कांग्रेस सरकार करेगी 2 लाख पक्की भर्तियों : हुड्डा

भर्तियों को पूरा करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने सौंपा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम ज्ञापन
लटकी पड़ी भर्तियों और अटकी पड़ी ज्वाइनिंग को तत्परता के साथ पूरा करेगी कांग्रेस सरकार- हुड्डा
लटकी पड़ी पुलिस, ग्रुप-डी व सीईटी के सभी ग्रुप्स की भर्तियां पूरी करना कांग्रेस की प्राथमिकता- हुड्डा
पेपर की तैयारी जारी रखें युवा, कांग्रेस सरकार करेगी 2 लाख पक्की भर्तियों- हुड्डा
पेपर के आधार पर साफ-सुथरी भर्तियां करेगी कांग्रेस, पेपर लीक व भर्ती माफिया का होगा खात्मा- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

पेंडिग भर्तियों को पूरा करने के लिए आंदोलनरत युवाओं को कांग्रेस भरोसा दिलाती है कि जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है। कांग्रेस सरकार बनते ही बीजेपी द्वारा लटकाई गई भर्तियों को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाएगा। अटके पड़े रिजल्ट को बिना देरी के जारी करते हुए रुकी हुई ज्वाइनिंग को भी तत्परता के साथ पूरा करवाया जाएगा। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा भर्तियों को पूरा करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।  

उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा भेजा गया यह ज्ञापन कांग्रेस के लिए कोई मांग नहीं, बल्कि अभ्यार्थियों का अधिकार है। क्योंकि प्रदेश के युवा बीजेपी के झांसे, पेपर लीक और भर्ती घोटालों से त्रस्त हैं। बीजेपी ने 5 साल तक सिर्फ भर्तियों को लटकाने, भटकाने और युवाओं को कोर्ट के चक्कर कटवाने का काम किया है। लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही लटकी पड़ी पुलिस, ग्रुप-डी और सीईटी के सभी ग्रुप्स की भर्तियों को पूरा किया जाएगा।

हुड्डा ने युवाओं से पेपर की तैयारी जारी रखने का भी आह्वान का। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में जारी भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा करने के साथ, कांग्रेस सरकार बनते ही 1 लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू कर देगी। हरियाणा से पेपर लीक और भर्ती माफिया का जड़ से ख़ात्मा करते हुए हरेक भर्ती पेपर व योग्यता के आधार पर साफ-सुथरे तरीके से होगी। पेपर में हरियाणा जीके का हिस्सा बढ़ाया जाएगा ताकि प्रदेश के युवाओं को प्रदेश की भर्तियों में पूरी-पूरी भागीदारी मिले। भर्तियों में किसी भी तरह की धांधली, अटकन, भटकन ना हो, पारदर्शी भर्ती के लिए कांग्रेस द्वारा भर्ती विधान बनाया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने पूरे 5 साल युवाओं को नौकरी के लिए तरसाया है। जो ईक्का-दुक्का भर्तियां हुई हैं, वह भी युवाओं ने कोर्ट के रास्ते से पूरी करवाई हैं। बावजूद इसके बीजेपी युवाओं पर अक्सर नौकरी देने का अहसान जताती रहती है। लेकिन कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी को बताना चाहती है कि नौकरी देना हरेक सरकार की जिम्मेदारी होती है, यह कोई अहसान नहीं होता। कांग्रेस सरकार अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएगी और अलग-अलग विभागों में खाली पड़े 2 लाख से ज्यादा पदों पर योग्य युवाओं को भर्ती करगी।

