पाक सेना को उसकी औकात बताई।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज उनकी आंखों में आंसू थे जब शहीद के माता-पिता ने बताया कि गांव काँसापुर में शहीद के नाम का गेट शहीद के परिजनों ने अपने खर्च पर बनाया जो 1999 में 3 लाख की कीमत से बना था वह पैसे जिला राज्य सरकार कारगिल शहीद के परिजनों को वापिस करे और परिवार ने बताया कि शहीद मंजीत के नाम से गांव काँसापुर में जो शहीद मंजीत के नाम से सरकारी स्कूल व लाइब्रेरी का नाम रखा था लेकिन आज उसकी बेअदबी हो रही व स्कूल खाक छान रहा है जो शहीद मंजीत का अपमान है । उन्होंने कहा कि वह इस बारे कल डीसी अम्बाला डॉ शालीन से बात भी करेंगे और मुलाकात कर लिखित ज्ञापन सोपेंगे। ताकि शहीद के सम्मान को ठेस पहुचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे । उन्होंने कहा कि वह एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त की टीम के साथ परिजनों को लेकर शहीद के स्कूल का दौरा करेंगे ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वो हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज का सम्मान करते हैं दोनों राष्ट्र हितैषी व जनता की सोचते हैं यही नही हरियाणा एक ऐसा राज्य था जहां शहीदों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक राशि मिलती थी लेकिन खट्टर ने शहीदों का सम्मान करते हुए शहीदों के परिजनों को 50 लाख की राशि दी जिसको लेकर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को 2016 में हरियाणा रत्न दिया था लेकिन आज उनकी सरकार में कारगिल के हरियाणा के पहले शहीद मंजीत सिंह के स्कूल की बेअदबी हो रही है। जिस को फ्रंट किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नही करेगा। शांडिल्य ने शहीद के घर से ही एसडीएम बराड़ा बरजिंदर हुडा को फोन किया और कारगिल शहीद मंजीत के नाम से काँसापुर में बनाये स्कूल की बेअदबी की जानकारी दी और शहीद के गांव को जाने पर मार्ग पर सर्विस रोड बनाने की मांग की। जिस पर एसडीएम बराड़ा ने शांडिल्य को आश्वस्त किया वो कल ही शहीद के नाम से रखे स्कूल का दौरा करेंगे। शांडिल्य ने कहा शहीद राष्ट्र की धरोहर हैं उनका अपमान करने वाले राष्ट्र भक्त नही हो सकते। इस मौके पर शांडिल्य समर्थको ने राष्ट्रीय ध्वज उठा रखे थे।शांडिल्य ने बताया कि 7 जून 1999 को उन्होंने शहीद मंजीत सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा व दोशाला देकर श्रद्धाजलि दी थी ।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 26 July, 2023

साइबर पुलिस एक्सपर्ट नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु दी जानकारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26  जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज साइबर थाना पंचकूला से साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें सुधीर स्कोलर सेन्टर में विधार्थियो को साइबर टिप्स बारे जानकारी दी गई ।

साइबर एक्सपर्ट नें विधार्थियो को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे-जैस डिजिटल टेक्नोलोजी बढ रही है वैसे साइबर अपराधी भी अलग –अलग तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर लोगो के साथ ठगी करते है साइबर अपराधी को किसी प्रकार का लालच या किसी प्रकार से प्रलोभन देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का झांसा देते है जिससे आप अपनें किसी फायदे के लिए उसकी बातों में उलझकर अपना फोन में प्राप्त ओटीपी या लिंक इत्यादि पर शेयर कर  देते है जिससे आपके साथ ठगी हो जाती है किसी भी अन्जाम व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही किसी प्रकार के लिंक इत्यादि पर क्लिक करें अगर आपके साथ किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सूचित करें ।

