मध्य प्रदेश में सोयाबीन को एम.एस.पी.पर खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति: शिवराज सिंह चौहान

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 11      सितंबर :

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के किसान सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दामों पर बिक्री को लेकर चिंतित थे, पहले हमने महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य – एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद करने की अनुमति दी थी। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कल सुबह 9 बजे अपने संदेश में सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदने की बात कही। उसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने कैबिनेट में सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का प्रस्ताव पेश किया। केंद्र सरकार को राज्य सरकार का कलरात में ही एमएसपी पर सोयाबीन ख़रीदने का प्रस्ताव मिला।श्री चौहान ने कहा कि जैसे ही कल रात मध्य प्रदेश सरकार का सोयाबीन को एमएसपी पर  खरीदने का प्रस्ताव मिला, उस प्रस्ताव को हमने सुबह स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान चिंता ना करें, सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं, उस पर ही सोयाबीन खरीदी जायेगी, किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी।

रणबीर गंगवा के नामांकन में उमड़ी हजारों की भीड़

  • रणबीर गंगवा के नामांकन में उमड़ी हजारों की भीड़ ने  बरवाला से भाजपा की जीत पर लगाई मोहर
  • भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया, कुलदीप बिश्नोई और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर डीपी वत्स ने भरवाया नामांकन

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 11      सितंबर :

बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया, कुलदीप बिश्नोई और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर डीपी वत्स सहित पार्टी के वरिष्ठ व स्थानीय नेताओं ने रणबीर गंगवा का नामांकन भरवाया। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने अपनी माता और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात हवन यज्ञ में आहुति डालकर कार्यालय का उदघाटन किया गया। इसके बाद बरवाला में रोड शो निकाला गया, जिसमें उमड़ी हजारों की भीड़ ने  बरवाला में भाजपा की जीत पर मोहर लगाई। रोड शो में हजारों युवा, महिलाएं, बुजुर्ग शामिल थे जिनके दिलों गंगवा के लिए अलग तरह का लगाव नजर आया। 

रोड शो के दौरान जगह-जगह उन पर फूलों की बरसात की गई।  उनके स्वागत में जगह-जगह लोग खड़े थे। सरल स्वभाव के धनी रणबीर गंगवा ने हाथ जोड़कर और लोगों को गले लगा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने भाजपा और रणबीर गंगवा जिंदाबाद के नारे लगाए, विशेष कर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। गंगवा ने कहा कि बरवाला में भाजपा की लहर है। यहां के मतदाताओं ने इस बार कमल खिलाने और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि बरवाला की जनता ने सम्मान सूचक पगड़ी उन्हें पहनाई है, वे इस पगड़ी के सम्मान को कभी कम नहीं होने देंगे।

भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि बरवाला के लोगों में आज जो जोश देखने को मिला है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि यहां रणबीर गंगवा एक तरफा जीत की ओर बढ़ रहे हैं। भाजपा की सरकार बन रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बरवाला के लोगों का जोश देखने के बाद इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं रह गई है कि यहां से रणबीर गंगवा जीतेंगे और प्रदेश में तीसरी बार लगातार भाजपा की सरकार बनेगी। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉ डीपी वत्स ने बरवाला वासियों का आह्वान किया कि वे प्रदेश में सबसे अधिक वोटो से जीता कर रणबीर गंगवा को चंडीगढ़ भेजें। सरकार में रणबीर गंगवा को इस बार पहले से भी ऊंचा ओहदा मिलेगा।

हरियाणा में अब तक घोषित हुए विधानसभा कैंडिडेट की पूरी सूची

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल जैसी पार्टियां मैदान में हैं। अधिकांश सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे जा चुके हैं। वहीं, बागी नेताओं और निर्दलीयों ने भी ताल ठोक रखी है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11      सितंबर :

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I. गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी (आआपा) के साथ तालमेल की बात नहीं बन पा रही है। कांग्रेस ने पिछले तीन दिनों में दो सूचियों के जरिए अपने 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। अब आआपा ने भी कांग्रेस पर दबाव बनाते हुए 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अपनी पहली लिस्ट में कलायत से अनुराग ढांडा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा को उतारा है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आआपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सोमवार को आआपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर कांग्रेस 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है, तो पार्टी सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।

