बेगमपुरा टाईगर फोर्स

  • श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी का चुनाव आम पब्लिक में से किया जायेः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
  • श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब जी की कमेटी में कम से कम 51 मैंबर बह आम पब्लिक से होने चाहिएः वीरपाल, नेकू, हैप्पी

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 09      सितंबर :

होशियारपुर 9 सितम्बर बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय मुहल्ला भगत नगर होशियारपुर में फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ तथा ज़िला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में बहादुर तथा जांबाज प्रदेशाध्यक्ष बीरपाल ठरोली, दोआबा  प्रधान नेकू अजनोहा ने विशेष तौर पर उपस्थित हुये। मीटिंग में बोलते हुये नेताओं ने कहा कि श्री गुरू रविदास महाराज जी की चरणछोह प्राप्त धरती इतिहासिक धार्मिक स्थान श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब ज़िला होशियारपुर पंजाब गुरू रविदास नामलेवा संगतों तथा उस कौम का इतिहासिक धार्मिक स्थान है जोकि अब कौम के लिए पवित्र मक्का-मदीना बन चुका है जहां नत मस्तक होने के लिये देश विदेश से लाखों की गिनती में संगत आनी शुरू हो गई थी, पर इस स्थान की देखभल कर रही प्रबंधक कमेटी में काम कर रहे पढ़ लिखे बुद्धिजीवि लोगों को खुद बनी प्रबन्धक कमेटी ने बाहर का रास्ता दिखाकर 2019 से प्रधान बन कर बैठे एक ही व्यक्ति ने पवित्र सर्व सांझे स्थान को अपना घर समझकर गुरू घर की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि हर साल करोड़ों का चढ़ावा होने के बावजूद भी अब तक चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब की प्रबन्धक कमेटी कोई प्राईमरी स्कूल, टैक्नीकल कॉलेज, छोटा मोटा हस्तपाल, लाईब्रेरी तक स्थापित नही कर सकी। यहां तक पीने वाली साफ पानी की टंकी के लिए भी कमेटी की ओर से सरकारों से मिन्नते की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस पवित्र स्थान को दुनिया का अजूबा बनाने की बातें की जा रही थी, वहां की प्रबन्धक कमेटी हमेशा पैसे के लेन देन के हिसाब किताब में उलझी रहती है तथा विवादों के कारण हमेशा चर्चा में रहती है। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से संत सतविंदर हीरा राष्ट्रीय प्रधान ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन (रजि.) भारत को विनती की है कि अपने अधिकारों के विशेष प्रयोग द्वारा राष्ट्र के महान संत सरवण दास सलेमटावरी जैसे महांपुरूषों की अध्यक्षता में एक पढ़े लिखे, बुद्धिजीवि वर्ग तथा पुरानी कमेटी के सभी मैंबरों की एक मीटिंग बुलाई जाये तथा तीन साल के लिए नई कमेटी का चुनाव किया जाये। उन्होेंने कहा कि कम से कम 51 मैंबरी कमेटी बनाई जाये जो हर महीने के काम की समीक्षा करे तथा सारा हिसाब चैक करे। उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स के हज़ारों कारकुन पूरे भारत में गुरू घर को आज़ाद करवाने तथा संगत के हवाले करने के लिये अभियान चलायेंगे। उन्होंने इतिहासिक धार्मिक स्थान की महत्ता को कायम रखने के लिये राष्ट्र के दर्दमन्दों को ही आगे आने की अपील की। इस अवसर पर अन्यों के इलावा  राज कुमार बद्धण शेरगढ़, जस्सा सिंह नंदन, राहुल डाडा, रवि सुंदर नगर, मुनीष कुमार ढिल्लों, मुलख राज, रोहित नारा, ढिल्लों आदि उपस्थित थे।

विनोद अग्रवाल श्री श्याम परिवार संघ पंजाब के प्रधान

विनोद अग्रवाल श्री श्याम परिवार संघ पंजाब के पुनः प्रधान व बबली शर्मा महासचिव चुने गए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09      सितंबर :