 साइबर अपराधी आपको आपके फायदे के लिए काल करते है जैसे आपकी विदेश में नौकरी, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें, बैंक, आधार कार्ड तथा सिम कार्ड इत्यादि बंद करवानें की बात करके आपको डराकर केवाईसी अपडेट करनें का झांसा देकर आपसे ओटीपी पुछकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपना ओटीपी और बैंक, क्रेडिट कार्ड  व डेबिट कार्ड की जानकारी ना दें ।

इसके साथ ही बताया कि साइबर एक्सपर्ट नें विधार्थियो को जानकारी दी कि आज कल जब भी हमे की किसी भी विषया , एजेंसी, कम्पनी या किसी भी प्रशिद्व होटल, इत्यादि का कसटमर केयर नबंर सर्च करते है जैसे ही हम सर्च करते है तो सामनें कुछ लोगो के मोबाइल नम्बर दिखाई देते है फिर आप उन नम्बरो पर काल करते है वह नम्बर साइबर अपराधियो के हो सकते है इस बारे खुद को सचेत करके उनके साथ बातचीत करें और एडवांस में किसी प्रकार पेमेंट आनलाईन के माध्यम से ना करें अगर की सस्था इत्यादि कस्टमर केयर नम्बर लेना है तो तुरन्त उस सस्था की
ऑफिशियल  वेबसाइटे से लें ।

सडक हादसो के बचाव के लिए ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें वाहन चालकों को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26  जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला में सडक हादसो के बचावे के लिए लोगो को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान की निरन्तरता में आज बुधवार को इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर के द्वारा विशेष अभियान चलाकर भारी वाहन चालको को अवैध रास्तो के प्रयोग से बचनें तथा अवैध पार्किंग स्थानों पर पार्किंग बारे जागरुक किया गया ।

 इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें भारी वाहन चालको को जागरुक करते हुए कहा कि ज्यादातर हाईवे पर हादसे गल्त स्थान पर वाहन को पार्क करनें और गल्त रास्तो के प्रयोग करनें के कारण होते है जिसके प्रति हमे हमेशा सर्तक रहना चाहिए औऱ जल्दबाजी में गल्त रास्तो को उपयोग करनें से बचें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि वाहन चलाते समय किसी प्रकार की जल्दबाजी ना करें औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

एनडीपीएस मामलें में 1आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन पुलिस रिमांड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26  जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हेरोइन तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शमशेर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 15.14 ग्राम हेरोइन बरामद की गई औऱ आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स की टीम नें गस्त पडताल करते हुए बेला विस्टा चौंक के पास मौजूद थी तभी वेला विस्टा चौंक के पास एक व्यकित आता दिखाई दिया जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित ने अपनी पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरा बतलाया ।

जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 15.14 ग्राम हुआ । जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

फर्जी विधवा पेंशन बनवाने वाला एंजेट गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर,  करीब 12 फर्जी पेन्शन केसो में सलिप्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26  जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मनदीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम सदस्य एएसआई कप्तान सिंह के द्वारा फर्जी विधवा पेंशन बनानें के मामलें में एक साल से फऱार आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजेन्द्र पुत्र स्व. सुरत वासी मूंड असंद करनाल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.08.2022 को जिला कल्याण विभाग पंचकूला की जांच से पता चला कि कुछ व्यक्ति फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर विधवा पैंशन ले रहे है जिसकी जांच से पाया कि एक महिला देवी वासी नटवाल ने बताया कि उसकी पहचान उपरोक्त आऱोपी राजेन्द्र कुमार से है जो कि आपकी पेन्शन लगवा देगा परन्तु आपको पेन्शन 5-7 महीनें की पेन्शन उनको देनी पडेगी । जो विभाग द्वारा रिकार्ड को चेक करनें पर पाया कि उपरोक्त आरोपी कुछ महिलाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके विधवा पेन्शन तथा वृद्धावस्था पेंशन के लिए फर्जी कागजात तैयार करके लोगो की पेन्शन लगवाता है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर थाना रायपुररानी पंचकूला में भा.द.स. की धारा 420,467,468,471,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आरोपी करीब 1 वर्ष से फरार चल रहा था जो आऱोपी जिला के करीब 12 मामलों में सलिप्त है जो अभी विभाग द्वारा रिकार्ड खंगाला जा रहा है जिस व्यकित नें और भी काफी लोगो के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर विधवा पेन्शन बनाकर विभाग के साथ धोखाधडी की है जिस आरोपी को आज पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