हरियाणा में अब तक घोषित हुए विधानसभा कैंडिडेट की पूरी सूची

विधानसभा सीटबीजेपीकांग्रेसजेजेपी/एएसपीआआपाआईएनएलडी
कालकाशक्ति रानी शर्माप्रदीप चौधरी
पंचकूलाज्ञान चंद गुप्तासुशील गर्ग
नारायणगढ़पवन सैनीशैले चौधरीगुरपाल सिंह
अंबाला कैंटअनिल विजअवतार करधान
अंबाला सिटीअसीम गोयलपारुल नागपाल
मुलानासंतोष सरवनरविंद्र धीन
साढौराबलवंत सिंहरेनू बालासोहेलरीता बामनिया
जगाधरीकृष्ण पाल गुर्जरअशोक कश्यप
यमुनानगरघनश्याम दासइंतजार अली गुर्जर
रादौरश्याम सिंह राणाबिशन लाल सैनीमंदीप टोपराभीम सिंह राठी
लाडवानायब सिंह सैनीमेवा सिंहशेर सिंह बडशामी
शाहबादसुभाष कलसानाराम करण
थानेसरसुभााष सुधाअशोक अरोड़ासूर्य प्रताप सिंह राठौड़कृष्ण बजाज
पिहोवाजय भगवान शर्माडॉ सुखविंदर कौर
गुहलाकुलवंत बाजीगरकृष्ण बाजीगर
कलायतकमलेश ढांडाअनुराग ढांडारामपाल माजरा
कैथललीला राम गुर्जरसंदीप गढ़ी
पूंडरीसतपाल जाम्बानरेंद्र शर्मा
नीलोखेड़ीभगवान दास कबीरपंथीधर्मपाल गोंदरकर्ण सिंह भुक्कलअमर सिंह
इंद्रीराम कुमार कश्यपकुलदीप मदानहवा सिंह
करनालजगमोहन आनंद
घरौंडाहरविंदर कल्याणजयपाल शर्मा
असंधयोगेंद्र राणाशमशेर सिंह नेगीअमनदीप जुंडला
पानीपत ग्रामीणमहिपाल ढांडारघुनाथ कश्यप
पानीपत शहरप्रमोद कुमार विज
इसरानाकृष्ण लाल पंवारअमित कुमार
समालखामनमोहन भडानाधर्म सिंह छौकरबिट्टू पहलवान
गन्नौरदेवेंद्र कौशिककुलदीप शर्माअनिल त्यागी
राईकृष्ण गहलावतराजेश सरोहा
खरखौदापवन खरखौदाजयवीर सिंहमनजीत फरमना
सोनीपतनिखिल मदानसुरेंद्र पंवार
गोहानाअरविंद शर्माजगबीर सिंह मलिककुलदीप मलिक
बरोदाप्रदीप सांगवानइंदराज सिंह नरवाल
जुलानाकैप्टन योगेश बैरागीविनेश फोगाटअमरजीत ढांडा
सफीदोंरामकुमार गौतमसुुभाष गंगोलसुशील बैरागी
जींदकृष्ण लाल मिड्ढाधर्मपाल प्रजापत
उचाना कलांदेवेंद्र अत्रीबृजेंद्र सिंहदुष्यंत चौटालापवन फौजी
नरवानाकृष्ण कुमार बेदी
टोहानादेवेंद्र सिंह बबलीपरमवीर सिंहहवा सिंह खोबड़ा
फतेहाबादडूडा राम बिश्नोई
रतियासुनीता दुग्गलरमेश कुमार ओडमुख्तियार सिंह
कालांवलीराजिंदर देशुजोधागुरजंट तिगड़ी पार्षदगुरतेज सिंह
डबवालीसरदार बलदेव सिंहअमित सिहागदिग्विजय चौटालाकुलदीप गदराना
रानियाशीशपाल कंबोजहैप्पी रानियाअर्जुन सिंह चौटाला
सिरसा
ऐलनाबादअमीर चंद मेहता
आदमपुरभव्य बिश्नोईकृष्ण गंगवाभूपेंद्र बेनिवाल
उकलानाअनूप धानक
नारनौंदकैप्टन अभिमन्युउमेद लोहान
हांसीविनोद भयाना
बरवालारणवीस गंगवाछत्तर पाल सिंह
हिसारडॉ कमल गुप्तारवि आहुजा
नलवारणधीर पनिहारविरेंद्र चौधरी
लोहारूजेपी दलाल
बाढड़ाउमेद पातुवास
दादरीसुनील सांगवानराजदीप फोगाट
भिवानीघनश्याम सर्राफइंदू शर्मा
तोशामश्रुति चौधरीअनुरुद्ध चौधरीराजेश भारद्वाज
भवानीखेड़ाकपूर वाल्मीकि
महमदीपक हुड्डाबलराम डांगीविकास नेहरा
गढ़ी सांपला किलोईमंजू हुड्डाभूपेंद्र सिंह हुड्डासुशीला देशवालप्रवीन गुस्खानी
रोहतकमनीष ग्रोवरभरत भूषण बत्राजितेंद्र बल्हाराबिजेंदर हुड्डा
कलानौररेनू डाबलाशिशपाल सिंहमहेंद्र सुडानानरेश बागरी
बहादुरगढ़दिनेश कौशिकराजिंदर सिंह दूनकुलदीप छिकाराशीला राठी
बादलीओपी धनखड़कुलदीप वत्सकृष्ण सिलानारणबीर गुलिया
झज्जरकप्तान बिरधानागीता भुक्कलनसीब सोनू बाल्मिकीमहेंद्र दहिया
बेरीसंजय कबलानारघुवीर सिंह कादयानसुनील दुजानासोनू अहलावत
अटेलीआरती सिंह रावआयुषी अभिमन्यु रावसुशील राव
महेंद्रगढ़राव दान सिंहमनीष यादव
नारनौलओम प्रकाश यादवरविंद्र मातरू
नांगल चौधरीअभय सिंह यादवमंजू चौधरी
बावलडॉ कृष्ण कुमाररामेश्वर दयालजवाहर लाल
कोसलीअनिल दहिना
रेवाड़ीलक्ष्मण सिंह यादवचिरंजीव रावमोती यादवसतीश यादव
पटौदीबिमला चौधरीअमरनात जेई
बादशाहपुरराव नरवीर सिंहवर्थन यादवबीर सिंह सरपंच
गुरुग्राममुकेश शर्मामोहित ग्रोवरअशोक जांगड़ा
सोहनातेजपाल तंवरविनेश गुर्जरधर्मेंद्र खटाना
नूंहसंजय सिंहआफताब अहमद
फिरोजपुर झिरकानसीम अहमदमम्मन खानजान मोहम्मद
पुन्हानाऐजाज खानमोहम्मद इलियास
हथीनमनोज रावतरविंद्र सहरावतकर्नल राजेंद्र रावततैयब हुसेन
होडलहरिंदर सिंह रामरतनउदयभानसतवीर तंवर
पलवलगौरव गौतमहरिता बैंसला
पृथलाटेकचंद शर्मा
फरीदाबाद एनआईटीनीर शर्माहाजी करामत अली
बड़खलधनेश अदलखा
बल्लभगढ़मूलचंद शर्मारविंद्र फौजदार
फरीदाबाादविपुल गोयलनिशा बाल्मिकीप्रवेश मेहता
तिगांवराजेश नागरअभाष चंदेला



जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जारी नॉन-स्टॉप विकास : कंवरपाल गुर्जर

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जारी नॉन-स्टॉप विकास,जनता को सिर्फ भाजपा पर विश्वास – भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10      सितंबर :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षो में भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा बिना भेदभाव कराएं जा रहें विकास कार्यों से प्रभावित होकर विधानसभा जगाधरी के अंतर्गत गांव टिब्बी राईयां व गांव कड़कौली के दर्जनों लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आप सभी के द्वारा मिले अपार आशीष, स्नेह व आत्मीयता से अभिभूत हूँ। आप सभी परिवार जनों के आशीर्वाद से भाजपा की एक ऐतिहासिक महाविजय आगामी जगाधरी विधानसभा चुनाव में होने जा रही हैं। भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के  सभी भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र पालक अपने-अपने बूथ स्तर पर बूथ समिति के माध्यम से बूथ को मजबूत बनाने का कार्य करें, बीएलए 2 और मतदाताओं के सीधे संपर्क में रहें और चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान भाजपा के पक्ष में हो इसके लिए पूरी मेहनत से कार्य करें।

SADG Announces Participation in Punjab SGPC Elections

Shiromani Akali Dal (Global) Announces Participation in Punjab SGPC Gurudwara Elections and Delhi Vidhan Sabha Elections through NLKP

Preserving Sikh Heritage and Serving All Citizens

Demokratic Front, Chandigarh – 10      September :

In a significant move, the Shiromani Akali Dal (Global) (SADG), an organization dedicated to the welfare of Sikhs, Sikh Gurudwaras, and the people of Punjab, announced its resolution to participate in the upcoming Punjab SGPC Gurudwara Elections and Delhi Vidhan Sabha Elections through the National Lok Kalyan Party (NLKP). This decision was unanimously passed by the SADG core committee, reflecting the collective will of its members to engage in both religious and political spheres for the betterment of Punjab and its people.