श्री श्याम परिवार संघ पंजाब( रजि )की आज वार्षिक बैठक बठिण्डा में ड्यून्स क्लब में सम्पन्न हुई। जिसमें पंजाब भर से विभिन्न शहरों व मंडियों के  अनेक मंडलो ने हिस्सा लिया। बैठक में मार्च 2024 को खाटू धाम में सम्पन्न हुए 25वें विशाल भंडारा का लेखा-जोखा पेश किया गया। यह जानकारी श्री श्याम चैरीटेबल ट्रस्ट जैतो के अध्यक्ष टीनू शर्मा, सरपरस्त विनोद शर्मा, वरिष्ठ सदस्य राम अवतार वर्मा व नरेश मित्तल ने संयुक्त रूप से जैतो में दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगामी साल 2025 में खाटू धाम में होने वाले 26वें भण्डारे की योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री श्याम परिवार संघ पंजाब( रजि) का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें  सर्वसम्मति से पुनः श्री विनोद अग्रवाल  ( लुधियाना ) को अध्यक्ष, श्री दिनेश गुप्ता (मोगा ) को चेयरमैन, श्री बबली शर्मा (बठिंडा) को महामंत्री व श्री रमन गर्ग (मुक्तसर) को कोषाध्यक्ष चुना गया।

कांग्रेस और आआपा का गठ्बंधन टूटा ?

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं बन पाया है और इसी का नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारो की पहली लिस्ट जारी कर दी। हरियाणा में 12 सितंबर तक तक नामांकन होना है और इसमें अभी तीन दिन बचे हैं।

  • ‘आआपा’ ने जारी कर दी 20 कैंडिडेट की पहली लिस्ट
  • लिस्ट में 11 वो सीटें वह हैं, जहां कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 09      सितंबर :

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की बात चल रही है। सुबह ही आआपा के नेताओं ने साफ किया था कि अगर कांग्रेस की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता वे सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। आआपा ने राज्य की 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कुछ देर पहले तक यह रिपोर्ट आ रही थी कि कांग्रेस और आआपा के बीच करीब-करीब गठबंधन फाइनल हो गया है। कांग्रेस पार्टी आआपा को पांच सीटें देने के लिए राजी हो गई है। लेकिन, आआपा के 20 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद सारे कयास खत्म हो गए।

आआपा ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समलखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रनिया से हैप्पी रनिया, भिवानी से इंदू शर्मा, मेहम से विकास नेहरा और रोहतक से विजेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है।

किसान नेता जोगेंद्र मैय्यड़ ने बरवाला हलके से कांग्रेस की टिकट के लिए ठोकी ताल

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07      सितंबर :

 किसान नेता जोगेंद्र मैय्यड़ ने राजनीति में हिस्सेदारी करते हुए बरवाला हलके से कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति में किसानों व मजदूरों की भागीदारी हो। इसलिए उन्होंने सर छोटूराम व बाबा भीमराव अम्बेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राजनीति में आने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यदि मैं विधानसभा में पहुंच गया तो चंडीगढ़ में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, युवाओं, सरपंचों और नंबरदारों सहित सभी वर्गोंं की आवाज बनने का काम करेंगे।

किसान नेता जोगेंद्र मैय्यड़ ने बताया कि बीजेपी सरकार ने प्रजातंत्र की सारी हदें पार कर दी है क्योंकि पहले किसानों पर लाठियां चलवाई। फिर मजदूरों और ओपीएस मांगने गए कर्मचारियों, आंगनबाड़ी की बहनों पर लाठियां बरसाने का काम किया। सरकार ने सरपंचों और रोजगार मांग रहे युवाओं पर भी लाठियां बरसाने का काम किया। शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला खिलाडिय़ो को बाल पडक़र सडक़ों पर घसीटा गया। इसलिए इस बीजेपी सरकार को चलता करने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि यदि वो बरवाला हलका से विधायक बन गए तो हलका के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। हर गांव में लाखों करोड़ों की ग्रांट दिलवाने का काम करूंगा जिससे गांव का विकास होगा। बरवाला शहर में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए साइफन सिस्टम लगवाया जाएगा। बरवाला में फैक्ट्री जोन बनवाने का काम करूंगा जिससे हलका के युवाओं को रोजगार मिले। कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों खासकर बेटियों की समस्या को देखते हुए बसों बसों की व्यवस्था करवाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए मनरेगा में लगातार काम दिलाने के लिए काम करेंगे। बरवाला शहर से आवारा पशुओं की समस्या का स्थाई समाधान करवाने का काम करेंगे।