अपराधी सतपाल उर्फ सत्ता असीम गोयल का आदमी बात हुई साबित : वीरेश शांडिल्य 

  • अपराधी सतपाल उर्फ सत्ता असीम गोयल का आदमी बात हुई साबित, असीम के खिलाफ पुलिस को दूंगा शिकायत: वीरेश शांडिल्य 
  • कार्यालय पर सत्ता के साथ नक़ाबपोश हमला करने के लिए असीम ने भेजे हुआ साफ: वीरेश शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06     सितंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राहामण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह लगातार अंबाला पुलिस को लिखित दे चुके हैं कि 4 फरवरी 2023 को जो नकाबपोश सतपाल उर्फसत्ता ने उनकी हत्या के लिए भेजे थे जो बात साबित हो गई और असीम गोयल को तीसरी बार टिकट मिलते ही पुलिस रिकार्ड में बीसी सतपाल उर्फसत्ता असीम गोयल के ड्रॉइंग रूप व कार्यक्रमों में खुले आम आ गए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पुलिस को लिखित दे चुके हैं कि असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व हत्या के मामले में पटियाला जेल में बंद रहा अपराधियों व गैंगस्टरों का साथी सुंदर ढींगरा ने असीम गोयल के इशारे पर उनकी हत्या की साजिश रची और सतपाल उर्फसत्ता खुले आम असीम गोयल के साथ घूम रहा है। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने बताया कि सतपाल उर्फसत्ता न केवल अंबाला शहर थाना पुलिस रिकार्ड में बीसी है बल्कि सतपाल सत्ता पर इरादतन हत्या, घर में घूसकर मारपीट, धोखाधड़ी, शराब तस्करी के डेढ़ दर्जन केस दर्ज हैं जिसकी जानकारी हाईकोर्ट को खुद अंबाला पुलिस ने दी थी। वीेरेश शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता का गैंगस्टरों से गहरा संबंध है और असीम गोयल को टिकट मिलते ही सतपाल उर्फसत्ता असीम गोयल के साथ खड़ा हो गया जिससे यह तय है कि असीम गोयल उन पर हत्या की मंशा से पुन: हमला करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह असीम गोयल के खिलाफ

एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस अधिकारियों व हरियाणा चुनाव आयोग को सबूतों सहित लिखित शिकायत देंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 4 फरवरी 2023 को उनकी हत्या की मंशा से सतपाल उर्फसत्ता ने सुपारी लेकर नकाबपोश भेजे थे। वह तो उनकी किस्मत अच्छी है जो उनकों पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन बुला लिया था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राहामण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा यदि पुलिस व चुनाव आयोग ने मेरे सबूतों के आधार पर मेरी हत्या की साजिश रचने वाले अपराधी सतपाल उर्फसत्ता को संरक्षण देने वाले असीम गोयल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज न की तो हाईकोर्ट की शरण लेंगे। 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पुलिस को शिकायत देंगे कि जो एफआईआर उन्होंने नकाबपोशों के खिलाफ 69/23 थाना अंबाला शहर में दर्ज की थी उसमें असीम गोयल व असीम गोयल के कारोबारी पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को 120बी में गिरफ्तार किया जाए वहीं शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल व अरविंद अग्रवाल लक्की सतपाल उर्फ सत्ता को पुन: मोटी सुपारी देकर उनकी हत्या करवा सकते हैं।

किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या सिंहपुर के चेयरमैन बने

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 06      सितंबर :

  रामगढि़या सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के अध्यक्ष हरदेव सिंह कौंसल को किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या सिंहपुर बरनाला जिला होशियारपुर का चेयरमैन चुना गया है।  इस संबंध में महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या मेमोरियल एजुकेशनल कमेटी रजि. के प्रधान हरबंस सिंह टांडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरदेव सिंह कौंसल को चेयरमैन नियुक्त करने के फैसले को समूह सदस्यों ने सर्वसम्मति से जयकारों की गूंज के साथ मंजूरी दे दी, जिसके बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन हरदेव सिंह कौंसल को श्री साहिब और सिरोपाओ से सम्मानित किया गया । 