Participation in Punjab SGPC Gurudwara Elections

S. Inder Preet Singh, the President of SADG, emphasized the organization’s unwavering focus on the governance and sanctity of Sikh Gurudwaras. “Our participation in the upcoming SGPC elections aligns with our dedication to preserving and enhancing the spiritual and cultural heritage of Sikhs worldwide. Our candidates will represent the core values of SADG—integrity, inclusivity, and a steadfast commitment to the Sikh community,” he stated.

Punjab Vidhan Sabha Elections 2027 under NLKP

Recognizing the broader challenges and opportunities that lie ahead, SADG will extend its mission to the political arena by participating in the 2027 Punjab Vidhan Sabha elections under the banner of the National Lok Kalyan Party (NLKP). This strategic move allows us to serve all citizens of Punjab, transcending religious, caste, and regional barriers. “NLKP will field candidates who embody the ethos of welfare for all, purpose-driven governance, and a commitment to addressing the real issues that Punjab faces, such as healthcare, education, and infrastructure,” emphasized S. Harmeet Singh, the Vice President and Spokesperson of SADG and NLKP.

Delhi Vidhan Sabha Elections under NLKP

In addition to the Punjab SGPC and Vidhan Sabha elections, SADG has also decided to participate in the upcoming Delhi Vidhan Sabha Elections under the banner of NLKP. “This move aims to bring to the fore the challenges faced by Delhi citizens and the unhappiness with the present state government, while striving for a better tomorrow,” stated Arun Kumar Sharma, the Delhi President of NLKP.

SADG invites members of the press, the Sikh community, and all citizens of Punjab to join them in this pivotal moment as they chart a course toward a more inclusive and prosperous future. “We look forward to your continued support and engagement as we take these important steps forward,” said S. Aman Bandvi, the General Secretary of SADG and NLKP.

राजकुमार चब्बेवाल ने लिंक रोड का किया शिलान्यास

सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने महमोवाल में 5.26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लिंक रोड का किया शिलान्यास

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 10      सितंबर :

चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव महमोवाल में विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने 5.26 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने जा रही लिंक रोड का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ डॉक्टर इशांक विशेष तौर पर उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के सभी गांवों का चौमुखी विकास उनकी प्राथमिकता में है और आने वाले समय में सभी गांवों की तस्वीर बदली जाएगी। होशियारपुर से फगवाड़ा रोड मुख्य सड़क पर गांव पुरहीरां, अटलगढ़,महमोवाल, फलाही, हरमोया,ताजोवाल, हुकड़ा लिंक रोड को चोड़ा और मजबूत किया जाएगा।सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने अपने भाषण में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य सुविधाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा। लिंक रोड का निर्माण उन योजनाओं का हिस्सा है, जो गांवों को बेहतर संपर्क, व्यापार और रोजगार के अवसर प्रदान करने में मदद करेंगी। यह सड़क गांव महमोवाल को आसपास के अन्य गांवों और शहरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे यहां के निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी और मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की प्राथमिकता पंजाब के सभी गांवों के हर कोने में बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है। इस रोड के निर्माण से गांवों के लोगों को न केवल आवाजाही में सहूलियत मिलेगी, बल्कि इसका आर्थिक और सामाजिक विकास पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।सांसद ने चौमुखी विकास के बारे में बताते हुए कहा कि सड़कों के साथ-साथ, शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे। गांवों में सरकारी स्कूलों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए नए स्कूल भवनों का निर्माण, आधुनिक सुविधाओं की स्थापना और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की योजना पर काम हो रहा है। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा और अधिक चिकित्सकों तथा चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सांसद ने कहा कि गांव के युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और गांव के आर्थिक विकास में सहयोग कर सकें।सांसद चब्बेवाल ने बताया कि गांवों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया कि महमोवाल और इसके आस-पास के गांवों को आने वाले समय में और भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि “गांवों का विकास तभी संभव है जब हम हर क्षेत्र में सुधार करें, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, या फिर बुनियादी ढांचा।अपने भाषण में सांसद ने यह भी कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सभी विकास कार्य पारदर्शी ढंग से किए जाएंगे और हर एक पैसे का सही उपयोग होगा। सांसद ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गांवों को शहरों से जोड़कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच के विकास के अंतर को समाप्त किया जाए। यह लिंक रोड उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सांसद चब्बेवाल ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है, और आगे भी होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों में इसी तरह के विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह वादा किया कि हर गांव की सड़कों, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर को सुधारा जा सके।