Bhupinder ssingh hooda

बीजेपी राज में नशे की ओवरडोज से गई 400 से ज्यादा लोगों की जान : हुड्डा

  • बीजेपी राज में नशे की ओवरडोज से गई 400 से ज्यादा लोगों की जान, लाखों परिवार हुए बर्बाद : हुड्डा
  • नशे कीदलदल में फंसकर हर साल एक लाख युवा पहुंच रहे अस्पताल : हुड्डा
  • कांग्रेस ने बनाया था हंसता-खेलता, आगे बढ़ता हरियाणा, बीजेपी ने बनाया नशे में ‘उड़ता हरियाणा’ : हुड्डा
  • कांग्रेस ने युवाओं को बनाया खिलाड़ी, बीजपी युवाओं को बना रही है नशेड़ी : हुड्डा
  • बेरोजगारी से हताश युवा फंस रहे नशे और अपराध के चंगुल में : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 सितंबर:

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने प्रदेश के युवाओं को नशे के दलदल में धकेल दिया है। इसके चलते लाखों परिवार बर्बाद हो चुके हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कांग्रेस सरकार ने जिसे हंसता-खेलता व आगे बढ़ता हरियाणा बनाया था, उसे बीजेपी ने नशे में ‘उड़ता हरियाणा’ बना डाला है। कांग्रेस ने जिन युवाओं को खिलाड़ी बनाने की नीतियां तैयार की थीं, बीजेपी ने उन युवाओं को नशेड़ी बनाने की नीतिया लागू की हैं।

हुड्डा अपने आवास पर सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हुड्डा से कांग्रेस सरकार बनने पर नशे पर नकेल कसने की मांग की। उनसे बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा आए दिन नशे के चलते मौत का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार ना तो नशे पर रोक लगा रही है और ना ही तस्करों पर कोई कार्रवाई कर रही है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में हर वर्ष एक लाख से ज्यादा लोग नशे की वजह से अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। अकेले सिरसा में ही दो साल में 65 लोगों की मौत नशे की ओवरडोज से हो चुकी है। बीजेपी राज में 400 से ज्यादा लोग नशे की ओवर डोज से अपनी जान गंवा चुके हैं। दर्जनों लोगों की जहरीली शराब के चलते मौत हो चुकी है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिपोर्ट में सामने आया है प्रदेश के 22 में से 13 जिले तो बुरी तरह नशे की चपेट में हैं। जबकि जमीनी हकीकत तो यह है कि बीजेपी सरकार ने गांव-गांव, गली-गली, हरेक मोहल्ले में नशा पहुंचा दिया है। हर जगह खुलेआम सिंथेटिक नशा बिक रहा है। लेकिन नशा कारोबारियों किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती। इससे स्पष्ट है कि इस कारोबार को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि 2014 तक प्रदेश में नशे के चलते अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या 1400 थी, जो अब बढ़कर अकेले सिरसा में 35 हजार से ज्यादा हो चुकी है। हर साल करीब एक लाख युवा नशे के चलते इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। कई युवा तो इलाज के लिए आते ही नहीं और अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं।  

हुड्डा ने कहा ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर नशा, अपराध और बेरोजगारी तीनों पर नकेल कसी जाएगी। क्योंकि बेरोजगारी ही नशे और अपराध की जननी है। आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में नंबर वन है। इसीलिए प्रदेश नशे और अपराध के मामले में भी पहले पायदान पर पहुंच गया है। अब हरियाणा को इस बीमारी से निजात दिलाने का समय आ गया है।