इस संबंध में नई नियुक्ति की घोषणा करते हुए अध्यक्ष हरबंस सिंह टांडा ने कहा कि सिंगपुर बरनाले का यह किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़ द्वारा अपने शासनकाल के दौरान स्थापित 360 किलों में से एक प्रमुख किला है। इसे ऐतिहासिक एवं विरासती रूप देने के लिए इस किले के नव निर्माण के लिए नव नियुकत चेयरमैन हरदेव सिंह के नेतृत्व में प्रभावी ढंग से अभियान चलाया जाएगा। 

इस मौके पर अपने संबोधन में नवनिर्वाचित चेयरमैन सरदार हरदेव सिंह कौंसल ने कहा कि किला महाराजा जस्सा सिंह रामगड़िया के चेयरमैन के रूप में संगत ने उन पर भरोसा कर जो सेवा सौंपी है, उसे वे बखूबी निभाएंगे और सभी कमेटी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। वे इस तीर्थस्थल के स्वरूप को हेरिटेज और आलीशान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे  ।

भारतीय हलधर किसान यूनियन

भारतीय हलधर किसान यूनियन ने जरनैल सिंह को पंजाब इकाई का अध्यक्ष किया नियुक्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

“भारतीय हलधर किसान यूनियन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी ने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का विस्तार करते हुए जरनैल सिंह को पंजाब इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से मान्य हो गई है।

भारतीय हलधर किसान यूनियन” के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यू पी सिंह ने जरनैल सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार व संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। इस आशा और विश्वास के साथ यह अपेक्षा की जाती है कि आप अपने पद, प्रतिष्ठा एवं अपने कर्तव्यों का सदैव निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते रहेंगे। संगठन आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। 

      पंजाब इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से हतोत्साहित जरनैल सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यू पी सिंह का आभार जताया। जरनैल सिंह ने आश्वासन दिया कि पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार व संगठन को मजबूत करने की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा रही है, उसे वो पूरी तन्मयता, ईमानदारी और तहेदिल से निभाएंगे। पंजाब प्रदेश में पार्टी का नाम स्थापित करने, पार्टी की मजबूती और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को साथ जोड़ने में वो कोई कसर नही छोड़ेंगे।

प्रत्येक कांग्रेस बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें : आदर्श पाल सिंह 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 06      सितंबर :

हौसला बरकरार रखें बूथ को मजबूत रखें। हर बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें। उक्त बातें कांग्रेस नेता आदर्श पाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कांग्रेस बूथ सत्तर की मीटिंग को संबोधित करते हुए कही। 

कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रताप नगर के निजी पैलेस में बूथ कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिहं ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। प्रत्येक बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें। बूथ पर उन्ही साथियों को ड्यूटी दें जो वोटर को अच्छी तरह जानते हो पहचानते हों। बोगस वोट बिल्कुल न डलने दे। अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रयास करें आज बूस्टर की इस मीटिंग में युवाओं की बहुत अच्छी हाजिरी है और जहां पर युवा संगठित हो जाता है वहां जीत निश्चित हो जाती है इसलिए आप सभी युवाओं की मेरा निवेदन है कि आप अपने बूथ को इतना मजबूत करें कि विरोधी समय से पहले अपने बूथ छोड़कर चले जाएं। पार्टी नेता गुलाब सिंह ने कहा कि पार्टी की जीत के लिए बूथ को मजबूत करें। कार्यकर्ता बिल्कुल घमंड ना करें। यह जनता का चुनाव है जनता ने दस साल तक बहुत कष्ट सहे हैं। वोट की चोट करें। प्रताड़ना सही है। सरकार से हिसाब लें। विधानसभा का चुनाव जीतने तक चैन से नहीं बैठना है,एक-एक वोट डलवाना है। इस अवसर पर ललित गुलाबगढ़ हाजी मेहरबान, भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक प्रधान जयकरण गुर्जर, कंवर सिंह कोहली, नंबरदार जोगिंदर सिंह, पूर्व सरपंच सतीश कुमार हल्दरी, प्रितपाल सिंह भांगेड़ा, मास्टर बलबीर सिंह, सोनू हरजाई, गुलाब सिंह कलेसर, सुमित सिंह, एमसी डिंपल, राजेंद्र खदरी, हुकम सिंह, पंकज बेगमपुर, एसजीपीसी मेंबर हरप्रीत सिंह, प्रदीप काका पूर्व पार्षद, तेजवीर कुंड,  सुभान अली, पूर्व सरपंच रामधन पूर्व सरपंच जगमाल सिंह ,अशोक पार्चा,लखविन्द्र लक्खा,श्याम लाल सरपंच,रघूबीर सिंह,सुमित पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्टी गौरव नाशा पर  लगा सकती है दाँव : दीपक खुराना 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