चण्डीगढ़ में लव जेहाद का मामला सामने आने से तनाव का माहौल 

  • आरोपी के खिलाफ लव जिहाद से जुड़ी धारा 295-ए नहीं जोड़ने पर आंदोलन छेड़ेगा समाज जागरण मंच
  • चण्डीगढ़ में भी योगी मॉडल लागू करना जरूरी : प्रदीप शर्मा
  • आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए : सतिंदर सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 जुलाई :

यहां सेक्टर 40-ए में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिगा ने लव जेहाद की चपेट में आने के बाद बीती 23 तारीख को फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इससे आहत स्थानीय वृहद् हिन्दू समाज में भारी आक्रोश फैला हुआ है।  इस बाबत आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में लड़की के पिता राकेश गौतम ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में काफी होनहार थी, परन्तु दो-तीन वर्ष पूर्व उसे सेक्टर नौ के एक सलून में नाई का काम करने वाला विजय नाम का एक युवक मिला जो असल में अनस सुलेमानी था। पहचान बदलने के लिए वो अपने हाथ में हिन्दू धार्मिक चिन्हमौली आदि भी बांधता था। गौतम ने बताया कि उनकी नादान बेटी उसके झांसे में आ गई। सुलेमानी की साथी लड़कियों ने भी उनकी बेटी को नज़दीकियां बढ़ाने के लिए उकसाया। कुछ अरसा उनकी बेटी का यौन शोषण करके ये सभी उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगे। उसे नमाज़ पढ़ने को भी कहते।

जब उनकी बेटी को कुछ समझ आई तो उसे अहसास हुआ कि वो गलत लोगों की संगत में है गौतम ने भी बेटी के व्यवहार में बदलाव देखा तो उससे पूछताछ की, जिस पर उनकी बेटी ने सच-सच बता दिया। उधर सुलेमानी उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने लगा व कहता कि तू मर जा। आखिरकार तनावग्रस्त होकर उनकी बेटी ने जान दे दी। अपनी सारी व्यथा मरने से पूर्व उसने तीन पेज के सुसाइड नोट में ब्यान की है।

प्रेस वार्ता समाज जागरण मंच, चण्डीगढ़ के तत्वाधान में आयोजित की गई थी जिसकी पदाधिकारी प्रीती चौहान एडवोकेट ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद से जुडी धारा 295-ए जोड़ने की मांग उठाई है व कहा कि आरोपी का पुलिस रिमांड भी नहीं लिया गया जोकि सरासर गलत है, जबकि प्रदीप शर्मा ने कहा कि मौजूदा हालात देखते हुए चण्डीगढ़ में भी योगी मॉडल लागू करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की बालियां आदि भी गायब हैं, जिनकी बरामदगी के लिए आरोपी का पुलिस रिमांड जरूरी है।  

सतिंदर सिंह एडवोकेट ने पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से ये बात समझ आती है कि इसके पीछे सिर्फ सुलेमानी नहीं है, बल्कि पूरा नेक्सस काम कर रहा है, जिसका भंडाफोड़ होना जरूरी है। 

इस अवसर पर रूबी गुप्ता, समाजसेवी रवि रावत व धर्माचार्या गिरवर शर्मा आदि भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो समाज जागरण मंच जोरदार रोष अभियान छेड़ेगा। इससे पहले संस्था ने बीती देर शाम को इस घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला था जिसे भरपूर जन समर्थन मिला।