शहरी क्षेत्रों में भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

बरवाला से भाजपा उम्मीदवार रणबीर गंगवा 11 सितंबर को करेंगे नामांकन 

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07      सितंबर :

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणबीर गंगवा 11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वे रविवार से हल्के के गांव ढाणी प्रेमनगर, देवीगढ़ पूनिया, ढाणी गारण, ढाणी खान बहादुर, ढाणी मिरदाद, पंघाल, राजली, सुलखनी तथा बुगाना में जनसभाएं कर वर्तमान सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत करेंगे। शनिवार को  भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने बरवाला के शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लाखों लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए। चिरायु योजना चलाकर गरीब लोगों का इलाज करवाने की मुफ्त सुविधा दी। पहले गरीब व्यक्ति इलाज के आभाव में दम तोड़ देता था। गंगवा ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति झूठ और भ्रम फैलाने वाली है। गत लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने झूठ फैलाया कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो संविधान को बदल देंगे, लेकिन संविधान का सबसे अधिक सम्मान तो भारतीय जनता पार्टी ही करती है, जिसकी सरकार के कार्यकाल के दौरान सभी वर्गों को समान रूप से जीवन यापन करने का अवसर मिला। गरीबों पर जुल्म बंद हुए और सबको आगे बढ़ने के बराबर अवसर मिले। सबसे बड़ा झूठ यह फैलाया कि कांग्रेस को वोट देने पर 8500 रुपये खाते में आएंगे, लेकिन हुआ कुछ नहीं। इस बार विधानसभा चुनावों में भी ये हरियाणा में गुमराह करने आएंगे, लेकिन जनता इस बार सावधान है । गंगवा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पंजाबी समाज का अपमान किया है। वे ये कहते हैं कि पंजाबी समाज पता नहीं कहां से आए हैं, इनसे हमारी संस्कृति मेल नहीं खाती। जिस पंजाबी समाज ने देश की उन्नत्ति में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उस देशभक्त पंजाबी समाज के बारे में कांग्रेस ने अपशब्द कहे। पंजाबी समाज अपना अपमान कभी नहीं भूलेगा और कांग्रेस को सत्ता से  बाहर रखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं और युवाओं की सशक्तिकरण के लिए लगातार बिना किसी भेदभाव और क्षेत्रवाद के समान रूप से कार्य किया है। गंगवा ने कहा कि नायब सैनी की सरकार को 182 दिनों में से केवल 56 दिन काम करने का अवसर मिला, क्योंकि 128 दिन आचार संहिता लागू थी। इतने कम समय में भी उन्होंने हरियाणा के विकास के लिए 100 से अधिक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें रोडवेज की मुफ्त यात्रा के लिए हैप्पी कार्ड, युवाओं को 50000 नौकरियां देने, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग की धर्मशालाओं के लिए 120 करोड़ रुपये देने, बुजुर्गों की 76000 नई पेंशन बनाने, शहरी आवास योजना लागू करने, स्वतंत्रता सेनानियों और हिंदी सत्याग्रहियों की पेंशन बढ़ाने, पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने, हरियाणा रोजगार कौशल योजना के अंतर्गत और अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों की सेवा सुरक्षित करने, ग्रामीण चौकीदारों का वेतन बढ़ाने, एमएसपी पर फसल खरीदने, 50 लाख परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने, अनुसूचित जाति की मेधावी छात्राओं को 111000 रुपए देने जैसे फैसले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि पारदर्शिता और सबका साथ व सबका विकास की परिकल्पना को इसी प्रकार से आगे बढ़ाना है तो जनता सोच समझ कर अपना मतदान करें।

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा डोर टू डोर

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर भाजपा सरकार के लिए समर्थन जुटाया:-कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 07      सितंबर :