आज दिल्ली कार्यालय  मै हुई कांग्रेस पार्टी की मीटिंग मे हिसार के  युवा नेता दीपक खुराना ने कहा की आने वाले विधानसभा मै हिसार से हमारे उमीदवार की जीत निश्चित है और सूत्रों से पता चला है की हिसार मै कांग्रेस पार्टी  गौरव नाशा पर दाँव खेल सकती है   क्युकी वह काफी समय से  पार्टी  के लिए काम कर रहे है व हिसार के युवा नेता भी है 2019 मे भी वह हिसार  विधानसभा चुनाव लड़ चुके है और उनका पंजाबी होना पार्टी के लिए सबसे अहम् बात है आज दिल्ली मे गौरव नाशा ने दीपेंद्र हूडा से मुलाक़ात की व विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की आज भाजपा से सभी वर्ग परेशान है न युवाओं को रोजगार. न महिलाओ को सम्मान. कर्मचारी  वेपारी. किसान. मजदूर हर कोई अपनी  समस्यो को लेकर रोड पर उतरने को मजबूर है अब जनता भी बदलाव चाहती है अब जनता की आख़री उम्मीद बस लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से रह गयी है जनता के अच्छे दिन जल्दी आने वाले है इस  मोके पर गोविन्द, सचिन, रवि, धर्मेष सैनी, राहुल शर्मा, परवीन. मोहित, आकाश सैनी, आदि साथी उपस्थित थे

पैराशूट कैंडिडेट शक्ति रानी शर्मा कालका से भाजपा प्रत्याशी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04     सितंबर :

शक्ति रानी शर्मा अंबाला की महापौर हैं। शक्ति रानी जन चेतना पार्टी के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी हैं। उन्हें जींद में भाजपा की एक रैली में शामिल किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली भी मौजूद थे। वह राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की मां हैं।

शक्ति रानी शर्मा तीन दिन पहले ही जींद रैली में भाजपा में शामिल हुई थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव :नायब सिंह सैनी लाडवा से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से चुनाव लडेंगे,

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04      सितंबर :

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता पंचकूला से तीसरी बार चुनाव लडेंगे जबकि पैराशूट कैंडिडेट शक्ति रानी शर्मा कालका से भाजपा प्रत्याशी रहेंगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से, कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, सुनीता दुग्गल रतिया से, भव्य बिश्नोई आदमपुर से और तेजपाल तंवर सोहना से चुनाव लड़ेंगे।

हरियाणा के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पूरी सूची लाडवा से नायब सिंह सैनी, कालका से शक्ति रानी शर्मा, पंचकुला: ज्ञान चंद गुप्ता , अंबाला कैंट: अनिल विज अंबाला शहर: असीम गोयल मुलाना: संतोष सारवान , साधोरा बलवंत सिंह जगाधरी: कंवर पाल गुर्जर यमुनानगर: घनश्याम दास अरोड़ा रादौर: श्याम सिंह राणा शाहबाद: सुभाष कलसाना थानेसर: सुभाष सुधा पेहोवा: कमलजीत सिंह शामिल हैं।