बरवाला की जनता के पास सत्ता में सीधी भागीदारी का सुनहरा अवसर: डॉ डीपी वत्स 

भाजपा ने 10 वर्षों में  प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदला : रणबीर गंगवा 

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09      सितंबर :

बरवाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा ने 10 वर्षों में  प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदला है। भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव किए समान रूप से विकास कराया है। 10 वर्षों से हमारी सरकार ने गरीब, युवा, महिला और अन्नदाताओं की उन्नति, समृद्धि के लिए संकल्पित होकर काम किया है। 

वे सोमवार को गांव डाबड़ा, मीरका, भगाना, लाडवा, माईयड़, खरड़, सातरोड खुर्द, सातरोड कला तथा मिल गेट क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के लोग भाजपा की रीति-नीति से आकर्षित होकर पार्टी में हर रोज शामिल हो रहे हैं।  गंगवा ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है। भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्र भावना को सर्वोपरि मानते है और निस्वार्थ भावना से समाज सेवा का काम करते हैं। 

उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन के लिए किस तरह धक्के खाने पड़ते थे। सिर्फ 500 रुपये पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों में घंटों लाइन में लगना पड़ता था।  दरअसल कांग्रेस के नेताओं की नीयत खराब है और इनकी नीति भी ठीक नहीं।  जिस पोर्टल से घर बैठे 3 लाख 23 हजार बुजुर्गों की पेंशन बनी हैं, ये उसी पोर्टल को खत्म करने की बात करते हैं। जब ये पोर्टल खत्म करने की बात करते हैं तो इनसे भ्रष्टाचार की बदबू आती है। ऐसे लोग हमसे हिसाब मांग रहे हैं, जिनके बही-खाते खराब पड़े हैं। आज हम देश में सबसे ज्यादा 3 हजार रुपये पेंशन बुजुर्गों को दे रहे हैं।  

पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रणबीर गंगवा के रूप में शिक्षित, काबिल, ईमानदार और सरल स्वभाव के व्यक्ति को बरवाला विधानसभा क्षेत्र से टिकट दी है। यह बरवाला की जनता के पास सत्ता में भागीदारी का सुनहरा अवसर है। वे अपने अनुभव के आधार पर  यह कह रहे हैं कि रणबीर गंगवा के हलके के लोगों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ता है। ये हमेशा ही अपने हलके के लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं, इसलिए बरवाला हल्के में पहली बार कमल खिलाकर जनता को सत्ता में भागीदारी का अनुभव करना चाहिए। पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू ने कहा कि भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे कांग्रेस को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कांग्रेस पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस में एक दूसरे से आगे निकालने की होड़ मची हुई है। धीरू ने कहा कि अक्टूबर में जब परिणाम आएंगे, तो भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी। 

इस अवसर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर धीरू, मंडल अध्यक्ष नरेश, यश खरकड़ी, हरपाल पार्षद, धर्मवीर, मास्टर वीर सिंह, सोमवीर शर्मा, मनदीप, महेंद्र गोदारा, रघुवीर, अनिल कड़वासरा, धर्म सिंह, गिरधारी लाल, सूबेदार छत्र सिंह, चेयरमैन नरेश जांगड़ा, दलवीर धीरनवास, सरपंच रामनिवास पूनिया, रमेश सैनी, रघुवीर पूनिया, ओमपती देवी, सुनीता देवी, संदीप पुनिया, जयवीर पंघाल, दिलबाग शर्मा, जयपाल जांगड़ा और राजेंद्र वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सोनिया अग्रवाल  ने खरखोदा  में आयोजित कैंप ऑफिस में महत्वपूर्ण सुनवाई की