कृषि मंत्री जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा घोषित प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में जनता को बताया व आगमी विधानसभा चुनावों के लिए जनसमर्थन जुटाया, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में विकास  भारतीय जनता पार्टी ने किया है, भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज की पार्टी है और हर वर्ग का विकास करती है। दूसरी राजनीतिक पार्टियों की तरह भेदभाव नहीं करती। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रही है। वह आमजन के हित में है और लगातार लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जितने विकास कार्य नगर निगम के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी में भाजपा सरकार में हुए उतने कभी पिछली सरकारों ने नहीं किया। आज पक्की सड़के हैं, सीवरेज सिस्टम ठीक है। जनता खुशहाल है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए के विकास कार्य बीजेपी की सरकार में चल रहे हैं। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास हर शहर वासी को सुगम व सुरक्षित रहा प्रदान करना है और साफ वह स्वस्थ वामन देना है इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रयासरत है, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग व अनूसूचित जाति वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। एक बार फिर तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनेगी और फिर विकास की लहर दौड़ पड़ेगी इसलिए सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े।

कांग्रेस के डीएनए में झूठ भरा है : ज्ञानचंद गुप्ता

  • कांग्रेस के डीएनए में झूठ भरा है, अब जनता कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ कर देगी : ज्ञानचंद गुप्ता
  • पूर्व सीएम हुड्डा को ज्ञानचंद गुप्ता ने किया चैलेंज- बोले – कांग्रेस ने पंचकूला में 10 काम भी किए हों तो हिसाब दें
  • भाजपा सरकार ने पंचकूला में 5000 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराएं : गुप्ता
  • पिछले 10 साल में पंचकूला एजुकेशन हब बना, खिलाड़ियों को भी मिल रही है बेस्ट सुविधाएं : गुप्ता
  • हुड्डा ने कुमारी सैलजा की वजह से पंचकूला को विकास से दूर रखा : गुप्ता
  • पंचकूला और और कालका में बड़े मार्जिन के साथ खिलेगा कमल का फूल : ज्ञानचंद गुप्ता

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 06      सितंबर :

पंचकूला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पर अपनी पहली प्रेसवार्ता में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों के एक-एक सवालों का जवाब दिया और टिकट देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। ज्ञानचंद गुप्ता ने दावा किया कि पंचकूला और कालका में बड़े मार्जिन से कमल का फूल खिलेगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी। यहां श्री गुप्ता ने कांग्रेस को भी घेरा और कहा कि कांग्रेस ने पंचकूला के साथ सदा ही सौतेला व्यवहार किया। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने पंचकूला में 10 काम भी किए हों तो वह हिसाब दें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में झूठ भरा हुआ, इसलिए विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ कर देगी। इस मौके पर श्री गुप्ता के साथ सांसद कार्तिकेय शर्मा, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा और कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा, प्रदेश मीडिया सह- प्रमुख नवीन गर्ग, विधानसभा संयोजक हरेंद्र मलिक भी मौजूद रहे।

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि टिकटों के ऐलान के बाद से ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। भाजपा के कार्यकर्ता लगातार जनसेवा के कार्य में लगे हुए हैं और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने पंचकूला जिला में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। जितना विकास भाजपा की सरकार में हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हम अपना हिसाब जनता के सामने रख रहे हैं, अगर हुड्डा साहब में हिम्मत है तो वे भी जनता के सामने कांग्रेस द्वारा पंचकूला में कराए गए 10 कामों का हिसाब दें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में झूठ और छल भरा हुआ है। झूठे वादों के सहारे कांग्रेस पहले सरकार बनाती रही, लेकिन अब हरियाणा की जनता जागरूक हो गई है और कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ कर देगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सदा ही पंचकूला के साथ उपेक्षित रवैया अपनाया है। कांग्रेस की आपसी कलह की वजह से पंचकूला का विकास नहीं हो पाया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कुमारी सैलजा की वजह से पंचकूला को विकास से दूर रखा और लोगों से झूठ बोलकर वोट बटोरते रहे। कांग्रेस की कपट की नीति का ही परिणाम है कि आज तक कांग्रेस का हरियाणा में संगठन तक नहीं बन पाया है।

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 साल में पंचकूला एजुकेशन हब बना है। पंचकूला में खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। हर क्षेत्र में पंचकूला विकास की बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर घर-घर तक पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कम समय में ही अनेकों घोषणाएं जनहित में की है जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। हरियाणा की जनता सीएम सैनी को चाहती है, इसलिए तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने 10 वर्षों में बिना भेदभाव और क्षेत्रवाद के समान रूप से विकास कार्य किए हैं। जबकि कांग्रेस के समय में क्षेत्रवाद और परिवारवाद हावी रहता है। भाजपा ने युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी, जबकि कांग्रेस के समय पर्ची और खर्ची का सिस्टम चलता था। भाजपा ने जमीनी स्तर पर काम किए है, इसलिए हरियाणा के लोग भाजपा को पसंद करते हैं और नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए आतुर है।

कालका विधानसभा में विकास कराना मेरा लक्ष्य : शक्ति रानी शर्मा
कालका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा ने भी टिकट देने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बतौर मेयर रहते हुए उन्होंने चार वर्षों तक धरातल पर काम किया है। लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम किया है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि मेरा लक्ष्य कालका विधानसभा का विकास कराना है। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यशैली को जनता पसंद करती है। मुख्यमंत्री ने कम समय में ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। हरियाणा के लोग भाजपा सरकार के काम से खुश हैं। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि मैं लोगों की सेवा के लिए दिनरात काम करूंगी।

पंचकूला और कालका में कमल का फूल खिलाने के लिए कार्यकर्ता करेंगे जीतोड़ मेहनत : दीपक शर्मा
भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन मजबूत है। भाजपा के पास समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने ज्ञानचंद गुप्ता और शक्तिरानी शर्मा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता पंचकूला और कालका विधानसभा में कमल खिलाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और लोगों को घर-घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताने और मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। श्री शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि पंचकूला जिला की दोनों विधानसभाओं में कमल खिलेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

हरियाणा की जनता तानाशाह भाजपा को सिखाएगी सबक : अशोक अरोड़ा

अरोड़ा बोले, मुख्यमँत्री ने हल्का बदलकर चुनाव से पहले ही स्वीकार कर ली हार

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06      सितंबर :

शुक्रवार को थानेसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को उस वक्त बडी मजबूती मिली जब थानेसर हल्के के ढाई दर्जन से भी ज्यादा मौजूदा सरपंचों ने पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हुए भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। रेलवे रोड़ पर स्थित एक नीजि हॉटल में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी सरपंचों को पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कांग्रेस का पटका पहनाकर उन्हे कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया व विश्वास दिलाया कि सभी का कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर थानेसर के हर गांव में सरपंचों के सहयोग से जोरदार तरीके से विकास कार्य करवाए जाएंगें। सरपंचों के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी ओर अधिक मजबूत होगी। कांग्रेस में शामिल होने वाले सरपंचों में  नरकातारी के सरपंच मा. केहर सिंह, प्रतापगढ से प्रदीप सैनी, कसेरला से राजबीर सैनी, सिरसला से बलविंद्र सिंह, हथीरा के सरपंच कृष्ण, घराड़सी के सरपंच प्रदीप कुमार, किरमच के सरपंच रणबीर बूरा, सिंगपुरा से मैहम सिंह, रत्नडेरा के सरपंच कुलदीप कश्यप, घमूरखेडी के सरपंच केवल सिंह कंबोज, मझाड़ा के सरपंच अजय कुमार, खेड़ी मारकंडा के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, हरियापुर के सरपंच विक्रम, मिर्जापुर के सरपंच सुशील कुमार बल्ली, झिंझरपुर के सरपंच गुरदास, डोडाखेड़ी के सरपंच अनिल कुमार, खासपुर के सरपंच धर्मसिंह, जोगनाखेड़ा के सरपंच संजीव, तिगरी खालसा के सरपंच परमजीत, आलमपुर के सरपंच जागिंद्र, समसीपुर के सरपंच हरजिंद्र सिंह, चंद्रभानपुरा के सरपंच जसबीर सिंह, बिशनगढ के सरपंच अमित सैनी, बीड अमीन के सरपंच विरेंद्र अटवाल समेत अन्य सरपंचों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान सभी पत्रकारों ने एक आवाज में कहा कि वे खुले मन से कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे हैं और अबकि बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसी के साथ साथ रेलवे विभाग के सेवानिवृत्त स्टेशन सुप्रीडेंट एससी गुप्ता ने भी कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। गुप्ता को अशोक अरोड़ा ने पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया। इस मौके पर कांग्रेस नेता मायाराम चंद्रभानपुरा, सुभाष पाली, टेकचंद बारना, राकेश सैनी, सौरभ गर्ग, मेहर सिंह रामगढ, कुलदीप ढिल्लों ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी सरपंचों का स्वागत किया।

सरपंचों को कांग्रेस में शामिल करवाने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि 10 साल तक प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी रूपि तानाशाह सरकार को झेला है। अब प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि हरियाणा प्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार को लाना है। मुख्यमंत्री नायब सैनी जो बार बार कह रहे थे कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी, अब सैनी ने तो अपना करनाल हल्का छोडक़र लाडवा से चुनाव लड रहे हैं। उन्होने तो हल्का बदलकर चुनाव से पहले ही हार मान ली है। भाजपा के टिकट बंटवारे के बाद पार्टी में भगदड मच गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तो मनोहर लाल के खडाऊं के रूप में काम किया है। बेशक नायब सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने लेकिन असली सरकार तो मनोहर लाल चला रहे थे। अब तो भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज भी खुलेआम कह रहे हैं कि जिस मुख्यमंत्री को टिकट वितरण का ही पता नही, वह कैसे मुख्यमंत्री हैं, वह तो रबड स्टेंप हैं। भाजपा के टिकट वितरण ने भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन, परिवारवाद, राष्ट्रवाद की पोल खोलकर रख दी है। इतना ही कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल की माता भी हिसार से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे को तैयार है।

——

कुरुक्षेत्र उपायुक्त भाजपा कार्यकर्ता बनकर कर रहे काम 

पत्रकार वार्ता में अशोक अरोड़ा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के उपायुक्त सुशील सारवान

की माता संतोष सारवान मुलाना से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और उपायुक्त सुशील सारवान कुरुक्षेत्र में लगातार आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उडा रहे हैं। वे उपायुक्त की भूमिका में नही बल्कि भाजपा कार्यकर्ता की भूमिका में काम कर रहे हैं। जो काम शुरु ही नही हुए थे, ऐसे कार्यों को आदर्श आचार संहिता के दौरान किया जा रहा हैं। हाल ही में फंड भी जारी किए गए हैं जोकि आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं। अरोड़ा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की कि कुरुक्षेत्र के उपायुक्त को तुंरत बदला जाए। उन्होने बताया कि इससे पूर्व लोकसभा चुनाव में भी आचार संहिता की धज्जियां उडाने के आरोप में सुशील सारवान का पंचकूला के उपायुक्त पद तबादला किया गया था।

महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जी जान से जुट जाने का किया आहन्

  • जोरदार स्वागत से उत्साहित गंगवा बोले पार्टी की टिकट मेरे अकेले की नहीं बल्कि आप सभी कार्यकर्ताओं की 
  • महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जी जान से जुट जाने का किया आहन्,बोले यह हम सभी का चुनाव

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06      सितंबर :

भारतीय जनता पार्टी की ओर से बरवाला विधानसभा सीट के लिए टिकट की घोषणा के उपरांत शुक्रवार को निवर्तमान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का बरवाला में पार्टी कार्यकर्ताओं और सर्व समाज की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर गंगवा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी की ओर से दी गई टिकट अकेले रणबीर गंगवा की नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की टिकट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर जनता के वोट लेते हैं और फिर जनता का शोषण करते हैं। ऐसे लोग देश और जनता के लिए ये कभी वफादार नहीं हो सकते। गंगवा ने कहा कि आज पहले ही कार्यक्रम में यहां आए हजारों लोगों के हुजूम ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार बरवाला में कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा 10 साल का कार्यकाल एक खुली किताब की तरह है। इस कार्यकाल में हमने गरीब से गरीब और वंचित वर्गों के काबिल युवाओं को उनकी मेहनत और योग्यता के हिसाब से नौकरी दी, जबकि पहले की सरकारों में नौकरियां बिकती थी। हमारी सरकार ने बैकलॉग को भरने का संकल्प लिया और आरक्षित वर्गों की भर्तियों को कभी खाली नहीं छोड़ा, जबकि पूर्व में आरक्षित वर्गों के पदों को खाली छोड़ दिया जाता था।  कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में दो-दो रुपए के चेक देती थी जबकि हमारी सरकार ने बर्बाद फसलों का पूरे देश में सर्वाधिक मुआवजा दिया, इतना ही नहीं मौसम की वजह से बजाई में देरी या बिजाई के नुकसान की भरपाई के लिए भी दो हजार रूपए प्रति एकड़ दिए जाने का प्रावधान किया। रणबीर गंगवा ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान मेरा विधानसभा क्षेत्र नलवा आपके नजदीक ही लगता है, आप वहां पर हुए विकास कार्यों को देख परखकर उन्हें वोट दे। जिस प्रकार से नलवा हलके को एक अलग ही शहर की तर्ज पर विकसित किया गया। इस प्रकार से बरवाला हल्के में भी विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सवाल करते हुए कांग्रेस नेताओं से पूछा कि क्यों उनके राज में दलितों की बस्तियों को फूंका गया, दलितों को पलायन के लिए क्यों मजबूर किया गया। किसानों की जमीन क्यों लूटी गई और उनपर गोलियां क्यों चलाई गई, कांग्रेस के शासन में बुजुर्ग पेंशन बनवाने के लिए धक्के खाते थे, पेंशन बन भी जाती थी तो अधिकारियों को खर्ची देनी पड़ती थी। भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता इस  चुनाव को अपना खुद का चुनाव समझकर कड़ी मेहनत करें और बरवाला में कमल खिलाएं। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास गोयल,  शमशेर पंघाल, पूर्व आईपीएस डॉ दलबीर भारती,  पूर्व आईएएस राजेंद्र नायक,  डॉ देशराज वर्मा, विपिन लोहिया, मोनू संदूजा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 3, पंकज बदल पूर्व चेयरमैन नगर पालिका प्रतिनिधि बरवाला, पवन शर्मा विधानसभा संयोजक बरवाला, प्रवीण सैनी युवा भाजपा नेता, पूर्व पार्षद दर्शन, हवा सिंह जांगड़ा, बहादुर सिंह नंगथला, नरेश जांगड़ा अध्यक्ष, महेश शर्मा मंडल अध्यक्ष बरवाला, देवेंदर देव शर्मा, नरेश ग्रेवाल मंडल अध्यक्ष,अनिल भैरव, सतबीर वर्मा पूर्व अध्यक्ष, सज्जन सरपंच, सतवीर सैनी पार्षद वार्ड नंबर 5, महेंद्र सेतिया समाजसेवी बरवाला, राकेश गंगवा, हनुमान वर्मा, प्रोमिला पूनिया, पूनम जांगड़ा जिला सचिव,  रीटा शर्मा, ओम्पति,  रविंद्र जागलान, संजीव रेवड़ी, ईश्वर मालवाल, नरेश लाडवा, ताराचंद नलवा , केवल कृष्ण आर्य,  रामचंद्र मौर्य, सतीश गिल, कृष्ण वर्मा,  जयप्रकाश पार्षद सहित बड़ी संख्या में  पार्टी कार्यकर्ता व बरवाला के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।