‘मेरी पहली वोट’ अभियान से चुनाव मैदान में उतरी एनएसयूआई

  • प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में जाकर छात्र मुद्दों पर वोट डालने के लिए जागरूक करेगा संगठन : अविनाश यादव
  • सर्वे में छात्रों ने अग्निवीर, महिला सुरक्षा, पक्की भर्ती, पेपर लीक और फीस वृद्धि को बताया अहम मुद्दा : यादव
  • प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पेपर लीक पर अंकुश लगाकर होगी 2 लाख पक्की भर्ती : यादव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  03 सितंबर:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में छात्रों के मुद्दों को लेकर नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) ने भी ताल ठोक दी है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव ने मंगलवार को संगठन का चुनाव कैंपेन ‘मेरी पहली वोट’ लांच किया। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई एक महीना पूरे प्रदेश की यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में जाकर छात्रों के बीच जागरूकता लाएगी कि वे अपनी पहली वोट किन मुद्दों पर कांग्रेस को दें।

अविनाश यादव ने इस मौके पर कहा कि मतदान में भागीदारी कर अपनी वोट सही जगह डालना हर एक युवा की जिम्मेदारी है। इसलिए हमारे कैंपेन की टैगलाइन ‘बात है भागीदारी की, हमारी जिम्मेदारी की’ बनाई गई है। हमने प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में जाकर छात्रों की राय भी जानी है कि उनकी क्या समस्याएं हैं। ज्यादातर छात्रों ने कहा कि वे अपनी पहली वोट अग्निवीर, महिला सुरक्षा, पक्की भर्ती, पेपर लीक और फीस वृद्धि आदि मुद्दों को देखते हुए देंगे।

यादव ने कहा कि हजारों छात्रों के साथ चर्चा में सामने आया कि अग्निवीर योजना से सेना में जाने वाले छात्रों को अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है और वे पहले की तरह सेना में पक्की भर्ती ही चाहते हैं। छात्राओं को कॉलेज कैंपस में सुरक्षा की चिंता है क्योंकि बीजेपी सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है। सत्ता में बैठे लोग खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। कैंपस में अधिकतर जगह कैमरे भी नहीं लगे हैं। 

वहीं, प्रदेश का युवा भाजपा सरकार में हुई कच्ची भर्तियों और पेपर लीक को लेकर सबसे ज्यादा परेशान है। प्रदेश में लगभग दो लाख पद सरकारी विभागों में खाली पड़े हैं, लेकिन भाजपा ने कौशल रोजगार निगम के जरिये कच्ची भर्ती कर युवाओं का शोषण किया है। हरियाणा की भर्तियों में 30 से ज्यादा पेपर लीक हुए हैं। इससे योग्य उम्मीदवारों की मेहनत पर पानी फिरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर छात्रों व युवाओं से जुड़े इन सभी मुद्दों का समाधान करवाया जाएगा। 

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर पेपर लीक पर अंकुश लगाकर पक्की भर्तियां तय समय में होगी। महिला सुरक्षा को लेकर कैंपस में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। यादव ने कहा कि सर्वे में सामने आया कि स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा उम्मीद सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा से हैं। वे मानते हैं कि दीपेंद्र हुड्‌डा ने ही सड़क से लेकर संसद तक युवा, किसान, जवान और पहलवान के मुद्दे को बखूबी उठाया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि उनकी फीस बेतहाशा बढ़ाई गई है। गरीब परिवारों के बच्चे यह फीस नहीं भर सकते। किसान परिवारों के बच्चों का कहना है कि उनकी फसलों को उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा। किसान परिवार कर्ज के जाल में फंसे हुए हैं। हमारा मानना है कि मुफ्त शिक्षा पर सभी का अधिकार है। एनएसयूआई ‘मेरी पहली वोट’ कैंपेन के जरिये हरियाणा के सभी कॉलेज में जाकर स्टूडेंट्स के बीच प्रचार करेगी कि वे अपनी पहली वोट कांग्रेस को दें। कांग्रेस पार्टी ही उनकी इन सभी समस्याओं को दूर करेगी और छात्र हित में फैसले लेगी।

हमारा चुनाव हमेशा के लिए आदमपुर की जनता लड़ती है-रेणुका

विकास और 56 प्राचीन विश्वास की कड़ी को आगे बढ़ाया जाएगा आदमपुर-भव्य

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 03      सितंबर :

भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पूर्व अल्पसंख्यक अल्पमत बिश्नोई ने आज गांव न्यौली स्टेडियम, मल्लापुर, जाखोद समझौता, लाड, सलेमगढ़ तथा काबरेल में बूथ एजेंट कार्यकर्ता समिति की बैठक ली एवं सदस्य दल में शामिल होने का निर्णय लिया। कहा कि जिस प्रकार से पूरे हलके में लोगों का उत्साह है, उन्हें साफ है कि इस बार ग्रैंड की जीत का अंतर कहीं भी कहीं भी जा रहा है और एक बार फिर से हमारे आदमपुर परिवार की एकजुटता का परिचय देते हैं। भजनलाल के चित्र को क्षेत्र में शामिल किया गया 56 सामुद्रिक भाईचारे और विश्वास की कड़ी को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। लोकसभा में दावा किया गया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, उसी प्रकार से हरियाणा की जनता भी विकास पर मुहर लगाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पालीवालिया बहुत अच्छे काम कर रहे हैं और उनकी सरलता, सहजता से हर हरियाणवी ऐसा महसूस करती है कि राज्य में फिर से मजबूती वाली सरकार नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि आदमपुर और भजनलाल परिवार का नाता पीढिय़ों से है और ऐसे ही यह पीढिय़ों तक है। हर बार उद्यम यहां अनौपचारिक करने का प्रयास करते हैं, लेकिन हमारा आदमपुर परिवार इस बार भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा।

नेता भव्य बिश्नोई ने मंडी आदमपुर, चूली बाग़बोहान, सदलपुर और चंदन नगर में बूथ सहयोगियों के समूह ली और जलपान कार्यक्रमों में छात्रों को विकास और 56 फिर से भजनलाल परिवार के विश्वास के नाम पर एक बार से साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले 1.5 साल में बीड हिल्स के पांचों इलाके को मालिकाना हक दिलवाया, मंडी वासियों की मांग पर नगर पाली तुड़वाई, बालसमंद में चौ. भजनलाल कॉलेज की दुकानें, हलके में 80 करोड़ की सड़कें बनवाई, 70 करोड़ की लागत से मंडी में नई गरीब लाइन, बरसाती लाइन और प्यारी लाइन का काम शुरू हुआ, गठबंधन करवाकर हलके में 50 करोड़ की लागत, ढाणियों में बिजली कनाइक्शन की 300 मीटर से 3 किमी की प्लांक्शन पीकर बिजली कनाइक्शन यूनिट, सादपुर, कालीरावण, कोहली, जाखोद और चिकनवास में इलेक्ट्रिक होम कंसीलर, मल्लापुर, ढंढूर, ढंढूर, चंदन नगर में वॉटर वोक्स आइडियाज। अनेकों कार्य हर गांव में इस समय विकास के चल रहे हैं। आगे भी आपके साथ और विश्वास से वे एडमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहें।

पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई ने गांव भाणा, जवाहर नगर, मंडी आदमपुर स्थित बोगा मंडी सहित कई जलपान कार्यक्रमों में विद्वानों और कार्यकर्ताओं के चुनाव के बारे में ड्यूटियां कोलाहल करते हुए कहा कि भव्य का चुनाव आपका अपना चुनाव है। भजनलाल परिवार का चुनाव सदा ही आदमपुर के लोग चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रैंड ने जो पिछले डेढ़ साल में कड़ी मेहनत की है, उसकी मेहनत रंग लाई है और हलके में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य प्रगति पर हैं। जो काम चले गए हैं, उन्हें भी हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने कार्यकतार्ओं से कहा कि हम जनमानस के बीच भव्यता से जुड़े हुए हैं।