  •  हरियाणा राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल  ने खरखोदा  में आयोजित कैंप ऑफिस में महत्वपूर्ण सुनवाई की।
  •   नूहं (मेवात), पलवल, महेन्द्रगढ़ और सोनीपत जिलों के लोगों की शिकायतों को सुना गया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया
  • सोनिया अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति की समस्या का समाधान कर उन्हें घर बसवाने में मदद की

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 09      सितंबर  :

सोनिया अग्रवाल, हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, ने आज खरखोदा सोनीपत में आयोजित कैंप ऑफिस में एक महत्वपूर्ण सुनवाई की। इस सुनवाई में नूह (मेवात), पलवल, महेन्द्रगढ़ और सोनीपत जिलों के लोगों की शिकायतों को सुना गया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर, सोनिया अग्रवाल ने अपने सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए।

सोनिया अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति की समस्या का समाधान कर उन्हें घर बसवाने में मदद की। इस उपलब्धि के अवसर पर दंपत्ति की खुशी के साथ मिठाई बांटी गई, जो इस सुकून और संतोष का प्रतीक था। इसके अलावा, सोनिया अग्रवाल ने दो अन्य मामलों को सुलझाया, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत मिली और उनकी समस्याओं का समाधान हो सका।

सोनिया अग्रवाल की सक्रियता और मेहनत का परिणाम यह रहा कि कुल दस मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें से कई केसों का समाधान कर दिया गया। उनकी इस तत्परता और जनहित में की गई पहल ने महिला आयोग की प्रभावशीलता को और भी स्पष्ट किया।

इस सुनवाई के दौरान सोनिया अग्रवाल ने महिलाओं को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि परिवारों में तालमेल स्थापित कर, आपसी सहयोग और समझदारी के साथ एक खुशहाल जीवन जीने की आवश्यकता है। उनका यह संदेश न केवल महिलाओं के लिए प्रेरणादायक था, बल्कि समग्र समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। 

सोनिया अग्रवाल की यह पहल और उनके प्रयास निश्चित रूप से महिला आयोग की ओर से समाज के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। उनकी इस दिन की सक्रियता और सफलताओं ने यह साबित कर दिया कि महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

11 सितम्बर को कंवरपाल गुर्जर जगाधरी में नामांकन करेंगे 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09      सितंबर :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जगाधरी शहर के दर्जनों जगहों पर चाय पर चर्चा आयोजित कार्यक्रमों व ग्रामीण क्षेत्र में मुंडाखेडा,बल्लेवाला,मांडेवाला गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान किया, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के अलावा भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने गांव अर्जुन नगर, कल्याण नगर, ताजेवाला, मनभरवाला, किशनपुरा,नत्थनपुर, बहादुरपुर,यूपी सरकार में पूर्व मंत्री जिला यमुनानगर चुनाव प्रभारी सुरेश राणा, हिमाचल के विधायक सुखराम चौधरी ने भी दर्जनों जगहों पर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर  के लिए वोट मांगे, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने हजारों करोड रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए हैं, वर्ष 1966 में जब से हरियाणा बना है इतना विकास कार्य आज तक किसी भी सरकार ने नहीं कराया जितना विकास कार्य वर्तमान भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवा दिया है और आने वाले समय में इन विकास कार्यों की  रफ्तार दुगनी तिनगुणी रफ्तार से और ज्यादा बढ़ेगी व लोगों द्वारा बताए गए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेसी भाजपा सरकार से पिछले 10 साल का हिसाब पूछ रहे है वह अपना हिसाब लगातार आमजनता को दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार भी अपना वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक का हिसाब जनता को दे व बताएं कि उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में क्या किया? भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को लगातार पिछड़ा हुआ क्षेत्र ही बना कर रखा, वर्तमान भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार के माध्यम से हजारों करोड रुपए की योजनाएं लागू करके जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने का कार्य किया है, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार अपना विजयी रुपी आशीर्वाद दे और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करें।

भाजपा नेता रणधीर पनिहार आज नलवा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरेंगे

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09      सितंबर :

 नलवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर पनिहार 10 सितम्बर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र भरने से पहले आजाद नगर में प्रात: 9 बजे रणधीर पनिहार के मुख्य चुनाव कार्यालय में हवन किया जाएगा। हवन उपरांत लघु सचिवालय जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक भव्य बिश्नोई सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रणधीर पनिहार नलवा हल्के का दौरा करेंगे व मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे।